Posts

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर उपायुक्त ने ली बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

सिरसा 2 सितंबर।


आगामी 6 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा जिला सिरसा में पहुंचेगी। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में दौरा करेंगे। अधिकारी समय रहते जन आशीर्वाद यात्रा के बीच में आने वाले सभी रुटों पर अपने विभाग से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को जांच लें। यात्रा के उपरांत मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव सिरसा में ही होगा।


ये निर्देश उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने लघुसचिवालय स्थित कमरा नम्बर 63 में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए दिए। बैठक में एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम डबवाली, सिटीएम कुलभूषण बंसल सहित संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद थे।


उपायुक्त ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा के मद्देनजर अधिकारी विभाग से संबंधित सभी प्रकार की व्यवस्था को समय रहते पूरा कर लें ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी मुख्यालय पर मौजूद रहें। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला में जिन स्थानों से यात्रा गुजरेगी, वहां पर बिजली की तारों को अवश्य जांच लें, यदि कही तार नीचे झुकी है तो उसे समय रहते ठीक करवाएं। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखें, विशेष रुप से जिन रुटों से होकर यात्रा गुजरेगी वहां की सफाई व्यवस्था को अवश्य देखें। उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे गांवों में यात्रा के रुट पर सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें। बैठक में उपायुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था, ट्रेफिक व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, अग्रिशमन आदि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

भारत की संस्कृति के अनुरूप हो पत्रकारिता : प्रो. गणेशीलाल

सिरसा 2 सितम्बर।


सिरसा के 44वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मीडिया फाउंडेशन व अग्रिम मीडिया द्वारा गांव मौजदीन में स्थित युवराज फार्म हाउस में सिरसा स्मारिका विमोचन एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें ओडि़शा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद सुनीता दुग्गल ने की जबकि राष्ट्रीय न्यूज चेनल के डिप्टी एडिटर सतेंद्र चौहान ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। मीडिया फाउंडेशन के चेयरमैन वरिष्ठ पत्रकार बलजीत सिंह एडवोकेट व अग्रिम मीडिया अध्यक्ष कस्तूरी छाबड़ा ने बताया कि स्मारिका में सिरसा जिला से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारियां व नंबरों का प्रकाशन किया गया है। 


प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि मीडिया को भारत की संस्कृति के अनुरूप खबरे लगानी चाहिए, क्योंकि आज कल जो मीडिया में आगे निकलने की होड़ लगी है, उससे कहीं न कहीं भारतीय संस्कृति भी लुप्त होने लगी है। प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को उन खबरों को प्राथमिकता देनी चाहिए, जिसका हमारी संस्कृति से सरोकार हो। आजतक के डिप्टी एडिटर एवं मुख्य वक्ता सतेंद्र चौहान ने कहा कि वर्तमान में पत्रकार की समाज में अहम् भूमिका है। उन्होंने कहा कि मीडिया का काम लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना होता है यानि यहां चैनल की भूमिका संदेशवाहक की हो जाती है। इसलिए चैनल ऐसी खबरों को प्राथमिकता देता है जो जनता से जुड़ी होती है। 


कार्यक्रम में भाई कन्हैया आश्रम से गुरविंद्र सिंह, प्रो. रविंद्र पुरी, हीरालाल शर्मा, चंद्रपाल योगी, सरबत दा भला महिला जिलाध्यक्ष सिमरन सिंह, हॉकी प्लेयर सविता पुनिया, कोच बलदेव सिंह, शुटिंग चैंपियन हर्ष बेनीवाल सहित अनेक संस्थाओं, पत्रकारों, चिकित्सकों व अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। मंच संचालन कस्तूरी छाबड़ा, अशोक गुप्ता व पत्रकार लाजपुष्प ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर प्रो. गणेशीलाल के पुत्र युवा भाजपा नेता मनीष सिंगला, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्याम  बजाज, मीडिया फाउंडेशन महासचिव नवीन मल्हौत्रा, जिला सचिव हनुमान गोदारा, वरिष्ठ पत्रकार इंद्रमोहन शर्मा, संसार भूषण दिवाकर, विनोद स्वामी, सुरेंद्र वैदवाला, अमीरचंद मेहता सहित काफी संख्या में शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।


इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष हीरा लाल शर्मा, चंद्रपाल योगी, भाई कन्हैया गुरविंद्र सिंह, सर्वत्र दा भला ट्रस्ट से सिमरन जीत कौर, हॉकी प्लेयर सविता पुनिया के पिता, आज तक न्यूज चैनल के एडिटर सतेंद्र सिंह, कोच बलदेव सिंह, शुटिंग में तीन गोल्ड प्राप्त करने वाले हर्ष बेनीवाल को सम्मानित किया।

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 8 तक, नेत्रदान कर बनें पुण्य के भागीदार

सिरसा 2 सितंबर।


                 हर वर्ष की भांति इस बार भी जिला में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। यह पखवाड़ा 8 सितंबर तक मनाया जाएगा। इसका उद्देश्य नेत्रदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को नेत्रदान करने के लिए प्रेरित करना है। 


                   सिविल सर्जन विरेश कुमार ने बताया कि किसी भी व्यक्ति के लिए नेत्रहीन बड़ा ही कष्टदायी होता है, क्योंकि आंख है तो जहान है। कोई भी व्यक्ति अपनी आंखे दान करके ऐसे व्यक्तियों के लिए दृष्टि बन सकता है। इस कार्य के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करने के उद्ेश्य से राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जाता है। इसी कड़ी में जिला में भी नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जोकि 8 सिंतबर तक चलेगा। 


                   उन्होंने बताया कि नेत्रदान पखवाड़े के लिए तहत जहां नेत्रदान के लिए आमजन से फार्म भरवाए जा रहे हैं और इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरित किया जा रहा है, वहीं स्कूल व कॉलेजों में नेत्रदान आधारित गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पखवाड़े के तहत मुख्य स्थानों व संस्थाओं में नेत्रदान संबंधित सामग्री चश्पा करवाई जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरित हो सकें। उन्होंने बताया कि पखवाड़े के दौरान स्कूलों में दृष्टिबाधित बच्चों के लिए कैंप लगाकर उनकी आंखों को चैक किया जा रहा है। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं व आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे इस अभियान से जुड़कर इस मुहिम को सुदृढता प्रदान करें और नेत्रहीन लोगों के लिए नेत्रदान कर पुण्य के भागीदार बनें।  

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 8 तक, नेत्रदान कर बनें पुण्य के भागीदार

सिरसा 2 सितम्बर।


             हर वर्ष की भांति इस बार भी जिला में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। यह पखवाड़ा 8 सित बर तक मनाया जाएगा। इसका उद्देश्य नेत्रदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को नेत्रदान करने के लिए प्रेरित करना है। 


               सिविल सर्जन वीरेश कुमार ने बताया कि किसी ाी व्यक्ति के लिए नेत्रहीन बड़ा ही कष्टदायी होता है, क्योंकि आंख है तो जहान है। कोई भी व्यक्ति अपनी आंखे दान करके ऐसे व्यक्तियों के लिए दृष्टि बन सकता है। इस कार्य के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करने के उद्ेश्य से राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जाता है। इसी कड़ी में जिला में भी नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जोकि 8 सिंतबर तक चलेगा। 


               उन्होंने बताया कि नेत्रदान पखवाड़े के लिए तहत जहां नेत्रदान के लिए आमजन से फार्म भरवाए जा रहे हैं और इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरित किया जा रहा है, वहीं स्कूल व कॉलेजों में नेत्रदान आधारित गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पखवाड़े के तहत मु य स्थानों व संस्थाओं में नेत्रदान संबंधित सामग्री चश्पा करवाई जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरित हो सकें। उन्होंने बताया कि पखवाड़े के दौरान स्कूलों में दृष्टिबाधित बच्चों के लिए कैंप लगाकर उनकी आंखों को चैक किया जा रहा है। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं व आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे इस अभियान से जुड़कर इस मुहिम को सुदृढता प्रदान करें और नेत्रहीन लोगों के लिए नेत्रदान कर पुण्य के भागीदार बनें।  

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

ड्रा में चयनित किसान 5 तक करवाएं कृषि यंत्रों के बिल जमा

सिरसा 2 सितंबर।


               कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2019-20 के दौरान केन्द्र सरकार के नई इन-सीटू क्रोप रेजीडयू मैनेजमेंट स्कीम के तहत जिन किसानों का स्थानीय पंचायत भवन में ड्रा के माध्यम से चयन हुआ था। वे किसान अपने अनुदान पर प्राप्त कृषि यंत्रों का बिल 5 सितंबर तक जमा करवा दें। निर्धारित तिथि तक बिल जमा न करवाने पर उनके आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। 


                 सहायक कृषि अभियंता जसविंद्र सिंह चौहान ने बताया कि विभाग द्वारा अवशेष प्रबंधन के लि किसानों को कृषि उपकरण अनुदान पर दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में वर्ष 2019-20 के लिए सुपर स्ट्रामैनेजमेंट सिस्टम, हैप्पी सीडर, शर्ब मास्टर आदि कृषि यंत्रों को अनुदान पर देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए। जिन किसानों को अनुदान पात्रता पत्र दिए गए थे, उन्हें 30 अगस्त तक बिल जमा करवाने थे। यदि कोई किसान अनुदान पात्रता पत्र प्राप्त करने से वंचित रह गए थे, वे किसान सहायक कृषि अभियंता कार्यालय से अनुदान पात्रता पत्र प्राप्त कर 5 सितंबर तक बिल जमा करवा सकते हैं। 


                 उन्होंने बताया कि पंचायत भवन सिरसा में हुए जीरो ड्रील, पैडी स्ट्रा चैपर एंव रोटावेटर के ड्रा में जो किसान चयनित हुए है, वे किसान भी अपना अनुदान पात्रता पत्र 5 सितंबर तक कृषि यंत्रों के बिल सहायक कृषि अभियन्ता के कार्यालय मे जमा करवा सकतें है। जो आवेदक दिनांक 05.09.2019 तक कृशि यंत्रो के बिल जमा नही करवातें है तो उनके आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा एंव उनके आवेदन को रदद मानते हुए उनकी जगह प्रतिक्षा सूचि मे रखे गए अगले आवेदक को अनुदान पात्रता पत्र जारी कर दिया जाएगा।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने की शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत

सिरसा 2 सितंबर।

स्वर्गीय वेद श्रीनिवास गोयल व रमेश कुमार के भाई स्वर्गीय मुलखराज गुलाटी के निधन पर किया शोक प्रकट


                 ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने आज शहर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की और लोगों का हाल-चाल जाना है। इस दौरान उन्होंंने स्वर्गीय वेद श्रीनिवास गोयल व रमेश कुमार गुलाटी के निधन पर शोक व्यक्त भी किया। 


                 राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल सबसे पहले स्वर्गीय वेद श्री निवास गोयल व रमेश कुमार गुलाटी के निवास पर पहुंचें। यहां उन्होंने स्वर्गीय वेद श्रीनिवास गोयल व रमेश कुमार गुलाटी के भाई स्वर्गीय मुलखराज गुलाटी के निधन पर शोक प्रकट किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और इस दुख की घड़ी में परिवारजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने स्वर्गीय वेद श्रीनिवास गोयल के परिजनों से उन द्वारा श्रीनिवास गोयल के साथ बिताए पलों के संस्मरणों को सांझा भी किया। 


                 तत्पश्चात प्रो. गणेशीलाल ने स्थानीय श्री हस्पताल के नजदीक मी एंड मॉम जर्नल स्टॉर का उद्धाटन किया। इसके उपरांत महामहिम राज्यपाल स्थानीय वाल्मीकि मौहल्ला में भी गए। यहां उन्होंने लोगों के साथ बातचीत कर उनका हालचाल जाना। इस अवसर पर विधायक मक्खन लाल सिंगला, युवा भाजपा नेता मुनीष सिंगला, विनोद स्वामी, सुरेश कुमार वत्स, राकेश वत्स, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान रमेश मेहता, मुकेश मेहता, मुनीष जिंदल, नवदीप गर्ग, हरभजन डाबर, तरुण गुलाटी, संदीप भाटिया, योगेश गर्ग, नानक कुमार, कर्मजीत सिंह, सोहन लाल सिंगला, रमेश गुलाटी, रणजीत सिंह, सरदारी लाल खट्टïर, कुलदीप वर्मा, विक्रम गुलाटी, गुलाब गुलाटी, नारायण दास चावला, दीपक कुमार, अशोक अंशु, पवन चावला, मनोज चावला, ओपी कथुरिया मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

केंद्र की टीम 3 से जांचेगी ग्रामीण क्षेत्र की स्वच्छता, स्वच्छ गांव को देगी रैकिंग

सिरसा 2 सितंबर।


               स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2019 के तहत भारत सरकार की टीम द्वारा जिला में आगामी 3 से 6 सितंबर तक स्वच्छता का सर्वेक्षण किया जाएगा। टीम द्वारा निर्धारित मापदंडों के तहत सर्वेक्षण कर गांव को रैकिंग प्रदान की जाएगी। टीम में आदर्श कुमार, मनोज कुमार, नयाद अहमद, रशीद खान, रवि, सलीम अंसारी शामिल हैं।  


                 यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के तहत केंद्र सरकार द्वारा जिला को स्वच्छता के लिए विभिन्न मापदंडों के तहत टारगेट दिए गए थे। इन निर्धारित मापदंडों के तहत जिला में प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से कार्य किए गए हैं। अब केंद्र सरकार की ओर से टीम स्वच्छता को लेकर किए गए कार्यों का सर्वेक्षण करेगी और स्वच्छता रैकिंग देगी। उन्होंने बताया कि टीम विभिन्न आधारों पर जिला के ग्रामीण क्षेत्रों की स्वच्छता का सर्वेक्षण करेगी। 


                 उन्होंने बताया कि यह टीम ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों, सार्वजनिक क्षेत्रों, सरकारी भवनों, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं, चौक-चौराहों, गलियों, तालाबों आदि पर जाकर स्वच्छता का निरीक्षण करेगी। साथ ही यह टीम आमजन से स्वच्छता के प्रति जागरुकता बारे भी जानकारी लेगी। उन्होंने सभी से अपील की है कि वे उक्त स्थानों पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे तथा शौचालयों में स्वच्छता, साबुन, पानी की व्यवस्था को भी दुरुस्थ रखें ताकि जिला स्वच्छता रैंकिंग में अग्रणीय बन सके।


इन गांवों में करेगी निरीक्षण :


                 स्वच्छता सर्वेक्षण टीम 3 सितंबर को यह टीम खंड रानियां के गांव चक्कां, ढुडियांवाली, रंजीतपुर थेड़ी, सुलतानपुरिया तथा खंड ऐलनाबाद के गांव केशुपुरा में स्वच्छता सर्वेक्षण करेगी। उन्होंने बताया कि 4 सितंबर को खंड डबवाली के गांव हेबुआना, मांगेआना, अबूबशहर, चौटाला, रामगढ में, 5 सितंबर को खंड नाथूसरी चौपटा के गांव डिंग, गुसाईयाना, जमाल, जोधकां, रामपुरा ढिल्लो, खंड सिरसा के गांव कंवरपुरा, खारियां, शाह सतनामपुरा, शाहपुर बेगु में स्वच्छता सर्वेक्षण करेगी। उन्होंने बताया कि 6 सितंबर को यह टीम खंड औढां के गांव जगमालवानी, जलालआना, तारुआना, खंड बड़ागुढा के गांव अलीकां, नागौकी तथा सुबाखेड़ा में स्वच्छता सर्वेक्षण करेगी। 

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा ने सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलते हुए प्रदेश के हर हल्के का समान विकास किया है।

सिरसा 1 सितम्बर।


                 सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा ने सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलते हुए प्रदेश के हर हल्के का समान विकास किया है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे आगामी 6 सितम्बर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत करें और मुख्यमंत्री के विचार सुने।


                   वे जिला के गांव धोतड़ में युवा जागृति कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबारियों का सामाजिक बहिष्कार करेें। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति नशे के कारोबार में संलिप्त हैं उनकी सूचना प्रशासन कों दें। उन्होंने कहा कि गांव धोतड़ के बच्चों के चहरे खिले हुए है मतलब यहां नशा नहीं है। हम सब मिलकर देश व प्रदेश को आगे बढा सकते है। उन्होंने कहा कि आगामी 6 सितम्बर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा सिरसा पहुंचेगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस यात्रा का भव्य स्वागत करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा ने सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलते हुए प्रदेश के हर हल्के का समान विकास किया है। उन्होंने कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या पहुंच कर यात्रा का स्वागत करें तथा मुख्यमंत्री का संदेश सुने। इस अवसर पर ग्रामीणों ने अपनी मांगे रखी जिस पर सांसद ने उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन भी दिया। 


इससे पूर्व उन्होंने गांव धोतड़ में अनुसूचित जाति चौपाल में बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। तत्पश्चात उन्होंने गांव के पार्क में महाराजा सूरजमल जी की प्रतिमा का भी अनावरण किया। इस अवसर पर महाराजा सूरजमल के पड़पौत्र पुष्पेंद्र चौधरी भी मौजूद थे। इस अवसर पर विभिन्न ग्राम पंचायतों ने सांसद को सम्मानित किया तथा उन्हें पगड़ी भी भेंट की।

For Sale


                   तत्पश्चात सांसद सुनीता दुग्गल ने स्थानीय संत नगर कॉलोनी में जय मां सरस्वती सेवा समिति के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि हमें इस बात पर गर्व होना चाहिए कि हम ऐसे देश के निवासी है जिसकी संस्कृति बहुआयामी है, यह विभिन्न धर्मों, रिवाजों, परम्पराओं और विचारों का समावेश है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक संस्कृति हमें कुछ न कुछ सिखाती है और हमारी परम्परा वसुधैव कुटुम्बकम् अर्थात ‘पूरी वसुधा (धरती) एक हैÓ पर आधारित है। उन्होंने कहा कि हम सब एक हैं और हमें कोई भी अलग नहीं कर सकता।


                   गांव धोतड़ में मार्केट कमेटी ऐलनाबाद के चेयरमैन अमीरचंद मेहता, सरपंच धोतड़ विनोद सहारन, हनुमान गोदारा, मनफूल सिहाग, देवीलाल गोदारा, निहाल सिंह, रामप्रताप नैन, सोहनलाल नैन, शीशपाल रघुवीर, राजेन्द्र कड़वासरा, हनुमान गोदारा एडवोकेट, ईश्वर मेहला, निखिल हुड्डा, सरपंच हांडी खेड़ा आत्माराम सिहाग, सरपंच कंवरपुरा मुकेश लाखलान, सरपंच राजपुरा साहनी संदीप सहारण, सरपंच खारिया अमर सिंह, सरपंच किशनपुरा प्रताप सोलंकी, सरपंच सादेवाला यशोदा देवी, सरपंच धौलपालिया यशोदा देवी, सरपंच बेहरवाला विजय, सरपंच पोहड़का, सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। स्थानीय संत नगर कॉलोनी में जय मां सरस्वती सेवा समिति के संरक्षक प्रो. दयानंद शर्मा, वरिष्ठï भाजपा नेता रोहताश जांगड़ा, डा. भजन लाल, सत्यवान दुग्गल, पंकज दुग्गल, रामशरण, परशुराम यादव, मुन्ना गुप्ता सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

पड़ौसी राज्य पंजाब में आई बाढ़ के मद्देनजर गरुद्वारा चिल्ला साहिब द्वारा आज राहत सामग्री से भरा एक ट्रक जिला फिरोजपुर भेजा गया है।

सिरसा 31 अगस्त।


             पड़ौसी राज्य पंजाब में आई बाढ़ के मद्देनजर गरुद्वारा चिल्ला साहिब द्वारा आज राहत सामग्री से भरा एक ट्रक जिला फिरोजपुर भेजा गया है। इस ट्रक को उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। 


               उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कार सेवा ट्रस्ट गुरूद्वारा चिल्ला साहिब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रस्ट ने मानवता के हित में राहत सामग्री भिजवाने का सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कार सेवा ट्रस्ट गुरुद्वारा चिल्लासाहिब द्वारा पहले भी अनेक बार पीडि़तों की मदद की है। उन्होंने कहा कि सिरसा की जनता ने पिछले दिनों केरल में आई बड़ी त्रासदी पर भी बहुत मदद की थी। 


गुरुद्वारा चिल्लासाहिब से कार सेवा वाले बाबा अजीत सिंह ने बताया कि राहत सामग्री के ट्रक में 1500 थैली आटा, 200 थैली चावल, 200 थैली चिन्नी, 200 थैली चाय पत्ती, दाल, 200 थैली चना (प्रति थैली 10 किलोग्राम) है। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा चिल्ला साहिब द्वारा पहले भी आपदा के समय लोगों की मदद की गई है। उन्होंने बताया कि जरुरत के अनुसार भविष्य में और भी राहत सामग्री भेजी जाएगी। इस मौके पर बाबा निंद्र सिंह, बाबा जगतार सिंह, लखविंद्र सिंह गिल, काला सिंह, सुरेंद्र सिंह विर्क, सरदार सुरेंद्र सिंह वैदवाला, मैनेजर शेर सिंह, रणवीर सिंह, सुखविंद्र सिंह, कुलवंत सिंह, सरदार हाकम सिंह सहित अनेक समाजसेवी मौजूद थे।  

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने गांव मंगाला में खुला दरबार लगा कर सुनी लोगों की समस्याएं

सिरसा 31 अगस्त।


              लोगों की समस्याएं सुनने एवं उनका मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने जिला के गांव मंगाला के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर उपायुक्त ने स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण भी किया। तत्पश्चात उपायुक्त ने गांव की फिरनी, जोहड़, गलियों में जाकर स्वयं सफाई व्यवस्था व अन्य कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


उपायुक्त ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन की सबसे पहली प्राथमिकता लोगों की समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। इस मौके पर उपायुक्त ने लगभग 125 से अधिक समस्याएं सुनी, अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया तथा शेष के समधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।


                इसी मौके पर गांव मंगाला, माधोसिंघाणा, ढाणी काहन सिंह, टीटूखेड़ा आदि गांवों के लोगों ने भी सिंचाई विभाग, बिजली निगम, रैडक्रॉस, खेल विभाग, सिविल सर्जन, शिक्षा विभाग, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, डीआरडीए सहित अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें रखी, जिस पर उपायुक्त संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निपटान करने के दिशा निर्देश दिये। 

For Sale


                इस मौके पर गांव मंगाला निवासियों ने शिकायत की कि डीपू होल्डर व सीएससी संचालक द्वारा पीले व अन्य राशन कार्ड बनवाने की एवज में पैसे लेते है जिस पर उपायुक्त ने तुरंत संबंधित डीपू होल्डर व सीएससी संचालक के खिलाफ डीएफएससी को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने गांव में बने दो जोहड़ पर अवैध कब्जे को हटाने, निशानदेही करवाने व साफ सफाई दुरुस्थ करने बारे समस्या रखी जिस पर उपायुक्त ने संबंधित बीडीपीओ को मौका मुआयना कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। खुले दरबार में ग्रामीणों ने अधिक बिजली बिलों की समस्या भी रखी जिस पर उपायुक्त ने बिजली विभाग के अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिये। ग्रामीणों ने गांव में बने मंदिर व गुरुद्वारे के सामने साफ सफाई व कचरा न उठाने बारे भी समस्या रखी जिस पर उपायुक्त ने संबंधित बीडीपीओ को इस बारे कार्यवाही के निर्देश दिये। इस अवसर लोगों ने बीपीएल कार्ड, वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पैंशन, मकान ऋण आदि समस्याएं रखी। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉले लगाकर लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों की की जानकारी भी दी गई।


                खुले दरबार में डीएफएससी अशोक बंसल, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल, बीडीपीओ सिरसा, एसडीओ पंचायती राम कुमार, मंगाला के सरपंच राज कुमार नाथ, जिला परिषद सदस्य अशोक कुमार, प्रिंसिपल सतवंत कौर सहित भारी संख्या में ग्रामीण महिलाएं व ग्रामवासी मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….