Posts

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

पराली जलाने वालों के खिलाफ दर्ज करवाएं एफआईआर : मुख्य सचिव

सिरसा, 4 नवम्बर।


              हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने निर्देश दिए कि पर्यावरण प्रदूषण पर अंकुश के लिए गंभीरता से कार्य किए जाए और पराली जलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।


श्रीमति केशनी आनंद अरोड़ा सोमवार को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों के उपायुक्तों व कृषि विभाग के अधिकारियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रदूषण का बढता स्तर बेहद गंभीर विषय है, प्रदूषण से न केवल मानव जीवन को स्वास्थ्य नुकसान के साथ-साथ पशुओं में भी बीमारी फैलने का अंदेशा रहता है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का सबसे ज्यादा नुकसान छोटे बच्चों को झेलना पड़ रहा है। प्रदूषण से होने वाले नुकसान की गंभीरता को देखते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी गांव स्तर पर अभियान चला कर किसानों को पराली न जलाने के बारे में जागरूक करें। इसके अलावा समय-समय पर निरीक्षण कर प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।


              मुख्य सचिव ने कहा कि जिला स्तर पर अभियान चला कर पराली जलानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके चालान काटे जाए और एफआईआर दर्ज करवाए। उन्होंने कहा कि पराली जलाने वाले की सूचना सही पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति को एक हजार रुपये देकर सम्मानित करें। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि गांवों में बने कॉमन हायरिंग सैंटर में भी विजिट कर पता लगाए कि कितने किसान पराली न जला कर फसल अवशेष प्रबंधन मशीनों का उपायोग कर रहे हैं। उनके बारे में भी लोगों को बता कर जागरूक करें। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से प्रदूषण की समस्या के साथ-साथ दिन प्रति दिन उत्पादकता में भी कमी हो रही है।


              वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने भी सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए कि पराली जलाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें तथा उपमंडलाधीशों की टीम गठित कर विजिट करें तथा कहीं भी पराली जलाई हुई है उन पर एफआईआर करें। विजिट के दौरान कोई भी किसान नई तकनीक से फसल अवशेष प्रबंधन कर रहा है जिससे पर्यावरण प्रदूषण नहीं होता, उनको सम्मानित करें तथा लोगों के सामने उदाहरण के रूप में पेश करें।


              इस अवसर पर उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पराली जलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें तथा अधिक से अधिक एफआईआर दर्ज करवाएं। उन्होंने आमजन से अपील की कि पराली व कूड़ा कर्कट जलाकर पर्यावरण को प्रदूषित न करें जिले को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सरकार व प्रशासन का सहयोग करें तथा पराली जलाने वालों की सूचना प्रशासन को उपलब्ध करवाएं।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

फसल अवशेष प्रबंधन के लिए दिए जाएंगे 100 स्ट्रा बेलर

सिरसा, 3 नवम्बर।


               पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं वायु प्रदुषण को कम करने के लिए सरकार द्वारा स्मैम स्कीम के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है। कृषि यंत्र पर अनुदान पर लेने के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 5 नवम्बर है।


               यह जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियंता जसविंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सरकार द्वारा चालु वित्त वर्ष 2019-20 में स्मैम स्कीम के अंतर्गत स्ट्रा बेलर युनिट (स्ट्रा बेलर, हे-रेक तथा स्लैशर / शर्ब मास्टर)  अनुदान पर दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कृषि यंत्र अनुदान पर लेने के इच्छुक व्यक्ति 5 नवम्बर तक विभाग की वैबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एग्रीहरियाणासीआरएम डॉट कॉम पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि महिला, लघु किसान अनुसूचित जाति के किसानों को 50 प्रतिशत व सामान्य श्रेणी के किसानों को 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।


उन्होंने बताया कि किसान पोर्टल पर आवेदन देते समय ट्रेक्टर की आरसी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता का विवरण एवं भूमि का विवरण साथ अवश्य रखें। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए किसान सहायक कृषि अभियंता सिरसा कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस को सम्पर्क कर सकते हैं। 

Watch This Video Till End….

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

बाल कल्याण परिषद में देश भक्ति समूह गान, दीया डैक्लेमेशन तथा थाली डैकोरेशन की प्रतियोगिता का आयोजन

सिरसा, 3 नवम्बर।


           जिला बाल कल्याण परिषद् में देश भक्ति समूह गान, दीया / कैंडल डैक्लेमेशन तथा थाली / क्लश डैकोरेशन की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिताओं में जिला के विभिन्न स्कूलों के 135 बच्चों ने भाग लिया। बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इनमें प्रथम व द्वितीय आने वाले बच्चों को जींद में आयोजित जोनल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।


               जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि इसी कड़ी में देश भक्ति समूह गान, दीया / कैंडल डैक्लेमेशन तथा थाली / क्लश डैकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दीया / कैंडल डैक्लेमेशन तथा थाली / क्लश डैकोरेशन का परिणाम घोषित करने के लिए लैक्चरर फाईन आर्ट डा. मिनाक्षी, प्रवीण भाटिया, अशोक कुमार, वर्षा तथा छोटा सिंह ने तथा देश भक्ति समूह गान का परिणाम घोषित करने के लिए लैक्चचरर म्यूजिक ऋषि कुमार, जगप्रीत सिंह ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।


               उन्होंने बताया कि 4 नवम्बर को समूह नृत्य की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न स्कूलों से चार समूहों में बच्चे भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि देश भक्ति समूह गान में द्वितीय समूह में गुरूनानक पब्लिक स्कूल की टीम प्रथम, शाह सतनाम जी गल्र्ज स्कूल की टीम द्वितीय, संत मोहन सिंह मतवाला स्कूल तिलोकेवाला की टीम तथा शाह सतनाम जी ब्वायज स्कूल की टीम तृतीय स्थान प्राप्त किया। देश भक्ति समूह गान में तृतीय समूह में भी शाह सतनाम जी ब्वायज स्कूल की टीम प्रथम, डीएवी स्कूल सिरसा की टीम द्वितीय तथा न्यू सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिरसा एव ंजीआरजी स्कूल सिरसा की टीमों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


इसी प्रतियोगिता के चौथे समूह में न्यू सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल की टीम ने प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय दड़बा कलां ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। थाली क्लश डैकोरेशन के तृतीय समूह में स्वामी दयानंद स्कूल अरनियांवाली की मनीषा ने प्रथम, अनुपम हाई स्कूल की भव्या ने द्वितीय, डीएवी स्कूल डबवाली की सिमरदीप ने तृतीय तथा डीएवी स्कूल की एकम कम्बोज एव ंआरोही मॉडल स्कूल झिड़ी की दृष्टिï ने सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के चौथे समूह में शाह सतनाम जी ब्वायज स्कूल के अभिषेक ने प्रथम, डीएवी स्कूल डबवाली के मनप्रीत सिंह ने द्वितीय, डीएवी स्कूल की खुशबू ने तृतीय स्थान तथा आरोही मॉडल स्कूल झिड़ी के अमृतपाल कौर और जीआरजी स्कूल की मेघा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।


               दीया / कैंडल डैकोरेशन प्रतियोगिता के दूसरे समूह में प्रूडेंस स्कूल बाजेकां की छात्रा निष्ठïा ने प्रथम, अमन हाई स्कूल की प्रीति ने द्वितीय, डीएवी स्कूल के देव ने तृतीय व इसी स्कूल की ईशा तथा जीआरजी स्कूल की काव्या ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

पराली न जलाने बारे किया किसानों को जागरूक

सिरसा, 2 नवंबर।       

जिला प्रशासन की ओर से जिले के विभिन्न गांवों में धान की पराली न जलाने बारे किसानों को जागरुक करने के लिए उनके खेतों में किसान जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपमंडलाधीश जयवीर यादव भी मौजूद थे। इस मौके पर किसानों को धान की पराली को मिट्टी में मिलाने के कृषि यंत्रों का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।     

 उपमंडलाधीश जयवीर यादव ने बताया कि आज विभाग की टीमों द्वारा जिला के गांव दड़बी, भावदीन, रसूलपुर व सिकंदरपुर आदि गांवों का दौरा कर किसानों को धान की पराली न जलाने बारे प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि इन जागरूकता शिविरों में धान की पराली को खेत की मिट्टी में मिलाकर खाद के रुप में प्रयोग करने के तरीकों के बारे में बताया गया है। उन्होंने बताया कि किसानों को इन जागरूकता शिविरों में धान की पराली जलाने पर होने वाले नुकसान तथा पराली न जलाने पर होने वाले फायदों के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रों पर दिये जा रहे अनुदान व अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने किसानों से कहा कि पराली जलाने से पर्यावरण, स्वास्थ्य और जमीन की उर्वरता पर इसका विपरीत असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि किसान पराली न जलाकर न केवल पर्यावरण को अशुद्ध होने से बचा सकते हैं अपितु अपनी आय में भी वृद्धि कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

मिशन अंत्योदय के तहत बीडीपीओ व ग्राम सचिवों की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

सिरसा, 2 नवम्बर।


                 मिशन अंत्योदय के तहत स्थानीय पंचायत भवन में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों व ग्राम सचिवों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता नगराधीश एवं जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी कुलभुषण बंसल ने की।


                 नगराधीश कुलभूषण बंसल ने बताया कि एक दिवसीय कार्यशाला में बीडीपीओ व ग्राम सचिवों को मिशन अंत्योदय के अंतर्गत किये जाने वाले सर्वे के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सर्वे के तहत प्रत्येक विभाग द्वारा गांवों में दी जा रही सुविधाओं के लिए का डाटा एकत्रित किया जाएगा और ऑनलाईन अपलोड होगा, तत्पश्चात गांवों की ग्रेडिंग की जाएगी। यह सर्वे स्वयं सहायता समुहों की महिलाओं द्वारा किया जाएगा तथा एकत्रित डाटा की वैरिफिकेशन संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों व ग्राम सचिवों द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में मिशन अंत्योदय के तहत किये जाने वाले सर्वे के डाटा का अच्छी प्रकार से सत्यापित करके पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि डाटा को अपलोड करने से पहले डाटा की सही जांच की जाए ताकि गलत डाटा अपलोड न हो सके।


                 इस प्रशिक्षण कार्यशाला में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक दयानंद जांगड़ा, आशीष चावला, ई-पंचायत व खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक जगदीप सिंह व अन्य मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

गांव रिसालिया खेड़ा व सुखेराखेड़ा में महिलाओं ने प्रभात फेरी निकाल कर ग्रामीणों को दिया पराली न जलाने का संदेश

सिरसा, 2 नवम्बर।

महिला स्वयं सहायता समूहों ने ग्रामीणों को किया पराली न जलाने के लिए प्रेरित


                 हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सचालित महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने गांव रिसालिया खेड़ा व सुखेराखेड़ा में प्रभात फेरी निकाल कर ग्रामीणों को पराली न जलाने का संदेश दिया।


                 यह जानकारी देते हुए हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक दयानंद जांगड़ा ने बताया कि प्रभात फेरी के दौरान महिलाओं ने ग्रामीणों को पराली जलाने से पर्यावरण व मानव जीवन पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान महिलाओं ने ‘समझे हैं समझाएंगे-पराली नहीं जलाएंगेÓ नारे भी लगाए। उन्होंने बताया कि धान की पराली जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है, सबसे अधिक वायु प्रदूषित होती है। वायु में उपस्थित धुएं से आंखों में जलन एवं सांस लेने में दिक्कत होती है। प्रदूषित कणों के कारण खांसी, अस्थमा जैसी बीमारियों को बढ़ावा मिलता है, प्रदूषित वायु के कारण फेफड़ों में सूजन, संक्रमण, निमोनिया एवं दिल की बिमारियों सहित अन्य कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ-साथ किसानों के पराली जलाने से भूमि की उपजाऊ क्षमता लगातार घट रही है। इस कारण भूमि में पोषक तत्वों में कमी आई है और मित्र कीट नष्ट होने से शत्रु कीटों का प्रकोप बढ़ा है, जिससे फसलों में विभिन्न प्रकार की नई बिमारियां उत्पन्न हो रही हैं। इस अवसर पर महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने शपथ ली कि वे न तो स्वयं पराली जलाएंगे और अन्य लोगों को भी पराली न जलाने के लिए जागरूक करेंगे। इस मौके पर खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक जगदीप सिंह भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

3 से 5 नवम्बर तक लगेंगे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के तहत जागरूकता शिविर

सिरसा, 2 नवम्बर।


                 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी 3 से 5 नवम्बर तक जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के तहत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।


                 यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमनोल सिंह नयर ने बताया कि इन जागरूकता कार्यक्रमों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल एडवोकेट व पीएलवी ग्रामीणों को नगर पालिका ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 विषय पर महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे। उन्होंने बताया कि 3 नवम्बर को गांव पंजुआना में एडवोकेट कृष्ण कुमार लांबा व पीएलवी नारायणी देवी, 4 नवम्बर को राजकीय नेशनल महाविद्यालय सिरसा में तथा 4 नवम्बर को सीएमके महाविद्यालय सिरसा में एडवोकेट केआर पिलानियां व पीएलवी ज्योन सिंह द्वारा विद्यार्थियों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारियां दी जाएगी। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया है कि वे इन जागरूकता शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच का लाभ उठाएं।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

वाहन चालक प्लेट नम्बर को रखें साफ सुथरी

सिरसा, 2 नवम्बर।


             अतिरिक्त उपायुक्त एवं सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण मनदीप कौर ने बताया कि जिला के वाहन चालक अपने वाहन की नम्बर प्लेट को साफ सुथरा रखें ताकि वाहन का रजिस्ट्रेशन नम्बर सही ढंग से दिखाई दें। नम्बर प्लेट के साथ सुथरा न रखने पर संबंधित के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


                 उन्होंने बताया कि प्राय देखने में आया है कि वाहन चालक नम्बर प्लेट को साफ सुथरा नहीं रखते। नम्बर प्लेट पर मिट्टïी, कीचड़ आदि  लगा होने से रजिस्ट्रेशन नम्बर साफ तौर पर दिखाई नहीं देते हैं। अधिनियम के तहत वाहन का रजिस्टे्रशन नम्बर दोनों तरफ से सही ढंग से दिखाई देना अनिवार्य है। इसलिए जिला के सभी वाहन चालक अपने वाहनों के नम्बर प्लेट साफ सुथरे रखें।

Watch This Video Till End….

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

बाल कल्याण परिषद में सोलो डांस, कार्ड मेकिंग व डेक्लेमेशन की प्रतियोगिता का आयोजन

सिरसा, 31 अक्तूबर।


                 जिला बाल कल्याण परिषद् में सोलो डांस, कार्ड मेकिंग तथा डेक्लेमेशन की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गुरूवार को आयोजित प्रतियोगिताओं में जिला के विभिन्न स्कूलों के 125 बच्चों ने भाग लिया। बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इनमें प्रथम व द्वितीय आने वाले बच्चों को जींद में आयोजित जोनल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।


                  जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि इसी कड़ी में बृहस्पितवार को सोलो डांस, कार्ड मेकिंग व डेक्लेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करने के लिए कला अध्यापक अशोक कुमार, वर्षा व छोटा सिंह ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। साथ ही सोलो डान्स व फन गेम प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करने के लिए लैक्चरर यूजिक ऋषि कुमार व जगप्रीत सिंह तथा डैक्लेमेशन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करने के लिए विज्ञान अध्यापक कान्ता पुरी, लैक्चरर हरीश सेठी व सरोज बाला ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई।


                  उन्होने बताया कि 2 नवंबर को दीया/कैण्डल डैकोरेशन, देश भक्ति समूह गान तथा थाली पूजन/क्लश डैकोरेशन की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी व्यायज स्कूल के हिमांशु ने प्रथम स्थान, गुरूनानक पब्लिक स्कूल की अमनदीप कौर ने द्वितीय स्थान, प्रूडैन्स स्कूल बाजेकां से अमानत ने तृतीय तथा डीएवी सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल से दृष्टि गुप्ता ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। डैक्लेमेशन प्रतियोगिता में अरोही मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल झिड़ी से जसमीत कौर ने प्रथम, डीएवी सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल सिरसा की महक ने द्वितीय, सागरमल जैन गल्र्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल से दीपांशी ने तृतीय स्थान तथा सैंट जेवियर स्कूल कुलमहक व विकास हाई स्कूल सिरसा की दिव्या ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। डेक्लेेमेशन प्रतियोगिता के चुतुर्थ समूह में डीएवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल डबवाली की लवलीन ने प्रथम स्थान, महाराजा अग्रसैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिरसा से कशिश सैनी ने द्वितीय, दी सिरसा स्कूल से गजल जाखड़ को तृतीय तथा वर्खा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों से आए अध्यापक, अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे।   

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

जल संरक्षण करने वालों को किया जाएगा सम्मानित, राष्ट्रीय जल पुरस्कार-2019 के लिए आवेदन आमंत्रित

सिरसा, 31 अक्तूबर।


                      केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग द्वारा विभिन्न श्रेणियों के लिए द्वितीय राष्ट्रीय जल पुरस्कार-2019 के तहत जल संरक्षण तथा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रेष्ठ राज्यों, जिलों, ग्राम पंचायतों, नगरनिगमों, पालिका निकायों, स्कूलों, टीवी शो तथा श्रेष्ठ समाचार पत्रों को सम्मानित किया जाएगा। प्रविष्टियां जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर, 2019 है तथा पुरस्कार वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान दिल्ली में एक समारोह के दौरान दिए जाएंगे।


                      यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग द्वारा जल संरक्षण तथा प्रबंधन के क्षेत्र में विभिन्न श्रेणियों के लिए राष्ट्रीय जल पुरस्कार शुरू किए गये थे। उन्होंने बताया कि पुरस्कारों के लिए आवेदन फार्म आदि जमा करवाने के लिए केन्द्रीय भूजल बोर्ड को नोडल एजेंसी बनाया गया है। इस सम्बन्ध में और अधिक जानकारी www.jalshakti-dowr.gov.in या www.cgwb.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। जल संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री के निर्देशों तथा विभाग के प्रयासों पर बल देते हुए द्वितीय राष्ट्रीय जल पुरस्कार शुरू किया गया है। इससे जल संरक्षण और प्रबन्धन के क्षेत्र में भागीदारों के प्रयासों को मान्यता मिलेगी, जिससे न केवल उन्हें अपने कार्य जारी रखने के लिए प्रेरणा मिलेगी, बल्कि अन्य निकाय या संस्थाएं भी जल संरक्षण तथा प्रबन्धन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य प्रणालियों को अपनाने के लिए प्रेरित होंगी।

Watch This Video Till End….