सिरसा, 14 दिसंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग (शहरी) द्वारा स्थानीय पुलिस लाईन के खेल मैदान में खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ दर्शना सिंह ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ शुचि बजाज ने की।
आयोजित प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ में राजिंद्र कौर प्रथम, वन्सो बाई द्वितीय तथा मंजू तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर की दौड़ में रीतु प्रथम, मनीषा द्वितीय तथा मोनू तृतीय, 300 मीटर की दौड़ में प्रियंका प्रथम, जसविंदर द्वितीय तथा प्रकाशो तृतीय स्थान पर हुई। इसी प्रकार साइकिल रेस में मीनू प्रथम, रीता द्वितीय तथा मंजू तृतीय, आलू चम्मच दौड़ में निशा प्रथम, राजरानी द्वितीय तथा निशा तृतीय, मटका रेस में सरस्वती प्रथम, सुमन द्वितीय तथा मनीषा तृतीय स्थान पर रही।
इस अवसर पर सुपरवाइजर शकुंतला, रचना, बलविंदर कौर, चीना गोयल, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर तथा आंगनवाड़ी वर्कर व हैल्पर मौजूद थी।
Hindi Newsसे जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथफेसबुक पेजऔर ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-14 16:39:102019-12-14 16:39:13महिला एवं बाल विकास विभाग (शहरी) द्वारा स्थानीय पुलिस लाईन के खेल मैदान में खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
सिरसा, 14 दिसंबर। उपमंडल अधिकारी नागरिक जयवीर यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निरीक्षण कमेटी निरीक्षण कमेटी द्वारा बाल देख रेख गृह, बाल गोपाल धाम, भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट मोरीवाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा सभी रिकॉर्ड, रजिस्टर चेक किए गए तथा संस्था द्वारा बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उपमंडलाधीश ने संस्था के स्टाफ सदस्यों तथा बच्चों से बातचीत की। उन्होंने सर्दी के मौसम को देखते हुए बच्चों के लिए आवश्यक प्रबंध करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आश्रम में किसी नए बच्चे के आगमन पर जूविनाइल जस्टिस एक्ट के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ बच्चों के लिए किए गए प्रबंध, शिक्षा, चिकित्सा आदि के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी ली तथा यह सेवाएं सुचारु रुप से मुहैया कराने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ दर्शना सिंह, जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा गुरप्रीत कौर कौर, जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल, श्रीमती अनीता वर्मा, मनोवैज्ञानिक कृतिका, नागरिक हस्पताल से सोनिया मित्तल, संरक्षण अधिकारी विजय कुमार मौजूद थे।
Hindi Newsसे जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथफेसबुक पेजऔर ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-14 16:30:172019-12-14 16:30:19जिला स्तरीय निरीक्षण कमेटी निरीक्षण कमेटी द्वारा बाल देख रेख गृह, बाल गोपाल धाम, भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट मोरीवाला का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश की विकास गति को बढावा देने के लिए कई योजनाएं शुरु की है जिनमें नशा मुक्ति केंद्र तथा ओल्ड एज होम, शिवधान नवीनीकरण योजना शामिल है। उन्होंने कहा कि शिवधान नवीनीकरण योजना का कार्य 95 प्रतिशत पूरा किया जा चुका है जिसमें शिवधाम में शैड, शिवधाम को जाने वाली गलियां पक्की करवाने के कार्य हैं।
वे आज स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति को लेकर प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के नशा मुक्ति केन्द्रों की समीक्षा करने के लिए अधिकारियों व कार्यकर्ताओं की कमेटियां गठित की है जिसमें सभी जिलों में नशा मुक्ति केन्द्र के साथ-साथ केन्द्रों में आने वाले लोगों के लिए रोजगार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि वे अन्य कार्यों में अपना ध्यान लगा सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं के कारण ही वोट बैंक बढ़ा है तथा प्रदेश की जनता ने दूसरी बार बीजेपी को चुना है। इसका कारण यह है कि प्रदेश में ईमानदार व साफ छवी के मुख्यमंत्री है।
इससे पूर्व श्री बेदी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से विकास कार्यों को ओर तेजी से करने के लिए विचार विमर्श किया और जिला में चल रहे विकास कार्यों व मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति के बारे में भी बातचीत की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, वरिष्ठï भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा, अमीर चंद मेहता, श्याम बजाज, प्रदीप रातुसरिया,भाजपा नेत्री रेणू शर्मा, भूपेश मेहता, पूर्व विधायक मक्खन लाल सिंगला, हितेश शर्मा, पवन बेनीवाल, पार्षद सुमन शर्मा मौजूद थे।
Hindi Newsसे जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथफेसबुक पेजऔर ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-13 15:04:062019-12-13 15:04:10कृष्ण कुमार बेदी – प्रदेश सरकार ने प्रदेश की विकास गति को बढावा देने के लिए कई योजनाएं शुरु की है
सीएम के राजनीतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अधिकारियों की ली बैठक
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी ने अधिकारियों से कहा है कि वे मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत करवाई जाने वाली परियोजनाओं पर तेजी से कार्य करें। जो निर्माण कार्य चल रहे हैं, उनको जल्द पूरा किया जाए ताकि आगामी योजनाएं मंजूर करवाकर काम शुरू करवाया जा सके।
वे शुक्रवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ जिला में चल रहे विकास कार्यों शिवधाम, नशा मुक्ति केंद्र तथा ओल्ड एज होम, वृद्धावस्था पेंशन आदि से संबंधित योजनाओं और परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में राजनीतिक सचिव बेदी ने जिला सिरसा के चहुंमुखी विकास के लिए गहनता से विचार विमर्श भी किया। बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव भी मौजूद थे।
राजनीतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी ने शिवधाम योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि जिला के जिन गांवों में शिवधामों पर काम चल रहा है, उनको जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएं और इसकी रिपोर्ट उन्हें भेंजे। उन्होंने कहा कि आगामी प्रस्ताव बनाकर भी सरकार के पास भेेंजे ताकि उन पर भी काम करवाया जा सके। उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा बनाए जाने वाले ओल्ड एज होम कार्य की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रस्तावित कार्य के निर्माण की तरफ कदम बढ़ाए जाएं। जिला में स्थापित नशा मुक्ति केंद्र की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नशा छोडऩे वाले व्यक्तियों को केंद्र में पर्याप्त सुविधाएं दी जाएं। जिन सुविधाओं की कमी है, उसकी मांग वे सरकार से करें। नशा मुक्ति केंद्र के विस्तारीकरण के कार्य को जल्द पूरा करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को जागरूक भी करें कि वे नशा आदि से दूर रहकर अपनी ऊर्जा का सकारात्मक प्रयोग करे और नशा के आदी हो चुके हैं, तो वे इन केंद्रों में आकर नशा छोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि नशे पर पूर्णत अंकूश को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह गंभीर है तथा इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाए। साथ ही उन्होंने नशा त्यागने वाले व्यक्तियों के पूनर्वास के लिए भी हिदायतें दी।
इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज भारत सिंह, बीडीपीओ बड़ागुढा ओम प्रकाश, बीडीपीओ ओढां बलराज सिंह, बीडीपीओ ऐलनाबाद से सहायक रामजी लाल, एसईपीओ उमेद कुमार, एसडीओ पंचायती राज एमआर जाखड़, अमर सिंह, योगेंद्र कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।
Hindi Newsसे जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथफेसबुक पेजऔर ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-13 14:52:512019-12-13 14:52:54मुख्यंमुत्री घोषणाओं के तहत होने वाले विकास कार्यों में लाए तेजी : सीएम राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने शुक्रवार को खंड ओढां के गांव जलालआना के आरोही मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में पांच दिवसीय टीचर ट्रेनिंग कैंप के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राज्य शैक्षणिक व प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम के दिशा निर्देशन में डाईट डिंग द्वारा किया गया।
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि अध्यापक बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करें और उनका सही मार्गदर्शन दें ताकि भविष्य में वे सभ्य नागरिक बनें और देश के विकास में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि अध्यापक ही समाज को सही दिशा प्रदान करता है। बच्चे अध्यापकों द्वारा बताई गई बातों पर गंभीरता से अमल करते हैं। बचपन में सीखी गई चीजें आजीवन व्यक्ति का मार्गदर्शन करती है और आगे बढने की प्रेरणा देती है। अध्यापक के विचार हमेशा बच्चों के जहन में रहते हैं। उन्होंने कहा कि अध्यापक केवल मात्र वेतन के लिए नौकरी न करें बल्कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अपना दायित्व निभाते हुए उन्हें संस्कारी ज्ञान दें। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार करते हुए खेल-खेल में पढाए, इसके अलावा अन्य गतिविधियों के महत्व को भी समझाएं। उन्होंने कहा कि अध्यापकों में समाज को बदलने की क्षमता होती है और विचारों से ही समाज बदलता है। उपायुक्त ने अध्यापकों से अपने अनुभव सांझा करते हुए कुछ जरुरी टिप्स भी दिए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अध्यापकों को पढाने की नई तकनीक, ग्रुप डिस्कशन, पोक्सो एक्ट, भाषा कौशल, लीडरशीप, संस्कारी शिक्षा आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई तथा चर्चा की गई। वर्कशॉप में अध्यापकों को बताया गया कि पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत होने वाली घटनाओं पर गंभीर रहना चाहिए। इस बारे बच्चों को अवेयर करें तथा उन्हें गुड टच व बैड टच के बारे में बताएं। वर्कशॉप में अध्यापकों को भाषा कौशल की महत्ता भी बताई गई। भाषा कौशल हमारे व्यक्तित्व को प्रभावशाली बनाता है और एक योग्यता प्रदान करता है। शिक्षा जीवन का अनमोल उपहार है और संस्कार जीवन के सार हैं। अध्यापकों को बताया गया कि अच्छे संस्कारों से व्यक्ति महान बनता है, जो जीवन के हर मोड़ पर उसका साथ देते हैं। इसलिए विद्यार्थियों को संस्कार युक्त शिक्षा दें ताकि वे अच्छे इंसान बने। वर्कशॉप में शिक्षकों ने कद्दु की बारात लघु नाटिका प्रस्तुत की। उपायुक्त ने विद्यार्थियों से किया संवाद, दिए जरुरी टिप्स
इससे पूर्व उपायुक्त ने कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए बच्चों की नोटबुक चैक की। उपायुक्त ने विद्यार्थियों को गणित व विज्ञान विषय से बारे में भी जरुरी टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि अच्छे अंक लाना इतना कठिन भी नहीं है अगर सही नीति और सकारात्मक भावना के साथ प्रयास करें तो न सिर्फ आत्मविश्वास में बढौतरी होती होगी बल्कि आप अच्छे अंक से टॉप कर सकेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने उज्जवल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करें, यदि वे कड़ी मेहनत करेंगे तो सफल जरूर होंगे। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से प्रश्र भी पूछे तथा संवाद किया। विद्यार्थियों ने भी उपायुक्त से संवाद में रुचि दिखाई। तत्पश्चात उपायुक्त ने स्कूल का भ्रमण किया और व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। यहां उन्होंने बारी-बारी कक्षाओं में जाकर बच्चों के शिक्षा के स्तर और अध्यापकों के पढ़ाने के तरीकों के बारे में जानकारी ली।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी हरमेल सिंह, प्राचार्य संत कुमार, प्राचार्य विक्रमजीत, कार्यवाहक प्राचार्य आरोही वरुण, रमेश, डा. अरुणा चौपड़ा, राकेश कुमार, आमिन खान, कर्मजीत कौर उपस्थित थे।
Hindi Newsसे जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथफेसबुक पेजऔर ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-13 14:10:342019-12-13 14:10:38डीसी अशोक गर्ग ने आरोही मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल जलालआना में टीचर ट्रनिंग कैंप के समापन कार्यक्रम में लिया भाग
सिरसा, 13 दिसम्बर ……... जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुऐ जिला की नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने विभिंन क्षेत्रों से गस्त व चैकिंग के दौरान मोटर साईकिल सवार तीन युवकों से 15 ग्राम हेरोइन बरामद कि है । प्रथम घटना में एंटी नारोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान मंणी कालांवाली क्षेत्र से मोटर साईकिल सवार दो युवको को 10 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। पकड़े गए युवको की पहचान बलवीर सिंह पुत्र मेजर सिंह व गगनदीप पुत्र हंसराज वासियान दादू के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए नारकोटिक्स सैल सिरसा के प्रभारी इंस्पैक्टर दिलबाग सिंह ने बताया की पकड़े गए युवको से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर तीन लोगों के खिलाफ कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्ष महेंद्र सिहं के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान मण्ड़ी कालांवाली क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटर साईकिल पर सवार दो युवको ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटर साईकिल सवार दोनो युवको को काबु कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।
वही एक अन्य घटना में एंटी नारोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान एफ ब्लाक सिरसा क्षेत्र से मोटर साईकिल सवार युवक को 5 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। पकड़े गए युवक की पहचान प्रिंस पुत्र इकबाल सिंह वासी वार्ड़ न.13 मेला ग्राउंड़ शाह सतनाम जी चौक सिरसा के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए नारकोटिक्स सैल सिरसा के प्रभारी इंस्पैक्टर दिलबाग सिंह ने बताया की पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान एफ ब्लाक सिरसा क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटर साईकिल पर सवार युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटर साईकिल सवार युवक को काबु कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 5 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जावेगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही कि जाएगी ।
सिरसा,13 दिसम्बर……...जिला की बड़ागुढा थाना पुलिस ने गांव लकड़ावाली में बीती 3 सितम्बर को हुई चोरी की घटना के दुसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने पकड़े गए आरोपी कुलबंत पुत्र जगदेव सिंह वासी लकड़ावाली कि निशान देही पर चोरी शुदा 13 हजार रुपये कि नगदी भी बरामद कर ली है । इस संबध में जानकारी देते हुए बड़ागुढा थाना प्रभारी सत्यवान ने बताया कि इस घटना के एक आरोपी राम सिंह पुत्र चरण सिंह वासी लकड़ावाली को पहले ही गिरफ्तार कर चोरी शुदा 7 हजार रुपये कि राशि व एक मोबाईल फोन बरामद किया जा चुका है । उन्होने बताया कि इस संबध में भूपेंद्र सिंह पुत्र हरनेक सिंह निवासी लकड़ावाली कि शिकायत पर अभियोग दर्ज कर दर्ज कर जांच शुरु की गई थी ।
Hindi Newsसे जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथफेसबुक पेजऔर ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-13 13:56:092019-12-13 13:56:12चोरी की घटना का दुसरा आरोपी भी गिरफ्तार
सिरसा 13 दिसम्बर……. आगामी 15 दिसंबर को जिला पुलिस व स्थानीय प्रशासन द्वारा शहर के बीचों बीच स्थित सुभाष चौक पर है राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । इस सबंध में डीएसपी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का आयोजन सुबह 7:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक होगा । उन्होंने यह भी बताया कि यह राहगिरी कार्यक्रम का इस बार का थीम होगा उर्जा सरंक्षण के बारे में लोगों को जागरूक करना । डीएसपी श्री राजेश कुमार ने बताया कि राहगिरी कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को नशे जैसी बुराई के खिलाफ भी जागरूक किया जाएगा । उन्होंने बताया कि राहगीरी कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य है कि पुलिस व आम जनता के संबंधों को और अधिक मजबूत किया जाए । इस कार्यक्रम में रोजमर्रा की भाग दौड़ व तनावपूर्ण जिंदगी से निजात पाने के लिए मनोरंजन कार्यक्रमों के माध्यम से पुलिस व जनता अपने विचार सांझा करेगी । इस अवसर पर विभिन्न खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा । डीएसपी राजेश कुमार कहा कि प्रोग्राम कि तैयारियों को अतिंम रुप दिया जा रहा है तथा उन्होने आमजन व सामाजिक संगठनों से भी आवाहन किया है कि वे इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा सख्यां में पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं ।
आयुक्त विनय सिंह ने पीएम विंडो, सीएम विंडो व मेरी फसल मेरा ब्यौरा की कि समीक्षा
पीएम विंडो व सीएम विंडो पर आई शिकायतों को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए तुरंत निपटान करवाया जाए और जिस भी विभाग से संबंधित सीएम विंडो की पैंडेंसी है, वो अगले दस दिनों में इसे पूरा करें। किसी भी प्रकार की कोताही का खामियाजा स्वयंं अधिकारी को उठाना पड़ सकता है, इसलिए पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लें और लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान करें।
ये निर्देश हिसार मंडल आयुक्त विनय सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों को लघुसचिवालय स्थित बैठक कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में आयुक्त विनय सिंह ने पीएम विंडो, सीएम विंडो व मेरी फसल-मेरा ब्यौरा की प्रगति कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, एसडीएम डबवाली डा. विनेश कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद संयम गर्ग सहित अन्य संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
आयुक्त ने सबसे पहले पीएम विंडो व सीएम विंडो पर आई शिकायतों के निपटान कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कहा कि इन पर आई शिकायतों का निपटान आशा के अनुरूप नहीं हो रहा है, जिस कारण सिरसा जिला की रैंकिंग में पीछे चल रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी मोनिट्रींग स्वयं मुख्यमंत्री कर रहे हैं, इसलिए अधिकारी इनको प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि अधिक पूरानी सीएम विंडो पर आई शिकायतों का निपटान प्राथमिकता के आधार पर करें।
उन्होंने कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना के तहत ई-खरीद पोर्टल पर किसानों की फसल के पंजीकरण का कार्य 31 दिसंबर 2019 तक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्कीम के तहत पंजीकृत किसानों को ही भविष्य में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना का लाभ मिलेगा। जो किसान समय रहते ई-खरीद पोर्टल पर अपनी फसल का पंजीकरण नही करवाएंगे, उन्हें योजना के तहत दी जा रही सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा। किसानों को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना के बारे में जागरूक करने के लिए अधिकारियों की कमेटी गठित की जाए और शैड्यूल बना कर गांव स्तर पर इस योजना का प्रचार-प्रसार किया जाए। इस कार्य में संबंधित गांव के नंबरदार, ग्राम सचिव व पटवारी की जिम्मेवारी तय की जाए। साथ ही किसानों को इस पोर्टल पर अपनी फसलों का ब्यौरा ऑनलाइन करने के लिए प्रेरित करें ताकि फसल बिकवाली के समय उन्हें दिक्कत का सामना न करना पड़े।
इस बैठक में तहसीलदार मदनलाल, बीडीपीओ ओढां बलराज सिंह, बीडीपीओ ऐलनाबाद राजेश कुमार, बीडीपीओ डबवाली सोमवीर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Hindi Newsसे जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथफेसबुक पेजऔर ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-12 16:04:572019-12-12 16:05:00सीएम विंडो पैंडेंसी को जल्द से जल्द क्लीयर करें विभाग : आयुक्त विनय सिंह
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बैठक में बाल संरक्षण ईकाई द्वारा बच्चों के संरक्षण व अन्य किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को बच्चों को शोषण से बचाने के लिए आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के अनुसार यदि किसी भी बच्चे के साथ शोषण की घटना होती है तो उसकी जानकारी पुरी तरह गुप्त रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि जो बच्चे गौद दिए जाते हैं, उनका पूरा रिकार्ड रखें तथा पूरी कानूनी प्रक्रिया के अनुसार ही बच्चों को गोद दिया जाए। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए जब भी कोई बच्चा मिसिंग होता तो फास्टट्रेक माध्यम से कार्रवाई करें, क्योंकि बच्चें के साथ कोई भी दूर्घटना हो सकती है। उन्होंने कहा कि जे.जे. अधिनियम के अंतर्गत किशोर की सोशल बेकग्राउंड रिपोर्ट फार्म नम्बर 1 के अनुसार अवश्य दर्ज करें। उन्होंने कहा कि पीडि़त बच्चे का मेडिकल एग्जामिनेशन जल्द से जल्द करवाएं ताकि बच्चे व उसके परिवार को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि स्कूलों में बच्चों का शोषण होता है तो उसकी जांच के लिए कमेटी गठित करें और पुलिस विभाग में भी एफआईआर दर्ज करवाए ताकि बच्चे की पढाई व उसके जीवन पर दुष्प्रभाव न पड़े। उन्होंने कहा कि स्पोंसरशिप स्कीम के तहत बच्चों को 2 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी की 75 प्रतिशत हाजिरी जरुरी है। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों की हाजिरी समय पर डीसीपीओ कार्यालय में जमा करवाएं ताकि योजना का लाभ समय पर दिया जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से कहा कि बाल देखभाल गृह में रह रहे बच्चों के स्वास्थ्य की जांच समय-समय पर अवश्य करवाते रहें। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अगर कोई गुमशुदा बच्चा मिलता है तो उसकी रिपोर्ट नजदीकी पुलिस स्टेशन, 1098 अथवा संबंधित बाल संरक्षण अधिकारी को सूचित करें ताकि बच्चे को जल्द से जल्द उसके अभिभावकों से मिलवाया जा सके।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने उपायुुक्त एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का स्वागत किया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, दत्तक व स्पॉसरशिप योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में लीगल प्रोबेशन ऑफिसर डा. मोनिका चौधरी ने पोक्सो एक्ट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी ताकि बच्चों के साथ हो रही शोषण की घटनाओं पर रोक लगाई जा रखे।
Hindi Newsसे जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथफेसबुक पेजऔर ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-11 14:03:452019-12-11 14:03:48उपायुक्त अशोक कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला बाल संरक्षण ईकाई की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बाल संरक्षण विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।