Posts

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

यूक्रेन से जिला के 43 में से 38 छात्र सुरक्षित अपने घर लौटे, पांच ने दूसरे देशों में अस्थाई रूप से रह रहे, सभी सुरक्षित : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

सिरसा, 10 मार्च।

For Detailed News


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा यूक्रेन में रह रहे भारतीय छात्रों को वहां से निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं जिसकी बदौलत जिला सिरसा के 43 में 38 छात्र सुरक्षित अपने घरों पर लौट चुके हैं। उन्होंने बताया कि शेष 5 छात्रों परिजनों से बात हो चुकी है और लगातार उच्च अधिकारी उनके संपर्क में है। उन्होंने बताया कि शेष 5 छात्र भी सुरक्षित हैं और वे अस्थाई रुप से अन्य देशों में अपने परिचितों के यह रह रहे हैं और वे सुरक्षित हैं और उन्होंने वापिस न आने की इच्छा जाहिर की है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि डबवाली निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र रिछपाल केनया में, सिरसा निवासी दर्पण पुत्र वेद प्रकाश पोलैंड में, मोरीवाला निवासी अनमोल बाजवा पुत्र कुलबीर सिंह जर्मनी में, मोरीवाला निवासी कुलबीर सिंह पुत्र हरदेव सिंह जर्मनी में और कालांवाली निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह पोलैंड में सुरक्षित है।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

पोषण अभियान से बनेगा कुपोषण मुक्त समाज : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

सिरसा, 10 मार्च।

For Detailed News


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत संबंधित विभाग जागरूकता कार्यक्रमों में तेजी लाएं, विशेषकर जिन गांवों में लिंगानुपात कम है। उन्हें चिन्हित करके योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को जागरूक करें। इसके अलावा बेटियों को शिक्षित करने के लिए नागरिकों को प्रेरित करें। कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश के लिए निरंतर निगरानी रखें और अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण भी करें।


उपायुक्त बुधवार को देर सांय अपने कार्यालय कक्ष में पोषण अभियान के तहत त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद शंभू राठी, एसडीएम कालांवाली उदय सिंह, एसडीएम डबवाली राजेश पुनिया, सिविल सर्जन डॉ. मनीष बंसल, पीओ आईसीडीएस डा. दर्शन सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार मौजूद थे।


उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह के सफल संचालन व क्रियान्वयन के लिए जन भागीदारी और आपसी समन्वय की आवश्यकता है, ताकि अपने समाज और जिले से कुपोषण की समस्या को जड़ से खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी और समाज के हर तबके के लोगों, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों की भागीदारी को शत प्रतिशत सुनिश्चित करते हुए ही समाज से व्याप्त कुपोषण को दूर किया जा सकता है। सबसे महत्वपूर्ण है कि समाज के वंचित एवं कमजोर वर्ग के लोगों तक कुपोषण के कारणों की जानकारी आसानी से पहुंचाई जाए। दूसरी तरफ बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पौष्टिक आहार, एनीमिया, स्वच्छता और साफ सफाई का महत्व समझाएं।

https://propertyliquid.com/


पीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह ने बताया कि पोषण अभियान के तहत होम विजिट, सैम बच्चों की काउंसलिंग, संतुलित आहार सैम बच्चों को स्पोट फीडिंग देने बारे प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा समय-समय पर सैम बच्चों की हाइट व वेट लिया जाएगा। कम लागत में बनने वाली पौष्टिक रेसिपी बताई जाएगी। इसके अलावा 21 मार्च से 27 मार्च तक जिला में स्वास्थ्य बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

समाज की आर्थिक उन्नति से ही किसी देश या प्रदेश का सर्वांगीण विकास संभव : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

– बीडीपीओ कार्यालय में नगर परिषद द्वारा अंत्योदय परिवार उत्थान मेला का आयोजन, उपायुक्त अजय सिंह तोमर, अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डïा तथा जिला नगर आयुक्त नेहा सिंह ने किया मेले का निरीक्षण


सिरसा, 09 मार्च।

For Detailed News


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि समाज की आर्थिक उन्नति से ही किसी देश या प्रदेश का सर्वांगीण विकास होता है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना शुरू की गई है। योजना के तहत सरकार द्वारा अंत्योदय ग्राम उत्थान मेला का आयोजन किया जा रहा है, जहां पर पात्र गरीब परिवारों को सरकार की योजनाओं का लाभ देकर उनका उत्थान किया जा रहा है।
यह बात उपायुक्त ने बुधवार को स्थानीय बीडीपीओ कार्यालय में नगर परिषद सिरसा द्वारा लगाए गए अंत्योदय ग्राम उत्थान मेला में निरीक्षण के दौरान कही। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डïा, जिला नगर आयुक्त नेहा सिंह, एसडीएम जयवीर यादव साथ थे।


उपायुक्त ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा धरातल स्तर पर जरूरतमंद परिवारों के लिए मेला लगाकर आर्थिक विकास का काम किया जा रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले पात्र व्यक्तियों को उनकी रुचि अनुसार विभाग की किसी योजनाओं का लाभ निश्चित रुप से दिया जाए। मेले में पात्र व्यक्ति के आवेदन प्रक्रिया में उनका सहयोग करें और उनको सरकार की योजनाओं की बारीकी से जानकारी दें। उन्होंने कहा कि अधिकारी मिशन मोड में काम करते हुए अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं से जोड़ें ताकि वे लाभांवित हो सके। मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य गरीब परिवारों का आर्थिक उत्थान करना है। उन्होंने कहा कि महिलाएं भी मेलों के माध्यम से योजनाओं का लाभ उठा कर स्वरोजगार अपनाते हुए अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को और बेहतर कर सकती है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने कहा कि योजना के जरिए आयोजित मेले में आने वाले चिह्नित लाभपात्रों को योजनाओं का पूरा लाभ दिया जाए, ताकि इन परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। सभी विभागों को चाहिए कि वे प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ देकर उनके आर्थिक उत्थान में योगदान दें। इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद संदीप मलिक, जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बतरा, जिला रोजगार अधिकारी विनय सिंधु, उप निदेशक पशुपालन विभाग डा. विद्या सागर बंसल मौजूद थे।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में आने वाले पात्र परिवारों को योजना का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें अधिकारी : एसडीएम शंभू राठी

– रानियां बीडीपीओ कार्यालय में अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन


सिरसा / रानियां, 08 मार्च।

For Detailed News


एसडीएम शंभू राठी ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का उद्देश्य पात्र परिवारों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आर्थिक लाभ पहुंचाकर उनकी आय में बढोतरी करते हुए उनका उत्थान करना है। अंत्योदय उत्थान प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य  राज्य में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले चिन्हित परिवारों की आय के स्रोत बढ़ाकर उनकी आमदनी बढाना है।


यह बात एसडीएम शंभू राठी ने रानियां के बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित अंत्योदय परिवार उत्थान मेले के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कही। मेले में पात्र परिवारों से विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन लिए गए। इस अवसर पर बीडीपीओ अनिल कुमार, नगर पालिका सचिव आशीष स्वामी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।  

https://propertyliquid.com/


एसडीएम ने मेले का निरीक्षण करते हुए एक-एक विभागीय स्टॉल पर जाकर योजनाओं के लिए पात्र परिवारों से लिए जाने वाले आवेदनों की पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले पात्र परिवारों का हेल्प डेस्क पर आवेदन करवाने में पूरी सहायता करें और उनकी रुचि अनुसार योजनाओं की जानकारी दें। इसके अलावा मेले में आए एक-एक आवेदन का निपटान निर्धारित समय सीमा में हो, ताकि पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ अविलंब मिल सके। अधिकारी मेला में आने वाले चिन्हित लाभपात्रों को योजनाओं की पूरी जानकारी देते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान करें ताकि इन परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। जो पात्र व्यक्ति स्वयं का रोजगार करना चाहता है, उन्हें बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृत करवाए जाए ताकि वे अपने व्यवसाय को बढ़ा सके।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने आऊटलेट खोलने के लिए आवेदन आमंत्रित किए

सिरसा, 08 मार्च।

For Detailed News


हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने खादी को आमजन के बीच लोकप्रिय बनाने और खादी उत्पादों की बिक्री को बढ़ाने के लिए सिरसा जिला में दुकानदारों से फ्रेंचाइजी आउटलेट के आवेदन आमंत्रित किए हैं।
खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के जिला प्रबंधक ओम प्रकाश भाटिया ने बताया कि इन आउटलेट पर खादी उत्पाद बेचे जाएंगे। जिसमें वस्त्रों के अलावा साबुन, अचार, मुरब्बे, शरबत, माचिस, मोमबत्ती, अगरबत्ती, सर्फ, शहद आदि भी शामिल है। उन्होंने बताया कि जिला के नागरिक अपने आवेदन पत्र निर्धारित फीस के साथ हरियाणा खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में जमा करवा सकते है। फ्रेंचाइजी आउटलेट की पॉलिसी से संबंधित नियम व शर्ते बोर्ड की वेबसाइट हर खादी.इन पर देखी जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि खादी उत्पाद को खरीद कर हम सभी देशवासी स्वदेशी की भावना को प्रबल कर सकते हैं। खादी उत्पाद गुणवत्ता में बेहद उत्तम व आरामदायक होते हैं। आऊटलेट खोलने के लिए आवेदक को बोर्ड की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

गंभीर बीमारियों के  इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलेगी वित्तीय सहायता : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

सिरसा, 08 मार्च।

For Detailed News


हरियाणा सरकार द्वारा 22 और गंभीर बीमारियों को मुख्यमंत्री राहत कोष में शामिल करने का भी निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत चिकित्सा आधार पर वित्तीय सहायता प्राप्त करने वालों को सरल पोर्टल पर सुविधा प्रदान की जाएगी। इससे यह प्रक्रिया और अधिक सरल एवं आसान हो जाएगी।


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि अब आर्थिक सहायता के लिए प्रार्थी आवेदक सरल पोर्टल https://saralharyana.gov.in/ के माध्यम से सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है। मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली आर्थिक सहायता की राशि सीधे आवेदक या लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब आवेदक अपनी पीपीपी आईडी के माध्यम से सरल पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आवेदकों को अपने चिकित्सा बिल, ओपीडी बिल आदि जैसे अन्य संबंधित दस्तावेजों को अपलोड कर मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) से चिकित्सा आधार पर वित्तीय सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि आवेदक द्वारा आर्थिक सहायता के लिए पोर्टल पर अपना आवेदन करते ही आवेदन को संबंधित क्षेत्र के सांसद, विधायक, अध्यक्ष जिला परिषद, अध्यक्ष ब्लॉक समिति, मेयर/एमसी के अध्यक्ष के पास लॉगिन किया जाएगा और ये जनप्रतिनिधि पांच दिन के भीतर अपनी सिफारिशों के साथ उपायुक्त को भेजेंगे। उपायुक्त द्वारा आवेदन संबंधित तहसीलदार को भूमि विवरण और सिविल सर्जन को चिकित्सा दस्तावेजों के सत्यापन के लिए भेजेगा। उन्होंने बताया कि हर पखवाड़े पर जिला स्तरीय समिति की बैठक होगी और जिसमें चिकित्सा आधार पर वित्तीय सहायता प्रदान करने के मामलों की समीक्षा कर रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजेगी।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 मार्च को

सिरसा, 07 मार्च।

For Detailed News


आगामी 12 मार्च को जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम में केसों के निपटारे के लिए आवेदन किया जा सकता है।
राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 12 मार्च को जिला में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। इस लोक अदालत में कोई भी इच्छुक स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपने केसों के निपटारे के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि न्यायालय में लंबित मामलों के निपटारे के लिए लोक अदालतों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है। लोक अदालतों में दोनों पक्षों की आपसी सहमति से ही लंबित मामलों का निपटारा किया जाता है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि लोक अदालत में सुनाए गए फैसलों की भी उतनी ही अहमियत है जितनी सामान्य अदालत में सुनाए गए फैसले की होती है और लोक अदालत में सुनाए गए फैसले के खिलाफ अपील दायर नहीं की जा सकती। लोक अदालत में सस्ता और सुलभ न्याय मिलता है।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के तहत 15 तक करें आवेदन : उपायुक्त

सिरसा, 7 मार्च।

For Detailed News


भारत निर्वाचन आयोग की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत आम नागरिकों की लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने तथा उनके हुनर व रचनात्मकता को निखारने के उद्देश्य से माई वोट इज माई फ्यूचर पॉवर ऑफ वन वोट थीम पर आधारित राष्टï्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी उम्र के प्रतिभागी 15 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग की ओर से राष्टï्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता की शुरूआत 12 वें राष्टï्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर की गई थी । इसके तहत क्वज प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता एवं पोस्टर डिजाईन प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। प्रतिभागी अपने आवेदन ईमेल आईडी वोटरकांटेस्टऐटदारेटईसीआईडॉटजीओवीडॉटइन पर भेज सकते हैं ।


उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित की जा रही प्रथम राष्टï्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता पांच श्रेणियों में विभाजित है, जिसमें क्विज प्रतियोगिता , स्लोगन प्रतियोगिता , गीत प्रतियोगिता , वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता एवं पोस्टर डिजाईन प्रतियोगिता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि भाग लेने से पहले प्रतिभागी एचटीटीपीएस://ईसीआईस्वीप-एनआईसी-इन/कांटेस्ट/ पर विस्तृत जानकारी व नियम व शर्तों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

https://propertyliquid.com/


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष तीन विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक श्रेणी में एक स्पेशल मेंशन श्रेणी के तहत भी नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। संस्थागत श्रेणी में चार स्पेशल मेंशन होंगे जबकि व्यावसायिक और एमे‘योर श्रेणी में तीन तीन स्पेशल मेंशन होंगे। विभिन्न श्रेणियों में प्रविष्टियों पर निर्णय भारत के चुनाव आयोग द्वारा गठित एक जूरी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रविष्टियों के पुनर्मूल्यांकन के दावों से संबंधित किसी भी आग्रह पर विचार नहीं किया जाएगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को श्रेणियों के आधार पर नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान किए जाएंगे।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हर खादी नाम से आउटलेट खोलने के लिए हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग ने किए आवेदन आमंत्रित : औमप्रकाश भाटिया

सिरसा, 07 मार्च।

For Detailed News


हर खादी के उत्पादों की बिक्री के लिए फ्रेंचाईजी आउटलेट खोलने के लिए हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग ने आवेदन आमत्रित किए हैं। कोई भी इच्छुक महिला या व्यक्ति अपना आवेदन किसी भी कार्य दिवस में प्रात: 9 से  सायं 5 बजे के दौरान हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के कार्यालय में जमा करवा सकता है। यह जानकारी जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी औमप्रकाश भाटिया ने दी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा जिला स्तर पर हर खादी नाम के फ्रेंचाईजी आउटलेट खोले जाएंगे। इसके लिए जिला में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र निर्धारित फीस के साथ किसी भी कार्य दिवस मेंं जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय में जमा करवाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि फ्रेंचाईजी आउटलेट से संंबंधित विस्तार से जानकारी, नियम एवं शर्तें बोर्ड की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडोटएचएआरकेएचएडीआईडोटइन पर देखी जा सकती हैं।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा में मुख्यमंत्री राहत कोष से वित्तीय सहायता लेने की प्रक्रिया हुई सरल

-आवेदक सरल पोर्टल के माध्यम से ले सकते हैं सुविधा का लाभ


सिरसा, 7 मार्च।

For Detailed News


हरियाणा सरकार ने लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने की कडी में एक और कदम बढाते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत चिकित्सा आधार पर वित्तीय सहायता प्राप्त करने वालों को सरल पोर्टल पर सुविधा प्रदान की है। इससे यह प्रक्रिया और अधिक सरल एवं आसान हो जाएगी।


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अब आर्थिक सहायता के लिए प्रार्थी आवेदक सरल पोर्टल द्धह्लह्लश्चह्य://ह्यड्डह्म्ड्डद्यद्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ/ के माध्यम से  इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है। मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली आर्थिक सहायता की राशि सीधे आवेदक या लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब आवेदक अपनी पीपीपी आईडी के माध्यम से सरल पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। इस प्रकिया को पूर्ण करने के लिए आवेदकों को अपने चिकित्सा बिल, ओपीडी बिल आदि जैसे अन्य सम्बंिधत दस्तावेजों को अपलोड कर मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) से चिकित्सा आधार पर वित्तीय सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि ज्यों ही आवेदक आर्थिक सहायता के लिए पोर्टल पर अपना आवेदन डालेगा त्यों ही आवेदन को संबंधित क्षेत्र के सांसद, विधायक, अध्यक्ष जिला परिषद, अध्यक्ष ब्लॉक समिति, मेयर/एमसी के अध्यक्ष के पास के लॉगिन किया जाएगा और ये जनप्रतिनिधि पांच दिन के भीतर अपनी सिफारिसों के साथ उपायुक्त को भेजेंगे। उपायुक्त द्वारा आवेदन संबंधित तहसीलदार को भूमि विवरण और सिविल सर्जन को चिकित्सा दस्तावेजों के सत्यापन के लिए भेजेगा। उन्होंने बताया कि हर पखवाड़े पर जिला स्तरीय समिति की बैठक होगी और जिसमें चिकित्सा आधार पर वित्तीय सहायता प्रदान करने के मामलों की समीक्षा कर  रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजेगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा 22 और गंभीर बीमारियों को मुख्यमंत्री राहत कोष में शामिल करने का भी निर्णय लिया गया है।