उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक का आयोजन 26 दिसंबर को प्रात: 11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल करेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित विभागों के अधिकारी निश्चित स्थान व तय समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-22 17:48:422019-12-24 16:25:33जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 26 दिसंबर को
जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक का आयोजन आगामी 27 दिसंबर को स्थानीय पंचायत भवन के सभागार किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज करेंगे।
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि 27 दिसंबर को सुबह 12 बजे जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक होगी। इस बैठक में कुल 15 समस्याओं को रखा जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित विभागों के अधिकारी निश्चित स्थान व तय समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
महिला एवं बाल विकास विभाग ने किया नारी सम्मान की ओर विषय पर – जिला स्तरीय महिला मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन
कोई भी कार्य महिलाओं के लिए मुश्किल नही है, यदि वे मन में ठान ले तो हर मुकाम हासिल कर सकती है। महिलाएं शिक्षित बनकर स्वयं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाएं, ताकि वे समाज में पुरूषों के समानांतर अपने को स्थापित कर सकें।
यह बात उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने शुक्रवार को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से नारी सम्मान की ओर विषय पर आयोजित जिला स्तरीय महिला मैराथन प्रतियोगिता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। प्रतियोगिता में महिलाओं व लड़कियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर मैराथन दौड़ की विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभा दिखाई। महिला एवं बाल विकास अधिकारी डॉ. दर्शना देवी ने उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग का स्वागत किया तथा उपस्थित महिलाओं को बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के तहत शपथ भी दिलवाई।
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय की महिलाएं सौभाग्यशाली हैं, जिन्होंने इस दौर में जन्म लिया है। समय के साथ महिलाओं की स्थिति में सुधार हुआ है। जहां पहले महिलाओं को परंपराओं व संस्कारों के नाम पर शिक्षा से लेकर अन्य सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने से वंचित रखा जाता था। आज लड़कियां अपनी रूचिअनुसार पढ़ सकती हैं, वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हुई है। इसलिए महिलाओं को चाहिए कि वे इन अवसरों का फायदा उठाएं और अपने आपको सशक्त रूप से समाज में स्थापित करें।
तियोगिता में महिलाओं व लड़कियों ने लिया बढचढकर हिस्सा, दौड़ की विभिन्न स्पर्धाओं में दिखाया दम
उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिए सावित्री बाई फूले ने बहुत ही कठिनाईयों को सहन करना पड़ा था, लेकिन उसने हार नहीं मानी। उन्होंने न केवल स्वयं को शिक्षित किया बल्कि दूसरी महिलाओं को भी शिक्षा के लिए प्रेरित किया। महिलाओं में वो क्षमता है, जिसके बल बूते वो आगे बढ सकती हैं। आज सानिया मिर्जा, कल्पना चावला, साइना नेहवाल जैसे अनेकों उदाहरण महिलाओं के सामने हैं। उन्होंने मंच पर उपस्थित जिला की ही बेटी सविता पुनियां की ओर उपस्थित महिलाओं का ध्यान दिलाते हुए कहा कि सविता आपके ही जिला गांव जोधकां की बेटी है, जो देश की राष्ट्रीय हॉकी टीम का हिस्सा है। इसलिए लड़कियों व महिलाओं को चाहिए कि वे ऐसी प्रतिभाओं से प्रेरित होकर जीवन में आगे बढें और अपने आपको स्वावलंबी बनाएं।
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने जिला की बेटी राष्ट्रीय टीम की हॉकी खिलाड़ी सविता पुनियां व 36 बार रक्तदान कर चुकी बीमला कस्वां को किया सम्मानित
उपायुक्त ने कहा कि समय के साथ परंपराओं के नाम पर चल रही बहुत सी कुरीतियां व प्रथाएं खत्म हुई हैं, लेकिन अभी भी पर्दा प्रथा जैसी पुरानी परंपराओं का निर्वहन महिलाएं कर रही हैं, जोकि ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि पर्दा प्रथा महिला को एक गुलामी जैसा प्रतीत करवाता है, इसलिए महिलाओं को पर्दा प्रथा से मुक्त हो जाना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि महिलाएं सशक्त बनें। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से सुदृढता महिलाओं के लिए समाज में सम्मान दिलाने का सशक्त माध्यम बन सकता है। इसलिए महिलाएं उच्च शिक्षा प्राप्त करें और अपने पैरों पर खड़ा होकर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनें। कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंची बीमला कस्वां ने उपस्थित महिलाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि वे अब तक 36 बार रक्तदान कर चुकी हैं। रक्तदान सबसे बड़ा दान है, इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। महिलाओं व लड़कियों के लिए 300 व 200 मीटर की तथा छोटी लड़कियों के लिए 50 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। इसी प्रकार 100 मीटर मटका दौड़ व रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
Hindi Newsसे जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथफेसबुक पेजऔर ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-20 17:43:542019-12-20 17:43:57महिलाएं मन में ठान लें तो हर मुकाम कर सकती हैं हासिल : उपायुक्त
स्वच्छता ही सेवा के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की फील्डआऊट रीच ब्यूरो हिसार ने जिला के गांव पाना में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय मांगेआना के प्रधानाचार्य आनंद कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
प्रधानाचार्य आनंद कुमार ने कहा कि आज स्वच्छता हमारे लिए आवश्यक है क्योंकि यदि वातावरण स्वच्छ रहेगा तो हमारा स्वास्थ्य ठीक होगा तथा हम तंदरुस्थ रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान चलाया है, जो पैसा बीमारियों पर लगता है वो पैसे हम अन्य योजनाओं में लगाया जा सकता है। स्वच्छ भारत मिशन के मुख्य संयोजक सुखविंद्र सिंह ने कहा कि आज जो बीमारियों फैल रही है उसका मुख्य कारण प्लास्टिक का प्रयोग है। उन्होंने कहा कि वे संकल्प लें कि प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे और कहीं पर भी गंदगी नहीं फैलने देंगे। इसके साथ-साथ दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से चलाए गए स्वच्छता अभियान का भी यही उद्ïेश्य है कि देश का हर व्यक्ति स्वच्छता के प्रति जागरूक हो और अभियान की सफलता में अपना सहयोग करे। उन्होंने ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ वातावरण का होना बहुत ही जरूरी है। इसलिए स्वयं के साथ दूसरों को भी अपने व आस पड़ोस में साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित करें।
राजकीय माध्यमिक विद्यालय पाना के प्रधानाचार्य पलविंद्र शास्त्री ने विद्यार्थियों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में बताया। रीजनल आउटरीच ब्यूरो चंडीगढ से रुस सिंह ने पानी बचाओ, प्लास्टिक बेन व स्वच्छता के विस्तार की जानकारी दी। वित्तीय सलाहकार सुरेंद्र कुमार मित्तल ने बचत योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर गीत एवं नाटक मंडली ने नाटक व गीतों के माध्यम से विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व बताया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने हैरतंगेज करतब भी दिखाए एवं श्रमदान किया।
Hindi Newsसे जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथफेसबुक पेजऔर ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-20 17:22:242019-12-21 03:32:35सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गांव पाना के स्कूल में चलाया स्वच्छता अभियान, बच्चों को किया जागरूक
सिरसा 19 दिसम्बर । सैंट जॉहन एम्बुलैंस एसोसियेशन, जिला रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा द्वारा आज श्रीराम न्यू सतलुज सीनियर सकैण्डरी स्कूल सिरसा में एक दिवसीय ‘ब्रिगेड आफिसर व वालंटियर प्रशिक्षण शिविरÓ का आयोजन किया गया जिसमें जिला के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए 80 ब्रिगेड आफिसर व वालंटियरों ने भाग लिया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उप जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल सिंह, ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या का प्रशिक्षण आज के समय में हर व्यक्ति के लिए एक अनिवार्य विषय बन चुका है। जिसके तहत जिला रैडक्रॉस सोसायटी जिला के विभिन्न विद्यालयों/संस्थानों में उक्त प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु व समय-समय पर इस प्रकार के शिविर लगाने हेतु अपनी अहम भूमिका निभा रही है जो कि समाज सेवा के लिए सराहनीय कदम है जिसका लाभ उठाकर विद्यालयों में इन छात्र छात्राओं की अलग-2 श्रेणी में ब्रिगेड डिवीजनों का गठन किया जाता है ताकि आपातकालीन स्थितियों में इन डिवीजनों की मदद से किसी जरूरतमंद की सहायता की जा सके।
प्रशिक्षणार्थियों को रैडक्रॉस सोसायटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी गुरमीत सिंह सैनी व प्राथमिक सहायता/गृह परिचर्या प्रवक्ता डॉ0 भूपेन्द्र देव द्वारा ब्रिगेड डिवीजनों के गठन, उनके नियम, ब्रिगेड की डियूटी, उनकी योग्यता, वर्दी, मार्च पास्ट के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर रैडक्रॉस के सचिव लाल बहादुर ने मुख्य अतिथि व प्रशिक्षणार्थियों का धन्यवाद व्यक्त किया तथा इस शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि सैंट जॉहन व रैडक्रॉस के इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक विद्यालयों के विद्यार्थी भाग लें ताकि प्राकृतिक आपदा के समय आवश्यक सेवाएं ली जा सकें। इस शिविर में शशि सचदेवा, रैडक्रॉस के जिला प्रशिक्षण अधिकारी श्री गुरमीत सिंह सैनी, कार्यक्रम अधिकारी, सैंट जॉहन एम्बुलैंस एसोसियश सिरसा के प्राथमिक सहायता प्रवक्ता डॉ0 भूपेन्द्र देव, जे.आर.सी.काउंसलर श्री सुखदेव सिंह ढि़ल्लों विशेष वक्ता के रूप में उपस्थित हुए।
Hindi Newsसे जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथफेसबुक पेजऔर ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-19 12:28:222019-12-19 12:28:25सैंट जॉहन एम्बुलैंस एसोसियेशन, जिला रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा द्वारा आज श्रीराम न्यू सतलुज सीनियर सकैण्डरी स्कूल सिरसा में एक दिवसीय ‘ब्रिगेड आफिसर व वालंटियर प्रशिक्षण शिविरÓ का आयोजन किया गया
सर्दी बढ़ने के साथ ही सुबह और रात को कोहरे के कारण पुलिस ने वाहन चालकों से अतिरिक्त सावधानी बरतने और यातायात के नियमों पर पूरी तरह से ध्यान रखकर वाहन चलाने की हिदायत दी है ।इस संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ड़ा अरुण सिंह ने वाहन चालकों को धुंध के दौरान सड़क हादसों को लेकर आगाह करते हुए कहा है कि मौसम में बदलाव के चलते अक्सर सड़क हादसे हो जाते है । अगर वाहन चालक थोड़ी सी सावधानी बरते तो कोहरे में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से आम जनमानस को दुर्घटना से बचाया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक ने विशेषकर धुंध से बचने के कुछ पहलुओं पर वाहन चालकों को ध्यान देने को कहा है । घने कोहरे में सड़क के बाएं किनारे को देखकर गाड़ी चलाएं। कोहरे में सड़क पर सुरक्षित चलने का अच्छा तरीका है कि आगे वाले वाहन से गाड़ी निश्चित दूरी पर चलाएं। वाहन की हैड लाइट को हाइबीम पर न रखे, ऐसा करने से कोहरे में रोशनी बिखर जाती और सामने कुछ नजर नहीं आता। हैड लाइट लो बीम पर रखे । इससे देखने में आसानी होगी और सामने वाले को भी गाड़ी की सही स्थिति का पता चल सकेगा । हाइवे पर सड़कों के किनारे पर बनी पीली लाइन को फोलो करके भी आसानी से गाड़ी चलाई जा सकती है।वाहन चलाते समय कहीं मुड़ना है तो काफी पहले से इंडीकेटर दें, जिससे दूसरी गाड़ियों को टाइम मिल सके । हेड लाइट बंद करके सिर्फ फॉग लाइट जलाना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि दूर से आने वाले को अकेली फॉग लाइट्स दिखाई नहीं देती।अपने वाहनों में फॉग लाइट आवश्यक तौर पर लगवाएं, यह धूंध को काटने में मददगार साबित होती हैं। कोहरा हो तो चालक अपने वाहन की गति तेज न रखें कोहरे के वक्त आगे चल रहे किसी वाहन को ओवरटेक करने की बजाय उचित दूरी कर फॉलो करेंजहा तक संभव हो अगर कोहरा पड़ रहा है तो सड़कों पर न निकलें । वाहन मालिक एवं चालक अपने-अपने वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं। खासतौर से ट्रक या टैंपो चालक किसी भी होटल या ढाबे के आगे वाहनों को सड़क पर खड़ा नहीं करें । अगर किसी वाहन मे तकनिकी खराबी हो जाती है तो उक्त वाहन को सड़क किनारे से दुर खड़ा करें और उसकी लाईट जलाए । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया की सभी थाना प्रभारीयों को ठण्ड व धूंध के चलते अपने अपने क्षेत्रो में बिशेष सावधानी बरतने को कहा गया है ताकि किसी घटना की पुनरावृति ना होने पाए ।
Hindi Newsसे जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथफेसबुक पेजऔर ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-19 10:24:312019-12-19 10:24:34ठण्ड़ व कोहरे में अतिरिक्त सावधानी बरतें वाहन चालक: पुलिस अधीक्षक ड़ा अरुण सिंह
सिरसा,30 नबम्वर…………..जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुऐ जिला की थाना शहर सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान अरोड़वशं चौक सिरसा क्षेत्र से एक युवक को 144 ग्राम अफीम के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान अशोक कुमार पुत्र आत्मप्रकाश वासी मंगाला के रुप में हुई है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए थाना शहर प्रभारी सब इस्पैंक्टर सत्यवान ने बताया की पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया की थाना शहर सिरसा की जेजे कालोनी चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान अरोड़वशं चौक सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी । इस दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश कि तो शक के बिनाह पर उक्त युवक को रोक कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 144 ग्राम अफीम बरामद हुई। । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जाएगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।
उपमंडल के नागरिकों की ओर से आने वाली शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए उपायुक्त अशोक कुमार ने बुधवार गत् सायं एसडीएम कार्यालय के सभागार में बैठक में सभी विभागाध्यक्षों से कहा है कि वे तयसमय में जनता की समस्याओं का निपटान करे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्राथमिकता के आधार पर किए जाने वाले कार्य तुरंत निपटाए जाए। सीएम विंडो, पीजी पोर्टल, सोशल मीडिया व वाट्सएप पर उनके द्वारा आई जनता की शिकायतों को तुरंत निपटान किया जाए।उन्होंने सभी लंबित शिकायतों का समय पर निपटान करने के आदेश दिए । इसके अलावा उपायुक्त ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा करते हुए सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित परियोजनाओं और योजनाओं की रिपोर्ट भेजे, की किस प्रोजेक्ट पर कितने प्रतिशत काम किया जा चुका है और शेष कार्य कब पुरा कर लिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि जो विकास कार्य मंजूर किए जा चुके है, उन पर क्या कार्रवाई चल रही है और कब शुरू करवाएं जाएगे, इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके भेजी जाए।उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणाओं पर विचार विमर्श करते हुए अधिकारियों को इसमें तेजी लाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की ढिलाई व कौताही विभाग अपने स्तर पर न रखे। ढिलाई व कौताही बरतने वाले संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। अधिकारी मुख्यमंत्री घोषणाओं पर अमल करते हुए गुणवत्तापूर्वक विकास कार्यों को निर्धारित अवधि में पूर्ण करवाए।डीसी ने सक्षम हरियाणा योजना के तहत शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी दिए निर्देश की बच्चों के लर्निंग लेवल में सुधार लाने के लिए योजना बनाएं। उपायुक्त ने सभी स्टार टीचरों से भी कहा कि सक्षम हरियाणा योजना के तहत बच्चों को उनकी कक्षा के अनुसार उनके ज्ञान में वृद्धि करने के कार्य में अपना अपेक्षित सहयोग दें।कई स्कूलों ने उम्मीद से बेहतर परिणाम दिया है। सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है कि बच्चे को बेसिक नॉलेज होनी चाहिए, इसके लिए टीचर एक महत्वपूर्ण कड़ी है। शिक्षा विभाग अवकाश के दिनों में अध्यापकों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित करवाएं और उन्हें बच्चों के लर्निंग लेवल सुधार के लिए उठाए जाने वाले कदमों बारे विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें। बैठक में उपायुक्त ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को और अधिक प्रबल बनाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने उपमंडल स्तर पर बेटी उत्सव के आयोजन करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या को जड़मूल से समाप्त करने को लेकर जागरूकता के लिए स्कूलों व कॉलेजों में स्लोगन एवं प्रश्रोतरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि गांवों में ग्रामसभा या अन्य बैठक/कार्यक्रमों का आयोजन करके महिलाओं में बेटियों के प्रति जागरूकता लाएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में कन्या भू्रणहत्या या लिंग जांच करने वालों पर पैनी नजर रखें। इसके लिए क्षेत्र में निगरानी टीमों का गठन किया जाए। यदि कहीं पर कन्या भू्रणहत्या या लिंग जांच की सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस कार्यवाई करवाई जाए।
बैठक में एसडीएम डा० विनेश कुमार, डीएसपी कुलदीप बैनिवाल, बीडीपीओ सोमवीर, नगरपालिका सचिव ऋषिकेश, सीडीपीओ कविता रानी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।
Hindi Newsसे जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथफेसबुक पेजऔर ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-19 10:05:302019-12-19 10:05:33उपायुक्त ने सरल परियोजनाओं एवं सीएम विंडो पर लंबित शिकायतों के तुरंत निपटान करने के दिए निर्देश
सिरसा, 18 दिसम्बर…….जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाई करते हुए जिला की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान ऐलनाबाद कस्बा के उदम सिंह चौक क्षेत्र से देशी शराब से भरी एक कार बरामद की है कार से 600 बोतल देशी शराब (50 पेटी ) शराब बरामद की है । इस संबंध में जानकारी देते हुए ऐलनाबाद थाना प्रभारी इंस्पैक्टर रोहताश कुमार ने बताया की पकड़े गए युवक की पहचान संदीप कुमार पुत्र शंकर लाल वासी काशी का वास के रुप में हुई है । उन्होने बताया की ऐलनाबाद थाना के सब इंस्पैक्टर सुभाष चन्द्र के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने गस्त व चैकिग के दौरान आरोपी संदीप कुमार को देशी शराब के साथ उदम सिंह चौक से काबू किया है । इस संबध में आबकारी अधिनियम के तहत ऐलनाबाद थाना में कार्यवाही की गई है । थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान कुछ समय पूर्व जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर राय सिंह पुत्र बला राम निवासी खारी सुरेरा को 744 बोतल देशी शराब के साथ गांव खारी सुरेरा क्षेत्र से काबू किया था ।
सिरसा। जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुऐ जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों से गश्त व चैकिंग के दौरान दो लोगों को 12 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। प्रथम घटना में राणिंया थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान वार्ड़ न.13 राणिंया क्षेत्र से एक युवक को 8 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान बगीचा सिंह पुत्र जोगिंद्र सिंह निवासी गांव पीरावाली हिसार के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए राणिंया थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर साधू राम ने बताया की पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना राणिंया में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है । उन्होने बताया की राणिंया थाना पुलिस के उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान राणियां क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 8 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जावेगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही कि जाएगी ।
वहीं एक घटना में नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान शक्ति नगर सिरसा क्षेत्र से एक व्यक्ति को 4 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नोनिहाल सिंह पुत्र अजीत सिंह वासी रंगा के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा के प्रभारी इंस्पैक्टर दिलबाग सिंह ने बताया की पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ सिविल लाईन थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया की नारोटिक्स सैल सिरसा पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान शहर के शक्ति नगर सिरसा क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त व्यक्ति को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 4 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । पकड़े गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जावेगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही कि जाएगी ।
Hindi Newsसे जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथफेसबुक पेजऔर ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-18 17:03:172019-12-18 17:03:2012 ग्राम हेरोइन सहित दो लोग काबू