सेंटम वर्क स्किल इंडिया द्वारा 27 दिसंबर प्रात: 10 बजे हिसार रोड़ पर बीज भंडार के नजदीक स्थित प्रधानमंत्री कौशल केंद्र में रोजगार मेला लगाया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए केंद्र के प्रबंधक कौशल सोनी ने बताया कि इस रोजगार मेले में जिला रोजगार केंद्र, प्रधानमंत्री कौशल केंद्र सहित जिलाभर से कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। इस रोजगार मेले में स्थानीय कंपनियों सहित बड़े शहरों से अन्य कंपनियां साक्षात्कार लेंगी। कौशल सोनी ने बताया कि बड़ी कंपनियों में रोजगार पाने के लिए यह रोजगार मेला यकीनन सहायक सिद्ध होगा। आमतौर पर सिरसा जिला के बच्चे बड़े शहरों में जाकर रोजगार के लिए आवेदन नहीं कर पाते है। ऐसे में यह प्रयास उन बच्चों के लिए अच्छा कदम हो सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-26 16:32:242019-12-26 16:32:27रोजगार मेला 27 दिसंबर को सिरसा में
जिला को नशामुक्त करने के उद्देश्य से उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में आज स्थानीय पंचायत भवन में जिला के सभी समाजसेवी, गैर समाजसेवी, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपायुक्त अशोक गर्ग ने कहा कि जबतक हम एकजुट होकर इस बुराई से नहीं लड़ेंगे तबतक समाज को हम नशा मुक्त नहीं कर सकते। यह मुहिम हमें मिलकर चलानी होगी। समाज की एकजुटता ही समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर सकती है। उन्होंने सभी संस्थाओं के सदस्यों से आह्वïान किया कि अपने-अपने गांवों में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ नशे की चपेट में आए व्यक्तियों को नशामुक्ति केन्द्र में लेकर जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि समय-समय पर मेडिकल स्टोर पर जांच करें तथा नशीली दवाईयां तथा इंजेक्शन पाए जाने वाली मेडिकल की दुकानों को सील करें। उन्होंने कहा कि जिस तरह आपराधिक प्रवृति के तत्व बहुत जल्दी अपना नेटवर्क बना लेते हैं, उसी तरह हमें अपराध को खत्म करने के लिए एक नेटवर्क बनाना होगा तथा जिससे नशा बेचने व खरीदने वालों के बारे में तुरंत पता लगाया जा सके। समाज का सहयोग ही नशे को खत्म करने में सार्थक है, केवल सरकार व प्रशासन के जागरूक करने से यह बुराई खत्म नहीं हो सकती। इसीलिए सभी मिलकर नशे को खत्म करने की मुहिम में अपना योगदान दें।
वरिष्ठï पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह ने कहा कि नशामुक्ति को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा हर गांव में जागरूकता कैंप लगाए जा रहें तथा ट्रोल फ्री नम्बर 88140-11620, 88140-11624 व 88140-11675 भी जारी किए गए हैं। कोई भी व्यक्ति नशा खरीदने वाले तथा बेचने वालों के खिलाफ उक्त नम्बर पर शिकायत दर्ज करवा सकता है। शिकायत कर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन तथा कई सार्वजनिक स्थानों पर भी शिकायत पेटी लगाई गई है जिसमें आप नशे तस्करों के खिलाफ शिकायत लिखकर उसमें डाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अबतक 610 मुकदमें नशा सौदागरों के खिलाफ दर्ज किए जा चुके हैं जोकि पिछले वर्षों से बहुत अधिक है और यह आंकड़ा प्रदेश में सर्वाधिक है। उन्होंने उपस्थितजनों से कहा कि पुलिस प्रशासन का भी पूरा सहयोग करें ताकि जिले को नशामुक्त बनाकर उन परिवारों को बचाया जा सके जो मानसिक व शारीरिक रुप से रोज मरते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशामुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए जनसहयोग जरुरी है जिला पुलिस अपने स्तर पर नशा के व्यापार में सम्मलित व्यक्तियों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए है परंतु इस अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए आम लोगों की भागीदारी अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और जिस परिवार में नशा घुस जाता है उस परिवार की कई पीढिय़ां उभर नहीं पाती। उन्होंने कहा कि नशे को जड़मूल से समाप्त करने के लिए समाज के लोगों को कदम मिलाकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी हमारे उज्ज्वल भारत की धरोहर है इसलिए युवाओं को नशे जैसी बुराई से दूर रहकर अपनी प्रतिभा का पढ़ाई, खेलकूद व अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन कर अपने गांव व इलाके का नाम रोशन करना चाहिए।
इस अवसर पर सामाजिक संस्थाओं के प्रबंधकों ने भी अपने सुझाव रखे तथा अनुभव सांझे किए। बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, डीएसपी जगदीश काजला, आर्यन, सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण, सीनियर ड्रग्स कंट्रोलर निरुपम गोयल, डा. पंकज, सहित स्वयं सेवी संस्थाओं से समाजसेवी सरदार सुरेंद्र सिंह वैदवाला सहित समाजसेवी एवं गैर समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-25 15:28:002019-12-25 15:28:02जिला को नशामुक्त करने में प्रत्येक व्यक्ति सहयोग करे : उपायुक्त अशोक गर्ग
सिरसा लोकसभा की सांसद सुनीता दुग्गल 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) की बैठक लेंगी और विभिन्न सरकारी योजनाओं व विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगी।
अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल 26 दिसंबर को सिरसा जिले की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) की बैठक सुबह 11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में लेंगी। इस दौरान वे मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी व ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, समेकित जल प्रबंधन योजना, डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुअर्बन योजना, अमरुत योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, नेशनल हैल्थ मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, मिड-डे-मिल योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, डिजिटल इंडिया, टेलीकॉम, रेलवे, राजमार्गों आदि से संसाधन आधारित योजनाओं, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, सॉयल हेल्थ कार्ड, ई-नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट्स, काडा, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना आदि की समीक्षा करेंगी और इनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगी। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित विभागों के अधिकारी निश्चित स्थान व तय समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज सुशासन दिवस के अवसर पर गुरुग्राम में आयोजित राज्य स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में 22 जिलों की न्यू वैबसाईट, सरल पोर्टल की अतिरिक्त सेवाएं, लोकायुक्त पोर्टल, लाल डोरा मुक्त गांव, सिरसी का डिजिटल मैप तथा 91 तहसीलों के वैब हैलरिस का शुभारंभ किया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम प्रदेश के सभी उपमंडलों, तहसीलों व खंडों में लाईव दिखाया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेश वासियों को सुशासन दिवस तथा क्रिसमस पर्व की बधाई दी। उन्होंने प्रदेश के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि पात्र व्यक्ति तक केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा शुरु की गई सेवाओं व योजनाओं का लाभ अवश्य पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी आमजन के लिए प्रतिदिन एक या दो घंटे नियमित दें ताकि आमजन अपनी समस्याओं को बता सकें तथा अधिकारी स्तर पर ही उनकी समस्याओं का निदान हो सके। सुशासन दिवस के अवसर पर सभी प्रण लें कि वे एक सुंदर व भ्रष्टïाचार मुक्त शासन लाने में प्रदेश सरकार का सहयोग करेंगे, साथ ही एक जिम्मेवार नागरिक की भूमिका अदा करेंगे।
इसी कड़ी में आज स्थानीय पंचायत भवन में जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्यमंत्री के भाषण से पूर्व उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज समय के साथ आगे बढता रहता है तथा लोगों के विचारों, उनकी सोच व दृष्टिकोण में भी परिवर्तन आता है। पहले यथा राजा तथा प्रजा की कहावत प्रचलित थी, लेकिन समय के साथ व्यवस्था परिवर्तित हुई है। अब प्रजातंत्र है और जनता सरकार बनाती है और हम सभी मिलकर जनता के हितों के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों की बड़ी जिम्मेवारी बनती है कि जो भी व्यक्ति उनके कार्यालय में आते हैं उनकी समस्याओं को ध्यान से सुने और उनका निदान करें। यदि कार्य संभव है तो तुरंत करें, यदि नियमों के अनुरुप नहीं है तो स्थिति स्पष्टï करें ताकि कार्य निचले स्तर पर ही पूर्ण हो जाए। उन्होंने कहा कि समाज हम सबका है और जैसा हम मिलकर इसे बनाएंगे ये वैसा ही बनेगा। उन्होंने कहा कि समाज के नव निर्माण में प्रत्येक व्यक्ति का समान योगदान होता है। समाज में प्रत्येक सही या गलत घटना का असर सब पर पड़ता है। एक जिम्मेवार नागरिक समझते हुए नशा, भ्रष्टïाचार, छेड़छाड़ जैसे मामलों का जरूर विरोध करें। उन्होंने सुशासन दिवस व क्रिसमस की बधाई दी।
जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवाकेट ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में यह दिवस मनाया जा रहा है। यह हम सबके लिए बड़े गर्व की बात है कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अधिकारियों व कर्मचारियों को काम करने का मौका मिला है। सरकार द्वारा योजनाओं के क्रियांवयन में पारदर्शिता लाई गई है, लोगों को पहले से अधिक लाभ मिल रहा है। बिना पर्ची-बिना खर्ची के युवाओं को नौकरियां मिल रही है, सुविधा शुल्क के ट्रांस्फर, ई-रजिस्ट्रेशन, स्वच्छता अभियान, सामाजिक परंपराओं का निर्वहन सुशासन को सार्थक करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व ने देश व प्रदेश में सुशासन को सार्थक किया है। उन्होंने कहा कि सरकार का कार्य नीतियां बनाना है लेकिन इनका लाभ आमजन तक पहुंचाना अधिकारियों का काम है, इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी सबसे बड़े बधाई के पात्र हैं। अंतिम व्यक्ति तक सरकार की सुविधाओं का पहुंचना अंत्योदय है।
जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रमेश शर्मा ने बताया कि जिले में अंत्योदय व सरल केंद्रों में सरकार द्वारा शुरु की गई योजनाओं व सेवाओं का आमजन को लाभ दिया जा रहा है। जिला, उपमंडल व खंड स्तर पर अंत्योदय, सरल, अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से लाईसेंस, राशन कार्ड, विभिन्न विभागों की योजनाओं के लिए ऑनलाईन आवेदन जैसे अनेकों सुविधाओं का लाभ सीधे तौर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि देश में डिजिटल इंडिया के तहत पेपर लैस व कैश लैस का प्रचलन बढा है तथा कार्यों में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि सूचना, प्रौद्योगिकी से जीवन सरल हुआ है।
एसडीएम जयवीर यादव ने सभी को सुशासन दिवस की बधाई दी और कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जजपा से राजेंद्र गनेरीवाला, पूर्व विधायक कृष्ण कंबोज, प्रो. राज कुमार सिवाच ने सुशासन दिवस के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह, डीएसपी आर्यन, जेजेपी से रानियां हलका अध्यक्ष जयपाल नैन, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा कपिल सोनी, नगर पार्षद सुमन शर्मा, कौशल्या वर्मा, जगत भूषण कक्कड़, भूपेद्र खट्टïर, भावना शर्मा, जगदीश खारियां सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-25 14:52:102019-12-25 14:52:13मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेश वासियों को सुशासन दिवस तथा क्रिसमस पर्व की बधाई दी।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत जिला संसाधन समूह की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने की।
जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य गांव स्तर पर आंगनवाड़ी वर्कर व आंगनवाड़ी हैल्पर द्वारा लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, माताओं, बच्चों के पोषण की आवश्यकताओं को पूरा करना है। इसके अतिरिक्त मातृ मृृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए संतुलित आहार आवश्यक होता है और महिलाओं व बच्चों के विकास में तो अल्प पोषण हमेशा से ही चुनौती है। उन्होंने बताया कि हमारी रसोई घर में सभी प्रकार के पोषक पदार्थ मौजूद हैं। प्रशिक्षण कार्यशाला में आंगनवाड़ी वर्कर व आंगनवाड़ी हैल्पर को मॉडयूल 14, 15, 16 की जानकारी दी गई।
डा. बलेश द्वारा बीमारी के दौरान शिशु के उचित पोष्टिïक आहार का ध्यान रखने, स्तनपान के महत्व आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीमार शिशु को कंगारू मदर केयर की बेहद जरूरत होती है। यह नवजात शिशुओं की मृत्यु दर घटाने के लिए चलाया गया एक अभियान है। इस अभियान में घर पर शिशुओं की देखभाल के प्रति महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है।
इस ट्रेनिंग में सभी खंडों की महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी व सुपरवाईजर, स्वास्थ्य विभाग से डा. बलेश, श्रीमती शांति देवी, आंगनवाड़ी ट्रेनिंग सेंटर की प्रशिक्षिका शांति देवी, जिला कॉर्डिनेटर पोषण अभियान व जिला प्रोजक्ट असिसटेंट व खंड कॉर्डिनेटर व खंडों के सहायक भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-24 15:58:042019-12-24 15:58:06महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत जिला संसाधन समूह की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक का आयोजन 26 दिसंबर को प्रात: 11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल करेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित विभागों के अधिकारी निश्चित स्थान व तय समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-24 15:48:112019-12-24 15:48:14जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 26 दिसंबर को
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कल 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में सांसद सुनीता दुग्गल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी।
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि सुशासन दिवस पर कल 25 दिसंबर को प्रात: 10.30 बजे स्थानीय पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सांसद सुनीता दुग्गल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल वेबकास्टिंग के माध्यम से सभी जिलों के कार्यक्रमों से जुड़कर आमजन से जुड़ी योजनाओं व सेवाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा करेेंगे। उन्होंने बताया कि सुशासन दिवस कार्यक्रम का एनआईसी के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर पर डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट वेबकास्ट डॉट जीओवी डॉट इन स्लैश हरियाणा के लिंक के माध्यम से यह कार्यक्रम देख सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-24 15:35:332019-12-24 15:35:35सांसद सुनीता दुग्गल होगी जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
पंचकूला,23 दिसम्बर- हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम तथा मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री संदीप सिंह की 26 दिसंबर को प्रातः 10 बजे लघु सचिवालय के जिला सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए इसमें रखी गई शिकायतों पर सुनवाई करेंगे।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम तथा मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री संदीप सिंह की 26 दिसंबर को प्रातः 10 बजे लघु सचिवालय के जिला सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और समिति के समक्ष रखी जाने वाली शिकायतों की सुनवाई करेंगे। इन शिकायतों के समाधान के लिए वे संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। उपायुक्त ने सभी विभागों के कार्यालयाध्यक्षों को निर्धारित तिथि व समय पर जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-23 14:59:152019-12-24 16:23:17खेल एवं युवा कार्यक्रम तथा मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री संदीप सिंह 26 को जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में सुनेंगे जन शिकायतें-
सिरसा, 23 दिसम्बर…………जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस ने विभिंन क्षेत्रो से गस्त व चैकिंग के दौरान दो युवकों को 4000 नशीली प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । प्रथम घटना में जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव पाना क्षेत्र से एक युवक को 3500 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान सोनू सिंह पुत्र बलजीत सिंह वासी गिदडवा हाल सिंगेवाला भटिण्ड़ा पंजाब के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली पुलिस टीम के प्रभारी इंस्पैक्टर कुलदीप सिंह ने बताया की पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर इस संबंध में दो लोगो के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है।उन्होने बताया की सीआईए डबवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक राजबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव पाना क्षेत्र में मौजूद थी इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबु कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 3500 नशीलीं प्रतिबधित गोलियां बरामद हुई । वहीं एक अन्य घटना में जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान मण्ड़ी कालांवाली क्षेत्र से एक युवक को 500 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान प्रवीण कुमार उर्फ कृष्ण पुत्र सतपाल वासी वार्ड़ न.8 कालांवाली के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली पुलिस टीम के प्रभारी इंस्पैक्टर कुलदीप सिंह ने बताया की पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर इस संबंध में दो लोगो के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है ।उन्होने बताया की सीआईए डबवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक जागर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान मण्डी कालांवाली क्षेत्र में मौजूद थी इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबु कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 500 नशीलीं प्रतिबधित गोलियां बरामद हुई । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के
दौरान इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-23 14:50:192019-12-23 14:50:224000 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ दो युवक काबू
सिरसा, 23 दिसम्बर ……… जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुऐ जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान इंद्रा नगर मण्ड़ी डबवाली क्षेत्र से एक महिला को 9 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की महिला की पहचान कमलदीप कौर पत्नी गुरपाल सिंह के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल के प्रभारी दिलबाग सिह ने बताया की गिरफ्तार की महिला से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर कि तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया की एंटी नारकोटिक्स सैल पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान इंद्रा नगर मण्ड़ी डबवाली क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रही महिला ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर तलाशी लेने पर उक्त महिला के कब्जा से 9 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । गिरफ्तार की गई महिला को अदालत में पेश किया गया और जंहा से उस न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेजा गया है ।