Posts

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

13 महीने में मादक पदार्थ तस्करी में 1063 लोग गिरफ्तार, 617 मामले दर्ज

13 महीने में मादक पदार्थ तस्करी में 1063 लोग गिरफ्तार, 617 मामले दर्ज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह।

करोड़ों रुपयों के मादक पदार्थ बरामद, एसएसपी ने आमजन व पुलिस टीमों को दिया श्रेय

सिरसा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने 23 नवंबर 2018 को कार्यभार संभाला था और लगभग 13 महीने की अवधि के दौरान जिला पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान के दौरान हजारों लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से करोड़ो रुपये के मादक पदार्थ बरामद किये गये है। पुलिस अधीक्षक ने सफलता का श्रेय आमजन के सहयोग तथा नशा के खिलाफ अभियान में जुटी पुलिस टीमों को देते हुए कहा है कि आमजन के सहयोग से ही किसी भी अभियान में शत प्रतिशत सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होने कहा है कि जिला पुलिस अपने स्तर पर विशेष अभियान चलाकर मादक पदार्थ तस्करो पर शिंकजा कस रही है, परंतु नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला की जनता का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। अब तक की करीब 13 महीनें की अवधि के दौरान जिला पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान हजारों तस्करों को काबू कर भारी मात्रा में करोड़ो रुपये के नशीले पदार्थो की बरामदगी की है। बीते 13 माह की अवधि के दौरान जिला पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अब तक 617 अभियोग दर्ज कर 1063 लोगो को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने पकड़े गये लोगो के कब्जा से 8 किलो 757 ग्राम 393 मिली ग्राम हेरोईन, 27 किलो 313 ग्राम अफीम, 2277 किलो 332 ग्राम चूरा पोस्त व डोडा पोस्त, 34 किलो 706 गांजा, 415292 प्रतिबंधित नशीली गोलियां व 108032 नशीले कैप्सूल बरामद किये गये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आम जन के सहयोग से पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान को कामयाबी मिली है । उन्होने कहा कि अगर जिला की जनता से इसी तरह इस अभियान में सहयोग मिलता रहा तो अवश्य ही इस अभियान के और बढिया परिणाम सामने आएंगे। उन्होने बताया कि मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ शिंकजा कसने के लिए जिला के समाजिक सगंठनों, पंचायत प्रतिनिधियो एंव युवा कल्बो ने इस अभियान से जुडकर नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज बनाने में सराहनीय भूमिका निभा रहे है । पुलिस अधिक्षक ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ विशेष अभियान लगातार भविष्य में भी जारी रहेगा । उन्होने बताया कि जिला पुलिस द्वारा जहाँ नशे के सौदागरो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है वही आम जन को नशे जैसी समाजिक बुराई के खिलाफ विभिन्न सेमिनारों व गोष्ठियों के माध्यम से जागरूक भी किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने जिला की आम जनता, समाजिक संगठनो, युवा कल्बो व पंचायत प्रतिनिधियो से भी आह्वान किया है कि वे जिला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान से जुडकर कर और अधिक भागीदारी सुनिशचित करें, ताकि पूरी तरह से एक नशामुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सके। उन्होने आमजन से यह भी अपील की है कि अगर उनके आस पास किसी भी प्रकार के नशें की बिक्री होती है तो बैखौफ होकर उसकी सूचना पुलिस के एंटी ड्रग हेल्पलाइन नंबर 8814011620, 8814011624, 8814011675 पर दें और नशा से ग्रस्त लोगों को नशा छोडऩे के लिए प्रेरित भी करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

उपायुक्त अशोक गर्ग ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं

सिरसा, 31 दिसंबर।

उपायुक्त अशोक गर्ग ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं


              उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने जिलावासियों को नववर्ष-2020 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह वर्ष सभी जिलावासियों के जीवन में नई उमंग व उल्लास लेकर आए। नए साल के आगमन के साथ ही जिले का हर निवासी अपने आस-पास के परिवेश को बेहतर बनाने का संकल्प लें और आपसी भाईचारा स्थापित करें। नववर्ष पर सरकार द्वारा जो भी योजनाएं जनहित के लिए चलाई जा रही है, इन योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे ऐसा प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा नागरिक नए साल में सिरसा जिला को नशामुक्त बनाने के लिए सहयोग करें। युवा शक्ति अपनी ऊर्जा को समाज हित में लगाते हुए नशे से दूर रहें और बुजुर्गों व महिलाओं का सम्मान करें। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि नववर्ष का स्वागत करते हुए हम सब केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों का लाभ जन-जन तक पहुंचाए और स्वच्छ व स्वस्थ राष्टï्र के निर्माण में सहयोग करेंगे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

पुलिस कर्मियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना ही प्राथमिकता: डीएसपी राजेश चेची

पुलिस लाइन में नि:शुल्क शिविर में करीब 60 पुलिस कर्मियों की हुई जांच व किया उपचार

सिरसा। डीएसपी राजेश चेची ने कहा कि पुलिस कर्मियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना विभाग की पहली प्राथमिकता है। अगर पुलिस कर्मी पूर्ण रूप से स्वस्थ रहेंगे तो बगैर किसी तनाव के बेहतर ढंग से अपनी ड्यूटी का निर्वाहन कर पाएंगे। डीएसपी राजेश चेची आज सुबह पुलिस लाइन के सामुदायिक केेंद्र में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व उपचार शिविर में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। शिविर में विश्वास हेल्थ केयर सिरसा के डॉ. आर विश्वास ने करीब 60 पुलिस कर्मियों की शूगर, ब्लड प्रेशर, जोड़ों का दर्द, सरवाइल, घुटनों का दर्द, तनाव व निंद्रा, पेट के रोग, दमा अलर्जी इत्यादि रोगों की जांच करने के साथ साथ उपचार भी किया। डॉ. विश्वास ने पुलिस कर्मियों को परामर्श देते हुए कहा कि स्वास्थय अनमोल है। वर्तमान में हमारा खान-पान बदल रहा है। इसलिए खान-पान पर विशेष ध्यान दें। उन्होंंने विभिन्न रोगों के उपचार के नियम भी बताए। इस अवसर पर  डॉ. विश्वास की टीम से मानसी, बगीचा सिंह सहित अनेक पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

विभाग को 10 प्रतिशत प्रशिक्षु रखना अनिवार्य : एसडीएम

सिरसा, 30 दिसंबर।

उपमंडलाधीश जयवीर यादव ने राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के तहत की जिला में प्रगति की समीक्षा


              एसडीएम जयवीर यादव की अध्यक्षता में सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला शिक्षुता कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपमंडलाधीश ने शिक्षुता अधिनियम के बारे में जरूरी निर्देश दिए तथा योजना के तहत किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।


              उपमंडलाधीश ने कहा कि शिक्षुता अधिनियम-1961 की हिदायतों अनुसार सरकारी संस्थानों में कुल कर्मचारियों का 10 प्रतिशत व निजी प्रतिष्ठïानों में 2.5 प्रतिशत प्रशिक्षु लगाना अनिवार्य है। नए नियमों के अनुसार विभाग व निजी प्रतिष्ठïान 15 प्रतिशत तक प्रशिक्षु लगा सकते हैं, जिसमें 5 प्रशिक्षण सीटें फ्रेशर व स्किल सर्टिफिकेट होल्डर प्रशिक्षुओं के लिए रिजर्व रखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि जिन प्रतिष्ठानों द्वारा अभी तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है उन्हें पोर्टल तुरंत पंजीकृत करवाने बारे निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की प्रोफाइल लॉगइन की समस्या आ रही है वे तुरंत आईटीआई से सम्पर्क करके अपना अकाउंट शुरु करवाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्राइवेट प्रतिष्ठïानों से सम्पर्क कर लक्ष्य को पूरा करवाएं। उन्होंने बताया कि हाल ही में आईटीआई पास आउट बच्चे विभिन्न विभागों में ऑनलाइन के माध्यम से प्रशिक्षु प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं।


              प्राचार्य एवं सहायक शिक्षुता सलाहकार लालचंद रिवाडिय़ा ने सभी उपस्थित विभागाध्यक्षों को शिक्षुता अधिनियम 1961 व एनएपीएस योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 110वीं ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि वे एक्टिविटी शेड्यूल के अनुसार परीक्षा संबंधित कार्रवाई समय रहते पूर्ण करवाएं। उन्होंने कहा कि प्रायोगिक परीक्षा व इंजीनियरिंग ड्राइंग की परीक्षा अपने स्तर पर पूर्ण करवाएं। इसके अलावा प्रशिक्षु लगे प्रशिक्षार्थियों को स्टाईफंड राशि प्रशिक्षु अधिनियम 1961 व नियम 1992 में किए गए संशोधन अनुसार दिया जाए। बैठक में सभी विभागों के नोडल अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

भावांतर योजना में अब किन्नू व अमरूद फलों का भी करवा सकते हैं पंजीकरण : डा. रघुवीर सिंह

सिरसा, 30 दिसंबर।

भावांतर योजना में अब किन्नू व अमरूद फलों का भी करवा सकते हैं पंजीकरण : डा. रघुवीर सिंह


          जिला उद्यान विभाग द्वारा किसानों को भावांतर भरपाई योजना की जानकारी देने के लिए जागरूक करने के लिए खंड नाथूसरी चौपटा के गांव मोचीवाली में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गांव के लगभग 70 किसानों ने भाग लिया।


              यह जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी डा. रघुवीर सिंह ने बताया कि बागवानी उत्पादकों के लिए मंडी में उनके उत्पादन के कम दाम मिलने पर सरकार द्वारा भरपाई करने के लिए एक अनूठी योजना भावांतर भरपाई योजना चलाई गई है। योजना के तहत प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च, बैंगन व अमरूद फसलों के लिए पंजीकरण किए जा रहे हैं।


              किसान जागरूकता शिविर में जिला उद्यान अधिकारी डा. रघुवीर सिंह व उद्यान विकास अधिकारी डॉ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा भावांतर भरपाई योजना के तहत किन्नू व अमरूद फल तथा सब्जियों में गाजर, मटर, शिमला मिर्च व बैंगन फसलों को भी शामिल किया गया है। इससे पहले इस योजना के अंतर्गत केवल आलू, टमाटर, प्याज व गोभी फसलें शामिल थी। उन्होंने बताया कि अब दो फलों किन्नू व अमरूद और आठ सब्जी फसल आलू, टमाटर, प्याज, गोभी, गाजर, मटर, शिमला मिर्च व बैंगन कुल दस फसलें इस योजना में शामिल हो गई है। शिविर में किसानों को आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।


              इस दौरान उपस्थित किसानों को बताया कि इस स्कीम में किसान स्वंय फसलएचआरवाई डॉट इन / मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसान बागवानी विभाग के जिला व ब्लॉक कार्यालय में के साथ-साथ मार्किटिंग बोर्ड के कार्यालय से भी पंजीकरण निर्धारित अवधि में करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्याज व टमाटर फसल के लिए किसान 15 फरवरी 2020 तक, शिमला मिर्च व बैंगन के लिए 15 मार्च तथा अमरुद के लिए 15 मई तक ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

गृह मंत्री अनिल विज ने किया नागरिक अस्पताल का निरीक्षण

सिरसा, 27 दिसंबर।

गृह मंत्री अनिल विज ने किया नागरिक अस्पताल का निरीक्षण


                   

गृह मंत्री अनिल विज ने किया नागरिक अस्पताल का निरीक्षण

गृह मंत्री अनिल विज ने किया नागरिक अस्पताल का निरीक्षण

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक के उपरांत सिरसा के नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया तथा अस्पताल में सफाई व्यवस्था व मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। गृह मंत्री ने कहा कि सिरसा नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन ओपीडी की ज्यादा संख्या को देखते हुए इस अस्पताल को सौ बैड की जगह दो सौ बैड का अस्पताल बनाया जाएगा। इसके अलावा अस्पताल की मुरम्मत तथा रंग रोगन का कार्य भी जल्द करवाया जाएगा। अपने निरीक्षण के दौरान गृह मंत्री ने सामान्य वार्डों, निजी वार्डों, ऑप्रेशन थियेटर, दवा स्टोर व ट्रामा सैंटर का बारीकी से निरीक्षण करते हुए मरीजों तथा उनके परिजनों से बातचीत भी की और मरीजों से कुशलक्षेम भी पूछा। गृह मंत्री ने मरीजों व उनके परिजनों से कहा कि अस्तपाल प्रशासन के व्यवहार, दवाई या इलाज में देरी हो तो उन्हें बताए। तत्पश्चात गृह मंत्री ने अस्पताल में पानी की टैंकी भी चेक की। गृह मंत्री ने सिविल सर्जन व अन्य चिकित्सकों को निर्देश दिए कि अस्पताल में मरीजों के साथ विनम्रता पूर्वक व्यवहार किया जाए और मरीजों का इलाज व सुविधाए उपलब्ध करवाने में किसी तरह की कोताही या लापरवाही न बरती जाए। इसके अलावा उन्होंने सफाई व्यवस्था को ओर बेहतर करने के निर्देश दिए। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

विज – पंचायत भवन के सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

सिरसा, 27 दिसंबर।

विज - पंचायत भवन के सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


           हरियाणा के गृह मंत्री एवं जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति के चेयरमैन अनिल विज ने कहा कि कष्टï निवारण समिति की बैठक में पीडि़त व्यक्ति निराश होकर न्याय की उम्मीद में आता है इसलिए पीडि़त व्यक्ति को इंंसाफ दिलवाना हम सबकी ड्यूटी है। सभी विभागों के अधिकारी बैठक में पूरे तथ्यों व जानकारी के साथ पहुंचे और अपने कार्य के प्रति पूरी ईमानदारी बरतें।

विज - पंचायत भवन के सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


            गृह मंत्री अनिल विज शुक्रवार को स्थानीय पंचायत भवन के सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान ऐलनाबाद के विधायक अभय चौटाला, उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, एसडीएम डबवाली डा. विनेश, एसडीएम ऐलनाबाद संयम गर्ग सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। अपने संबोधन में गृह मंत्री ने कहा कि भ्रष्टïाचार को खत्म करना व पीडि़त व्यक्ति को न्याय दिलाना प्रदेश सरकार का संकल्प है और इसमें किसी भी तरह की कोताही या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। न्याय की उम्मीद लेकर आने वाले पीडि़तों को सरलता से न्याय मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाए। काम न करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी भी कीमत पर माफी नहीं दी जाएगी। कष्टï निवारण समिति की बैठक में गृह मंत्री के समक्ष कुल 15 शिकायतें रखी गई जिनका मौके पर ही निपटान किया गया।

विज - पंचायत भवन के सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।



            जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने ज्यादातर शिकायतों का मौके पर निपटान करते हुए कई अधिकारियों से जवाब तलब किए तथा फटकार लगाई। बैठक में जिला के गांव थिराज निवासी जीत सिंह की शिकायत पर कार्रवाही करते हुए गृह मंत्री ने पीडि़त पक्ष को सुनने के बाद निर्देश दिए कि गलियों के निर्माण के दौरान प्रयोग किए गए मेटीरियल की पुन: जांच करवाई जाए और श्री राम लैब से सैंपल चैक करवाए जाए। इसके अलावा सरपंच के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। इसी प्रकार गांव फेफाना निवासी लीलू राम द्वारा अपनी लड़की की दहेज हत्या मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाही न करने की शिकायत पर गृह मंत्री ने पुलिस अधिकारियों को मामले की गंभीरता समझने की हिदायत देते हुए अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज के साथ दौबारा जांच के आदेश दिए। पीडि़त पक्ष को आश्वासन देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि इस मामले की ईमानदारी से जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। गांव नेजाडेला खुर्द निवासी प्रेमचंद की शिकायत पर कार्रवाही करते हुए गृह मंत्री ने सरपंच के खिलाफ गबन का केस तथा रिकवरी करवाने के आदेश दिए। बैठक में बरनाला रोड़ की बाटा कालोनी निवासी राजकुमारी की कॉलेज प्रशासन के खिलाफ वेतन व अनुभव प्रमाण पत्र में गड़बड़ी की शिकायत पर गृह मंत्री ने टेम्परिंग के दोषी अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के आदेश दिए। इसी प्रकार रानियां के नकौड़ा बाजार निवासी संदीप सरदाना ने रानियां नगरपालिका पर सरकार की ओर से भेजी गई ग्रांट का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए हैं, जिस पर गृह मंत्री ने स्टेट विजिलेंस से मामले की जांच करवाने व एक माह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। गांव जमाल निवासी डुंगरमल आदि की शिकायत थी कि गांव के कई किसानों द्वारा अवैध पाइप डाल कर घग्घर के पानी की चोरी की जा रही है, जिस पर चेयरमैन ने एक कमेटी गठित कर मौके मुआयने का निरीक्षण करने के आदेश दिए।

विज - पंचायत भवन के सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


               इस बैठक में जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, वरिष्ठï भाजपा नेता प्रदीप रातुसरिया, कष्टï निवारण समिति के सदस्य शीशपाल कंबोज, सतीश जग्गा, सुनील बामणिया, भाजपा नेता गुरदेव सिंह राही, बलवान जांगड़ा, रोहताश जांगड़ा, नक्षत्र सिंह, पार्षद सुमन शर्मा मौजूद थे।



            ये शिकायतें फाइल की गई


            बैठक में गांव ढाणी रामपुरा निवासी संदीप कुमार व गांव मोडियाखेड़ा निवासी लेखराज की पंचायत विभाग के खिलाफ, गांव जमाल निवासी डुंगरमल की सिचाई विभाग के खिलाफ, गांव दादू के ग्रामीणों की स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ, गांव नुहियांवाली निवासी राजेंद्र की जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के खिलाफ, गांव पन्नीवाला रुलदू निवासी मक्खन सिंह की दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के खिलाफ, गांव चौटाला निवासी सुरेंद्र कुमार की स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ तथा गांव ममेराकलां निवासी पतराम नाथ व बस्ती निवासियों की पंचायत विभाग के खिलाफ दी गई शिकायतों को जांच अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत किए गए तथ्यों के आधार पर मामले को फाइल करने के आदेश दिए।

            मेरा ना अनिल विज है, किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होने दूंगा


            सिरसा जिला में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अपने चिर परिचित अंदाज में बैठक में उपस्थित पीडि़तों को विश्वास दिलाया कि मेरा नाम अनिल विज है और किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होने दूंगा। उन्होंने कहा कि काम न करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को माफ नहीं किया जाएगा। भ्रष्टïाचार को जड़ से मिटाना और नागरिकों की समस्याओं का तुरंत समाधान करवाना ही प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। सभी विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल के साथ आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें। विशेषकर पुलिस विभाग के अधिकारियों को हिदायत देते हुए गृह मंत्री ने निर्देश दिए कि पुलिस अधिकारी पीडि़तों के दर्द व मजबूरी को समझते हुए ईमानदारी से काम करें। 


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

गुणवत्ता से न करें समझोता ताकि नागरिकों को दीर्घकालीन मिले योजनाओं का लाभ : सांसद

सिरसा, 26 दिसंबर।

गुणवत्ता से न करें समझोता ताकि नागरिकों को दीर्घकालीन मिले योजनाओं का लाभ : सांसद


          सिरसा संसदीय क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने गुरुवार को स्थानीय पंचायत भवन में दिशा (जिला विकास समन्वय एवं निगरानी) कमेटी की बैठक के दौरान जिला में चल रही केंद्र सरकार प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, एसडीएम डबवाली डा. विनेश कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद संयम गर्ग, उप पुलिस अधीक्षक आर्यन सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


              दिशा कमेटी की बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की पूर्ण जानकारी रखने के निर्देश देते हुए सांसद ने पूरी तैयारी के साथ बैठक में आने के निर्देश देते हुए अधिकारियों से कहा कि वे आधी अधूरी जानकारी न रखें। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में सभी अधिकारी अपने विभाग की मौजूदा रिपोर्ट, योजनाओं की जानकारी तथा लंबित कार्यों की पूरी जानकारी के साथ पहुंचें। सांसद ने मनरेगा कार्य की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं से लाभांवित हो सके। उन्होंने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की समीक्षा कर अधिक से अधिक लोगों को सुविधा सरलता से दिलाना है। उन्होंने कहा कि कोई भी विभाग विकास कार्यों को शुरु करने से पहले उसकी जानकारी ग्राम पंचायत को जरुर दें और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में किसी तरह की कोताही न बरती जाए।


              खेतों में बनाए जा रहे खालों के कार्यों की समीक्षा करने के दौरान सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। निर्माण सामग्री की गुणवत्ता ऐसी हो कि निर्धारित अवधि से भी अधिक समय तक उसका लाभ मिल सके। सांसद ने निर्देश दिए कि जिला में कोई भी स्कूल ऐसा न हो जिसमें शौचालय की सुविधा न हो। इसके अलावा इन शौचालयों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। मिड-डे-मील के तहत बच्चों को दिए जाने वाले आहार उत्तम श्रेणी का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी भी समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण करें और स्कूल भवन, शौचालय तथा मिड-डे-मील का जायजा लें। सांसद ने जलालआना आरोही स्कूल के भवन की जर्जर हालत की जांच के आदेश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही या कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कृषि विभाग व बागवानी विभाग को निर्देश दिए कि किसानों को प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत करवाने के लिए ग्रामीण स्तर पर विशेष कैंप लगाए जाए जिसमें किसानों को कृषि यंत्र, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ड्रिप सिंचाई व योजनाओं पर मिलने वाली सब्सिडी के बारे में बारीकी से बताया जाए। उन्होंने कहा कि बैंक सरकार की योजनाओं के अनुरुप नागरिकों को सरलता से लोन उपलब्ध करवाए और इस कार्य में किसी भी तरह की शिकायत नहीं आनी चाहिए।


              सांसद दुग्गल ने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए कि अटल भू-जल योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है। इसलिए इस दिशा में गंभीरता से कार्य किया जाए और अगर किसी तरह की समस्या होती है तो तुरंत उपायुक्त या उन्हें अवगत करवाएं। उन्होंने जिला खाद्य एवं पूर्ति विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि राशन वितरण डिपूओं पर नागरिकों को सरलता से राशन मिलता चाहिए और यह सुनिश्चित करें कि सभी डिपूओं पर नागरिकों को ईमानदारी से राशन वितरित किया जा रहा है। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्लास्टिक मुक्त अभियान में लोगों को जागरूक करें। सांसद ने आयुष्मान योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए और जन प्रतिनिधियों से कहा कि वे इस योजना का लाभ वास्तविक व्यक्ति को पहुंचे इसके लिए उसे इस योजना से जुड़वाए। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से यह भी कहा कि वे अपने ग्रामीण दौरे के दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण करें।


              सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, एनआरएलएम, ठोस कचरा प्रबंधन योजना, एमपी लैड, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमरुत योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, डिजिटल इंडिया अभियान, ई-नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट व पीएमईजीपी सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की और इनके प्रभावी क्रियांवयन के संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।


इस बैठक में वरिष्ठï भाजपा नेता गुरदेव सिंह राही, पूर्व विधायक मक्खन लाल सिंगला, भूपेष मेहता, जिला मीडिया प्रभारी कपिल सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।



हर घर नल-हर घर जल पहुंचाने का लक्ष्य

              सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्राम जल एवं सीवरेज समिति का गठन किया जाएगा जिसमें सरंपच, पंचायत के सदस्य, ग्राम सचिव सहित जन स्वास्थ्य व पंचायती राज विभाग के जेई शामिल होगें। जल जीवन मिशन का उद्देश्य हर घर नल से जोडऩा है। इसके क्रियांवयन के लिए योजना बनाकर कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन विभिन्न प्रकार के जल संरक्षण प्रयासों पर आधारित है।

आमजन को स्वरोजगार के लिए ऋण मिलने में कोई न हो परेशानी

              सांसद ने निर्देश दिए कि सरकार की योजनाओं को अनुरुप युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए मिलने वाले ऋण सुविधा में किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। विशेषकर महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए विशेष प्रचार-प्रसार किया जाए और बैंक अधिकारी नागरिकों को ऋण सुविधा उपलब्ध करवाएं। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगली बैठक में ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की सूचि तथा लंबित आवेदकों को ऋण न देने का कारण बताया जाए। बैंक अपने दिए गए लक्ष्य तथा प्राप्त लक्ष्यों की पूरी जानकारी उन्हें उपलब्ध करवाएं। उन्होंने यह भी कहा कि बैंक अधिकारी कृषि विभाग के साथ तालमेल करें ताकि किसानों को समय पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिल सके। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

घायल को अस्पताल में छोडऩे पर नहीं होगी पूछताछ, इस नेक काम के लिए मिलेगा ईनाम

सिरसा। यातायात थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति से पुलिस व अस्पताल में पता पूछने के अलावा कोई अन्य पूछताछ नहीं होगी। पता बताने के उपरांत उसे जाने दिया जाएगा। इतना ही नहीं मदद करने वाले व्यक्ति को ईनाम देकर प्रोत्साहित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार लोगों को जागरूक करने के लिए थाना प्रांगण व सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाने का काम भी किया पूरा किया गया हैं। कईं बार सड़क पर दुर्घटना के समय लोग घायलों की सहायता मात्र इसलिए नहीं करते क्योंकि वह सोचते ही हैं कि कहीं सहायता करने वाला ही किसी पुलिस या अस्पताल की कार्रवाई में न फंस जाएं। लेकिन ऐसा नहीं हैं घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाएं ताकि उसे समय पर उपचार मिल सके और घायल व्यक्ति का जीवन बच सके। इसके लिए सहायता करने वाले को पुलिस व अस्पताल वाले कोई भी पता पूछने के अलावा अन्य प्रश्न आदि के लिए बाध्य नहीं कर सकते। इसलिए हम सबको चाहिए कि मानवीयता को ध्यान में रखते हुए सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की सहायता के लिए हम सब को आगे आना चाहिए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

कहीं भी बिके नशा तो हैल्पलाइन नंबरों पर दें सूचना: एसएसपी डॉ.अरुण सिंह

पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर जारी किए गए टॉल फ्री, मोबाइल व दूरभाष नंबर

सिरसा। नशा एक सामाजिक अभिशाप है और यह आमजन के सहयोग से ही खत्म होगा। नशे को जड़ मूल से खत्म करने के लिए हरियाणा पुलिस ने एक विशेष  अभियान चलाते हुए टोल फ्री नंबर जारी किए है, जिस पर कोई भी व्यक्ति उसके आसपास बिकने वाले नशे के खिलाफ बेहिचक शिकायत दर्ज कर सकते है। यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देश पर शुरू हुए इस अभियान के तहत कोई भी व्यक्ति हैल्पलाइन नंबर टोल फ्री नंबर 18001801314, मोबाइल नंबर 7087089947, दूरभाष नंबर 01733-253023 पर कॉल कर सकता है तथा [email protected] ईमेल आईडी पर भी नशे खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकता है। एसएसपी ने बताया कि इन नंबरों के अलावा जिला स्तर पर भी नशे के खिलाफ एंटी ड्रग हैल्पलाइन नंबर 8814011620, 8814011624 व 8814011675 जारी किया गया है, जिन पर कॉल कर नशा बेचने वालों के बारे में सूचित कर सकते है। उन्होंने कहा कि स्मैक, हैरोइन, ड्रग्स, सुल्फा, अफीम व शराब जैसे नशे युवा पीढ़ी को खराब करने का काम कर रहे है। इस प्रकार के नशे के चलन को खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार कड़ा कदम उठा रही है। एसएसपी ने बताया कि जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़े अभियान पहले भी शुरू किए है। जिसके तहत काफी लोगों को इस प्रकार का नशा बेचते हुए पकड़ा भी गया है। उन्होंने जिले के आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह बगैर किसी डर के पुलिस द्वारा जारी किए गए किसी भी नंबर पर कॉल कर ड्रग्स, हैरोइन, स्मैक, सुल्फा, अफीम जैसे नशे के बारे में सूचित कर सकते है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखते हुए उसे पुरस्कृत किया जाएगा और नशा बेचने वाले व्यक्ति को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!