Posts

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

छोटे व सुक्ष्म उद्यमियों के विकास के लिए दी जाएगी हर संभव मदद : उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

सिरसा, 5 जनवरी।

उप मुख्यमंत्री ने कागदाना में किया कॉमन फैसीलिटी सैंटर का उद्घाटन


         प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि छोटे व सुक्ष्म उद्यमियों के विकास और ग्रामीण क्षेत्रों का पिछड़ापन दूर करते हुए विकास के पथ पर ले जाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग हरियाणा द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से छोटे व सुक्ष्म उद्यमियों व युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए 90 प्रतिशत तक वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है।


          उप मुख्यमंत्री रविवार को जिला के गांव कागदाना में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग हरियाणा की स्टेट मिनी कलस्टर डिवेलपमेंट स्कीम के तहत ग्लोबल एग्रीकल्चर मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन द्वारा स्थापित कॉमन फैसीलिटी सैंटर का उद्घाटन के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नई तकनीक के माध्यम से न केवल छोटे उद्योगों को लाभ मिलेगा बल्कि इससे ग्रामीण इलाकों का पिछड़ापन भी दूर होगा तथा प्रगति के पथ आगे बढेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रोजेक्ट से ग्रामीण इलाकों के युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा और यह शुरुआत भर है। युवा फुड पैकेजिंग जैसे प्रोजेक्ट बना कर उद्योग विभाग में जमा करवाएं, विभाग हर संभव सहायता के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग विभागों के माध्यम से कई ऐसे प्रोजेक्ट स्थापित किए जा सकते हैं। यदि इस क्षेत्र में उद्योग स्थापित करना चाहते हैं तो इस प्रकार के प्रोजेक्ट लाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब तक आगे बढने की सोच नहीं होगी, तब तक क्षेत्र में पिछड़ापन दूर नहीं होगा। यदि इस प्रकार के 10 प्रोजेक्ट भी स्थापित होते हैं तो क्षेत्र का विकास आसानी से होगा। उन्होंने कहा कि कैथल में इसी योजना के तहत राईस मिलिंग कलस्टर प्रोजेक्ट स्थापित किया गया है जिसमें मशीनों के माध्यम से धान के एक-एक दाने को साइज व रंग के आधार पर अलग अलग किया जा सकता है, इससे सीधे तौर पर किसानों को लाभ मिलेगा।


          उन्होंने कहा कि यह सुविधा हरियाणा सरकार द्वारा अपनी प्रमुख राज्य मिनी क्लस्टर विकास योजना के तहत क्रियांवित की गई है। इस योजना के तहत राज्य भर में इस प्रकार के 25 सुविधाएं स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कॉमन फैसीलिटी सैंटर के माध्यम से ग्रिल, विंडो, डोर फ्रेम और कृषि उपकरण जैसे ट्रॉली, प्लव ब्लेड इत्यादि का आधुनिक के निर्माण किया जाएगा। इससे सुविधा से न केवल समय की बचत होगी बल्कि उत्पादन लागत में भी कमी आएगी। इसके अलावा उत्पादन में भी वृद्धि के साथ-साथ गुणवत्ता भी बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवा लघु उद्योग के क्षेत्र में आगे आकर स्वावलंबी बने और अपने ही गांव में इस तरह के उद्योग स्थापित करके अन्यों को भी रोजगार देने का काम करें। उन्होंने कहा कि लघु व मध्यम उद्योग अपनाने वाले युवाओं की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस तरह के स्वरोजगार शुरु करने वाले युवाओं को हरियाणा सरकार की तरफ से 90 प्रतिशत तक वित्तीय सहायता दी जाती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार इस सामान्य सुविधा केंद्र के विकास के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने सिरसा के युवाओं और नवोदित उद्यमियों से भी आग्रह किया कि वे आगे आएं और सिरसा में इस तरह की सुविधाओं को स्थापित करने के लिए सरकारी योजना का लाभ उठाएं।


          उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं के बेहतर भविष्य बनाने की दिशा में इस योजना को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा भी बड़े स्तर पर अनुदान दिया जाता है। उद्योग स्थापित करने वाले समूहों को प्रदेश सरकार द्वारा 2 करोड़ तक का अनुदान दिया जाता है और केंद्र सरकार द्वारा भी हरियाणा में 20-20 करोड़ रुपये की लागत के 8 प्रोजेक्ट स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी, उनके विभाग के अलावा दूसरे विभागों के माध्यम से भी पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जाएंगे और नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। समारोह के उपरांत उप मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और उनके समाधान का आश्वासन दिया।


  इस अवसर पर पूर्व विधायक रण सिंह बेनीवाल, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, डा. विरेंद्र सिवाच, ओपी सिहाग, आरसी धारा, जिलाध्यक्ष ग्रामीण कृष्ण कंबोज, हलका अध्यक्ष ऐलनाबाद नंदलाल बेनीवाल, राजेंद्र गनेरीवाला, सुरेंद्र बेनीवाल, हरि सिंह भारी, सतबीर कड़वासरा, अंजनी लड्ढा, ग्लोबल एग्रीकल्चर मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के सदस्य मांगेराम बेनीवाल, संजीव सिंवर, राजेंद्र गैरर, उप निदेशक जिला उद्योग केंद्र गुरप्रताप सिंह, उपेंद्र सिंह, विनोद, दलीप सिंह नंबरदार, धर्मपाल सिंवर, अध्यक्ष गौसंघ खुबराम सुथार, हरि सिंह सरपंच, सुनील, संदीप सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल के 31वें वार्षिक पुरूस्कार वितरण समारोह

सिरसा, 4 जनवरी।

श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल के 31वें वार्षिक पुरूस्कार वितरण समारोह


               उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि अभिभावक बच्चों को अपने हिसाब से करियर चुनने की आजादी दें, उन पर किसी भी प्रकार का दबाव न बनाएं। करियर का मार्ग दर्शन करना एक अलग विषय है लेकिन करियर को थोपना गलत है।

श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल के 31वें वार्षिक पुरूस्कार वितरण समारोह


               वे आज स्थानीय श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल के 31वें वार्षिक पुरूस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उपायुक्त अशोक गर्ग की धर्मपत्नी श्रीमती रजनी गर्ग, संजय अरोड़ा ने बतौर विशिष्ठï अतिथि शिरकत की। उपायुक्त ने सत्र 2018-2019 में शैक्षणिक, सास्कृतिक, खेल-कूद स्तर पर अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को पारितोषिक किया।

श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल के 31वें वार्षिक पुरूस्कार वितरण समारोह


               उपायुक्त ने कहा कि आज का युग टैक्नोलॉजी का युग है, बच्चे हो या अभिभावक सब मोबाईल में व्यस्त होते है। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि नई तकनीक के साथ सामजस्य अवश्य स्थापित करें। अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को अधिक से अधिक समय दें ताकि उनका पालन पोषण सही ढंग से हो तथा उनकी इच्छाओं व लक्ष्यों को पूरा करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन मिल सके। उन्होंने कहा कि बच्चों को फ्री माइंड होकर पढऩे दें, उन पर किसी प्रकार का दबाव न बनाएं। उन्होंने कहा कि विद्यालय ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव रखते हैं। यह नींव जितनी मजबूत होगी, उनका भविष्य उतना ही स्वर्णीम होगा। इसके लिए कठोर मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढऩे की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को निरंतर शिक्षक के समक्ष अपनी जिज्ञासा अभिव्यक्त करनी चाहिए और उनसे अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के समारोह से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा सामने आती है। जिससे उनका चंहुमुखी विकास होता है। छात्रों में प्रतियोगिताओं में भाग लेने में रुचि बढ़ती है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में वे और कड़ी मेहनत करे एवं संस्था व प्रदेश का नाम रोशन करे।

श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल के 31वें वार्षिक पुरूस्कार वितरण समारोह


               विशिष्ठï अतिथि संजय अरोड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय का कार्य छात्रों को केवल पाठ्यक्रम पूरा करना ही नहीं होता अपितू चरित्र निर्माण भी एक महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि घर से ही बच्चों के संस्कार की शुरूआत होती है। अभिभावकों को इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए। इसके बाद दूसरी जिम्मेदारी स्कूल के शिक्षकों की होती है, जो बच्चों के अच्छे संस्कारों का बोध कराते हैं। संस्कारों का ज्ञान और उनकी सुन्दरता ही हमें उन्नति के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि टैक्नोलॉनी ने हमारे जीवन में बहुत बड़े बदलाव किए हैं लेकिन इसने हमें सीमित बना दिया है। इसलिए हमें तकनीक का प्रयोग आवश्यकता से अधिक नहीं करना चाहिए।


           इस अवसर पर डीएफएससी अशोक बंसल, जिला विज्ञान विशेषज्ञ मुकेश, जिला मैथ विशेषज्ञ निरज आहुजा, भूपेष मेहता, अरूण मेहता, कुलदीप गदराना, प्रधान मुल्तान सभा रमेश मेहता, एडवोकेट रमेश मेहता, सरपंच नेजाडेला कलां किरणजीत, सरपंच फरवाई कलां जोगा सिंह, सरपंच बुर्ज कर्मगण कैलाश रानी, प्रधान लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट वीके गर्ग सहित स्कूली छात्र व उनके अभिभावक मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

लाखों रुपयों की 193 किलोग्राम डोडापोस्त के साथ एक गिरफ्तार

सिरसा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान वार्ड नंबर 13 ऐलनाबाद से अशोक कुमार पुत्र रुलदू राम निवासी वार्ड नंबर 13 ऐलनाबाद को 193 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से सप्लायर के बारे में पता करके मादक पदार्थ अधिनियम के तहत ऐलनाबाद थाना में दो लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है। सीआईए सिरसा प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस की एक टीम एएसआई सत्यनारायण के नेतृत्व में गश्त व चैकिंग के दौरान बस अड्डा ऐलनाबाद के नजदीक मौजूद थी। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक मकान में दबिश दी, जहां डोडापोस्त की बड़ी खेप जमा थी। मौके पर राजपत्रित अधिकारी बीडीपीओ ऐलनाबाद रामफल व कालांवाली डीएसपी नरसिंह को बुलाया गया और रेड कर अशोक कुमार को काबू कर लिया। इंटरनेशनल मार्केट में डोडापोस्त की कीमत करीब 19 लाख रुपये आंकी गयी है, जिसे ऐलनाबाद व रानियां में सप्लाई की जानी थी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

720 नशीली प्रतिबंधित गोलियों के साथ दो काबू

सिरसा। जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर गश्त व चैकिंग के दौरान 720 नशीली प्रतिबंधित गोलियों बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सीआईए डबवाली पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव अबूबशहर क्षेत्र से ओमप्रकाश पुत्र बृजलाल उर्फ ब्रिजा निवासी अबूबशहर को 620 नशीली प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है। सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। सीआईए डबवाली की पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान एएसआई राजवीर सिंह के नेतृत्व में गांव अबूबशहर क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे ओमप्रकाश ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उसे रोककर तलाश ली गई, तो उसके कब्जा से 620 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई । इधर, जिला एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गुरु तेग बहादुर नगर सिरसा क्षेत्र से मनदीप सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी गुरु तेग बहादुर नगर सिरसा को 100 नशीली गोलियों के साथ काबू किया है। एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर दिलबाग सिंह ने बताया कि मनदीप से  सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में गश्त व चैकिंग के दौरान गुरु तेग बहादुर नगर सिरसा क्षेत्र में मौजुद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे मनदीप ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उसे रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जा से 100 नशीली गोलियां बरामद हुई। दोनो आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

यातायात नियमों की पालना न करने वालों के काटे चालान

यातायात नियमों की पालना न करने वालों के काटे चालान

सिरसा। यातायात पुलिस सिरसा द्वारा आज सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत डबवाली रोड एन.एच.9 पर ओवर स्पीडिंग , बिना इशारा लाइन बदलने के चालान किए गए और वाहन चालकों को यातायात नियमों से रूबरू करवाया गया। यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने बताया कि यातायात नियमों की पूरी पालना करें। धुंध के मौसम मे फॉग लाईट का प्रयोग करें, वाहन को निर्धारित गति सीमा मे चलाए और वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करें।  किसी भी दुर्घटना के समय हैल्प लाईन न.100, 1073 पर बिना किसी भय के पुलिस को जानकारी दें तांकि दुर्घटना मे घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सके और सूचना देने वाले व्यक्ति से किसी प्रकार की कोई पूछताछ नही की जाएगी । 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

8 ग्राम हेरोइन सहित मोटर साईकिल सवार युवक काबू

सिरसा। जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान लॉर्ड शिवा कॉलेज सिरसा क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार  शुभम कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी रानियां रोड को 8 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर दिलबाग सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस की एक टीम सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में गश्त व चैकिंग के दौरान  लॉर्ड शिवा कॉलेज सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त युवक को काबु कर  उसकी की तलाशी लेने पर उसके के कब्जा से 8 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हैरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

कल 5 जनवरी को सुभाष चौक पर होगा राहगिरी प्रोग्राम

सिरसा । जिला पुलिस व स्थानीय प्रशासन द्वारा 5 जनवरी सुबह 7 बजे से लेकर 9 बजे तक शहर के बीचों बीच स्थित सुभाष चौक पर राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि राहगिरी कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को नशे जैसी बुराई के खिलाफ भी जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राहगीरी कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य है कि पुलिस व आम जनता के संबंधों को और अधिक मजबूत किया जाए । इस कार्यक्रम में रोजमर्रा की भाग दौड़ व तनावपूर्ण जिंदगी से निजात पाने के लिए मनोरंजन कार्यक्रमों के माध्यम से पुलिस व जनता अपने विचार सांझा करेगी । इस अवसर पर विभिन्न खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएग । डीएसपी आर्यन चौधरी ने आमजन व सामाजिक संगठनों से भी आह्वान किया है कि वे इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा सख्यां में पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन के लिए चलाया जाएगा प्रदेश व्यापी जन जागरूकता अभियान : सुभाष बराला

सिरसा, 4 जनवरी।

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन के लिए चलाया जाएगा प्रदेश व्यापी जन जागरूकता अभियान : सुभाष बराला

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने किया पत्रकार वार्ता को संबोधित


                   भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून किसी भी समुदाय के पक्ष या विपक्ष में नहीं है बल्कि पड़ोसी देशों में हिंदू, सिख, बौद्ध, इसाइयों को भारत में सम्मान के साथ नागरिकता देने के लिए बनाया गया है। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) से देश के मुस्लिमों को कोई खतरा नहीं है, लेकिन विपक्ष मुस्लिमों को गुमराह करके दंगे भड़काने का काम कर रहा है। सीएए के प्रति फैलाई जा रही अफवाहों और भ्रांतियों को दूर करने के लिए भाजपा की ओर से हरियाणा में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में अभियान चलाकर जनता को जागरूक किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने शनिवार को सिरसा के लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।


                       भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष शरणार्थियों की बजाय घुसपैठियों का समर्थन कर रहा है। देश के मुस्लिमों को बरगला रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में नागरिकता संशोधन एक्ट के मुद्दे पर प्रदेश व्यापी जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत सभी जिलों, कस्बों में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन, जिला स्तरीय जागरुकता रैलियों का आयोजन, समाज के अग्रणी एवं बुद्धिजीवियों के साथ सीधा संवाद तथा आम जनता के बीच नुक्कड़ बैठकों का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 5 जनवरी से नागरिकता संशोधन कानून के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए जन जागरण अभियान की शुरुआत की जाएगी। अभियान को सफल बनाने के लिए केंद्र व प्रदेश स्तरीय नेता भी जन-जन तक अपनी बात पहुंचाएंगे।


                       बराला ने कहा कि भाजपा ने जो बातें अपने संकल्प पत्र में कही थी उन्हें करके दिखाया है। नागरिकता संशोधन कानून भी हमारे लोकसभा के संकल्प पत्र में शामिल था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने अपने संकल्प पत्र के अनुसार हर वादे को पूरा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करना तथा नागरिकों को गुमराह करके देश में अराजकता का माहौल पैदा करना बेहद निंदनीय है। कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक की राजनीति की है और जनता के हितों के साथ खिलवाड़ किया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि दूसरे देशों में उत्पीडऩ सह रहे अल्पसंख्यकों का संरक्षण मानवता के आधार पर किया जाना चाहिए। विपक्ष को इसी विषय पर विरोध तथा नागरिकों को बरगलाने की बजाय देश हित में सहयोग करना चाहिए। देश में कांग्रेस शासित राज्यों द्वारा नागरिकता संशोधन कानून लागू न करने की बात निंदनीय है।


                       इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा, पूर्व विधायक मक्खन लाल सिंगना, बलकौर सिंह, राम चंद्र कंबोज, वरिष्ठï भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा, रत्न लाल बामणिया, डा. वेद बेनीवाल, श्याम बजाज, प्रदीप रातुसरिया, देव कुमार शर्मा, रेणू शर्मा, अमन चोपड़ा, राजबीर गोदारा, रोहताश जांगड़ा, कंवल जीत सिंह चहल, विरेंद्र तिन्ना, पदम जैन, भूपेश मेहता, जिला मीडिया प्रभारी कपिल सोनी, सुरेश पवार, नक्षत्र सिंह, जगत कक्कड़, सुनील बहल, नीरज बांसल, अमर सिंह घोटिया, अशोक शर्मा, गुरपाल सिंह, मीरां देवी, कौशल्या देवी, संजय मेहता, सुरेंद्र आर्य सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।


नेहरू व इंदिरा गांधी ने भी स्वीकारी थी अल्पसंख्यकों के उत्पीडऩ की बात


                       बराला ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पड़ोसी देशों में हिंदू, बौद्ध, इसाई, पारसी, सिख, जैन समुदाय के लोगों पर उत्पीडऩ जबरन, जमीन हड़पना, मारपीट, धर्म परिवर्तन, बहन बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ जैसी घटनाओं की बात राष्टï्रपिता महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, जेपी कृतलानी, एचएन मुखर्जी जैसे दिग्गज नेताओं ने भी स्वीकारी थी। महात्मा गांधी ने 26 नवंबर 1947 में अपने बयान में कहा था कि पाकिस्तान उत्पीडऩ सह रहे गैर मस्लिमों का संरक्षण व भारत में नागरिकता देने की जिम्मेवारी सरकार की है। इसी प्रकार 24 मई 1971 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी पाकिस्तान में गैर मुस्लिमों पर उत्पीडऩ की बात को स्वीकारा था। इसके बावजूद कांग्रेस द्वारा नागरिकता संशोधन कानून का विरोध निंदनीय है।


पारदर्शिता के साथ काम रही सरकार


                       बराला ने कहा कि मनोहर सरकार ने पिछले पांच साल में भी पारदर्शिता के साथ काम किया और आगे भी यह पारदर्शिता जारी रहेगी। प्रदेश में गठबंधन की सरकार द्वारा अपने न्यूनतम सांझा कार्यक्रम के तहत विकास कार्यों व जनहित संबंधी कार्यों में बिना भेदभाव के कार्य किए जाएंगे।
हरियाणा में तय नियमों द्वारा लागू किया जाएगा नागरिकता संशोधन कानून पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बराला ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के संबंध में अभी तक नियमों की प्रतियां प्राप्त नहीं हुई है। नियमों की प्रतियां प्राप्त होने उपरांत तय किए गए नियमों अनुसार हरियाणा में भी कानून को लागू किया जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल 6 को करेंगे गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला का शुभारंभ

सिरसा, 3 जनवरी।


             हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल आगामी 6 जनवरी को स्थानीय जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में एक करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से बनी गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला का शुभारंभ करेंगे।


यह जानकारी देते हुए खाद्य तकनीशियन लाल चंद बेनीवाल ने बताया कि किसानों द्वारा फल एवं सब्जियों के उत्पादन में अंधाधुंध प्रयोग किए जाने वाले रासायनिक खादों एवं कीटनाशकों के कारण फल एवं सब्जियों में जहर का लेवल काफी बढ़ गया है जिसके कारण मनुष्यों में कैंसर जैसी जानलेवा रोगों का खतरा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला में किसान अपने फल एवं सब्जियों में रासायनिक कीटनाशकों एवं खादों के लेवल की जांच करवा सकते हैं। साथ ही किसानों को फल एवं सब्जियों उत्पादन में कीटनाशकों एवं खादों के प्रयोग बारे आवश्यक सलाह दी जाएगी ताकि वे रासायनिक खादों एवं कीटनाशकों का प्रयोग कम से कम करें तथा मनुष्य को स्वास्थ्य पर पडऩे वाले दुष्प्रभाव को से बचाया जा सके।


              उन्होंने जिला के किसानों से आह्वान किया है कि वे आगामी 6 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे स्थानीय राजकीय बाग एवं नर्सरी नजदीक पुरानी कचहरी में पहुंचकर किसान हित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं तथा महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करके उत्पादन बढाएं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

यातायात व्यवस्था को मजबूत करने में आमजन करें सहयोगः डीएसपी आर्यन चौधरी

यातायात व्यवस्था को मजबूत करने में आमजन करें सहयोगः डीएसपी आर्यन चौधरी

सिरसा। यातायात व्यवस्था को सुदृड़ करने में आमजन पुलिस का सहयोग करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकें । जिला पुलिस द्वारा जिला कि यातायात पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को और अधिक सुचारु बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।  इस अभियान के तहत सैमिनार व गोष्ठियो के माध्य से आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है । उक्त विचार डीएसपी मुख्यालय आर्यन चौधरी ने पुलिस लाईन के समुदायिक केंद्र में यातायात पुलिस द्वारा नागरिक हस्पताल एंव रैड क्रास कि साहयता से लगाए गए फ्री मेडिकल कैम्प में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए ।  उन्होने कहा की इस तरह के मेडिकल कैम्प समय समय पर भविष्य में भी लगाए जा सकें ताकि आमजन व पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य जांच होती रहें । सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात पुलिस कि और से आज तीसरे दिन नागरिक हस्पताल व रैड़ क्रास कि सहायता से स्वास्थ्य जांच के लिए फ्री मैडिकल कैम्प व रक्तदान शिविर लगाया गया। इस अवसर पर यातायात प्रभारी इंस्पैक्टर बहादुर सिंह नागरिक हस्पताल व रैड़ क्रास कि तरफ से ड़ा अश्वनी शर्मा व महिला ड़ा दीपक के साथ आए उनकी टीम के शमशेर सिंह, अशोक कुमार, सुखविंद्र कौर व नरेंद्र कौर ने पुलिस जवानों व अन्य आए हुए व्यक्तियों की स्वास्थय जांच की ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!