Posts

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में किया ध्वजारोहण, ली परेड की सलामी

सिरसा, 26 जनवरी।


हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित 71वें जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की तथा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने स्थानीय लघु सचिवालय के पास स्थित शहीदी स्मारक व स्वतंत्रता सैनानी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों का नमन किया। इस दौरान उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह साथ रहे।


देश की आजादी एवं सुरक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले सभी ज्ञात व अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि इतिहास में वर्तमान समय को स्वर्णिम काल माना जाएगा, जिसमें जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त कर भारत की आंतरिक सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत किया गया है। वर्ष 1949 में तत्कालीन सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में लगाई गई धारा 370 के दुष्परिणामों को देखते हुए आजादी के 70 वर्षों बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह ने इसे रद्द करने का ऐतिहासिक एवं साहसिक कार्य किया है। इससे देश के लोगों के लिए जहां नए अवसर सृजित होंगे और वहीं कश्मीर से कन्याकुमारी तक ‘एक भारत, श्रेष्ठï भारतÓ से नवभारत के निर्माण को बल मिला है। सरकार के इस फैसले से देश एकता एवं अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ‘एक राष्ट्र एक निशान, एक विधानÓ का स्वप्न भी साकार हुआ है। केन्द्र सरकार ने देश को आर्थिक ताकत बनाने हेतु आगामी 5 वर्षों के दौरान 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था रखने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा हरियाणा सहित देश के विभिन्न भागों में 100 लाख करोड़ रुपए खर्च करने की योजना है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अति संवेदनशील है, इसलिए लोगों की लम्बित मांगों को पूरा करने में कोई कोताही नही बरतती है। इनमें पाकिस्तान, बांग्लादेश तथा अफगानिस्तान देशों से प्रताडि़त होकर देश में शरण लिए लोगों को संविधान सम्मत भारत का मूल नागरिक बनाना भी शामिल है। इसके लिए भारत सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू कर दिया है। इससे लम्बे समय से देश व प्रदेश में रहने वाले विस्थापित हिन्दू, सिख, जैन, बौद्घ, पारसी, ईसाइयों को लाभ मिलेगा।


शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गवर्नेंस के सिद्घांत पर चलते हुए अपने गत कार्यकाल के दौरान 11 नए विश्वविद्यालय तथा 52 नए राजकीय महाविद्यालय, 6 नर्सिंग कॉलेजों, 7 मेडिकल कॉलेजों का निर्माण व 4 प्रक्रियाधीन, 440 खेल नर्सरियां, 1025 व्यायामशालाओं का निर्माण तथा 11293 खिलाडिय़ों को कुल 425 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वितरित की है। इसके साथ ही योग्यतानुसार खिलाडिय़ों को एचसीएस, एचपीएस, क्लास वन तथा अन्य नौकरियां देने का प्रावधान किया है। इसके अलावा पारदर्शी तरीके से 75 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां तथा करीब 95 हजार से अधिक को सक्षम योजना के तहत काम दिया गया तथा एक लाख से अधिक युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण भी दिया गया। इसके अलावा प्रदेश के सम्मानित बुजुर्गों का वृद्धावस्था सम्मान भत्ता 2000 रुपए से बढ़ाकर 2250 रुपए कर दिया है। इसके साथ विधवा एवं बेसहारा, दिव्यांग पैंशन, बौना भत्ता तथा किन्नर भत्ता भी बढ़ाकर 2250 रुपए किया गया है।


शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जहां प्रदेश को ‘खुले में शौच मुक्तÓ और कैरोसीन मुक्त किया है वहीं पत्रकारों व सत्याग्रहियों को पैंशन, सरकारी अस्पतालों में एमआरआई, हिमो-डायलिसिस तथा कैथ-लैब जैसी आधुनिक सुविधाएं दी हैं। हमारी सरकार ने 12 वर्ष से कम आयु की लड़कियों के साथ यौन अपराध करने पर मृत्यु दंड देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने नशा एवं अपराधमुक्त हरियाणा बनाने हेतु ऑपरेशन प्रहार शुरू किया है। नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु ‘हरियाणा नार्कोटिक्स ब्यूरोÓ का गठन किया जाएगा तथा लोगों की सुविधा के लिए डॉयल 112 सेवा शुरू की जाएगी। यह सुविधा राज्य की महिलाओं व बुजुर्गों को इस वर्ष 31 मार्च तक मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए कोई भी व्यक्ति अपनी भाषा में 112 नम्बर पर पुलिस सहायता मांग सकेंगा। इस पर मेडिकल सुविधाओं से लैस पुलिस मात्र 15 से 20 मिनट में शिकायतकर्ता के पास पहुंचेगी।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पराली न जलाने और इसके उचित प्रबन्धन के लिए किसानों को 100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 1.62 करोड़ रूपए की प्रोत्साहन राशि दी है। हमने ‘एकमुश्त निपटान योजनाÓ के तहत 2.42 लाख किसानों की 847 करोड़ रुपए की ब्याज राशि तथा 87 हजार से अधिक किसानों के ट््यूबवैल बिजली बिलों की 20 करोड़ रुपए की जुर्माना राशि माफ की है। सरकार ने ‘भावान्तर भरपाई योजनाÓ के तहत कुल 11 फसलों के भाव निर्धारित किए हैं तथा किसानों की सुविधा के लिए पिंजौर में सेब, फल व सब्जी मंडी, सोनीपत में मसाला मंडी तथा गुरुग्राम में फूल मंडी स्थापित की जा रही है।


उन्होंने कहा कि सरकार ने चालू वर्ष 2020 को ‘सुशासन संकल्प वर्षÓ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस दौरान प्रदेश के लोगों को ‘सरल पोर्टलÓ के माध्यम से 527 सेवाएं एवं योजनाएं ऑनलाइन उपलब्ध होंगी तथा किसी भी ग्राम सभा के प्रस्ताव पर उस गांव में ठेके नहीं खोले जाएंगे। अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी दूर करने के लिए करीब 450 डॉक्टर्स तथा अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1652 होमगार्ड लगाए जाएंगे। हमारी सरकार ने ‘म्हारा गांव, जगमग गांवÓ योजना के तहत 4262 गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है तथा शीघ्र प्रदेश में प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे ताकि आप अपनी जरूरत के अनुसार बिजली प्रयोग कर सकें।


उन्होंने कहा कि युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए हम रोजगारपरक तकनीकी शिक्षा में डिग्री पाठ्यक्रम शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। इसके लिए किसी एक्सपर्ट एजैंसी से अध्ययन करवाया जाएगा ताकि प्रदेश के युवाओं को रोजगार के सहज अवसर मिल सके। हमने शहरी निकायों में लोगों को बिजली, पानी, सडक़, नाली (गंदे पानी की निकासी) तथा सफाई सहित पांच मूलभूत सुविधाओं के लिए एक मोबाइल ऐप भी बनाया जा रहा है। इस ऐप पर कोई भी व्यक्ति शिकायत व फोटो डाल सकेगा, जिस पर तुरन्त कार्रवाई की जाएगी। शहरों में अमरूत योजना के तहत करीब 2500 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।


झांकियों में कृषि विभाग की प्रथम, शिक्षा विभाग की द्वितीय तथा जिला ग्रामीण विकास एजेंसी की तृतीय स्थान पर रहने वाली झांकियों को स्मृति चिह्नï देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में 18 विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया गया था। परेड में राजकीय नैशनल कॉलेज की एनसीसी की टूकड़ी प्रथम, शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठिï माध्यमिक विद्यालय सिरसा की एनसीसी की टूकड़ी द्वितीय तथा राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा की एनसीसी की टूकड़ी तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।


इस मौके पर शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा पीटी शो, लेजियम, सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर निकाली गई भव्य झांकियों के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा प्रगति एवं अन्य गतिविधियों को दर्शाया गया। समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्वतंत्रता सैनानियों के परिजनों एवं उत्कृष्टï कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में हेलन केलर दृष्टिï बाधित विद्यालय सिरसा, प्रयास, दिशा, श्रवण वाणी विकलांग केन्द्र सिरसा, न्यू सतलुज वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा, सैंट जैवियर स्कूल सिरसा, एसएस जैन कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा, शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठिï माध्यमिक विद्यालय सिरसा, महाराजा अग्रसैन कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा तथा राजकीय नैशनल महाविद्यालय सिरसा के छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई।


इस अवसर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम जयवीर यादव, उपायुक्त की धर्मपत्न श्रीमती रजनी गर्ग, पूर्व विधायक मक्खन लाल सिंगला, बलकौर सिंह, रामचंद्र कंबोज, जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, जिला संघ चालक डा. सुरेंद्र मलहोत्रा, पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, रेणू शर्मा, गुरदेव सिंह राही, वरिष्ठï भाजपा नेता प्रदीप रातुसरिया, रत्नलाल बामणिया, जगत कक्कड़, तरुण गुलाटी, पदम जैन, भूपेश मेहता, जिला मीडिया प्रभारी कपिल सोनी, रोहित मेहता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का आगाज

26 जनवरी को जिला के सभी अंत्योदय केन्द्र, अंत्योदय सरल केन्द्र, सरल केन्द्र व अटल सेवा केन्द्रों पर पंजीकरण के लिए लगेंगे विशेष कैंप

सिरसा, 25 जनवरी।              प्रदेश में मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का आगाज हो चुका है। इसी कड़ी में कल 26 जनवरी को जिला के सभी अंत्योदय केन्द्र, अंत्योदय सरल केन्द्र, सरल केन्द्र व अटल सेवा केन्द्रों पर विशेष केंप लगा कर पात्र व्यक्तियों के पंजीकरण किए जाएंगे।    

   यह जानकारी देते हुए उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि योजना के तहत 5 एकड़ तक या कम भूमि वाले व जिस परिवार की आय सालाना एक लाख 80 हजार रुपये तक या कम है उस परिवार को हरियाणा सरकार सालाना 6 हजार रुपये इस स्कीम के माध्यम से देगी। उन्होंने बताया कि इस योजना का सीधा लाभ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, जीवन सुरक्षा बीमा योजना, श्रम योगी मानधन योजना, लघु व्यापारी मानधन योजना, किसान मानधन योजना व प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना के भुगतान के लिए दिया जाएगा। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से चलाई गई है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए हर पात्र परिवार को बीमा के प्रिमियम, पेंशन प्रीमियम आदि के रूप में 6 हजार रुपये वार्षिक सहायता दी जाएगी।   

    योजना के लिए आवेदन करने के लिए आमजन अपने साथ परिवार पहचान-पत्र नम्बर, सभी सदस्यों का आधार कार्ड, परिवार के सभी सदस्यों के बैंक अंकाउट की पास बुक, परिवार के सभी सदस्यों का मानधन कार्ड (यदि पहले बनवाया हो) साथ अवश्य लाएं। उन्होंने बताया कि जिस लाभार्थी का परिवार पहचान-पत्र या मानधन कार्ड नहीं बना है वे भी उपरोक्त केन्द्रों से उसी समय बनवा सकता है। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी 2020 को जिला के सभी अटल सेवा केन्द्र, अंत्योदय सरल केन्द्र, अंत्योदय केन्द्र व सरल केन्द्र खुले रहेंगे ताकि लाभार्थियों के पंजीकरण का कार्य किया जा सके। उन्होंने योजना के पात्र व्यक्तियों से आह्वान किया है कि वे उक्त स्थानों पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपने पंजीकरण करवाएं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

उप मुख्यमंत्री ने राजनैतिक व्यवस्ताओं के बीच अपने खेत-खलिहान पहुंच की थकान दूर

सिरसा, 25 जनवरी।

             प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को सिरसा दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने निवास पर पहुंचे जिला की आमजन की समस्याएं सुनी। अपनी सादगी के अनुरूप जैसे ही राजनैतिक व्यवस्तता के बीच समय मिला तो वे अपने खेतों में पहुंच गए। यहां उन्होंने अपने किनू के बाग को बारिकी से देखा और किसानों से इस बारे विस्तार से चर्चा भी की।


                 उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं, जो उनके जमीनी स्तर से जुड़े होने का प्रमाण भी है। इसी कड़ी में वे शहर से 40 किलोमीटर दूर मिठड़ी गांव स्थित अपने खेतों में पहुंचे और वहां अपनी फसलों को देखा। खेतों को संभाल रहे किसानों से उन्होंने काफी देर तक चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अपने किन्नू के बाग में भी काफी समय बिताया। डिप्टी सीएम ने किन्नू की क्वालिटी को लेकर किसानों से बातचीत की। उन्होंने ज्यादा किन्नू लगने से एक पेड़ की टूटी टहनी को उठाया और कहा कि भविष्य में इस तरह वजन से टहनी न टूटे,इसकी भी व्यवस्था करो। इसके बाद  गेहूं एवं  सरसों की फसल के बारे में  चर्चा की एवं खेत में ही काम कर रहे किसानों से आगामी फसल बोने के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि वे पिछले काफी समय से चुनाव और उसके बाद की राजनीति में व्यस्त रहे थे और उनका मन खेतों में आने को कर रहा था। आज उन्होंने खेत में जाने का मन बनाया। डिप्टी सीएम ने कहा कि खेतों में आने के बाद उन्हें  मानसिक सुकून मिला है और उनकी सारी थकान दूर हो गई है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

ग्रामीणों के ईज ऑफ लिविंग का स्तर जांचेगी महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं

सिरसा, 24 जनवरी।


                हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अब ग्रामीणों के ईज ऑफ लिविंग का स्तर जांच के सर्वे का कार्य भी करेगी। इससे पूर्व मिशन अंत्योदय के तहत सर्वे का कार्य भी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से करवाया जा चुका है।
               

अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि गांव की गरीब महिलाओं ने स्वयं सहायता समूहों में जुड़कर पहले ही अपनी एक पहचान बना ही ली थी इसके बाद उन्होंने मिशन अंत्योदय सर्वे के दौरान बहुत मेहनत सर्वे को पूर्ण किया जिससे प्रदेश को दूसरा स्थान हासिल हुआ तथा सरकार को ईज ऑफ लिविंग सर्वे के लिए इन्हें दौबारा मौका दिया। उन्होंने बताया कि जिला सिरसा ईज ऑफ लिविंग के तहत सामाजिक आर्थिक व जातिगत गणना-2011 के आधार पर 60 हजार 247 घरों का सर्वे किया जाना है। इस सर्वे का उद्धेश्य यह भी है कि सभी गरीबों को सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं की जानकारी हो व वो इनका लाभ उठा कर अपने जीवन को सुविधाजनक बना सकें।


                हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक दयानंद जांगड़ा ने बताया कि सरकार द्वारा अभी मिशन अंत्योदय के तहत महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सर्वे का कार्य बड़ी मेहनत व लग्न से किया गया था जिसके तहत देशभर में हरियाणा राज्य को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस लग्न और मेहनत से स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने अपनी एक पहचान बनाई है जिसके करण अब सरकार द्वारा पुन: ईज ऑफ लिविंग के सर्वे का कार्य हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बने महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रदान किया है। ईज ऑफ लिविंग सर्वे के तहत ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों के रहन सहन के स्तर का को जांचने के लिये किया जाना है। सभी महिलाओं को खण्ड व गांव स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान कर दिया गया है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

गांव मांगेआना में स्कूली विद्यार्थियों को किया जागरूक

सिरसा। जिला के गांव मांगेआना में स्थित सरकारी स्कूल में महिला डबवाली थाना प्रभारी कमलेश रानी ने पहुंचकर स्कूली विद्यार्थियों को जिलाभर में नशे के खिलाफ मुहिम में सहयोग की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नशा जैसी सामाजिक बुराई से दूर कर स्वयं को शिक्षा, खेल कूद व अन्य गतिविधियों में शामिल करें। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है और यह कई परिवारों को बर्बाद कर चुका हैै। इसलिए इससे दूर रहें और पुलिस की नशा मुक्त  समाज मुहिम में सहयोग करें। उन्होंने छात्राओं से आह्वïान किया कि स्वयं को कमजोर न समझे और जरूरत पडऩे पर महिला हैल्पलाइन पर सुरक्षा के लिए 1091 पर संपर्क करें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

कलाकारों ने ग्रामीणों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

सिरसा, 22 जनवरी।


             जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय की भजन पार्टियां जिला के गांवों में पहुंच कर ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों के बारे में भी जागरूक कर रही है। विभागीय भजन पार्टियों ने जनवरी माह में दर्जनों गांवों में ग्रामीणों को जागरूक किया जा चुका है।


                 इसी कड़ी में लाला राम एंड पार्टी, जुगती राम एंड पार्टी, बुटा सिंह एंड पार्टी, संतोष एंड पार्टी, प्रीतम सिंह एंड पार्टी व भजन लाल एंड पार्टी ने गांव मैहनाखेड़ा, दारिया, जोधपुरिया, पीरखेड़ा, खारियां, मंगाला, चत्तरगढ पट्टïी, ढाणी चन्नु शहीदां, नटार, खाजाखेड़ा, कंगनपुर, मोरीवाला, राजपुरा, जसनियां, बकरियांवाली, धिंगतानियां, अरनियांवाली, रंधावा, मेहनाखेड़ा, उमेदपुरा, ममेराखेड़ा व खुर्द, जीवन नगर, संतनगर आदि गांवों में ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों व सामाजिक बुराइयों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने ग्रामीणों को प्रोत्साहित करते हुए आह्वान किया कि वे नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहें। उन्होंने कहा कि नशा नाश का कारण है। नशा करने से जहां युवा अपना नुकसान करते हैं वहीं परिवार को भी बदहाली में धकेलने का काम करते हैं। युवा अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाते हुए देश व प्रदेश के नव निर्माण व जिला को नशा मुक्त बनाने में अपनी भूमिका अदा करें। उन्होंने सामाजिक बुराईयों दहेज प्रथा, कन्या भु्रण हत्या, बाल विवाह पर भी लोगों को व्याख्यान दिया।


                 भजन पार्टियों द्वारा जानकारी दी जा रही है कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने अंतिम छौर पर बैठे व्यक्ति को विकास के साथ जोड़ा है। सरकार ने किसान, मजदूर, महिलाओं, युवाओं, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं क्रियांवित की है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत विदेशों में भारत का ढंका बजा है तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अनुवाई में प्रदेश ने नए आयोम छूए हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने किसानों की फसलों के समर्थन मूल्य में डेढ गुणा वृद्धि कर उन्हें लाभ दिया है। यही नही समर्थन मूल्य में किसान की उपज को मंडी में खरीदना भी सुनिश्चित किया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आपदा के समय हुई किसान की फसल का बीमा कंपनी से उचित बीमा क्लेम भी दिलवाया है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने किसानों के लिए अनेक योजनाओं को क्रियांवित किया है। सॉयल हेल्थ कार्ड, किसानों के लिए कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के साथ-साथ किसानों को अच्छी क्वालिटी के खाद और बीज उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं के बारे में अपने माता-पिता का बताएं जिससे वे इन योजनाओं का फायदा उठा सके।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

स्कूली विद्यार्थियों ने की गणतंत्र दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल

सिरसा, 22 जनवरी।


            स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में बुधवार को राष्ट्रीय पर्व जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस की रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव ने 26 जनवरी के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों का गहनता से जायजा लिया।


                एसडीएम जयवीर यादव ने कहा कि हर वर्ष की भांति गणतंत्र दिवस समरोह स्थानीय भगत सिंह स्टेडियम में धूमधाम से मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल बतौर मुख्यातिथि जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। समारोह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा एक से बढकर एक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसी कड़ी में आज स्कूली बच्चों ने विभिन्न आइटमों की रिहर्सल की। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां अंतिम चरण पर है तथा 24 जनवरी को कार्यक्रम की फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य बनाने के लिए देशभक्ति व लोक संस्कृति से औतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा एक से बढकर एक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।


कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा ग्रुप सांग, कॉरियोग्राफी, गिद्दा, एक्शन सांग, हरियाणवी डांस, राजस्थानी डांस, भंगड़ा, राष्ट्रीय गान की रिहर्सल करवाई गई। इस अवसर पर पीटी शो, परेड का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का आयोजन समय अवधि अनुसार किया जाएगा। उन्होंने सभी से कहा कि वे 26 जनवरी के लिए और अधिक तैयारियां करें तथा अपनी-अपनी प्रस्तुतियां समयबद्घ अवधि में सम्पन्न करवाएं।


इन स्कूलों ने लिया रिहर्सल में भाग


                रिहर्सल में हेलन केलर दृष्टिï बाधित विद्यालय सिरसा के बच्चों ग्रुप सॉग, प्रयास, दिशा श्रवणवाणी दिव्यांग विद्यालय के बच्चों ने एक्शन सांग प्रस्तुत किया। इसी प्रकार सैंट जैवियर स्कूल सिरसा ने राजस्थानी डांस, शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा ने गिद्दा, शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने टेबल डांस, एसएस जैन कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा ने कोरियोग्राफी, राजकीय नेशनल कॉलेज सिरसा के बच्चों ने भंगड़ा तथा न्यू सतलुज वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने राष्टï्रीय गान की रिहर्सल की।
                

इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान, सर्व शिक्षा अभियान की एपीसी शशी सचदेवा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

लिंगानुपात सुधार कार्यक्रमों में पंचायतों का भी सहयोग लें अधिकारी : उपायुक्त अशोक गर्ग

सिरसा, 22 जनवरी।


             उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने निर्देश दिए कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओ कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग तथा संबंधित विभाग औपारिकता न निभाए और अपनी ड्यूटी को गंभीरता से करें। जिन गांवों में लिंगानुपात में अधिक सुधार की जरुरत है वहां पर जागरूकता अभियान चलाया जाए और स्थानीय लोगों के साथ – साथ पंचायतों का भी सहयोग लें।


              उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय टास्क फोर्स की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में टॉस्क फोर्स द्वारा की जा रही गतिविधियों व अन्य क्रियाकलापों की प्रगति की समीक्षा की गई और इस सम्बन्ध में अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली डा. विनेश कुमार, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, पीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।


              उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा व महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे जिला में लिंगानुपात को बढावा देने के लिए अपना पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में खंड स्तर पर ग्रामीण महिलाओं की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाए जिसमें अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। इसके अलावा खेलकूद प्रतियोगिता से पूर्व प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाओं की प्रभात फेरी निकाली जाए जिसमें बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, महिला सशक्तिकरण के नारों से लोगों को जागरूकता का संदेश दिया जाए। उपायुक्त ने कहा कि महिलाओं व बालिकाओं को सरकार की योजनाओं व अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बालिका मंच नाम से अखबार निकाला जाए।


              उपायुक्त गर्ग ने कहा कि सभी सीडीपीओ कार्य योजना बना कर एसडीएम के मार्गदर्शन में अभियान चलाएं और यह सुनिश्चित करें कि महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला सशक्तिकरण से संबंधित व छात्र परिवहन योजना के अलावा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी गांव स्तर पर ली जाए। इसके लिए विशेष शिविर व बैठकों का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि सभी स्कूलों में शौचालयों की सुविधा उपलब्ध हो और जिन स्कूलों में शौचालय नहीं है उनकी सूचि तैयार की जाए।


              इस अवसर पर आईसीडीएस विभाग की पीओ डा. दर्शना सिंह ने मीटिंग का एजेंडा पेश किया। उन्होंने जिला टास्क फोर्स द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने गत तिमाही के दौरान विभाग द्वारा किए गए विभिन्न क्रियाकलापों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा समय समय पर जागरूकता कैम्प व अन्य नुक्कड़ नाटकों द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए जागरूक किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनओं के बारे में भी बताया जा रहा है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

डीसी अशोक गर्ग ने किया ऑटो मार्केट का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

सिरसा, 21 जनवरी।       उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने आज स्थानीय ऑटो मार्केट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम जयवीर यादव, ईओ एमसी अमन ढांडा, एक्सईएन सुमित कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को ऑटो मार्केट में साफ सफाई व्यवस्था को ठीक करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उपायुक्त ने खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को भी ठीक करवाने के निर्देश दिए।   

  इस दौरान उपायुक्त ने सब्जी मंडी में बने ट्रेड टावर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रेड टावर में सफाई व्यवस्था व शौचालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में बने सभी सार्वजनिक शौचालय की नियमित सफाई करवाना होना सुनिश्चित करें। इस कार्य में जरा भी कौताही सहन नहीं की जाएगी।     

उन्होंने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को पानी की पाईपों की लीकेज से हो रही पानी की बर्बादी रोकने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ऑटो मार्केट में स्वच्छ पेयजल व्यवस्था उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उपायुक्त ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ऑटो मार्केट में ट्रेड टावर में सीवरेज सिस्टम की ब्लॉकेज को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को ऑटो मार्केट की दुकानों के सामने बने बरामदे में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए। 

   निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने ऑटो मार्केट में दुकानदारों से भी बातचीत की। साथ ही उन्होंने दुकानदारों से ऑटो मार्केट की आय बढ़ाने बारे भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने दुकानदारों की समस्याएं भी जानी और हर संभव समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व ऑटो मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में मौलिक कर्तव्य विषय पर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन

सिरसा, 21 जनवरी।


            जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मंगलवार को स्थानीय एडीआर भवन के बैठक कक्ष में मौलिक कर्तव्य विषय पर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सिरसा के विभिन्न स्कूली बच्चों ने भाग लिया।


            जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरपर्सन व जिला एवं सत्र न्यायधीश डा. आरएन भारती ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खैरपुर, सतलुज पब्लिक स्कूल, डीएवी सैंटेंरी पब्लिक स्कूल, सैट जेवियर सीनियर सैकेंडरी स्कूल, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, महाराजा अग्रसैन स्कूल की एक-एक टीम ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में बच्चों से संविधान में उल्लेखित मौलिक कर्तव्यों संबंधी सवाल पूछे गये, जिनका मेधावी बच्चों ने त्वरित उत्तर दिया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सतलुज पब्लिक स्कूल प्रथम, डीएवी सैंटेंरी पब्लिक स्कूल द्वितीय व सैट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। डा. भारती ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह जिंदगी का आखिरी पड़ाव नहीं है और हार-जीत जिंदगी का एक हिस्सा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनमोल सिंह नयर ने प्रतियोगिता में स्कूलों से आये हुए आध्यापकों व सभी बच्चों का आभार व्यक्त किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!