सीएमजीजीए कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डा. राकेश गुप्ता ने कहा कि लिंगानुपात में सुधार के लिए जरूरी कदम उठाते हुए गंभीरता से प्रयास करें। इसके अलाव पोक्सो एक्ट के तहत आने वाले मामलों पर तुरंत एक्शन लेते हुए कार्रवाई करें और गांव स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि सीएम विंडो पर कोई शिकायत लंबित न रहे, शिकायतों की तुरंत जांच करते हुए तुरंत कार्रवाई करें। अधिकारी ध्यान रखें कि शिकायतकर्ता से नम्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए उसकी शिकायत के संबंध में जरूरी कार्रवाई के बारे में संतुष्टï करें।
डा. राकेश गुप्ता बुधवार को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से पीसी पीएनडीटी, एमटीपी एक्ट, पोक्सो एक्ट, नशे पर प्रतिबंध, मुख्यमंत्री घोषणाओं, सीएम विंडो व सोशल मीडिया ग्रीवांसिज, महिला सुरक्षा, वन स्टॉप सेंटर, हरियाणा विजन जीरो, स्वच्छ सर्वेक्षण, प्रोपर्टी टैक्स मॉड्यूल, अंत्योदय सरल प्रोजेक्ट, उच्च शिक्षा सुधारीकरण व सक्षम हरियाणा (शिक्षा) की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष सिरसा में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान, एडीसी मनदीप कौर, एसडीएम जयवीर यादव, डीएसपी आर्यन, सीएमजीजीए अनाहिता सागर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
डा. राकेश गुप्ता ने कहा कि पीएनडीटी के तहत प्रदेश के सभी जिलों में गैर कानूनी रुप से चलने वाले अल्ट्रासाउंड केंद्र तथा भ्रूण जांच करने वालों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये और कहा कि इस कार्य में ढिलाई बिल्कुल न बरती जाए। उन्होंने कहा कि जिलों में जिन अल्ट्रासाउंड केंद्रों को शो कॉज नोटिस जारी किए गए हैं उन पर तुरंत कार्यवाई कर रिपोर्ट भिजवाएं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों और उनके निपटान की समय-समय पर समीक्षा बैठक करते रहें तथा सीएम विंडो पर आने वाली समस्याओं को अधिकारी आपसी तालमेल के साथ निपटाएं।
वीडियो कॉफ्रेंस में सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण, जिला न्यायवादी दीपक लेगा, पीओआईसीडीएस डा. दर्शना सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-01-29 17:40:172020-01-29 17:41:00सीएमजीजीए कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डा. राकेश गुप्ता ने कहा कि लिंगानुपात में सुधार के लिए जरूरी कदम उठाते हुए गंभीरता से प्रयास करें।
एसीएस वी. उमाशंकर ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से दिए दिशा निर्देश
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव वी. उमाशंकर ने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत जिले के सभी पात्र परिवार जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रूपये तक है, ऐसे सभी परिवारों का जल्द से जल्द पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें।
वे बुधवार को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से उपायुक्तों एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली डा. विनेश, जिला खजाना अधिकारी नरेंद्र ढुल, डीआईओ रमेश शर्मा, डीएसओ सुरेंद्र कुमार, सीएससी मैनेजर सविता अरोड़ा, कुलदीप सिंह, सुभाष चंद्र मौजूद थे। उन्होंने कहा कि इस कार्य में सभी अटल सेवा केंद्रों, अंत्योदय सरल केंद्र, अंत्योदय केंद्र व सरल केंद्रों का सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का उद्देश्य समृद्ध, सुरक्षित एवं सशक्त परिवार बनाना है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा, पेंशन, फसल बीमा आदि का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि अप्रैल माह में आने वाली फसलों की खरीद संबंधी तैयारियां अभी से शुरु करें ताकि मौके पर किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पार्टल पर सभी किसानों का पंजीकरण अवश्य करवाएं और भविष्य में सभी फसल इस पोर्टल के माध्यम से फसल खरीद का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भविष्य से सभी योजनाओं का फायदा पहुंचाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वैरिफिकेशन की जाएगी।
सेवा केंद्रो पर जाकर बनवाए अपना परिवार पहचान पत्र: डीसी रमेश चंद्र बिढान
वीडियो कॉफ्रेंस के उपरांत उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जिला के सभी अटल सेवा केन्द्र, अंत्योदय सरल केन्द्र, अंत्योदय केन्द्र व सरल केन्द्र पर लाभार्थियों के पंजीकरण करवाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस स्कीम का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत हर पात्र परिवार (जिस परिवार की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये तक तथा 5 एकड़ तक भूमि वाले परिवार शामिल होंगे) को बीमा के प्रीमियम, पेंशन प्रीमियम आदि के रूप में 6 हजार रुपये तक की आर्थिक मदद की जाएगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत पारिवार के सभी सदस्य जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष तक तथा बैंक खाता है का 330 रुपये वार्षिक प्रिमियम देना होता है जो कि अब यह हरियाणा सरकार द्वारा भरा जाएगा। उक्त बीमा की देय राशि 2 लाख रुपये है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना इस योजना के अंतर्गत परिवार के सभी सदस्य जिनकी आयु 18 से 70 वर्ष तक है तथा जिनका बैंक में खाता है, को 12/- रुपये का वार्षिक प्रीमियम भरना होता है वह भी हरियाणा सरकार द्वारा भरा जाएगा इस दुर्घटना बीमा योजना की देय राशि 2 लाख रुपये है।
उन्होंने बताया कि इसी तरह से प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना का लाभार्थी का अंशदान भी हरियाणा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा, इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु के बाद पात्र सदस्य को 3000 रुपये मासिक पेंशन दी जानी है। लाभार्थी की आयु 18 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जिसके तहत किसानों द्वारा देय प्रीमियम का भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा तथा प्राकृतिक आपदा से फसलों का नुकसान होने पर बीमा कम्पनी द्वारा किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। उपरोक्त सभी स्कीमों के लिए जो बीमा प्रिमियम की राशि लाभार्थी की तरफ देय बनती है वह राशि हरियाणा सरकार द्वारा वहन की जाएगी जिसके तहत वार्षिक 6000 रुपये की मदद की जाएगी।
उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को उक्त बीमा योजनाओं के लिए गांव व शहरों में भी अटल सेवा केन्द्रों, जिला स्तर पर सरल केन्द्र तथा अंत्योदय केन्द्र व तहसील स्तर पर स्थापित अंत्योदय सरल केन्द्रों पर पंजीकरण करवाकर लाभ ले सकते हैं। लाभार्थी को लाभ लेने के लिए परिवार पहचान-पत्र नम्बर (अगर पहले बनवाया हो)सभी सदस्यों का आधार कार्ड तथा परिवार के सभी सदस्यों के बैंक अंकाउट की पास बुक, परिवार के सभी सदस्यों का मानधन कार्ड (यदि पहले बनवाया हो)जिस लाभार्थी का परिवार पहचान-पत्र या मानधन कार्ड नहीं बना है वह भी उपरोक्त केन्द्रों से उसी समय बनवा सकता है। उन्होनें बताया कि जैसे ही लाभार्थी मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना में परिवार के सभी सदस्यों का पंजीकरण होता है तो परिवार के मुखिया के मोबाईल नम्बर पर एस.एम.एस. के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। उन्होंने जिला सीएससी इंचार्ज को निर्देश दिए कि परिवार पहचान पत्र योजना के तहत आने वाले फार्मों का पूर्ण डाटा ऑनलाइन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि डाटा एक दम सही हो। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य परिवार को सामाजिक सुरक्षा देना है।
अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे सभी बच्चों को दवा खिलाने में स्वास्थ्य विभाग का पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को विश्वास दिलाने के लिए शिक्षक स्वयं भी इस दवा को खा सकता है ताकि बच्चे को भय न हो कि गोली खाने से उन्हें कोई दिक्कत होगी।
अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर आगामी 10 फरवरी को जिला के 1 से 19 वर्ष की आयु के 4 लाख 29 हजार बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा (एलबेंडाजॉल) खिलाई जाएगी। बैठक में एसडीएम डबवाली डा. विनेश कुमार, सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले के 843 राजकीय स्कूलों, 273 निजी स्कूलों तथा 1377 आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चे पढ़ रहे हैं, उनको इस अभियान के तहत यह गोली दी जाए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा आईटीआई तथा अन्य राजकीय कॉलेज जिसमें 19 वर्ष तक की आयु के छात्र-छात्राएं शिक्षा ले रहे हो उनको भी यह दवाई निशुल्क वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में ईंट भट्टों, भवन निर्माण ऐरिया व स्लम एरिया में जहां श्रमिक कार्य कर रहे हो, उनके एक से उन्नीस वर्ष के बच्चों को निशुल्क दवा उक्त कृमि मुक्त दिवस के अवसर पर खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पेट में कीड़ों की समस्या से बहुत से बच्चे कुपोषण का शिकार हो जाते हैं, इससे निजात पाने के लिए 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दवाई खाना खाने के उपरान्त खिलाई जाए व बच्चों को अपने सामने टैबलेट चबाकर खिलवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस अभियान को पूर्णरुप से सफल बनाने के लिए गांव के पंच-सरपंच, नंबरदार तथा सामाजिक-धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों का भी सहयोग ले।
सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण ने बताया कि पेट के कीड़े मारने की दवाई खाने अगर किसी बच्चे को कोई परेशानी होती है तो वे तुरंत 108 नम्बर पर फोन कर सिविल सर्जन कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एलबेंडाजॉल टैबलेट खाने से वैसे तो कोई नुकसान नहीं है पर फिर भी अगर किसी बच्चे में डर है या उसे खाने से कोई दिक्कत लगती है तो वे हैल्पलाईन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कीड़े मारने की दवाई के बारे में विस्तार से बताया तथा जिन बच्चों के पेट में कीड़े होते हैं उनके लक्षणों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को किसी भी प्रकार के वायरस से बचनेे के लिए दिन में बार-बार हैंडवॉश करने चाहिए। किसी भी व्यक्ति से मिलते हैं तो उससे हाथ मिलाने की बजाय नमस्ते करें, समय-समय पर शारीरिक जांच करवाते रहें। उन्होंने बताया कि एलबेंडाजोल की टैबलेट से किसी तरह का नुकसान नहीं होता। अतिरिक्त उपायुक्त, सिविल सर्जन तथा अन्य चिकित्सकों व अधिकारियों ने भी यह टैबलेट ली। सजग रहे, किसी भी तरह की अफवाहों से बचे : एडीसी मनदीप कौर
अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सजग रहें, अफवाहों से बचें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का प्रकोप चीन में है। जिला में नागरिकों को घबराने की जरुरत नहीं है, लेकिन बचाव के तौर पर सजग रहें और अगर कोई व्यक्ति चीन से वापिस आया है और उसमें सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार या फिर निमोनिया के लक्षण से मिलते जुलते लक्षण हो तो तुरंत जिला स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। उन्होंने कहा कि चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस से काफी लोग प्रभावित हो रहे है, जिसके चलते विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वायरस को लेकर निर्देश जारी किए है। इसी कड़ी में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा निजी अस्पतालों को कोरोना वायरस पर निगरानी के बारे मे हिदायत जारी की है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-01-29 16:58:172020-01-29 16:58:20राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई जाएगी एलबेंडाजॉल
सीएम विंडो पर आने वाली समस्याओं व शिकायतों का निपटारा 15 दिन के अंदर तुरंत करें और सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों पर जांच कार्रवाई को तेज किया जाए। इसके अलावा सभी विभाग आपसी तालमेल व समन्वय से कार्य करें ताकि आमजन की समस्याओं का समाधान जल्द हो सके। पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लें और लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान करें।
यह बात उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शहर को गंदगी मुक्त बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए और यह सुनिश्चित करें कि डोर टू डोर कूड़ा कर्कट एकत्रित किया जाए। इसके साथ-साथ योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें ताकि शहर में गंदगी के ढेर न लगे। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि लिंगानुपात में सुधार के लिए जरुरी कदम उठाए जाए। जिन क्षेत्रों में लिंगानुपात में सुधार की जरुरत है, उन क्षेत्रों में विशेष अभियान चला कर प्रचार-प्रसार को तेज किया जाए। आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को दिए जाने वाले आहार की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच करें। उपायुक्त ने अधिकारियों को लिंग संवेदनशीलता व पोक्सो एक्ट के संबंध में स्पेशल कार्यशालाएं आयोजित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पोक्सो एक्ट के तहत आने वाले मामलों पर तत्परता से कार्रवाई करें।
उपायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जरूरी है कि लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाए। इसके अलावा सड़कों पर सांकेतिक बोर्ड, सफेद पट्टी, सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण न होना आदि आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि किसी भी संभावित सड़क दुर्घटना को रोका जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सड़क सुरक्षा उपायों बारे गंभीरता से कार्य करें। इसके साथ ही सुरक्षित स्कूली वाहन पॉलिसी की अनुपालना सुनिश्चित की जाए। नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान करने में कोई ढिलाई न बरती जाए। उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं पर पूर्णत: अंकुश के लिए कड़े कदम उठाते हुए मेडिकल स्टोर की नियमित जांच करें और दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें ताकि नशे पर शिकंजा कसा जा सके। उन्होंने कहा कि सभी विभाग विभागीय कार्यों को तत्परता से करें और लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनका निपटान जल्द से जल्द करें।
इस बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली डा. विनेश कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद संयम गर्ग, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, सीएमजीजीए अनाहिता सागर, पीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह, ईओ एमसी अमन ढांडा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-01-28 16:58:472020-01-28 16:58:50सीएम विंडो पर आने वाली समस्याओं व शिकायतों का निपटारा
सिरसा, 28 जनवरी…………जिला की सदर थाना सिरसा पुलिस ने बीती 18 दिसम्बर 2019 की रात्रि को थाना क्षेत्र के गांव फरमाई कंला में स्थित एक मोबाईल शॉप में हुई चोरी की घटना को महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए सुलझा लिया है । इस संबध में जानकारी देते हुए सदर सिरसा थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजा राम ने बताया की पकड़े गए आरोपियों की पहचान विजय कुमार पुत्र कालू राम व अजय पुत्र पारस वासियान फरमाई कंला के रुप में हुई है । उन्होने बताया की पकडे गए आरोपियों की निशान देही पर चोरी शुदा करीब 20/22 मोबाईल बरामद कर लिए गए है । थाना प्रभारी ने बताया की इस संबध में रमन कुमार निवासी फरमाई कंला कि शिकायत पर सदर थाना सिरसा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरु कि गई थी ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-01-28 16:50:022020-01-28 16:50:05मोबाइल की दुकान में हुई चोरी की वारदात सुलझी आरोपी काबू
सिरसा,28 जनवरी …….जिला कि थाना शहर डबवाली पुलिस ने बीती 17 नबम्बर 2019 की रात्रि को मण्ड़ी डबवाली के रेलवे पुल के पास स्थित रेडी मेट कपड़ो की एक दुकान से करीब 1 लाख पचास हजार रुपये के रेडीमेट कपड़े चोरी के मामलें की घटना को सुलझा लिया है इस संबध में जानकारी देते हुए शहर डबवाली थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया की घटना की सात महिला आरोपीयों को गिरफ्तार कर अदालत से दो दिन का पुलिस रिमाण्ड़ लिया गया है। उन्होने बताया कि गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान बिंदीया पत्नी गर्वदास उर्फ गर्व,गीता पत्नी मलकीत सिंह,पिंकी पत्नि लोफर,लाली पत्नि छिन्दा उर्फ कन्दा,सीतो पत्नि नसीब,चमेली पत्नि नानकपाल उर्फ पाला व काजल पत्नि बंटी पुत्र छिन्दा वासियान जलालआणा रोड़ देशराज कालोनी कोटकपुरा पंजाब के रुप में हुई है। थाना प्रभारी ने की रिमाण्ड़ अवधि के दौरान आरोपीयों की निशान देही पर चोरीशुदा सामान की बरामदगी की जाएगी । उन्होने बताया की गिरफ्तार की गई महिला आरोपियों से पुछताछ की जा रही है और पुछताछ के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों का खुल्लासा होने से इंकार नही किया जा सकता। इस संबंध में आस मोहम्द पुत्र मक्सूद मोहम्द वासी नर्सिंग कालोनी मण्ड़ी डबवाली की शिकायत पर थाना शहर डबवाली में अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-01-28 16:43:492020-01-28 16:43:51रेड़ीमेट कपड़ो की दुकान में हुई चोरी की घटना सुलझी
सिरसा, थाना ऐलनाबाद पुलिस ने ब्लैक मेंलिग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । जबकि मौका से फरार हुई महिला की तलाश शरु कर दी है । गिरफ्तार किए गए लोगों कि पहचान गुरमीत पुत्र नाजम सिंह वासी 14 R-B रायसिंह नगर राजस्थान ,राजेंद्र पुत्र सुरेन सिंह वासी मंगाला,सिरसा व समरेज खान पुत्र नीसार खान वासी राठी खेड़ा टिब्बी राजस्थान के रुप में हुई है । इस संबध में जानकारी देते हुए ऐलनाबद थाना प्रभारी इंस्पैक्टर राधे श्याम ने बताया की राणो पत्नि जसवंत वासी कमेरवाला जलालाबाद पंजाब हाल ऐलनाबाद ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गांव मैहना खेड़ा निवासी कृष्ण कुमार को मोबाइल फोन के माध्य से बातो में फांस लिया और उस से ढाई लाख रुपये की मांग करने लगी और पैसे न देने की सुरत में बलात्कार के झुठे मुकदमें में फसाने कि धमकी दी । थाना प्रभारी ने बताया कि 27 जनवरी की सांय को मैहना खेडा निवासी कृष्ण 40 हजार रुपये कि राशि लेकर ऐननाबाद के वार्ड़ न.7 ममेरा रोड़ क्षेत्र में पहुचां और इसकी सुचना पुलिस को दे दी । उन्होने बताया की सुचना मिलते ही पुलिस पार्टी ने मौका पर दबिश देकर घटना के तीन आरोपियो गुरमीत,राजेंद्र व समरेज खान को मौका से काबू कर लिया जबकि इस मामलें कि एक अन्य महिला आरोपी राणो मौके से खिसकने में कामयाब हो गई जिसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा । थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपियो को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जाएगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान पुछताछ कर अन्य आरोपियों की पहचान कर उन्हे भी गिरफ्तार किया जाएगा ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-01-28 16:34:392020-01-28 16:34:43ब्लैक मेलिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश तीन लोग काबू
सिरसा, 27 जनवरी………..गणतंत्र दिवस पर जिला पुलिस के सहरानीय कार्य करने वाले 12 पुलिस कर्मियों को मुख्य अतिथि हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने स्थानिय प्रशासन कि और से प्रस्तति प्रत्र देकर सम्मानित किया सम्मानित होने वालों में यातायात थाना प्रभारी इंस्पैक्टर बहादुर सिंह, बस स्टैण्ड़ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दाता राम, सतबीर सिंह ,कृष्ण कुमार ,शमशेर सिंह ,राजेंद्र कुमार,सहायक उप निरीक्षक महाबीर सिंह,नारकोटिक्स सैल के सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, सीआईए स्टाफ के सहायक उप निरीक्षक सत्यनारायण व अवतार सिंह,हैड कांस्टेबल सुखदेव सिह ,बाबू राम व अशोक भारती इत्यादि के नाम शामिल है ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-01-27 09:21:592020-01-27 09:22:00गणतंत्र दिवस पर अनेक पुलिस कर्मी सम्मानित
सिरसा,27 जनवरी ……जिला की रोड़ी थाना पुलिस ने बीती 25 जनवरी2020 की रात्रि को गांव रोड़ी में हुई एक युवक की हत्या के मामलें में मुख्य आरोपी सहिंत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रोड़ी थाना प्रभारी इंस्पैक्टर कृष्ण कुमार ने बताया की गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचना मलकीत सिंह पुत्र गगी राम व मेवा सिंह पुत्र प्यारा सिंह वासियान रोड़ी के रुप में हुई है । उन्होने बताया कि पकड़े गए दोनो आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा और रिमाण्ड़ हासिल कर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किए जाएगे । उन्होने बताया की मृतक सुखविंद्र सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी रोड़ी के भाई बलविंद्र सिंह कि शिकायत पर इस संबंध मे आरोपियों के खिलाफ थाना रोड़ी में हत्या का अभियोग दर्ज किया गया है । थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाकि आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है जिन्हे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा गौरतलब है कि बीती 25 जनवरी कि रात्रि को गांव रोड़ी में अचानक हुए झगड़े मे कुछ लोगो ने तेज धार हथियारो से रोड़ी निवासी एक युवक को घायल कर उसकी हत्त्या कर थी ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-01-27 09:16:502020-01-28 06:39:50युवक की ह्त्या के मामलें में मुख्य आरोपी सहिंत दो गिरफ्तार
उपमंडलाधीश डा.विनेश कुमार ने 71वें गणतंत्र दिवस पर मंडी डबवाली में गुरु गोविंद सिंह खेल परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। उपमण्डल स्तरीय समारोह में विभिन्न स्कूली छात्र छात्राओं ने देशभक्ति एवं हरियाणवी संस्कृति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इनमें राष्ट्र भावना देखने को बनती थी। इसके अलावा स्कूली विद्यार्थियों ने पीटी एवं डंबल का भी शानदार प्रदर्शन किया। समारोह में पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी की टुकडिय़ों ने भव्य मार्चपास्ट किया।
एसडीएम ने परेड का निरीक्षण किया और कहा कि देशभक्तों के लम्बे संघर्ष, त्याग और महान बलिदानों से हमें आजादी प्राप्त हुई है। हम सभी का कर्तव्य बनता है कि आजादी जो हमें विरासत में मिली है इसकी एकता और अखंड को अक्षुण बनाए रखने के लिए एक जुट होकर कार्य करें। हम उन्हीं अमर शहीदों के कारण ही प्रजातंत्र देश में खुली हवा में स्वतंत्र रूपी सांस ले रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी नीतियां लागू की है जिनके परिणाम स्वरूप समाज के हर तबके के लिए उतथान एवं जन कल्याण के आयाम खुले हैं।
उन्होंने उपमंडल वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज के दिन हमारा देश सबसे बड़ा गणतांत्रिक बना। आज के दिन 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान बनकर तैयार हुआ और प्रजातंत्र के रूप में कार्य करने लगा। इसी कारण यह दिन गणतन्त्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में बनाये गए संविधान से भारत के प्रत्येक नागरिक को बराबरी का अधिकार प्राप्त हुआ है। देश के नवनिर्माण में महात्मा गांधी, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइलमैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री तथा अटल बिहारी वाजपेयी सहित अनेक राष्ट्रभक्तों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने समारोह में उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों एवं कारगिल शहीद आश्रितो सहित कर्मचारी व स्कूली बच्चों को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर डबवाली सिविल जज विनय शर्मा, प्रदीप कुमार, डीएसपी कुलदीप सिंह, तहसीलदार रविन्द्र हुड्डा, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार, एसएचओ जतिंद्र कुमार, सचिव ऋषिकेश, ओमप्रकाश, राजकुमार, प्रिंसिपल अमीर सिंह, एनसीसी जितेंद्र सिंह, सत्यपाल जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, प्राध्यापक व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-01-26 17:45:512020-01-26 17:45:54मंडी डबवाली में एसडीएम ने किया ध्वजारोहण, परेड की ली सलामी।