Posts

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

सभी किसान 15 तक मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाएं पंजीकरण: डीसी रमेश चंद्र

सिरसा, 12 फरवरी।

सभी किसान 15 तक मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाएं पंजीकरण: डीसी रमेश चंद्र


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि  सभी किसान अपनी फसलों की जानकारी मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल में 15 फरवरी तक पंजीकरण जरूर करवाएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को उनके फसल का उचित मूल्य दिलवाने के लिए ही यह योजना शुरू की गई है। इनका लाभ लेने के लिए सभी किसान अपनी फसल का पोर्टल पर पंजीकरण जरूर करवाए। उन्होंने कहा कि योजनाओं की अधूरी जानकारी के कारण लोग इनका फायदा उठाने से वंचित रह जाते हैं इसलिए सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें ताकि पात्र लोग भी लाभ योजनाओं का उठा सके।


                  यह बात आज उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने स्थानीय पंचायत भवन में विभिन्न कार्यो की समीक्षा के दौरान अपने सम्बोधन में कही। बैठक में उपायुक्त ने नशामुक्ति अभियान, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, परिवार पहचान पत्र, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना व टिड्डïी के प्रभाव आदि के बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव, डीएसपी आर्यन, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व एडीओ, कानूनगो, पटवारी, सिरसा उपमंडल के गांवों से सरपंच व नंबरदार मौजूद थे।


                  उपायुक्त ने सभी किसानों से कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र बनवाए जा रहे है जिसमें एक लाख 80 हजार रूपये की वार्षिक आय वाले व्यक्ति तथा जो व्यक्ति गरीबी रेखा में आते है उन्हें परिवार पहचान पत्र के माध्यम से चिन्हित कर हरियाणा सरकार द्वारा बनाई जा रही योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से चलाई गई है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए हर पात्र परिवार को बीमा के प्रिमियम, पेंशन प्रिमियम आदि के रूप में 6 हजार रुपये वार्षिक सहायता दी जा रही है। उन्होंने किसानों से आह्ïवान कि वह अपने नजदीकी सेवा केंद्रों में जाकर इसका लाभ उठाए। मुख्यमंत्री परिवार समृद्घि योजना में भी अपना नाम लिखवाए इसमें पात्र व्यक्तियों को प्रदेश सरकार निशुल्क बीमा योजना का लाभ देगी।


              उपायुक्त ने कहा कि किसान टिड्डियों के दल से न घबराएं, भले ही टिड्डी दल न आया हो, फिर भी हमें इसे लेकर जागरूक रहने की जरूरत है, ताकि समय पर हम इससे निपट सके। टिड्डी दल से बचाव के लिए प्रशासन पूरी तरह से अल्र्ट है व पूरी तैयारी कर रखी है। टिड्डी दल पर छिड़काव के लिए प्रशासन द्वारा 11 हजार लीटर क्लोरोफाईरीफोर्स दवाई का प्रबंध कर लिया गया जोकि सरकारी एजेंसी हैफेड और एचएलआरडीसी के सेल काउंटरों पर उपलब्ध है। किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन द्वारा यह दवाई 50 प्रतिशत  सब्सिडी पर किसानों को उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा किसी को कहीं पर भी टिड्डी दल दिखाई दें उसके सूचना तुरंत प्रशासन को दें। सूचना उप मंडल कृषि अधिकारी सिरसा के 94162-51690, उप मंडल कृषि अधिकारी डबवाली के 94162-49481 तथा सहायक पौधा सरंक्षण अधिकारी सिरसा के मोबाइल नम्बर 94666-12403 पर दें। उन्होंने कहा किसान टिड्डी दल से अपने स्तर पर निपटने के लिए आपस में सहयोग करें और टिड्डी को फसल पर बैठने ना दें। इसके लिए वे डीजे, पीपे, नंगाड़े, ढोल आदि बजाकर टिड्डी दल को बैठने से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि टिड्डी दल को दिन में ना बैठने दें और जब रात को जब यह बैठे तो उस पर कीटनाशक दवाई का छिड़काव करें। इसके लिए क्लोरोफाईरीफोर्स 20 प्रतिशत नामक दवाई का छिड़काव कर सकते हैं। तीन एमएल प्रति लीटर पानी के घोल का छिड़काव करें।


                  श्री बिढान ने कहा कि नशे के खात्मे के लिए सबसे पहले तो हमें अपने आप से ही शुरूआत करते हुए अपने बच्चों को समझाना होगा और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना होगा। इसके अलावा एक दूसरे का सहयोग करते हुए गांव में बाहर आकर नशा बेचने वालों के खिलाफ मजबूती से खड़ा होना होगा। गांव में टीमों का गठन करके ठिकरी पहरा लगाकर बाहर आकर नशा बेचने वालों पर नजर रखें और इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि जो अभी नशे की लत में नहीं आए हैं, उन्हें नशा से दूर रहने के लिए जागरूक करना है और जो लत में पड़ गए हैं, उन्हें इससे बाहर लाना है। उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पहले हमारे समाज में सभी मिलजुल कर रहते थे, एक दूसरे की सहायता करते थे लेकिन अब परिवारों में विघटन हो रहा है। इससे नई पीढी के युवा नशे जैसी बुराईयों में पड़ रहे हैं। नशे की समस्या को केवल समाज की एक जुटता से ही मिटाया जा सकता है। समाज में आपसी तालमेल बना कर चलें और नए समाज का निर्माण करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति अन्य 10 व्यक्तियों को नशा छुड़वाने में मदद करता है और सीएमओ से सर्टिफाईड करवाता है तो उसे राष्टï्रीय पर्व पर 5100 रुपये की नकद राशि प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नशा बेचने वाले की सूचना मोबाईल नम्बर 88140-11620, 88140-11624 व 88140-11675 पर दे सकते हैं।


                  इस अवसर पर जिला खजाना अधिकारी नरेंद्र ढुल, उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण, नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह, बीडीपीओ ओम प्रकाश सहित सिरसा उपमंडल के गांवों से सरपंच, नंबरदार, पटवारी, कानूनगो व एडीओ मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

विभाग को 10 प्रतिशत प्रशिक्षु रखना अनिवार्य : डीसी रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 12 फरवरी।

डीसी रमेश चंद्र बिढ़ान ने राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के तहत की जिला में प्रगति की समीक्षा


               डीसी रमेश चंद्र बिढ़ान की अध्यक्षता में बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला शिक्षुता कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने शिक्षुता अधिनियम के बारे में जरूरी निर्देश दिए तथा योजना के तहत किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में डीएसपी आर्यन, प्रिंसिपल राजकीय औद्योगिक संस्थान लाल चंद रिवाडिय़ा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


                   उपायुक्त ने कहा कि शिक्षुता अधिनियम-1961 की हिदायतों अनुसार सरकारी संस्थानों में कुल कर्मचारियों का 10 प्रतिशत व निजी प्रतिष्ठïानों में 2.5 प्रतिशत प्रशिक्षु लगाना अनिवार्य है। नए नियमों के अनुसार विभाग व निजी प्रतिष्ठïान 15 प्रतिशत तक प्रशिक्षु लगा सकते हैं, जिसमें 5 प्रशिक्षण सीटें फ्रेशर व स्किल सर्टिफिकेट होल्डर प्रशिक्षुओं के लिए रिजर्व रखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि जिन प्रतिष्ठानों द्वारा अभी तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है उन्हें पोर्टल तुरंत पंजीकृत करवाने बारे निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की प्रोफाइल लॉगइन की समस्या आ रही है वे तुरंत आईटीआई से सम्पर्क करके अपना अकाउंट शुरु करवाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्राइवेट प्रतिष्ठïानों से सम्पर्क कर लक्ष्य को पूरा करवाएं। उन्होंने बताया कि हाल ही में आईटीआई पास आउट बच्चे विभिन्न विभागों में ऑनलाइन के माध्यम से प्रशिक्षु प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं।


                   प्राचार्य एवं सहायक शिक्षुता सलाहकार लालचंद रिवाडिय़ा ने सभी उपस्थित विभागाध्यक्षों को शिक्षुता अधिनियम 1961 व एनएपीएस योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 110वीं ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि वे एक्टिविटी शेड्यूल के अनुसार परीक्षा संबंधित कार्रवाई समय रहते पूर्ण करवाएं। उन्होंने कहा कि प्रायोगिक परीक्षा व इंजीनियरिंग ड्राइंग की परीक्षा अपने स्तर पर पूर्ण करवाएं। इसके अलावा प्रशिक्षु लगे प्रशिक्षार्थियों को स्टाईफंड राशि प्रशिक्षु अधिनियम 1961 व नियम 1992 में किए गए संशोधन अनुसार दिया जाए। बैठक में सभी विभागों के नोडल अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने सैशनल मार्कस व प्रैक्टिकल मार्कस अपलोड करने की भी जानकारी दी।


                   इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता केसी कंबोज, प्लेसमेंट अधिकारी प्रदीप कुमार भुक्कर, सहायक रोजगार अधिकारी बजरंग पारीक सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

राजनीतिक दल वंचित पात्र व्यक्तियों को वोट बनवाने बारे करें जागरूक : डीसी

सिरसा, 11 फरवरी।

राजनीतिक दल वंचित पात्र व्यक्तियों को वोट बनवाने बारे करें जागरूक : डीसी


                कोई
भी पात्र व्यक्ति जिसकी आयु 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो गई है, वे अपना वोट बनवाकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकें इसके लिए निर्वाचन आयोग ने विशेष अभियान तिथियां घोषित की हैं। इन तिथियों में संबंधित बूथ लेवल अधिकारी(बीएलओ) मतदान केंद्रों पर प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक लोगों से नये वोट बनवाने, त्रुटि ठीक करवाने, वोट से संबंधित कार्यों बारे आवेदन प्राप्त करेंगे। इस कार्य में राजनैतिक दल अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाकर सहयोग कर सकते हैं।


                यह जानकारी उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अपने कार्यालय कक्ष में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों तथा संबंधित अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए दी। बैठक में एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, एसडीएम डबवाली डा. विनेश, तहसीलदार रानियां जितेंद्र कुमार, तहसीलदार कालांवाली भवनेश कुमार सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।


                उपायुक्त ने कहा कि चुनाव में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत्ता लोकतंत्र प्रणाली की सुदृढता के लिए बहुत ही जरूरी है। इसलिए हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो। लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। इस कार्य में राजनैतिक दल अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से अपने क्षेत्र में जो भी पात्र पुरूष व महिला अपना वोट बनवाने से वंचित रहे गए हैं, उन्हें वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दल चुनाव आयोग द्वारा इस माह की 15, 16 व 29 फरवरी तथा एक मार्च को मतदान केंद्रों पर नये वोट बनवाए जाने बारे प्रचार करें, ताकि अधिक से अधिक लोग मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सके। उन्होंने कहा कि नए वोट बनवाने के लिए फार्म नम्बर 6, मतदाता सूचि से नाम कटवाने के लिए फार्म नम्बर 7 तथा शुद्धि के लिए फार्म नम्बर 8 भरवाया जाएगा।


                उपायुक्त ने बताया कि 10 फरवरी को एकीकृत ड्राफ्ट मतदाता सूचि का प्रकाशन हो चुका है। 12 मार्च तक दावे व आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे।  24 मार्च तक दावे व आपत्तियों का निपटान किया जाएगा तथा 30 अप्रैल को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में इस समय 9 लाख 43 हजार 235 मतदाता हैं जिनमें 5 लाख 272 पुरुष तथा 4 लाख 42 हजार 956 महिला तथा 7 अन्य मतदाता शामिल हैं। बैठक में नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, डा. मुकेश, बीडीपीओ वेदपाल, सीडीपीओ शुचि बजाज, कानूनगो सतपाल, बलवंत सिंह, कांग्रेस पार्टी से होशियारी लाल शर्मा, राष्टï्रवादी कांग्रेस पार्टी से ज्योति प्रकाश, भाजपा से कपिल सोनी, कम्यूनिष्टï पार्टी से तिलक राज विनायक मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 15 फरवरी तक करवाएं सभी किसानों का पंजीकरण : डीसी रमेश चंद्र

सिरसा, 11 फरवरी।

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 15 फरवरी तक करवाएं सभी किसानों का पंजीकरण : डीसी रमेश चंद्र

डीसी रमेश चंद्र बिढा ने की मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पंजीकरण की समीक्षा


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 15 फरवरी तक जिला के सभी किसानों के मेरी फसल-मेरा ब्यौरा के पंजीकरण और अपडेट करने का कार्य निर्धारित समय पूरा होना चाहिए। इस कार्य में कौताही सहन नहीं की जाएगी।


                    उपायुक्त बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा के बारे में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, एसडीएम डबवाली डा. विनेश, उप निदेशक कृषि डा. बाबू लाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


                    उपायुक्त ने कहा कि तहसीलदारों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि पटवारियों की ड्यूटियां लगवाएं। पंजीकरण के लिए किसी भी किसान से फड़द न मांगी जाए, सभी पटवारियों के पास रिकार्ड पहले से ही उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में नेटवर्क की समस्या है तो साथ लगते गांवों में जाकर किसानों का पंजीकरण करवाएं, एक भी किसान लंबित न रहे क्योंकि इस बार फसलों की खरीद केवल इसी पोर्टल के माध्यम से की जाएगी।  उन्होंने सभी तहसीलदार, सचिव मार्केट कमेटी व उप निदेशक कृषि को निर्देश दिए कि वे शैड्यूल अनुसार गांवों में सभी किसानों के पंजीकरण करवाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम स्तर पर एडीओ, ग्राम सचिव व पटवारी मिलकर जिला के सभी किसानों के 100 प्रतिशत पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें।


                    उन्होंने कहा कि किसान अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर भी 15 फरवरी तक अपनी फसल का पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण करवाने के लिए किसान को बैंक की पासबुक, आधार कापी, मोबाइल नंबर व जमीन का खसरा नंबर, मालिक का नाम बताना अनिवार्य है। किसान को मिलने वाली सुविधा किसान क्रेडिट कार्ड, खाद-बीज, प्राकृतिक आपदा का मुआवजे के लिए पंजीकरण जरूरी है। उन्होंने किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि  िजस भी किसान ने अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया है वे 15 फरवरी तक इसका लाभ उठा सकते है। उन्होंने सभी किसानों से कहा है कि सभी किसान मेरी फसल – मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण करवा कर सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

एनजीटी के आदेशों पर तेजी, ठोस कचरा प्रबंधन पर मंथन

सिरसा, 11 फरवरी।

एनजीटी के आदेशों पर तेजी, ठोस कचरा प्रबंधन पर मंथन


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के निर्देशानुसार ठोस अपशिष्टï प्रबंधन की उचित व्यवस्था करना बेहद जरुरी है। आवासीय, औद्योगिक या अन्य संस्थानों से काफी मात्रा में कचरा उत्पन्न होता है, इसलिए अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उसमें ठोस कचरा निपटान और सीवेज ट्रीटमेंट की सुचारु व्यवस्था हो। एनजीटी के नियमों के अनुरूप कचरा निपटान सुनिश्चित करना अधिकारियों का दायित्व है।


                    उपायुक्त बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के नियमानुसार जिला में ठोस कचरा प्रबंधन के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, एसडीएम डबवाली डा. विनेश, ईओ एमसी अमन ढांडा सहित सभी सचिव मार्केट कमेटी व अन्य अधिकारी मौजूद थे।


                    उपायुक्त ने पॉलिथीन बैन को कड़ाई से पालन करने का अधिकारियों को निर्देश दिए, ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों में जागरूक करना जरूरी है। प्रचार-प्रसार के माध्यम से पॉलिथीन बैन अभियान को हर हाल में सफल बनाया जाए। उन्होंने सभी कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद / पालिका को निर्देश दिये कि दुकानदारों को पॉलिथीन न रखने बारे जागरुक करें। साथ ही दुकानदार अपने दुकान के आगे फ्लेक्स या पोस्टर लगा कर लोगों को पॉलिथीन का प्रयोग न करने बारे भी आमजन को प्रेरित करने के लिए कहें और आमजन को कपड़े के बने थैले का उपयोग करने के लिए कहें। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि टीम गठित करके दुकानों पर छापामारी करें और जो दूकानदार पॉलिथीन बेचता पाया जाए उनके तुरंत चालान करें।


                    उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी व अनाजमंडी के कूड़े के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखवाए। शहर में कहीं भी कूड़ा दिखाई नहीं देना चाहिए। इसके अलावा कॉलोनियों में भी छोटे-छोटे डस्टबिन रखवाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित तौर पर मौनेटरिंग करें तभी कूड़े की समस्या का निदान हो सकेगा। उन्होंने सिविल सर्जन से अस्पतालों के कूड़े के निदान के बारे में की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली। यह भी सुनिश्चित करें कि हस्पतालों में अलग-अलग प्रकार के कूड़े के लिए अलग-अलग डस्टबीन हो। उपायुक्त ने कहा कि खुले में कूड़ा कर्कट जलाने वाले व्यक्तियों के तुरंत चालान करें। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि डोर टू डोर कूड़ा उठवाएं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

दोपहर 11 बजे बज उठे सायरन, लघु सचिवालय में मची अफरा-तफरी

सिरसा, 11 फरवरी।

आग से बचाव को लेकर उपायुक्त के नेतृत्व में लघु सचिवालय में मॉक ड्रिल आयोजित

दोपहर 11 बजे बज उठे सायरन, लघु सचिवालय में मची अफरा-तफरी


                आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मंगलवार को लघु सचिवालय में फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान आग लगने के बाद उससे निपटने के लिए बचाव, आग पर नियंत्रण करने के तरीके, आग में झुलसे लोगों को प्राथमिक उपचार दिलाने आदि का अभ्यास किया गया। हालांकि मॉक ड्रिल के दौरान आग लगने की घटना के हालात उत्पन किए जाने के बाद लघु सचिवालय परिसर में हड़कंप मच गया। विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और आमजन नीचे पार्क में एकत्र हो गए। मॉक ड्रिल का पता चलने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

दोपहर 11 बजे बज उठे सायरन, लघु सचिवालय में मची अफरा-तफरी


                    प्रात: 11 बजे जैसे ही लघु सचिवालय के सायरन ने आग लगने की चेतावनी जारी की, सभी कार्यालयों में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्येक मंजिल पर कर्मचारियों ने विभागों में जाकर बताया कि लघु सचिवालय में आग लग गई है और जल्द से जल्द नीचे उतरें। इसके साथ ही सभी लोग जल्दी नीचे उतरे। आपदा प्रबंधन विभाग व जिला रेडक्रॉस के स्वयंसेवकों ने अभ्यास के लिए प्रतीक रूप में घायलों को उठाकर भवन से बाहर निकाला और राहत शिविर तक पहुंचाया। यहां उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान अन्य उच्चाधिकारियों के साथ स्वयं मौजूद थे जो पूरे घटनाक्रम पर नजर रख रहे थे।


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि दोपहर 11 बजे सचिवालय में मॉक ड्रिल के लिए आग लगने के हालात उत्पन्न किए गए। 11.02 बजे आग की घटना को आपदा घोषित किया गया बजे अग्निशमन तथा इमरजेंसी सेवाओं को सूचित किया गया। इसके बाद 11.03 बजे लघु सचिवालय की बिजली सप्लाई को काटा गया तथा इसके तुरंत बाद राहत और बचाव के कार्य आरंभ कर दिए गए। आग लघु सचिवालय के प्रथम तल पर लगी थी, जिसमें कुल 20 लोग घायल होने की सूचना आपदा प्रबंधन के अधिकारियों द्वारा दी गई। इनमें से 9 घायलों को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई, जबकि 11 मरीजों को हस्पताल में रैफर किया गया।


उन्होंने बताया कि आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड 5 मिनट में सचिवालय पहुंची। एंबुलेंस 15 मिनट में आई। राहत और बचाव कार्यों के बाद आपदा की घोषणा को वापस लिया गया और संबंधित विभागों ने जान-माल और अन्य नुकसान के बारे में उपायुक्त को ब्रीफिंग दी। उपायुक्त ने कहा कि हमारा मकसद है कि ऐसी घटना होने पर सभी इमरजेंसी सेवाएं समय पर पहुंचें। दमकल विभाग के अधिकारियों ने मॉक ड्रिल के माध्यम से आग लगाकर उसको काबू करके दिखाया और घायल व्यक्तियों को लघु सचिवालय से बाहर निकाला। एंबुलेंस तुरंत घायल व्यक्तियों को अस्पताल तक लेकर गई। उपायुक्त ने कहा कि आपदा कहीं पर भी हो सकती है। ऐसी स्थिति में हमें अपने विवेक से काम लेना चाहिए और एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए।


                    उपायुक्त ने आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों से लघु सचिवालय में मौजूद अग्रिशमन यंत्रों के मौजूदा हालात की जानकारी ली है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे सभी अग्रिशमन यंत्रों को तुरंत प्रभाव से बदला जाए जो एक्सपायर हो गए हैं अथवा कार्य करने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी एक्सपायर्ड उपकरणों को एक सप्ताह में बदला जाए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

नशामुक्त व अपराधमुक्त समाज के लिए जनसहयोग अति आवश्यक: एसएचओ साधुराम

नशामुक्त व अपराधमुक्त समाज के लिए जनसहयोग अति आवश्यक: एसएचओ साधुराम

सिरसा। नशामुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए जनसहयोग जरुरी है जिला पुलिस अपने स्तर पर नशा के सौदागरों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए है परंतु इस अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए आम लोगों की भागीदारी अति आवश्यक है। उक्त शब्द रानियां थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर साधुराम ने गांव नाथौर में नशे के खिलाफ आयोजित एक सेमिनार में कहेे। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और जिस परिवार में नशा घुस जाता है उस परिवार की कई पीढिय़ां उभर नहीं पाती। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि नशे को जड़मूल से समाप्त करने के लिए समाज के लोगों को कदम मिलाकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी हमारे उज्ज्वल भारत की धरोहर है इसलिए युवाओं को नशे जैसी बुराई से दूर रहकर अपनी प्रतिभा का पढ़ाई, खेलकूद व अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन कर अपने गांव व इलाके का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होंने जिला पुलिस के एंटी ड्रग हेल्पलाईन नंबरों 88140-11620, 88140-11624 व 88140-11675 का भी उल्लेख करते हुए कहा कि जिन पर नशा तस्करों के बारे में कभी भी आमजन सूचना दे सकता है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

बच्चों को कुपोषण व अनीमिया से बचाने के लिए खिलाएं एल्बेंडाजोल : डीसी रमेश चंद्र बिढान

सिरसा, 10 फरवरी।

बच्चों को कुपोषण व अनीमिया से बचाने के लिए खिलाएं एल्बेंडाजोल : डीसी रमेश चंद्र बिढान


             बच्चों को कुपोषण व अनीमिया से बचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में आज यानि 10 फरवरी को कृमि मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है। इसी उद्ïदेश्य से आज पूरे जिले में एक साल से 19 साल तक के बच्चों को एलबेंडाजॉल की गोलियां खिलाई जाएगी। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान सोमवार को दी सिरसा स्कूल में राष्टï्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे।


                 उन्होंने स्वयं इस गोली का सेवन कर कहा कि यह गोली एक साल से उपर की उम्र का कोई भी व्यक्ति खा सकता है। इससे कोई दुष्प्रभाव नहीं है। उन्होंने बच्चों को सम्बंोधित करते हुए कहा कि बच्चे हमारे राष्टï्र व समाज का भविष्य है इसलिए उन्हें स्वस्थ रहना अति आवश्यक है। हरियाणा सरकार अपना भविष्य को स्वस्थ व सुरक्षित  करने के लिए समय समय पर ऐसे अभियान चलाते है  ताकि राष्टï्र का भविष्य कुपोषण व अनीमिया से ग्रस्त न हो बल्कि स्वस्थ हो। उन्होंने कहा कि ये गोलियां एक साल से 19 साल तक के बच्चों को खिलाई जाएगी। इसके लिए जिला के सभी सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूल, प्ले स्कूल, आंगनवाड़ी सेंटर व ट्रांजिट पॉइंट जैसे बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के 843 राजकीय स्कूलों, 273 निजी स्कूलों तथा 1377 आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चे 4 लाख 29 हजार 859 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाने का लक्ष्य रखा गया है।


उन्होंने बताया कि जिन बच्चों के पेट में ज्यादा कीड़े होते हैं उन्हें दवा खाने पर मिचली, चक्कर या घबराहट की दिक्कत हो सकती है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने एक से 19 साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली अवश्य खिलाये। उन्होंने कहा कि यह चबाने वाली गोली है ताकि पेट में पलने वाले कीड़े का खत्म किया जा सके ताकि बच्चों को स्वस्थ व तंदरुस्थ बने।


                 उपायुक्त ने बताया कि इस कार्य को करने के लिए स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त कर्मचारी लगे हुए है। उन्होंने कहा कि पेट के कीड़े मारने की दवाई खाने से अगर किसी बच्चे को कोई परेशानी होती है तो वे तुरंत 108 नम्बर पर फोन कर सिविल सर्जन कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एलबेंडाजॉल टैबलेट खाने से वैसे तो कोई नुकसान नहीं है पर फिर भी अगर किसी बच्चे में डर है या उसे खाने से कोई दिक्कत लगती है तो वे हैल्पलाईन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।


                 कार्यक्रम में उप सिविल सर्जन डा. कुलदीप गोरी, डा. सैनी जिंदल, डा. कमल कक्कड़, प्रिंसिपल डा. राजेश सचदेवा, कमलजीत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

संत रविदास जी की शिक्षाओं को हम अपने व्यवहारिक जीवन में उतार कर एक हो सकते हैं : डीसी रमेश चंद्र बिढान

सिरसा, 9 फरवरी।

संत रविदास जी की शिक्षाओं को हम अपने व्यवहारिक जीवन में उतार कर एक हो सकते हैं : डीसी रमेश चंद्र बिढान


             उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि केवल पढने लिखने से ही हम ज्ञानी नहीं बन सकते, ज्ञानी वही व्यक्ति होता है जो ज्ञान को अपने आचरण में धारण करता है। गुरु रविदास जी ने हमें यही सिखाया है कि समाज में आपसी भाईचारा, एक दूसरे के प्रति सम्मान व प्रेम का भाव हो।

संत शिरोमणी रविदास जी की 643वीं जयंती पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित


                 वे रविवार को स्थानीय पंचायत भवन में हरियाणा अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा आयोजित संत शिरोमणी गुरु रविदास जी की 643वीं जयंती पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगराधीश कुलभूषण बंसल, सदस्य अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग वेद कुसुंबी, तहसील कल्याण अधिकारी राम कुमार सैनी, खंड शिक्षा अधिकारी बुटा राम भी मौजूद थे।


                 उपायुक्त ने कहा कि जब व्यक्ति इस दूनिया को छोड़ कर जाता है तो उसको उसके यश के कारण ही याद किया जाता है। यदि व्यक्ति को अपने जीवन में यश को कमाना है तो एक दूसरे का सहयोग करें और आपसी भाईचारे के साथ रहें। उन्होंने कहा कि संत वहीं होता है जो सहयोग व प्रेम के भावों के साथ अपने जीवन का जीता है और यही खुबी संत रविदास जी में थी। उनकी खुबियों के कारण आज इतने वर्षों के बाद भी हम उन्हें याद कर रहे हैं। संत शिरोमणी रविदास जी की जयंती मनाने का उद्देश्य यही है कि हम उनसे कुछ न कुछ सीख सकें। उन्होंने कहा कि आज के समय में मनुष्य ने अपने जीवन में आपसी सहयोग को खत्म कर दिया है जिसके फलस्वरुप परिवारों में विघटन हो रहे हैं। हम संत रविदास जी की शिक्षाओं को अपने व्यवहारिक जीवन में उतार कर एक हो सकते हैं और परिवारों के विघटन को आगे बढने से रोक सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि संतों ने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि व्यक्ति का कर्म व वचन शुद्ध हो। हमारा आचरण वैसा ही होना चाहिए जैसी हम दूसरों से अपने लिए उम्मीद करते हैं, यही गुण हमें संत सिखाते हैं। संत रविदास जी कभी स्कूल नहीं गए, न ही शिक्षा ग्रहण की फिर भी अनेक ग्रंथों की रचना करके समाज को प्रेरित किया। उनके लेख व वाणी को हमारे धार्मिक ग्रंथों में भी शामिल किया गया है। उनकी शिक्षाएं आज भी हमारा मार्गदर्शन करती है।


                 नगराधीश कुलभूषण बंसल ने कहा कि गुरु रविदास जी की सभी रचनाएं बड़ी ही सरल भाषा में थी। हर कोई व्यक्ति बड़ी आसानी से उनका अर्थ समझ सकता है। उन्होंने मुर्तिपूजा, छूआछूत जैसी कुरीतियों को कड़ा विरोध किया। वे महान समाज सुधारक व कवि थे, उन्होंने सामाजिक समरस्ता का पाठ पढाया। वे समस्त भारत में एक महान संत के रुप में पूजे जाते हैं। इस अवसर पर हिंदी प्रवक्ता चिमन भारतीय, विद्यार्थी शुभम, राधा, तनिषा ने भी संत रविदास जी के जीवन चरित्र व शिक्षाओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।


                 उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने संत शिरोमणी रविदास जी के जीवन पर आधारित स्कूल स्तर पर आयोजित भाषण व लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को क्रमश: 2100, 1500 व 700 रुपये के चैक प्रदान किया। श्रीराम न्यू सतलुज स्कूल के बच्चों ने राष्टï्रीय गान प्रस्तुत किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शुभम, द्वितीय स्थान पर तनिशा तथ तृतीय स्थान पर राधा रही। इसी प्रकार लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रशांत, द्वितीय स्थान पर अमन तथा तृतीय स्थान पर कोमल रही।


                 इस अवसर पर लेखाकार मक्खन सिंह, समाजसेवी बिमला देवी, सीमा रानी, हरबंदी, लाभ चंद, नरोत्तम मैहता, विजय सिंह वर्मा, निखिल, पंकज सहित भारी संख्या में आमजन ने भाग लिया। लेखन प्रतियोगिता में प्रशांत, द्वितीय स्थान पर अमन तथा तृतीय स्थान पर कोमल रही। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

धार्मिक कार्यक्रम सेवा भाव के लिए करते हैं प्रेरित : रणजीत सिंह

सिरसा, 8 फरवरी।

धार्मिक कार्यक्रम सेवा भाव के लिए करते हैं प्रेरित : रणजीत सिंह

बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने गांव पन्नीवाला मोटा की श्री कृष्ण गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत, धर्मपत्नी श्रीमती इंद्रा सिहाग के साथ की गऊ पूजा


धार्मिक कार्यक्रम मनुष्य को सेवा भाव के लिए प्रेरित करते है, जिससे समाज में अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। गौशाला के प्रति मेरा व मेरे परिवार का हमेशा से ही श्रद्धा भाव रहा है।


यह बात बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने शनिवार को गांव पन्नीवाला मोटा की श्री कृष्ण गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने अपनी धर्मपत्नी के साथ गौशाला में गऊ पूजा की और गौशाला के पंडित भीखा राम से आशीर्वाद लिया। उन्होंने गौशाला को अपने ऐच्छिक कोष से पाांच लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर हरियाणा गौशाला के उप प्रधान योगेश सिहाग, गौशाला के प्रधान कृष्णा खिचड़, लाला राम डूडी, शीशपाल कस्वा सहित सैंकड़ों की संख्या में पुरूष व महिलाएं उपस्थित थी।


बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा की एक तिहाई गौशाला सिरसा में हैं। इससे यह सिद्ध होता है कि सिरसा के लोगों में धर्म के प्रति कितनी श्रद्धा और विश्वास है। गौ सेवा से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है, इसलिए व्यक्ति को अपने सामर्थय अनुसार गौशाला में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम लोगों को जहां धर्म के प्रति आकर्षित करते हैं, वहीं समाज में अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं। धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत करने से सेवा भाव बढता है। मेरा व मेरे परिवार का गौशाला के प्रति शुरू से ही श्रद्धा भाव रहा है। जिस समय मंत्री नहीं था, उस दौरान भी गौशाला में आर्थिक सहयोग करता था। उन्होंने गौशाला को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गौशालाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजनाएं बना रही हैं। सरकार गौशालाओं में सुधार के प्रति गंभीरता से कार्य कर रही है। इसी कड़ी मुख्यमंत्री मनोहर लाल जल्द ही कोई घोषणा भी करेंगे। उन्होंने कहा कि गाय की सेवा पुण्य का कार्य है और व्यक्ति को इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग करना चाहिए। प्रदेश सरकार तो अपने स्तर पर कार्य कर ही रही है, लेकिन लोगों को भी चाहिए कि वे गौशाला में अपने सामर्थय अनुसार आर्थिक सहयोग करें। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि कोई भी कार्य हो वो कभी भी उनसे मिल सकते हैं। विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। प्रदेश सरकार ने अपने छोटे से सौ दिन के कार्यकाल में अनेक इतिहासिक निर्णय लिए हैं, जिससे आमजन को सीधा लाभ पहुंचा है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!