राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के निर्देशानुसार जिला के सभी खंड कार्यालयों में 3 मार्च से 12 मार्च तक स्वच्छता सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि इन सभी स्वच्छता सम्मेलनों में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 2 मार्च को प्रात: 11 बजे से एक बजे तक खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में, 3 मार्च को बीडीपीओ कार्यालय ऐलनाबाद, 4 मार्च को बीडीपीओ कार्यालय रानियां, 5 मार्च को बीडीपीओ कार्यालय डबवाली, 6 मार्च को बीडीपीओ कार्यालय बड़ागुढा, 11 मार्च को बीडीपीओ कार्यालय सिरसा तथा 12 मार्च को बीडीपीओ कार्यालय नाथूसरी चौपटा में स्वच्छता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन स्वच्छता सम्मेलनों में ग्राम सचिव, सरपंच, पंच, आंगनवाड़ी वर्कर, नर्स, सफाई कर्मचारी, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, मुख्यध्यापक, मनरेगा मजदूर, राजमिस्त्री, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, निजी चिकित्सक, रेस्टोरेंट, ढाबा, मैरिज पैलेस, धार्मिक संस्थाओं व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-02-26 18:13:022020-02-26 18:13:04खंड कार्यालयों में स्वच्छता सम्मेलन 3 मार्च से
उपमडंल अधिकारी दिलबाग सिंह ने शहर में बरसात के समय होने वाली जल भराव की समस्या से निपटने बारे अधिकरियों को उचित दिशा निर्देश जारी किये है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को गम्भीरता से लेते हुये प्राथमिकता के आधार पर करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिये संबंधित अधिकारी जिम्मेवार होगा।
उन्होंने तहसीलदार को निर्देश जारी करते हुई कहा कि वे संबंधित पटवारियों व कानूनगों को हिदायत जारी करें कि जब भी भविष्य में बरसाती पानी से जल भराव की स्थिति उत्पन्न होती है तो संबंधित पटवारी व कानूनगो सर्वप्रथम इसकी सूचना उच्च अधिकारी को देंगे और अपने स्तर पर पानी निकासी के जो प्रबंध हो सके वो करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाये।
एसडीएम दिलबाग सिंह ने जन स्वास्थ्य विभाग सिरसा को भी शहर में जल भराव से होने वाली समस्या से अवगत करवाते हुई लिखा है कि शहर के सभी सीवर की दो दिन के अंदर सफाई कर इसका प्रमाण पत्र एसडीएम कार्यालय को भिजवाया जाए। इसके अलावा सीवर की सफाई में प्रयोग होने वाले उपकरण, समय रहते मशीन का प्रबंध तथा पानी निकासी के लिये पर्याप्त स्टाफ की तैनाती की जाए। उन्होंने नगरपालिक प्रधान को भी पत्र लिखा है कि शहर में भविष्य में जल भराव की स्थिति न हो इसके लिये अपने स्तर पर समय रहते उचित प्रबंध करवाएं ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-02-26 17:47:292020-02-26 17:47:32जल भराव की समस्या के निपटान बारे अधिकारी समय रहते करें उचित प्रबंध : एसडीएम
सिरसा,26 फरवरी…….. जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुऐ जिलाकी नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव जमाल क्षेत्र से एक व्यक्ति को 5580नशीली प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान कोर सिंह पुत्र मलकीतसिंह निवासी गांव बहमण जस्सा जिवा बठिंडा के रुप में हुई है । पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे मेंनाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना चौपटा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्जकर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । चौपटा थाना के कार्यकारी थाना प्रभारी सहायक उप निरीक्षकबलवान सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान क्षेत्र गांव जमाल क्षेत्र में मौजुद थी ।इसी दौरान गांव के बस स्टैंड पर खड़े व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर खिसकने की कोशिश की तो शक केबिनहा पर उक्त व्यक्ति को काबु कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 5580 नशीली प्रतिबंधितगोलियां बरामद हुईं । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड हासिलकिया जाएगा । रिमांड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगों के बारे में नाम पतामालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यावाई की जाएगी ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-02-26 17:39:152020-02-26 17:39:185580 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित एक व्यक्ति काबू
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत स्थानीय जिला कार्यालय में जिला रिसोर्स ग्रुप की इंक्रीमेंटल लर्निंग एप्रोच पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने की। इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य गांव स्तर पर आंगनवाड़ी वर्कर, आशावर्कर व हैल्पर द्वारा लोगों को जागरूक करना है।
डा. दर्शना सिंह ने बताया कि कार्यशाला में मॉडयूल नम्बर 8, 20 व 21 के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, माताओं, बच्चों के पोषण की आवश्यकताओं को पूरा करना है। इसके अतिरिक्त मातृृ मृृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। उन्होंने डीआरजी ट्रेनिंग में प्रसव पूर्व तैयारी में सही अस्पताल का चयन, वाहन फोन नम्बर के साथ, मां और बच्चे के लिए कपड़ा, साथ में जाने के लिए लोग इत्यादि के बारे में जानकारी दी।
महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सिरसा (शहरी) द्वारा बच्चों की शारीरिक वृद्वि की निगरानी बारे जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि 3 वर्ष तक के शिशु का हर मास वजन लेना चाहिए व 3 साल के बाद हर तीन महीने में वजन लिया जाना चाहिए। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी डबवाली बताया कि गर्भनाल काटने से पहले शिशु को अच्छी तरह पोंछ कर मां के सीने से सीधे सम्पर्क में लायें। बच्चे के जन्म के तुरन्त बाद मां के शरीर की जरूरी गरमाहट मिलना अत्यंत आवश्यक है। शिशु को गरमाहट नहीं मिलने पर बच्चा ठंडा व बीमार हो सकता है। बच्चे को एक घंटे के अंदर स्तनपान करवाना अति आवश्यक है। इसके अतिरिक्त इनके द्वारा परिवार नियोजन बारे भी जानकारी दी गई।
इस ट्रेनिंग में सभी खण्डों की महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी व सुपरवाईजर, स्वास्थ्य विभाग से डा. ब्लेश, आंगनवाड़ी ट्रेनिंग सेंटर की प्रशिक्षिका शांति देवी, जिला कॉर्डिनेटर पोषण अभियान व जिला प्रोजक्ट सहायक व खंड कॉर्डिनेटर व खंडों के सहायक भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-02-25 17:38:192020-02-25 17:52:55पोषण अभियान के तहत दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित
वाहन की कीमत की 50 प्रतिशत राशि पहले मामले में नहीं ली जाएगी
राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) द्वारा अवैध रूप से खनन कार्य करने वाले मामलों में 19 फरवरी से जुर्माने राशि की नई दरें लागू की गई है। नई दरों के मुताबिक अब मशीनरी या वाहन की कीमत की 50 प्रतिशत राशि पहले मामले में नहीं ली जाएगी।
खनन अधिकारी सिरसा राजेश सांगवान ने बताया कि पहले के अनुसार एनजीटी अवैध खनन के मामलों में मशीनरी या वाहन की आधी कीमत को जुर्माने के तौर पर वसूल किया जाता था। एनजीटी के आदेश अनुसार अवैध रूप से खनन कार्य करने अथवा खनन सामग्री को अवैध रूप से ले जाते हुए पकड़े गए वाहन के मामलों में मशीनरी या वाहन की आधी कीमत को जुर्माने के तौर पर वसूल किया जाता था। वह राशि काफी भारी भरकम होने के कारण एनजीटी ने जुर्माने की नई दरें इस माह 19 फरवरी से लागू कर दी है। नई दरों के अनुसार कोई भी गाड़ी अवैध रूप से खनन सामग्री ले जाते हुए पकड़ी जाती है या कहीं अवैध तौर पर खनन कार्य किया जा रहा हो तो ऐसे मामलों में मशीनरी और गाड़ी की शोरूम कीमत एवं उसकी पुरानी होने के आधार पर जुर्माने की राशि निर्धारित की जाएगी।
कुछ यू रहेगा नई जुर्माने का प्रावधान एनजीटी के नियमों के मुताबिक गाडिय़ां मशीनरी की शोरूम प्राइस 25 लाख से अधिक है और वह 5 साल रुपये से कम पुरानी है तो 4 लाख रुपये की जुर्माना राशि वसूल की जाएगी। इसी प्रकार मशीनरी या गाड़ी की कीमत 25 लाख रुपये से अधिक है और यह 5 से 10 वर्ष के बीच पुरानी हो चुकी है तो 3 लाख रुपये की राशि जुर्माने के रूप में ली जाएगी।
दूसरी बार पकड़े गए तो लगेगा 50 फीसदी जुर्माना इसके अलावा हरियाणा खनन नियम 2012 के तहत गाड़ी मालिक को खनिज की रॉयल्टी कीमत व जुर्माना राशि अलग से खान एवं भूविज्ञान विभाग में जमा करवानी होगी। एनजीटी ने यह स्पष्ट किया है कि कोई गाड़ी या डंपर दूसरी बार अवैध रूप से पत्थर या रेतीले जाते पाया जाता है तो शोरूम कीमत की 50 प्रतिशत राशि का जुर्माना लगाया जाएगा। गाड़ी को जप्त किए जाने के एक माह बाद तक नहीं छुड़वाया जाता तो उसे नीलाम कर दिया जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-02-25 17:24:122020-02-25 17:24:34एनजीटी ने अवैध रूप से खनन कार्य करने वाले मामलों में जुर्माने राशि की नई दरें की जारी
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा चालू वित्त वर्ष 2019-20 में सब मिशन ऑन एग्रीकल्यर मैकेनाइजेशन (स्मैम) स्कीम के तहत व्यक्तिगत किसान श्रेणी में लघु, सीमांत, महिला, अनुसूचित जाति, जनजाति के व्यक्तियों को विभिन्न कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाएगा। इच्छुक किसान विभाग के पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एग्री हरियाणा डॉट कॉम पर 29 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सहायक कृषि अभियंता धर्मवीर यादव ने बताया कि विभाग द्वारा कृषि यंत्र रीपर बाईन्डर, कॉटन सीड ड्रील, लेजर लैंड लेवलर, ट्रैक्टर चालित स्प्रेयर, शर्ब मास्टर / स्लेसर, न्यूमेटिक प्लांटर, पैडी ट्रांसप्लांटर, ब्रीक्वेटट मेकिंग मशीन फर्टीलाइजर, ब्राइकास्टर मशीन, टै्रक्टर चालित पावर विडर, मोबाईल श्रेडर, मेज/राइस ड्रायर/स्ट्रा बेलर, हे-रेक, डीएसआर, पोस्टर हॉल डीगर, रोटावेटर की कीमत का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम अनुदान सीमा का जो भी कम हो एवं सामान्य श्रेणी को कीमत का 40 प्रतिशत अथवा अधिकतम अनुदान सीमा जो कम हो पर अनुदान पर दिए जाने है। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता ने पिछले 4 वर्षों में इस कृषि यंत्र पर अनुदान का लाभ न लिया है। एक लाख तक की कीमत के कृषि यंत्र के आवेदन हेतू 2 हजार रुपये, एक से तीन लाख तक 5 हजार रुपये एवं 3 लाख रुपये से अधिक की कीमत के कृषि यंत्र के लिए 10 हजार रुपये आवेदन करते समय ऑनलाइन जमा करवाने होंगे।
उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता द्वारा ऑनलाइन शपथ पत्र भी देना होगा कि वह फसल अवशेषों को आग नहीं लगाएगा। आवेदन के समय टै्रक्टर चालित यंत्र के लिए किसान के नाम जिला सिरसा में रजिस्र्टड ट्रैक्टर की वैध आरसी होनी अनिवार्य है एवं आवेदक किसान के नाम अथवा उसकी पत्नी/पिता/माता/बेटा/बेटी के नाम जमीन होना आवश्यक है। आवेदन के लिए किसान का बैंक खाता, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड व जमीन से संबंधित पटवारी रिपोर्ट की आवश्यकता पड़ेगी। ऑनलाइन आवेदन करते समय जमीन व श्रेणी ध्यानपूर्वक भरे। लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लाभार्थी का चयन ड्रा के माध्यम से किया जाएगा। इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में प्रात: 9 से सांय 5 बजे तक सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-02-24 17:35:482020-02-24 17:35:51कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए 29 तक करें ऑनलाइन आवेदन
सिरसा। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने अनेक स्थानों से तीन युवकों को करीब चार लाख रूपयों की 38 ग्राम 5 मिलीग्राम हेरोइन सहित काबू किया है। प्रथन घटना में जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव कालांवाली क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार एक युवक को 25 ग्राम 5 मिलीग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। पकड़े गए युवक की पहचान गुरतेज सिंह उर्फ बराड़ पुत्र सुरजीत सिंह निवासी कालांवाली के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए कालांवाली सीआईए प्रभारी सब इंस्पैक्टर अजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। उन्होने बताया कि कालांवाली सीआईए पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व मे गश्त व चैकिंग के दौरान गांव कालांवाली क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त मोटरसाइकिल सवार युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 25 ग्राम 5 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई।
वही एक अन्य घटना में जिला की सीआईए डबवाली पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव ओढां क्षेत्र से एक युवक को 8 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान प्रदीप पुत्र भोला निवासी ओढां के रुप में हुई है। इस संबधं में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना ओढां में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। उन्होने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस के उप निरीक्षक राजपाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान ओढां क्षेत्र में मौजूद थी। इस दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश कि तो शक के बिनाह पर उक्त युवक को रोक कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 8 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव गिंदड़ावाली क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार एक युवक को 5 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान हरभजन लाल उर्फ भज्जू पुत्र प्रताप चंद निवासी केसुपूरा के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल के प्रभारी इंस्पैक्टर रोहताश कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना रानियां में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। उन्होने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा के सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह के नेतृत्व मे एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव गिंदड़ावाली क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त मोटरसाइकिल सवार युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 5 ग्राम हेरोइन बरामद हई । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड़ पर लिया जाएगा और रिमांड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-02-24 17:25:522020-02-24 17:25:54करीब चार लाख रुपयों की 38 ग्राम 5 मिलीग्राम हेरोइन सहित तीन युवक काबू
सिरसा। जिलाभर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सदर डबवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जा से 14 किलो 200 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर डबवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान अमित कुमार पुत्र सोमदत निवासी गांव चौटाला के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर इस संबंध में सदर डबवाली थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायरों की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि चौटाला पुलिस चौकी के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने उपरोक्त आरोपी को चूरापोस्त के साथ गांव चौटाला क्षेत्र से काबू किया। एक अन्य घटना में जिला की शहर थाना सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 4 किलो 900 ग्राम चूरापोस्त के साथ काबू किया है। आरोपी की पहचान अभिषेक पुत्र हनुमान निवासी रानियां रोड सिरसा के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर इस संबंध में दो लोगों के खिलाफ शहर थाना सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि शहर थाना सिरसा के सहायक उप निरीक्षक विरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने उपरोक्त आरोपी को चूरापोस्त के साथ रानियां चुंगी क्षेत्र से काबू किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-02-23 10:31:412020-02-23 10:31:4319 किलो 100 ग्राम चूरापोस्त के साथ दो काबू
सिरसा। जिलाभर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने गश्त व चैकिंग के दौरान दो युवकों को काबू कर उनके कब्जा से 35.30 ग्राम हैरोइन बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायरों की तलाश शुरू कर दी गई है। प्रथम घटना में जिला की सीआईए डबवाली पुलिस ने हरजिंद्र सिंह पुत्र गुरतेज सिंह निवासी गांव फतेहवाला हाल कबीर बस्ती वार्ड नंबर 6 मंडी डबवाली को गश्त व चैकिंग के दौरान 20.30 ग्राम हैरोइन के साथ काबू किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली के प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर का नाम पता मालूम कर इस संबंध में दो लोगों के खिलाफ शहर डबवाली थाना में अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि सीआईए डबवाली के सहायक उप निरीक्षक राजवीर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने आरोपी को अनाज मंडी डबवाली मंडी क्षेत्र से काबू किया। एक अन्य घटना में शहर थाना सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक युवक को 15 ग्राम हैरोइन के साथ काबू किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर सिरसा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सुनील पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी जेजे कॉलोनी सिरसा से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर इस संबंध में शहर थाना सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि शहर थाना के जेजे कॉलोनी पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महत्त्वपूर्ण सूचना के आधार पर 15 ग्राम हैरोइन के साथ ग्रीन बेल्ट हुडा क्षेत्र से काबू किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-02-23 07:42:212020-02-23 07:42:24लाखोंं रुपयों की 35.30 ग्राम हैरोइन के साथ दो काबू
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत खंड सिरसा (शहरी) कार्यालय द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में महिलाओं व बेटियों की मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंता मुख्य अतिथि एसडीएम जयवीर यादव ने किया। कार्यक्रम में पीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह बतौर विशिष्ठï अतिथि मौजूद रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ शुचि बजाज ने की। एसडीएम जयवीर यादव ने हरी झंडी दिखा कर खेलों का शुभारंभ किया।
एसडीएम जयवीर यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों और महिलाओं की खेलों में हिस्सा लेने पर हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि आज के युग में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है, उन्हें खेलकूद जैसी प्रतिस्पर्धाओं में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ दर्शना सिंह ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत पहले भी जिला स्तर पर महिलाओं की मैराथन प्रतियोगिता करवाई गई थी। अब ब्लॉक स्तर पर जिला के के सभी ब्लॉक पर करवाई जा रही है। उन्होंने विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत लिंगानुपात में भी जिले में सुधार हुआ है, ऐसे कार्यक्रम भविष्य में जिला व ब्लाक स्तर पर करवाए जाएंगे। उन्होंने मौजूद महिलाओं व बेटियों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शपथ भी दिलवाई
मैराथन प्रतियोगिता लड़कियों व महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई जिसमें 5 से 6 साल की बेटियों की 50 मीटर रेस, 6 से 10 वाली बेटियों की 100 मीटर रेस, 10 से 14 वाली बेटियों की 200 मीटर की रेस, 18 से 24 वाली महिलाओं की आलू चम्मच रेस, 25 से 35 वर्ष की महिलाओं की मटका रेस, 35 से 40 वर्ष की महिलाओं की 100 मीटर की दौड़ करवाई गई।
आयोजित प्रतियोगिताओं में 5 से 6 साल की बेटियों की 50 मीटर रेस दौड़ में हेमा प्रथम, खुशप्रीत द्वितीय तथा मुस्कान तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार 6 से 10 वर्ष की बेटियों की 100 मीटर दौड़ में प्रिया प्रथम, साक्षी द्वितीय तथा भूमिका तृतीय स्थान पर रही, 10 से 14 वर्ष की बेटियों की 200 मीटर की दौड़ में अनुराधा प्रथम, मनीषा द्वितीय तथा वंशिका तृतीय स्थान पर रही, आलू चम्मच दौड़ में निशु प्रथम, प्रीति द्वितीय तथा निशा तृतीय स्थान पर रही। मटका दौड़ में सरस्वती प्रथम, सरिता द्वितीय तथा रेणु बाला द्वितीय तृतीय स्थान पर रही। 35 से 45 वर्ष की महिलाओं की 100 मीटर की दौड़ में सुमन प्रथम, राजरानी द्वितीय तथा सरोज तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली प्रतिभागीयों को क्रमश: 2 हजार रुपये, 1500 तथा एक हजार रुपये का नकद इनाम, सर्टिफिकेट तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा आंगनवाड़ी वर्करों को भी पुरस्कृत किया गया
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-02-22 17:28:392020-02-22 17:28:41महिलाओं व बेटियों की मैराथन प्रतियोगिता आयोजित