Posts

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

नकल रहित परीक्षाओं के लिए डीसी बिढ़ान ने ली परीक्षा केंद्र अधीक्षकों की बैठक

सिरसा, 1 मार्च।

नकल रहित परीक्षाओं के लिए डीसी बिढ़ान ने ली परीक्षा केंद्र अधीक्षकों की बैठक


              जिले में होने वाले बोर्ड की परीक्षाओं के सफलता पूर्वक संचालन के लिए उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने आज स्थानीय आरएसडी स्कूल में जिला में स्थापित परीक्षा केंद्रों के अधीक्षकों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक की जिला में स्थापित 93 परीक्षा केंद्रों के 125 परीक्षा केंद्र अधीक्षकों ने भाग लिया।


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि अध्यापक बच्चों में अच्छे संस्कार जगाएं ताकि अच्छे समाज का निर्माण हो सके। विद्यार्थियों में नकल रहित परीक्षा देने की भावना पैदा की जाए ताकि गलत तरीके से परीक्षा उत्तीर्ण न करें अन्यथा वे विद्यार्थी जीवन में सही मायने में परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पायेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा में नकल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। परीक्षा में नकल करने एवं करवाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा विद्यार्थी का मूल आधार है, यदि परीक्षा ही नकल से पास हो तो विद्यार्थी का भविष्य उज्ज्वल नहीं हो सकता। यह विद्यार्थी, अभिभावक व समाज के साथ एक बड़ा खिलवाड़ है। विद्यार्थी प्रमाण पत्र नकल करके भी प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन जीवन में आत्मविश्वास के साथ आगे नहीं बढ़ सकते। उपायुक्त ने बताया कि परीक्षाओं को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जिला में 93 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में 49, ऐलनाबाद में 20, डबवाली में 14 तथा कालांवाली में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।


                  बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश, खंड शिक्षा अधिकारी बुटा राम, सुभाष फुटेला, हरमेल सिंह, बोर्ड के सदस्य बिजेंद्र सिंह, डिलिंग निहाल सिंह सहित विभिन्न परीक्षा केंद्र अधीक्षक मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

टोहाना- सांसद सुनीता दुग्गल के प्रयास लाए रंग।

टोहाना। सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल के प्रयास रंग लाए हैं। फिरोजपुर दिल्ली पैसेंजर ट्रेन जो कि विगत 5 जनवरी को बंद कर दी गई थी उसे पुनः शुरू किया गया है। दैनिक रेल यात्री संघ टोहाना की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल से मुलाकात की थी और क्षेत्र की रेल समस्याओं को सांसद के समक्ष रखा था जिसके बाद सांसद ने रेलवे के उच्च अधिकारियों को इस सिलसिले में समुचित और अविलंब कार्रवाई के निर्देश दिए। 5 जनवरी से बंद फिरोजपुर दिल्ली ट्रेन के कारण पंजाब और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी हो रही थी। नरवाना, जाखल और टोहाना के लोगों को इस ट्रेन का काफी फायदा है। दैनिक रेल यात्री संघ के साथ-साथ विभिन्न संगठनों ने सांसद का आभार जताया है। मालूम हो कि रेलवे विभाग द्वारा फिरोजपुर- दिल्ली पैसेंजर ट्रेन को कई महीनों के लिए बंद कर दिया जाता है। विगत 5 जनवरी को भी यह ट्रेन बंद कर दी गई थी। तीन दिन पूर्व टोहाना से रेलवे यात्री संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद सुनीता दुग्गल से मिला था और इस ट्रेन के साथ-साथ अन्य रेल समस्याएं सांसद के समक्ष रखी थी। सांसद  ने इस सिलसिले में रेलवे के उच्च अधिकारियों से बात की और समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद 1 मार्च को शुरू हो गई । टोहाना में फिरोजपुर -दिल्ली  पैसेंजर ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली। वहीं सांसद को भी धन्यवाद दिया।  

रेलवे यात्री संघ के प्रधान राजेश नागपाल ने बताया कि क्षेत्र के लिए यह सवारी गाड़ी काफी लाभदायक है। विशेष रूप से पंजाब और दिल्ली में व्यापारिक गतिविधियां संचालित करने वाले लोगों को तकरीबन इसी ट्रेन से यात्रा करनी पड़ती है। इसके बंद रहने से कई दिनों से दैनिक यात्री और अन्य यात्री परेशानी में थे। इस ट्रेन के शुरू हो जाने से यात्रियों ने भी राहत की सांस ली है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जिस प्रकार फिरोजपुर दिल्ली ट्रेन को लेकर सांसद सुनीता दुग्गल के प्रयास रंग लाए हैं उसी तरह अन्य रेल समस्याओं का भी शीघ्र निराकरण होगा। 

उधर, सांसद सुनीता दुग्गल ने बताया कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र की तमाम रेल समस्याओं और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए वे पुरजोर कोशिशों में लगी हैं। शीघ्र ही कुछ अन्य समस्याओं का भी समाधान होगा। उन्होंने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र उनका परिवार है और वे अपने पूरे क्षेत्रवासियों के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए हर समय तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र के तमाम विधानसभा क्षेत्र में जो समस्याएं उनके सामने आ रही हैं, उन्हें समय-समय पर लोकसभा में भी उठाया गया है। साथ ही अधिकारियों को भी समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कुछ समस्याएं पेंडिंग है। उनका भी समाधान जल्द होगा जो समस्याएं लंबित हैं, वे तकनीकी कारणों से लंबित है। उनके समाधान के लिए भी प्रयासरत हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

डॉक्टर के घर व मोटरसाइकिल तोडफ़ोड़ मामले में छह गिरफ्तार

सिरसा। बीती रात सूरतगढिय़ा चौक क्षेत्र में स्थित मलिक आर्थोकेयर अस्पताल के संचालक हलीम अख्तर के घर व मोटरसाइकिल तोडफ़ोड़ मामले में शहर थाना सिरसा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी ऐलनाबाद जगदीश काजला ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि कीर्तिनगर निवासी लवली सिंह ने कुछ माह पूर्व रानियां गेट निवासी दीपक सोनी व उसके परिजनों पर हमला किया था। गिरफ्तार किए गए आरोपी दीपक सोनी के दोस्त है और पुरानी रंजिश के चलते लवली सिंह से बदला लेना चाहते थे। कल 29 फरवरी की शाम को उन्हें पता लगा कि लवली सिंह सूरतगढिय़ा चौक में स्थित अपने मामा के घर आया हुआ है। इसी नीयत से लवली सिंह पर हमला करने के लिए आए थे। चूंकि लवली के मामा का घर व डॉक्टर का घर आमने सामने है, इसलिए गलतफहमी से डॉक्टर के घर के बाहर खड़े बुलेट मोटरसाइकिल को लवली का समझकर तोडफ़ोड़ की। डीएसपी जगदीश काजला ने बताया कि यह घटना पुरानी रंजिश के चलते गलतफहमी से घटित हुई है और इसमेंं कोई भी धार्मिक व जातीय विवाद की बात सामने नहींं आई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रदीप पुत्र गुलाब, शिवम पुत्र प्रेम कुमार, अंसप्रीत पुत्र राजकुमार, हरीश पुत्र निहाल सिंह, हरबंस पुत्र कृष्ण कुमार निवासियान रानियां गेट सिरसा व अभिमन्यु पुत्र कुलदीप सिंह निवासी कुक्कड़ावाली जिला सिरसा के रूप में हुई है। डीएसपी ऐलनाबाद ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा और रिमांड हासिल किया जाएगा। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

राहगीरी कार्यक्रम में झूमें लोग, संडे के दिन युवा और बुजुर्गों ने की मस्ती

सिरसा, 1 मार्च।

राहगीरी कार्यक्रम में झूमें लोग, संडे के दिन युवा और बुजुर्गों ने की मस्ती


                जिला प्रशासन व पुलिस विभाग की ओर से रविवार को स्थानीय अनाजमंडी स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल के नजदीक राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। राहगीरी कार्यक्रम में शहरवासियों ने बड़े ही जोश से भाग लिया। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा आमजन ने भाग लिया। इस अवसर पर डीएसपी आर्यन चौधरी, डीएसपी दीनेश यादव, डीएसपी जगदीश काजला, डीएसपी नर सिंह, एसएचओ ट्रफिक बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

राहगीरी कार्यक्रम में झूमें लोग, संडे के दिन युवा और बुजुर्गों ने की मस्ती


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि राहगीरी का मुख्य उद्देश्य समाज में भाईचारा स्थापित करना तथा युवाओं में छुपी प्रतिभा को उजागर करना है। इसके साथ-साथ समाज में बुजुर्गों व महिलाओं का सम्मान हो इसके लिए भी युवाओं को आगे आना होगा। इसके अलावा राहगीरी के माध्मय से समाज में समरसता को बढ़ावा देना, यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करना, भाईचारा को बढ़ावा देना तथा समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने के लिए जागरुकता पैदा करना है। उन्होंने आमजन से कहा कि पॉलिथीन एक बड़ी समस्या है, इसके समाधान के लिए सभी को एकजुट होना होगा। पॉलिथीन का प्रयोग कम से कम करें तथा जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने में सहयोग करें। उपायुक्त ने कहा कि प्लास्टिक और पॉलिथीन पर्यावरण व मनुष्य जीवन के लिए घातक है। पर्यावरण संरक्षण में हम सभी को अपने दायित्व को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे बीमारियां होने का भी अंदेशा बना रहता है। उपायुक्त ने कहा कि शहर में आवारा नंदियों की बड़ी समस्या है, इसके समाधान के लिए सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा तथा जल्द ही शहर को आवारा पशुओं से मुक्त किया जाएगा। उन्होंने आमजन से कहा कि शहर की स्वच्छता बढ़ाने में सहयोग करें।


                    राहगीरी कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा नागरिकों को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि नागरिकों की थोड़ी सी जागरूकता व सजगता के माध्यम से सड़क हादसों पर अंकूश लगाया जा सकता है। इस कार्यक्रम में बच्चे, युवा, बुजुर्गों सहित आम नागरिकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और इस कार्यक्रम का बखूबी आनंद उठाया। राहगीरी में योग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, चैस, कैरमबोर्ड आदि खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने स्टेज पर अनेक देशभक्ति से ओतप्रोत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, हरियाणवी, राजस्थानी, पंजाबी गीतों पर नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों को उपायुक्त ने सम्मानित किया।


                    राहगीरी कार्यक्रम में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने युवाओं के साथ हरियाणवी लोक गीतों पर नृत्य में भाग लिया। इसके साथ-साथ उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा के साथ – साथ युवाओं को खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों व खेलों में भी युवा अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने विशेषतौर पर युवाओं से कहा कि जिला को नशामुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए कानूनी स्तर पर अहम प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा भी इस मुहिम में प्रशासन का सहयोग करें और यह संकल्प ले कि न तो स्वयं नशा करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। उन्होंने कहा कि नशा समाज को खोखला बनाता है तथा आने वाली पीढिय़ों का भविष्य भी दाव पर लग जाता है। उन्होंने युवाओं से कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति नशा बेचते देखा जाए तो तुरंत प्रशासन को सूचना दें तथा नशे से पीडि़त परिवार की मदद के लिए भी प्रशासन को अवगत करवाएं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

29 फरवरी व 1 मार्च को बूथ पर बनाएं जाएंगे नये वोट : उपायुक्त

सिरसा, 28 फरवरी।

मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 12 मार्च तक लिए जाएंगे आवेदन


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि 29 फरवरी व 1 मार्च को बूथ स्तर नये वोट बनाए जाएंगे। बूथ लेवल अधिकारी अवकाश के इन दोनों दिन बूथ पर उपस्थित रहकर वोट कार्ड संबंधी आवेदन प्राप्त करेंगे। मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 12 मार्च तक पात्र व्यक्तियों के वोट बनाने, अपात्रों के वोट काटने तथा विवरण में अशुद्घियों को ठीक करने का कार्य करवाया जाएगा।


उन्होंने बताया कि वर्तमान मतदाता सूची में यदि किसी अपात्र व्यक्ति का नाम दर्ज है या किसी मतदाता की मृत्यु हो चुकी हो, या जो स्थान छोड़ कर जा चुके हों ऐसे अपात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटवाने हेतु प्रपत्र-7 में आपत्ति दर्ज की जा सकती है। यदि मतदाता सूची में किसी मतदाता का विवरण अशुद्ध दर्ज है या फोटो मिसमैच है तो वे भी प्रपत्र-8 में विवरण शुद्धि हेतु अपना आवदेन प्रस्तुत कर सकते हैं। आमजन की सुविधा के लिए 29 फरवरी (शनिवार) व 1 मार्च (रविवार) को विशेष अभियान तिथियां निश्चित की गई हैं। इन तिथियों में राजपत्रित अवकाश हाने के बावजूद प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक जिला के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान स्तर अधिकारी उपस्थित रह कर आम जनता से दावे, आपत्तियॉ व विवरण शुद्धि संबंधित आवेदन 6, 6क, 7, 8 व 8क प्राप्त करेंगे। आवेदन प्रपत्र 6, 6क, 7, 8, 8क आम जनता को मतदान केंद्र भवनों पर ही मतदान स्तर अधिकारी निशुल्क उपलब्ध करवाएंगे।


उन्होंने बताया है कि मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्र्तगत 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र प्राप्त हो चुके वे सभी पात्र पुरुष/महिला जिनके नाम उनके सामान्य निवास से संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में अभी तक दर्ज नहीं हो पाए हैं, वे अपना नाम दर्ज करवाने के लिए अपने क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले संबंधित मतदान केंद्र पर जाकर प्रपत्र-6 में आवेदन कर सकते हैं। आवेदक अपने आवेदन प्रपत्र-6 को हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में भरकर, उसके साथ दो पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो, सामान्य निवास व जन्मतिथि के प्रमाण के दस्तावेज की सत्यापित प्रतियां संलग्न करके अपना मोबाइल नंबर व हस्ताक्षर अंकित करके मतदान स्तर अधिकारी के पास 12 मार्च 2020 तक जमा करवा सकते हैं। उन्होंने जिला के लोगों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

15 ग्राम हेरोइन सहित पांच युवक काबू

सिरसा। जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों से गश्त व चैकिंग के दौरान पांच युवको को 15 ग्राम हेरोईन के साथ काबू किया है। प्रथम घटना में जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव कालांवाली क्षेत्र से कार सवार दो युवकों को 8 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान गुरदीप सिंह उर्फ गग्गी पुत्र छोटा सिंह व विक्की पुत्र देवी लाल निवासियान कालांवाली के रुप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कालांवाली सीआईए प्रभारी सब इंस्पैक्टर अजय ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। उन्होने बताया कि सीआईए कालांवाली पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सोमित कुमार के नेतृत्व मे  गश्त व चैकिंग के दौरान गांव कालांवाली क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रही कार में सवार युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त युवकों को काबू  कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 8 ग्राम  हेरोइन बरामद हुई।

वही एक अन्य घटना में जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव तेजाखेड़ा क्षेत्र से कार सवार तीन युवकों को 7 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवकों की पहचान प्रमोद कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी जंडवाला बिश्नोईयान, दीपक कुमार पुत्र सही राम व विष्णु पुत्र कृष्ण लाल निवासियान तेजाखेड़ा के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर चार लोगों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है  । उन्होने बताया की सीआईए डबवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक राजबीर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव तेजाखेड़ा क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रही कार में सवार तीनों युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त कार सवार युवकों को काबू  कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 7 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।  पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांडपर लिया जाएगा और रिमांड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क के अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी  कार्यवाही कि जाएगी  ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

जनगणना-2021 के लिए चार्ज अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

सिरसा, 27 फरवरी।

जनगणना-2021 के लिए चार्ज अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

 डिजिटल तरीके से होगी जनगणना, पहले चरण में होगा मकान सूचिकरण


                              जनगणना-2021 को लेकर आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में विभिन्न विभागों के चार्ज अधिकारियों की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जनगणना निदेशालय से हरी सिंह एवं अजय भूषण ने चार्ज अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया।


             जनगणना निदेशालय से हरी सिंह ने बताया कि हरियाणा में जनगणना-2021 के पहले चरण में मकान सूचीकरण मकानों की गणना का कार्य किया जाएगा। यह प्रक्रिया पहली मई 2020 से 15 जून 2020 तक किया जाएगा। इस दौरान राष्टï्रीय जनसंख्या रजिस्टर भी बनाया जाएगा। द्वितीय चरण में जनसंख्या की परिगणना 9 फरवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 तक चलेगा। इसके साथ रिविजनल राउंड 1 से 5 मार्च 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा।


             प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को जनगणना-2021 के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया एवं कार्य प्रणाली के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने जिला अधिकारियों को जनगणना मैनेजमेंट व निगरानी सिस्टम पोर्टल पर जनगणना कर्मियों का पंजीकरण प्रशिक्षण बैंचों का सृजन, मोबाइल मोड में आंकड़े एकत्रित करने का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि मानदेय सहित अन्य सभी भुगतान सीएमएमएस पोर्टल के माध्यम से पीएफएमएस की सहायता से किए जाएंगे।


उन्होंने बताया कि पहली बार जनगणना डिजिटल मोड पर करवाई जा रही है।                    

  उन्होंने बताया कि प्रगणकों द्वारा विशेष रुप से डिजाइन किए गए मोबाइल एप पर आंकड़े एकत्रित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मोबाइल एप पर आंकड़े इक_ïे होने पर जनगणना आंकड़े समय पर जारी किए जाएंगे। जनगणना संबंधित सभी गतिविधियों और प्रगति को सीएमएमएस पोर्टल जो कि इसी कार्य के लिए विकसित और डिजाइन किया गया है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

लिंगानुपात सुधारने को चलाए जागरूकता अभियान : एसडीएम विनेश कुमार

डबवाली, 27 फरवरी।

लिंगानुपात सुधारने को चलाए जागरूकता अभियान : एसडीएम विनेश कुमार


                बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान व प्रधानमंत्री वंदना योजना के तहत एसडीएम डा. विनेश कुमार ने अपने कार्यालय में ब्लॉक टास्क फोर्स कमेटी की बैठक ली। एसडीएम डा. विनेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि  कहा जिन ग्रामीण क्षेत्रों में लिंगानुपात कम है उसे सुधारने के लिए जागरूक शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व प्रधानमंत्री वंदना योजना के प्रति जागरूक करें। इसके अलावा ऐसे क्षेत्रों में विशेष रूप से जागरूकता शिविरों का आयोजन करें और सरकार की योजनाओं के बारेे में विस्तार से जानकारी दें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं को स्वालंबी बनाने के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताएं और उन योजनाओं के लाभ बारे जानकारी दें।


                डा. विनेश कुमार ने कहा कि जनवरी 2019 से दिसंबर 2019 तक लिगानुपात 1033 रहा तो वहीं जनवरी 2020 में बढ़कर 1050 पहुंच गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन गांवों में लिंगानुपात में सुधार नहीं आया उनमें विशेष रूप से जागरूक अभियान चलाए जाएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस प्रशासन का सहयोग भी लें ताकि लिंगानुपात में तेजी से सुधार लाया जा सके। इसके अतिरिक्त आंगनवाड़ी वर्कर व सुपरवाईजर विशेष रूप से इस पर ध्यान रखें और प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट करें।


                बैठक डब्लयूसीडी पीओ कविता रानी, सुपरवाइजर अनीता रानी, सुपरवाइजर सुशीला, डीएसपी कुलदीप बैनीवाल, डा. सुदीप गोयल, बीओ सुभाष कुमार, महिला थाना प्रभारी आदि मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

रोजगार मेला 3 मार्च को

सिरसा, 27 फरवरी।


                हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करवाने के उद्देश्य से समय-समय पर रोजगार मेले लगवाए जा रहे हैं। इसी मुहीम के तहत जिला रोजगार कार्यालय सिरसा द्वारा 3 मार्च 2020 को प्रात: 10 बजे स्थानीय पुलिस लाइन स्थित कम्युनिटी हॉल में रोजगार मेेले का आयोजन किया जाएगा।


                सहायक रोजगार अधिकारी पंकज ने बताया कि इस रोजगार मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा प्रार्थियों का चयन मौके पर ही किया जाएगा। इस पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं व स्नातक, आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए व अन्य जानकारी कम्पनियों द्वारा मौके पर ही दी जाएगी। इसके अतिरिक्त पंजीकृत प्रार्थियों को वित्तीय सहायता के संबंध में मेले में स्वरोजगार संबंधी सूचना भी प्रदान की जाएगी।


                उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के दिन प्रार्थी अपने साथ सभी मूल प्रमाण पत्र, उनकी फोटो प्रति, रिहायशी प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा व पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आएं। उन्होंने बताया कि प्रार्थी का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना जरूरी है जिन प्रार्थियों का नाम पंजीकृत नहीं है व मेले में आना चाहते हो तो वे अपना पंजीकरण विभाग की वैबसाइट एचआरईएक्स डॉट जीओवी डॉट इन पर करवा कर अपना पंजीकरण पत्र साथ लेकर मेले में आएं। इस संबंध में अन्य कोई जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय सिरसा व दूरभाष नम्बर 01666-247443 पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

सड़कों व सार्वजनिक स्थानों पर चारा डालने वालों पर होगी कार्रवाई

सिरसा, 27 फरवरी।


            नगर परिषद सिरसा की सीमा में यदि कोई व्यक्ति खुले में पशुओं को चारा डालता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

5 marla newly Built Ground floor Sector 22, Chandigarh


                सचिव नगर परिषद गुरशरण सिंह ने बताया कि प्राय: नगर परिषद की सीमा में स्थित पशु चारा बेचने वाले खुले में हरा चारा डाल देते हैं जिसके कारण न केवल दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है बल्कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था भी प्रभावित होती है। उन्होंने हरा चारा विक्रेताओं व आमजन से आग्रह किया है कि वे हरा चारा खुले में डालने की बजाय इसे स्थानीय गौशाला / नंदीशाला में पहुंचाए। उन्होंने बताया कि यदि कोई विक्रेता खुले में हरा चारा डालता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई की जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!