Posts

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

जिला में 18 लाख 77 हजार से अधिक पात्र व्यक्ति ले चुके हैं कोरोना रोधी दवा की डोज : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

– 6875 व्यक्तियों ने लगवाई बूस्टर डोज, जिनमें 5242 बुजुर्ग, 1473 हेल्थ केयर वर्कर व 160 फ्रंट लाइन वर्कर शामिल
– 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के 1008 बच्चों को दी जा चुकी है वैक्सीन की डोज

For Detailed News


सिरसा, 20 मार्च।


जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर चल रहा है। जिला में विभिन्न वैक्सीनेशन सैंटरों पर टीकाकरण का कार्य जारी है, अब तक 18 लाख 77 हजार से अधिक का टीकाकरण हो चुका है। प्रशासन द्वारा नागरिकों से अपील की जाती है कि वे अपना टीकाकरण जरूर करवाएं।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के 1008 बच्चों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। इसके अलावा 15 से 17 वर्ष की आयु के 43 हजार 436 बच्चों को वैक्सीन की पहली तथा 18 हजार 830 बच्चों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। इसी प्रकार 18 से 44 आयु वर्ग के 6 लाख 31 हजार 830 नागरिकों को प्रथम डोज व करीब चार लाख 47 हजार 949 को द्वितीय डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार 45 से 59 साल के 2 लाख 20 हजार 591 नागरिकों को प्रथम डोज व एक लाख 83 हजार 656 नागरिकों को दूसरी डोज तथा 60 से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को एक लाख 58 हजार 578 को प्रथम डोज व करीब एक लाख 35 हजार 883 नागरिकों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 6875 व्यक्तियों ने लगवाई बूस्टर डोज, जिनमें 5242 बुजुर्ग, 1473 हेल्थ केयर वर्कर व 160 फ्रंट लाइन वर्कर शामिल हैं।

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

आईटीआई सिरसा में मै. हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड गुरुग्राम द्वारा 24 मार्च को लिए जाएंगे साक्षात्कार

सिरसा, 17 मार्च।

For Detailed News


राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिरसा में आगामी 24 मार्च को प्रात: 10 बजे मै. हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड गुरुग्राम द्वारा विभिन्न ट्रेड के लिए प्रशिक्षुओं के साक्षात्कार लिए जाएंगे।

https://propertyliquid.com/


राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिरसा के प्राचार्य एवं सहायक शिक्षुता सलाहकार लालचंद रिवाडिय़ा ने बताया कि साक्षात्कार प्रक्रिया में फिटर, पेंटर, वेल्डर व मोटर मकैनिक, व्हीकल (एमएमवी), इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट व इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक व्यवसाय के वर्ष 2019, 2020, 2021 व 2022 तक के पास शुदा छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षु की आयु 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए। चयनित प्रशिक्षु को 12 हजार 750 रुपये स्टायफंड के रूप में दिए जाएंगे, प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रशिक्षुओं को कैंटीन सुविधा, वर्दी, अवकाश आदि सुविधाएं भी दी जाएगी। साक्षात्कार के लिए प्रशिक्षु छात्र अपने सभी दस्तावेज जैसे रिज्यूम, 4 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, 10वीं व 12वीं कक्षा की मार्कशीट, सभी सेमेस्टर की मार्कशीट, कंसोलिडेटेड मार्कशीट (ओरिजनल व फोटोकॉपी) लेकर आएं।

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

ऐलनाबाद व रानियां के प्रशासनिक खंड में कैंटीन/पार्किंग व वीटा बूथ के ठेके की नीलामी 25 मार्च को

ऐलनाबाद, 17 मार्च।

For Detailed News


प्रशासनिक खंड उपमंडल परिसर ऐलनाबाद/रानियां में कैंटीन / पार्किंग (कार, जीप, मोटरसाइकिल, स्कूटर आदि) वीटा बूथ नजदीक अंत्योदय सरल केंद्र ऐलनाबाद के ठेके की नीलामी आगामी 25 मार्च को प्रात: 11 बजे उपमंडल अधिकारी (ना.) कार्यालय में की जाएगी।

https://propertyliquid.com/


एसडीएम शंभू राठी ने बताया कि ठेके की अवधि एक अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक होगी। इच्दुक बोलीदाता निश्चित तिथि व स्थान पर पहुंच कर नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। इच्दुक बोलीदाताओं को पार्किंग स्थल के लिए 25 हजार रुपये की राशि 24 मार्च सांय चार बजे से पहले नाजर के पास जमा करवानी होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आमजन किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय के कमरा नंबर छह मे संपर्क कर सकते हैं।

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

विजिलेंस कमेटी विकास परियोजनाओं में गुणवत्ता व सरकारी कामकाज में पारदर्शिता की करें चेकिंग : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

– उपायुक्त ने वर्चुअल माध्यम से विजिलेंस कमेटी के सदस्यों की बैठक ली, दिए आवश्यक दिशा निर्देश


सिरसा, 16 मार्च।

For Detailed News


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि विकास परियोजनाओं में गुणवत्ता, सरकारी कामकाज में पारदर्शिता जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में शुचिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सरकार की ओर से जिला व उपमंडल स्तर पर विजिलेंस कमेटी गठित की गई हैं। यह कमेटी सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा निरंतर इसकी रिपोर्ट भेजें।
उपायुक्त ने यह निर्देश बुधवार को जिला व उपमंडल स्तरीय विजिलेंस कमेटी के सदस्यों की वर्चुअल मीटिंग के दौरान दिए। वर्चुअल मीटिंग में एसडीएम कालांवाली उदय सिंह, एसडीएम डबवाली राजेश पूनिया सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने कहा कि यह कमेटी विभिन्न सरकारी विभागों से संबंधित कामकाज की सरप्राइज चेकिंग करें तथा साथ ही विकास परियोजनाओं में सामग्री की गुणवत्ता, आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी व कालाबाजारी, फसल खरीद सीजन के दौरान मंडियों का निरीक्षण व भौतिक सत्यापन, खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन संबंधी मामलों की चेकिंग करें। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय कमेटी एडीसी की अध्यक्षता में कार्य करेंगी तथा उपमंडल स्तर पर उपमंडल अधिकारी (ना.) कमेटी की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने कहा कि एडीसी की अध्यक्षता में गठित कमेटी जिला में कहीं भी तथा एसडीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी संबंधित उपमंडल में जांच व निरीक्षण कर सकती हैं। यह कमेटी निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्य करें तथा चेकिंग रिपोर्ट उनके कार्यालय भिजवाएं।

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

डा. अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार 2022 के लिए आवेदन आमंत्रित

सिरसा, 16 मार्च।

For Detailed News


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा डा. अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार 2022 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पुरस्कार के लिए 27 मार्च तक नामांकन भिजवाए जा सकते हैं।


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि डा. अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार 2022 कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए कार्य करने वाले पुरुषों, महिलाओं व संस्थाओं/संगठनों को दिया जाएगा, जिसके तहत महामहिम राष्ट्रपति द्वारा 10 लाख रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। पुरस्कार के लिए इच्छुक पुरुषों, महिलाओं व संस्थाओं/संगठनों से 27 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र एवं पुरस्कार के संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला समाज कल्याण कार्यालय में संपर्क किया जा सकता हैं। यह पुरस्कार नामांकन से तत्काल पूर्व के 10 वर्षों की अवधि के भीतर किए गए कार्यों के आधार पर किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि सामाजिक सूझबूझ को बढ़ावा देने और समाज के दुर्बल वर्गों के उत्थान के लिए उत्कृष्ट योगदान देने, व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त और उत्कृष्ट प्रकाशित कार्य अथवा जन-आंदोलन, जिसमें समाज के दुर्बल वर्ग की जीवन की गुणवत्ता में सुधार आया हो या समाज के दुर्बल वर्ग को भारतीय समाज की मुख्यधारा में लाने व उनके सामाजिक-आर्थिक और शैक्षिक उत्थान के लिए किए गए प्रयासों के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा।

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

हारट्रोन के एक वर्षीय कंप्यूटर कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित, मिलेगी नि:शुल्क ट्रेनिंग

-इच्छुक अनुसुचित जाति अभ्यर्थी आगामी 28 मार्च तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन


सिरसा, 15 मार्च।

For Detailed News


हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (हारट्रोन) ने हरियाणा के अनुसूचित जाति अभ्यर्थियों के लिए एक वर्षीय कम्प्यूटर कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। आवेदन करने की अंतिम तिथि आगामी 28 मार्च निर्धारित की गई है। इन अभ्यर्थियों को हरियाणा में स्थित हारट्रोन स्कील सेंटर पर ट्रेनिंग दी जाएगी और यह ट्रेनिंग बिल्कुल नि:शुल्क होगी।


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि हारट्रोन के एक वर्षीय कम्प्यूटर कोर्स में दाखिले के लिए अनुसूचित जाति अभ्यर्थी का 12वीं पास या इसके समक्ष तथा हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी हारट्रोन की वेबसाइट www.hartronservices.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के संबंध में गाइडलाइन उपरोक्त वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी द्वारा 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर जिला वाइज मेरिट सूची तैयार की जाएगी जोकि हारट्रोन की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। दाखिले में अगर प्राप्त अंकों में लड़का व लड़की बराबर स्कोर पर है, ऐसे में लड़कियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

https://propertyliquid.com/


जिला कल्याण अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि अनुसूचित जाति अभ्यर्थियों से कहा है कि वे दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय सही और पूर्ण जानकारी भरें ताकि उनका आवेदन रद्द न हो। मेरिट सूची और नवीनतम जानकारी के लिए विद्यार्थी लगातार हारट्रोन की वेबसाइट पर लॉगिन करते रहें। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी दूरभाष नंबर 0172-2562231, 2562456 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

स्वरोजगार के लिए 198 लोगों को दिया एक करोड़ 39 लाख रुपये से अधिक का ऋण : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

– अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों के पात्र लाभार्थियों को स्वरोजगार के लिए ऋणों पर निगम द्वारा दी जाती है सब्सिडी : उपायुक्त


सिरसा, 15 मार्च।

For Detailed News


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को विभिन्न बैंकों के माध्यम से स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है, जिसमें निगम द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है ताकि ये स्वयं के रोजगार से अपना व अपने परिवार का बेहतर तरीके से पालन पोषण कर सके।


उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा भैंस पालन, भेड़ पालन, सूअर पालन, दर्जी कार्य, मनियारी, किरयाणा आदि व्यवसाय हेतु विभाग द्वारा ऋण प्रदान किया जाता है। विभाग द्वारा चालू वित्त वर्ष में 198 अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए एक करोड़ 39 लाख 75 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया, जिसमें 39 लाख रुपये डायरेक्ट लोन, आठ लाख 75 हजार रुपये सब्सिडी, तीन लाख 77 हजार रुपये मार्जिन मनी तथा 88 लाख 23 हजार रुपये बैंक ऋण के रूप में उपलब्ध करवाए गए है।


उन्होंने बताया कि 147 व्यक्तियों को डेयरी फार्मिंग (भेड़ व सूअर पालन आदि) के लिए कुल एक करोड़ 75 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया जिसमें आठ लाख 75 हजार रुपये सब्सिडी तथा 3 लाख 77 हजार रुपये मार्जिन मनी तथा 88 लाख 23 हजार बैंक ऋण शामिल है। इसी प्रकार लघु व्यवसाय योजना व अन्य योजनाओं के अंतर्गत 44 व्यक्तियों को 33 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई। एनएसकेएफडीसी योजना के तहत छह व्यक्तियों को छह लाख रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया गया है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों से अपील की है कि वे हरियाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा स्वरोजगार हेतु चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निगम द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से धरातल स्तर तक के युवाओं को लाभांवित करें और यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति उक्त योजनाओं से वंचित न रहें।

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

शैड्यूल के अनुसार सभी विभाग 31 मार्च तक प्रशिक्षुओं की नियुक्ति करना करें सुनिश्चित : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

– राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन (एनएपीएस) के तहत स्टाफ के 10 प्रतिशत प्रशिक्षु रखना जरूरी
– उपायुक्त ने की राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना की प्रगति की समीक्षा
सिरसा, 15 मार्च।


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि सभी विभाग अपने कर्मचारियों की संख्या का 10 प्रतिशत आईटीआई प्रशिक्षुओं की नियुक्ति सुनिश्चित करें और यह कार्य 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाए। शिक्षुता अधिनियम 1961 के तहत एनएपीएस स्कीम में सभी सरकारी विभागों में कुल कर्मचारियों का 10 प्रतिशत प्रशिक्षु लगाना अनिवार्य है। सभी विभाग नियमानुसार प्रशिक्षुओं की नियुक्ति करें और प्रोफाइल को अपडेट करना सुनिश्चित करेें। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों में स्टाफ संख्या के अनुसार प्रशिक्षुओं को नियुक्त करवाएं।


उपायुक्त मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिला शिक्षुता कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने शिक्षुता अधिनियम के बारे में जरूरी निर्देश दिए तथा योजना के तहत किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में प्रिंसिपल एवं सहायक शिक्षुता सलाहकार राजकीय औद्योगिक संस्थान लाल चंद रिवाडिया, प्लेसमेंट ऑफिसर राम कुमार सहित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी मौजूद थे।


उन्होंने कहा कि नए नियमों के अनुसार विभाग अपने कर्मचारियों के अनुसार निर्धारित संख्या में प्रशिक्षु लगा सकते हैं, जिसमें 5 प्रशिक्षण सीटें फ्रेशर व स्किल सर्टिफिकेट होल्डर प्रशिक्षुओं के लिए रिजर्व रखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि जिन प्रतिष्ठानों द्वारा अभी तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है वे पोर्टल तुरंत पंजीकृत करवाएं। इसके अलावा जिन विभागों की प्रोफाइल लॉगइन की समस्या आ रही है वे तुरंत आईटीआई से संपर्क करके अपनी प्रोफाइल नए पोर्टल पर अपडेट करवाएं।


प्राचार्य एवं सहायक शिक्षुता सलाहकार लालचंद रिवाडिय़ा ने कहा कि किसी भी विभाग को पोर्टल से संबंधित किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो वे आईटीआई सिरसा में संपर्क करके इसका समाधान करवाएं। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि विभाग द्वारा जारी किए गए नए शेड्यूल के अनुसार सभी प्रतिष्ठान प्रशिक्षु रखें। इसके अलावा प्रशिक्षु लगे प्रशिक्षणार्थियों को स्टाइफंड राशि सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार दी जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हैं वे आईटीआई सिरसा में संपर्क कर सकते हैं, समस्या का तत्परता से निदान किया जाएगा।

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

नवोदय विद्यालय ओढ़ा में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए 9 अप्रैल को होगी परीक्षा, वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र

सिरसा, 14 मार्च।

For Detailed News


जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ा में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आगामी 9 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थी नवोदय विद्यालय की वैबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ा के प्राचार्य ललित कालड़ा ने बताया कि जिन अभिभावकों ने गत दिसम्बर 2021 में कक्षा 8वीं में पढ़ रहे अपने बच्चों का ऑनलाइन आवेदन करवाया था, वे  वेबसाइट   डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएनवीएसएडमिशनक्लासनाइनडॉटइन (www.nvsadmissionclassnine.in) से परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए नागरिक किसी भी कार्य दिवस में जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां में संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com/

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

श्री खाटू श्याम जी के मेले के लिए विशेष रेल सुविधा अब होली पर्व तक रहेगी जारी

– सांसद सुनीता दुग्गल के आग्रह पर रेल मंत्री ने जींद-जयपुर-जींद मेला स्पेशल ट्रेन का नरवाना और हिसार-रिंगस मेला स्पेशल ट्रेन का होली पर्व तक किया विस्तार


सिरसा, 14 मार्च।

For Detailed News


सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने नागरिकों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए रेल मंत्री से जींद-जयपुर-जींद मेला स्पेशल ट्रेन का नरवाना और हिसार-रिंगस मेला स्पेशल ट्रेन का सिरसा तक होली पर्व तक विस्तार करने की मांग की थी, जिस पर रेल मंत्री ने सहमति जताते हुए विशेष मेला रेल सेवा सुविधा को होली पर्व तक जारी रखने के निर्देश दिए हैं।


आमजन की धार्मिक भावनाओं के मद्देनजर श्री खाटू श्याम जी के मेले के लिए सिरसा जिला के नागरिकों को सुविधा दी गई है। सांसद सुनीता दुग्गल के आग्रह पर भारतीय रेलवे द्वारा श्री खाटू श्याम जी मेले को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा चलाई जा रही 09711/12 जींद-जयपुर-जींद मेला स्पेशल का नरवाना होली पर्व तक विस्तार कर दिया गया है। वही 04791/92 हिसार-रिंगस मेला स्पेशल का सिरसा होली पर्व तक विस्तार कर दिया गया है। इससे श्री खाटू श्याम जी के मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को रेल सुविधा मिलेगी।


सांसद दुग्गल न केवल क्षेत्र के विकास व आमजन को धरातल स्तर पर सुविधा पहुंचाने के लिए गंभीरता से अपना दायित्व का निर्वहन कर रही है बल्कि नागरिकों की सामाजिक व धार्मिक भावना के अनुरूप भी संजीदगी से कार्य कर रही है। सिरसा लोकसभा क्षेत्र के विकास के साथ-साथ नागरिकों को रेल एवं बस सुविधा आसानी से मिले, इसके लिए सांसद निरंतर प्रयासरत है। समय-समय पर सांसद दुग्गल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास एवं आमजन की सुविधा के लिए अपनी आवाज बुलंद करती है।

https://propertyliquid.com/


गौरतलब है कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र के विकास, आमजन को धरातल स्तर पर सुविधाएं मिले तथा रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए सांसद सुनीता दुग्गल द्वारा गंभीरता व संजीदगी से प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिरसा के विकास व आमजन के हितों के लिए वे 24 घंटे तत्पर हैं और कोई भी नागरिक उनसे संपर्क कर सकता है।