Posts

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

मोबाइल छीना झपटी के मामलें के दोनों आरोपी गिरफ्तार

मोबाइल छीना झपटी के मामलें के दोनों आरोपी गिरफ्तार

सिरसा। जिला की शहर डबवाली थाना पुलिस ने बीती 26 नबम्वर 2019 को डबवाली शहर के बठिंडा चौक  क्षेत्र से एक युवती से मोबाईल छीनने के मामलें में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । पकड़े गए युवको की पहचान सुखविंद्र सिंह पुत्र बलवीर सिहं निवासी गढी संगर पंजाब व गुरप्रीत सिहं पुत्र मुखत्यार सिंह निवासी रुलदू वाला पंजाब के रुप में हुई है । इस सबंध में जानकारी देते हुए शहर डबवाली थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर सत्यवान ने बताया की पकड़े गए दोनों आरोपियों कि निशान देही पर छिना गया मोबाईल व वारदात मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया है । थाना प्रभारी ने बताया कि दोनो आरोपियों से पुछताछ  कि जा रही है और पुछताछ के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों के बारे मे खुल्लासा होने की सम्भावना से इंकार नही किया जा सकता । उन्होने बताया की दोनो आरोपियो को अदालत में पेश किया जाएगा ।


महिलाओं व लड़कियों की सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस कटिबद्ध: कमलेश रानी-ओढ़ा, पन्नीवाला मोटा व मौजगढ़ में दुर्गा शक्ति एप्प के बारे में दी जानकारी-कहा- नशा व अपराध मुक्त समाज बनाना हम सब की जिम्मेदारी, सहयोग करेंसिरसा। महिला थाना डबवाली प्रभारी कमलेश रानी गांव ओढ़ा में स्थित माता हरकी देवी महाविद्यालय व पन्नीवाला मोटा में स्थित इंजीनियर्स कॉलेज में पहुंची और छात्राओं को दुर्गा शक्ति एप्प के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिला पुलिस लड़कियों व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से कटिबद्ध है। महिलाओं व लड़कियों को किसी भी सूरत में घबराने की जरूरत नहीं है। कहीं भी स्वयं को असुरक्षित महसूस करने पर तुरंत महिला पुलिस की मदद लें। महिला थाना प्रभारी कमलेश रानी ने यह भी कहा कि पुलिस नशे के खिलाफ विशेष मुहिम चलाए हुए है, लेकिन अभियान को सफलता तभी मिलेगी, जब उसमें जन सहयोग होगा। इसलिए अपराध व नशा मुक्त समाज बनाना स्वयं की जिम्मेदारी समझें और पुलिस को सहयोग करें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा। महिला प्रभारी कमलेश रानी ने गांव मौजगढ़ में डोर टू डोर कर पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम में सहयोग की अपील की।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

17 ग्राम 5 मिलीग्राम हेरोइन सहित तीन युवक काबू

सिरसा। जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला पुलिस ने विभिंन स्थानों से गस्त व चैकिंग के दौरान तीन युवकों को 17 ग्राम 5 मिलीग्राम हेरोईन के साथ काबू किया है । प्रथम घटना में जिला की रानियां थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव बणी क्षेत्र से एक युवक को 11 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान संदीप कुमार पुत्र मनी राम वासी बणी नं. 2 के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए रानियां थाना प्रभारी साधुराम ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ रानियां थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है  । उन्होने बताया की रानियां थाना  के करीवाला पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक भाल सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान बणी क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त युवक को काबू  कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 11 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । 

वही एक अन्य घटना में जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान  कालांवाली क्षेत्र से दो युवकों को 6 ग्राम 5 मिलीग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवकों की पहचान रवि कुमार उर्फ रवि पुत्र राजेंद्र कुमार व अमनप्रीत उर्फ अमन पुत्र दलजीत सिंह वासियान मण्डी कालांवाली के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए कालांवाली सीआईए प्रभारी सब इंस्पैक्टर अजय ने बताया कि पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया की सीआईए कालांवाली पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सोमित कुमार के नेतृत्व मे गश्त व चैकिंग के दौरान गांव कालांवाली क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवकों को काबू  कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 6 ग्राम 5 मिलीग्राम  हेरोइन बरामद हुई । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जावेगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी  कार्यवाही कि जाएगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

News7World- आज फिर से बचपन फिर याद आ गया।

News7World-

Sirsa Exclusive :-

04-03-2020

News7World- आज फिर से बचपन फिर याद आ गया।

होली के साथ आज फिर से बचपन फिर याद आ गया।

ये फोटो लगभग 20 साल पुराना है जिसे देखकर आज फिर से बचपन की याद आ गई।

जिसे देखकर बचपन जीने की लालसा होती है हर कोई अपने बचपन को याद करता है।

आज इस फोटो को News7World के माध्यम से देश ओर विदेश मे देखा जा रहा है।

आज इस फोटो को देखकर हमेशा युवा रहने की प्रेरणा मिलती है।

आज इस फोटो को देखकर ऐसा लगता है हमेशा बचपन साथ रहे ।

ओर सभी दोस्त आपस मे मिलकर ये प्रेम सारी जिंदगी निभाएं।

आशा करते है कि होली के रगं बचपन की इस दोस्ती यू ही रखे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

सराहनीय कार्यो के लिए आर के जे वेल्फेयर के चैयरमैन व उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान को हरियाणा के राज्यपाल महामहिम सत्यदेव नारायण आर्य द्वारा सम्मानित किया गया।

सराहनीय कार्यो के लिए आर के जे वेल्फेयर के चैयरमैन व उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान को हरियाणा के राज्यपाल महामहिम सत्यदेव नारायण आर्य द्वारा सम्मानित किया गया।

सिरसा, 04 मार्च।    जिला में  दिव्यांगों को जागरूक करने व प्रोत्सहित करने के उद्ïदेश्य से किए गए सराहनीय कार्यो के लिए आर के जे वेल्फेयर के चैयरमैन व उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान को हरियाणा के राज्यपाल महामहिम सत्यदेव नारायण आर्य द्वारा सम्मानित किया गया।

चंडीगढ स्थित राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल महामहिम सत्यदेव नारायण आर्य ने उपायुक्त बिढान को प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महामहिम ने उपस्थित उपायुक्तों से कहा है कि  श्रवण एवं वाणी बाधित बच्चों की शिक्षा के लिए सरकार बेहद संवेदनशील है और इनकी शिक्षा के लिए सरकार निंरतर कार्य कर रही है। उन्होनें समिति के पदाधिकारियों से कहा कि वे वरिष्ठ माध्यमिक स्तर से ऊपर शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों की पहचान कर उन्हें उचित अवसर मुहैया करवाएं। ऐसे बच्चों को करनाल स्थित डीफ कॉलेज में लेकर आएं। उन्होनें शिक्षा विभाग के अधिकारियों से यह भी कहा कि वे ऐसे बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रदेश के किसी विश्वविद्यालय में शिक्षा की सुविधा उपलब्ध करवाएं।  


उन्होंने कहा कि  उपायुक्त सम्बन्धित जिलों में 0 से 3 आयु वर्ग के पांच-पांच श्रवण एवं वाणी बाधित बच्चों की पहचान करें ताकि उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्बन्धित विभागों के सहयोग से अरली इन्टरवैंशन केन्द्रों पर स्पीच थैरेपी साइन लैगवेज की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होनें कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए इस कार्यक्रम के तहत 0 से 3 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को तो स्पीच थैरेपी दी ही जाएगी साथ ही साथ उनके माता-पिता को भी साइन लैंगवेज का ज्ञान करवाया जाएगा। प्रदेश में 6 वर्ष तक के श्रवण एवं वाणी बाधित बच्चों को उन्ही की भाषा में शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए 10 स्पेशल प्ले स्कूल भी खोले जाएगें। इसके साथ-साथ 10 अन्य सामान्य स्कूल जिनमें श्रवण एवं वाणी बाधित बच्चे होगें उनमें डीफ अध्यापक व संकेतिक भाषा के दुभाषिए अध्यापक नियुक्त किए जाएगें। उन्होनें 0 से 3 आयु वर्ग के ज्यादा से ज्यादा बच्चों पहचान करने वाले जिला आयुक्तों को विशेष अवार्ड देने की बात कही।


  उन्होनें कहा कि श्रवण एवं वाणी बाधित बच्चों को सुविधाएं जुटाना हम सबकी जिम्मेवारी भी है। दिव्यांग बच्चों को जरूरत अनुसार सुविधाएं मिले तो ये बच्चे भी खेल, शिक्षा व अन्य सेवाओं के क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर सकते हैं, ऐसा इन बच्चों ने करके दिखाया है विगत वर्षों में संस्थाओं के 1238 बच्चों ने अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किए हैं।
श्री आर्य ने कार्यकारिणी के सभी सदस्यों से अपील की है वे श्रवण एवं वाणी निशक्तजन समिति से ज्यादा से ज्यादा प्रबुद्ध व समृद्ध लोगों को जोडं़े। सभी पदाधिकारी यह भी पता लगाएं कि कॉरपोरेट सोशल रिस्पाँसिबिलिटी (सी.एस.आर)  के तहत फंडिंग और ग्रांट किन-किन स्त्रोतों से प्राप्त की जा सकती है। सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठनों से आर्थिक सहायता जुटाने का प्रयास करें। उन्होनें कहा कि हरियाणा सरकार ने दिव्यांगजनों से सम्बन्धित योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया है। सरकार द्वारा राज्य में दिव्यांगों को सर्वाधिक पंैशन दी जा रही है। इसके साथ-साथ 18 वर्ष तक के स्कूल न जा सकने वाले निशक्त बच्चों को प्रदेश में पहली जनवरी से 1650 रूपए मासिक वित्तीय सहायता दी रही है।


राज्यपाल ने इस बैठक में श्रवण, वाणी निशक्तजन कल्याण समिति के तहत विशेष कार्य करने वाले अधिकारियों व कारपोरेट जगत से जुड़े अन्य गणमान्य व्यक्तियों को पुरस्कृत किया। पुरस्कृत होने वाले पदाधिकारियों में एक दर्जन से भी अधिक उपायुक्त थे। प्रधान सचिव श्रीमती नीरजा शेखर को विशेष कार्यों की बदौलत पुरस्कृत किया गया।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव  राजेश खुल्लर ने कहा कि सभी विभाग श्रवण, वाणी बाधित बच्चों को शैक्षणिक गतिविधियों से जोड़कर उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए कार्य करेगें। बैठक में हरियाणा श्रवण एवं वाणी दिव्यांगजन कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती शरणजीत कौर ने समिति की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और विस्तार से बताया। उन्होनें कहा कि समिति चैरिटी मॉडल नहीं बल्कि डिगनिटी मॉडल पर कार्य करेगी। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा, श्री टी.सी.गुप्ता, राज्यपाल की सचिव डा0 जी.अनुपमा, राज्यपाल के सलाहकार श्री अखिलेश कुमार, प्रधान सचिव श्रीमती नीरजा शेखर, श्री अंकुर गुप्ता सहित विभिन्न जिलों के उपायुक्त उपस्थित थे।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

400 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित व्यक्ति काबू

सिरसा,4 मार्च…….. जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुऐ जिला की रोड़ी थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव सूरतिया क्षेत्र से एक व्यक्ति को 400 नशीली प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान छिंदा सिंह पुत्र आत्मा राम वासी नांगल के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए रोड़ी थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर वजीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना रोड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया कि रोड़ी थाना की एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान क्षेत्र गांव सूरतिया क्षेत्र  में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर खिसकने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त व्यक्ति को काबु कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 400 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुईं । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा । रिमांड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यावाई की जाएगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

लाखों रुपये की जुआ राशि के साथ छह लोग गिरफ्तार

सिरसा। जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गस्त चैकिंग के दौरान गांव देसू मलकाना क्षेत्र से महत्वपुर्ण सुचना के आधार पर सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे छ: लोगों को एक लाख आठ सौ पचास रु की जुआ राशि व ताश के पत्तों के साथ काबू किये है।

1 Kanal Luxury Premium Floor Sector :- 8, Chandigarh

पकड़े गये लोगों की पहचान जगदीप सिंह पुत्र कुलदीप सिंह,धर्मबीर सिंह पुत्र बलदेव सिंह वासियान तयोना पंजारिया जिला बठिंड़ा व बलजीत सिंह पुत्र मोहन लाल वासी पिपली,राजेंद्र सिंह उर्फ छोटा पुत्र बलतेज सिंह वासी तिलोके वाला, हरपाल सिंह उर्फ माना पुत्र जगरुप सिंह वासी पक्का शहीदा,जग्गा राम पुत्र बालू राम वासी फत्ता मलूका जिला मानसा के रुप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पैक्टर अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए लोगो के खिलाफ थाना कालांवाली में गेम्बलिंग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है।

 Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

अंतर्राष्टï्रीय महिला दिवस पर जिला व खंड स्तर पर होगी महिला मैराथन

सिरसा, 3 मार्च।

अंतर्राष्टï्रीय महिला दिवस पर जिला व खंड स्तर पर होगी महिला मैराथन


अंतरराष्टï्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को जिला खंड स्तर पर महिला मैराथन का आयोजन किया जाएगा। महिला मैराथन 8 मार्च को प्रात: 6.30 बजे स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम से शुरू होगी।

मैराथन में भाग लेने के लिए 13 से 60 वर्ष आयु की महिलाएं करवा सकती हैं पंजीकरण


  जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास  डा. दर्शना ने बताया कि जिला में महिला मैराथन तीन, पांच व 10 कि.मी. दूरी की होगी। मैराथन में भाग लेने के लिए 13 से 50 वर्ष की आयु की महिलाएं 222.द्वड्डद्धद्बद्यड्डस्रद्ब2ड्डह्यद्वड्डह्म्ड्डह्लद्धशठ्ठ.द्बठ्ठ लिंक पर अपना पंजीकरण करवा सकती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा इस महिला मैराथन को पिंक मैराथन का नाम दिया गया है। मैराथन में भाग लेने वाली महिलाएं पिंक ड्रेस, कैप, दुपट्टा या फटके के साथ शामिल होंगी।


      उन्होंने बताया कि जिले की सभी महिलाओं से अपील की कि वे महिला दिवस के अवसर पर मैराथन में अधिक से अधिक से संख्या में भाग लें। उन्होंने कहा कि महिला मैराथन में महिला खिलाड़ी, महिला पुलिस  कर्मचारी, छात्राएं, सरकारी कार्यालयों में काम करने वाली महिला अधिकारी व कर्मचारी, महिला एवं बाल विकास विभाग से महिलाएं, महिला पंच सरपंच सहित कोई भी महिला इसमें भाग ले सकती  है।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

पुलिस लाइन स्थित कम्युनिटी हॉल में 3 मार्च को लगेगा रोजगार मेला

सिरसा, 2 मार्च।


                  सहायक रोजगार अधिकारी पंकज ने बताया कि 3 मार्च मंगलवार को प्रात: 10 बजे स्थानीय पुलिस लाइन स्थित कम्युनिटी हॉल में रोजगार मेेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा युवाओं का चयन मौके पर ही किया जाएगा। विभिन्न पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं व स्नातक, आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए व अन्य जानकारी कम्पनियों द्वारा मौके पर ही दी जाएगी। इसके अतिरिक्त पंजीकृत प्रार्थियों को वित्तीय सहायता के संबंध में मेले में स्वरोजगार संबंधी सूचना भी प्रदान की जाएगी।


                  उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के दिन प्रार्थी अपने साथ सभी मूल प्रमाण पत्र, उनकी फोटो प्रति, रिहायशी प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा व पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आएं। उन्होंने बताया कि प्रार्थी का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना जरूरी है जिन प्रार्थियों का नाम पंजीकृत नहीं है व मेले में आना चाहते हो तो वे अपना पंजीकरण विभाग की वैबसाइट एचआरईएक्स डॉट जीओवी डॉट इन पर करवा कर अपना पंजीकरण पत्र साथ लेकर मेले में आएं। इस संबंध में अन्य कोई जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय सिरसा व दूरभाष नम्बर 01666-247443 पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार रोजगार विभाग द्वारा युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को रोजगार तथा स्वावलंबी बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाता है।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

नशामुक्त व अपराधमुक्त समाज के लिए जनसहयोग अति आवश्यक: इंस्पेक्टर अरुणा

सिरसा। महिला पुलिस इंस्पेक्टर अरुणा नशा मुक्त समाज मुहिम के तहत गांंव खारियां में पहुंंची, जहां उन्होंने डोर टू डोर करते हुए नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया। उन्होंंने कहा कि नशामुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए जनसहयोग जरुरी है। जिला पुलिस अपने स्तर पर नशा के सौदागरों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए है परंतु इस अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए आम लोगों की भागीदारी अति आवश्यक है। ग्रामीणों को पूर्ण नशा मुक्त गांव बनाने मे सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को नशे की दलदल में धंसने से बचाने हेतु पुलिस भी अपने स्तर पर जागरूक कर रही इसलिए परिजनों को भी चाहिए कि वह अपने-2 बच्चों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दें। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और जिस परिवार में नशा घुस जाता है उस परिवार की कई पीढिय़ां उभर नहीं पाती। वहीं ऐसे लोगों की बजह से गली मौहल्ले में देखा देखी युवक नशा करने लग जाते हैं और नशे के कारण लड़ाई झगड़े होते जिसे यहां शांति भंग होती है। उन्होंने एंटी ड्रग हैल्प लाइन नंबर 88140-11620,  88140-11624, 88140-11675 के बारे में बताया। नशे को जड़मूल से समाप्त करने के लिए समाज के लोगों को कदम मिलाकर चलना होगा।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने वाले गिरफ्तार

सिरसा। बीती 24 फरवरी को सीआईए स्टॉफ की एक पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने के मामले में जिला की डिंग थाना पुलिस ने घटना के दोनो आरोपियों को काबू कर वारदात में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद कर ली है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डिंग थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र हरदेव सिंह निवासी गली नंबर 10 नजदीक बस स्टैंड सरदूलगढ़ पंजाब व नौनिहाल सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी रंगा जिला सिरसा के रूप में हुई है। दोनो आरोपियों को सिरसा अदालत में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि बीती 24 फरवरी को सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सतवीर सिंह के नेतृत्व में डिंग थाना के गांव पतली डाबर क्षेत्र में मौजूद थी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस पार्टी वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान फतेहाबाद की तरफ से गाड़ी सवार दो लोग आए। जब पुलिस पार्टी ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने पुलिस पार्टी को मारने की नीयत से कुचलने का प्रयास किया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में डिंग थाना में अभियोग दर्ज कर महत्त्वपूर्ण सुराग जुटाए गए तथा घटना के दोनो आरोपियों को काबू कर वारदात में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद कर ली है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!