Posts

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

कोरोना एक वायरस, सावधानी जरूरी : डीसी रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 11 मार्च।

कोरोना एक वायरस, सावधानी जरूरी : डीसी रमेश चंद्र बिढ़ान


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखकर ग्लोबल हैल्थ एमरजैंसी घोषित कर रखी है। कोरोना वायरस एक लू जैसी बीमारी है जिसके लक्षण बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ होना है। जिला सिरसा में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की बजाय सतर्कता बरतने की जरूरत है।


                उपायुक्त बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में मॉडल डिस्ट्रिक्ट कन्टेंम्बेंट प्लान नॉवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के तहत आयोजित अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रह थे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, जीएम रोडवेज खुबी राम, उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण, पीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पीओ आईसीडीएस, खाद्य सुरक्षा विभाग, पर्यटन विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।


                उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि स्कूली बच्चों को हाथों की स्वच्छता के बारे में जानकारी दें। प्रार्थना सभाओं के दौरान कोरोना के संबंध में फैली भ्रांतियां दूर करें तथा जागरूक करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए महिला एवं बाल विभाग विभाग की आंगनवाड़ी वर्कर व आशा वर्कर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा स्कूलों, परिवहन विभाग, होटलों, मेडीकल स्टोर, अस्पतालों में कोरोना से बचाव व सावधानियों के बैनर अवश्य चस्पा करवाएं। उन्होंने बताया कि यदि कहीं भी कोई कोरोना का मरीज पाया जाता है तो उस क्षेत्र के तीन किलोमीटर के दायरे में कंटामिनटेड जोन घोषित किया जाएगा। बिना पूर्ण जांच उस स्थान से कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं आ सकेगा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग ऐसी स्थिति से निपटने के लिए अपनी-अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करने के लिए तैयार रहें। कोरोना वायरस के घबराने की आवश्यकता नहीं है, केवल आईसोलेशन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में मेडीकल एसोसिएशन, नर्सिंग एसोसिएशन का भी सहयोग लिया जाएगा।


                उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति में विदेश से वापिस आने पर सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार या फिर निमोनिया के लक्षण से मिलते जुलते लक्षण पाए जाते हैं तो तुरंत जिला स्वास्थ्य विभाग के दूरभाष नम्बर 01666-241155 पर सूचित करे। उन्होंने कहा कि मरीजों को ईलाज के लिए अलग से आईसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। उन्होने बताया कि जिला सिरसा में अब तक 61 यात्री विदेश से आए है, इनमें से 10 यात्री चीन के विभन्न शहरों से आए है। शेष 51 यात्री ऐसे है जो न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, कैनेडा देशों से वाया चीन होकर आए है, सभी यात्री पूर्ण रूप से स्वस्थ है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाने के लिए हाथों को बार-बार धोए, खांसते व छीकते समय अपने मुंह को ढककर रखे, संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखे, पौष्टिक आहार का सेवन करे तथा भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाते हुए मास्क का प्रयोग करे। उन्होंने कहा कि घबराए नहीं सतर्क रहे और स्वच्छ रहे।


बैठक में जिला निगरानी अधिकारी डा. दीप, तहसीलदार संजय चौधरी सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

घबराए नहीं, अफवाओं से बचें तथा बचाव के करें उपाय : डीसी


                उपायुक्त ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए व्यक्ति को अपनी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। खांसते, छींकते समय टिशू व रुमाल का प्रयोग करें और प्रयोग किए गए टिशू पेपर को कूड़ेदान में फेंके। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के बचाव के लिए हाथों को साबुन से धोना चाहिए और व्यक्ति को अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल ही करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सभी व्यक्ति मास्क का प्रयोग करें और लोगों से दूरी बनाए रखें तथा घर से बाहर भ्रमण ना करें। स्वयं उपचार नहीं करें, डॉक्टर की सलाह से उपचार लें। उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों में कोल्ड और लू के लक्षण हो उनसे दूरी बनाए रखें। अंडे और मांस के सेवन करने और जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचे। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक दूसरे से हाथ व गले ना मिलें और अपने आसपास हमेशा सफाई रखें। उन्होंने बताया कि अगर किसी व्यक्ति में विदेश से वापिस आने पर सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार या फिर निमोनिया के लक्षण से मिलते जुलते लक्षण पाए जाते हैं तो तुरंत जिला स्वास्थ्य विभाग के दूरभाष नम्बर 01666-241155 पर सूचित करे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

एक करोड़ रुपये की 500 ग्राम हेरोइन सहित दो युवक काबू

एक करोड़ रुपये की 500 ग्राम हेरोइन सहित दो युवक काबू

सिरसा। डीआईजी श्री डॉ. अरुण सिंह के नेतृत्व में जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए महत्त्वपूर्ण सूचना के आधार पर जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान बस स्टैंड डिंग मोड़ क्षेत्र से कार सवार दो युवकों को करीब एक करोड़ रुपये की 500 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है।  इस सिलसिले में सीआईए सिरसा में पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए आर्यन चौधरी ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान रमनदीप सिंह उर्फ सोना पुत्र जगतार सिंह निवासी साहुवाला प्रथम व प्रगट उर्फ काका पुत्र राज सिंह निवासी रघुआना के रूप में हुई है। पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार को गुप्त सुचना मिली कि दो हेरोइन तस्कर दिल्ली से हेरोइन लेकर सिरसा की तरफ आ रहे है।

इस सुचना को पाकर सीआईए प्रभारी ने सीआईए स्टाफ के उप निरीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग शुरु कर दी। इसी दौरान फतेहाबाद की तरफ से आ रही आई-20 कार को रोकने का इशारा किया तो कार में सवार दो नौजवान युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर कार को वापिस मोड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त कार सवार युवकों को काबू  कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। डीएसपी चौधरी ने यह भी बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि हेरोइन दिल्ली से लाकर ओढ़ा, कालांवाली व पंजाब क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी प्रगट सिंह के खिलाफ पंजाब के थाना लंबी जिला मुक्तसर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज है । डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि पकड़े गए युवकों का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड़ पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाना लक्ष्य : उप मुख्यमंत्री

सिरसा, 9 मार्च।

युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाना लक्ष्य : उप मुख्यमंत्री

उप मुख्यमंत्री ने पन्नीवाला मोटा में हरियाणा का पहला मॉडल स्किल सैंटर का किया उद्घाटन


            युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास परंपरागत हुनर के अनुरूप रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। इसी दिशा में कदम बढाते हुए जिला सिरसा के गांव पन्नीवाला मोटा में हरियाणा का पहला मॉडल स्किल सैंटर स्थापित किया गया है। युवाओं को कोर्स पूरा होते ही रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे और भविष्य में इस दिशा में ओर तेजी से काम किया जाएगा।


                यह बात उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को गांव पन्नीवाला मोटा स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में स्थापित मॉडल स्किल सैंटर का उद्घाटन उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। इससे पहले उप मुख्यमंत्री ने सैंटर में चलाए जाने वाले सभी कोर्स के क्लास रुम लैब का गहनता से निरीक्षण करते हुए सैंटर संचालक से जानकारी ली।


            उप मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ युवाओं का कौशल विकास होना जरूरी है। कौशल विकास से ही रोजगार तक का सफर तय होगा। प्रदेश सरकार का भी यही लक्ष्य है कि युवाओं का कौशल विकास कर उन्हें रोजगारपरक बनाया जाए। इसी कड़ी में पन्नीवाला मोटा गांव के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रदेश का पहला मॉडल स्किल सैंटर है और यह केंद्र विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त है। इस सैंटर में मुख्यत: चार कोर्सों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ-साथ खाने की सुविधा भी निशुल्क दी जाएगी। इस मॉडल स्किल सैंटर में शुरुआत में विभिन्न टे्रडों में 240 बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस सैंटर से सिरसा जिला के युवाओं को ही नहीं बल्कि प्रदेश के युवाओं को भी इसका लाभ मिलेगा। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने स्किल सैंटर की टीम को सैंटर स्थापना में तेजी से काम करने पर बधाई देते हुए कहा इस सैंटर से तीन महीने का कोर्स पूरा करने उपरांत अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिलने का अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि शुरुआत में इस सैंटर में 240 बच्चों को चार विभिन्न ट्रेड में ट्रैनिंग दी जा रही है और आगामी दो सालों में प्रदेश के सभी 22 जिलों में इस प्रकार के मॉडल स्किल सेंटर स्थापित किया जायेंगे।


उन्होंने कहा कि मॉडल स्किल सैंटर में चार कोर्स करवाए जाएंगे, जिनमें क्राफ्ट बेकर, वेयर हाउस पैकर, सैंपलिंग टेलर व सहायक इलैक्ट्रशियन शामिल हैं। इन सभी कोर्स में तीन से चार महीने के अवधि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यहां से कोर्स पूरा करने उपरांत युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार उपलब्ध होगा। कोर्स करने के बाद स्वयं का रोजगार भी स्थापित कर सकता है, इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कौशल विकास मिशन का लक्ष्य युवाओं को उनकी दक्षता के अनुसार कौशल बना कर रोजगार के अवसर सृजित करना है। किसी भी देश व प्रदेश का आर्थिक विकास रोजगार गति से जुड़ा होता है। आने वाले समय में परंपरागत कौशल विकास के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में काम किया जाएगा।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि आज के समय में शिक्षा के साथ-साथ युवाओं को रोजगार परक ज्ञान होना भी जरुरी है। मॉडल कौशल विकास सैंटर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की ओर से जिला को एक सौगात है। यह सैंटर युवाओं को हुनर देने का काम करेगा जिससे उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि इस कौशल केंद्र के माध्यम से युवाओं को हमारी लुप्त हो रही कला व हुनर को फिर से जिंदा करने का अवसर मिलेगा औैर रोजगार के माध्यम से अपने परिवार का पालन पोषण भी आसान से कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि बेकरी, वेल्डिंग तथा टैलरिंग आदि में दक्ष होने पर युवा गांव में ही अपना रोजगार स्थापित कर सकते हैं। इसके साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार देने में सहायक साबित हो सकते हैं।


                श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के उप कुलपति तथा हरियाणा कौशल विकास मिशन के निदेशक राज नेहरु ने कहा कि प्रदेश में यह एक ऐतिहासिक शुरुआत की गई है जिस से हरियाणा के युवाओं को न केवल रोजगार मिल सकेगा बल्कि वे अपने कौशल बलबूते से देश के किसी भी कोने में आयोजित रोजगार प्रतिस्पर्धा में अपना हुनर दिखा सकेंगे। उन्होंने कहा कि मिशन का उद्देश्य युवाओं को सही तरीके से कुशल बना कर उद्योगों में रोजगार उपलब्ध करवाना है ताकि युवा अपने परंपरागत हुनर की बदौलत न केवल नौकरी हासिल कर सकें बल्कि स्वरोजगार अपना कर दूसरों को भी रोजगार देने में सक्षम बनें। उन्होंने कहा कि मॉडल स्किल सैंटर को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय से प्रमाणित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोर्स उपरांत युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध हो इस उद्देश्य से सैंटर के साथ विभिन्न 12 उद्योगों को जोड़ा गया है।


                इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष जेजेपी कृष्ण कंबोज, एसडीएम जयवीर यादव, सीपीआईटी निदेशक गौरव सुखीजा, अमन सेतिया, डा. विरेंद्र सिवाच, डा. हरी सिंह भारी, सुरेंद्र बेनीवाल, सुखमंदर सिंह ओढां, रानियां हलका के हलका अध्यक्ष जयपाल नैन, कुलदीप करिवाला, गुरमंगत सिंह, निर्मल सिंह मलड़ी व अन्य जननायक जनता पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

उपायुक्त ने रेडक्रॉस के मोबाइल प्रदर्शनी वैन को किया रवाना

सिरसा, 9 मार्च।

उपायुक्त ने रेडक्रॉस के मोबाइल प्रदर्शनी वैन को किया रवाना


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के प्रति जागरूकता के लिए सोमवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह से मोबाइल प्रदर्शनी वैन को झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस वैन के माध्यम से नागरिकों को रेडक्रॉस सोसायटी की गतिविधियों और सोसायटी द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। इस मोबाइल प्रदर्शनी वैन में रेडक्रॉस सोसायटी की गतिविधियों की प्रदर्शनी लगाई गई है। यह वैन सिरसा से औढ़ां, कालांवाली, डबवाली, ऐलनाबाद, रानियां व नाथूसरी चौपटा होते हुए वापिस सिरसा पहुंचेगी।


                    मोबाइल प्रदर्शनी वैन को रवाना करते हुए उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर 2020 को सोसायटी के शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी 2020 को हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव देव नारायण आर्य द्वारा तीन बसों को चंडीगढ़ से झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। इनमें से एक रथ सिरसा पहुुंचा है। इस रथ के माध्यम से सिरसा जिला के खण्डों में जाकर आमजन को रेडक्रॉस की गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोग रेडक्रॉस द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायता का लाभ उठा सकें।


                    उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस सोसायटी के केवल रक्तदान से संबंधित कार्य ही नहीं करती है, बल्कि जनसेवा की अनेक गतिविधियां करती हैं। उन्होंने बताया कि इस बस के माध्यम से रेडक्रॉस द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले आमजन को रक्तदान शिविर, प्राथमिक चिकित्सा, दिव्यांगों के लिए सेवाएं, वरिष्ठ नागरिकों एवं गरीब लोगों की सेवाएं, महिलाओं के लिए सेवाएं, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सहायता, आपदा राहत सेवाएं, टीआई प्रोजेक्ट की गतिविधियां, जूनियर रेडक्रॉस एवं यूथ रेडक्रॉस की सेवाएं, हस्पताल जागरूकता सेवाओं सहित ऑडियो/विडियो के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। मोबाइल प्रदर्शनी वैन को रवाना करने के दौरान उपायुक्त ने बस के अंदर वीडियो व अन्य प्रसार के माध्यम से बारिकी से देखा।


                    इस दौरान रेडक्रॉस के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल, कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी शर्मा, जिला प्रशिक्षण अधिकारी गुरमीत सिंह सैनी, सहायक पवन कुमार, राहुल अरोड़ा, वजीर सिंह, लिपिक अजय कुमार, प्राथमिक सहायता प्रवक्ता राजेन्द्र कुमार व अन्य समस्त स्टॉफ के सदस्य तथा काफी संख्या में वालंटियर उपस्थित थे।


जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 9 मार्च को इंजीनियरिंग कॉलेज पन्नीवाला मोटा में करेंगे मॉडल स्किल सैंटर का उद्घाटन

सिरसा, 8 मार्च।


                 हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 9 मार्च सोमवार को प्रात: 11 बजे स्थानीय राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पन्नीवाला मोटा में मॉडल स्किल सैंटर का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूल चंद शर्मा करेंगे। इस अवसर पर सांसद सनीता दुग्गल व बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह बतौर विशिष्टï अतिथि शिरकत करेंगे।


                 हरियाणा कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक देशपाल ने बताया कि हरियाणा कौशल विकास मिशन द्वारा युवाओं के विभिन्न कौशल में पारंगत बनाने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। यह हरियाणा का प्रथम मॉडल स्किल सैंटर है और यह केंद्र विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त है। इसमें मुख्यत: चार बैच चलाए जाएंगे जिसमें प्रशिक्षुओं के रहने व खाने की सुविधा भी निशुल्क दी जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

सीडीएलयू की परीक्षा के मद्देनजर धारा 144 लागू करने के आदेश जारी

सिरसा 19 नवंबर।


                जिलाधीश रमेश चंद्र बिढ़ान ने चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी की 11 अप्रैल तक विश्वविद्यालय के टैगोर भवन में चल रही बीएड, रिअपियर व विशेष परीक्षाओं के मद्देनजर परीक्षा केंद्र पर धारा 144 लागू की है। आदेशों की अवहेलना के दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


                    आदेशों के अनुसार परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति इक्टठा नहीं हो सकते। केवल ड्यूटी करने वाले कर्मचारी व अधिकारी ही प्रवेश कर सकते है। परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि तक किसी भी व्यक्ति को अस्त्र शस्त्र व अन्य किसी प्रकार के हथियार साथ लेकर चलने पर पाबंदी रहेगी और परीक्षा केंद्रों के नजदीक फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद रहेगी।


                    11 अप्रैल 2020 तक आयोजित परीक्षा के शांतिपंूर्ण एवं बेहतर ढंग से संपन्न करवाने तथा जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधीश रमेश चंद्र बिढ़ान ने आपराधिक प्रक्रिया 1973 की प्रदत्त: शक्तियों का प्रयोग करते हुए परीक्षा केन्द्रों के समीप धारा 144 लागू की है। ये आदेश डयूटी पर तैनात पुलिस व कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। इन आदेशों की अवेहलना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

भाजपा राष्टï्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के स्वागत को तैयार खारियां

सिरसा, 7 मार्च।

भाजपा राष्टï्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के स्वागत को तैयार खारियां


रानियां हलके के गांव खारिया में 8 मार्च रविवार को होने वाली प्रगति रैली की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह व उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने रैली स्थल पर जाकर बारीकी से निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। चौ. रणजीत सिंह ने बताया कि रैली स्थल को दस सैक्टर में बांटा गया है और महिलाओं व पुरूषों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। इसके अलावा महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ-साथ पीने के पानी की समुचित व्यवस्था तथा मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि रैली स्थल पर विशिष्ठï अतिथियों तथा मीडिया सार्थियों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि रैली को लेकर पूरे जिला के लोगों में उत्साह का माहौल है और भारी संख्या में जनसमूह प्रगति रैली में पहुंच कर भाजपा राष्टï्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का गर्मजोशी से स्वागत करेंगे। चौ. रणजीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री रैली में 50 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे और दिल खोल कर जिला के विकास के लिए अनेकों सौगात देंगे।

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान तथा वरिष्ठï पुलिस अधीक्षक सिरसा डा. अरूण नेहरा ने रैली स्थल का निरीक्षण करते हुए बताया कि प्रगति रैली के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। वीआईपी गेट के अलावा अन्य नागरिकों के लिए भी अलग से ऐंट्री गेट बनाए गए हैं और वाहनों की पार्किंग के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। इसके अलावा यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए भी विशेष तैयारियां की गई है और रैली स्थल पर पहुंचने वाले मार्गों पर सांकेतिक पट्टïी भी लगाई गई है। इस दौरान एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

नशा तस्करों के खिलाफ सीआईए सिरसा की बड़ी कार्रवाई, 5 काबू

सिरसा। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार की टीम ने गश्त चैकिंग के दौरान विभिन्न स्थानों से पांच नशा तस्करों के कब्जा से 60 ग्राम हेरोइन व 160 नशीले कैप्सूल बरामद किया है। पकड़े गए नशा तस्करों की पहचान विरेंद्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी अभोली, मनदीप सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र चरणजीत सिंह निवासी सेनपाल, संदीप कुमार उर्फ संजू पुत्र रणवीर सिंह निवासी वार्ड नंबर 13 रानियां, राजेंद्र सिंह उर्फ काका पुत्र जगतार सिंह निवासी वार्ड नंबर 13 रानियां व जसपाल सिंह उर्फ लखा पुत्र बलदेव सिंह निवासी वार्ड नंबर 12 रानियां के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से सप्लायर के बारे में पता करके आरोपी व सप्लायर के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायरों की तलाश शुरू कर दी है। सीआईए सिरसा प्रभारी रविंद्र कुमार की एक टीम एएसआई दीपक कुमार के नेतृत्व में जेजे कॉलोनी सिरसा में गश्त के दौरान मौजूद थी। इस दौरान शक की बिनाह पर एक संदिग्ध युवक को काबू करके तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से 160 नशीले कैप्सूल बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है। सीआईए सिरसा की एक टीम एएसआई तरसेम सिंह के नेतृत्व में गश्त व चैकिंग के दौरान एनएच9 पर शेरपुरा मोड़ के नजदीक खड़ी थी कि दो संदिग्ध युवक भावदीन टोल की तरफ से आते दिखाई दिए जो सीआईए की सरकारी गाड़ी आती देखकर युवको ने वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की लेकिन सीआईए टीम ने तत्परता से कारवाई करते हुए दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। सीआईए टीम ने आरोपियों की तलाशी ली तो आरोपी मनदीप के कब्जे से 30 ग्राम व आरोपी संजय के कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ डिंग थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सीआईए सिरसा की तीसरी टीम एएसआई सतनारायण के नेतृत्व में गश्त के दौरान बस अड्डा सिरसा के नजदीक मौजूद थी कि बस अड्डा के अंदर से 2 युवक आते दिखाई दिए। सीआईए टीम ने शक की बिनाह पर दोनों युवकों को काबू करके तलाशी ली गई तो आरोपी राजेंद्र उर्फ काका व जसपाल उर्फ लखा के कब्जे से 10-10 ग्राम कुल 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई जिस पर आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन थाना सिरसा में आरोपियों व सप्लायर के खिलाफ थाना सिविल लाइन सिरसा में अभियोग दर्ज किया गया है। हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में छह लाख रुपये आंकी गई है। यह हेरोइन आरोपियों द्वारा रानियां क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

सांसद सुनीता दुग्गल ने किया प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र उद्घाटन

सिरसा, 7 मार्च।

सांसद सुनीता दुग्गल ने किया प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र उद्घाटन


              सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि जन औषधि केंद्र गरीब लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बड़ी सौगात है। जन औषधि केंद्र खोलने का मुख्य उद्ेश्य जन-जन तक रियायत दरों पर स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना है। जन औषधि केंद्र से जिला के नागरिकों को लाभ होगा और गरीब लोग सस्ती दरों पर दवाइयां खरीद सकेेंगे।


                  सांसद शनिवार को शहर में परमार्थ कालोनी स्थित जन औषधि केंद्र का उद्घाटन करने उपरांत लोगों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने औषधि केंद्र का निरीक्षण कर केंद्र संचालक से उपलब्ध दवाइयों बारे जानकारी ली। यहां पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों ने सांसद को गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और सांसद ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बीजेपी नेता प्रदीप रातूसरिया, अमन चौपड़ा, भूपेश महता, सतबीर सिंह सभ्रवाल, धनराज स्वामी, कमल भाटी, पवन, सोनू सैनी, सुशील गर्ग सहित अनेक लोग उपस्थित थे।


                  उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जरूरतमंद व गरीबों के लिए कई योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन औषधि केंद्र खोलकर एक हितकारी कदम उठाते हुए गरीब लोगों को सौगात दी है। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों से गरीब तबके के मरीजों के लिए रियायती दर पर दवाएं उपलब्ध रहेंगी। जन औषधि केंद्र पर सैंकड़ों प्रकार की दवाएं उपलब्ध रहेंगी। मरीज चिकित्सक द्वारा लिखी गई दवाइयों की पर्ची दिखाकर दवाएं ले सकता है। उन्होंने कहा कि देशभर में जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं। इसी कड़ी में सिरसा शहर में जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया गया है। सिरसा जिला में पांच जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। उन्होंने जन औषधि केंद्र के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए जिलावासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इन जन औषधि केंद्रों का लाभ आम जन मानस को मिलेगा।


                  सांसद ने कहा कि ये जन औषधि केंद्र गरीब लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होंगे। उदाहरण के तौर पर जो गरीब आदमी प्रति माह 6 हजार रुपये बाहर से दवाई खरीदने पर खर्च करता है। यहीं दवाई उसे जन औषधि केंद्र से एक हजार रुपये में उपलब्ध होगी। इस प्रकार से एक गरीब आदमी सालभर में 60 हजार रुपये बचा सकेगा, जिन्हें वह अपने अन्य विकास कार्यों में खर्च कर सकेगा। जन औषधि केंद्र खुलने से मरीजों को काफी राहत मिलेेगी। कम पैसे में जेनेटिक दवाएं मिलेंगी। मरीज चिकित्सक की पर्ची दिखाकर दवाएं ले सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व देश लगातार तरक्की कर रहा है। भारत आज दुनिया की सबसे बढ़ी अर्थव्यवस्था के रूप मेें उभरा है। सरकार सबका साथ, सबका विकास नीति के तहत कार्य करते हुए समान रूप से विकास कर रही है। आमजन मानस के हितार्थ चलाई जा रही योजनाएं व नीतियां सरकार के इस मूल मंत्र को सार्थक भी करती हैं।


                  उन्होंने 8 मार्च को खारियां में होने वाली प्रगति रैली के बारे में बोलते हुए कहा कि रैली की तैयारियों में पूरा संगठन एकजुटता के साथ जुटा हुआ है और इस रैली में भारी जन समूह उमड़ेगा। रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा व मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रैली में सिरसा जिला को अनेकों सौगात देंगे। मुख्यमंत्री के समक्ष जिला की मांगों को रखा जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

नशा तस्करों के खिलाफ सीआईए सिरसा की बड़ी कार्रवाई, 5 काबू

सिरसा। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार की टीम ने गश्त चैकिंग के दौरान विभिन्न स्थानों से पांच नशा तस्करों के कब्जा से 60 ग्राम हेरोइन 160 नशीले कैप्सूल बरामद किया है। पकड़े गए नशा तस्करों की पहचान विरेंद्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी अभोली, मनदीप सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र चरणजीत सिंह निवासी सेनपाल, संदीप कुमार उर्फ संजू पुत्र रणवीर सिंह निवासी वार्ड नंबर 13 रानियां, राजेंद्र सिंह उर्फ काका पुत्र जगतार सिंह निवासी वार्ड नंबर 13 रानियां व जसपाल सिंह उर्फ लखा पुत्र बलदेव सिंह निवासी वार्ड नंबर 12 रानियां के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से सप्लायर के बारे में पता करके आरोपी व सप्लायर के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायरों की तलाश शुरू कर दी है।

विभिन्न स्थानों से 60 ग्राम हैरोइन व 160 नशीले कैप्सूल बरामद

सीआईए सिरसा प्रभारी रविंद्र कुमार की एक टीम एएसआई दीपक कुमार के नेतृत्व में जेजे कॉलोनी सिरसा में गश्त के दौरान मौजूद थी। इस दौरान शक की बिनाह पर एक संदिग्ध युवक को काबू करके तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से 160 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है। सीआईए सिरसा की एक टीम एएसआई तरसेम सिंह के नेतृत्व में गश्त व चैकिंग के दौरान एनएच9 पर शेरपुरा मोड़ के नजदीक खड़ी थी कि दो संदिग्ध युवक भावदीन टोल की तरफ से आते दिखाई दिए जो सीआईए की सरकारी गाड़ी आती देखकर युवको ने वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की लेकिन सीआईए टीम ने तत्परता से कारवाई करते हुए दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। सीआईए टीम ने आरोपियों की तलाशी ली तो आरोपी मनदीप के कब्जे से 30 ग्राम व आरोपी संजय के कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ डिंग थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सीआईए सिरसा की तीसरी टीम एएसआई सतनारायण के नेतृत्व में गश्त के दौरान बस अड्डा सिरसा के नजदीक मौजूद थी कि बस अड्डा के अंदर से 2 युवक आते दिखाई दिए। सीआईए टीम ने शक की बिनाह पर दोनों युवकों को काबू करके तलाशी ली गई तो आरोपी राजेंद्र उर्फ काका व जसपाल उर्फ लखा के कब्जे से 10-10 ग्राम कुल 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई जिस पर आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन थाना सिरसा में आरोपियों व सप्लायर के खिलाफ थाना सिविल लाइन सिरसा में अभियोग दर्ज किया गया है। हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में छह लाख रुपये आंकी गई है। यह हेरोइन आरोपियों द्वारा रानियां क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!