उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि कोरोना वायरस के बचाव व इसके फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी गंभीरता से प्रयासरत है। अभी तक जिला में कोरोना वायरस को कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जिला के स्वास्थ्य विभाग के पास भेजी गई बाहर से आने वाले लोगों की सूची के आधार पर 150 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। जिला में बाहर से आए 36 लोगों को 28 दिन की निगरानी में रखा गया।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार बाहर से आए 101 लोगों ने स्वयं विभाग को रिपोर्ट की, जिसके आधार पर 17 लोगों ने 28 दिन का अपना निगरानी का समय पूरा कर लिया है तथा शेष निगरानी में हैं। इसी प्रकार कोरोना वायरस से संक्रमित शंका के आधार पर 8 लोगों की जांच कराई गई जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगिटिव आई है। उन्होंने बताया कि जिला में चार लोग ऐसे पाए गए हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इन चारों लोगों की जांच कराने पर 4 की रिपोर्ट नेगिटिव मिली है।
उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोरोना वायरस से संबंधी कोई जानकारी या सूचना के लिए स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित जानकारी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 01666-248882, 98123-00947 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-24 13:58:142020-03-24 13:58:18जिला में 150 बाहरी लोगों को किया ट्रेस, जिला में अभी तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं : उपायुक्त
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे जनता कफ्र्यू की तरह लॉकडाउन में भी सहयोग करें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। नवरात्रों के दौरान लोग संयम बरतते हुए घर पर ही रहकर पूजा अनुष्ठान करें। मंदिरों में अनावश्यक भीड़ न करने से बचें। अपने घरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और घर से किसी जरूरी कार्य के लिए ही आहर जाते व वापस आते समय सैनिटाइजर का प्रयोग या साबुन से हाथों को अच्छी तरह साफ करें।
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस की इस वैश्विक महामारी से हम सभी को मिलकर लडऩा है, तभी इस पर काबू पाया जा सकता है। इसलिए जिलावासी प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में जारी एडवाइजरी की दृढता से पालना करें। ऐसा करके आप स्वयं को भी और दूसरों को भी बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों में रहे और रोजमर्रा की वस्तुएं आदि खरीदने के लिए एक सदस्य ही बाहर आए, ताकि किसी भी प्रकार की भीड़ से बचा जा सके। इसी प्रकार नागरिक नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोते रहें और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें। अपने चेहरे को हाथ धोए बिना न छूएं। कपड़ों को अच्छी तरह धोने के बाद धूप में सुखाएं। कच्चे फलों-सब्जियों को खाने से पहले अच्छी तरह धो लें तथा बासी भोजन न करें। उन्होंने कहा कि जिलावासियों ने जिस प्रकार जनता कफ्र्यू में सहयोग दिया था, उसी प्रकार 31 मार्च तक के लॉकडाउन में भी अपनी भागीदारी निभाएं।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार या अफवाह फैलाना दंडनीय अपराध है। इसी प्रकार कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी जानकारी सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के बिना प्रिंट, इलैक्ट्रोनिक व सोशल मीडिया पर सांझा न करें। ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोरोना वायरस से संबंधी कोई जानकारी या सूचना स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नम्बर 9053013967 पर दे सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-24 10:42:172020-03-24 10:42:20नवरात्रों में मंदिरों की बजाए घर पर ही करें पूजा अनुष्ठान : उपायुक्त
कोरोना वायरस के फैलाव व संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा नागरिक हित में लगाए गए लॉकडाउन का असर जिला सिरसा में रहा। जिला प्रशासन द्वारा एतियात के तौर पर विभिन्न स्थानों, चौक पर पुलिस नाके लगा कर गहनता से जांच की जा रही है। विशेषकर पुलिस द्वारा बाहर से आने वाले वाहनों की गहनता से पूछताछ व जांच की जा रही है।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने नागरिकों से आह्वïान किया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों में योगदान दें और स्वयं भी स्वस्थ रहें और दूसरों को भी स्वस्थ रहने के लिए जागरूक करें। उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस से बचाव तथा इसके फैलाव को रोकने के लिए गंभीरता से कार्य किए जा रहे हैं जिसके तहत विभिन्न विभागों की जिम्मेवारियां निर्धारित की गई है। इसके अलावा आमजन को कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी मुनादी तथा वाहनों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी प्रकार गुरुद्वारों व मंदिरों में भी अनाउसमेंट करवा कर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव व सावधारियों के बारे में बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कानूनगो, पटवारी, ग्राम सचिव, सरपंच, नम्बरदार, पंच आदि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को कोरोना वायरस से बचाव, सावधारियां तथा स्वच्छता रखने बारे बताएं और अफवाओं पर ध्यान न देने के लिए प्रेरित करें। घबराए नहीं सरकार की एडवाइजरी की करें पालना
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना वायरस के संबंध में किसी भी तरह की गलत जानकारी, भ्रामक प्रचार या अफवाह फैलाना अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने हिदायत दी कि कोई भी नागरिक अगर गलत सूचना या अफवाह फैलाता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नागरिक हित में अफवाओं की सत्यत्ता जानने तथा कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी पाने के लिए सिरसा एसडीएम कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। आमजन कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 01666-247345 पर कोरोना वायरस के संबंध में भ्रामक प्रचार या अफवाह की सत्यतता जान सकता है।
उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना वायरस के बचाव व इसे फैलने से रोकने के लिए सभी की सामूहिक जिम्मेवारी है। इसलिए सभी नागरिक प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के बचाव व निवारण हेतू किए गए प्रबंधों व तैयारियों में अपना सहयोग करें। कोरोना वायरस से आम नागरिक घबराएं नहीं बल्कि सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी पालना करें और स्वच्छता को लेकर सावधानियां बरतें। लॉकडाउन के दौरान ये सुविधाएं नहीं होगी बाधित
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं से संबंधित सेवाएं बाधित नहीं होंगी। इनमें एटीएम तथा बैंकों की ऑनलाइन सर्विस जारी रहेंगी। इसके लिए बैक प्रबंधक एटीएम सेनीटाइज करते हुए सुचारू रखेंगे। इसी प्रकार रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं, पशुओं का चारा, स्वास्थ्य सेवाएं, दूर संचार व इंटरनेट सेवाएं, दवाई लाने व ले जाने, मीडिया कर्मियो(इलैक्ट्रोनिक, प्रिंट व सोशल),पेयजल उपलब्ध करवाना, सीवरेज सेवाएं, भोजन, सब्जियां उपलब्ध करवाना, अस्पताल मेडिकल स्टोर की सुविधा, बिजली, पेट्रोल व तेल की सुविधा, रोजमर्रा की निर्माण करने वाली फैक्ट्रियां आदि सुचारू रूप से जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि लोकडाउन के दौरान सब्जी विक्रेता दुकानों पर सब्जी बेचने की बजाए कालोनियों में रेहडिय़ों के माध्यम से सब्जी बेचें, ताकि एक जगह लोग एकत्रित न हों। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी जानकारी, सूचना या सहायता के लिए 01666-241155 व 94684-47897 हैल्पलाइन नम्बर रहेगा।
कार्यालयों में सैनिटाइजर, हैंड वॉश या साबुन की करें व्यवस्था
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जहां तक संभव हो सके सभी सरकारी भवनों, इमारतों के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनर स्थापित करवाएं तथा हैंड सैनिटाइजर लगाया जाए।
अस्वस्थ महसूस करने पर खुद को करें घर पर ही क्वारनटाइन
उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से सरकारी कर्मचारियों व सार्वजनिक हित में परामर्श जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि जहां तक संभव हो सके विभागीय बैठकें वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से करवाई जाए। इसके साथ-साथ बैठक में कम से कम लोग एकत्रित हों, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्यालयों या कार्य स्थलों की उचित तथा बार-बार सफाई करवाना सुनिश्चित करें। विशेषकर छूने वाली सतह, ग्रीलिंग, दरवाजों के हैंडल की अच्छे से सफाई की जाए और शौचालयों में हैंड सैनिटाइजर, साबुन, पानी की समुचित व्यवस्था करवाई जाए। उपायुक्त बिढान ने अधिकारियों को सलाह दी है कि वे अपने स्वास्थ्य की देखभाल रखें और अस्वस्थ महसूस करने पर सरकार की हिदायतों अनुसार खुद को घर पर ही क्वारनटाइन करें। उन्होंने सभी विभागा अध्यक्षों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग की सलाह पर ही अधिकारी अथवा कर्मचारी का अवकाश स्वीकृत करें। इसके अलावा कोरोना वायरस से बचाव के लिए भारत व राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों की भी पालना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने सभी सरकारी व गैर सरकारी विभागों तथा संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अधीनस्थ सफाई कर्मियों को कोरोना वायरस से बचाव संबंधी सामग्री उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें और उन्हें कोरोना वायरस से बचाव व सावधानियों के बारे में बारिकी से अवगत करवाएं।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने आमजन से आह्वान किया कि कम से कम अगले 15 दिनों कोरोना वायरस के बचाव व फैलाव के दृष्टिगत अति महत्वपूर्ण हैं। इसलिए इस अवधि में अपने संस्थानों में कोई भी आयोजन न करें और लोगों को भी इस संबंध में जागरूक करें। कोरोना वायरस के बचाव के लिए प्रचार कार्यों में सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा कोरोना (कोविड-19) को महामारी रोग घोषित करने के बाद महामारी रोग अधिनियम-1897 के अंतर्गत इसके संबंध में भ्रामक प्रचार करना तथा अनाधिकृत रिपोर्ट का प्रसारण या प्रकाशन करना दंडनीय अपराध है। ऐसा करने से आमजन के बीच दहशत का माहौल पैदा होता है, इसलिए ऐसा करने वाले व्यक्ति, संस्थान व संस्था के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में आमजन को स्वास्थ्य व अन्य सेवा मुहैया करवा रहे स्वास्थ्य कर्मी व अन्य संगठन तथा स्वयं सेवकों का सायंकाल 5:00 बजे सभी अपने घरों के मुख्य द्वार, घरों की छत्त या बालकनी में खड़े होकर 5 मीनट तक ताली, थाली या धंटी बजाकर जो व्यक्ति कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रयास /जागरूक कर रहे हैं उनका मनोबल बढ़ाने व आभार व्यक्त करने की अपील की।
कोरोना वायरस : अफवाहों बारे शंका दूर करने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
स्थानीय लघुसचिवालय स्थित एसडीएम सिरसा कार्यालय में कोरोना वायरस को लेकर भ्रामंक प्रचार व अफवाहों के बारे में शंका दूर करने के लिए नागरिक हित में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। आमजन कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 01666-247345 पर कोरोना वायरस के संबंध में भ्रामक प्रचार या अफवाह की सत्यतता जान सकता है।
एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान के निर्देशानुसार एसडीएम कार्यालय सिरसा में कोरोना वायरस के संबंध में अफवाहों की सत्यतता जानने तथा गलत अफवाह फैलाने वालों की सूचना देने के उद्ेश्य से कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना वायरस के बचाव व इसे फैलने से रोकने के लिए सभी की सामूहिक जिम्मेवारी है। इसलिए सभी नागरिक प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के बचाव व निवारण हेतू किए गए प्रबंधों व तैयारियों में अपना सहयोग करें। कोरोना वायरस से आम नागरिक घबराएं नहीं बल्कि सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी पालना करें और स्वच्छता को लेकर सावधानियां बरतें। कोरोना वायरस को लेकर किसी प्रकार का भ्रामक प्रचार या अफवाह न फैलाए। ऐसे भ्रामक प्रचार या अफवाहों पर ध्यान न दें। ऐसे भ्रामक प्रचार या अफवाह सत्यतता जानने के लिए उक्त दूरभाष नम्बर पर संपर्क करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के नकारात्मक व भ्रामक प्रचार तथा अफवाह फैलाना कानूनी जुर्म है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-22 11:17:042020-03-22 11:17:06कोरोना वायरस : सरकारी भवनों के प्रवेश द्वार पर स्थापित किए जाएं थर्मल स्कैनर : डीसी बिढान
राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए अपने सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों व आमजन के हित में विशेष कदम उठाए गए हैं।
घर से काम कर रहे कर्मचारी मुख्यालय न छोड़ें : उपायुक्त
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी विभाग के प्रमुख और कार्यालयों के प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि 50 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारियों (चिकित्सा शर्तों पर काम कर रहे, गर्भवती महिलाओं, आउटसोर्सिंग नीति के तहत कार्य कर रहे) को घर से काम करने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि आकस्मिक स्थितियों में, सक्षम प्राधिकारी द्वारा किसी भी समय ऐसे कर्मचारियों की सेवा की आवश्यकता हो सकती है। इसलिए, ऐसे सभी कर्मचारी जो घर पर काम कर रहे हैं, वे मुख्यालय पर बने रखेंगे ताकि शॉर्ट नोटिस पर उन्हें बुलाया जा सके। इसके अलावा सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने लैंडलाइन / मोबाइल टेलीफोन पर उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि कोई भी कर्मचारी सक्षम प्राधिकारी की बिना पूर्व अनुमति के स्टेशन छोड़ कर नहीं जाएगा। नागरिकों की समस्याओं का समाधान फोन व ई-मेल पर करें विभाग : डीसी बिढ़ान
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करें और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। कोरोना वायरस के बचाव संबंधी प्रबंधों व सावधारियों के चलते जहां तक संभव हो सभी विभाग आमजन की फोन व ई-मेल पर आने वाली समस्याओं का समाधान तत्परता से करें ताकि सरकारी दफतरों में आमजन की आवाजाही कम से कम हो।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-21 10:26:342020-03-21 10:26:3750 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारी घर से करें कार्य : डीसी बिढ़ान
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कोरोना वायरस रोग के जोखिम की आशंका के मद्देनजर जिला के सभी निजी प्ले स्कूल संचालकों को 31 मार्च तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी निर्देशों के फलस्वरुप जिला में ये आदेश जारी किए गए हैं। इन स्कूलों का शिक्षण स्टॉफ व अन्य कर्मचारी भी अपने घरों को कार्य करेंगे। उन्होंने सभी स्कूल संचालकों को इन आदेशों की कड़ाई से पालना करने के निर्देश जारी किए हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-21 10:10:252020-03-21 10:10:2731 मार्च तक बंद रहेंगे जिला के सभी निजी प्ले स्कूल
जिलाधीश रमेश चंद्र बिढ़ान ने कोरोना वायरस के फैलाव की आशंका के मद्देनजर आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला में धारा 144 लागू की है। आदेशों के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर बीस या इससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
इसके अलावा भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की जारी हिदायतों के अनुसार कहीं भी बीस से कम लोग एक साथ इक_े होते हैं तो प्रत्येक व्यक्ति के बीच में कम से कम एक हाथ की लंबाई से अधिक दूरी होना आवश्यक है। साथ ही अभिवादन करते समय हाथ मिलाते, गले लगने से बचने को भी कहा गया हैं।
आदेशों के अनुसार असाधारण परिस्थितियों में पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों की सभा को भी सार्वजनिक हित में रोका जा सकता है। ये आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य अधिकारियों, विशेष रूप से जिला प्रशासन द्वारा तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-21 10:00:502020-03-21 10:00:52कोरोना वायरस की आशंका के मद्देनजर जिला में धारा 144 लागू, हिदायतें जारी
जिला अधिकारियों की प्लानिंग टीम व एक्सेक्युशन टीमें गठित
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने व बचाव प्रबंधों के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष कमरा नम्बर 63 में वॉर रुम बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दो टीमें गठित की गई है जिनमें प्लानिंग टीम व एक्सेक्युशन टीम बनाई गई है। उन्होंने बताया कि प्लानिंग टीम में डीआईजी कम पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त उपायुक्त, एसडीएम सिरसा, सिविल सर्जन, नगराधीश, जिला राजस्व अधिकारी, पीओ आईसीडीएस, जिला सूचना अधिकारी शामिल है। उन्होंने बताया कि एक्सेक्युशन टीम में अधीक्षण अभियंता दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, अधीक्षण अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग, जीएम रोडवेज, जिला खाद्य एवं आपूति नियंत्रक, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद, जिला शिक्षा अधिकारी शामिल है। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी को वॉर रुम का इंचार्ज बनाया गया है। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों, विनियमों, निर्देशों और सलाहों के अनुसार महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि नोवेल कोरोना वायरस को फैलने से रोकने और इसके संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए स्वास्थ्य, पुलिस, परिवहन, खाद्य और नागरिक आपूर्ति आदि विभागों में समन्वय से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि संक्रमण को रोकने, कानून व्यवस्था बनाए रखने, आवश्यक वस्तुओं की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने, आपात की स्थिति में प्रभावी कदम उठाने के लिए किसी भी जिला अधिकारी को शोर्ट नोटिस पर बुलाया जा सकता है, सभी जिला अधिकारी अपनी जिम्मवारियों को निर्वहन करने के लिए तैयार रहें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-21 09:53:522020-03-21 09:53:55कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए जिला स्तर पर वॉर रुम स्थापित
कार्यालय के बाहर करें सेनेटाइजर व हाथ धोने की व्यवस्था-
सिरसा, 19 मार्च। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव व फैलाव को रोकने के लिए नागरिकों को अधिक से अधिक जागरूक करें और ड्यूटी के दौरान अधिकारी महज औपचारिकता न करें। ड्यूटी में लापरावही व किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकना व इससे बचाव का प्रचार करना हम सबका सामूहिक दायित्व है।
नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाव बारे जागरूक करने के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें
उपायुक्त बिढान बृहस्पितवार को पंचायत भवन में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में एडीसी मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, एसडीएम डबवाली डा. वीनेश, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, सिटीएम कुलभूषण बंसल, डिप्टी सीएमओ वीरेश भूषण, जीएम रोडवेज के.आर कौशल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
पायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संबंध में जारी की गई एडवाइजरी पर गंभीरता से अमल करें और माउथ टू माउथ पब्लिसिटी के लिए लोगों को प्रेरित करें। कोरोना वायरस के बचाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी गंभीरता से अपना दायित्व निभाए तथा खुद भी स्वस्थ रहे और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जिला में अभी तक वायरस से ग्रस्त एक भी केस नहीं है, लेकिन फिर भी पूरी तरह से सतर्क व सावधान रहना जरूरी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग भविष्य के लिए पूरी तरह से अपनी तैयारी करे तथा समुचित मात्रा में दवाईयां, मास्क, सेनेटाइजर आदि का प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई का विशेष प्रबंध करवाया जाए व उप मंडल स्तर पर भी सफाई कर्मियों को बलिचिंग पाउडर से तैयार किए जाने वाले घोल का प्रशिक्षण दिया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि बीएमएस, नर्सिंग, एनसीसी व स्वयं सेवकों की सूची तैयार कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाए ताकि आपात स्थिति में उनकी सेवा ली जा सके। इसी प्रकार आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर को भी कोरोना वायरस से बचाव संबंधी जानकारियों व सावधानियों के बारे प्रशिक्षित करें। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि कार्यालय के बाहर सेनेटाइजर व हाथ धोने का प्रबंध करें। इसके अलावा थम स्केनर की व्यवस्था करें और बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम की अगवाई में बनाई गई कमेटी होटलों पर विशेष निगरानी रखें तथा होटल संचालकों को निर्देश जारी करें कि बाहरी क्षेत्र से आने वाले व्यक्ति की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। उन्होंने तहसीलदार, बीडीपीओ को निर्देश दिए कि पंच, सरपंच, पटवारी व ग्राम सचिव के माध्यम से गांव स्तर पर कोरोना वायरस संबंधी जागरूकता अभियान चलाएं और यह सुनिश्चित करें कि गांव में जागरूकता के पोस्टर चस्पा जरूर किए जाएं। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों व बाजार में जाने से परहेज करें। इसके अलावा शादी या अन्य समारोह के आयोजन में कम से कम लोगों को निमंत्रण दें। इसी प्रकार आमजन पार्कों में भीड़ के रूप में न टहलें बल्कि एक दूसरे से दूरी बनाएं रखें। उन्होंने कहा कि नागरिक भी जिला प्रशासन की इस बचाव मुहिम में योगदान व सहयोग दें और बार-बार साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोने या सेनेटाइजर के प्रयोग के लिए प्रेरित करें।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं से आह्वान किया कि कम से कम अगले 15 दिनों कोरोना वायरस के बचाव व फैलाव के दृष्टिगत अति महत्वपूर्ण हैं। इसलिए इस अवधि में अपने संस्थानों में कोई भी आयोजन न करें और लोगों को भी इस संबंध में जागरूक करें। कोरोना वायरस के बचाव के लिए प्रचार कार्यों में सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं जिला प्रशासन का सहयोग करें।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यालय में ई-मेल व फोन पर आने वाली शिकायतों का तत्परता से सामाधान करें, ताकि नागरिक कार्यालयों में कम से कम आएं। इसके अलावा सभी कार्यालयों में आने वाले नागरिकों के लिए सेनेटाइज व साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था करें। सभी विभाग कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में जारी की गई एडवाइजरी को पोस्टर के रूप में कार्यालयों के अंदर व बाहर चस्पा करें।
बैठक में आए अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए हाथ धोने की व्यवस्था की गई थी। इसी कड़ी में लघुसचिवालय में आने वाले कर्मचारियों व नागरिकों कीे स्क्रीनिंग शुरू कर दी है।
सिरसा, 19 मार्च। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने नागरिकों से आह्ïवान किया है कि कोरोना वायरस को लेकर घबराएं नहीं बल्कि कुछ सावधानियां बरतें। इसी प्रकार कोरोना वायरस के संबंध में किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार व अफवाहों से बचें और दूसरों को भी अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाथ मिलाने से परहेज करें और बिना धोए हाथों से नाक व आंखों को न छूएं। इसके अलावा अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन या हैंड वॉश से साफ करें। साफ करते समय हाथोंं की उंगलियों के दोनों तरफ बीच में व नाखुन, हथेली को अच्छी प्रकार एक से दो मिनट तक साफ करें। हाथों को तोलिए की बजाए हवा में सुखाएं। इसी प्रकार बिना चिकित्सक की सलाह के दवाई आदि का सेवन न करें। छिंकते व खांसते समय रूमाल या टिशू पेपर का प्रयोग करने के उपरांत उसे खुले में न फैंके। अत्याधिक शारीरिक अभ्यास न करें। सार्वजनिक स्थलों व भवन आदि पर लगे दरवाजे, रेलिंग आदि को न छूएं। अनावश्यक यात्रा करने से बचें। रैली, मेला या अधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों से दूर रहें। एक मॉस्क को अधिक लोग प्रयोग न करें। स्वयं घर पर कोई पारंपरिक उपचार न करें और कोई दवा लें। पशुओं व जानवरों से दूर रहें तथा मास-मच्छी का सेवन न करें। मांस मार्केट में जाने से बचें।
उपायुक्त ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों बारे आगे बताया कि हाथों को साबुन या एल्कोहल युक्त पदार्थ से अच्छी तरह साफ करें। खांसी व छिकने के दौरान अपने मूंह को रूमाल या टिशू पेपर से ढकें। प्रयोग किए गए टिशू को ढक्कन वाले डस्टबीन में डालें। छिंकने के दौरान कोहनी से ढंके तथा तुरंत हाथों को साबुन से धोएं। अगर बुखार, खांसी या सांस लेने में दिक्कत है तो घर ही रहें। बुखार या अन्य किसी भी प्रकार के संक्रामक व्यक्ति एक मीटर की दूरी बनाए रखे। भरपूर मात्रा में नींद लें। सही मात्रा में पानी, तरल पदार्थ तथा पोषण युक्त खाद्य पदार्थों का ही सेवन करें। बुखार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। फ्रीज वाले खाने या पदार्थों का सेवन ना करें। दूसरे का टूथब्रेश, तौलिए का प्रयोग न करें।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता तैयारियां की गई हैं। वायरस से निपटने के लिए नागरिक अस्पताल सिरसा, डबवाली, ऐलनाबाद में आइसोलेनशन वार्ड बनाए गए हैं। इसके अलावा नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाव व सावधानियां बरतने के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। उपायुक्त ने मीडिया कर्मियों से आह्ïवान किया कि वे भी जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस बचाव जागरूकता अभियान में सहयोग करें तथा आमजन को अफवाहों से सजग व सावधानियां बरतने के लिए पे्ररित करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-19 16:33:102020-03-19 16:33:14उपायुक्त ने जारी की कोरोना वायरस से बचाव संबंधी एडवाइजरी