Posts

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

बंसल कॉलोनी व कोर्ट कॉलोनी वासियों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली, सभी को किया घरों में क्वारंटाइन

सिरसा, 2 अप्रैल।


                      जिला कार्यक्रम अधिकारी डा.दर्शना सिंह ने बताया कि गत दिनों स्थानीय बंसल कॉलोनी में 3 कोरोना संक्रमित केस सामने आने के उपरांत जिला प्रशासन द्वारा बंसल कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन तथा कोर्ट कॉलोनी को बफर जोन घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग ने संयुक्त रुप से बंसल कॉलोनी व उसके साथ लगती कोर्ट कॉलोनी क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।


                      उन्होंने बताया कि दोनों कॉलोनियों में लगभग 500 घर हैं जिसमें से 200 घर बंसल कॉलोनी तथा 300 घर कोर्ट कॉलोनी में है। उन्होंने बताया कि बंसल कॉलोनी की कुल जनसंख्या 1070 है जिनमें 563 पुरुष तथा 507 महिलाएं शामिल हैं। इसी प्रकार कोर्ट कॉलोनी की कुल जनसंख्या 1757 है जिसमें 899 पुरुष तथा 858 महिलाएं शामिल है। उन्होंने बताया कि इस कार्य को करने का उद्देश्य एहतियात के तौर पर कोरोना संक्रमित के साथ किसी भी प्रकार का सम्पर्क होने या न होने पर खुद सुरक्षित रहते हुए दूसरों को सुरक्षित रखना है। उन्होंने बताया कि सर्वे के उपरांत सभी लोगों को उनके घरों पर ही क्वारंटाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि सीडीपीओ सूची बजाज, सीडीपीओ सरोज, सीडीपीओ कविता, सुपरवाइजर बलविंद्र, रचना, शकुंतला, सुमन, सुष्मिता सहित 21 आशा वर्कर व एएनएम की टीम ने सर्वे के दौरान लोगों को भयभीत न होने तथा संयत बरतते हुए लॉकडाउन के दौरान सरकार की हिदायतों की पालना करने की अपील की।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

लॉकडाउन : खाद्य सामग्री की कालाबाजारी रोकने के लिए निगरानी टीमें गठित

सिरसा, 2 अप्रैल।


                    लॉकडाउन के चलते जिला में थोक खुदरा व्यापारियों द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लेने की शिकायतें प्राप्त हो रही है, जिस पर लगाम लगाने के जिला खाद्य एवं आपूति उपभोक्ता मामले नियंत्रक विभाग द्वारा कालाबाजारी को रोकाने के लिए केंद्रवार टीमों का गठन किया गया है।


                    जिला खाद्य एवं आपूति उपभोक्ता मामले नियंत्रक ने बताया कि यदि कोई व्यापारी या दुकानदार निर्धारित मूल्यों से अधिक मूल्य लेता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध आवश्यक वस्तु अनिधिनिय 7-10-55 के तहत तत्पकाल प्रभााव से कार्रवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि व्यापारियों द्वारा नापतोल में गड़बड़ी की शिकायतों पर निगरानी के लिए नापतोल निरीक्षण जयपाल की ड्यूटी लगाई गई है।


                    उन्होंने बताया कि सिरसा निरीक्षण क्षेत्र में नरेंद्र सरदाना एएफएसओ (99960-75048), ऋषिकांत भाटिया एसआईएफएस (99428-00002), भुपेश कुमार एसआईएफएस (92153-50999), कालांवाली निरीक्षण क्षेत्र में कृष्ण चंद्र जांगड़ा एएफएसओ (94162-15731) व कश्मीरी लाल आईएफएस (94165-48549) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि डबवाली निरीक्षण क्षेत्र में कर्ण सिंह एएफएसओ (94165-30611), बलकरण सिंह आईएफएस (70158-62493), राजदीप सिंह आईएफएस (94161-67122), ऐलनाबाद निरीक्षण क्षेत्र में जगतपाल एएफएसओ (86840-15761), अशोक कुमार आईएफएस (94167-27128), पवन कुमार एसआईएफएस (94677-07669), रानियां निरीक्षण क्षेत्र में जगतपाल एएफएसओ (86840-15761) तथा अशोक कुमार आईएफएस (97290-09798) शामिल है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

सभी आढती किसानों को अपनी ऑनलाइन आईडी से जोड़ें : विकास सेतिया

सिरसा, 2 अप्रैल।


                    हरियाणा राज्य कृष्षि विपणन मंडल पंचकूला के निर्देशानुसार अनाजमंडी के सभी आढती मुख्यालय द्वारा जारी लिंक मेंं पंजीकृत किसानों को उनकी लॉगइन आईडी से जोडऩा अनिवार्य है। इसके लिए सभी आढतियों को जल्द ही ऑनलाइन लिंक भेज दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/


                    सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी मार्केट कमेटी विकास सेतिया ने बताया कि लिंक प्राप्त हो जाने के पश्चात सभी आढतियों को किसानों को 3 दिन के अंदर-अंदर अपनी लॉगइन आईडी से जोडऩा होगा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा गेहूं की खरीद केवल पंजीकृत किसानों से ही की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने अपना पंजीकरण कर लिया है, उनसे गेहूं की खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया कि नए किसानों के पंजीकरण के लिए आढती की लॉगईन आईडी में लिंक दिया जाएगा, जिससे किसानों के पंजीकरण किए जा सकेंगे। उन्होंने आढ़तियान से कहा है कि वे पंजीकृत किसानों का लिंक मिलते ही उन्हें जोडऩा सुनिश्चित करें। यदि आपके पास कम्प्यूटर की सुविधा नहीं है तो मार्केट कमेटी सिरसा के कार्यालय में कर्मचारी के सहयोग से अपने किसानों को स्वयं की आईडी से जोड़ सकते हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

सरकारी भवनों, रिहायशी क्षेत्र व बाजारों में छिड़काव कर किया जा रहा है सैनिटाइज

सिरसा, 2 अप्रैल।

सरकारी भवनों, रिहायशी क्षेत्र व बाजारों में छिड़काव कर किया जा रहा है सैनिटाइज


                    जिला में कोरोना वायरस से बचाव करने तथा फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा आमजन को घर द्वार पर ही जरूरी वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही है वहीं शहरी क्षेत्रों के अलावा गांवों में भी सफाई व्यवस्था व छिड़काव के माध्यम से सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। प्रचार वाहनों के माध्यम से लोगों से लॉकडाउन में सहयोग व सावधानी बरतने की अपील भी की जा रही है। गली-गली जाकर कूड़ा कर्कट एकत्रित करने वाले वाहनों द्वारा भी नागरिकों को स्वच्छता व लॉकडाउन में संयम के साथ सहयोग करने का आह्वïान किया जा रहा है।


                    सचिव नगर परिषद गुरशरण सिंह ने बताया कि नगर परिषद द्वारा दमकल वाहनों के माध्यम से सरकारी भवनों, बाजारों व रिहायशी क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर घोल से छिड़काव किया जा रहा है। सचिव नगर परिषद गुरशरण सिंह ने बताया कि परिषद द्वारा 3 दमकल विभाग की गाडिय़ों व 10 ट्रैक्टरों के माध्यम से शहर में ब्लीचिंग पाउडर के घोल का छिड़काव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिरसा शहर के सभी वार्डों व बाजारों में सैनिटाइजेशन के साथ-साथ फोगिंग भी करवाई जा रही है। शहर के सुरतगढिया चौक, घंटाघर चौक, नोहरिया बाजार, रानियां गेट, रानियां बाजार, नोहरिया गेट, शिव चौक, लक्खी तालाब मौहल्ला, थेहड़ मौहल्ला, सुभाष चौक, परशुराम चौक, जगदेव सिंह चौक, शहीद भगत सिंह चौक, लक्कड़ मंडी, डीसी कॉलोनी, राम कॉलोनी, खैरपुर, खन्ना कॉलोनी सहित शहर के सभी वार्डों में ब्लीचिंग पाउडर के घोल का छिड़काव किया जा चुका है। इसके अलावा नगर परिषद द्वारा शहर में फोगिंग भी करवाई जा रही है। इसके अलावा सभी पार्षद भी अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को लॉकडाउन के दौरान सरकार की हिदायतों की पालना व सहयोग करने की अपील कर रहे हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

लॉकडाउन : ग्रामीण नाकाबंदी कर दे रहे ठीकरी पहरा, गांव में आने-जाने वालों पर पैनी नजर

सिरसा, 2 अप्रैल।

लॉकडाउन : ग्रामीण नाकाबंदी कर दे रहे ठीकरी पहरा, गांव में आने-जाने वालों पर पैनी नजर


                कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव व इसकी रोकथाम के लिए जहां प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद चौकन्ना है, वहीं अब ग्रामीणों ने भी इस महामारी के फैलाव के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है। ग्रामीण गांव में प्रवेश के विभिन्न रास्तों पर नाकाबंदी कर ठीकरी पहरा दे रहे हैं। गांव के अंदर बाहर जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

लॉकडाउन : ग्रामीण नाकाबंदी कर दे रहे ठीकरी पहरा, गांव में आने-जाने वालों पर पैनी नजर
गांव नेजाडेला कलां में ग्रामीण नाकाबंदी कर गांव में आने-जाने वालों से पूछताछ करते हुए।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/


                    लॉकडाउन का उद्ेश्य भी यही है कि लोग एक दूसरे से सामाजिक दूरी बना कर रखें और घरों में ही रहकर इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करें। लॉकडाउन में प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और इधर-उधर जाने वालों पर नजर रखे हुए है। पुलिस प्रशासन शहर में चौक-चौराहों पर नाकेबंदी कर लोगों के आवगमन पर नजर रखे हुए है और लोगों को अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अनुपालना सुनिश्चित करवा रहे हैं। अब ग्रामीणों ने भी पुलिस की भांति गांव के विभिन्न प्रवेश रास्तों पर नाकाबंदी कर ठीकरी पहरा देना शुरू कर दिया है। ग्रामीण पूरी सजगता के साथ खुद व दूसरों को सुरक्षित रहने का संदेश दे रहे हैं और गांव में किसी भी अंजान व्यक्ति के प्रवेश करने पर पूरी जानकारी ले रहे हैं। बाकायदा गांव के बाहर व अंदर आने वाले व्यक्ति से पूछताछ कर उसकी जानकारी कॉपी में नोट की जा रही है।


                    गांव नेजाडेला कलां के नम्बरदार एवं पूर्व सरपंच होशियार सिंह ने बताया कि ग्रामीण अपने स्तर पर जागरूक होकर तथा जरूरी कदम उठाकर ही इस बीमारी के फैलने पर रोक लगाई जा सकती है। इसी के तहत गांव में सर्वसम्मति से करोना के संक्रमण को रोकने के लिए मुख्य रूप से गांव की नाकेबंदी कर ठीकरी पहरा दिया जा रहा है। गांव में प्रवेश के विभिन्न रास्तों को सील कर दिया गया है और अब गांव में किसी भी अनजान व्यक्ति के गांव में प्रवेश पर रोक लगा दी है। गांव में आने अथवा बाहर जाने वाले व्यक्ति को पूरा पता एवं गांव से बाहर जाने का कारण बताना होता है। इसके बाद ही उसे बाहर जाने दिया जाता है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीण जागरूक हैं और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

5 किलो डोडापोस्त सहित मोटरसाइकिल सवार दो युवक काबू

सिरसा, 2 अप्रैल …………जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की रानियां थाना पुलिस ने गस्त चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर गांव बाहिया क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार  दो युवकों को 5 किलो डोडापोस्त के साथ गिरफ्तार किया है । पकड़े गए युवकों की पहचान गुरविंदर सिंह पुत्र बेअंत सिंह वासी वार्ड नंबर 14 रानियां कुलबीर सिंह पुत्र चानन सिंह वासी संगा जिला मानसा पंजाब के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए रानियां थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ रानियां थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि रानियां थाना के करीवाला पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव  बाहिया क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल पर सवार युवकों  ने सामने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटरसाइकिल सवार युवकों को को रोक कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 5 किलो डोडापोस्त बरामद हुआ । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान डोडापोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

लॉकडाउन : प्रवासी मजदूरों के लिए जिला में 10 शैल्टर हाउस बनाए : डीसी बिढ़ान

सिरसा, 1 अप्रैल।

लॉकडाउन : प्रवासी मजदूरों के लिए जिला में 10 शैल्टर हाउस बनाए : डीसी बिढ़ान

शैल्टर हाउस में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध, सरकार की हिदायतों की करें पालना


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए जिला में 10 शैल्टर हाउस बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव और रोकने के लिए खुद सुरक्षित रहना व दूसरों को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। आमजन लॉकडाउन में सरकार की हिदायतों का पालन करते हुए अनावश्यक घर से न निकलें। उन्होंने प्रवासी मजदूरों से कहा कि वे जब तक लॉकडाउन की स्थिति है, वे यहीं पर रहें, कहीं बाहर न जाएं। जिला प्रशासन द्वारा उनके लिये शैल्टर हाउस में सभी सुविधाएं उपलब्ध मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि वे यहां से अपने गांव में जाते हैं तो रास्ते में उन्हें वहीं पर रोक लिया जायेगा और जो उनके लिए परेशानी बन सकती है, इसलिये वे यहीं पर रहें। पूरे भारत में लॉकडाउन के तहत कड़ी हिदायतें जारी की गई हैं, इसलिये वे इन हिदायतों की पालना करते हुए प्रशासन का सहयोग करें।


उपायुक्त ने शैल्टर हाउस में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी व प्रवासी मजदूरों से कहा कि वे सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि सिरसा शहर में स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में एक शैल्टर हाउस बनाया गया है जिसमें 100 व्यक्तियों को एक साथ रखा जा सकता है, इस समय इस शैल्टर में 53 प्रवासी व्यक्ति रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद में तीन शैल्टर हाउस बनाए गए हैं जिनमें जैन धर्मशाला में 50, सतनाम धर्मशाला में 70 तथा नगर पालिका में 4 व्यक्ति रह सकते हैं। इसके अलावा रानियां में हिम्मतपुरा मौहल्ला के शैल्टर हाउस 20 तथा गांव धोलपालियों की हरिजन चौपाल में 12 व्यक्ति रह सकते हैं। उन्होंने बताया कि गांव चकेरियां के राजकीय प्राइमरी स्कूल में बनाए गए शैल्टर हाउस में 10, कालांवाली की सालासर धर्मशाला में 50, कांलावाली की महाजन धर्मशाला में 50 तथा मंडी डबवाली के नगर परिषद के सामुदायिक भवन 60 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इन शैल्टर हाउस में कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है, जो ठहरने के लिए आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध करवाएंगे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

लॉकडाउन : नागरिक सरकार व प्रशासन की एडवाइजरी की करें अनुपालना : सांसद दुग्गल

सिरसा, 1 अप्रैल।

कहा कि लॉकडाउन में घरों में रहकर महामारी के खिलाफ लड़ाई में करें सहयोग

लॉकडाउन : नागरिक सरकार व प्रशासन की एडवाइजरी की करें अनुपालना : सांसद दुग्गल


                          सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि कोरोना वायरस की इस वैश्विक महामारी की रोकथाम व इसके फैलाव को रोकने के लिए सरकार गंभीरता के साथ कार्य में जुटी हुई है। लॉकडाउन के दौरान आमजन को कोई परेशानी हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। नागरिक संयम से काम लें और सरकार व प्रशासन की समय-समय पर जारी एडवाइजरी व हिदायतों का दृढता से अनुपालन करें और लॉकडाउन को सफल बनाने में सहयोग करें।


                          सांसद ने कहा कि लॉकडाउन में आमजन को सभी आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होने दी जाएगी और आमजन भी दुकानों पर भीड़ न करें, इसके लिए आवश्यक खाद्य पदार्थों की दुकानों के खुलने का समय निर्धारित किया है। नागरिक निर्धारित समय अनुसार ही परिवार का एक ही सदस्य आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी करने के लिए बाहर निकलें। अनावश्यक रूप से घर से बाहर न आएं। लॉकडाउन में सभी को सहयोग करना होगा, तभी इस दिशा में सफलता मिलेगी। लॉकडाउन की सफलता ही कोरोना वायरस के खात्मे का आधार बनेंगी। इसलिए आमजन सरकार व प्रशासन का सहयोग करें और जारी एडवाजरी व हिदायतों का अनुसरण करें।

लॉकडाउन में आमजन को नहीं आने दी जाएगी कोई दिक्कत, सरकार व प्रशासन ने की हैं पूरी तैयारी


उन्होंने कहा कि वे इस कठिन घड़ी में जनता के साथ हैं और गरीब व जरूरतमंद लोगों को लॉकडाउन में कोई परेशानी व दिक्कत नहीं आने दी जाएगी तथा हर संभव उनके पास मदद पहुंचाई जाएगी। सरकार व प्रशासन पूरी तन्मयता के साथ इस कार्य में जुटी हुई है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे गांव में एक साथ न बैठकर ताश खेलने व हुक्का इत्यादि सामाजिक चीजों से दूरी बनाएं। इस बीमारी की रोकथाम व इसके फैलाव को रोकने का एक मात्र उपाय सोशल डिस्टेंस यानि की सामाजिक दूरी है। उन्होंने कहा कि नागरिक साफ-सफाई का ध्यान रखें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। समय-समय पर साबुन से हाथ धोएं। प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के बचाव इसके संबंध में बरती जाने वाली सावधानियों का अनुसरण करें। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

लॉकडाउन : सहयोग के लिए करवा सकते हैं ऑनलाइन पंजीकरण

सिरसा, 1 अप्रैल।


                          उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। ऐसी किसी भी स्थिति में स्वयंसेवक डॉक्टरों, नर्सों, शिक्षाविदों, होम डिलीवरी की उपलब्धता की आवश्यकता होगी। इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा एक वैबपोर्टल सीओवीआइडीएसएसहरियाणाडॉटइन बनाया गया है, जिस पर इच्छुक स्वयंसेवी व्यक्ति अपनी ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। आपदा की स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा इन स्वयंसेवियों की सेवाओं का उपयोग किया जा सके। इसके अलावा पोर्टल पर आने वाने आवेदनों को जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान अधिकारी, सिरसा को नोडल ऑफिसर बनाया गया है, उनकी ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों को स्वीकार या अस्वीकार करने की जिम्मेवारी रहेगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

लॉकडाउन : ग्रामीण इलाकों में लगाए जाएंगे ठीकरी पहरे

सिरसा, 1 अप्रैल।


                         कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है। इसके दृष्टिïगत विशेष परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/


                          जिलाधीश रमेश चंद्र बिढ़ान ने द पंजाब विलेज एंड स्मॉल टाऊन एंड पेट्रोल एक्ट 1918 की धारा 3(1) के अधीन निहित शक्तियों के तहत जिला की सभी ग्राम पंचायतों / स्थानीय निकायों को ठीकरी पहरा लगाने के आदेश पारित किए हैं। जिला के सभी थाना प्रबंधक भी इस मामले में संबंधित नगर परिषद/ नगर पालिका/ गा्रम पंचायत से सम्पर्क बनाए रखेंगे। इन आदेशेां की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध दि पंजाब विलेज एंड स्माल टाऊन पैट्रोल एक्ट 1918 की धारा 9 व 11 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि एक – दूसरे व्यक्ति के सम्पर्क में आने से इस महामारी के फैलने का अंदेशा बना रहता है। इसी के मद्देनजर गांवों/स्थानीय निकाय में तुरंत प्रभाव से ठीकरी पहरा लगाने के आदेश जारी किए है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!