उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि किसान फसल कटाई के दौरान तथा मंडी में आने पर सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें और लॉकडाउन की पालना में प्रशासन का सहयोग करें। जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान किसानों की सुविधा के लिए खाद, बीज और कीटनाशक की दुकानें प्रतिदिन प्रात: 9 से दोपहर 2 बजे तक खोली जा रही है। किसान जरूरत अनुसार बीज व खाद की दुकान पर पहुंचे, अनावश्यक रुप से भीड़ न करें और दुकानदार भी ग्राहकों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने का आह्वïान करें। उन्होंने कहा कि जरूरी खाद्य वस्तुएं व बीज खाद की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी, इसलिए किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार या अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने सभी कीटनाशक विके्रताओं से कहा है कि निर्धारित समय प्रात: 9 से दोपहर 2 बजे तक अपनी दुकान खोले रख सकते हैं। निर्धारित समय अवधि के बाद दुकान खोले जाने पर लॉकडाउन की उल्लंघना मानते हुए कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार अपने अपने प्रतिष्ठïानों पर सामाजिक दूरी का पालन करें तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
उपायुक्त ने कहा कि दुकानदार किरयाणा, मेडिकल, दूध डेयरी की दुकानें निर्धारित समय पर खोलें तथा बंद करें। लॉकडाउन के दौरान प्रशासन द्वारा जारी की गई हिदायतों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निर्धारित समय सीमा की पालना न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा दुकानदार स्वच्छता व सोशल डिस्टेंस का ध्यान भी रखें।
सिरसा के विभिन्न बैंकों में पैंशन वितरण तथा अन्य लेनदेन के दौरान सोशल डिस्टैंस को विशेष महत्व दिया जा रहा है और सोशल डिस्टेंस के तहत महिलाओं व पुरुषों की कतार लगा कर कार्य किया जा रहा है। इसके साथ-साथ बैंक में प्रवेश से पहले ग्राहकों के हाथों को सैनिटाइजर से साफ करवाया जा रहा है। बैंक अधिकारी भी ग्राहकों से लॉकडाउन की पालना व प्रशासन की हिदायतों का गंभीरता से पालन करने का आह्वïान कर रहे हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-16 13:40:372020-04-16 13:40:42दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी खाद, बीज और कीटनाशक की दुकान
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 को लेकर प्रशासन हर स्तर पर इससे बचाव व रोकथाम के लिए हर जरूरी कदम उठा रहा है। शहर की सड़कों व गलियों के साथ-साथ सभी सरकारी भवनों व कार्यालय को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसी कड़ी में वीरवार को वाणिज्य भवन परिसर व इसके आस-पास के क्षेत्र को अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों द्वारा सैनिटाइज किया गया।
संकट के इस दौर में महामारी के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में हर कोई योद्धा की भूमिका निभा रहा है और अपनी पूरी ताकत झोंक रहा है। अग्निशमन विभाग व नगर परिषद के कर्मचारी भी यौद्धा की भांति सेनेटाइजर कार्य में लगे हुए हैं। कोरोना वायरस बचाव के लिए दमकल वाहन के माध्यम से सरकारी भवनों, कार्यालयों व शहर के विभिन्न क्षेत्रों को सेनेटाइजर करने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं।
कोरोना वायरस के रोकथाम को ले नगर परिषद शहर द्वारा शहर की सड़कों व गलियों को सैनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही शहर के सभी 31 वार्डों में मच्छरों के प्रकोप को लेकर फॉगिग भी करवाई जा रही है। सरकारी कार्यालयों, शहर की गलियों, घरों के दरवाजों को सैनिटाइज किया जा चुका है। एक माह से शहर के कई सड़कों व गलियों को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है।
यौद्धा की भूमिका में सफाई कर्मचारी :
जहां संक्रमण बचाव के लिए प्रशासन द्वारा सैनिटाइज का कार्य जोरों पर किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सफाई कर्मचारी भी योद्धा की भांति शहर के वार्ड व गली-गली को साफ कर इस वैश्विक महामारी को हराने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। नगर परिषद की ओर से 240 सफाई कर्मचारी इस कार्य में लगे हुए हैं। है। सफाई कर्मियों द्वारा हर दिन दो वार्डो में फॉगिग व एक दिन छोड़कर वार्डों को सैनिटाइज किया जा रहा है। पहले चरण का फॉगिग कार्य समाप्त हो चुका है। दूसरे चरण का फॉगिग कार्य शनिवार से शुरू कर दिया गया है। सैनिटाइजिग के साथ सफाई अभियान को भी तेज किया गया है। नगर परिषद के सफाई कर्मी लगातार काम कर रहे हैं। नागरिकों द्वारा भी इन संघर्ष योद्धाओं का न केवल सम्मान किया जा रहा है, बल्कि तालियां बजाकर हौसला हफजाई की जा रही है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-16 13:17:182020-04-16 13:17:20सरकारी भवनों व आस-पास के क्षेत्र को किया गया सैनिटाइज
एसडीएम सिरसा जयवीर यादव व एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर ने वीरवार को जिला की विभिन्न अनाजमंडियों का दौरा कर फसल खरीद कार्यों का निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई, पेयजल व शौचालयों सुविधा का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मंडियों व खरीद केंद्रों को साफ सुथरा रखे। बिजली, पानी, बारदाने आदि की उचित व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें।
एसडीएम जयवीर यादव ने आज सिरसा, चौपटा, जमाल व तरकांवाली अनाज मंडी तथा एसडीएम निर्मल नागर ने पन्नीवाला मोटा, बड़ागुढा, ओढां, कालांवाली का दौरा किया तथा खरीद कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि किसान की फसल को खरीदने में अधिकारी ढिलाई न बरते। ढिलाई व लापरवाही बरतने वाले अधिकारी, कर्मचारियों व खरीद एजेंसियों के प्रतिनिधियों पर तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अनाज मंडियों में स्वच्छ पेयजल की उचित व्यवस्था करें। इसके साथ-साथ किसानों के बैठने व साफ-सफाई का भी उचित प्रबंध करें। उन्होंने बताया कि जिन किसानों की फसल की खरीद की जानी होती है उन्हें मंडी सुपरवाइजर द्वारा जानकारी भेजी जाती है। इसके अलावा मंडी में आने वाले किसानों के हाथ भी सैनिटाइज करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंडी में कृषि यंत्रों को भी उपयोग से पहले सैनिटाइज करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने किसानों से आग्रह करते हुए कहा कि किसान मंडी में अपनी फसल को अच्छी प्रकार से सुखाकर ही मंडी में लाए, जिसमें नमी निर्धारित सीमा से अधिक न हो। इसके अलावा फसल को साफ करके ही मंडी में लाए ताकि सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा गेहूं को सरकारी हिदायतोंनुसार मौके पर ही खरीदा जा सके।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-16 13:09:462020-04-16 13:09:50एसडीएम जयवीर यादव व एसडीएम निर्मल नागर ने अनाजमंडियों का दौरा कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
जिला की विभिन्न मंडियों में बुधवार को सरसों की खरीद शुरु की गई। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व सोशल डिस्टेंस की अनुपालना करते हुए जिला के सभी खरीद केंद्रों पर सरसों की खरीद शुरु हो गई है। खरीद के पहले दिन किसान सूची अनुसार 25-25 किसान खरीद केंद्रों पर पहुंचे। किसानों को कोरोना वायरस के बचाव के मद्देनजर मास्क दिए गए तथा सरसों सफाई यंत्रों को सैनिटाइज भी करवाया गया। इसके अलावा मंडी में किसानों की सुविधा के लिए पीने के पानी आदि की समुचित व्यवस्था की गई।
ऐलनाबाद में एसडीएम दिलबाग सिंह की अगुवाई में अतिरिक्त अनाजमंडी में सरसों खरीद का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ से पूर्व एसडीएम ने मंडी में खरीद कार्यों व सुविधाओं का जायजा लिया तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसी प्रकार डबवाली में एसडीएम डा. विनेश कुमार की देखरेख में सरसों खरीद कार्य का शुभारंभ किया गया और एसडीएम ने मंडी का निरीक्षण करते हुए कहा कि खरीद के दौरान लॉकडाउन की पालना व सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा जाए। खरीद से पहले किसानों को मास्क व संबंधित कृषि यंत्रों को सैनिटाइज किया जाए। एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर ने सरसों खरीद के पहले दिन अनाजमंडी का निरीक्षण किया और सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सोशल डिस्टेंस व सैनिटाइजेशन का ध्यान रखा जाए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-15 17:10:212020-04-15 17:10:24जिला में सरसों की खरीद शुरु, बारी अनुसार खरीद केंद्रों पर पहुंचे किसान
बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ इस सांझी लड़ाई में सभी पार्टी व बुद्धिजीवी एकजुट होकर नागरिकों को लॉकडाउन की पालना के लिए प्रेरित करें। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए किए गए प्रबंधों व हिदायतों की पालना के लिए अपने-अपने स्तर पर नागरिकों को समझाएं। इसे साथ-साथ आमजन को भी बिना वजह घर से न निकलने के लिए प्रेरित करें।
बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में शांति कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान, डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण नेहरा, नगराधीश कुलभुषण बंसल भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ यह लड़ाई अकेले प्रशासन की नहीं है बल्कि हम सबकी सांझी लगाई है और लॉकडाउन की सफलता ही जीत का मंत्र है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का योगदान व सेवा सराहनीय है और आगे भी सिरसा वासी कंधे से कंधा मिलाकर जिला सिरसा को कोराना मुक्त बनाने में अपना यथासंभव सहयोग दें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर पर ही फल, सब्जी व जरूरी सामान उपलब्ध करवाने के लिए बेहतर प्रबंध किए गए हैं। रबी फसल की कटाई व फसल खरीद को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा योजनाबद्ध तरीके से किसानों की फसल खरीदी जाएगी ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने आह्वïान किया कि किसान भी प्रशासन का सहयोग करते हुए खेतों में फसल कटाई के दौरान व मंडी में पहुंच कर सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने सामाजिक संस्थाओं व शांति कमेटी के सदस्यों के सहयोग की सराहना व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिलावासियों ने प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया है। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं और लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किरयाणा, मेडिकल, पैट्रोल पंप, दूध डेयरी आदि दुकानों के खुलने का समय भी निर्धारित किया गया है। नागरिक दैनिक सुविधाओं के लिए अधिक से अधिक ऑनलाइन सुविधा का सहारा लें, जहां तक संभव हो बार-बार दुकानों पर न जाएं। किरयाणा संबंधी सामान कम से कम 15 दिनों के लिए जरूर खरीदें ताकि दुकानों पर बेवजह भीड़ न हो और लॉकडाउन की पालना में कोई दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दूसरे चरण में हम सबको और सजगता व गंभीरता से कार्य करते हुए लॉकडाउन की अनुपालना करनी होगी और नागरिक भी कोरोना वायरस की गंभीरता को समझते हुए घर से बाहर न निकलें। उन्होंने शांति कमेटी के सदस्यों से आह्वïान किया कि वे जिला को कोरोना मुक्त बनाने के लिए नागरिकों को प्रेरित करें और अपने-अपने माध्यम से नागरिकों को संदेश दें कि घर पर रहें और सुरक्षित रहें।
इस दौरान शांति कमेटी के सदस्यों ने लॉकडाउन की पालना के मद्देनजर व लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ सुझाव भी उपायुक्त के समक्ष रखें। बैठक में समाजसेवी जगदीश चोपड़ा, होश्यिारी लाल शर्मा, डा. वेद बेनीवाल, राजेंद्र सिंह गनेरिवाला, सुखराज सिंह, सुरेंद्र सिंह वैदवाला, हीरा लाल शर्मा, वीरभान मेहता, रमेश मेहता एडवोकेट, आनंद बियानी, श्याम बजाज, गोकुल सेतिया, यतिंद्र सिंह एडवोकेट, डेरा बाबा भूमणशाह, मोहन लाल, प्रदीप गोदारा, सर्वजीत मसितां मौजूद थे। लॉकडाउन की पालना का उल्लंघन करने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई : उपायुक्त बिढ़ान
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि आमजन इस संकट की घड़ी में कोरोना वायरस की गंभीरता को समझें और प्रशासन द्वारा बचाव व संक्रमण के फैलाव को रोकने में पूर्णत: सहयोग करें। लॉकडाउन की अनुपालना में उल्लंघन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों व दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जनसुविधा के मद्देनजर जरूरी वस्तुओं की दुकानों के खोलने व बंद करने का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय से पहले व समय के बाद तक दुकानें खोलने वाले व सोशल डिस्टेंस की पालना न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सभी किरयाणा दुकानदारों, मेडिकल हॉल तथा पैट्रोल पंप संचालकों से कहा है कि वे सोशल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखें। जो भी व्यक्ति दुकानों पर आते हैं उन्हें सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील करें। उपायुक्त ने कहा कि गांवों में ग्रामीणों द्वारा सुरक्षा के महत्व को समझते हुए लगाए जा रहे ठीकरी पहरे सराहनीय है। इसी तरह शहरी क्षेत्र में भी लोग कॉलोनियों व गलियो में जमा न हो। लोग अपने स्तर पर भी एक दूसरे का सोशल डिस्टेंस का महत्व बताएं और घर में ही रहने के लिए प्रेरित करें। लॉकडाउन की पालना में पुलिस का सहयोग करें नागरिक : डीआईजी डा. अरुण नेहरा
डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण नेहरा ने कहा कि लॉकडाउन की पालना में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए और बेवजह घुमने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मौहल्लों व गलियों में लोग न घूमें इसके लिए लगातार पैट्रोलिंग टीम गश्त करे। प्रशासन द्वारा निर्धारित समय अनुसार दुकान बंद न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जिला में अबतक लॉकडाउन के दौरान संस्थाओं व नागरिकों ने पुलिस प्रशासन का सहयोग किया है। उन्होंने आह्वïान किया कि कोरोना वायरस के खात्मे के लिए लॉकडाउन की पालना बेहद जरुरी है। इसलिए लोग संयम बरतें और सरकार व प्रशासन की हिदायतों का गंभीरता से पालन करें। जिला प्रशासन 24 घंटे आमजन की सुविधा के लिए तत्पर है और नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए बेहतर प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आमजन अफवाहों पर ध्यान न दें और भ्रामक प्रचार से बचते हुए सजग रहें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-15 13:26:302020-04-15 13:26:33कोरोना वायरस के खिलाफ इस सांझी लड़ाई में एकजुट होकर करें सहयोग : चौ. रणजीत सिंह
लॉकडाउन की पालना के मद्देनजर प्रशासन द्वारा तैयार की गई गांव अनुसार किसानों के नामों की सूची
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना वायरस बचाव व फैलाव के मद्देनजर तथा लॉकडाउन की पालना को ध्यान में रखते हुए जिला की मंडियों में किसानों की सरसों फसल खरीद के लिए समय निर्धारित किया गया है। इसके साथ-साथ किसानों की नाम सहित सूची बनाई गई है ताकि मंडी में किसानों को परेशानी न हो और खरीद कार्य सुचारु रुप से चल सके। उन्होंने किसानों से आह्वïान किया कि किसान प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई तिथि, समय व सूची अनुसार ही मंडी में आएं और अनावश्यक भीड़ न करें। कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन की पालना बेहद जरूरी है, इसलिए किसान खेतों में फसल कटाई के साथ-साथ मंडी में भी सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें तथा खरीद कार्यों में संयम रखते हुए प्रशासन का सहयोग करें।
सचिव मार्केट कमेटी विकास सेतिया ने बताया कि मंडी में 15 अप्रैल को सरसों फसल खरीद के लिए किसानों की सुविधा अनुसार सूची तैयार की गई है, जो इस प्रकार है।
साहूवाला प्रथम मंडी : सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक मंडी में आने वाले किसानों की सूची
साहूवाला मंडी में गांव भंगु किसान मनेंद्र पाल पुत्र बलविंद्र सिंह, मनप्रीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह, जगदेव सिंह पुत्र मिठू सिंह, महेंद्र सिंह पुत्र सूरजा राम, विरेंद्र कुमार पुत्र फकीरचंद, दर्शन सिंह पुत्र नाहर सिंह, सचदेव सिंह पुत्र जगदेव सिंह, चेत सिंह पुत्र सरूप सिंह, रोहित देव ङ्क्षसह पुत्र शिवदेव सिंह, चरणजीत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह, हरभजन सिंह पुत्र बलवेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह पुत्र हरबंस सिंह, सिकंदर सिंह पुत्र बलजीत सिंह, जसकरण सिंह पुत्र बंत सिंह, चंद्रकाला पुत्र महाबीर सिंह, गांव भूर्ज भांगू के सुशील कुमार पुत्र रायसाहब, सुरेश कुमार पुत्र रायसाहब, छोबूरजा के सुभाष पुत्र औमप्रकाश, गांव चतरियां के निहाल सिंह पुत्र हेतराम, मदन लाल पुत्र राजा राम, चंद्रेश कुमार पुत्र चिरंजी लाल, मांगे राम पुत्र मामचंद, दलबीर सिंह पुत्र लूणा राम, औमप्रकाश पुत्र जी राम, हरिसिंह पुत्र श्रीचंद की फसल की खरीद की जाएगी।
सिरसा मंडी : सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक मंडी में आने वाले किसानों की सूची
गांव अहमदपुर में सतीश कुमार पुत्र टकनलाल, बाबा भूमणशाह के लदा राम पुत्र माही राम, मुंशी राम पुत्र दर्शन राम, गांव बाजेकां में कृष्ण लाल पुत्र सुखराम, कृष्णा बाई पुत्री सतनाम चंद, गुरसेवक पुत्र मीठू सिंह, चंद्रावली पुत्री कूरड़ा राम, श्याम लाल पुत्र निरंजन दास, धर्मपाल पुत्र निरंजन दास, सुमित कुमार पुत्र मदनलाल, जमना बाई पुत्री पूर्ण चंद, मनोज कुमार पुत्र रामकुमार, गांव बनसुधार के सुभाष चंद्र बलवंत सिंह, गांव बरूवाली में हरीश कुमार पुत्र देशराज, रामकिशन पुत्र अर्जन राम, संजय कुमार पुत्र चंद्रभान, साहिल पुत्र सुदर्शन, हुकुम चंद पुत्र मंगत राम, रघुवीर पुत्र नानू राम, कांता देवी पुत्री रामचंद, विरेंद्र सिंह पुत्र जंत सिंह, जयदयाल पुत्र जुमा राम, औमप्रकाश पुत्र दौलतराम, राजेश कुमार पुत्र रामकिशन, अनिल कुमार पुत्र नेतराम की फसल की खरीद की जाएगी।
जमाल मंडी : सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक मंडी में आने वाले किसानों की सूची
गांव बकरियां वाली के अजीत सिंह पुत्र दारा सिंह, कृष्ण कुमार पुत्र रामचंद्र, भारत सिंह पुत्र जगदीश चंद्र, लालचंद पुत्र मोती राम, जयसिंह पुत्र मनफूल, बीमला पुत्री गुगन राम, धर्मपाल पुत्र अमीचंद, जीत राम पुत्र जोतराम, बीर सिंह पुत्र सुरजाराम, हरिराम पुत्र सुमित्रा, हनुमान सिंह पुत्र रामजीलाल, आदराम पुत्र हजारीराम, लालचंद पुत्र बस्तीराम, गुगन राम पुत्र सुखराम, दारा सिंह पुत्र देवीलाल, भूप सिंह पुत्र बबीता, भूप सिंह पुत्र धनराज, हरिसिंह पुत्र रामजीलाल, ब्रहमानंद पुत्र सुरजाराम की फसल की खरीद की जाएगी।
जमाल मंडी : दोपहर 2.30 बजे से सांय 6 बजे तक मंडी में आने वाले किसानों की सूची
गांव बकरियांवाली के किसान राजेंद्र पुत्र हरिराम, महावीर पुत्र किशना राम, रामकुमार पुत्र धनराज, निहाल सिंह पुत्र महावीर सिंह, महेंद्र सिंह पुत्र अर्जुन राम, रंजीत पुत्र सरदारा राम, राजा राम पुत्र रामेश्वर, मंदीप पुत्र ओमप्रकाश, ओमप्रकाश पुत्र शिमला देवी, प्रेम पुत्र बस्ती, ओमप्रकाश पुत्र उदीराम, राजेंद्र सिंह पुत्र अमीलाल, संदीप कुमार पुत्र कृष्ण कुमार, महेंद्र सिंह पुत्र जीराम, रण सिंह पुत्र श्रीराम, रंजीत पुत्र अमीचंद, राकेश कुमार पुत्र लालचंद, महेंद्र सिंह पुत्र चुन्नी राम, राम पाल पुत्र सुरजाराम, रोहतास पुत्र जगदीश, मदनलाल पुत्र लादूराम, महेंद्र सिंह पुत्र महावीर सिंह, ओमप्रकाश पुत्र श्योचंद्र, राम कुमार पुत्र श्रीराम, रामप्रसाद पुत्र गुलजारी लाल की फसल की खरीद की जाएगी।
साहूवाला प्रथम मंडी : दोपहर 2.30 बजे से सांय 6 बजे तक मंडी में आने वाले किसानों की सूची
गांव छतरियां के किसान रामप्रताप पुत्र कालूराम, सोहनलाल पुत्र चिरंजीलाल, शैलेंद्र कुमार पुत्र भूप सिंह, रामप्रताप पुत्र मनफूल, सतबीर सिंह पुत्र राम सिंह, रंजीत सिंह पुत्र ख्यालीराम, सुल्तान सिंह पुत्र मनीराम, विजय कुमार पुत्र रामेश्वर, रामकिशन पुत्र छतरी राम, रामनिवास पुत्र मनफूल, रामजीलाल पुत्र राजाराम, गांव ढाबां के किसान तुलसीदास पुत्र विशन दास, सागर रहेजा पुत्र तुलसीदास, सुशील कुमार पुत्र जयकिशन व सुरेश पुत्र ईश्वर की फसल की खरीद की जाएगी।
सिरसा मंडी : दोपहर 2.30 बजे से सांय 6 बजे तक मंडी में आने वाले किसानों की सूची
गांव भरोखां की किसान विद्या देवी पुत्री मनीराम, संदीप पुत्र ओमप्रकाश, विश्वजीत पुत्र कृष्ण कुमार, पावनी देवी पुत्री कृष्ण कुमार, रघुवीर सिंह पुत्र मंगतराम, राजेंद्र सिंह पुत्र मनीराम, गांव बप्प के किसान नवनीत कुमार पुत्र बनवारी लाल, लाल चंद पुत्र किशोरी लाल, कृष्ण लाल पुत्र गरीबा राम, हरीश कुमार पुत्र चरणा देवी, अमरजीत पुत्र सुखदेव सिंह, गांव चामल के किसान नीतू बाला पुत्री मनप्रीत कंबोज, गांव चतरगढ़ पट्टी के किसान बजिंदर सिंह पुत्र राम सिंह पचार, दड़बी के किसान हिमानी पुत्री सहदेव, गांव फरवाई के किसान सुशीला देवी पत्नी रायसिंह, झोरडऩाली के किसान संजय कुमार पुत्र सुंदर दास, गांव कंवरपुरा के किसान बलबीर सिंह पुत्र ओमप्रकाश, बंशीलाल पुत्र रामेश्वर, दीवान सिंह पुत्र बंशीधर, भूप सिंह पुत्र श्योनारायण, भजनलाल पुत्र महावीर, देवीलाल पुत्र रामकिशन, अनिल कुमार पुत्र लालचंद, अनिल कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार की फसल की खरीद की जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-14 14:56:312020-04-14 14:56:35तय तिथि व समय पर ही मंडियों में फसल लेकर आएं किसान : उपायुक्त बिढ़ान
सरसों की 15 व गेहूं की फसल की 20 अप्रैल से होगी खरीद
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि किसानों की फसल का एक-एक दाने को खरीदा जाएगा और जिला में 15 अप्रैल से सरसों व 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरु की जाएगी। किसान अपनी गेंहूं की फसल का पंजीकरण ऑनलाइन अवश्य करवा लें ताकि उन्हें अपनी फसल बेचने मेें किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। लॉकडाउन की पालना के मद्देनजर फसल लेकर मंडी में आने वाले वाहन चालक व किसान प्रशासन की गाइडलाइन की अनुपालन करें तथा मुंह को मास्क या कपड़े से ढक कर रखें। किसान मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखें।
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए गेहूं की फसल का पंजीकरण किया जा रहा है, ताकि उन्हें अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि पंजीकृत किसानों के मोबाइल नम्बर पर सरसों खरीद से संबंधित मैसेज भेजा जाएगा जिसमें सरसों बेचने हेतू संबंधित मंडी में दिन व समय दिया जाएगा तथा किसान निर्धारित दिन व समय पर मंडी में अपनी सरसों की फसल ला सकेगा।
उन्होंने बताया कि गेहूं की खरीद केवल पंजीकृत किसानों से की जाएगी, इसलिए किसान 19 अप्रैल तक अपना पंजीकरण फसलएचआरवाईडॉटइन (fasalhry.in) पोर्टल पर स्वयं या संबंधित सीएससी सैंटर से अवश्य करवा लें। उन्होंने बताया कि पहले से बनाए गए खरीद केंद्रों के अतिरिक्त सरकार द्वारा अन्य जगह भी चिह्निïत की जा रही है। पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर गेहूं खरीद का मैसेज भेजा जाएगा जिसमें गेहूं बेचने के लिए संबंधित मंडी, दिनांक व समय का ब्यौरा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसान उसी निर्धारित दिन व समय पर निर्धारित मंडी में अपने फसल लेकर जा सकता है।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई को जीतने का सोशल डिस्टेंस ही मूल मंत्र है। भले ही यह लड़ाई लंबी है लेकिन हमारा संयम व एकजुटता ही इस जीत का आधार बनेगा। उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं के योगदान की प्रशंसा की व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला में कोरोना वायरस के बचाव व उसके फैलाव को रोकने में समाजसेवी संस्थाओं व नागरिकों का सहयोग सराहनीय है लेकिन अभी लड़ाई लंबी है और किसी भी तरह की लापरवाही गंभीर रुप धारण कर सकती है। इसलिए सावधान रहें, सजग रहें और जागरूक रहते हुए लॉकडाउन के दौरान यथासंभव योगदान दें।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में समाजसेवी, धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व स्वयंसेवियों से विचार विमर्श कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने अपने स्तर पर पूरा प्रयास है कि सभी को समय पर भोजन मिले। जिला में जिस प्रकार से सामाजिक संस्थाओं व समृद्ध लोगों ने इस कार्य में सेवाभाव दिखाया है, वो बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि यदि वे इस कार्य को योजनाबद्ध तरीका से करेंगे तो इससे न केवल भोजन व्यर्थ होने से बचेगा और सभी जरूरतमंदों व गरीबों को भोजन भी उपलब्ध होगा। इसके लिए संस्थाएं सुविधा अनुसार एरिया चिन्हित कर लें। संस्था अपने चिन्हित क्षेत्र में ही भोजन की व्यवस्था करें, ताकि उन्हें भी आसानी हो और भोजन की उपलब्धता जरूरमंदों को सहज रूप से होती रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव व उसके फैलाव को रोकने के साथ लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करने में अधिकारी व कर्मचारी अपनी-अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ कर रहे हैं। हमारे चिकित्सक योद्धा की तरह पूरे जज्बे के साथ अपने दायित्व को निभा रहे हैं, जो सराहनीय है।
फोन पर लें डॉक्टर से परामर्श, अनावश्यक ही न निकलें बाहर :
उपायुक्त ने कहा कि लॉकडाउन लोगों की भलाई व सुरक्षा के लिए है। लॉकडाउन की सफलता ही कोरोना वायरस पर जीत सुनिश्चित करेगी। इसलिए नागरिक लॉकडाउन की गंभीरता से पालना करें। लोगों किसी छोटी से दिक्कत के लिए भी अस्पताल या मैडिकल हॉल पर पहुंच जाते हैं, जिससे भीड़ होने का अंदेशा होता रहता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी दिक्कत के लिए डॉक्टर से फोन पर ही परामर्श लें। उन्होंने कहा कि अनावश्यक ही बाहर न निकलें, किसी जरूरी काम के लिए घर से केवल एक सदस्य ही बाहर जाए।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से समाजसेवी संस्थाओं के योगदान की प्रशंसा करते हुए आभार जताया, एकजुटता व योजनाबद्ध तरीके से सहयोग करने का किया आह्वïान
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सामाजिक, धार्मिक व स्वयंसेवियों का सेवाभाव व योगदान सराहनीय है। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि कोई भी जरूरतमंद व गरीब परिवार भूखा न सोए और उसे घर द्वार पर ही जरूरी सुविधा व भोजन उपलब्ध करवाया जाए। इसके लिए हर जिला प्रशासन द्वारा समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से एकजुटता के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस चुनौती का सामना हम सबको संयम व योजनाबद्ध तरीके से करना है। इसलिए यह ध्यान रखें कि जरूरतमंद व गरीब को भोजन व सूखा राशन मिले लेकिन अव्यवस्था न हो। इसके लिए जिला स्तर पर विभिन्न कमेटियों का गठन किया जाए और आमजन की जरूरत के अनुसार सूची बना कर सुविधाएं मुहैया करवाई जाए। जरूरतमंदों को मौहल्ला स्तर पर, गली-गली और आखिरी घर तक राशन पहुंचे यह सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से जिला के समाजसेवी संस्थाओं से रुबरु होकर संवाद कर रहे थे। इस दौरान सिरसा लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान, डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण नेहरा, एसडीएम जयवीर यादव सहित अन्य अधिकारी तथा समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। वीडियो कॉफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने समाजसेवियों की लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सेवा व योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में आपसी तालमेल व एकजुटता के साथ मिलकर कार्य करें। समाजसेवी संस्थाएं जिला प्रशासन के साथ तालमेल स्थापित कर सहयोग करें ताकि जरूरतमंद को भोजन भी मिले, अव्यवस्था न हो तथा पका हुआ भोजन व्यर्थ न जाए। उन्होंने कहा कि जहां तक संभव हो सके जरूरतमंद को कच्चा राशन उपलब्ध करवाएं और जो परिवार या व्यक्ति भोजन बनाने की स्थिति में नहीं है केवल उसे ही पका हुआ भोजन भिजवाएं। इसके लिए समाजसेवी संस्थाएं जिला प्रशासन के साथ मिलकर समन्यव स्थापित करें और क्षेत्र, मौहल्ला व गली वाइज सूची बना कर जनसेवा में योगदान दें। वीडियो कॉफ्रेंस के दौरान जिला सिरसा के समाजसेवी संस्थाओं की तरफ से हरियाणा स्टेट मेडिकल कॉउंसिल के सदस्य डा. वेद बेनीवाल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष जिला में संस्थाओं द्वारा की जा रही सेवा के बारे में बताया और अपने सुझाव भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखे।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिला सिरसा में सभी समाजसेवी संस्थाएं आपसी तालमेल के साथ जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए जरूरतमंदों का सूखा व पका हुआ भोजन दे रही है। जिला में अब तक 4 लाख से अधिक पके हुए भोजन के पैकेट जरूरतमंदों को वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना वायरस के बचाव के लिए उपयुक्त मात्रा में सेनिटाइजर, दस्ताने व मास्क उपलब्ध हैं और स्वास्थ्य कर्मी एकजुटता के साथ अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
इस अवसर पर अग्रवाल युवा संगठन से सतीश कुमार गर्ग, बाबे नानक दी हट्टïी से सुखमंदर सिंह, समाजसेवी दीप्ति दिव्य गोयल, भारत विकास परिष्षद से दिनेश गर्ग, पतंजली योग पीठ से हीरा सिंह, एसए मानव कल्याण सेवा से डा. राधेश्याम खुराना, श्री बाबा तारा जी चैरिटेबल ट्रस्ट से गोबिंद कांडा, मैमोरियल ट्रस्ट से रेखा कपूर, लायंस क्लब से राजेश गनेरीवाला, दलाल एसोसिएशन सुशील कंदोई, स्वर्णकार समाज वैलफेयर सोसायटी से सुभाष वर्मा, महात्मा बुद्धयोग संस्थान से नरेंद्र योगी, शहीद भगत सिंह ब्रिगेड से कुलदीप सुथार, अटल प्रतापी नामधारी से गुरमीत सिंह, टीम मिशन ग्रीन हरियाली से प्रवीण शर्मा, अरोड़ वश युवा सेवा से नरेश कटारिया, भारत विकास परिषद ऐलनाबाद से एनआर सिंद्धु, स्व. रेखा शर्मा मैमोरियल ट्रस्ट से राज कुमार शर्मा, राधा स्वामी सतसंग घर सिकंदरपुर से सुनील चुघ, गुरूद्वारा चिल्ला साहिब से बाबा नरिंद्र सिंह, श्री अमरनाथ सेवा समिति से कृष्ण कुमार गर्ग, श्याम भंडारा संघ से संतलाल, गुरूद्वारा गुरू गोविंद सिंह से प्रकाश सिंह तथा धनराज सामाजिक अनुसंधान एवं विकास फाउडेशन से अनिरुद्ध सर्राफ आदि उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-13 15:20:232020-04-13 15:20:25सामाजिक, धार्मिक व स्वयंसेवियों का योगदान व सेवाभाव सराहनीय : मुख्यमंत्री मनोहर लाल
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जागरूकता वाहनों के माध्यम से नागरिकों से आह्वान किया जा रहा है कि वे कोरोना वायरस को लेकर घबराएं नहीं बल्कि कुछ सावधानियां बरतें। कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाथ मिलाने से परहेज करें और बिना धोए हाथों से नाक व आंखों को न छूएं। इसके अलावा अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन या हैंडवॉश से साफ करें। इसके साथ ही जागरूकता वाहन के माध्यम से मुनियादी/प्रचार प्रसार करते हुए नागरिकों से लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील की जा रही है। विभाग के कर्मचारी प्रचार के दौरान ग्रामीणों को संदेश दे रहे हैं कि सावधानी बरतने से ही मिलेगा कोरोना से छुटकारा।
उपायुक्त के आदेशानुसार प्रचार के दौरान आमजन से कोरोना वायरस के संबंध में किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार व अफवाहों से बचने व ध्यान न देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ-साथनागरिक अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ करते समय हाथोंं की उंगलियों के दोनों तरफ बीच में व नाखुन, हथेली को अच्छी प्रकार से साफ करने के बारे में बताया जा रहा है। छिंकते व खांसते समय रूमाल या टिशू पेपर का प्रयोग करने के उपरांत उसे खुले में न फैंके। सार्वजनिक स्थलों व भवन आदि पर लगे दरवाजे, रेलिंग आदि को न छूएं तथा अनावश्यक यात्रा करने से बचें।
सोमवार को जागरूकता वाहनों ने जिला के गांव हस्सु, देसूमलकाना, जगमालवाली, लकड़ांवाली, चकेरियां, जलालआना, आनंदगढ़, रघुआना, दौलतपुरखेड़ा, बड़ागुढा, छतरियां, साहुवाला, रंगड़ी, धिंगतानियां, बकरियांवाली, गुडियाखेड़ा, ढुकड़ा, रिसालियाखेड़ा, जमाल, बिज्जुवाली, माधोसिंघाना, बरूवाली, गोदिकां, कालूआना, गंगा, गिदडख़ेड़ा, लखुआना, मल्लेकां, मोजूखेड़ा, बुढीमेड़ी सहित दर्जनों गांवों को कवर करते हुए नागरिकों को जागरूक किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-13 14:36:032020-04-13 14:36:07आमजन से सावधानी व स्वच्छता के साथ-साथ लॉकडाउन की पालना की अपील कर रहे हैं जागरूकता वाहन