Posts

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना के फैलाव को रोकने का बेहतर उपाय : उपायुक्त

सिरसा, 12 मई।

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने आमजन से की लॉकडाउन में जारी की गई हिदायतों की अनुपालना की अपील

सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना के फैलाव को रोकने का बेहतर उपाय : उपायुक्त


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने व इससे बचाव के लिए मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिंग बेहतर उपायों में से एक हैं। यदि हर व्यक्ति अपने मूंह को मॉस्क से ढक कर रखें और सोशल डिस्टेंस के साथ रहे, तो कोरोना वायरस से काफी हद तक बचा जा सकता है।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। कोरोना पोजिटीव लक्षणों वाले व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों में संक्रमण फैलने की पूरी संभावना रहती है। इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग को कोरोना से बचाव के लिए बेहतर उपाय माना गया है। उन्होंने कहा कि जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जब भी घर बाहर निकलें मूहं को मॉस्क आदि पहनकर निकलें। जब भी बाजार में सामान लेने या अन्य कार्य के लिए जाएं तो दूसरे व्यक्ति से 6 फुट की दूरी बनाकर रखें।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने कहा कि संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है, जोकि 17 मई तक है। लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए दुकानों को खोलने व बंद करने आदि बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। दुकानदार नियमों के अनुसार ही दुकानों को खोलें व इस दौरान जारी हिदायतों का गंभीरता से पालन करें। उन्होंने कहा कि दुकानदार जिम्मेवार नागरिक की भूमिका निभाकर सोशल डिस्टेंस व लॉकडाउन के नियमों का पालन करें, ताकि जिला में कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो। दुकान पर भीड़ एकतित्र न होने दें। उन्होंने कहा कि जब हर नागरिक कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिंग को  हथियार के रूप में इस्तेमाल करने लगेगा तो संक्रमण को फैलने से पूर्ण रूप से रोका जा सकता है।


उन्होंने कहा कि मॉस्क के इस्तेमाल के दौरान भी सावधानियां बरतें। मॉस्क के इस्तेमाल के बाद उसे इधर-उधर न फैंके। इसे निर्धारित कूड़ादान में ही डालें। एक-दूसरे का मॉस्क इस्तेमाल न करें। कपड़े से बनें मॉस्क को दोबारा प्रयोग के लिए उसे अच्छी तरह से धोकर धूप में सूखाकर प्रयोग में लाएं। उन्होंने कहा कि इस तरह से छोटी-छोटी सावधानियां हैं, जो हमें मॉस्क के इस्तेमाल के दौरान करनी हैं। इसी प्रकार साफ-सफाई व व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। हाथों को दिन में कई बार सेनेटाइजर या साबुन से अच्छी तरह धोएं। खाना खाने से पहले व बाद में हाथों को अवश्य धोएं। घरों से बाहर बिना काम के बिल्कुल भी न निकलें। जब भी बाहर जाएं मूहं को अवश्य ढंके। जहां भी जाएं सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें। इस प्रकार से कोरोना से बचाव के इन उपायों व सावधानियों को अपनाकर स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को सुरक्षित रखें। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

गेहूं व जौ चोरी की गुत्थी सुलझी, घटना के चारों आरोपी काबू

सिरसा, 12 मई…….जिला की ओढां थाना पुलिस ने महत्वपुर्ण सुराग जुटाते हुए बीती 10 मई 2020 की रात्रि को गांव जलालआना स्थित एक खेत से चोरी हुए करीब 4 क्विंटल गेहूं व 4 क्विंटल जौ चोरी की घटना की गुत्थी को सुलझा लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हए ओढां थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजकुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजू उर्फ राजबीर सिंह पुत्र बलदेव, संदीप सिंह उर्फ सिप्पा पुत्र गुरजंट सिंह, ईमदाद उर्फ काला उर्फ अन्ना पुत्र जगसीर सिंह व विक्की सिंह पुत्र भोला सिंह वासियान जलालआना के रुप में हुई है । ओढां थाना प्रभारी ने बताया कि जगजीत सिंह पुत्र गुरलाल सिंह वासी जलालआना की शिकायत पर ओढां थाना में अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों की निशान देही पर चोरी शुदा गेहूं व जौ तथा वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी बरामद किया गया है ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

तीन महीने के बिजली बिल पर नहीं लगेगा कोई सरचार्ज, केवल बेसिक बिल की करनी होगी अदायगी : रणजीत सिंह

सिरसा, 11 मई।


हरियाणा सरकार के बिजली मंत्री चौधरीण रणजीत सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव व इसकी रोकथाम के लिए सरकार गंभीरता के साथ कार्य कर रही है। लॉकडाउन में आमजन को राहत देते हुए कई कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में अब आमजन को राहत देते हुए जब से लॉकडाउन लगा से लेकर 31 मई तक की अवधि के तीन महीने के बिजली बिल पर सरचार्ज माफ किया गया है। उपभोक्ता से इन तीन महीनों का जो भी बेसिक बनता है, वो ही लिया जाएगा।


उन्होंने बताया कि बिजली विभाग ने लॉकडाउन में आमजन को बड़ी राहत देते हुए उक्त तीन महीने की अवधि में डोमेसिटिक कनैक्शन के बिल पर कोई भी सरचार्ज नहीं लगाने का निर्णय लिया है। उपभोक्ता को इन तीन महीने के केवल बिल का जो बेसिक बनता है, उसी की अदायगी करनी पड़ेगी। इसी प्रकार उद्यमियों को भी राहत देते हुए उन्हें इंस्टोलमेंट के साथ बिजली बिल भरने को कहा है।

For Detailed News-


बिजली मंत्री ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने उन बंदियों की पैरोल बढाने का निर्णय लिया है, जिनकी 20 अप्रैल, 2020 को तीन सप्ताह के लिए पैरोल बढ़ाई गई थी। अब इन बंदियों की 6 सप्ताह की ओर पैरोल बढाई गई है। उन्होंने बताया कि मौजूदा हालात के मद्देनजर अन्तरिम जमानत, पैरोल, फरलो आदि से वापस आने वाले बंदियों के लिए कोविड जांच तथा 14 दिन के लिए क्वारंटाइन करना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि आपात आधार पर छुट्टïी के बाद जेलों में लौटने वाले विभाग के कर्मचारियों को भी अनिवार्य रूप से कोविड जांच करवानी होगी। ऐसे कर्मचारियों को कोविड जांच रिपोर्ट नैगेटिव आने और जेल के चिकित्सा अधिकारी से फिटनेस रिपोर्ट मिलने के बाद ही नियमित ड्यूटी ज्वाइन करने की अनुमति दी जाएगी।


चौधरी रणजीत सिंह ने बताया कि देशभर में बढ़ रही कोविड संक्रमितों की संख्या और सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के बावजूद यदि ऐसी स्थिति में पैरोल या अन्तरित जमानत पर छोड़े गए लगभग चार हजार कैदी व बंदी वापस जेलों में आते हैं तो यह एक बहुत बड़ा जोखिम होगा। इसलिए सरकार ने इन बंदियों की पैरोल छ: सप्ताह और बढ़ाने का निर्णय लिया है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के बचाव व इसके फैलाव को रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकार बड़े ही समन्वय के साथ टीम के रूप में काम कर रही है। प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी समय-समय प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। स्वयं प्रधानमंत्री भी आमजन को एड्रेस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में आमजन को राहत देते हुए आर्थिक गतिविधियों को बढावा देने के उद्ेश्य से कई छूट प्रदान की हैं। सिरसा में भी प्रशासन बेहत ही सजगता के साथ काम कर रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और प्रशासन व सरकार की हिदायतों का पालन करें। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

दुधारु पशुओं को खुला छोडऩे पर होगा 6 हजार का जुर्माना : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 11 मई।

दुधारु पशुओं को खुला छोडऩे पर होगा 6 हजार का जुर्माना : उपायुक्त बिढ़ान


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि गौवंश को बचाने और अपने जिला को आवारा पशुमुक्त बनाने के लिए नागरिक अपनी इच्छा अनुसार हर संभव सहयोग करें।

For Detailed News-


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान सोमवार को गौरक्षा सेवा समिति व दि-फार्मर पराली वैलफेयर सौल्युशन ट्रस्ट की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान एसडीएम जयवीर यादव, कार्यकारी अभियंता नगर परिषद सुमित कुमार, सचिव नगर परिषद गुरशरण सिंह, एसडीओ पशुपालन विभाग आदि मौजूद थे। उपायुक्त ने कहा कि शहर में बढते आवारा पशु व नंदी आज चिंता का विषय है जिससे इनके सड़कों पर होने से हादसे होने का अंदेशा रहता है। गौवंश को बचाने के साथ-साथ जिला को आवारा पशुओं से मुक्त बनाना भी बेहद जरूरी है। इसलिए नागरिक गौवंश को बचाने की पहल में आगे आएं और दान के साथ-साथ पशुओं को गोद लेकर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक एक पशु के चारे व देखभाल के लिए छह हजार रुपये प्रतिवर्ष देकर गोद ले सकता है। दान दी गई राशि में आयकर की धारा 80-जी के तहत छूट भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आमजन सड़कों पर चारा न डालें, नागरिक गौ रक्षा सेवा समिति की गाड़ी में ही पशुओं के लिए चारा डालें ताकि चारे का सदुपयोग हो सके। उन्होंने कहा कि इस अभियान में गौ रक्षा सेवा समिति दि-फार्मर पराली वैलफेयर सौल्युशन ट्रस्ट का हर तरह से सहयोग करेगी।


दुधारु पशुओं को सड़क पर खुला छोडऩे पर किया जाएगा जुर्माना :


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने निर्देश दिए कि दुधारु पशुओं को सड़कों पर छोडऩे पर पशु मालिक पर पहली बार छह हजार रुपये का जुर्माना किया जाए। दूसरी बार पशु पकड़े जाने पर 12 हजार रुपये जुर्माना किया जाएगा और अगर तीसरी बार पशु मालिक का दुधारु पशु पकड़ा जाता है तो पशु को गौशाला भेज दिया जाएगा और मालिक को वापिस नहीं किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


इन दानी सज्जनों ने गोद लिए पशु :


            एसडीएम जयवीर यादव ने 2, समाजसेवी आनंद बियानी ने एक, विजय बियानी ने एक, मास्टर रोशन लाल ने 5, वेद गोयल ने 2, सुखवीर सिंह जैन मैमोरियल ट्रस्ट ने 3, प्रदीप रातुसरिया ज्वेलरी एसोसिएशन ने 5, राधा स्वामी बजाज ने 2, भीम झुथरा भ_ïा एसोसिएशन ने 10 तथा उप प्रधान नगर परिषद सिरसा रणधीर सिंह ने 2 पशु गोद लिए। इसी प्रकार नागरिक पशुओं को गोद लेकर इस पुण्य कार्य में भागीदार बनें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

धान की बजाय दूसरी फसल की खेती करने पर मिलेंगे 7 हजार रुपये प्रति एकड़ : उप निदेशक कृषि

सिरसा, 10 मई।

मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत धान की जगह दूसरी खेती करने के लिए किसानों को किया जाएगा प्रोत्साहित


खरीफ के सीजन में धान की फसल की अधिक खेती होना भू-जल स्तर निचे गिरने के मुख्य कारणों में से एक हैं। गिरता हुआ भू-जल स्तर चिंता का विषय बनता जा रहा है। इस दिशा में अब सरकार ने मेरा पानी-मेरी विरासत योजना बनाई हैं, जिसके तहत किसानों को धान को छोड़कर दूसरी फसल की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। योजना के तहत यदि कोई धान की बजाए दूसरी खेती करता है, तो उसको सात हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

For Detailed News-


यह जानकारी उप निदेशक कृषि डा. बाबू लाल ने दी। उन्होंने बताया कि धान की खेती में अन्य फसलों की तुलना में 50 से 60 प्रतिशत पानी की खपत ज्यादा होती है। यही कारण है कि धान की अधिकत खेती होने व इसमें अधिक पानी खपत होने कारण भू-जल स्तर नीचे जाता जा रहा है। सरकार द्वारा गिरते हुए भू-जल स्तर को बढ़ाने के लिए ‘मेरा पानी-मेरी विरासतÓ योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि जैसा कि नाम से प्रतीत होता है कि पानी हमारी विरासत है व इसे बचा कर रखना हमारा कर्तव्य है। अगर हम इसे आज नहीं बचाएंगे तो आने वाली पीढी को विरासत के रूप में कुछ नहीं दे पाएगे। उन्होंने बताया कि इस योजना में हरियाणा के उन खंडों का चयन किया गया है जिन खण्डों का भूमिगत जल स्तर 40 मीटर से ज्यादा गहरा है। इसमें जिला के खंड सिरसा का चयन किया गया है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया सिरसा खंड में लगभग 30 हजार 500 हैक्टेयर में धान फसल की खेती होती है। स्कीम के अनुसार 50 प्रतिशत रकबा में अर्थात 15 हजार हैक्टेयर में फसल विविधीकरण के तहत अन्य फसलों की बिजाई का लक्ष्य दिया गया है। योजना के अनुसार खंड सिरसा में पिछले खरीफ सीजन 2019 में बोए गए धान के कुल रकबा में से 50 प्रतिशत रकबा में धान की खेती कर सकता है व अन्य 50 प्रतिशत रकबा में धान के अतिरिक्त अन्य फसलों जैसे कि कपास, मक्का, बाजरा व दलहन फसलों का की खेती करना अनिवार्य है। ऐसे किसानों को सरकार द्वारा सात हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।


उन्होंने कहा कि जिला का कोई भी किसान इस स्कीम का लाभ लेना चाहता है तो उसे पिछले खरीफ सीजन 2019 में बोए गए धान के राजस्व रिकार्ड सहित आवेदन करना होग। वह किसान भी 7 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि लेने का हकदार होगा। उन्होंने बताया कि जिस ग्राम पंचायत का भू-जल स्तर 35 मीटर या उससे ज्यादा गहरा है वे ग्राम पंचायत पंचायती जमीन में धान फसल की खेती नहीं कर सकती है। साथ ही उस ग्राम पचायत को फसल विविधिकरण करना अनिवार्य होगा तथा उस ग्राम पंचायत को 7 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाऐगी।


उन्होंने बताया कि जिला सिरसा में 50 एचपी मोटर से बड़े बिजली कनैक्शन वाले किसानों द्वारा धान उगाने पर पूर्ण प्रतिबन्ध होगा। इस योजना का अभियान ट्रेनिग कै प, प्रदर्शन प्लाट लगाकर प्रचार-प्रसार किया जाएगा तथा फसल विविधिकरण में फसलों की बिजाई के कृषि यंत्र भी अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जो किसान इस योजना के निर्देशों की पालना नहीं करता है वे किसान विभाग द्वारा दी जाने वाली किसी भी स्कीम में अनुदान का पात्र नहीं होंगे तथा ऐसे किसानों की धान की फसल की खरीद सरकार द्वारा नहीं की जाएंगी। उन्होंने बताया कि जो किसान फसल विविधिकरण करके कपास, मक्का, बाजरा व दलहन फसलों की बिजाई करेगा उन किसानों की फसलों की खरीद सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर की जाएंगी। उन्होंने बताया कि जो किसान फसल विविधिकरण में टपका सिंचाई प्रणाली का प्रयोग करेगा उन किसानों को टपका सिंचाई विधि पर 85 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

जिलावासी जिम्मेवारी के साथ करें सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना : उपायुक्त

सिरसा, 10 मई।

जिलावासी जिम्मेवारी के साथ करें सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना : उपायुक्त


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि लोगों को कोरोना संक्रमण से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि वे प्रशासनिक हिदायतों व संक्रमण से बचाव संबंधी सावधानियों को अपनाएं। मॉस्क लगाना व सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना से बचाव के बेहतर उपाय हैं। इसलिए नागरिक मॉस्क को लगाना अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। तीसरे चरण का लॉकडाउन जो कि 17 मई तक रहेगा, इसकी सफलता के लिए आमजन को प्रशासन का पूर्ण सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि जिलावासियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन पूरी सजगता के साथ काम कर रहा है। आमजन के सहयोग से ही इस दिशा में सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से लोग घबराने की बजाए छोटी-छोटी सावधानियां बरतकर स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिंग को विशेष रूप से अपनी दिनचर्या का अभिन्न अंग बना लें। बिना मॉस्क के घर से बाहर बिल्कुल भी न निकलें। लॉकडाउन के दौरान कोई जरूरी कार्य हो तो ही घर बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन लोगों की भलाई के लिए है, इसलिए इसकी गंभीरता के समझें और प्रशासन की हिदायतों का पालन करें। सार्वजनिक स्थानों पर थूंकना दंडनीय अपराध है। यदि कोई ऐसा करता है तो उसको जुर्माना किया जाएगा। इसलिए किसी भी सार्वजनिक जगह पर थूंके नहीं और दूसरों को भी प्रेरित करें। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें, स्वयं भी स्वच्छ रहें और अपने आस-पास भी साफ-सफाई रखें।


उन्होंने कहा कि हाथों को समय-समय पर सेनेटाइजर या साबुन से साफ करते रहें। खाना खाने से पहले व बाद में हाथों को अवश्य धोएं। घर में व कार्य स्थल पर सेनेटाइजर, मॉस्क आदि की उपलब्धता जरूर रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि घर, ऑफिस या दुकान के दरवाजों, खिड़कियों व उनके हैंडल आदि सभी ऐसी जगहों जहां पर बार-बार हाथ लगते रहते हैं, उन्हें सेनेटाइज करते रहें। समय-समय पर सरकार व प्रशासन द्वारा कोरोना के संबंध में जो भी हिदायतों या जानकारियां दी जाती है, उनके प्रति जागरूक रहें और उनका अनुपालन करें। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

लाखों रुपए की 95 ग्राम हेरोइन सहित दो युवक काबू

सिरसा,10 मई……… जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला  की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान  शहर के फ्लाईओवर क्षेत्र से कार सवार दो युवकों को लाखों रुपए की 95 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवकों की पहचान जसकरण सिंह उर्फ जस्सा पुत्र नागेंद्र सिंह व सतपाल पुत्र रामजीलाल वासियान मल्लेकां  के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर तीन लोगों के खिलाफ सिविल लाइन थाना में मादक पदार्थ अधिनियम व भा.द.स. की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि एंटी नारोकटिक्स सैल सिरसा पुलिस की एक टीम गश्त व चैकिंग के दौरान शहर के फ्लाईओवर क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रही कार में सवार युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त कार सवार दोनों युवकों को काबू  कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 95 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क के अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी  कार्यवाही कि जाएगी  ।     

 For Detailed News-

https://propertyliquid.com/

                          Watch This Video Till End….                  

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!             

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

लॉकडाउन : जरूरतमंदों की मदद कर सुरिंद्र कौर कर रही सेवाभाव की मिसाल कायम

सिरसा, 10 मई।

News 7 World :

लॉकडाउन के दौरान अपने खर्च पर अब तक कर चुकी है 100 से अधिक जरूरतमंदों की मदद


आज पूरी दुनिया कोरोना के कहर से कहरा रही है। कोई भी देश प्रदेश इस वैश्विक बीमारी से अछूता नहीं है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से सबकुछ थम सा गया है। ऐसे में गरीब लोगों को अपनी रोजी-रोटी जुटाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। संकट के इस दौर में सेवाभावी लोग गरीब व जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इन्हीं लोगों में से सुरिंद्र कौर भी गरीब व जरूरमंद लोगों की मदद करके सेवा भाव की मिसाल कायम कर रही है।

परिवार परामर्श केंद्र में कांउसलर के पद पर कार्यरत सुरिंद्र कौर को बचपन से ही मिले हैं सेवाभाव के संस्कार


परिवार परामर्श केंद्र सिरसा में कांउसल के पद पर कार्यरत सुरिंद्र कौर लॉकडाउन के दौरान अपनी ड्यूटी की जिम्मेवारियों के साथ-साथ जरूरमंदों की मदद करने में लगी हुई है। गरीब लोगों की सेवा करने का ऐसा जज्बा कि स्कूटी पर आवश्यक सामान लेकर निकल पड़ती हैं और रास्ते में कोई भी गरीब व जरूरत मिलता है, उसे सामान देकर आगे बढ जाती हैं। जब सामान बंट जाता है और रास्ते में कोई जरूरत मिल जाता है, तो मार्केट से ही सामान खरीद कर उन्हें देती है। इस तरह से सुरिंद्र कौर अब तक 100 से अधिक गरीब लोगों सूखा राशन देकर मदद कर चुकी है।

For Detailed News-


सुरिंद्र कौर ने बताया कि जब वे घर से निकलती हैं तो पहले से कोई तय नहीं होता कि कहां और किस जरूरमंद को सामान देना है। रास्ते में कोई भी गरीब या जरूरमतंद मिल जाए उसे ही सूख सामान दे देती हूं। उन्होंने बताया कि उन्हें गरीबों की मदद करने में बड़ा ही सकून मिलता है और ये संस्कार उन्हें बचपन से ही मिले हैं। इस काम के लिए मैं कभी कुछ नहीं सोचती और न ही किसी बात की परवाह करती। अपने स्वयं के खर्च पर गरीब लोगों की सेवा करती रहती हूं। अपने बाल भवन स्थित कार्यालय में भी कर्मचारियों की मदद करती रहती हूं। उन्होंने कहा कि आज संकट के दौर में गरीब लोगों की मदद करने से बड़ा कोई पूण्य का कार्य दूसरा हो ही नहीं सकता।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि वे अब तक जिन 100 से अधिक जरूरमंद लोगों की मदद की है, उनमें कूड़ा बीनने वाले, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले, सड़कों पर भीख मांगने वाले आदि हैं। वह सूखा राशन में दूध का पैकेट, चावल, आटा, नमक-मिर्च, दाल आदि सामान देकर जरूरमंदों की मदद करती हैं। उन्होंने कहा कि इस संकट के दौर में सभी साम्र्थयवान लोगों को आगे आकर ऐसे जरूरमंद व गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए, ताकि कोई भी लॉकडाउन में भूखा न रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

शिव नगर निवासी मिला कोविड-19 कोरोना संक्रमित, अब जिला में कोरोना पोजिटीव के तीन मामले ऐक्टिव

सिरसा, 9 मई।

बाहर से आए सभी 1253 को किया गया ट्रेस, 806 के भेजे सैंपल में से 673 की रिपोर्ट आई नेगिटीव


सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि जिला में शनिवार को कोरोना पोजिटीव का एक ओर मामला सामने आया है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति शहर के शिव नगर

का है। अब जिला में कोविड-19 के तीन पोजिटीव मामले ऐक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि जिला में बाहर से आए सभी 1253 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। इनमें से

555 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। जांच के लिए कुल 806 लोगों के सैंपल भेजे गए, जिनमें से 673 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है।

उन्होंने बताया कि 116 की रिपोर्ट लंबित है, जबकि 6 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं।


डॉ. नैन ने बताया कि स्थानीय कंगनपुर रोड़ स्थित शिव नगर निवासी कोरोना पोजिटीव मिला है। नया मामला सामने आने के बाद शिव नगर को कांनटोनेमेंट

जोन तथा साथ लगते 2 किलोमीटर के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। मेला ग्राउंड स्थित राजकीय कन्या सीनियरस सैकेंडरी स्कूल में एक नियंत्रण कक्ष

स्थापित किया गया है। कंट्रोल रुम का दूरभाष नम्बर 01666-246001 तथा मोबाइल नम्बर 95180-92425 है।

For Detailed News-


सीएमओ सुरेंद्र नैन ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की मुहिम में जिलावासी सहयोग करें। नागरिक लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस का

विशेष ध्यान रखें और जरूरी काम से ही घर से बाहर निकलें तथा मास्क जरूर पहनें। इसके अलावा दूसरे जिला से किसी के घर उसका कोई रिश्तेदार या कोई परिचित आता है, तो उसकी जानकारी या सूचना के लिए स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन न बर 01666-241155 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित जानकारी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रुम के दूरभाष न बर 01666-248882, 98123-00947 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

शिव नगर कंटनमेंट जोन, तो साथ लगता 2 किलोमीटर के क्षेत्र को किया बफर जोन घोषित

सिरसा, 9 मई।

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने अधिकारियों को दिए क्षेत्र के हर घर को सैनिटाइज करने के निर्देश


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि स्थानीय कंगनपुर रोड़ स्थित शिव नगर निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर शिव नगर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है तथा इसके साथ लगते 2 किलोमीटर के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि एसडीएम सिरसा कंटनमेंट व बफर जोन के ऑल ऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जिम्मेवारी के साथ करेंगे। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

कालोनी व इसके अंतर्गत आने वाले एरिया में आवगमन पर रहेगा प्रतिबंध, घर द्वार पर ही पहुंचेंगे आवश्यक खाद्य पदार्थ


                उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की 25 टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कन्टेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनेटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। प्रत्येक टीम को 50 घरों की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इस कार्य की निगरानी के लिए पांच आंगनवाड़ी सुपरवाइजर और दो महिला एवं बाल विकास अधिकारी को तैनात किया गया है। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक और हर घर के गेट्स / दरवाजे को अच्छी तरह से साफ किया जाए।

For Detailed News-


                उपायुक्त ने बताया कि कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश (94664-05250)व उप निदेशक पशुपालन विभाग सुखविंद्र सिंह(94161-27240)को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि मेला ग्राउंड स्थित राजकीय कन्या सीनियरस सैकेंडरी स्कूल में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज अधीक्षण अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग होंगे। इसके अलावा डीपीओ डा. दर्शना सिंह व नागरिक हस्पताल के एपिडेमोलॉजिस्ट संजय की भी ड्यूटी रहेगी।

                उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कन्टेनमेंट जोन और बफर जोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनेटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण अर्थात चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजऱ, जूते उपलब्लध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटेन जोन के निवासियों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त संख्या में नाकों आदि की स्थापना करेगा। इसके साथ-साथ बफर जोन की आवश्यक बैरिकेडिंग की लाएगी, इसकी जि मेवारी कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी की रहेगी।

https://propertyliquid.com/


                उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील कर दिया गया है तथा पुलिस बल द्वारा नाके लगा कर आमजन के आने वाले पर पूर्णत: पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा उक्त क्षेत्र में दी गई सभी प्रकार की छूट को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है तथा सभी गतिविधियों पर भी रोक लगाई गई है। कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी द्वारा पुलिस विभाग के साथ सामजस्य स्थापित करके कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में बैरिकेडिंग करवाई गई है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइर्यों व एम्बुलेंस सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित हो। इसी प्रकार परिवहन विभाग की जि मेवारी रहेगी कि वो बसों के माध्यम से आशा वर्कर व एएनएम को अस्पताल से क्षेत्र में लाने व वापिस ले जाने की व्यवस्था करेगा।

                उन्होंने बताया कि कंटनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों राशन, दूध, ग्रोसरी, दवाइयां व सब्जियों की आपूर्ति जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक द्वारा तैयार की जाएगी। सब्जियों, राशन/किराने की वस्तुओं, दूध आदि को बंद पैकेट में घर द्वार तक भिजवाना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलवरी बॉय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हों और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही  किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा। उन्होंने कहा कि कंटनमेंट जोन में बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से रहेगी, इसके लिए बिजली विभाग की जिम्मेवारी रहेगी। इसी प्रकार स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित की जाएगी। कंटनेमेंट जोन में एंबूलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती रहेगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!