Posts

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

शातिर जालसाज आया सीआईए डबवाली पुलिस के शिकंजे में

सिरसा, 14 मई…………..पिछले कई दिनों से पुलिस प्रशासन को झूठी सूचनाएं देकर उन्हें गुमराह कर कई पुलिस अधिकारियों अन्य लोगों को ठगी का शिकार कर चुके एक जालसाज को जिला की सीआईए डबवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है । जिला के पुलिस अधीक्षक उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ अरूण सिंह को गुप्त सुचनाएं मिल रही थी कि कोई व्यक्ति पुलिस प्रशासन को झूठी सूचनाएं देकर गुमराह कर उन्हें ठग रहा है । उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ अरूण सिंह ने इस घटना का पर्दाफाश करने के लिए सीआईए स्टाफ डबवाली व साईबर सैल की विशेष टीमें गठित की । पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीमों ने महत्त्वपूर्ण सुराग जुटाए और सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है ।

For Detailed News-

इस संबंध में जानकारी देते हुए डबवाली के डीएसपी कुलदीप सिंह बैनीवाल ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बंटी उर्फ हरीचंद पुत्र ऐसीलाल निवासी पंडिता वाली झुग्गियां तहसील जलालाबाद जिला फाजिल्का पंजाब के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में कई लोगों से ठगी करने की बातें सामने आई हैं । काबू किए गए जालसाज ने कई पुलिस अधिकारियों व अन्य लोगोंं को भी गुमराह कर उनके साथ पैसों की ठगी की है । डीएसपी डबवाली ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बंटी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि पकड़े गए आरोपी ने किसी दूसरे की आईडी पर सिम खरीद रखी थी, जिसे वह प्रयोग करता था। पूछताछ के दौरान ठगी की कई अन्य वारदातों व उसके अन्य साथियों के बारे में खुलासा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता । उन्होंने बताया कि काबू किए गए आरोपी के खिलाफ विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत शहर थाना डबवाली में अभियोग दर्ज किया गया है । आरोपी को अदालत में पेश कर रिमाण्ड हासिल किया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान उससे विस्तार से पूछताछ की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

सिरसा से पंचकूला के लिए विशेष बस सेवा 15 मई से शुरु

सिरसा, 14 मई।  

सिरसा से पंचकूला के लिए विशेष बस सेवा 15 मई से शुरु


              हरियाणा राज्य परिहवहन सिरसा के महाप्रबंधक खुबीराम कौशल ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार 15 मई से सिरसा से पंचकूला के लिए एक बस सेवा शुरु की जा रही है। यह बस सिरसा बस स्टैंड से प्रात: 8 बजे रवाना होगी। पंचकूला में रात्रि ठहराव के उपरांत यही बस अगले दिन प्रात: 8 बजे पंचकूला से सिरसा पहुंचेगी। यह बस सिरसा से वाया फतेहाबाद, कैथल, पिहोवा, अंबाला से होते हुए पंचकूला पहुंचेगी। यात्रियों को बस में यात्रा करने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग करवानी होगी।

For Detailed News-


              उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन पोर्टल एचएआरट्रांसडॉटजीओवीडॉटइन (https:/hartrans.gov.in) पोर्टल पर ऑनलाईन टिकट बुकिंग कर सकते हैं। केवल कंफर्म बुकिंग वाले व्यक्तियों को बस स्टैंड में प्रवेश की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि बस में सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए निर्धारित 30 व्यक्ति से अधिक व्यक्ति यात्रा नहीं करेंगे। निर्धारित बस अड्डïे पर प्रवेश से पहले यात्रियों की थर्मल स्केनिंग की जाएगी। प्रत्येक यात्री को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंस की पालना करना अनिवार्य होगा। बिना मास्क वाले यात्री को बस में यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रास्ते में आने वाले ठहराव से किसी भी यात्री को बस में प्रवेश अथवा बस से उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सोशल डिस्टेंस अनुसार मार्किंग करवा कर कतारबद्ध तरीके से बस में प्रवेश करवाया जाएगा। इसके अलावा यात्रियों के हाथ भी सैनिटाइज करवाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त चालक व परिचालक के हाथ भी बस में बैठने से पूर्व सैनिटाइज करवाए जाएंगे तथा मास्क भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

गांव डबवाली के बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय को किया कंटेनमेंट जोन मुक्त

सिरसा, 14 मई।  


सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि गत दिनों जिला में नांदेड साहिब से आए यात्रियों द्वारा 14 दिनों का क्वारंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद वीरवार को बीआर अंबेडकर महाविद्यालय गांव डबवाली को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के आदेशानुसार गत एक मई को गांव डबवाली के बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। इस महाविद्यालय में नांदेड साहिब महाराष्टï्र से आए 16 यात्रियों को क्वारंटाइन किया गया था।

For Detailed News-


उल्लेखनीय है कि महाराष्टï्र नांदेड साहिब से गत एक मई को 18 यात्री सिरसा पहुंचे थे जिनमें से दो यात्री कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे। कोरोना संक्रमित 2 व्यक्ति नागरिक अस्पताल सिरसा में उपचाराधीन है। शेष 16 व्यक्तियों को गांव डबवाली के बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय गांव डबवाली में क्वारंटाइन किया गया था। उन्होंने बताया कि क्वारंटाइन किए गए 16 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगिटीव आने पर उन्हें घर जाने की इजाजत दी गई है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर उन्हें होम क्वारंटाइन रहने की भी हिदायत दी गई है। इस दौरान तहसीलदार संजय चौधरी, एसएमओ डा. महेंद्र कुमार भादू, एसएचओ सत्यवान शर्मा, डा. सुदीप गोयल, हरसिमरत सिंह आदि मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

रेलवे ट्रैक के आस पास लापरवाही न बरतें नागरिक : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 14 मई।


                   उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि हाल ही में महाराष्टï्र प्रदेश के हिसार जिला में रेलवे ट्रैक पर आमजन द्वारा लापरवाही बरते जाने से हुए हादसे में महाराष्टï्र में 16 मजदूरों व हिसार में 3 बच्चों की मौत बेहद दुखद है। उन्होंने रेलवे विभाग अन्य विभागों से कहा कि भविष्य में इस तरह की अप्रिय घटना न घटे इसके लिए प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक करें। इसके साथ-साथ आमजन भी सावधानी बरतते हुए रेलवे ट्रैक के आस पास किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि नागरिक रेलवे फाटक बंद होने की स्थिति में रेल गुजरने का इंतजार करें। अपनी जान जोखिम में डाल कर बंद फाटक को पार करने का प्रयास न करें। 

For Detailed News-

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

लॉकडाउन : निर्धारित शैड्यूल से ही खोलें दुकानें, प्रशासनिक हिदायतों की हो अनुपालना : उपायुक्त

सिरसा, 14 मई।  


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग इससे बचाव के लिए कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी है। सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे और संक्रमण का फैलाव हो इसके लिए जरूरी है कि दुकानदार निर्धारित शैड्यूल के हिसाब से ही दुकानें खोलें। प्रशासन द्वारा जो भी हिदायतें जारी की जाती हैं, उनकी अनुपालना कड़ाई से की जाए व प्रशासन का सहयोग करें। आदेशों की अवहेलना करने वाले दुकानदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

For Detailed News-


                    उपायुक्त ने कहा कि लॉकडाउन में आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना भी हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। इसी कड़ी में अब बाजार में दायीं व बायीं हिसाब से दुकानें खोली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि दुकानदार इस नियम का कड़ाई से पालन करें। इसके अलावा दुकान पर सामान आपूर्ति के समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से पालन हो। दुकान पर संक्रमण बचाव के लिए मॉस्क, सेेनेटाईजर आदि का प्रबंध अवश्य हो। दुकान के सामने ग्राहक दो गज दूरी के हिसाब से मार्किंग के अनुसार ही खड़े हो। उन्होंने कहा कि दुकान पर एक साथ पांच से अधिक व्यक्ति न खड़े हो। दुकानदार स्वयं व काम करने वाला मॉस्क अवश्य पहनें। मॉस्क पहनें हुए ग्राहक को ही सामान दें। यदि कोई बिना मॉस्क के आता है, तो उसको मॉस्क लगाने के लिए कहें। दिन में बार-बार हाथों को सेनेटाइजर या साबुन से साफ करते रहें।

https://propertyliquid.com/



                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि मेडिकल हॉल/ स्टोर, कैनफेंक्शनरी/बैकरी शॉप को दायं व बायं दुकानें खुलने संबंधी नियमों से छूट प्रदान की गई है। ये दुकानें अब बिना लेफ्ट-राइट नियम के खुलेंगी। इन दुकानों के खुलने का समय प्रात: 9.30 से सायं 4.30 बजे तक रहेगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

खुशी का भाव चेहरे पर ले अपने घर के लिए रवाना हुए प्रवासी श्रमिक

सिरसा, 13 मई।

लॉकडाउन में  सुविधाओं के साथ मिले सहयोग के लिए श्रमिकों ने जिला प्रशासन का दिल से जताया आभार

खुशी का भाव चेहरे पर ले अपने घर के लिए रवाना हुए प्रवासी श्रमिक


कोविड-19 संक्रमण के चलते जिला में फंसे प्रवासी श्रमिकों को बुधवार प्रात: 5 बजे रोडवेज बसों से उनके गृह जिला के लिए रवाना किया गया। रोडवेज की 25 बसों में 950 प्रवासी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश में उनके गृह जिला बुलंदशहर भिजवाया गया है। प्रशासन द्वारा तमाम सुविधाओं के साथ श्रमिकों को बस में बैठाया गया। अपने गृह जिला जाने का खुशी भाव श्रमिकों को चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था। श्रमिकों ने सिरसा जिला में मिले घर जैसे माहौल व प्यार के लिए जिला प्रशासन का तह दिल से शुक्रिया किया।

For Detailed News-

सिकंदपुर के राधा स्वामी सत्संग घर से रोडवेज की 25 बसें 950 प्रवासी श्रमिकों को लेकर बुलंदशहर (यूपी)के लिए हुई रवाना


जिला राजस्व अधिकारी बिजेंद्र सिंह भारद्वाज ने बताया कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान के दिशा-निर्देश पर एसडीएम जयवीर यादव की देखरेख में प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिला में भिजवाने के कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के चलते जिला के विभिन्न क्षेत्रों में प्रवासी श्रमिक फंसे हुए थे। पहले इन सभी श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत पूरे सुरक्षा उपायों के बीच सिरसा में स्थित सिकंदरपुर  सत्संग घर में लाया गया। यहां पर सभी की स्वास्थ्य जांच की गई और खाने-पीने के तमाम इंतजाम किए गए। इन सभी को बुधवार प्रात: 5 बजे रोडवेज की 25 बसों से रवाना कर दिया गया। रवाना करने से पूर्व सभी की मेडिकल जांच की गई तथ बसों में सोशल डिस्टेंस से बैठाया गया। सभी श्रमिकों कों दो समय का भोजन, स्वच्छ पानी दिया गया।

https://propertyliquid.com/


25 बसों से किया 950 श्रमिकों को रवाना :


कोविड-19 में उत्तर प्रदेश के 950 श्रमिक सिरसा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में फंसे हुए थे। ये श्रमिक जिला के डबवाली, सिरसा शहर, ऐलनाबाद व कालांवाली में रह रहे थे। तहसीलदार सिरसा के अनुरोध पर जीएम रोडवेज ने कल रात से ही जिला के विभिन्न क्षेत्रों से लाने के लिए बसों का इंतजाम किया गया। इन सभी को सोशल डिस्टेंस के तहत सिकंदरपुर सत्संग घर में लाया गया था। इन सभी प्रवासी श्रमिकों को तमाम प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को प्रात: 25 बसों से उनके गृह जिला बुलंदशहर(यूपी)के लिए रवाना कर दिया गया।


कोविड-19 से बचाव की तमाम सुविधाओं के साथ किया रवाना :


प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिला के लिए रवाना करने से पूर्व संक्रमण बचाव की तमाम उपायों व सावधानियों को अपनाया गया। श्रमिकों को बसों में बैठाने से पूर्व सभी का स्वास्थ्य जांचा गया। बसों को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया और सीटों पर श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बैठाया गया। बस में सेनेटाइजर, मॉस्क आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की गई।


श्रमिकों के सफल रवानगी प्रक्रियामें विभिन्न विभागों ने निभाई भूमिका :


प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिला के लिए सफलतापूर्वक रवानगी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से किया। इस प्रक्रिया में स्वास्थ्य, पुलिस, रोडवेज,  राजस्व सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने से संबंधित जिम्मेवारियों को बखूबी निभाया। इस बात का प्रमाण प्रवासी श्रमिकों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था। श्रमिकों ने यहां पर उन्हें मिली तमाम आवश्यक सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन का दिल की गहराईयों से धन्यवाद किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

कोरोना वायरस का प्रकोप आज पूरे विश्व में फैला हुआ है और लॉकडाउन के दौरान सावधानी व सचेत रह कर ही इस वायरस से बचाव किया जा सकता है।

सिरसा, 13 मई।


कोरोना वायरस का प्रकोप आज पूरे विश्व में फैला हुआ है और लॉकडाउन के दौरान सावधानी सचेत रह कर ही इस वायरस से बचाव किया जा सकता है। इस दौरान जरुरतमंदों की मदद के लिए सराहनीय पहल करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता पैरा लीगल वॉलेंटियर्स ने जरूरतमंद व असहाय लोगों को राशन पहुंचाने, मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए।

For Detailed News-


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनमोल सिंह नयर ने बताया कि पैनल अधिवक्ता दीपांशुल मक्कड़, सुनीता शर्मा व पैरा लीगल वॉलेंटियर्स हरीश सोनी, संतलाल गुबर, नारायणी देवी, रजनी, रमनदीप, भीम सिंह, सुभाष चंद चुंघ व सुमन ने मजदूरी, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को तीनों समय का खाना दे रहे हैं, साथ ही सुखा राशन आटा, चावल दाल, सब्जी व दूध भी दिया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि विधिक अधिवक्ता व वॉलेंटियर्स ने अपने-अपने मोहल्लों में रहने वाले लोगों को सावधानी व जागरूकता बरतने के लिए बताया। इसके अलावा लोगों से अपील की कि वे बिना वजह लोग अपने घरों से बाहर ना निकले, घर का जरूरी सामान लेने दुकानों पर जाये तो मास्क पहन कर जाये तथा सोशल डिस्टेंस अपनाते हुए कम से कम छह फीट की दूरी पर खड़े हो। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को घर के बाहर न जाने दें तथा घर के बड़े बुर्जुगों का खास ख्याल रखे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

कोरोना के कहर से पूरी दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है।

सिरसा, 13 मई।

 कोरोना के कहर से पूरी दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है।


              कोरोना के कहर से पूरी दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है। इस वैश्विक महामारी के खिलाफ हर कोई किसी न किसी रूप में अपना योगदान दे रहा है। इसी कड़ी में हरियाणा खादी ग्रामोद्योग भी सहयोग के लिए आगे आया है। बोर्ड ने सिरसा जिला को मॉस्क बनाने के लिए 100 मीटर कपड़ा डोनेट किया है। जिला खादी व ग्रामोद्योग अधिकारी ओम प्रकाश भाटिया ने उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान को मास्क बनाने के उद्देश्य से 100 मीटर कपड़ा भेंट किया।

For Detailed News-


              जिला खादी व ग्रामोद्योग अधिकारी ओम प्रकाश भाटिया ने बताया कि हरियाणा खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा कोरोना से बचाव के लिए सहयोग स्वरूप कपड़ा भेंट किया जा रहा है। इसी कड़ी में बोर्ड की चेयरमैन गार्गी कक्कड़ ने सिरसा जिला को भी 100 मीटर कपड़ा डोनेट किया है। यह कपड़ा मॉस्क बनाने के लिए प्रयोग में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 बचाव के लिए मॉस्क एक बेहतर उपाय है। इसी उद्ेश्य से बोर्ड ने प्रशासन को सहयोग स्वरूप कपड़ा भेंट किया है, ताकि अधिक से अधिक जरूरमंत लोगों को मॉस्क मुहैया करवाया जा सके।

https://propertyliquid.com/


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हर कोई अपने सामर्थय अनुसार सहयोग कर रहा है। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने मॉस्क के लिए जो कपड़ा भेंट किया है, यह बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए मॉस्क बहुत ही जरूरी है। मॉस्क को अब लोगों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लेना चाहिए। सोशल डिस्टेंस व मॉस्क का प्रयोग कोरोना वायरस से बचाव का बेहतर उपाय है। इस दौरान विभाग के फतेह सिंह भी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

कृषि यंत्रों के परमिटों का वितरण कार्य 18 मई से शुरु : यादव

सिरसा, 13 मई।


              जिला में कृषि यंत्रों के परमिटों के वितरण का कार्य 18 मई से शुरू होगा, जो 29 मई तक चलेगा। कृषि यंत्रों के परमिट खंड अनुसार दिए जाएगें। लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने व सोशल डिस्टेंस की पालना के मद्देनजर एक दिन में एक ब्लॉक में अधिकतम 25 किसानों को मोबाइल से सूचित करके बुलाया जाएगा।

For Detailed News-


              सहायक कृषि अभियंता इजींनियर डी.एस. यादव ने बताया कि कृषि मशीनीकरण को बढावा देने के लिए स्मैम स्कीम (2019-20) के अंतर्गत गत 29 फरवरी 2020 तक विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसके तहत 2151 यंत्रों के लिए आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए थे जिसमें कॉटन सीड ड्रिल के लिए 307, सीधी धान बीजाई मशीन के लिए 2, फर्टिलाइजर ब्राडकास्टर के लिए 7, हे-रेक के लिए 30, मोबाइल श्रेेडर के लिए 25, पैडी ट्रांसप्लांटर के लिए एक, रिपर बाइंडर के लिए 2, शर्ब मास्टर के लिए 15, ट्रैक्टर चालित स्प्रै पम्प के लिए 186, रोटावेटर के लिए 1527, पोस्ट होल डिगर के एक व स्ट्रा बेलर के लिए 48 आवेदन प्राप्त हुए थे।

https://propertyliquid.com/


              इसके लिए प्रत्येक खंड में कर्मचारी की नियुक्ति कर दी गई है। इस संदर्भ में किसी भी जानकारी के लिए सिरसा ब्लॉक के लिए मदनलाल (70155-82439), डबवाली ब्लॉक के लिए गुरचरण सिंह (94161-52252), औढां ब्लॉक के लिए पवन (98961-37696), बड़ागुढा ब्लॉक के लिए रवि वर्मा (99966-13393), ऐलनाबाद ब्लॉक के लिए रवि कुमार (90506-77076), नाथूसरी चौपटा ब्लॉक के लिए योगेश जाखड़ (96713-40770) व रानियां ब्लॉक के लिए रणवीर सिंह (90505-00108) से सम्पर्क कर सकते है।


              उन्होने बताया कि आवेदक किसान को आनॅलाइन आवेदन की रसीद, सिरसा में पंजीकृत ट्रैक्टर की वैध आरसी, आधार कार्ड, बैक की पास बुक, पैन कार्ड, अनुसूचित जाति के लाभ हेतू जाति प्रमाण पत्र तथा सभी श्रेणी के किसानों के लिए पटवारी रिपोर्ट की स्वयं सत्यापित प्रति परमिट लेते समय जमा करवानी होगी। उन्होंने किसानों से आह्वïान किया कि वे परमिट लेते समय सोशल डिस्टंसिंग बनाए रखें व मास्क जरूर पहनें। उन्होंने बताया कि परमिट के लिए सिरसा ब्लॉक में कार्यालय सहायक कृषि अभियंता सिरसा, डबवाली एवं औढां ब्लॉक के लिए कार्यालय उपमंडल कृषि अधिकारी डबवाली, बड़ागुढा ब्लॉक के लिए मिटिंग हॉल उपमण्डल कृषि अधिकारी सिरसा, ऐलनाबाद ब्लॉक के लिए कार्यालय खंड कृषि अधिकारी ऐलनाबाद, नाथूसरी चौपटा के लिए मृदा परिक्षण प्रयोगशाला सिरसा, रानियां ब्लॉक के लिए कार्यालय खंड कृषि अधिकारी रानियां में निर्धारित स्थान पर पहुचें।


कैसे ले ऑनलाइन आवेदन का प्रिन्ट:

 किसान सबसे पहले डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएग्रीहरियाणासीआरएमडॉटकॉम (www.agriharyanacrm.com)  वैबसाइट पर जा कर आधार कार्ड अथवा यूजर आईडी द्वारा लॉग इन करें जिससे आपके मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी भरने के बाद जो पेज खुलेगा उसका प्रिंट साथ लेकर आए। जिसमें अनुदान से संबंधित किसान द्वारा भरा गया ऑनलाइन विवरण प्राप्त होगा। ऑनलाइन आवेदन के विवरण की कॉपी के बिना परमिट नहीं मिलेगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त ने किया घग्घर के बांधों व लिंक चैनलों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सिरसा, 12 मई।

बाढ़ से बचाव प्रबंधों के तहत लिंक चैनलों की सफाई तथा बांधों को मजबूत करने के दिए आदेश

उपायुक्त ने किया घग्घर के बांधों व लिंक चैनलों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

For Detailed News-


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने निर्देश दिए कि घग्घर नदी के साथ लगते चैनलों तथा हैडों की समुचित सफाई की जाए। चैनलों के दोनों किनारों को मजबूत किया जाए, ताकि इनमें पानी बहाव की क्षमता बढ सके। नदी के तटबंधों व पुलों को भी मजबूत बनाया जाए और किनारों पर उगी घास या झाडिय़ों को साफ करवाया जाए।

https://propertyliquid.com/


                उपायुक्त मंगलवार को बाढ़ से बचाव प्रबंधों को लेकर घग्घर नदी के लिंक चैनलों व हैड का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, डीआरओ विजेंद्र भारद्वाज, डीडीपीओ राजेंद्र ङ्क्षसह, अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग आत्मा राम भांभू, तहसीलदार रानियां जितेंद्र, तहसीलदार ऐलनाबाद हरकेश गुप्ता, कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग सतीश जनेवा आदि साथ रहे। उन्होंने सबसे पहले मुसाहिबवाला में घग्घर के लिंक चैनल से मल्लेवाला, केलनियां, झोरडऩाली, ओटू हैड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी चैनल की सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जाए। दोनों ओर खड़ी झाड़ी आदि कटवाकर बाधों को मजबूत व साफ-सुथरा किया जाए। उन्होंने कहा कि चैनलों व हैड के दोनों किनारों को मजबूत बनाया जाए। इसके अलावा जहां पर भी कटाव दिखाई देता है, वहां पर मिट्टी डालकर उसे मजबूत बनाया जाए। इसके लिए अधिकारी अपने क्षेत्र में इस कार्य का निरीक्षण करें और जहां पर भी कमजोर बांध दिखाई देता है, उसे तुरंत ठीक करवाया जाए।


                उन्होंने निर्देश दिए कि चैनल व हैडों की निरंतर निगरानी के लिए सैक्टर वाइज टीम बना कर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए और मिट्टïी के बैगों की भी समुचित व्यवस्था पहले से रखें। उन्होंने गांव फरवाई खुर्द से गांव नेजाडेला तक बने बांध का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से कहा कि जहां भी आवश्यकता हो उन स्थानों पर तुरंत मिट्टी डलवाएं और बांध को मजबूत रखें, अगर इन कार्यों में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो तुरंत उनके संज्ञान में लाया जाए ताकि समय रहते उन दिक्कतों को दूर किया जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि वे समय-समय पर घग्घर बांध की मजबूती की जांच करते रहें तथा कमजोर स्थानों को चयनित कर उनको मजबूत बनाएं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!