Posts

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

सिरसा के सी-ब्लॉक में मिला कोरोना पॉजिटीव, सी-ब्लॉक का कुछ क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित

सिरसा, 17 मई।

वहीं सी-ब्लॉक का शेष क्षेत्र व बी-ब्लॉक को किया बफर जोन घोषित


           उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि शहर के सी-ब्लॉक में कोरोना वायरस का एक पोजिटीव मामला सामने आया है। कोरोना वायरस के फैलाव व इसकी रोकथाम के दृष्टिगत सी-ब्लॉक के मकान नम्बर 179 से 184, 196 से 205, 207 से 208, 215 से 227, 231 से 234, 256 से 259 तथा 260 से 271 तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, वहीं सी-ब्लॉक के शेष क्षेत्र व साथ लगती कालोनी बी-ब्लॉक को बफर जोन घोषित किया गया है। कालोनी के पूरे क्षेत्र के साथ-साथ प्रत्येक मकान को सैनिटाइज किया जाएगा। एसडीएम सिरसा कंटेनमेंट बफर जोन के ऑल ऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।

For Detailed News-


            उपायुक्त बिढान ने बताया कि गत दिवस अपोलो अस्पताल दिल्ली की लैबोरेट्री से शहर के सी-ब्लॉक निवासी की कोरोना वायरस की पोजिटीव रिपोर्ट मिली है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार की जाए।

https://propertyliquid.com/


            उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनेटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इस कार्य की निगरानी के लिए दो सुपरवाइजर और एक महिला एवं बाल विकास अधिकारी को तैनात किया गया है। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं।

जीआरजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बनाया कंट्रोल रुम, दूरभाष नम्बर 01666-240385


            उपायुक्त ने बताया कि कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मत्स्य विभाग के सीईओ अनिल गाबा (94161-00266) व जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बत्रा (94666-13035) को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि जीआरजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 01666-240385 है। कंट्रोल रुम के इंचार्ज उप निदेशक जिला उद्योग केंद्र गुरप्रताप सिंह (94163-35914)होंगे। इसके अलावा डीपीओ डा. दर्शना सिंह व नागरिक अस्पताल के एपिडेमोलॉजिस्ट संजय की भी ड्यूटी रहेगी। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सिविल सर्जन यह सुनिश्चित करेंगे कि इस क्षेत्र में 24 घंटे सभी आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इसी प्रकार जीआरजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल प्रबंधन की यह जिम्मेवारी रहेगी कि वे कंट्रोल रुम में सफाई व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल व सुचारु बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।



कंटेनमेंट व बफर जोन में आवागमन पर पूर्णत: प्रतिबंध


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनेटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण जैसे चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर, जूते उपलब्लध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन के निवासियों के आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त संख्या में नाकों आदि की स्थापना करेगा। इसके साथ-साथ बफर जोन की आवश्यक बैरिकेडिंग की लाएगी, इसकी जिम्मेवारी कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी की रहेगी।


कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही पहुंचाई जाएगी सब्जी व राशन


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक यह सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों राशन, दूध, ग्रोसरी, दवाइयां व सब्जियों की आपूर्ति सुचारु रहे। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही सब्जियों, राशन/किराने की वस्तुओं, दूध आदि पहुंचे। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलवरी बॉय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हों और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से रहेगी, इसके लिए बिजली विभाग की जिम्मेवारी रहेगी। इसी प्रकार स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए और कंटेनेमेंट जोन में एंबूलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती रहे। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जिम्मेवारी के साथ करेंगे। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

सिरसा के सी ब्लॉक में कोरोना पॉजटिव का एक मामला सामने आया है।

News 7 World :

सिरसा के सी ब्लॉक में कोरोना पॉजटिव का एक मामला सामने आया है। ये व्यक्ति सिरसा के 56 वर्षीय व्यवसायी हैं। ये दिल्ली में अपनी बेटी की डीलीवरी के लिए गए हुए थे और वहीं से सिरसा लौटे थे। वहां इनका ब्लड सैम्पल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजटिव आ गयी है, हालांकि उनकी पत्नी की रोपोर्ट नेगटिव आयी है।दिल्ली में उनकी बेटी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजटिव बतायी गयी है जबकि उसके नवजात शिशु की रिपोर्ट नेगटिव आयी है।

For Detailed News-


सिरसा के जिला चिकित्सा अधिकारी ने सी ब्लॉक में इस व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टी की है और पूरे सी ब्लॉक को कटेन्मेंट जॉन घोषित कर सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने घर – घर जा कर यहां के लोगों के स्वास्थ्य की जांच शुरू कर दी है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

3170 रुपए की सट्टा राशि के साथ युवक काबू

सिरसा ।    जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की शहर डबवाली थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान मंडी डबवाली क्षेत्र से महत्वपुर्ण सुचना के आधार पर सार्वजनिक जगहों पर सट्टा खाई वाली करते  हुए एक युवक  को 3170 रु की सट्टा राशि के साथ काबू किया है। पकड़े गये युवक की पहचान कृष्ण लाल पुत्र फूल चंद वासी वार्ड न.5  मंडी डबवाली के रुप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते शहर डबवाली थाना  प्रभारी  सब इंस्पैक्टर सत्यवान ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना शहर डबवाली में गेम्बलिंग एक्ट व भा.द.स. की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

मोबाइल छिना-झपटी की वारदात सुलझी दोनों आरोपी काबू

सिरसा ।  जिला की सिविल लाईन थाना पुलिस ने बीते 9 मार्च 2020 की सांय को वैदवाला मोड़ सैक्टर 19 हुडडा  सिरसा क्षेत्र में मोबाइल छिना-झपटी की घटना को सुलझा लिया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल लाईन थाना प्रभारी इंस्पैक्टर अमित कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान रजत उर्फ राजू पुत्र लोकेश वासी गली न.5 ग्रेवाल बस्ती सिरसा विशाल उर्फ दूधिया पुत्र प्रवीण कुमार वासी किर्ती नगर सिरसा के रूप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवकों की निशान देही पर छिना गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है । थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

कोविड-19 से बचाव के लिए साफ-सफाई जरूरी : नयर

सिरसा, 16 मई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वोलंटीयर ने सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनमोल सिंह नयर ने बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव के लिए साफ-सफाई बहुत ही जरूरी है।

For Detailed News-

अपने आसपास साफ-सफाई व्यक्तिगत स्वच्छता संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक है। इसी कड़ी में सफाई कर्मचारी योद्धा के रूप में इस कार्य में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वॉलंटीयर द्वारा नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया जा रहा है। सफाई कर्मचारी दिन-रात शहर में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमण से बचाव के लिए स्वच्छता बहुत ही जरूरी है। इसलिए अपने आस-पास साफ-सफाई जरूरी है। इसके अलावा कोविड-19 से बचाव के लिए बार-बार हाथों को सेनेटाइजर या साबुन से धोते रहना चाहिए। मूहं पर मास्क लगाए तथा सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना करें। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

जिला प्रशासन का आभार जताते हुए अपनी मंजिल को रवाना हुए प्रवासी श्रमिक

सिरसा, 16 मई।  

सिकंदपुर के राधा स्वामी सत्संग घर से रोडवेज की 23 बसें 945 प्रवासी श्रमिकों को लेकर शामली व बागपत (यूपी) के लिए हुई रवाना


कोविड-19 संक्रमण के चलते जिला में फंसे प्रवासी श्रमिकों को शनिवार प्रात: 5 बजे से रोडवेज बसों से उनके गृह जिला के लिए रवाना किया गया। रोडवेज की 23 बसों में 945 प्रवासी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश के शामली बागपत भेजा गया। इनमें 8 बसें शामली व 15 बसें बागपत के लिए रवाना की गई है। प्रशासन द्वारा तमाम सुविधाओं व सोशल डिस्टेंस अपनाते हुए श्रमिकों को बस में बैठाया गया। श्रमिक जिला प्रशासन का आभार जताते हुए अपनी मंजिल को रवाना हुए। श्रमिकों ने कहा कि जिला सिरसा  प्रशासन द्वारा उन्हें मुहैया करवाई गई सुविधाओं व सहयोग को कभी नहीं भुलेंगे। प्रशासन ने न केवल हमारे स्वास्थ्य का ध्यान रखा है बल्कि खाने-पीने की भी कोई कमी नहीं रहने दी।

For Detailed News-


जिला राजस्व अधिकारी बिजेंद्र सिंह भारद्वाज ने बताया कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान के निर्देशानुसार प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिला में भिजवाने के कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के चलते जिला के विभिन्न क्षेत्रों में प्रवासी श्रमिक फंसे हुए थे। पहले इन सभी श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत पूरे सुरक्षा उपायों के बीच सिरसा में स्थित सिकंदरपुर सत्संग घर में लाया गया। यहां पर सभी की स्वास्थ्य जांच की गई और खाने-पीने के तमाम इंतजाम किए गए। इन सभी को बुधवार प्रात: 5 बजे रोडवेज की 23 बसों से रवाना कर दिया गया। इनमें 8 बसें शामली व 15 बसें बागपत के लिए रवाना की गई है। रवाना करने से पूर्व सभी की मेडिकल जांच की गई तथ बसों में सोशल डिस्टेंस से बैठाया गया। सभी श्रमिकों को भोजन व पीने के लिए स्वच्छ पानी दिया गया।

https://propertyliquid.com/


तमाम सुविधाओं के साथ किया रवाना :


प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिला के लिए रवाना करने से पूर्व संक्रमण बचाव की तमाम उपायों व सावधानियों को अपनाया गया। श्रमिकों को बसों में बैठाने से पूर्व सभी का स्वास्थ्य जांचा गया। बसों को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया और सीटों पर श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बैठाया गया। बस में सेनेटाइजर, मॉस्क आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की गई।


श्रमिकों के सफल रवानगी प्रक्रियामें विभिन्न विभागों ने निभाई भूमिका :

प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिला के लिए सफलतापूर्वक रवानगी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से किया। इस प्रक्रिया में स्वास्थ्य, पुलिस, रोडवेज, राजस्व सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने से संबंधित जिम्मेवारियों को बखूबी निभाया। इस बात का प्रमाण प्रवासी श्रमिकों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था। श्रमिकों ने यहां पर उन्हें मिली तमाम आवश्यक सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन का दिल की गहराईयों से धन्यवाद किया। इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, तहसीलदार श्रीनिवास सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

नांदेड़ से आए दो यात्रियों ने भी जीती कोरोना से जंग, स्वस्थ होकर लौटे घर

सिरसा, 15 मई।  


             सिरसा में नांदेड़ से आए दो कोरोना वायरस पीडि़त यात्रियों को शुक्रवार को रिपोर्ट नेगिटीव आने के उपरांत स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनके घर भेज दिया गया है। स्थानीय नागरिक अस्पताल में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान की मौजूदगी में दोनों संक्रमित यात्रियों को ठीक होने उपरांत घर भेजा गया।

For Detailed News-


              उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की टीम की सराहना करते हुए कहा कि एकजुटता व संकल्प से ही कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई को जीता जा सकता है। चिकित्सक को भगवान का दूसरा रुप कहा जाता है और कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में चिकित्सकों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि सिरसा में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पूरी लगन व दृढसंकल्प के साथ मेहनत की जा रही है। उन्होंने कहा कि नागरिक भी सावधानी बरतें और लॉकडाउन की पालना में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। कोरोना वायरस से घबराने की जरुरत नहीं है बल्कि सावधानी व स्वच्छता बरतें और दूसरों को भी सोशल डिस्टेंस अपनाने व मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें।

https://propertyliquid.com/


              नांदेड़ से आए दोनों यात्रियों ने ठीक होने के उपरांत घर जाते समय जिला प्रशासन नागरिक अस्पताल कीं पूरी टीम का आभार जताते हुए कहा कि इलाज के दौरान अस्पताल में उनका पूरी तरह से ख्याल रखा गया और किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी।


              सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि नांदेड़ से आए दोनों यात्रियों को आज ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर दोनों यात्री अपने घर में क्वारंटाइन रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा भी प्रतिदिन दोनों यात्रियों की जांच की जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

फल उत्कृष्टïता केन्द्र मांगेआना में 20 मई को होगी फलों की नीलामी

सिरसा, 15 मई।

किसान उत्पादक समूह लेंगे नीलामी प्रक्रिया में भाग


                हरियाणा प्रदेश के किसान उत्पादक समूहों की मांग को देखते हुए फल उत्कृष्टïता केन्द्र मांगेआना में आगामी 20 मई को वर्ष 2020-21 के लिए फलों की नीलामी की जाएगी। इस प्रक्रिया में केवल विभाग के साथ पंजीकृत किसान उत्पादक समूह (एफपीओ) ही भाग ले सकेंगे।

For Detailed News-


                उद्यान विभाग के उप निदेशक एवं फल उत्कृष्टïता केंद्र मांगेआना डा. आत्म प्रकाश ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा प्रदेश में व्यावसायिक कृषि मॉडल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 20 मई को प्रात: 11 बजे फल उत्कृष्टïता केन्द्र मांगेआना में विभिन्न फलों की नीलामी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में किन्नों, माल्टा, अनार, अमरुद, बेर एवं खजूर आदि फसलों की नीलामी की जाएगी।

https://propertyliquid.com/


                उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में 8 से 13 वर्ष आयु के 13 एकड़ में 1968 नींबू वर्गीय (सिट्रस) के पौधे, 8 वर्ष आयु के 6 एकड़ में 986 अनार के पौधे, 9 वर्ष आयु के 3 एकड़ में 400 अमरुद के पौधे, 8 वर्ष आयु के 6 एकड़ में 378 खजूर के पौधे तथा 26 वर्ष आयु के 3 एकड़ में 100 बेर के पौधे की फसल शामिल है। उन्होंने बताया कि नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रत्येक बोलीदाता किसान उत्पादक समूह को 50 हजार रुपये की अग्रिम धरोहर राशि जमा करवानी होगी। प्रत्येक सफल बोलीदाता के अतिरिक्त सभी नीलामी के पश्चात वापिस कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि सफल बोलीदाता द्वारा जमा अग्रिम राशि को नीलामी राशि में सम्मिलित कर दिया जाएगा।


                उन्होंने बताया कि नीलामी के दौरान कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के मद्देनजर सभी बोलीदाता सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखेंगे व मास्क का प्रयोग करेंगे। प्रत्येक एफपीओ सदस्य द्वारा अपना आधार कार्ड, एफपीओ प्रमाण पत्र व किसान उत्पादक समूह के अध्यक्ष का बोली में भाग लेने के लिए अधिकृत पत्र साथ लाना होगा। बिना आधार कार्ड व प्रमाण पत्र के बोली में भाग नहीं ले सकता। बोली में भाग लेने के इच्छुक एफपीओ सदस्य को केंद्र पर प्रात: 10 बजे के बाद प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 94466-62540 व 94665-84020 पर सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि इच्छुक बोलीदाता इस बारे अधिक जानकारी के लिए उप निदेशक उद्यान फल उत्कृष्टïता केंद्र मांगेआना कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

सिरसा से पंचकूला के लिए शुक्रवार को विशेष बस हुई रवाना

सिरसा, 15 मई।  

सिरसा से पंचकूला के लिए शुक्रवार को विशेष बस हुई रवाना


                हरियाणा राज्य परिवहन सिरसा के महाप्रबंधक खुबीराम कौशल ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार शुक्रवार को प्रात: 8 बजे सिरसा से पंचकूला के लिए बस रवाना की गई। बस 10 यात्रियों को लेकर पंचकूला के लिए रवाना हुई। इससे पूर्व सिरसा बस स्टैंड पर यात्रियों को सोशल डिस्टेंस की मार्किंग के हिसाब से कतारबद्ध किया गया। बस में प्रवेश से पहले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई तथा उनके हाथों को भी सैनिटाइज करवाया गया। सभी यात्रियों ने फेस मास्क भी पहने हुए थे। साथ ही परिवहन विभाग द्वारा सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए बस के अंदर सीटों पर मार्किंग भी की गई थी। चालक व परिचालक को भी मास्क व सैनिटाइजर दिए गए। इस अवसर पर टै्रफिक मैनेजर कुलदीप जांगड़ा, ट्रैफिक इंचार्ज राकेश कुमार, राकेश योगी आदि उपस्थित थे।

सिरसा सेे पंचकूला के लिए करवानी होगी ऑनलाइन बुकिंग


                हरियाणा राज्य परिवहन सिरसा के महाप्रबंधक खुबीराम कौशल ने बताया कि सिरसा से पंचकूला जाने के इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन पोर्टल एचएआरट्रांसडॉटजीओवीडॉटइन (https:/hartrans.gov.in) पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं। केवल कंफर्म बुकिंग वाले व्यक्तियों को बस स्टैंड में प्रवेश की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि बस में सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए निर्धारित 30 व्यक्ति से अधिक व्यक्ति यात्रा नहीं करेंगे। निर्धारित बस अड्डïे पर प्रवेश से पहले यात्रियों की थर्मल स्केनिंग की जाएगी। प्रत्येक यात्री को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंस की पालना करना अनिवार्य होगा। बिना मास्क वाले यात्री को बस में यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रास्ते में आने वाले ठहराव से किसी भी यात्री को बस में प्रवेश अथवा बस से उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सोशल डिस्टेंस अनुसार मार्किंग करवा कर कतारबद्ध तरीके से बस में प्रवेश करवाया जाएगा। इसके अलावा यात्रियों के हाथ भी सैनिटाइज करवाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त चालक व परिचालक के हाथ भी बस में बैठने से पूर्व सैनिटाइज करवाए जाएंगे तथा मास्क भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने किया केलनियां नंदीशाला का निरीक्षण

सिरसा, 15 मई।  

नंदीशाला में सहयोग के लिए ग्रामीण आए आगे, हरा चारा व दलिया दिया दान

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने किया केलनियां नंदीशाला का निरीक्षण


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम को देखते हुए नंदीशाला में पशुओं के लिए हरे चारे व पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। वे गुरुवार देर सांय गांव केलनियां स्थित नंदीशाला का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान एसडीएम जयवीर यादव, सचिव नगर परिषद गुरशरण सिंह सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।

For Detailed News-


                उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि इस समय नंदीशाला में 585 पशु हैं। इनके लिए ग्रामीणों के सहयोग से 2717 क्विंटल तूड़ी एकत्रित की जा चुकी है। ग्राम पंचायत केलनियां द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से एक क्विंटल दलिया प्रतिदिन नंदीशाला के लिए तैयार किया जाएगा। इसके अलावा गांव के सरपंच सुभाष ने अपनी 4 कनाल भूमि में पशुओं के लिए हरा चारा, नंबरदार पुष्पेंद्र ने अपनी 2 एकड़ भूमि में हरा चारा नंदीशाला के पशुओं के लिए देने व किसान संदीप कंबोज ने नंदीशाला में तूड़ी को शैडों में एकत्रित करने के लिए अपने ट्रैक्टर व पंखा देकर सहयोग देंगे। समाजसेवी वेद गोयल ने नंदीशाला को एक एम्बुलेंस भी डोनेट की है। उन्होंने बताया कि शहर को आवारा पशु मुक्त बनाने के लिए नगर परिषद द्वारा टैंडर लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अबतक 50 लोग नंदियों को गोद ले चुके हैं।

https://propertyliquid.com/


                उपायुक्त ने आमजन से अपील की कि नागरिक गौवंश को बचाने की पहल में आगे आएं और दान के साथ-साथ पशुओं को गोद लेकर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक एक पशु के चारे व देखभाल के लिए छह हजार रुपये प्रतिवर्ष देकर गोद ले सकता है। दान दी गई राशि में आयकर में भी छूट भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आमजन सड़कों पर चारा न डालें, नागरिक गौ रक्षा सेवा समिति की गाड़ी में ही पशुओं के लिए चारा डालें ताकि चारे का सदुपयोग हो सके। इस अवसर पर गौरक्षा सेवा समिति से आनंद बियानी, संजीव जैन, वेद गोयल, रामनगरिया नंदीशाला से राजेश गनेरीवाला, राजेंद्र गनेरीवाला, जनक राज जैन, सरपंच केलनियां सुभाष पर मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!