Posts

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

बाहर से आए 1641 हुए ट्रेस, 1204 के भेजे सैंपल में से 1148 की रिपोर्ट आई नेगिटीव

सिरसा, 19 मई।


           सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि नागरिक अस्पताल सिरसा में उपचाराधीन कोरोना वायरस संक्रमित दोनों मरीजों की रिपोर्ट नेगिटीव आई है। इस तरह अब जिला में कोई कोरोना का पोजिटीव मरीज  नहीं है।  जिला में बाहर से आए सभी 1641 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। इनमें से 630 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। जांच के लिए कुल 1204 लोगों के सैंपल भेजे गए, जिनमें से 1148 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है। उन्होंने बताया कि 38 की रिपोर्ट लंबित है,जबकि 6 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। जिला में अब कोरोना कोई केस नहीं है।

For Detailed News-



कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने में प्रशासन का करें सहयोग :

https://propertyliquid.com/


सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने में जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना करें और नागरिक अधिकारियों, कर्मचारियों, सफाई कर्मचारी, पुलिस कर्मी व स्वास्थ्य विभाग की टीमों का सहयोग करें। विशेष रुप से कंटेनमेंट जोन में स्क्रीनिंग करने वाली स्वास्थ्य टीमों का सहयोग करते हुए जागरूक नागरिक होने का परिचय दें। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के फैलाव के संबंध में किसी भी तरह के भ्रामक प्रचार से बचें। लॉकडाउन की पालना के तहत बिना वजह घर से बाहर न निकलें, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें। कोरोना वायरस से ठीक होकर घर पहुंचने वाले व्यक्ति को दोषभाव की दृष्टिï से न देखें बल्कि उस व्यक्ति व परिवार के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए उनका उत्साहवर्धन करें। उन्होंने बताया कि अनजाने में कुछ लोग किसी खास वर्ग के लोगों जैसे प्रवासी श्रमिक/धर्म/ जाति के विशेष लोगों को कोरोना फैलाने का कारण समझने लगते हैं। यह पूरी तरह निराधार है। इससे कोरोना वायरस से लडऩे की समग्र कोशिश में कमी आती है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी : नयर

सिरसा 19 मई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वॉलियंटर ने एसबीआई बैंक व ई-दिशा में लोगों को कोविड-19 संक्रमण बचाव बारे किया जागरूक

कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी : नयर


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने बताया कि कोविड-19 को फैलने से रोकने व इससे बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व मॉस्क लगाना मुख्य उपायों में से एक हैं। कोरोना से घबराने की बजाए छोटी-छोटी सावधानियां बरतकर इस संक्रमण से बचा जा सकता है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से कोविड-19 से बचाव के लिए बरती जानी वाली सावधानियों उपायों बारे लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए पैरा लीगल वॉलियंटर विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और सावधानियों के बारे में भी विस्तार से बता रहे हैं। इसी कड़ी में पैरा लीगल वॉलियंटर ने लघुसचिवालय स्थित एसबीआई बैंक, ई-दिशा में लोगों को कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की उपयोगिता बारे जागरूक किया। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मॉस्क को आवश्यक रूप से लगाने के लिए प्रेरित किया। वॉलियंटर ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि मॉस्क लगाने से कोराना से फैलने से रोकने के साथ-साथ स्वयं को और दूसरों को इस बीमारी से सुरक्षित रख सकते हैं।

https://propertyliquid.com/


प्राधिकरण के सचिव नयर ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि वे सोशल डिस्टेंसिंग व मॉस्क लगाने को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। इन दो बातों की अनुपालना करके इस वैश्विक महामारी से बचाव किया जा सकता है। इसके अलावा बार-बार हाथों को सैनिटाइजर या साबुन से अच्छी तरह से धोते रहें। अपने आसपास सफाई रखें। व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

लॉकडाउन : मॉस्क न लगाने पर एसडीएम ने दुकानदारों के किए चालान

सिरसा, 19 मई।

For Detailed News-

एसडीएम जयबीर यादव ने शहर का किया निरीक्षण, दुकानों पर कोविड-19 बचाव बारे जारी हिदायतों की अनुपालना का लिया जायजा


            कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने इससे बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग मॉस्क बहुत ही जरूरी है। ऐसा न करके केवल स्वयं को बल्कि

दूसरों को भी खतरे में डालना है। इसलिए दुकानदार स्वयं भी तथा दूसरों को भी मॉस्क लगाने के लिए प्रेरित करें। बिना मॉस्क के ग्राहक को सामान दें। प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना कड़ाई से की जाए। नियमों की उल्लंघना करने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह बात एसडीएम जयवीर यादव ने सोमवार को बाजार का निरीक्षण करने के दौरान दुकानदारों को कही। इस दौरान उन्होंने बाजार में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जारी हिदायतों व उपायों की अनुपालना का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई दुकानदार बिना मॉस्क के मिले। एसडीएम ने इन दुकानदारों के मौके पर ही चालान किए और मॉस्क लगाने की नसीहत दी। उन्होंने दुकानदारों को कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने व इससे बचाव के लिए मॉस्क लगाना प्रत्येक के लिए अनिवार्य है। दुकानदार स्वयं व दुकान पर काम करने वाला हर व्यक्ति मॉस्क लगाए। कोई ग्राहक बिना मॉस्क दुकान पर आए उसे सामान न दें।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि दुकान पर पांच से अधिक व्यक्ति एकत्रित न हों। दुकान के सामाने दो गज की दूरी के हिसाब से गोलदारे बनाएं और ग्राह को उनमें खड़े करके ही सामान की आपूर्ति करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए। दुकान पर कोविड-19 बचाव के लिए सेनेटाइजर आदि सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित हों। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना सख्ती से की जाए। निर्धारित समय पर ही दुकान खोलें व बंद करें। उन्होंने आह्वान किया कि दुकानदार व आमजन लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की पालना में सहयोग करें। स्वयं भी सुरक्षित रहें, दूसरों को भी सुरक्षित रखें।



एसडीएम जयवीर यादव ने सोमवार को बाल भवन स्थित शैल्टर होम का निरीक्षण किया और सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शैल्टर होम की रसोई का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि खाने की गुुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जाए। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। कोविड-19 संक्रमण बचाव के सभी आवश्यक प्रबंधों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

बेसहारा पशुओं को गोद लेने की मुहिम हुई तेज, गोद लेने के लिए आगे आ रहे हैं लोग

सिरसा, 19 मई।


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि गौवंश को बचाने और जिला को आवारा पशुमुक्त बनाने के लिए नागरिक पशुओं को गोद लेने के लिए आगे आएं और दूसरों को भी इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरित करें। पशुओं को गोद लेने की यह मुहिम गौ वंश को बचाने तथा जिला को आवारा पशु मुक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।

For Detailed News-          

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि शहर में बढते आवारा पशु व नंदी आज चिंता का विषय है जिससे इनके सड़कों पर होने से हादसे होने का अंदेशा रहता

है। गौवंश को बचाने के साथ-साथ जिला को आवारा पशुओं से मुक्त बनाना भी बेहद जरूरी है। इसलिए नागरिक गौवंश को बचाने की पहल में आगे आएं और दान के साथ-साथ पशुओं को गोद लेकर सहयोग करें। इसी कड़ी में प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान हीरा लाल शर्मा, हॉल सेल शू मर्चेंट एसोसिएशन के प्रधान रोशन लाल, किरयाणा ऐसोसिएशन के सदस्य वेद भूषण गर्ग, परमानंद व राजन जैन ने एक-एक पशु गोद लिया। इसके लिए उन्होंने सोमवार को उपायुक्त को उनके निवास स्थान पर 6-6 हजार रुपये के चैक सौंपे। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि पशु गोद लेना पुण्य का कार्य है। आप लोगों का कार्य दूसरों को भी पशु गोद लेने के लिए प्रेरित क रेगा और जिससे इस मुहिम को और अधिक बल मिलेगा। उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक एक पशु के चारे व देखभाल के लिए छह हजार रुपये प्रतिवर्ष देकर गोद ले सकता है। दान दी गई राशि में आयकर की धारा 80-जी के तहत छूट भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आमजन सड़कों पर चारा न डालें, नागरिक गौ रक्षा सेवा समिति की गाड़ी में ही पशुओं के लिए चारा डालें ताकि चारे का सदुपयोग हो सके। उपायुक्त ने की पहल, दो पशुओं को लिया गोद :
पशु गोद लेने की मुहिम को आगे बढाते हुए और नागरिकों को इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरित करने के उद्ेश्य से स्वयं दो पशुओं को गोद लिया है। इसके

साथ ही एसडीएम जयवीर यादव ने भी दो पशुओं को गोद लेने की पहल की है। उपायुक्त ने कहा कि पशु को गोद लेना न केवल एक पुण्य का कार्य है बल्कि यह

जिला को आवारा पशु मुक्त बनाने में भी सहयोग है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे पशु गोद लेने की मुहिम में आगे आएं और गौ वंश को बचाने व जिला को आवारा पशु मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

लॉकडाउन 4.0 : लेफ्ट-राइट का नियम रहेगा लागू, अब प्रात: 9.30 से सायं 6 बजे तक खुलेंगी दुकाने

सिरसा, 18 मई।

सायं 7 से प्रात: 7 बजे तक आमजन की आवाजाही पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध, उल्लंघना करने वालों पर होगी कार्रवाई

For Detailed News-


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा लॉकडाउन 4.0 के लिए गाइडलाइन जारी की गई हैं। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के मद्देनजर शहर में दुकानों पर अभी लेफ्ट-राइट का नियम लागू रहेगा, हालांकि दुकानों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है। अब दुकानें खुलने का समय प्रात: 9.30 से सायं 6 बजे रहेगा। सायं 7 से प्रात: 7 बजे तक किसी भी प्रकार की आवाजाही पर पूर्णतय रोक रहेगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय की ओर से लॉकडाउन 4.0 के लिए कुछ रियायतों के साथ गाइडलाइन जारी की हैं। नई गाइडलाइन में बहुत सी गतिविधियों पर पूर्व की भांति प्रतिबंध रखा गया है, तो कुछ रियायत भी दी गई है। उन्होंने बताया कि जिला में कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए शहर में दुकानों को खोलने के लिए अभी लेफ्ट-राइट के नियम जारी रहेंगे। दुकानों पर संक्रमण बचाव के संबंध में जारी हिदायतों व गाइडलाइन की अनुपालना करनी होगी। उन्होंने बताया कि दुकान पर पांच से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं हो सकते। एक-दूसरे के बीच दो गज की दूरी-बहुत जरूरी की अनुपालना करनी होगी।


उपायुक्त ने बताया कि लॉकडाउन में 4 में जारी गाइडलाइन के अनुसार रेस्टोरेंट (केवल रसोई संचालन के लिए)को प्रात: 9.30 से सायं 6 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन इस दौरान केवल खाने संबंधी सामान की होम डीलवरी की ही अनुमति रहेगी। सार्वजनिक स्थान पर मॉस्क पहनना अनिवार्य होगा तथा सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर जुर्माना किया जाएगा। कोविड-19 संक्रमण बचाव के मद्देनजर सार्वजनिक जगहों व वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग व मॉस्क लगाना अनिवार्य है। इसी प्रकार 65 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के घर से बाहर (आपातकालीन व स्वास्थ्य कार्य को छोड़कर) आवगमन  पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन 4 के तहत जारी हिदायतों की  पालना सुनिश्चित करवाने के लिए संबंधित एसडीएम को कमांडर के रूप में नियुक्त किया गया है। यदि कोई भी हिदायतों व नियमों की उल्लंघना करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

डॉ पुरी का प्रेरक व्यख्यान आप को अपनी खुशी का स्तर बढ़ाने ,जोश पैदा करने और एक सर्वश्रेष्ठ इंसान बनने में अभूतपूर्व सहायता करेगा।

News 7 World :

Sirsa:

डॉ पुरी का प्रेरक व्यख्यान आप को अपनी खुशी का स्तर बढ़ाने ,जोश पैदा करने और एक सर्वश्रेष्ठ इंसान बनने में अभूतपूर्व सहायता करेगा।

प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉ रविंद्र पुरी इस वीडियो के माध्यम से एक शानदार वैज्ञानिक जादुई मंत्र प्रस्तुत कर रहे हैं जो आपकी जिंदगी में सालों या महीनों में नहीं बल्कि एक दो दिनों में ही जादुई परिवर्तन कर आप को एक बेहतरीन और शानदार व्यक्ति बनाने की शुरुआत कर देगा।

For Detailed News-

डॉ पुरी का प्रेरक व्यख्यान आप को अपनी खुशी का स्तर बढ़ाने ,जोश पैदा करने और एक सर्वश्रेष्ठ इंसान बनने में अभूतपूर्व सहायता करेगा।आप से आग्रह है कि आप अपने अनुभवों को उनके साथ अवश्य शेयर करें। आप न केवल विडियो को शेयर करें और उनके चेनल को सब्सक्राइब करें जहाँ आप को लगातार ऐसे जानकारियां मिलती रहेंगीं जो आप को खुश, सफल और सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति बना देगी।डॉ पुरी स्वंय आप के सवालों का जवाब भी देते रहेंगे।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

20 को होगी फल उत्कृष्टïता केन्द्र मांगेआना में फलों की नीलामी

सिरसा, 18 मई।

किसान उत्पादक समूह के साथ-साथ नीलामी में ठेकेदार भी ले सकते हैं भाग


                हरियाणा प्रदेश के किसान उत्पादक समूहों की मांग को देखते हुए फल उत्कृष्टïता केन्द्र मांगेआना में आगामी 20 मई को वर्ष 2020-21 के लिए फलों की नीलामी की जाएगी। इस प्रक्रिया में विभाग के साथ पंजीकृत किसान उत्पादक समूह (एफपीओ) के साथ-साथ ठेकेदार भी इस नीलामी में भाग ले सकते हैं।


                उद्यान विभाग के उप निदेशक एवं फल उत्कृष्टïता केंद्र मांगेआना डा. आत्म प्रकाश ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा प्रदेश में व्यावसायिक कृषि मॉडल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 20 मई को प्रात : 11 बजे फल उत्कृष्टïता केन्द्र मांगेआना में विभिन्न फलों की नीलामी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में किन्नों, माल्टा, अनार, अमरुद, बेर एवं खजूर आदि फसलों की नीलामी की जाएगी।

For Detailed News-


                उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में 8 से 13 वर्ष आयु के 13 एकड़ में 1968 नींबू वर्गीय (सिट्रस) के पौधे, 8 वर्ष आयु के 6 एकड़ में 986 अनार के पौधे, 9 वर्ष आयु के 3 एकड़ में 400 अमरुद के पौधे, 8 वर्ष आयु के 6 एकड़ में 378 खजूर के पौधे तथा 26 वर्ष आयु के 3 एकड़ में 100 बेर के पौधे की फसल शामिल है। उन्होंने बताया कि नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रत्येक बोलीदाता किसान उत्पादक समूह को 50 हजार रुपये की अग्रिम धरोहर राशि जमा करवानी होगी। प्रत्येक सफल बोलीदाता के अतिरिक्त सभी नीलामी के पश्चात वापिस कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि सफल बोलीदाता द्वारा जमा अग्रिम राशि को नीलामी राशि में सम्मिलित कर दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


                उन्होंने बताया कि नीलामी के दौरान कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के मद्देनजर सभी बोलीदाता सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखेंगे व मास्क का प्रयोग करेंगे। प्रत्येक एफपीओ सदस्य द्वारा अपना आधार कार्ड, एफपीओ प्रमाण पत्र व किसान उत्पादक समूह के अध्यक्ष का बोली में भाग लेने के लिए अधिकृत पत्र साथ लाना होगा। बिना आधार कार्ड व प्रमाण पत्र के बोली में भाग नहीं ले सकता। बोली में भाग लेने के इच्छुक एफपीओ सदस्य को केंद्र पर प्रात: 10 बजे के बाद प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 94466-62540 व 94665-84020 पर सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि इच्छुक बोलीदाता इस बारे अधिक जानकारी के लिए उप निदेशक उद्यान फल उत्कृष्टïता केंद्र मांगेआना कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान एवं डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह ने किया पुलिस नाकों का निरीक्षण

सिरसा, 17 मई।

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान एवं डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह ने किया पुलिस नाकों का निरीक्षण


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह ने रविवार को देर सांय शहर में बनाए गए कंटेनमेंट / बफर जोन में बनाए गए विभिन्न नाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कीर्ति नगर व सी-ब्लॉक में बनाए गए नाकों को भी देखा। तत्पश्चात उन्होंने शाह सतनाम चौक, हिसार रोड़ पर बने बाजेकां नाका व मुसाहिबवाला नाके का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वाहनों की गहनता से जांच करने व पैदल यात्रा करने वालों श्रमिकों पर कड़ी निगरानी रखने के दिए निर्देश


            उपायुक्त बिढान ने अपने निरीक्षण दौरे के दौरान नाकों पर तैनात पुलिस अधिकारियों नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि नाकों पर आने जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जाए और स्क्रीनिंग की जाए। इसके अलावा प्रवासी श्रमिक, तीर्थयात्री / छात्रों को पैदल यात्रा न करने दें और तुरंत संबंधित एसडीएम कार्यालय को सूचित करें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि लॉकडाउन में नागरिक से प्रशासन की गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करवाई जाए और अनावश्यक रूप से कोई व्यक्ति शहर में बाहर न निकलें। उन्होंने लॉकडाउन में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को कहा कि वे अपनी सुरक्षा एवं स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखें। ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी मास्क जरूर पहनें। इसके साथ ही बार-बार साबुन व सैनिटाइजर के साथ हाथों को साफ करते रहें।

For Detailed News-



जीआरजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बनाया कंट्रोल रुम, दूरभाष नम्बर 01666-240385


            उपायुक्त ने बताया कि जीआरजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 01666-240385 है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मत्स्य विभाग के सीईओ अनिल गाबा (94161-00266) व जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बत्रा (94666-13035) को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। कंट्रोल रुम के इंचार्ज उप निदेशक जिला उद्योग केंद्र गुरप्रताप सिंह (94163-35914)होंगे। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में आने वाले सी-ब्लॉक व बफर जोन में आने वाले क्षेत्र बी-ब्लॉक के नागरिकों से आह्वïान किया कि वे संयम रखें और प्रशासन की हिदायतों की पालना करें। क्षेत्रवासियों के लिए जरुरी सुविधाओं की कमी नहीं रहने दी जाएगी और किसी भी प्रकार की असुविधा या परेशानी होने पर कंट्रोल रुम के नम्बर पर सम्पर्क करें।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

6075 रुपए की सट्टा राशि के साथ दो लोगों को काबू ।

सिरसा,17 मई…………जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की डिंग थाना पुलिस ने गस्त चैकिंग के दौरान डिंग मंडी क्षेत्र से महत्वपुर्ण सुचना के आधार पर सार्वजनिक जगहों पर सट्टा खाई वाली करते  दो लोगों  को 6075 रु की सट्टा राशि के साथ काबू किये है। पकड़े गये लोगों की पहचान संदीप पुत्र राजपाल वासी जेबीटी कॉलोनी डिंग मंडी व सुखदेव सिंह पुत्र कपूर सिंह वासी डिंग मंडी रुप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते शहर डिंग थाना  प्रभारी इंस्पैक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ थाना डिंग में गेम्बलिंग एक्ट व भा.द.स. की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है ।

For Detailed News-

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

बाहर से आए 1566 हुए ट्रेस, 1125 के भेजे सैंपल में से 1071 की रिपोर्ट आई नेगिटीव

सिरसा, 17 मई।

जिला में अब दो कोरोना पॉजिटीव केस


           सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि जिला में बाहर से आए सभी 1566 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। इनमें से 610 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। जांच के लिए कुल 1125 लोगों के सैंपल भेजे गए, जिनमें से 1071 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है। उन्होंने बताया कि 36 की रिपोर्ट लंबित है, जबकि 6 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। जिला में अब दो कोरोना पॉजिटीव केस है।

For Detailed News-


            सीएमओ सुरेंद्र नैन ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की मुहिम में जिलावासी सहयोग करें। नागरिक लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें और जरूरी काम से ही घर से बाहर निकलें तथा मास्क जरूर पहनें। इसके अलावा दूसरे जिला से किसी के घर उसका कोई रिश्तेदार या कोई परिचित आता है, तो उसकी जानकारी या सूचना के लिए स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित जानकारी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 01666-248882, 98123-00947 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!