Posts

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

नोहरिया बाजार में कोरोना पोजिटीव मिलने पर कंटेनमेंट जोन घोषित

सिरसा, 5 जून।

For Detailed News-


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि सिरसा के नोहरिया बाजार निवासी के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है। कोरोना वायरस के फैलाव व इसकी रोकथाम के दृष्टिगत नोहरिया बाजार के घंटा र चौक से गली कांडा वाली तक जाने वाली सड़क नोहरिया बाजार, कटारिया फल की दुकान (बाईं ओर) से शुरू होने वाली सड़क के दोनों ओर दुकानें और सुभाष वर्मा (दाईं ओर) की दुकान, दुर्गा कन्फेक्शनरी (बाईं ओर) और रातुसरिया डिपार्टमेंटल स्टोर (दाईं ओर) की ओर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जबकि आसपास के गली परखा वाली (बाईं ओर); गली कांडा वाली (दाईं ओर); गली धाना कतली वाली (दाईं ओर); गली बावड़ी वाली (दाईं ओर) सहित घण्टा घर चौक क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। एसडीएम सिरसा कंटेनमेंट व बफर जोन के ऑल ऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। एसएस जैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित, दूरभाष नम्बर 01666-220815 उपायुक्त ने बताया कि कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी सुजीत सिंह (98127-56877) व पीजीटी सूरज भान (94163-51206) को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि एसएस जैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है

जिसका दूरभाष नम्बर 01666-220815 है। कंट्रोल रुम के राजकीय नेशनी पीजी महाविद्यालय सिरसा के प्रिंसिपल (94160-90015, 70152-51152) होंगे। कंट्रोल रुम में डीपीओ डा. दर्शना सिंह व नागरिक अस्पताल से डा. निधि सहायक के तौर पर कार्य करेंगे। डीआईओ एनआईसी कंट्रोल रूम में फोन कॉल प्राप्त करने तथा रिकॉर्ड मैनटेन के लिए चार डाटा इंट्री ऑपरेटर की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सिविल सर्जन यह सुनिश्चित करेंगे कि इस क्षेत्र में 24 घंटे सभी आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध रहें। कंटेनमेंट व बफर जोन में आवागमन पर पूर्णत: प्रतिबंध उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने सचिव नगर परिषद सिरसा को निर्देश दिए हैं कि वे कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनिटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण जैसे चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर, जूते उपलब्लध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में आने व बाहर जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त संख्या में नाकों आदि की स्थापना करेगा। इसके साथ-साथ बफर जोन की आवश्यक बैरिकेडिंग की लाएगी, इसकी जिम्मेवारी कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी की रहेगी। कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही पहुंचाई जाएगी सब्जी व राशन उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सिरसा यह सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों राशन, दूध, ग्रोसरी, दवाइयां व सब्जियों की आपूर्ति सुचारु रहे। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही सब्जियों, राशन/किराने की वस्तुओं, दूध आदि पहुंचे। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलिवरी ब्वाय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हो और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा। उप निदेशक पशुपालन विभाग कंटेनमेंट जोन में पशुओं के लिए हरे / सूखे चारे व पशुओं के लिए दवाईयों की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से रहेगी, इसके लिए बिजली विभाग की जिम्मेवारी रहेगी। इसी प्रकार स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए और कंटेनेमेंट जोन में एंबूलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती रहे। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जिम्मेवारी के साथ करेंगे। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

https://propertyliquid.com/


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

शिव नगर को किया कंटेनमेंट जोन मुक्त, साथ लगता 2 किलोमीटर क्षेत्र भी हुआ बफर जोन मुक्त

सिरसा, 5 जून।

For Detailed News-


कोरोना का पॉजिटीव मामला सामाने आने पर 9 मई को कंटेनमेंट जोन बने शिव नगर को प्रशासन नेे कंटेनमेंट जोन मुक्त घोषित कर दिया है।

क्षेत्र के कंटेनमेंट मुक्त होने के साथ ही शिव नगर इसके साथ लगते 2 किलोमीटर क्षेत्र से सीलिंग हटा दी गई है। साथ लगते 2 किलोमीटर क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त कर दिया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान के निर्देश पर तहसीलदार श्रीनिवास ने शुक्रवार को मौके पर जाकर शिव नगर को कंटेनमेंट जोन मुक्त करने की विधिवत घोषणा की। इसके साथ ही साथ लगते 2 किलोमीटर क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त कर दिया गया है। तहसीलदार ने बताया कि शिव नगर में कंटेनमेंट का निर्धारित समय पूरा हो गया है। 28 दिन की इस अवधि में गांव व इसके साथ लगते क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैलाव का कोई मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग की इस रिपोर्ट के आधार पर शिव नगर को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के 2 किलोमीटर क्षेत्र को भी बफरजोन मुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/

उन्होंने बताया कि शिव नगर से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम 14 दिन तक यहां तैनात रहेगी और इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।


उन्होंने बताया कि भले ही एरिया को कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से 28 दिन की अवधि में आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

सांसद सुनीता दुग्गल के प्रयास लाए रंग, विदेश में फंसे ऐलनाबाद के भगत सिंह दयाल व रतिया की सुमन लौटे अपने घर

सिरसा, 5 जून  

सकुशल घर वापसी होने पर भगत ङ्क्षसह व सुमन ने सांसद का किया धन्यवाद, परिजनों ने भी सांसद का जताया आभार

For Detailed News-


कोरोना वैश्विक महामारी के कहर से पूरा विश्व संकट से जूझ रहा है। लॉकडाउन के चलते विदेशों में देश के विभिन्न जिला के नागरिक फंसे हुए हैं। इन्हीं में ऐलनाबाद के भगत सिंह दयाल व रतिया की सुमन भी थी, जोकि विदेश में अलग-अलग जगहों पर लॉकडाउन के चलते फंसे होने के कारण अपने घर नहीं लौट पा रहे थे। जब दोनों परिवार वालों ने इस बारे सांसद सुनीता दुग्गल को अवगत करवाया तो सांसद ने आश्वासन दिया कि वे इन्हें जल्द विदेश से घर वापस लाएंगी। सांसद ने दोनों के घर वापसी के लिए विदेश मंत्रालय में पत्र लिखने के साथ-साथ विदेश मंत्री जयशंकर से बात भी की। इस तरह से सांसद के प्रयास रंग लाए और दोनों भगत सिंह दयाल व सुमन अपने घर वापस सकुशल लौट आए। दोनों के घर लौटने पर परिवार वालों ने तय दिल से आभार व्यक्त किया। सांसद के इस काम की पूरे लोकसभा क्षेत्र में तारिफ हो रही है।

https://propertyliquid.com/


सिरसा जिला के ऐलनाबाद का भगत सिंह दयाल यूएई में काम करते हैं और वे वहीं रहते हैं। अचानक भगत सिंह दयाल के पिता की तबीयत खराब हो गई। ऐसे में भगत सिंह दयाल को यूएई से ऐलनाबाद अपने घर आना था। लेकिन लॉकडाउन के चलते उनके वापिस आने में कठिनाई आ रही थी। सभी कौशिशों के बावजूद भी वह अपने घर नहीं लौट पा रहा था। ऐसे में जब भगत सिंह दयाल के परिवार वालों ने इस बारे सांसद सुनीता दुग्गल को अवगत करवाया तो सांसद ने उन्होंने आश्वासन दिया कि वे भगत सिंह दयाल को घर वापिस लाएंगी। सांसद ने भगत सिंह दयाल के पासपोर्ट आदि सभी जानकारियों के साथ विदेश मंत्रालय में पत्र लिखा और विदेश मंत्री जयशंकर से फोन पर कई बार बात की। सांसद के प्रयासों का ही परिणाम रहा कि ऐलनाबाद के भगत सिंह दयाल यूएई से सकुशल अपने घर लौट आए। भगत सिंह दयाल व उनके परिवार वाले सांसद का दिल से धन्यवाद किया।


इसी प्रकार रतिया से सन 2017 से सुमन रानी पुत्री सुखचरन अरोडा टिब्बा कलोनी निवासी यूक्रेन में पढाई कर रही रही है कोरोना महामारी के चलते यूक्रेन में 31 दिसम्बर तक लॉक डाउन है जिसको लेकर भारत के सभी छात्र भारत वतन वापसी कर रहे थे लेकिन दो बार एम्बेसी में अप्लाई करने पर भी एयर इंडिया फ्लाइट सूची में सुमन का नाम न होने से सुमन की टेंशन बढ गई। जिस पर परिवार ने सांसद सुनीता दुग्गल से सम्पर्क किया और पुरे मामले अवगत करवाया । सांसद दुग्गल ने मामले की जानकारी लेकर विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा व विदेश मंत्री से बात की और बेटी सुमन से यूक्रेन में  बात कर आश्वासन दिया की घबराने की जरूरत नही है जल्द समाधान होगा । वही 3 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट थी उसमें भी सुमन का नाम नही था । जिस पर देर शाम सांसद दुग्गल ने यूक्रेन में फिर सुमन से बात की और उसके बाद फिर विदेश मंत्री से बात की जिसके बाद एम्बेसी से मेल आई और ऐन मोके पर एयर इंडिया की टिकट बुक हो पाई। जिसके बाद सुमन बुधवार रात वापिस लोटी। सांसद सुनीता दुग्गल के कडे प्रयास से सुमन अरोडा  बुधवार रात्रि को अपने वतन लौटी। सांसद के प्रयासो पर सुमन अरोडा व उसके पिता सुखचरन अरोडा ने सांसद सुनीता दुग्गल का तहदिल से धन्यवाद किया है। सांसद सुनीता दुग्गल के इस कार्य की पूरे लोकसभा क्षेत्र में तारिफ हो रही है। सभी के मुंह से यही निकल रहा है कि सांसद हो तो सुनीता दुग्गल जैसा। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

शहर की सड़कों के सौंदर्यकरण में रोड स्वीपिंग मशीन निभाएगी अहम भूमिका : उपायुक्त

सिरसा, 05 जून।

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने नगर परिषद कार्यालस से रोड स्वीपिंग मशीन को झंडी दिखाकर किया रवाना

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान रोड स्वीपिंग मशीन को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए। 


रोड स्वीपिंग मशीन अब सिरसा शहरी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त बनाने में सहभागी बनेगी। शुक्रवार को उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने नगर परिषद कार्यालय से मशीन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर नगर परिषद वाइस चेयरमैन रणधीर सिंह, नगर परिषद सचिव गुरशरण सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक जोगिंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

For Detailed News-

 
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि जिला के शहरी क्षेत्र की सौंदर्यकरण में रोड़ स्वीपिंग मशीन अहम भूमिका निभाएगी। शहरी क्षेत्र की सड़कों को ये मशीन मिलने के बाद और अधिक सफाई व्यवस्था दुरूस्त होगी। उन्होंने कहा कि सफाई के साथ ही इस मशीन के माध्यम से सड़क से कचरा भी रोड स्वीपिंग मशीन उठाएगी। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे सफाई व्यवस्था के कार्य में आगे आकर अपने शहर को साफ.सुथरा बनाये रखने में अपनी भूमिका अदा करें। सफाई व्यवस्था को बेहतर रखकर हम एक सुंदर समाज की कल्पना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वच्छता एक बेहतर उपाय है। हर व्यक्ति साफ-सफाई को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और जिला को स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपना सहयोग करें। उपायुक्त ने मशीन को चलवाकर मशीन की सफाई तकनीक की जानकारी ली।

https://propertyliquid.com/


एक्सईएन सुमित मलिक ने उपायुक्त को रोड स्वीपिंग मशीन की कार्यशैली के बारे में बताया कि मशीन में बड़े-बड़े साइज के ब्रश लगे हैं। ये मशीन के सेंटर और साइड में लगे हैं,जो सड़कों की सफाई करते रहते हैं। दोनों तरफ लगे ब्रश गोल-गोल घूम कर कचरे को सड़क के बीचों-बीच लाते हैं और बीच का ब्रश सड़क से कचरे को सेक्शन के माध्यम से डम्प टैंक में एकत्र करता है। उन्होंने बताया कि मशीन में साथ-साथ छिड़काव होने से सफाई के दौरान धूल नहीं उठेगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

डिंग मण्डी में महिला से हुई 99,500 रूपये की छिना-झपटी की वारदात का तीसरा आरोपी काबू ।

For Detailed News-

सिरसा,5 जून……….जिला की डिंग थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए बीती 29 मई को डिंग मण्डी निवासी एक महिला से डिंग मण्डी में हुई 99,500 रुपये की छिना-झपटी की घटना का तीसरा आरोपी को काबू कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डिंग थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान राहुल उर्फ टोनी पुत्र पवन कुमार निवासी भट्टू कलां ढाणी मेहूवाला रोड़ के रुप में हुई है । उन्होंने बताया  कि इस संबंध में लिछमा देवी पत्नी मोहनलाल निवासी डिंग मंडी की शिकायत पर डिंग थाना में विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । उन्होने बताया कि दो आरोपियों को पुलिस ने पहले ही काबू कर उनके कब्जा से 67 हजार रूपये की राशि बरामद कर ली थी । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक से 29,500 रुपये की राशि व एक मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है ।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमाण्ड हासिल किया जाएगा ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

14,450 रुपए की जुआ राशि के साथ पांच लोग काबू

For Detailed News-

सिरसा,05 जून…………जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की थाना शहर सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान बाल्मीकि चौक सिरसा क्षेत्र से महत्वपुर्ण सुचना के आधार पर सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे 5 लोगों को 14,450 रु की जुआ राशि व ताश के पत्तों के साथ काबू किये है। पकड़े लोगों की पहचान सुनील कुमार पुत्र मुकुंद निवासी कांडा कॉलोनी सिरसा, राकेश पुत्र श्याम लाल, गुलशन पुत्र बंसी लाल निवासी नजदीक खालसा हाई स्कूल सिरसा, धीरज कुमार पुत्र रमेश लाल निवासी मेला ग्राउंड सिरसा व जोनी उर्फ नितिन पुत्र सतीश कुमार निवासी कीर्ति नगर सिरसा के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते थाना शहर सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर सुखबीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ थाना शहर  सिरसा में गेम्बलिंग एक्ट व भा.द.स. की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

84 बोतल देशी शराब सहित चार युवक

For Detailed News-

सिरसा,05 जून…….जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला की सदर डबवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव चौटाला क्षेत्र से चार युवकों को 84 बोतल देशी शराब के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवकों की पहचान गुरप्रीत पुत्र पप्पा सिंह, गोविंद पुत्र गुरदयाल सिंह, कुलदीप पुत्र मनफूल  विजय पुत्र भाला राम निवासियान तेजा खेड़ा के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर डबवाली थाना प्रभारी इंस्पैक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में आबकारी अधिनियम व भा.द.स.की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

500 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों सहित मोटरसाइकिल सवार दो युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा, 4 जून ……जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की थाना सदर डबवाली पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव पन्नीवाला मोरिकां क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को 500 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर डबवाली थाना प्रभारी इंस्पैक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ मीता पुत्र कौर सिंह निवासी प्रेम नगर मण्डी डबवाली व गुरमीत सिंह उर्फ निक्का पुत्र जंटा सिंह निवासी पथराला, बठिंडा, पंजाब के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है । थाना प्रभारी इंस्पैक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि थाना सदर डबवाली के सहायक उप निरीक्षक बलवंत राय के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव पन्नीवाला मोरिकां क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उक्त दोनों युवकों के कब्जा से 500 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुईं । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

जिला में मिला एक और कोरोना पोजिटीव, एक्टिव केस हुए 35

3151 सैंपल में 2626 की रिपोर्ट आई नेगिटीव

सिरसा, 4 जून।

For Detailed News-


              सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि जिला में एक और कोरोना संक्रमित मामला सामने आया है। अब जिला में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या बढकर 35 हो गई है। उन्होंने बताया कि बाहर से आए 3583 लोगों को ट्रेस किया गया है। इनमें से 1144 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। उन्होंने बताया कि जिला से अब तक जांच के लिए कुल 3151 लोगों के सैंपल भेजे गए, जिनमें से 2626 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है। उन्होंने बताया कि 464 की रिपोर्ट लंबित है, जबकि 8 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। जिला में फिलहाल 35 कोरोना पोजिटीव केस एक्टिव हैं। 

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

टपका सिंचाई सयंत्र पर अनुदान के लिए 31 जुलाई तक करें आवेदन

सिरसा, 4 जून।

For Detailed News-


                    कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किसानों को भूमिगत पाइपलाइन, स्प्रिंकलर, मिनी स्प्रिंकलर तथा टपका सिंचाई सयंत्र पर अनुदान देने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक आवेदक 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com/


                    सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी डा. कुलदीप सिंह ने बताया कि सिंचाई सयंत्रों पर अनुदान के इच्छुक व्यक्ति विभाग की वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएग्रीहरियाणाऑफडब्ल्यूएमडॉटकॉम (www.agriharyanaofwm.com) पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया किआवेदन पहले आओ-पहले पाओ के आधार स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला के खंड सिरसा, रानियां व ऐलनाबाद में सरकार स्प्रिंकलर, मिनी स्प्रिंकलर तथा टपका सिंचाई सयंत्र पर 100 प्रतिशत अनुदान दे रही है जिसमें किसान का केवल जीएसटी देय होगा। उन्होंने बताया कि शेष खंडों में किसान को केवल 15 प्रतिशत + जीएसटी देने पर किसान स्प्रिंकलर, मिनी स्प्रिंकलर तथा टपका सिंचाई सयंत्र अपने खेत पर लगवा सकते हैं। एल्युमीनियम आधारित फुआरा सयंत्र पर अनुसूचित श्रेणी के किसानों को 28 हजार 650 रुपये, लघु एवं सिमांत श्रेणी के किसानों को 23 हजार 600 रुपये तथा अन्य श्रेणी के किसानों को 20 हजार 225 रुपये अनुदान राशि देय होगी। उन्होंने बताया कि किसान विभागीय पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं और दी हुई सूचि से अपनी मनपसंद कंपनी का सयंत्र लगवा सकते हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!