Posts

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे कार्यकर्ता : दुग्गल

सिरसा, 8 जून।

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे कार्यकर्ता : दुग्गल


              सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश हित में लिए गए साहसिक निर्णयों तथा उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। पहली कड़ी में कार्यकर्ता 14 जून तक व्यक्तिगत रूप से सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए मॉस्क लगाकर केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के पत्रक नागरिकों में वितरित करेंगे। इसके लिए बूथ स्तर पर दो-दो कार्यकर्ताओं की टीम बनाई गई है। इसके अलावा 14 से 17 जून तक सोशल मीडिया व वर्चयुल रैली के माध्यम से नागरिकों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में अवगत करवाया जाएगा। इसके साथ-साथ 10 लाख सैनिटाइजर व 10 लाख फेस मास्क जरुरतमंदों को वितरित किए जाएंगे। सांसद ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 9 जून को सिरसा में किसानों से रूबरू होंगे और उनसे फसल विविधिकरण तथा जल संरक्षण विषय पर चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि कोटा से हिसार तक चलने वाली टे्रन का विस्तार अब सिरसा तक कर दिया गया है, जिससे यहां के लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा।

For Detailed News-


                  सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल सोमवार को अपने निवास पर सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए प्रैसवार्ता को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर उनके साथ जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, जिला महामंत्री प्रदीप रातुसरिया, पूर्व चेयरमेन जगदीश चोपड़ा, अमन चोपड़ा, लखविंद्र मल्लेकां, नीरज बंसल, कर्ण दुग्गल, राजेंद्र लोहिया, रणबीर बांगड़वा, डा. भजन, पंकज दुग्गल मौजूद रहे।


                  सांसद दुग्गल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष बहुत ही प्रभावशाली रहा है। सरकार ने इसमें अनेक ऐतिहासिक निर्णय जैसे अनुच्छेद 370 हटाना, नागरिक संशोधन अधिनियम 2019, राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना, तीन तालाक, करतारपुरा गलियारा राष्ट्र को समर्पित करने के साथ-साथ वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए उठाए गए महत्वपूर्ण कदम विशेष रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री जनधन योजना को ऐतिहासिक योजना बताते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने महिलाओं के खाते में दो किस्तों के माध्यम से सीधा वित्तीय लाभ देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि किसान निधि के माध्यम से भी किसानों को सीधे रूप में केंद्र सरकार ने आर्थिक मदद पहुंचाई है।

https://propertyliquid.com/


                  सांसद दुग्गल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश के लोगों ने लॉकडाउन के विभिन्न चरणों का पालन किया। संक्रमण के फैलाव को व्यापक स्तर पर फैलने से रोकने में हम कामयाब हुए हैं। दूसरे देशों की अपेक्षा भारत में मृत्यु दर भी कम है, जिसकी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सराहना की है। उन्होंने कहा कि कोरोना को खिलाफ देशवासी अनुशासन का पालन करते हुए मिलकर लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान बेहतरीन काम करने के लिए मेडिकल स्टाफ, पेरामेडिकल स्टाफ, पुलिस, सफाई कर्मचारी और दूसरे वे कोरोना यौद्धा जिन्होंने महामारी को रोकने में अपना बहुमुल्य योगदान दिया है उनका आभार भी व्यक्त किया और कहा कि उनके दिए गए अतुलनीय सहयोग के कारण हम कोरोना संक्रमण के व्यापक फैलाव को रोकने में कामयाब हुए हैं।



                  सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि गिरता भूमिगत जल स्तर चिंता का विषय है और यह हम सबकी सामाजिक जिम्मेदारी है कि सरकार की जल बचाव मुहिम से जुड़ें और दूसरों को भी प्रेरित करें। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आह्ïवान पर किसानों ने मेरा जल मेरी विरासत योजना के तहत धान की फसल की जगह दूसरी फसल लगाने का आश्वासन दिया है। अब तक 50 हेक्टेयर भूमि के किसानों ने योजना पर अपनी सहमति जताई है। प्रदेश सरकार द्वारा योजना के तहत एक लाख हैक्टेयर भूमि में धान की जगह दूसरी फसल लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। धान की फसल की जगह दूसरी फसल लगाने पर सरकार द्वारा 7 हजार प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

100 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूलों सहित युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा,08जून ………… जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की रानिंया थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान पट्टी राठीवास ढुडियांवाली क्षेत्र से एक युवक को 100 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूलों के साथ गिरफ्तार किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए रानिंया थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर साधू राम ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान राजू उर्फ राजू राम पुत्र सकुरा राम निवासी पट्टी राठीवास गांव ढुडियांवाली के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना रानिंया में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है । थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर साधू राम ने बताया कि रानिंया थाना की जीवन  नगर पुलिस चौकी की  एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान पट्टी राठीवास गांव ढुडियांवाली क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 100 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

9 ग्राम हेरोइन सहित व्यक्ति काबू

For Detailed News-

सिरसा,08 जून ……… जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान मण्डी कालांवाली क्षेत्र से एक व्यक्ति को 9 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पैक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बलविंद्र सिंह उर्फ बिंद्र पुत्र बिल्लू सिंह निवासी वार्ड़ न.8 कालांवाली के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक सोमित कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान मण्डी कालांवाली क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 9 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

जमीनी विवाद को लेकर हुए डबल मर्डर मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

For Detailed News-

सिरसा 8 जून…….. बीते दिवस गांव सुरतिया में गोलूवाला रोड पर स्थित एक ढाणी में जमीनी विवाद को लेकर हुए डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए रोड़ी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के झगड़े में दोनों तरफ से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई थी । उन्होंने बताया कि रण सिंह निवासी सुरतिया की कसया लगने से हुई हत्या के मामले में उसके बेटे गुरप्यार सिंह की शिकायत पर रोड़ी थाना में हत्या का अभियोग दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । पकड़े गए आरोपियों की पहचना इशर सिंह पुत्र सेवा सिंह व झंडा सिंह पुत्र इशर सिंह निवासियान सुरतिया के रुप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में गुरजंट सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी बंगी रुलदू पंजाब की गोली लगने से हुई हत्या के मामले में उसकी पत्नी जसविंदर कौर की शिकायत पर छ: लोगों के खिलाफ रोड़ी थाना में हत्या का अभियोग दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को आज अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किए जाएंगे ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

दानी लोग नंदीशाला का सहयोग कर शहर को बेसहारा पशु मुक्त बनाने में निभाए भूमिका : एसडीएम

सिरसा, 07 जून।

गौ रक्षा समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जयवीर यादव की अध्यक्षता में समिति की बैठक का आयोजन, नंदीशाला की जरूरतों बारे किया गया विचार-विमर्श

दानी लोग नंदीशाला का सहयोग कर शहर को बेसहारा पशु मुक्त बनाने में निभाए भूमिका : एसडीएम


भारतीय संस्कृति में गाय को माता का दर्जा है। गोवंश की रक्षा इनके रहने की व्यवस्था करना हर व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है। सामाजिक संस्थाएं व दानी लोग नंदीशाला के सहयोग के लिए आगे आएं और अपने शहर को बेसहारा पशु मुक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।

For Detailed News-


यह अपील गौ रक्षा समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जयवीर यादव ने रविवार को आयोजित समिति की बैठक के दौरान जिलावासियों से की। बैठक में नंदीशाला की जरूरतों व अन्य व्यवस्थाओं बारे चर्चा की गई। इस दौरान कई गौ भक्तों ने नंदीशाला में सहयोग स्वरूप चारा काटने की मशीन, गुड़, हरा चारा आदि वस्तुएं देने की घोषणा की, वहीं कईयों ने गो वंश को गोद लिया। इस अवसर पर डीएसपी राजेश चेची, नगर परिषद सचिव गुरशरण सिंह, इंजीनियर सुमित मलिक, उप निदेशक पुश पालन विभाग सुखविंद्र सिंह, समिति उपाध्यक्ष आनंद बियानी, सचिव हीरा लाल शर्मा, कोषाध्यक्ष संजीव जैन, राजेश गनेरीवाल, महेंद्र, वीरभान सेठी, समाज सेवी पवन बंसल, रवि फुटेला, प्रवीण, महिपाल, सतीश गर्ग, महेंद्र सिंह राणा, विनोद, रविंद्र यादव सहित समिति सदस्य व गो भक्त उपस्थित थे।
एसडीएम जयवीर यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नंदीशाला में जितनी अधिक गो वंश के रहने की व्यवस्था व अन्य जरूरतों को पूरा किया जाएगा, उतनी तेजी के साथ ही शहर बेसहारा पशु मुक्त की दिशा में आगे बढेगा। नंदीशाला को दानी व्यक्तियों व सामाजिक संस्थाओं का सहयोग अपेक्षित है। जिला की सामाजिक संस्थाएं व दानी लोग नंदीशाला के सहयोग के लिए आगे आएं और अपने शहर को बेसहारा पशु मुक्त बनाने की दिशा में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि गो वंश की रक्षा व सेवा करना पुण्य का कार्य तो है ही, इसके साथ-साथ सभी का नैतिक कर्तव्य भी है। डीएसपी राजेश चेची ने कहा कि यदि कोई पशुओं को दूध निकालकर सड़कों पर खुला छोड़ता है, तो संबंधित मालिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाने के साथ-साथ उसके पशु को वापिस नहीं दिया जाएगा। यदि कोई ऐसा करता है, तो उसकी सूचना प्रशासन को दें। पवन बंसल ने एक लाख से अधिक की कीमत की चारा काटने की मशीन नंदीशाला को देने की घोषणा की। इसी प्रकार वीरभान सेठी ने अपने साथियों के साथ 7 गो वंश, आनंद बियानी ने दो तथा प्रवीण व गिरधर ने एक-एक गो वंश को गोद लिया। एसडीएम ने कहा कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान के निर्देशन में गोवंश गोद लेने की मुहिम निरंतर आगे बढ रही है। स्वयं उपायुक्त ने गोवंश को गोद लेकर इस मुहिम से जुडऩे के लिए जिलावासियों को प्रेरित करने का काम किया है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

69400 रुपए की जुआ राशि के साथ पांच युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा,7 जून……..जिला की थाना शहर सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान महत्त्वपूर्ण सूचना के आधार पर सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे पांच युवकों को शहर के शिव चौक क्षेत्र से 69,400 रुपये की जुआ राशि के साथ काबू किया है । इस सबंध में जानकारी देते हुए थाना शहर सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान मनजीत सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी मुल्तानी कॉलोनी सिरसा, राजकुमार पुत्र श्री भगवान दास निवासी बेगू रोड सिरसा, किमी पुत्र रमेश कुमार निवासी अग्रसेन कॉलोनी सिरसा, पवन कुमार पुत्र बलदेव राज निवासी इंद्रपुरी मोहल्ला सिरसा व सतपाल पुत्र सूरजभान निवासी रानियां रोड सिरसा रूप में हुई है। उन्होंने बताया की आरोपियों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

10 किलोग्राम डोडापोस्त सहित युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा, 7 जून……… जिला भर में पुलिस अधीक्षक सिरसा उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरुण सिंह के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गस्त चैकिंग के दौरान गांव जोतावाली क्षेत्र से एक युवक को 10 किलोग्राम डोडापोस्त के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान सुखपाल उर्फ सगराज पुत्र पहलवान सिंह निवासी जोतावाली के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने ने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस टीम के सहायक निरीक्षक राजपाल सिंह के नेतृत्व में  एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव जोतावाली क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को रोककर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 10 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ । पकडे गए युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जावेगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान डोडापोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

अतिरिक्त उपायुक्त होंगी डीआरटी की जिला स्तरीय कमेटी की सदस्य सचिव : उपायुक्त

सिरसा, 6 जून।

For Detailed News-


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर को डीआरटी की जिला स्तरीय कमेटी का सदस्य सचिव बनाया गया है। पहले कमेटी के सदस्य सचिव जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज थे। अतिरिक्त उपायुक्त सदस्य सचिव के तौर जिला स्तरीय कमेटी के कार्य को देखेंगी।


प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के चलते जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन वितरण करने, पात्र व्यक्तियों की पहचान करने आदि के प्रबंधन के लिए डीआरटी के तहत कमेटियां गठित की हुई हैं, जिनमें यूनिट कमेटी, जोनल कमेटी, सैक्टर कमेटी व जिला स्तरीय कमेटी शामिल है। जिला स्तरीय कमेटी के सदस्य सचिव विजेंद्र भारद्वाज थे। अब अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर को कमेटी के सदस्य सचिव के तौर पर जिम्मेवारी सौंपी गई है। 

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

सांसद सुनीता दुग्गल ने कबीर जयंती पर दी शुभकामनाएं

सिरसा, 06 जून।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सांसद सुनीता दुग्गल ने कबीर जयंती पर सांझा किये विचार

For Detailed News-


सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने शुक्रवार को संत शिरोमणि कबीर साहेब के 623 वें प्रकट दिवस पर सभी देशवासियों को बधाई दी । उन्होंने सन्त कबीर से जुड़े हरियाणा की सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों से ऑनलाइन जुड़ कर संत कबीर की शिक्षाओं के अनुसरण पर बल दिया । सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि कबीर एक ऐसी शख्शियत जिसने कभी शास्त्र नही पढा फिर भी ज्ञानियों की श्रेणीं में सर्वोपरी ।


इस अवसर पर हरियाणा के सभी जिलों की कबीर संस्थाओं के पदाधिकारियों से रुबरु होते हुए सभी ने अपने विचार सांझा किये । ऑनलाइन कबीर जयंती पर अपने विचार सांझा करते हुए सामाजिक व्यक्तियों ने प्रदेश सरकार द्वारा किये गए कार्यो की प्रशंसा की। बीजेपी द्वारा हरियाणा में एससी वर्ग शिक्षा में वर्ग ए बी बनाकर जो कार्य किया उसका समाज के लोगो ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व सांसद सुनीता दुग्गल का आभार व्यक्त किया ।


उन्होंने संत शिरोमणि कबीर साहब पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि कबीर, एक ऐसा नाम जिसे फकीर भी कह सकते हैं और समाज सुधारक भी । उन्होंने आगे कहाँ कि कबीर भले ही छोटा सा एक नाम हो पर ये भारत की वो आत्मा है जिसने रूढियों और कर्मकाडों से मुक्त भारत की रचना की है। कबीर वो पहचान है जिन्होने, जाति-वर्ग की दिवार को गिराकर एक अद्भुत संसार की कल्पना की। मानवतावादी व्यवहारिक धर्म को बढावा देने वाले कबीर दास जी का इस दुनिया में प्रवेश भी अदभुत प्रसंग के साथ हुआ । कबीर जाति-पाति  और ऊँच-नीच के बंधनो से परे फक्कङ, अलमस्त और क्रांतिदर्शी थे। उन्होंने रमता जोगी और बहता पानी की कल्पना को साकार किया। कबीर का व्यक्तित्व अनुकरणीय है। वे हर तरह की कुरीतियों का विरोध करते हैं।

वे साधु-संतो और सूफी-फकीरों की संगत तो करते हैं लेकिन धर्म के ठेकेदारों से दूर रहते हैं। उनका कहना है कि-
हिंदू बरत एकादशी साधे दूध सिंघाङा सेती।
अन्न को त्यागे मन को न हटके पारण करे सगौती।।
दिन को रोजा रहत है, राति हनत है गाय।
यहां खून वै वंदगी, क्यों कर खुशी खोदाय।।


सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गऱीबो के विकास के लिए बहुत कार्य किये। उन्होंने ऑनलाइन रुबरु होते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए विकास कार्यो और कोरोना के दौरान जो कार्य किया, उसका पूरा विश्व एक रोल मॉडल की तरह अपना रहा है ।  इस ऑनलाइन कार्यक्रम में रतनलाल बामणिया सुनील बामणिया विनोद नागर राजू लड़वाल श्याम भारती पंकज दुग्गल सिरसा मोहनलाल जी अनाज मंडी, राजेश खटक पार्षद, रजत खांडा, अनिल कायत, जयवीर,कमलेश, रतिराम एडवोकेट शमशेर सिंह संजय इंदौरा पवन नागर फतेहाबाद ,रामपुर ठेकेदार रोहतक, विनोद मोरवाल सोनीपत ,पवन दुग्गल सोनीपत,भीम सिंह नागर बहादुरगढ़, सुखदेव शेरिया बेरी, कृष्ण दुग्गल पानीपत, जयदीप खरखोदा, भगीरथ खंगवाल नारनौल, रामपाल बुमरा पंचकूला, संजय गंगवाल जींद, सतबीर मोहर गोहाना, राजकुमार महम, मनीष अटकान कलानौर, सुनील इंदौरा रतिया, कुलदीप सोनीपत,रजत इंदौरा हिसार आदि संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया औऱ सांसद सुनीता दुग्गल का आभार व्यक्त किया।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

विश्व पर्यावरण दिवस पर उपायुक्त ने किया पौधारोपण, जिलावासियों को दिया पर्यावरण सरंक्षण का संदेश

सिरसा, 5 जून।

विश्व पर्यावरण दिवस पर उपायुक्त ने किया पौधारोपण, जिलावासियों को दिया पर्यावरण सरंक्षण का संदेश

For Detailed News-


विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने लघुसचिवालय स्थित शहीद स्वतंत्रता सेनानी स्मारक के पार्क में पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण करने का संदेश दिया। इस दौरान उपायुक्त के साथ एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, सिटीएम कुलभूषण बंसल व डीएफओ जितेंद्र अहलावत ने भी पौधारोपण किया।


उपायुक्त ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण का होना बहुत ही जरूरी है। पौधे पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। पर्यावरण को बचाने में सभी को आगे आने की जरूरत है। इसके लिए पौधरोपण जरूरी है। हर व्यक्ति अपने जीवन में पौधारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण में सहयोगी बनें।


उन्होंने कहा कि हर मानव को पर्यावरण की रक्षा के प्रति सजग होना होगा। हम सभी का दायित्व बनता है कि पौधे जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि जीवन में पर्यावरण के महत्व को समझना होगा। पर्यावरण पर ही मानव के अलावा सभी जीवों की जिंदगी टिकी है। पर्यावरण की रक्षा के लिए हर व्यक्ति को वृक्ष लगाना जरूरी है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!