सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि जिला में शनिवार को छह नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं। कुल 68 कोरोना संक्रमितों में से 42 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है, अब जिला में 26 कोरोना पॉजिटिव केस है। उन्होंने बताया कि जिला में बाहर से आए सभी 4086 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। इनमें से 1571 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। जांच के लिए कुल 4188 लोगों के सैंपल भेजे गए, जिनमें से 3905 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है। उन्होंने बताया कि 186 की रिपोर्ट लंबित है, जबकि 8 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-13 16:49:242020-06-13 16:49:274188 सैंपल में 3905 की रिपोर्ट आई नेगिटीव
बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह से रानियां हलके के विभिन्न गांवों के सरपंच व सरपंच प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर प्रदेश सरकार की नीतियों व चौ. रणजीत सिंह की कार्य प्रणाली में अपनी आस्था जताई। इस अवसर पर गांव चकराईयां के सरपंच निरवैर सिंह, गांव गिंदड़ावाली से सरपंच प्रतिनिधि जसविंदर कुमार, गांव ढाणी प्रताप सिंह के सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह, गांव सचसाहिबा के सरपंच प्रतिनिधि गुरुमंगत सिंह, गांव फिरोजाबाद के सरपंच प्रतिनिधि पम्मा व पूर्व जिला पार्षद फिरोजाबाद ताराचंद मौजूद थे।
सरपंच व सरपंच प्रतिनिधियों ने चौ. रणजीत सिंह को आश्वासन दिलाया कि वे भविष्य में चौ. रणजीत सिंह के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार की नीतियों के अनुरुप कार्य करते हुए हलके के विकास में पूर्ण सहयोग करेंगे। सरपंच व प्रतिनिधियों ने कहा कि चौ. रणजीत सिंह ने हमेशा ही रानियां हलके के विकास के बारे में गंभीरता से प्रयास किए हैं और उनके बिजली मंत्री बनने के बाद क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और आमजन की उम्मीदों के अनुरुप बिजली मंत्री हलके के विकास कार्यों के लिए दिन रात तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि चौ. रणजीत सिंह उन्हें जो भी दिशा निर्देश देंगे, उनके लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे।
चौ. रणजीत सिंह ने उक्त सरपंच व सरपंच प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि जिला व रानियां हलके के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहेगी और योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और कोरोना वायरस के चलते इस संकट की घड़ी में सरकार द्वारा तत्परता से निर्णय लेते हुए जनहित में कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गत विशाल रानियां रैली के दौरान जिला व रानियां हलके के विकास के लिए अनेकों सौगात दी है और भविष्य में विकास कार्याे में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहेने दी जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-13 16:39:452020-06-13 16:39:49बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह से रानियां हलके के विभिन्न गांवों के सरपंच व सरपंच प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर प्रदेश सरकार की नीतियों व चौ. रणजीत सिंह की कार्य प्रणाली में अपनी आस्था जताई।
सिरसा, 12 जून…………. जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से 190 लीटर लाहन व 4 बोतल अवैध शराब के साथ तीन लोगों को काबू किया है । प्रथम घटना में जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान लौहगढ़ क्षेत्र से दो युवकों को 160 लीटर लाहन व 4 बोतल अवैध शराब के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवकों की पहचान लक्ष्मण पुत्र भूरा सिंह व सुरेंदर पाल उर्फ छानी पुत्र जंगीर सिंह निवासियान लौहगढ़ के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है । उन्होंने बताया कि सीआईए डबवाली की एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव लौहगढ़ क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सुचना मिली कि गांव के दो युवक अपने घर में लाहन व अवैध शराब रखे हुए है । उन्होंने बताया कि इस सुचना को पाकर पुलिस टीम ने तुरंत दबिश देकर उक्त दोनों युवकों को उनके घर से 160 लीटर लाहन व 4 लीटर अवैध शराब के साथ काबू कर लिया ।
वही एक अन्य घटना में जिला की सदर डबवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान मांगेआना क्षेत्र से एक व्यक्ति को 30 लीटर लाहन के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बिंदर सिंह पुत्र गुरतेज सिंह उर्फ तेजा सिंह निवासी मांगेआना के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर डबवाली थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर सत्यवान ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ थाना सदर डबवाली में आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है । उन्होंने बताया कि थाना सदर डबवाली की एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव मांगेआना क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सुचना मिली कि गांव का बिंदर सिंह नामक व्यक्ति अपने घर में लाहन रखे हुए है । इस सुचना को पाकर पुलिस टीम ने तुरंत दबिश देकर उक्त व्यक्ति को उसके घर से 30 लीटर लाहन के साथ काबू कर लिया ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-12 18:25:022020-06-12 18:25:05190 लीटर लाहन व 4 बोतल अवैध शराब सहित तीन लोग काबू
सिरसा, 12 जून ………… जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की कालांवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव केवल क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार एक युवक को 990 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए कालांवाली थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजाराम ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान शमशेर सिंह उर्फ निक्का पुत्र हंसा सिंह निवासी जगमालवाली के रूप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी गई है । उन्होंने बताया कि कालांवाली थाना की सिंघपुरा पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव केवल क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटरसाइकिल सवार युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 990 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।
हरियाणा सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से मद्यपान तथा नशीले पदार्थों की रोकथाम के क्षेत्र में विशेष सेवाएं देने वाले व्यक्ति अथवा संस्था से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऐसे आवेदनों पर विचार करने के बाद योग्य पाए गए व्यक्ति अथवा संस्था को सरकार की ओर से चालू वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 18 जून 2020 है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बत्रा ने बताया कि प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रुप में क्रमश: 50 हजार रुपए, 30 हजार रुपए व 20 हजार रुपए की नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के नशा मुक्ति, उपचार तथा जागरूकता से संबंधित किए गए कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ नशा मुक्ति केन्द्र, सर्वश्रेष्ठ पंचायती राज संस्थान, सर्वश्रेष्ठ नगरपालिका या परिषद, सर्वश्रेष्ठ विद्यालय, सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय, सर्वश्रेष्ठ उपचारात्मक अभियान, सर्वश्रेष्ठ जागरूकता अभियान तथा पेशेवर व गैर पेशेवर व्यक्ति द्वारा इस क्षेत्र में अति विशिष्ट उपलब्धि से पुरस्कार प्राप्त करने के लिए, ऐसे आवेदन 18 जून, 2020 तक जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाए जा सकते हैं। आवेदन पत्रों के साथ उपलब्धियों के प्रमाण पत्र तथा पूर्ण विवरण संलग्र किए जाने आवश्यक हैं। अधूरे अथवा जरूरी दस्तावेजों के बिना आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि मद्यपान तथा नशीले पदार्थों की रोकथाम के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले इच्छुक व्यक्ति अथवा संस्था आवेदन कर सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-12 16:52:202020-06-12 16:52:2818 जून तक जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाएं आवेदन पत्र
भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने वर्ष 2017-18 व 2018-19 के राष्टï्रीय पुरस्कारों के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून है।
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र सिंह मेहता ने बताया कि श्रेष्ठï युवा एवं युवा मंडल के लिए सामाजिक कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्टï कार्य करने वाले अपने गत 3 वर्षों की उपलब्धियों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्वयंसेवक, स्वैच्छिक संस्था युवा संगठन द्वारा स्वास्थ्य, अनुसंधान, नवोन्मेष, सांस्कृतिक, मानवाधिकार जागरुकता, कला एवं लेखन, पर्यटन, पारंपरिक दवाइयां, सक्रिय नागरिक, सामुदायिक सेवाएं, खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टï एवं स्मार्ट लर्निंग क्षेत्र में उत्कृष्टï कार्य किए होने चाहिए। अभ्यार्थी अपने विभाग जैसे विश्वविद्यालय, कॉलेज, स्थानीय डिवेलपमेंट, डिपार्टमेंट, स्वयं सेवी संस्थाओं, निजी निकाय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, नेहरु युवा केंद्र संगठन, राष्टï्रीय स्वयं सेवा स्कीम एनएसएस के माध्यम से अपने अधिकारी की सिफारिश सहित इनोवेटडॉटमायजीओवीडॉटइन/नेशनल-यूथ-अवार्ड-2018 (https://innovate.mygov.in/national-youth-awards-2018) तथा (https://innovate.mygov.in/national-youth-awards-2019) पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून निर्धारित की गई है तथा आवेदन का लिंक एमवाईजीओवी पोर्टल पर भेजा जा सकता है। श्रेष्ठï राष्टï्रीय युवा योग्यता पुरस्कार के लिए आवेदनकर्ता युवक/युवती की आयु एक जनवरी तक 15 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही वह भारत का नागरिक होना चाहिए। आवेदनकर्ता राज्य एवं भारत सरकार, पीएसयू विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, विद्यालय में किसी पद पर कार्यरत नहीं होना चाहिए।
हरियाणा योग परिषद के फेसबुक पेज से लाइव करवाया जा रहा है योग प्रोटोकोल अभ्यास
कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के दृष्टिïगत इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून का आयोजन ऑनलाइन पद्धति से होगा। आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस संबंधित आदेश जारी करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी डीपीआई/पीटीआई/स्कूल लैक्चरर/ अध्यापक / विद्यार्थी हरियाणा योग परिषद के फेसबुक पेज पर योगा प्रोटोकोल के साथ लाइव जुड़कर व अधिक से अधिक संख्या में योग प्रोटोकोल का अभ्यास स्वयं भी करें व अन्यों को भी प्रेरित करें। उन्होंने जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी कोच, खिलाड़ी, योग प्रशिक्षक को निर्देश दिए कि वे हरियाणा योग परिषद के फेसबुक पेज पर लाइव योग प्रोटोकोल अभ्यास से जुड़ें व अन्यों को भी प्रेरित करें। उन्होंने आयुष चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे स्वयं व स्टॉफ सदस्य हरियाणा योग परिषद के फेसबुक पेज से जुड़ें व योग प्रोटोकोल का अभ्यास करें व अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें। उन्होंने बताया कि इस कार्य में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के सदस्य आमजन को योग प्रोटोकोल अभ्यास से जुडऩे के लिए अधिक से अधिक प्रेरित करें।
इसी कड़ी में हरियाणा योग परिषद के फेसबुक पेज पर गत 3 जून से प्रतिदिन योग प्रोटोकोल का प्रसारण किया जा रहा है। योग प्रोटोकोल प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिदिन दो सत्र में करवाया जा रहा है, प्रात:कालीन सत्र में प्रात: 7.45 बजे से 8.30 बजे तक तथा सांय कालीन सत्र में सांय 5 बजे से 5.45 तक करवाया जाता है। वर्तमान समय में कोरोना महामारी के कारण आमजन घर पर रह कर परिवार सहित योग करें और तनावमुक्त जीवन की ओर कदम बढ़ाएं। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से भी आह्वïान किया है कि वे भी प्रतिदिन ऑनलाइन योग प्रोटोकोल अभ्यास का लाभ उठाएं।
कॉमन योगा प्रोटोकॉल ई-बुक और वीडियो के रुप में वेबसाइट से करें डाउनलोड
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कॉमन योगा प्रोटोकॉल ई-बुक और वीडियो के वेब पोर्टल योगाडॉटआयुषडॉटजीओवी पर भी उपलब्ध है। आमजन ई-बुक व योगा वीडियो के अनुसार अभ्यास करके लाभ उठाएं और 21 जून को अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस में परिवार सहित बढ़चढ़ कर भाग लें।
योग अभ्यास की वीडियो या अपनी स्किल करें ऑनलाइन अपलोड
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि आमजन अपने योग क्रियाओं की वीडियो या फोटो ऑनलाइन पोर्टल योगाडॉटआयुषडॉटजीओवीडॉटइन/योगा/सोशल-वॉल https://yoga.ayush.gov.in/yoga/social-wall पर भी अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आमजन भुवन मोबाइल एप पर भी अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में उन पोर्टल व एप पर योग अभ्यास की वीडियो व फोटो अपलोड करें ताकि जिला की प्रतिभागिता दर्शाई जा सके।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-12 13:00:312020-06-12 13:00:33योगा एट होम और योगा विद फैमिली के साथ मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा में कंगनपुर रोड़ स्थित शिव नगर निवासी व ऐलनाबाद के वार्ड नम्बर 6 में गत दिवस देर सांय एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं।
सिरसा स्थित शिव नगर कॉलोनी में कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा में कंगनपुर रोड़ स्थित शिव नगर की गली नम्बर 5 में निवासी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 10 शिव नगर कॉलोनी में गुलाब सिंह गोदारा के घर से अमरनाथ (एक तरफ) के घर तक, हरी ओम के घर से ऊषा रानी (दूसरी तरफ) के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन तथा वार्ड नम्बर 10 के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है।
सिरसा स्थित शिव नगर कॉलोनी में कंट्रोल रुम स्थापित :
उपायुक्त ने बताया कि शिव नगर सिरसा के लिए एसडीएम सिरसा को कंटनमेंट व बफर जोन के ऑल ऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लैक्चरर मैथ रजनीश अरोड़ा (94164-91390) व पीटीजी संतोष कुमार (94161-07504) को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि कंगनपुर रोड़ स्थित केंद्रीय विद्यालय नम्बर-2 में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज वैटरनरी सर्जन डा. बृज लाल होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ की भी ड्यूटी सहायक के तौर पर रहेगी।
ऐलनाबाद के वार्ड नम्बर 6 में कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि ऐलनाबाद के वार्ड नम्बर 6 में नारायण सिंह के प्लाट से लेकर गायत्री मॉडल स्कूल (एक तरफ) तक और संजय के घर से तरसेम सिंह के घर तक (दूसरी तरफ) तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है तथा वार्ड नम्बर 6 के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है।
ऐलनाबाद के वार्ड नम्बर 6 में कंट्रोल रुम (93066-78952) स्थापित :
उपायुक्त ने बताया कि ऐलनाबाद के वार्ड नम्बर 6 के लिए एसडीएम ऐलनाबाद को कंटनमेंट व बफर जोन के ऑल ऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीजीटी हजुरी दास (94663-36319) व टीटीजी दिनेश कुमार (94160-49054) को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका ऐलनाबाद में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नम्बर 93066-78952 है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज सचिव नगर पालिका होंगे। इसके अलावा डा. सुरेश गोदारा व डब्ल्यूसीडीपीओ की भी ड्यूटी सहायक के तौर पर रहेगी।
कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनेटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इस कार्य की निगरानी के लिए आंगनवाड़ी सुपरवाइजर और महिला एवं बाल विकास अधिकारी को तैनात किया गया है। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं।
उन्होंने नगर परिषद सिरसा व नगर पालिका ऐलनाबाद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनेटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण अर्थात चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजऱ, जूते उपलब्लध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटेन जोन के निवासियों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त संख्या में नाकों आदि की स्थापना करेगा। इसके साथ-साथ बफर जोन की आवश्यक बैरिकेडिंग की लाएगी, इसकी जिम्मेवारी कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी की रहेगी।
उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील कर दिया गया है तथा पुलिस बल द्वारा नाके लगा कर आमजन के आने वाले पर पूर्णत: पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा उक्त क्षेत्र में दी गई सभी प्रकार की छूट को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है तथा सभी गतिविधियों पर भी रोक लगाई गई है। कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी द्वारा पुलिस विभाग के साथ सामजस्य स्थापित करके कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में बैरिकेडिंग करवाई गई है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइर्यों व एम्बुलेंस सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित हो। इसी प्रकार परिवहन विभाग की जिम्मेवारी रहेगी कि वो बसों के माध्यम से आशा वर्कर व एएनएम को अस्पताल से क्षेत्र में लाने व वापिस ले जाने की व्यवस्था करेगा।
उन्होंने बताया कि कंटनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों राशन, दूध, ग्रोसरी, दवाइयां व सब्जियों की आपूर्ति सहायक खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सिरसा व ऐलनाबाद द्वारा तैयार की जाएगी। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही सब्जियों, राशन/किराने की वस्तुओं, दूध आदि पहुंचे। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलिवरी ब्वाय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हो और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा। उप निदेशक पशुपालन विभाग कंटेनमेंट जोन में पशुओं के लिए हरे / सूखे चारे व पशुओं के लिए दवाईयों की व्यवस्था करेंगे।
उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से रहेगी, इसके लिए बिजली विभाग की जिम्मेवारी रहेगी। इसी प्रकार स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए और कंटेनेमेंट जोन में एंबूलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती रहे। उन्होंने बताया कि साथ ही कंटेनमेंट जोन निवासियों का शत प्रतिशत आरोग्य सेतू एप पर अपलोड करवाया जाएगा। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जिम्मेवारी के साथ करें। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-12 12:52:162020-06-12 12:52:19सिरसा व ऐलनाबाद में एक-एक कोरोना पॉजिटीव केस मिले, कंटनमेंट व बफर जोन बनाए
सिरसा, 11 जून ………. जिला भर में पुलिस अधीक्षक सिरसा उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरुण सिंह के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने लाखों रूपये की अफीम के साथ कार सवार एक व्यक्ति काबू कर बड़ी सफलता हासिल की है । सीआईए पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए जमाल क्षेत्र से कार सवार एक व्यक्ति को करीब 25 लाख रुपये की 11 किलोग्राम अफीम के साथ काबू किया गया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी आर्यन चौधरी व सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान दिनेश कुमार पुत्र मांगी लाल निवासी वार्ड नं. 6, तुरकिया मंदसौर (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है । उन्होने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर इस संबंध में थाना नाथूसरी चौपटा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर व अफीम तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश शुरु कर दी है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस के उप निरीक्षक सतबीर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान चौपटा क्षेत्र के जमाल गांव में मौजूद थी । इसी दौरान महत्तवपूर्ण सुचना मिली कि कार में सवार एक व्यक्ति मध्यप्रदेश से अफीम की एक बड़ी खेप लेकर नाथूसरी चौपटा क्षेत्र में अफीम सप्लाई करने की फिराक में है । डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि इस सुचना को पाकर सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने जमाल क्षेत्र में सेमनाला के पास नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग शुरू की । इसी दौरान सामने से आ रही कार को शक के बिनहा पर रोककर कार की तलाशी लेने पर उक्त कार में से 11 किलोग्राम अफीम बरामद हुई । प्रारंम्भिक पूछताछ में पता चला है कि यह अफीम आरोपी द्वारा मध्यप्रदेश क्षेत्र से लाई गई थी और उसे चौपटा क्षेत्र के गांव दड़बा व अन्य क्षेत्रों में सप्लाई की जानी थी । उन्होंने बताया कि पकड़ी गई अफीम की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 25 लाख रुपए आंकी गई है । पकड़े गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान अफीम तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-11 16:33:182020-06-11 16:34:35करीब 25 लाख रुपये की 11 किलोग्राम अफीम सहित कार सवार व्यक्ति काबू
दीन दयाल अंत्योदय योजना के तहत राष्टï्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्थानीय एमसी कॉलोनी नजदीक भारत सैनिक स्कूल वाली गली में 13/50 बेसमेंट में लाला बारुमल गोयल सोशल वैलफेयर एवं एजुकेशन सोसायटी द्वारा शहारी आजीविका केंद्र खोला गया है।
सचिव नगर परिषद गुरशरण सिंह ने बताया कि शहरी आजीविका केंद्र का उद्देश्य एसी मैकेनिक, पलंबर, इलेक्ट्रीशियन, कम्प्यूटर से संबंधित रिपेयर व टोनर रिफिल आदि अनेक क्षेत्रों में दक्ष व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है। इसके लिए कुशल कारिगरों के रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। कुशल कारिगर उक्त पते या फोन नम्बर 99965-57181, 95188-55981 अथवा 82644-66115 पर सम्पर्क कर सकते है। साथ ही आमजन भी किफायती मूल्य पर इन सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए घर बैठे की फोन पर डायल करके अनुरोध / शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-11 16:24:212020-06-11 16:24:24दीन दयाल अंत्योदय योजना के तहत राष्टï्रीय शहरी आजीविका केंद्र खोला गया