Posts

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

मलेशिया में आयोजित वर्कशॉप में भाग लेने के लिए आवेदन आमंत्रित : डीएसओ

सिरसा, 21 जून।

For Detailed News-


जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र महता ने बताया कि मलेशिया के शहर कुआलालामपुर में 21 से 26 सितंबर 2020 तक काउंट्रिंग वॉयलेंट एक्सट्रेमिजम (सीवीई)डिजिटल कंपेन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में मीडिया, लॉ इंनफोर्समेंट व यूथ एनजीओ के अधिकारी भाग ले सकते हैं।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि कार्यशाला में भाग लेने वाले उक्त अधिकारियों को काउंट्रिंग वॉयलेंट एक्सट्रेमिजम (सीवीई) के ज्ञान के साथ एनजीओ यूथ लीडर का सोशल मीडिया पर अभियान चलाने की पृष्ठïभूमि व पर्याप्त वांछित अनुभव होना जरूरी है। युवा के पास वैद्य पासपोर्ट हो तथा शारीरिक तौर पर स्वस्थ हो। युवा जिस संस्था से संबंधित हो वह पंजीकृत होनी चाहिए। अंग्रेजी भाष पर अच्छी पकड़ हो। उम्मीदवारों का नामांकन गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। 

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

दिव्य योग साधना मन्दिर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया योग दिवस

सिरसा के दिव्य योग साधना मन्दिर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया छठा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

For Detailed News-

सिरसा, 21 जून। योग जीने की कला है। योग-आसन, प्राणायाम एवं यौगिक क्रियायें केवल हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ातें हैं,  बल्कि ये हमारे चित्त की नकारात्मक वृतियों को भी शान्त करते हैं । प्रतिदिन आधा घन्टा योग-साधना करने वाले इन्सान को हस्पताल के चक्कर नहीं काटने पडते।    

   https://propertyliquid.com/

         
 ये विचार रविवार को 6वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सिरसा में सन 1984 से स्थापित दिव्य योग साधना मन्दिर में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा के पूर्व शिक्षा मन्त्री जगदीश नेहरा ने व्यक्त किये। नेहरा ने बताया कि उन्होंने सन 1965 में,  22 वर्ष की आयु में,  20वीं सदी के महान गृहस्थ-योगी, स्वामी देवीदयाल जी महाराज से दिल्ली में योग सीखा था। उस समय, वह दिल्ली यूनिवर्सिटी में वकालत की पढाई पढ रहे थे। रोहतक के उनके ला-सहपाठी, श्री जग मोहन मित्तल ने उन्हें दिल्ली स्थित दिव्य योग मन्दिर में, योगीराज स्वामी देवीदयाल जी के प्रथम बार दर्शन करवाये । फिर तो उन्हें योग-साधना की लगन लग गई । यही कारण है कि, आज 77 वर्ष की आयु में भी, वे स्वयं को चुस्त-दुरुस्त महसूस करते हैं।


श्री नेहरा ने परिवारों में प्रत्येक सदस्य को नियमित  रूप से योग करने की सलाह दी। योग को अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। आज दुनिया के 193 से ज्यादा देशों में योग-दिवस समारोहों की चहल-पहल है। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में 50 से ज्यादा स्त्री-पुरुष व बच्चों ने सोशल-डिसटेंडिंग रखते हुये तथा चहरे पर मास्क लगाते हुए योगाभ्यास किया।


समारोह की अध्यक्षता, 42 वर्षों से योग में दीक्षित,  66 वर्षीय श्री अरुण जौहर, एडवोकेट, पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट चण्डीगढ ने की। उन्होनें बताया कि, 4 जनवरी, 1984 में सिरसा में बने इस दिव्य योग मन्दिर से गत 36 वर्षों मे हजारों लोग योग-साधना एवं यौगिक क्रियाओं से नवजीवन प्राप्त कर चुके है । श्री जगदीश नेहरा जी को उनकी 55 वर्षों की निस्वार्थ योग-सेवा के लिए प्राईड आफ योगा अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सर्व श्री आर. के. भरद्वाज, कुलवन्त ग्रोवर,सरपच सुभाष महता, आलोक शर्मा,  दीना नाथ, अशोक महता, राजेंदर राठी, अमर सिंह सुथार, आशा बहिन जी, वयोवृद्ध योग-प्रेमी पटवारी जी व सरदार महेंदर सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। समारोह उपरांत सब श्रद्धालुओं ने बेल-गिरि के शर्बत का प्रसाद ग्रहण किया।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

योग भारत की प्राचीन परंपरा का अनमोल उपहार : दुग्गल

सिरसा, 21 जून।

सांसद सुनीता दुग्गल ने छठे अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस पर एट होम विद फैमिली थीम पर घर पर योग कर आमजन को स्वस्थ रहने का दिया संदेश


                   सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि योग भारत की प्राचीन पद्घति है, जो हमारे लिए अनमोल उपहार है। योग के महत्व को आज पूरे विश्व ने समझा है। हर वर्ष 21 जून को अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस के रूप में सार्वजनिक तौर पर मनाया जाता है। कोरोना बीमारी से बचाव के मद्ïदेनजर सरकार द्वारा इस बार घर पर परिवार के साथ योग थीम के साथ योग दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।

For Detailed News-


                    सांसद सुनीता दुग्गल ने रविवार को छठे अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस पर अपने आवास पर योगाभ्यास कर आमजन को योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सतर्कता और जागरूकता ही कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव का प्रमुख अस्त्र है। कोरोना जैसी महामारी से लडऩे के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होनी चाहिए। योग हमें शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाता है। इसलिए संकट के इस दौर में योग का महत्व और भी अधिक हो जाता है। उन्होंने कहा कि योग मन व तन के बीच संतुलन बनाता है, जोकि शारिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। केवल अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस पर ही योगाभ्यास करके इसकी सार्थकता सिद्घ नहीं होगी, बल्कि योग को हमें अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा।

https://propertyliquid.com/


                    उन्होंने कहा कि योग हमारी प्राचीन संस्कृति का अभिन्न अंग है, जोकि हमारे ऋषि मुनियों की ओर से हमें एक अमूल्य उपहार है। हमें इसे न केवल अपनना है बल्कि इसे सहेजते हुए विरासत के रूप में आगे भी बढाना है। उन्होंने कहा कि योग के महत्व को पूरी दुनिया समझ चुकी है। विश्व के मानचित्र पर योग को पहचान दिलाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। आज पूरे विश्व में 21 जून को अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंनेे महिलाओं से आह्ïवान किया कि वे अपने घरेलू कार्यों के साथ थोड़ा सा समय योग के लिए जरूर दें। योग से वे शरीर व मन से मजबूत बनेंगी। योग से शरीर ऊर्जावान बनता है।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

योग को बनाएं अपने जीवन शैली का हिस्सा, तन व मन के स्वास्थ्य के लिए योग जरूरी : रणजीत सिंह

सिरसा, 21 जून।

योग को अपनाकर स्वस्थ रहें और जीवन को बेहतर बनाएं


                   भारतीय संस्कृति में योग का विशेष महत्व है। यह मानव को सशक्त, शांत और ओजस्वी बनाता है। योग रूपी इस महान धरोहर को पूरी दुनिया ने उत्तम स्वास्थ्य व मन को एकाग्र करने के लिए अपनाया है। योग जीवन का वह दर्शन जो इंसान को उसकी आत्मा से जोड़ता है। योग शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने में कारगर है, इसलिए आज के इस कोरोना काल में योग की उपयोगिता ओर भी अधिक हो जाती है।

For Detailed News-

योग एट होम विद फैमिली के तहत बिजली मंत्री चौधरी रणजीत ने अपने आवास पर योग कर प्रदेशवासियों को दिया स्वस्थ रहने का संदेश


                    ये विचार बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने छठे अंर्राष्टï्रीय योग दिवस पर अपने आवास पर योग अभ्यास करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को छठे अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए योग को अपने जीवन शैली का हिस्सा बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि स्वस्थ, तनाव मुक्त व अनुशासित जीवन के लिए योग का महत्व आज पूरा विश्व समझ रहा है। योग भारत की प्राचीन अमूल्य विद्या है। इस विद्या को विश्वपटल पर ख्याति दिलाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। आज पूरे भारत में छठे अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस को योगा एट होम विद फैमिली विषय के साथ घर पर रहकर उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा योग परिषद द्वारा आमजन की सुविधा के लिए अपने फेसबुक पेज के माध्यम से योग प्रोटोकॉल अभ्यास का सीधा प्रसारण भी किया गया है।

https://propertyliquid.com/


                    उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में योग का महत्व और अधिक बढ जाता है। योग को अपनाकर हम सभी स्वस्थ व निरोग रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर वर्ष 21 जून को अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस के रूप में सार्वजनिक रूप से मनाया जाता है। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते सरकार ने योग एट होम विद फैमिली विषय के साथ घर पर रहकर योग मनाने का निर्णय लिया है। कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है। इसलिए घर पर रहकर योग करें, स्वस्थ रहें व सुरक्षित रहें।


                    बिजली मंत्री ने प्रदेशवासियों को संदेश देते हुए कहा कि अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस का महत्व तभी सार्थक होगा जब हम इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाएंगे और नियमित रूप से योग करेंगे। उन्होंने कहा कि योग हमारी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है, जोकि कोरोना जैसी महामारी से लडऩे में सहायक है। योग एक व्यक्ति में शांति के स्तर को बढ़ाता है और उसके आत्मविश्वास को और अधिक बढ़ाने तथा उसे खुश रहने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति एक अस्वस्थ व्यक्ति की तुलना में अधिक काम कर सकता है। आधुनिकता के इस दौर में जीवन तनावपूर्ण बन गया है। सिर्फ 10-20 मिनट का योग हर दिन आपके स्वास्थ्य को अच्छा रहने में मदद कर सकता है।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने में मदद करता योग : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 21 जून।

For Detailed News-

राजकीय महिला महाविद्यालय में अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस के अवसर पर ऑनलाइन योग प्रोटोकॉल कार्यक्रम का आयोजन


                      योग शरीर, मन व बुद्धि को आत्मसात करने का अद्वितीय माध्यम व हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। योग जहां मन व बुद्धि को जोड़ता है वहीं शरीर को भी निरोगी बनाता है। शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने में योग मदद करता है। योग तनाव और चिंता का प्रबंधन करने में भी सहायता करता है और आपको आराम से रहने में मदद करता है।


                          यह बात उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने रविवार को अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस के अवसर पर स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय में ऑनलाइन योग प्रोटोकॉल कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कही। उपायुक्त ने कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।

https://propertyliquid.com/


                          उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते प्रदेश सरकार द्वारा इस बार अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस को ऑनलाइन मनाने का निर्णय लिया गया है ताकि लोग अपने घरों में रह कर ही योग करें और स्वस्थ रहें। कोरोना महामारी में योग व आयुर्वेदिक औषधि का और अधिक महत्व बढ़ जाता है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में संयम के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस का विशेष महत्व है और योग हमें बीमारियों से लडऩे में सक्षम बनाता है।


                          उपायुक्त ने कहा कि केवल योग ही है जो प्रत्येक व्यक्ति को शांति व आनंदमय की पूर्ण अनुभूति करवा सकता है, क्योंकि योग मन, आत्मा, शरीर को एक लय के अन्दर लाकर उस अदृश्य शक्ति ईश्वर के साथ जोड़ कर समाधि में स्थापित कर सकता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए तन, मन और आत्मा का स्वस्थ होना अतिआवश्यक है। यदि हम योग को अपने जीवन का हिस्सा बना ले तो हम बीमार नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि योग एक ऐसी औषधि है जिसका कोई साइड ईफेक्ट नहीं है बल्कि योग के कई आसन जैसे शवासन उच्च रक्तचाप को सामान्य करता है तथा कपालभाति प्रणायाम मन को शांत करता है, वक्रासन हमें अनेक बीमारियों से बचाता है। उन्होंने कहा कि योग हमें स्वस्थ रहने के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा भी देता है।


                          इस दौरान जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी, प्रिंसिपल तेजाराम, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट से जिलाध्यक्ष चंद्रपाल योगी, पतंजलि योग समिति से बहन इंद्रावती, जय प्रकाश, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश सहगल, डा. गंगा विष्णु आदि मौजूद थे।


                          उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अपने आवास पर योग कर नागरिकों को योग अपनाने व स्वस्थ रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि योग स्वस्थ जीवन जीने का सबसे आसान माध्यम है। आमजन योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और प्रतिदिन योग कर स्वस्थ रहें। कोरोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क लगाना अनिवार्य है। महामारी से बचने के लिए योग ही बेहतर उपाय है। योग हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और शरीर व मन को स्वस्थ बनाता है।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

कोरोना महामारी से बचाव का अचूक उपाय है योग : उप मुख्यमंत्री

सिरसा, 21 जून।

स्वस्थ जीवन व शरीर के सही संतुलन की कुंजी है योग : दुष्यंत चौटाला

कोरोना महामारी से बचाव का अचूक उपाय है योग : उप मुख्यमंत्री

For Detailed News-


                    प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग सम्पूर्ण मानवता को भारत की ओर से अमूल्य उपहार है। योग स्वस्थ जीवन तथा मन और शरीर के बीच के सही संतुलन की कुंजी है। उपमुख्यमंत्री ने अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस के अवसर पर रविवार को स्थानीय बरनाला रोड़ स्थित अपने आवास पर ऑनलाइन योग प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास कर आमजन को अपने घरों में रह कर ही योग अपनाने का संदेश दिया।


                    उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते प्रदेश सरकार द्वारा अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस को योगा एट होम-विद फैमिली मनाने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत सभी जिलों में ऑनलाइन योग प्रोटोकॉल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। योग प्रोटोकॉल अभ्यास हरियाणा योग परिषद के फेसबुक पेज से लाइव भी किया गया है ताकि लोग अपने घरों में रह कर योगाभ्यास कर सकें। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे योग को अपनी जीवन शैली में अपनाकर प्रतिदिन योग करें व स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि योग जीवन जीने का बहुत बड़ा दर्शन शास्त्र है। योग व्यक्ति के शरीर, मन, भावना व ऊर्जा के अनुसार उस व्यक्ति पर प्रभाव डालता है और व्यक्ति आत्मिक होता हुआ परमात्मा से जुड़ जाता है।

https://propertyliquid.com/


                    उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है इसलिए योग का महत्व और अधिक बढ जाता है। कोरोना को हराने में जहां सोशल डिस्टेंस व मास्क महत्व है, उसी प्रकार शरीर को रोगों से बचाने में भी योग बेहद उपयोगी है। योग अनुशासन है, समर्पण हैं, और इसका पालन पूरे जीवन भर करना होता है। योग आयु, रंग, जाति, संप्रदाय, मत, पंथ, अमीरी-गरीबी, प्रांत, सरहद के भेद से परे है। योग हमारी प्राचीन परंपरा व संस्कृति की धरोहर है और मन और शरीर की एकता का प्रतीक है।
                 

 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में योग को पहचान दिलाई है जिसके कारण आज भारत के साथ-साथ पूरा विश्व योग के महत्व को समझते हुए योग अपना रहा है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए तन, मन और आत्मा का स्वस्थ होना अतिआवश्यक है। यदि हम योग को अपने जीवन का हिस्सा बना ले तो हम बीमार नहीं हो सकते।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

61 ने दी कोरोना को मात, अब 21 केस एक्टिव

सिरसा, 20 जून।

5084 के हो चुके सैंपल, 4792 की रिपोर्ट आई नेगिटीव


सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि जिला में कोविड-19 के कुल 82 कोरोना केस हो चुके हैं, इनमें से 61 स्वस्थ होकर कोरोना को हरा चुके है। अब सिरसा जिला में कोरोना पोजिटीव केस की संख्या 21 है। सभी रिकवर कर चुके लोग अपने घर जा चुके हैं।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि जिला में बाहर से आए सभी 4235 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। इनमें से 1992 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। जांच के लिए कुल 4792 लोगों के सैंपल भेजे गए, जिनमें से 4792 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है। उन्होंने बताया कि 169 की रिपोर्ट लंबित है, जबकि 9 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

गांव अहमदपुर दारेवाला व सावंतखेड़ा में कोरोना केस मिलने पर प्रभावित क्षेत्र को बनाया कंटेनमेंट जोन

सिरसा, 20 जून।

For Detailed News-


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि खंड डबवाली के गांव अहमदपुर दारेवाला व सावंतखेड़ा में एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने पर प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन बनाया गया हैं। एसडीएम डबवाली को कंटनमेंट व बफर जोन के ऑल ऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो कोविड-19 के फैलाव को रोकने आदि के सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।

https://propertyliquid.com/


गांव अहमदपुर दारेवाला के राजकीय प्राइमरी स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित (94165-95607, 83079-29996):
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के गांव मद्देनजर गांव अहमदपुर दारेवाला में चरणजीत सिंह के घर से अर्जुन दास के घर (एक तरफ) तक और दल्लू राम के घर से हेटू राम (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व गांव के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया जाता है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी सुमेर सिंह (98024-40914) व पीटीजी सतीश कुमार (79883-93808) को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। गांव के राजकीय प्राइमरी स्कूल में एक कंट्रोल रूम (94165-95607, 83079-29996) स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज प्रिंसिपल जालंधर सिंह (99921-33533) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. विरेश्वर व डब्ल्यूसीडीपीओ कविता सहायक के तौर पर सहयोग करेंगे।


गांव सावंतखेड़ा के ग्राम सचिवालय में कंट्रोल रुम स्थापित (94650-51119, 94674-88013):


उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि गांव सावंतखेड़ा में जसपाल सिंह के घर से श्रीमती जसपिंदर कौर के घर तक (एक तरफ) व इकबाल सिंह के घर से मोहन सिंह के घर तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व गांव के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी दिलबाग सिंह (87085-46183) व पीटीजी सतपाल सिंह (79884-55373) को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। गांव के ग्राम सचिवालय में एक कंट्रोल रूम (94650-51119, 94674-88013) स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज प्रिंसिपल छमिंद्र सिंह (70157-53004) होंगे। इसके अलावा दंत चिकित्सक डा. ज्योति व डब्ल्यूसीडीपीओ कविता सहायक के तौर पर सहयोग करेंगे।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनेटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इस कार्य की निगरानी के लिए लेडी हैल्थ विजिटर की ड्यूटी रहेगी। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं।


उन्होंने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी डबवाली को निर्देश दिए हैं कि वे कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनेटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण अर्थात चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर, जूते उपलब्ध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटेन जोन के निवासियों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त संख्या में नाकों आदि की स्थापना करेगा।


उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील कर दिया गया है तथा पुलिस बल द्वारा नाके लगा कर आमजन के आने वाले पर पूर्णत: पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा उक्त क्षेत्र में दी गई सभी प्रकार की छूट को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है तथा सभी गतिविधियों पर भी रोक लगाई गई है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइर्यों व एम्बुलेंस सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित हो।


उन्होंने बताया कि कंटनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों राशन, दूध, ग्रोसरी, दवाइयां व सब्जियों की आपूर्ति एएफएसओ डबवाली द्वारा तैयार की जाएगी। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही सब्जियों, राशन/किराने की वस्तुओं, दूध आदि पहुंचे। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलिवरी ब्वाय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हो और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा।

उन्होंने कंटेनमेंट जोन में पशुओं के लिए हरे / सूखे चारे व पशुओं के लिए दवाईयों की व्यवस्था के लिए उप निदेशक पशुपालन विभाग, बिजली की आपूर्ति सुचारू के लिए बिजली विभाग तथा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित करने तथा सिविल सर्जन को कंटेनेमेंट जोन में एंबूलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि साथ ही कंटेनमेंट जोन निवासियों का शत प्रतिशत आरोग्य सेतू एप पर अपलोड करवाया जाएगा। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जिम्मेवारी के साथ करें। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

कोविड-19 टेस्ट के लिए 2400 रुपये शुल्क निर्धारित : उपायुक्त

सिरसा, 20 जून।

For Detailed News-

निजी प्रयोगशालाओं को निर्धारित रेट को करना होगा प्रदर्शित


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्णय अनुसार कोरोना वायरस टेस्ट के रेट 2400 रुपये निर्धारित किए गए हैं। संशोधित दरें तुरंत प्रभाव से लागू हो गई हैं।

https://propertyliquid.com/


           उपायुक्त ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी निजी प्रयोगशाला कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए 2400 रुपये से ज्यादा शुल्क नहीं ले सकती। जीएसटी/ कर सहित, यदि कोई हो, तो हरियाणा में सैंपल, डॉक्यूमेंटेशन और रिपोर्टिंग की पिकअप पैकिंग और परिवहन में शामिल लागत इस 2400 रुपये में शामिल होगी। उन्होंने बताया कि पहले हरियाणा में आईसीएमआर के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कोविड-19 के टेस्ट निजी प्रयोगशालाओं के माध्यम से करवाए जा रहे थे, जिसकी पहले कीमत 4500 रूपये प्रति टेस्ट थी। अब प्रदेश सरकार ने आमजन की सुविधा को देखते हुए कोविड-19 टेस्ट की दरों में संशोधित करते हुए 2400 रुपये रेट निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी निजी प्रयोगशाला को संशोधित टेस्ट की दरों को सही तरीके से प्रदर्शित करने दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।


उन्होंने बताया कि प्राइवेट प्रयोगशालाओं को कोविड-19 टेस्ट सम्बन्धित परिणाम के रियल टाइम के अनुसार डाटा राज्य सरकार व आईसीएमआर के साथ सांझा करना होगा। इसके लिए आईएमसीआर के पोर्टल तथा हरियाणा सरकार के पोर्टल द्धह्लह्लश्चह्य://ष्श1द्बस्रह्यड्डद्वश्चद्यद्ग.द्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ पर जानकारी देनी होगी। जिस व्यक्ति का टेस्ट किया जाएगा, उसके तथा सैंपल लेते समय, व्यक्ति की पहचान, पता और सत्यापित मोबाइल नंबर,  को सैंपल रेफरल फॉर्म (एसआरएफ) के अनुसार रिकॉर्ड के लिए नोट किया जाए। नमूना लेने के समय डाटा को आरटी-पीसीआर ऐप पर अपलोड किया जाए। परीक्षण की रिपोर्ट पूरी होने के तुरंत बाद रोगी को सूचित किया जाना चाहिए। कोरोना पॉजिटिव टैस्ट पाए जाने पर सम्बन्धित प्रयोगशाला को जिला सिविल सर्जन को ई-मेल के माध्यम से सूचित करना होगा। एनएबीएल और आईसीएमआर द्वारा मंजूर प्रयोगशालाओं द्वारा कोविड-19 के टेस्ट के लिए दरों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गये हैं। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने कोविड-19 के प्रति लोगों को किया जागरूक

सिरसा, 20 जून

प्राधिकरण ने सोशल मीडिया के माध्यम से लगभग 2500 लोगों को किया कोरोना संक्रमण से बचाव बारे जागरूक


जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा कोरोना संकट के मद्देनजर लोगों को जागरूक करने के लिए पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से जागरुकता गतिविधियां आयोजित गई। एक सप्ताह तक सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों के द्वारा करीब 2500 लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया गया।

For Detailed News-


प्राधिकरण के सचिव अनमोल सिंह नायर ने बताया कि जागरुकता गतिविधियों के अंतर्गत पैनल अधिवक्ताओं द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस, व्हाट्सएप व एसएमएस आदि के माध्यम से कोविड-19 से बचाव सहित विभिन्न विषयों पर आमजन को जागरूक किया गया। लोगों को प्राधिकरण द्वारा दी जा रही नि:शुल्क सुविधाओं व अन्य योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया गया ताकि जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके साथ ही आमजन को उनके मौलिक कत्र्तव्यों तथा कोरोना से बचने के लिए आवश्यक सावधानियों के संबंध में जागरूक किया गया।

https://propertyliquid.com/


पैनल अधिवक्ताओं में सुनीता शर्मा, हिमांशु, नवीन कुमार, अमनदीप कौर व पुष्पा मैहता एडवोकेट शामिल रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!