Posts

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

आवेदन की सभी शर्तें पूरी होने के उपरांत तुरंत जारी की जाए एनओसी : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 24 जून।

प्रगति रिपोर्ट समय पर पोर्टल पर अपडेट करें संबंधित विभागाध्यक्ष : उपायुक्त

आवेदन की सभी शर्तें पूरी होने के उपरांत तुरंत जारी की जाए एनओसी : उपायुक्त बिढ़ान


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान की अध्यक्षता में बुधवार को स्थानीय उपायुक्त कैंप कार्यालय में उद्यमी प्रोत्साहन नीति-2015 के प्रावधान के तहत गठित जिला स्तरीय क्लीयरेन्स कमेटी व जिला स्तरीय ग्रिवेंस कमेटी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में इन्वेस्ट हरियाणा पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों संबंधी सभी प्रकार की रेगुलेटरी अपुरवल/क्लीरेंसिस एक ही छत्त के नीचे प्रदान करने बारे विचार-विमर्श हुआ और अधिकारियों को इस बारे आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में नगराधीश कुलभूषण बंसल, उप निदेशक जिला उद्योग केंद्र गुरप्रताप सिंह सहित संबंधित विभागों के जिलास्तरीय नोडल अधिकारी मौजूद थे।

For Detailed News-


                उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी लंबित केसों को पोलिसी प्रावधान के अंतर्गत तुरन्त प्रभाव से करते हुए निर्धारित समयावधि में निपटान करते हुए की गई प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर अपडेट करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी सीसीआईपी के तहत आवेदनों के निपटान करने के लिए अपनी स्पष्ट रिपोर्ट अंकित करें। बैठक में क्लीरेन्स के लिए लंबित आवेदनों पर चर्चा की गई, जिसमें एचएसपीसीबी, टीसीपी, बिजली निगम, डीएफएससी व खान व भूविज्ञान से संबंधित आवेदनों का निपटान किया गया। इसके अतिरिक्त संचार और कनेक्टिविटी इन्फ्रास्ट्रक्चर नीति के तहत आवेदनों पर भी विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्टï निर्देश दिए कि आवेदन की सभी शर्तें पूरी होने के उपरांत किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समय रहते एनओसी प्रदान की जाए ताकि वे अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकें।

https://propertyliquid.com/


                गौरतलब है कि जिला स्तर पर गठित जिला स्तरीय क्लीयरेंस कमेटी के माध्यम से एक एकड़ तक के सीएलयू और दस करोड़ लागत तक के प्रोजेक्ट को अनुमति प्रदान करती है। हरियाणा इंटरप्राईज प्रमोशन एक्ट एवं इसके तहत बनाए गए नियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार उद्यमियों को सभी प्रकार के सुविधाएं एक ही छत के नीचे प्रदान करने के उदेश्य से हरियाणा इंटरप्राईज प्रमोशन सैन्टर (एचईपीसी) का गठन किया गया है, जहां पर संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित होकर अपनी सेवाएं प्रदान करते है और उद्यमियों को उनके प्रस्तावित प्रोजेक्ट बारे सभी प्रकार की क्लीरेन्स 30 दिन में दिए जाने का प्रावधान है। अगर किसी भी संबंधित विभाग द्वारा नियमानुसार निर्धारित समय अवधि में अपनी सेवाएं प्रदान नहीं की जाती है तो 45 दिन बाद डिम्ड क्लीरेन्स का प्रावधान है, जिसकी समीक्षा के लिए हर मासिक बैठक में ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की जाती है और लंबित आवेदनों का निपटान किया जाता है।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

शहर को कैटल फ्री बनाने में आमजन करें सहयोग : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 24 जून।

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने किया गांव केलनियां की नंदीशाला का निरीक्षण

For Detailed News-


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि नागरिक चारा, खाने-पीने की चीजें व पॉलिथीन को खुलें में न फैकें। अपने पालतू पशुओं को खुला न छोड़े और सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा पशुओं को गौशाला पहुंचानें में प्रशासन का सहयोग करें, ताकि शहर को कैटल फ्री बनाया जा सके।


            उपायुक्त गत सांय गांव केलनियां की नंदीशाला में गौवंश के रख रखाव का जायजा ले रहे थे। इस दौरान उपमंडल अधिकारी नागरिक जयवीर यादव, उपाध्यक्ष आनंद बियानी, सचिव हीरालाल शर्मा, कोषाध्यक्ष संजीव जैन सहित अन्य गौसेवक मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/


            उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता शहर को कैटल फ्री करना है और इसके लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। शहर के कैटल फ्री होने से जहां सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, वहीं गौ वंश सरंक्षण व शहर की स्वच्छता की दिशा में बेहतर कदम होगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से उपमंडल अधिकारी (ना.) जयवीर यादव की अध्यक्षता में लगातार आवारा गौवंश को नंदीशाला में भिजवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार के कार्यों में आमजन के सहयोग की जरूरत होती है। सिरसा एक ऐतिहासिक शहर है तथा धर्म गुरुओं की नगरी है, यहां दानवीरों की कोई कमी नहीं है। शहर के दानवीर इस मुहिम में आगे आएं और शहर को कैटल फ्री बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि शहर को कैटल फ्री बनाने के लिए जिला प्रशासन पूर्णत: प्रयासरत है और इस दिशा में कार्य किए जा रहे हैं।


            उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे अपना कर्तव्य समझें और अपने पालतू गोवंश को गलियों में खुला न छोड़ें। कोई भी पशुपालक अपने गौवंश को खुला छोड़ेगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि गौरक्षा सेवा समिति के सदस्य नंदीशाला को एक आदर्श व व्यवस्थित नंदीशाला बनाने की दिशा में जो प्रयास कर रहे हैं, वह सराहनीय है।
इस अवसर पर सुशील कंदोई, महेंद्र बेनीवाल, राजेश गनेड़ीवाला, प्रेम कंदोई, रवि फुटेला, सरपंच केलनिया सुभाष, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सुमित मलिक, नंदीशाला मैनेजर महेंद्र सिंह राणा, सुपरवाइजर विनोद देवीलाल, महिंद्र, प्रहलाद, राकेश, सुबे सिंह, राजेंद्र, मनप्रीत हरप्रीत, हेतराम, मुकेश आदि मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

आयुर्वेद औषधियों का वितरण करते हुए पंचकूला के आयुर्वेदिक अधिकारी। दिव्यांगों के लिए अनुठी वितिय योजना-उपायुक्त

पंचकूला 23 जून- आयुष विभाग द्वारा कोविड-19 के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए जिला के रामगढ, आशियाना फ्लेट सैक्टर 26, जलोैली गांव, सैक्टर 16, बुढनपुर, नटवाल कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया गया।

For Detailed News-


जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में विभाग द्वारा जिला पंचकूला में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए गुडुची घनवटी का वितरण करने के लिए टीमों का गठन किया गय है। वर्तमान में जिला पंचकूला में बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए आयुष विभाग पंचकूला त्वरित गति से गुडुची घनवटी का वितरण करवा रहा है।


उन्होंने बताया कि डाॅ0 शषिकांत शर्मा एंव डाॅ ज्योति खर्ब रामगढ कें कनटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 50 वरिष्ट नागरिकों को, डाॅ0 तरूणा प्रेमी द्वारा सैक्टर- 16 कें कंटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 42 वरिष्ट नागरिकों को, डाॅ0 सुमन गुप्ता ने गांव जलौली कें कनटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 27 वरिष्ट नागरिकों को डाॅ0 मोनिका माटा, होम्योपैथिक चिकित्सक ने आशियाना फ्लेट कंटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 38 वरिष्ट नागरिकों को, डाॅ0 श्रुती ने सैक्टर 26 कें कनटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 24 वरिष्ट नागरिकों को गुडुची घनवटी का वितरण किया गया।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि नागरिकों एंव वरिष्ट नागरिकों को रोगों से लडने की क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व गोल्डन मिल्क के सेवन तथा सोशल डिस्टेसिंग एंव योेगाभ्यास करने के लिए जागरूक किया एंव इस औषधि के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी। जिसके सेवन से वहाॅ के नागरिकों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

गांव फतेहपुरिया नियामत खां व डबवाली के वार्ड नम्बर 14 में कोरोना केस मिलने पर प्रभावित क्षेत्र को बनाया कंटेनमेंट जोन

सिरसा, 23 जून।

For Detailed News-

फतेहपुरिया नियामत खां में कंट्रोल रूम (99922-42070) व डबवाली के वार्ड नम्बर 14 में कंट्रोल रूम (01668-226274) स्थापित


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि जिला के गांव फतेहपुरिया नियामत खां डबवाली के वार्ड नम्बर-14 में कोरोना संक्रमित मामला सामना आने पर प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटनमेंट व बफर जोन के ऑल ऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो कोविड-19 के फैलाव को रोकने आदि के सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।

गांव फतेहपुरिया नियामत खां में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :


                उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर फतेहपुरिया नियामत खां में ओम प्रकाश के घर से विनोद के घर की तरफ व आगे दाई ओर से रोड़ की तरफ जय गुरदेव ट्रेडिंग कंपनी तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया जाता है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी मोहिंद्र सिंह (94161-09636)व टीटीजी हरविंद्र सिंह (94164-04508) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय हाई स्कूल फतेहपुरिया (99922-42070) स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज महाविद्यालय के नरेश मोंगा (98120-27703) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी सुनील मेहता व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी।

https://propertyliquid.com/


डबवाली के वार्ड नम्बर 14 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :


                उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर डबवाली के वार्ड नम्बर-14 में राजेंद्र के मकान से लेकर विष्णु के मकान तक व बंसी लाल के मकान से विनोद के मकान तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया जाता है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी मांगे लाल (85699-87079) व टीटीजी कुलभूषण (93541-01428) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए नेहरु सीनियर सैकेंडरी स्कूल मंडी डबवाली (01668-226274) स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज प्रिंसिपल राज कुमार (98966-61051) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. हरसिमरन व डब्ल्यूसीडीपीओ डबवाली कविता रानी सहायक के तौर पर कार्य करेंगी।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनेटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इस कार्य की निगरानी के लिए लेडी हैल्थ विजिटर की ड्यूटी रहेगी। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं।


                उन्होंने गांव फतेहपुरिया नियामत खां में बीडीपीओ बड़ागुढा व डबवाली के वार्ड नम्बर 14 में कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिए हैं कि वे कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनेटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण अर्थात चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर, जूते उपलब्ध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटेन जोन के निवासियों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त सं या में नाकों आदि की स्थापना करेगा।


                उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील कर दिया गया है तथा पुलिस बल द्वारा नाके लगा कर आमजन के आने वाले पर पूर्णत: पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा आपातकालीन सेवाओं को छोड़ कर उक्त क्षेत्र में दी गई सभी प्रकार की छूट को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है तथा आवागमन पर भी रोक लगाई गई है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइर्यों व ए बुलेंस सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित हो।


                उन्होंने बताया कि गांव फतेहपुरिया नियामत खां में कंटनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों राशन, दूध, ग्रोसरी, दवाइयां व सब्जियों की आपूर्ति एएफएसओ कालांवाली व डबवाली के वार्ड नम्बर 14 में एएफएसओ डबवाली द्वारा तैयार की जाएगी। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही सब्जियों, राशन/किरयाणा की वस्तुओं, दूध आदि पहुंचे। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलिवरी ब्वाय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हो और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा।


                उन्होंने कंटेनमेंट जोन में पशुओं के लिए हरे / सूखे चारे व पशुओं के लिए दवाइयों की व्यवस्था के लिए उप निदेशक पशुपालन विभाग, बिजली की आपूर्ति सुचारू के लिए बिजली विभाग तथा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित करने तथा सिविल सर्जन को कंटेनेमेंट जोन में एंबुलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि साथ ही कंटेनमेंट जोन निवासियों का शत प्रतिशत आरोग्य सेतू एप पर अपलोड करवाया जाएगा। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जि मेवारी के साथ करें। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों का निपटारा निर्धारित समयावधि में करें अधिकारी : आयुक्त

सिरसा, 23 जून।

सीएम विंडो समीक्षा बैठक का आयोजन


                हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह ने कहा कि सीएम विंडो से संबंधित कोई भी शिकायत लंबित न रहे और पेंडिंग शिकायतों का निपटारा संबंधित विभाग निर्धारित समयावधि में करें। सीएम विंडों से संबंधित शिकायतों बारे किसी प्रकार की कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगी।

For Detailed News-


                आयुक्त विनय सिंह मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में सीएम विंडो समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली डा. विनेश कुमार, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, नगराधीश कुलभूषण बंसल, जिला राजस्व अधिकारी वीजेंद्र भारद्वाज, अधीक्षक अभियंता सिंचाई विभाग आत्मा राम भांभू, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सुमित मलिक, तहसीलदार रानियां जितेंद्र, तहसीलदार कालांवाली भवनेश  सहित बीडीपीओ, सीएम विंडो इंचार्ज आजाद सिंह विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


                आयुक्त ने कहा कि सीएम विंडो पर आने वाली प्रत्येक शिकायत का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें तथा जो भी शिकायतें आती है उसे वे ध्यान पूर्वक पढ़े और उनका समय पर समाधान करें। कोई भी शिकायत लंबित न होने दें। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो एक कारगर प्रक्रिया है। सीएम विंडो पर भेजने वाली शिकायत मुख्यमंत्री के पास जाती है तथा सभी अधिकारियों का दायित्व बनता है कि वे इसे प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें। शिकायत करने वाले व्यक्ति को दूरभाष पर सम्पर्क करके सही सलाह दें ताकि सरकार के प्रति लोगों की आस्था और अधिक प्रबल्ल हो सके व शिकायतकर्ता संतुष्ट हो सके। आयुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी मुख्यमंत्री विंडो पर आने वाली शिकायतों का स्वयं निरीक्षण करें तथा उन शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें व समय पर जवाब भेजना सुनिश्चित करें।

https://propertyliquid.com/


                आयुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रंगोई नालों की सफाई कार्य में और तेजी लाई जाए ताकि बरसात से पहले कार्य पूरा हो और कोई परेशानी न हो। इसके अलावा यह सुनिश्चित करें कि सभी पंप हाउसों की मोटरें चालू हालात में हो। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद यह सुनिश्चित करें कि शहर में संभावित जल भराव क्षेत्रों में बरसाती जल भराव न हो और जल भराव होने पर तुरंत पानी निकासी की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक कार्य नरेगा के माध्यम से करवाए जाएं ताकि जरुरतमंदों को रोजगार उपलब्ध हो सके।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि शहरी क्षेत्र में संभावित 13 प्वाइंटों पर मुरम्मत कार्य और नालों की सफाई का कार्य निर्धारित समय में पूरा किया जाए। उपायुक्त ने इस कार्य की निगरानी के लिए एक टीम गठित करते हुए निर्देश दिए कि वे व्यक्तिगत तौर पर इन क्षेत्रों का निरीक्षण करें और यह भी देखें की सीवरेज सड़क से ऊपर न हो। उन्होंने कहा कि जलभराव संभावित क्षेत्रों के सीवरों व नालों की तुरंत सफाई करवाई जाए और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सीवरेज के साथ-साथ मेनहोल में जल निकासी में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि इस जांच कार्य की रिपोर्ट 2 दिन में संबंधित टीम भिजवाना सुनिश्चित करें।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

लाखों रूपये की 112 ग्राम 60 मिलीग्राम हेरोइन सहित छह युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा, 23 जून ……… जिला भर में पुलिस अधीक्षक सिरसा उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरुण सिंह के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से लाखों रुपयों की 112 ग्राम 60 मिलीग्राम हेरोइन के साथ छ: युवकों को काबू किया । प्रथम घटना में जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान बस स्टैंड, डिंग मोड़ क्षेत्र से कार सवार दो युवकों को करीब 10 लाख रुपये की 100 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान हरजिन्द्र सिंह उर्फ बब्बी पुत्र अजीत सिंह निवासी डबवाली व लखवीर सिंह उर्फ बोहर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी पथराला, बठिंडा (पंजाब) के रुप में हुई है । सीआईए प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा के सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान बस स्टैंड, डिंग मोड़ क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रही कार को शक के बिनहा पर रोककर उक्त कार सवार युवकों की तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । प्रारंभिक पूछताछ में युवकों ने बताया उक्त हेरोइन दिल्ली से लेकर आए थे और डबवाली व पंजाब क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी । जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान नजदीक फ्लाई ओवर मलोट रोड, मंडी डबवाली क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को 7 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवकों की पहचान सोनू पुत्र मि_ू सिंह व बिट्टू पुत्र कृष्ण कुमार निवासियान मंडी किलियांवाली के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस टीम के उप निरीक्षक राजपाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान मलोट रोड, मंडी डबवाली क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 7 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । वही एक अन्य घटना में जिला की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान वार्ड नं. 2, ऐलनाबाद क्षेत्र से दो युवकों को  5 ग्राम 60 मिलीग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवकों की पहचान राकेश कुमार पुत्र गोपाल राम व सुनील कुमार उर्फ शिंटू पुत्र लक्ष्मण दास निवासियान वार्ड नं. 12, ऐलनाबाद के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए ऐलनाबाद थाना प्रभारी इंस्पैक्टर राधेश्याम ने बताया कि पकड़े गए युवकों के खिलाफ थाना ऐलनाबाद में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद थाना पुलिस के उप निरीक्षक रामनिवास के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान वार्ड नं. 2, ऐलनाबाद क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे दोनों युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त दोनों युवकों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 7 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जावेगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

गांव बणी का मोहल्ला पंचकूला हुआ कंटनेमेंट जोन मुक्त, साथ लगता क्षेत्र भी हुआ बफर जोन मुक्त

सिरसा, 22 जून।

For Detailed News-


                        कोरोना का पॉजिटीव मामला सामाने आने पर 26 मई को कंटेनमेंट जोन बनाए गए गांव बणी के पंचकूला मोहल्ला को प्रशासन नेे कंटेनमेंट जोन मुक्त घोषित कर दिया है। क्षेत्र के कंटेनमेंट मुक्त होने के साथ ही पंचकूला मोहल्ला व इसके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त कर दिया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी।


                        पंचकूला मोहल्ला में कंटेनमेंट का निर्धारित समय पूरा हो गया है। इस अवधि में गांव व इसके साथ लगते क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैलाव का कोई मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग की इस रिपोर्ट के आधार पर पंचकूला मोहल्ला को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफरजोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम 14 दिन तक यहां तैनात रहेगी और इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।

https://propertyliquid.com/


                        उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से 28 दिन की अवधि में आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

 Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

जेजे कॉलानी में मिला कोरोना पॉजिटिव, प्रभावित क्षेत्र को बनाया कंटेनमेंट जोन

सिरसा, 22 जून।

राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय (महिला) में कंट्रोल रुम स्थापित (01666-240724)


                        उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि स्थानीय जेजे कॉलानी निवासी की कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने पर प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन बनाया गया हैं। एसडीएम सिरसा को कंटनमेंट व बफर जोन के ऑल ऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो कोविड-19 के फैलाव को रोकने आदि के सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।

For Detailed News-


                        उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर जेजे कॉलोनी में चावला घोड़ी  वाला के घर से शक्तिमान पुत्र बनवारी लाल (एक तरफ) तक, कालू के घर से प्रकाश ठेकेदार के घर (दूसरी तरफ) तक तथा प्रकाश ठेकेदार के घर के साथ लगते तीन अन्य घर (नहर के साथ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व कॉलोनी के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया जाता है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी रितेंद्र कुमार (92554-73806) व पीटीजी नानक चंद (80537-07177) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय (महिला) (01666-240724) स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज महाविद्यालय के फोरमैन इंस्ट्रक्टर हरीश शर्मा (94165-29987) होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट डा. संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी।

https://propertyliquid.com/


                        उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनेटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इस कार्य की निगरानी के लिए लेडी हैल्थ विजिटर की ड्यूटी रहेगी। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं।


                        उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिए हैं कि वे कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनेटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण अर्थात चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर, जूते उपलब्ध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटेन जोन के निवासियों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त संख्या में नाकों आदि की स्थापना करेगा।

                        उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील कर दिया गया है तथा पुलिस बल द्वारा नाके लगा कर आमजन के आने वाले पर पूर्णत: पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा आपातकालीन सेवाओं को छोड़ कर उक्त क्षेत्र में दी गई सभी प्रकार की छूट को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है तथा आवागमन पर भी रोक लगाई गई है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइर्यों व एम्बुलेंस सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित हो।


                        उन्होंने बताया कि कंटनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों राशन, दूध, ग्रोसरी, दवाइयां व सब्जियों की आपूर्ति एएफएसओ सिरसा द्वारा तैयार की जाएगी। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही सब्जियों, राशन/किरयाणा की वस्तुओं, दूध आदि पहुंचे। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलिवरी ब्वाय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हो और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा।


                        उन्होंने कंटेनमेंट जोन में पशुओं के लिए हरे / सूखे चारे व पशुओं के लिए दवाइयों की व्यवस्था के लिए उप निदेशक पशुपालन विभाग, बिजली की आपूर्ति सुचारू के लिए बिजली विभाग तथा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित करने तथा सिविल सर्जन को कंटेनेमेंट जोन में एंबुलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि साथ ही कंटेनमेंट जोन निवासियों का शत प्रतिशत आरोग्य सेतू एप पर अपलोड करवाया जाएगा। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जिम्मेवारी के साथ करें। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

दो गज की दूरी व मॉस्क जरूरी, को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं : एसडीएम दिलबाग सिंह

ऐलनाबाद, 22 जून।

For Detailed News-


एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव का इलाज केवल उपाय ही है। यदि सोशल डिस्टेंसिंग व मॉस्क लगाने को आदत में शुमार किया जाए तो संक्रमण से काफी हद तक बचा जा सकता है। इसलिए आमजन दो गज की दूरी व मॉस्क जरूरी को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लें।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि लोगों की जागरूकता ही कोविड-19 संक्रमण से बचाव का अचूक हथियार बन सकता है। प्रशासन व सरकार द्वारा कोरोना से बचाव संबंधी हिदायतों व सावधानियोंं का पूरी जिम्मेवारी के साथ पालन करें। लोगों की कोरोना के प्रति थोड़ी सी लापरवाही स्वयं को व दूसरों को भी खतरे में डाल सकती है। इसलिए संक्रमण से बचाव के लिए जारी हिदायतों का अनुपालन दृढता से करें।
उन्होंने बताया कि उप मंडल ऐलनाबाद क्षेत्र कोरोना मुक्त हो गया है, जोकि क्षेत्र के लिए राहत की बात है। लेकिन लोगों को ये बिल्कुल भी नहीं समझना चाहिए कि कोरोना खत्म हो गया है। सोशल डिस्टेंसिंग व मॉस्क को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लें। विशेषज्ञों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग व मॉस्क लगाने से काफी हद तक कोरोना से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा मॉस्क लगाना अनिवार्य किया गया है। यदि कोई मॉस्क नहीं लगाता है, तो उसका चालान किया जाएगा। इसलिए नागरिक मॉस्क को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बना लें, ताकि वे इस महामारी से बच सकें और उन्हें कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।


एसडीएम ने उप मंडल क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने आसपास साफ-सफाई रखें, चूंकि स्वच्छता भी कोरोना से बचाव का उपाय है। अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता को नियमित रूप से बनाएं रखें। हाथों को समय-समय पर धोते रहें। जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें और मॉस्क अवश्य लगाएं। भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें। स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

  Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

लाखों रूपये की 47 ग्राम हेरोइन,एक अवैध रिवाल्वर व दो जिन्दा कारतूस सहित दो लोग काबू

For Detailed News-

सिरसा, 21 जून ……… जिला भर में पुलिस अधीक्षक सिरसा उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरुण सिंह के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला पुलिस ने  विभिन्न जगहों से  लाखों रुपए की  47 ग्राम हेरोइन, एक अवैध रिवाल्वर  व दो जिंदा कारतूस सहित  दो लोगों को काबू किया है । प्रथम घटना में जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान बुडानिया थैहड करीवाला क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को 40 ग्राम हेरोइन,एक अवैध रिवाल्वर व दो जिन्दा कारतूस के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान चिमन सिंह पुत्र जंगीर सिंह निवासी तलवाड़ा झील जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना रानियां में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक राजवीर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान बुडानिया थैहड करीवाला क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को  काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 40 ग्राम हेरोइन, एक अवैध रिवाल्वर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए ।      

         https://propertyliquid.com/

                            .                                                            वहीं एक अन्य घटना में जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान टी प्वाइंट रानिया रोड सिरसा क्षेत्र से एक युवक को 7 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान मोनू पुत्र रामकुमार निवासी प्रेम नगर सिरसा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान टी प्वाइंट रानिया रोड सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 7 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गए लोगों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।  

  Watch This Video Till End….