Posts

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

लाखों रूपये की 50 ग्राम 80 मिलीग्राम हेरोइन सहित कार सवार दो युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा, 26 जून……… जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव संतनगर क्षेत्र से कार सवार दो युवकों को लाखों रूपये की 50 ग्राम 80 मिलीग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है । इस संबंध में जानकारी देते सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान यादविंद्र सिंह उर्फ यादू पुत्र गुरमुख सिंह निवासी नकोड़ा व गुरभेज सिंह उर्फ भेजा पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी संतनगर के रुप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवक से  सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ रानियां थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है  । उन्होंने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक चरणजीत सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव संतनगर क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रही कार में सवार युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त कार को रोककर कार में सवार दोनों युवकों की तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 50 ग्राम 80 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जायेगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्त समाज का किया आह्वान

नशा के खिलाफ मिली सफलता का श्रेय आमजन व पुलिस टीमों को – डॉ. अरूण सिंह

For Detailed News-

सिरसा, 26 जून……………हर साल 26 जून को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है । संयुक्त राष्ट्र ने इस दिवस की स्थापना वर्ष 1987 में की थी जिसका उद्देश्य लोगों को नशे से मुक्त करवाना तथा उन्हें जागरूक करना है । दुनिया भर में व्यक्तियों, समुदायों और विभिन्न संगठनों द्वारा समर्थित इस वैश्विक पर्यवेक्षण का उद्देश्य ड्रग जैसी बड़ी समस्या के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना है । पूरे विश्व में इस दिन विभिन्न समुदायों एंव संगठनों द्वारा लोगों को नशीली दवाओं के बारे में जागरूक किया जाता है और उन्हें नशीलें पदार्थों से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया जाता है । पुलिस अधीक्षक उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरूण सिंह के नेतृत्व में जिला भर में नशा तस्करों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है जिसके काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं । बीती 20 जून से 26 जून की अवधि के दौरान जिला भर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मादक पदार्थों व नशा तस्करों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया । इस अभियान के तहत प्रिंट, इलेक्ट्रानिक व सोशल मीडिया के माध्यम से जिला भर में आमजन को नशा के खिलाफ जागरूक किया गया । वही इस अवधि के दौरान अनेक नशा तस्करों को काबू कर भारी मात्रा में नशा बरामद किया गया है । जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अरूण सिंह के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद कर हजारों नशा तस्करों को काबू किया गया है । डॉ. अरूण सिंह ने बीती 24 नवंबर,2018 को जिला पुलिस जिला पुलिस अधीक्षक का पदभार संभाला था । डॉ. अरूण सिंह की करीब 19 माह की कार्यवधि के दौरान अबतक मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 1015 अभियोग दर्ज कर 1700 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है । इस अवधि के दौरान 15 किलो 25 ग्राम 766 मिलीग्राम हेरोइन, 3641 किलो 337 ग्राम चूरा पोस्त, 53 किलो 871 ग्राम अफीम, 35 किलो 206 ग्राम गांजा, 8 लाख 81 हजार 980 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां तथा 1 लाख 54 हजार 612 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए हैं । जिला पुलिस द्वारा जहां नशा तस्करों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है, वहीं सामाजिक संस्थाओं, ग्राम पंचायतों व युवा क्लबों के सहयोग से आमजन को नशा जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक डॉ. अरूण सिंह ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा नशा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पूर्ण सहयोग मिल रहा है । उन्होंने जिला की आमजन से आह्वान किया है कि पूरी तरह नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए सामाजिक संस्थाएं व आमजन और अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें । पुलिस अधीक्षक ने नशा के खिलाफ मिली इस सफलता का श्रेय सामाजिक संस्थाओं, आमजन तथा उन पुलिस टीमों को दिया है जो रात-दिन इस अभियान में जुटी हुई हैं । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा एंटी ड्रग हैल्पलाईन नं. 88140-11620 व 88140-11675 जारी किए गए हैं । उक्त नम्बर पर कोई भी नागरिक नशे के बारे में बेझिझक सूचना दे सकता है । सूचना देने वाले का नाम पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा और नशा के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कारवाई होगी । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आमजन नशा से ग्रस्त लोगों को नशा छोडऩे के लिए प्रेरित भी करें । उन्होंने कहा कि अगर जनता का सहयोग इसी तरह मिलता रहा तो निश्चित तौर पर परिणाम और बेहतर सामने आएंगे ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

खंड नाथूसरी चौपटा पंचायत समिति के वार्डों के सदस्यों के पद 29 जून को होंगे आरक्षित : एसडीएम जयवीर यादव

सिरसा, 26 जून।

For Detailed News-


                 उपमंडल अधिकारी (नागरिक) जयवीर यादव ने बताया कि हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के तहत पंचायत समितियों के लिए 29 जून 2020 को प्रात: 9 बजे खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय नाथूसरी चौपटा में वार्ड पद आरक्षित किए जाएंगे।

https://propertyliquid.com/


                  उन्होंने बताया कि पंचायत समिति नाथूसरी चौपटा के कुल 30 वार्डों में से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वार्ड पद 7 में से अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए 3 पदों, एक पिछड़ी जाति तथा बाकी 22 अनारक्षित पदों में से 7 पद सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित करने तथा सरपंच पद के लिए महिलाओं के लिए 3 पद तथा पुरुष वर्ग के लिए 7 पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए जाएंगे। यह कार्य लाट के माध्यम से सम्पन्न किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आमजन आरक्षित पदों की प्रक्रिया को देखने हेतू निर्धारित तिथि को उपस्थित हो सकते है।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस : नशे से जन और धन दोनों की होती है हानि : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 26 जून।

For Detailed News-

अभिभावक निभाए अपनी जिम्मेवारी, बच्चों को करें नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरुक


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इसके विरुद्ध लड़ाई को हम सामाजिक आंदोलन के रुप में लड़ कर जीत सकते है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष 26 जून को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को नशे से मुक्त करवाना तथा इसके दुष्प्रभावों के बारे में उन्हें जागरूक करना है।


                  उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम नशे की इस बीमारी को जड़मूल से खत्म करने के लिए आगे आए तथा एक संशक्त समाज के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देें। उन्होंने कहा कि नशे का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसके सेवन से व्यक्ति कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाता है, साथ ही नशा परिवार एवं समाज के विघटन का प्रमुख कारक बनता है। उन्होंने कहा कि नशा करने वाला व्यक्ति सामाजिक तौर पर चेतना शून्य हो जाता है तथा समाज में अपराध व घरेलू हिंसा जैसी गैर कानूनी हरकतों को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों के उपयोग से न सिर्फ व्यक्ति के मानसिक संतुलन पर प्रभाव पड़ता है बल्कि उसको भयंकर बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है।  उन्होंने कहा कि नशे से जन व धन की दोनों की हानी होती है।

https://propertyliquid.com/


                  उन्होंने कहा कि जिला में अनेक नशा मुक्ति केंद्र कार्य कर रहे हैं, जिनके माध्यम से नशे की लत से पीडि़त व्यक्तियों की इस बुराई से लडऩे में उनकी मदद की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन व्यसनों से ग्रस्त व्यक्ति को नशे के कुचक्र से निकालने के लिए परिवार व समाज के सहयोग व सहानुभूति की आवश्यकता होती है। साथ ही माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चों को इस बुराई से दूर रखने के लिए उनके साथ अधिक से अधिक समय बिताएं, उनकी समस्याएं सुने तथा उनसे मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि नशे के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र / नशा मुक्ति केंद्र / पुनर्वास केंद्र में जाकर इलाज करवाएं। उन्होंने कहा कि एक अच्छे स्वस्थ व स्वच्छ समाज के लिए हम सभी को जागरूक होना होगा तथा इस जागरूकता को जन अभियान बनाकर जन-जन तक पहुंचाने में अपना योगदान देना बेहद जरूरी है।


नागरिक नशे का त्याग कर अपने प्रतिरक्षा तंत्र को करें मजबूत : उपायुक्त बिढ़ान


                  उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि इस समय हम कोविड-19 नामक वैश्विक महामारी से जूझ रहे हैं, विशेषज्ञों का यह मानना है कि कोरोना से लडऩे के लिए हमें अपनी प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत रखने की आवश्यकता है, नशा करने वाले व्यक्ति का प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर हो जाता है। अत: हम सबको मिलकर इस कठिन घड़ी में नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने कहा कि योग व आयुर्वेद को अपना कर भी हम अपने प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

खंड सिरसा के पंचायती राज आम चुनाव के सदस्यों के पद 29 जून को होंगे आरक्षित : एसडीएम जयवीर यादव

सिरसा, 25 जून।

For Detailed News-


                उपमंडल अधिकारी (नागरिक) जयवीर यादव ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के आगामी आम चुनाव के लिए अनुसूचित जाति, महिलाओं (अनुसूचित जाति की महिलाओं सहित) के लिए 29 जून 2020 को सायं 3.30 बजे स्थानीय पंचायत भवन सिरसा में पद आरक्षित किये जाएगे। यह कार्य ड्रा ऑफ लाट के माध्यम से सम्पन्न किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा पंचायत राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 5 व 6 (1) व (2) के तहत निर्धारित प्रक्रिया अनुसार खंड सिरसा के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सरपंच व पंच के पद अनुसूचित जाति महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाने है। उन्होंने बताया कि आमजन आरक्षित पदों की प्रक्रिया को देखने हेतू निर्धारित तिथि को उपस्थित हो सकते है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

आमजन स्वयं की सुरक्षा के लिए पहने मास्क तथा कोविड-19 के नियमों की करें पालना : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 25 जून।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व हाथों को सेनिटाइज करना सबसे बड़े उपाय हैं, आमजन सुरक्षा निमयों को अपनाते हुए खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

For Detailed News-


                उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि नागरिक घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य पहने तथा एक-दूसरे से कम से कम दो गज की दूरी बनाए रखें। इसके अलावा दिन में बार-बार हाथ धोते रहें अपने मुंह, आंखों पर हाथ न लगाएं। उन्होंने कहा कि नागरिक कोरोना से बचाव संबंधी उपायों के प्रति लापरवाही न बरतें। कोविड-19 के बचाव के तहत जो नियम बनाए गए हैं वे नागरिकों की सुरक्षा के लिए ही बनाए गए हैं, छोटी सी लापरवाही न केवल स्वयं को बल्कि दूसरों को भी संकट में डाल सकती है।

https://propertyliquid.com/


                उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रत्येक व्यक्ति की समान भागीदारी है, इसके लिए हमें स्वयं की व अपने आसपास की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना है। नागरिक समय-समय पर हाथों को सेनिटाइज करते रहें अथवा साबुन से अच्छी प्रकार से हाथ धाएं। उन्होंने कहा कि अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें तथा घर में रह कर अपनी दिनचर्या में योग व प्राणायाम को शामिल करें। उन्होंने बताया कि अगर जरूरी हो तभी यात्रा करें। अगर कार में ट्रैवल करते है तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें। अगर स्कूटर या बाइक पर जाना पड़े तो अकेले ही जाए, समूह में खड़े होने से बचे। उन्होंने कहा कि अगर हम इन सब बातों का ध्यान रखेंगे तो हम कोरोंना के खिलाफ इस लड़ाई को जीतने में सफल रहेंगे।


दुकानदार भी समझें अपनी जिम्मेवारी, ग्राहकों को करें मास्क लगाने के लिए प्रेरित : उपायुक्त बिढ़ान


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने दुकानदारों से अपील की है कि वे अपनी दुकान में आने वाले ग्राहकों को मास्क लगाए रखने के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा दुकानों के आगे सोशल डिस्टेंसिंग की भी कड़ाई से पालना करवाना सुनिश्चित करें तथा सेनिटाइजर  भी रखें। उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की यह नैतिक जिम्मेवारी है कि वे गृह मंत्रालय व स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें।


आरोग्य सेतु एप अपने फोन में अवश्य डाउनलोड करें नागरिक : उपायुक्त बिढ़ान


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के जोखिम का आकलन करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लांच आरोग्य सेतु एप आपको यह बताएगा कि आप जोखिम में हैं या नहीं। एप ब्लूटूथ और जीपीएस से चलता है। यह एप कोविड-19 संक्रमण के प्रसार, जोखिम और बचाव एवं उपचार के लिए लोगों तक सही और सटीक जानकारी देने का काम करेगा। उन्होंने बताया कि यदि कोई कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति निर्धारित दायरे में आता है तो आपके पास तुरंत संदेश आने शुरू हो जाएंगे। यह एप कोरोना के प्रति आप को अलर्ट कर देगा। यह एप कई भाषाओं में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि देश में कोरोना पॉजिटिव से संबंधित नागरिकों का डाटा एप पर डाला गया है। ऐसे में इस तकनीक का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाया जाए। उन्होंने बताया कि जनता को कोरोनावायरस से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि एतिहात रखने की जरूरत है।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

धरना-प्रदर्शन में 50 से अधिक लोग शामिल होने पर लेनी होगी पूर्व अनुमति : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 25 जून।


                   उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि विभिन्न कर्मचारी यूनियनों, धार्मिक संगठनों, राजनीतिक दलों, किसान यूनियनों, श्रमिक संघों आदि द्वारा अपनी मांगों के लिए केंद्र या राज्य सरकार के खिलाफ सामूहिक सभा / समूह में धरना, प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में कानून एवं व्यवस्था के रखरखाव में बाधा उत्पन्न होती है और शांति भंग होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

For Detailed News-


                    उपायुक्त ने बताया कि धरना प्रदर्शन के लिए सिरसा में चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय मिनी बायपास पर खुला मैदान (दशहरा ग्राउंड) स्थान निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंस की पालना के मद्देनजर धरना प्रदर्शन में 50 से अधिक लोग शामिल होने पर संबंधित संगठनों को उपमंडल अधिकारी नागरिक से पूर्व अनुमति लेनी होगी। इसके अलावा संगठनों को गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार व हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 मानक संचालन प्रोटोकॉल (एसओपी) के तहत जारी हिदायतों की पालना करने का शपथ पत्र भी देना होगा। उन्होंने बताया कि धरना / प्रदर्शन के दौरान संगठनों को निर्धारित नियमों की पालना करना अनिवार्य होगा जिसमें सामाजिक दूरी, स्वच्छता प्रोटोकॉल व फेस मास्क लगाना शामिल है। इन नियमों की सख्ती से पालना करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों की संख्या 50 से कम है, तो वे स्थानीय लघु सचिवालय, सिरसा (सीमा की दीवार के बाहर) धरना / विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

गावं पनीहारी, रोहिड़ांवाली व फतेहपुरिया के प्रभावित क्षेत्र को किया कंटनेमेंट जोन मुक्त, साथ लगता क्षेत्र भी हुआ बफर जोन मुक्त

सिरसा, 25 जून।


                    कोरोना का पॉजिटीव मामला सामने आने पर 29 मई को कंटेनमेंट जोन बनाए गए खंड सिरसा के गावं पनीहारी व खंड ओढां के गांव रोहिड़ांवाली व खंड रानियां के गांव फतेहपुरिया के प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन मुक्त घोषित कर दिया है। क्षेत्र के कंटेनमेंट मुक्त होने के साथ ही प्रभावित क्षेत्र के साथ लगते एरिया को भी बफर जोन मुक्त कर दिया है। अभी ऐहतियात के तौर पर मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है।

For Detailed News-


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम 14 दिन तक यहां तैनात रहेगी और इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।

https://propertyliquid.com/


                    उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से 28 दिन की अवधि में आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

एटीएम में तोड़फोड़ व करियाणा की दुकान में हुई चोरी की वारदातें सुलझी, घटना के तीनों आरोपी काबू

For Detailed News-

सिरसा,25 जून…….जिला की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने महत्वपुर्ण सुराग जुटाते हुए बीती 23 जून,2020 की रात्रि को टिब्बी रोड पर स्थित एटीएम में तोड़फोड़ व दो स्टैबलाइजर चोरी व उसी रात को सीएचसी ऐलनाबाद के पास स्थित करियाणा की दुकान से हुई चोरी की दो घटनाओं की गुत्थी को सुलझा लिया है । इस संबंध में जानकारी देते हए थाना ऐलनाबाद प्रभारी इंस्पैक्टर राधेश्याम ने बताया है कि इस संबंध में घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान अरूण कुमार पुत्र बलवंत, राजकुमार उर्फ रजिया पुत्र लीला राम निवासियान वार्ड नं. 2, ऐलनाबाद व पवन कुमार पुत्र नथू राम निवासी वार्ड नं. 5, ऐलनाबाद के रुप में हुई है । इस संबंध में ऐलनाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा दो स्टैबलाइजर तथा चोरीशुदा करियाणा की दुकान का सामान बरामद कर लिया है । थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में थाना ऐलनाबाद में अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

नागरिक कोरोना से बचाव संबंधी उपायों के प्रति न बरतें लापरवाही : एसडीएम दिलबाग सिंह

ऐलनाबाद, 24 जून।

नागरिक बिना मॉस्क के न निकलें बाहर, भीड़ से बचें, सोशल डिस्टेंसिंग की जिम्मेवारी से करें अनुपालना


एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से पूरा विश्व संकट के दौर से गुजर रहा है। इस महामारी से बचाव केवल उपाय ही है। नागरिक कोरोना से बचाव संबंधी उपायों के प्रति लापरवाही न बरतें। छोटी सी लापरवाही न केवल स्वयं को बल्कि दूसरों को भी संकट में डाल सकती है।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि क्षेत्र के नागरिक कोरोना वैश्विक महामारी के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें। आमजन इस बीमारी से बचाव संबंधी जानकारियों व उपायों के प्रति जागरूक बनें। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी के खिलाफ एकजुटता के साथ प्रशासन का सहयोग करते हुए एक जिम्मेवार नागरिक की भूमिका निभाएं। प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, मॉस्क लगाना, बार-बार हाथ धोना, भीड़-भाड़ से दूर रहना आदि हिदायतें जारी की हुई हैं। इसके अलावा समय-समय पर कोरोना बीमारी से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके बावजूद भी प्राय: देखने में आया है कि लोग लापरवाही बरत रहें हैं और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने उप मंडल क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे कोविड-19 बीमारी के प्रति जरा सी भी लापरवाही न बरतें और हिदायतों की अनुपालना करके एक जिम्मेवारी नागरिक की भूमिका निभाएं।

https://propertyliquid.com/


एसडीएम ने कहा कि दुकानदार अपनी दुकान पर ग्राहकों की भीड़ न होने दें। सामान की आपूर्ति सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए की जाए। प्रशासन द्वारा व्यापारियों व आमजन की सुविधा के मद्ïदेनजर आर्थिक गतिविधियों के संचालन की अनुमति दी गई है, लेकिन इस छूट के बीच आमजन व दुकानदार कोरोना को लेकर प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों के प्रति लापरवाही न बरतें। दुकानदार स्वयं  मॉस्क लगाना व सोशल डिस्टेंसिंग को अनिवार्य रूप से अपनाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। दुकानदार बिना मॉस्क लगाए ग्राहक को सामान न दें, ताकि लोग मॉस्क लगाने के प्रति जागरूक हो सकें। 

Watch This Video Till End….