Posts

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

ओढां में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की होने वाली प्रगति रैली में उमड़ेगी रिकॉर्ड भीड़ : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

सिरसा, 21 मई।

For Detailed News


हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि आगामी 29 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सिरसा के ओढां में होने वाली प्रगति रैली ऐतिहासिक होगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिरसा जिले के विकास के लिए अनेकों सौगात देंगे। बिजली मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की कार्यशैली से जिला सिरसा की जनता भली भांति परिचित है और इसी को देखते हुए 29 मई की रैली में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ेगी।


यह बात बिजली मंत्री ने शनिवार को सिरसा स्थित अपने आवास पर आमजन की समस्याएं सुनने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला सिरसा में 368 करोड़ रुपये लागत की 38 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया था। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा आमजन व किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की गई है जिससे आमजन को सरलता से उनका लाभ मिले। सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर कार्य किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कार्यशैली पर मुहर लगाने के लिए निश्चित रुप से ओढां की प्रगति रैली में रिकॉर्ड भीड़ उमड़ेगी। प्रगति रैली को लेकर जिला के लोगों में बेहद उत्साह का माहौल है और रैली की तैयारियों को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं।

https://propertyliquid.com/


बॉक्स : प्रगति रैली की सफलता के लिए बिजली मंत्री 22 मई से करेंगे धुआंधार दौरे
बिजली मंत्री के सचिव जगसीर ने बताया कि बिजली मंत्री 22 मई को प्रात: 10.00 बजे कालांवाली की पुरानी अनाज मंडी में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इसके उपरांत दोपहर 2 बजे गांव फतेहपुरिया नियामत खां में लाइब्रेरी, हैंडबॉल ग्राउंड व जिम का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा सांय 5 बजे गांव दड़बी के शहीद उधम सिंह कंबोज धर्मशाला में कार्यकर्ताओं की बैठक कर रैली की सफलता के लिए दिशा निर्देश देंगे।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

दिव्यांग कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ देने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है सरकार : राज कुमार मक्कड़

– राज्य आयुक्त निःशक्तजन ने बस स्टैंड, सीनियर सैकेंडरी स्कूल भावदीन, एसबीआई हिसार रोड़, ओएचएम आदि स्थानों का निरीक्षण किया


सिरसा, 21 मई।

For Detailed News


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हरियाणा के राज्य आयुक्त नि.शक्तजन राज कुमार मक्कड़ ने कहा कि संविधान के अनुसार सरकारी नौकरियों में दिव्यांगजनों के लिए पदोन्नति में आरक्षण देने का प्रावधान है, जिसके मद्देनजर हरियाणा सरकार ने प्रदेश में इसे लागू किया है, इस योजना का दिव्यांग कर्मचारियों को बहुत अधिक फायदा भी मिल रहा है। नियम के अनुसार सभी दिव्यांग कर्मचारियों को 18 अप्रैल 2017 तक 3 प्रतिशत तथा उसके बाद 4 प्रतिशत सभी विभागों में पदोन्नति दी जा रही हैं और दिव्यांगों को इसका फायदा मिल रहा है।


वे शनिवार को स्थानीय बस स्टेंड पर निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। तत्पश्चात उन्होंने सीनियर सैकेंडरी स्कूल भावदीन, एसबीआई हिसार रोड़, ओएचएम आदि स्थानों का निरीक्षण किया। जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बत्रा, ट्रेफिक मैनेजर सुधीर कुमार, ट्रेफिक इंचार्ज राकेश कुमार, इंस्पेक्टर गजानंद, राजीव कुमार अरोड़ा, सहायक रवि मेहता मौजूद थे।


उन्होंने कहा कि हरियाणा के सभी विभागों में लगभग 20 हजार दिव्यांग कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ मिलने जा रहा है और यह प्रक्रिया बहुत तेजी से साथ चल रही है। प्रतिदिन तीन से चार विभाग इस इस प्रक्रिया को पूरा कर रहे हैं। सरकार का लक्ष्य है कि 15 जून 2022 तक प्रत्येक पात्र दिव्यांग कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ मिले। इसके अलावा जो दिव्यांग कर्मचारी सेवानिवृत हो गए हैं या स्वर्गवास हो गया है, उनका वेतन व पेंशन भी रिवाइज की जाएगी, उनके आश्रितों को बढ़ी हुई पेंशन का लाभ मिलेगा। सेवानिवृत कर्मचारियों को भी उनकी बढ़ी हुई पेंशन एरियर के साथ दी जाएगी। यह सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है, जोकि देश के किसी भी प्रांत में शुरू नहीं हुई है।


उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी अपने दायित्व की पूर्ति करने में असमर्थ है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने उन्हें अवसर दिया है, इसलिए अधिकारी पूरे तन व मन से जनता की सेवा करें। हरियाणा सरकार एक लाख 91 हजार दिव्यांगों को ढाई हजार रुपये महीना पेंशन देती है, जिसमें जिला सिरसा के 13 हजार दिव्यांग शामिल हैं, जिनके बैंक खाते में हर महीने सीधे पैसे पहुंच रहे हैं। बैंक अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि पेंशन लेने वाले दिव्यांगों के लिए रैंप की सुविधा के साथ-साथ व्हील चेयर का भी प्रबंध होना चाहिए। इसके अलावा बस स्टैंड पर दिव्यांगों के लिए रैंप, व्हील चेयर, शौचालय व बस में चढने के लिए विशेष व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बस स्टेंड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा करने वाले दिव्यांगों के लिए बस में तीन नंबर सीट का रिजर्व रखा जाए और यह सुनिश्चित करें कि उन्हें आरक्षित सीट का लाभ अवश्य मिले। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगभग 32 हजार ऐसे दिव्यांग विद्यार्थी है, जो स्कूल नहीं जा सकते, लेकिन उनके नाम दर्ज है, उन्हें सरकार द्वारा 1950 रुपये प्रतिमाह पेंशन दे रही है। विभिन्न कारणों से दिव्यांग व्यक्तियों को अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, मानसिक दिव्यांग को साइकोलॉजिस्ट, ब्लाइंड दिव्यांग को ब्रेल लिपि प्रशिक्षित अध्यापकों की आवश्यकता होती है। सरकार ये सभी सुविधाएं दिव्यांगों को उपलब्ध करवाने को लेकर प्रयासरत है। अधिकारी अपनी ड्यूटी के साथ-साथ दिव्यांगों के प्रति सकारात्मक सोच के साथ-साथ सेवा भाव से कार्य करें और उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

पद्म पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

– पद्म पुरस्कारों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही होंगे स्वीकार


सिरसा, 20 मई।

For Detailed News


आजादी अमृत महोत्सव के तहत गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से गणतंत्र दिवस, 2023 के अवसर पर घोषित होने वाले पद्म पुरस्कारों (पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री) के लिए ऑनलाइन नामांकन आवेदन आमंत्रित किए हुए हैं। पद्म पुरस्कारों के लिए 15 सितम्बर, 2022 तक नामांकन कर सकते हैं। जबकि नामांकन व अनुशंसाएं मुख्य सचिव हरियाणा सरकार को भेजने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2022 है। पूर्ण रूप से भरे हुए नामांकन ई-मेल आईडी [email protected] व devinder.kapil-hry@.hry.gov.in पर भिजवाए जा सकते हैं।


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन/अनुशंसाएं केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in पर केवल ऑनलाइन ही प्राप्त की जाएंगी। पद्म पुरस्कार (पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री) देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से हैं। उन्होंने बताया कि साल 1954 में शुरू किए गए इन पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। इन पुरस्कारों के जरिए विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के विशिष्ट कार्य या योगदान को सराहा जाता है। ये पुरस्कार सभी क्षेत्रों/विषयों जैसे कि कला, साहित्य व शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान व इंजीनियरिंग, लोक कार्य, सिविल सेवा, व्यापार और उद्योग, इत्यादि में विशिष्ट व असाधारण उपलब्धियों/सेवा के लिए दिए जाते हैं। जाति, पेशा, पद या महिला-पुरुष के आधार पर भेदभाव किए बिना ही सभी व्यक्ति ये पुरस्कार पाने के पात्र हैं। डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को छोड़ सार्वजनिक उपक्रमों में कार्यरत लोगों सहित समस्त सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्कार पाने के पात्र नहीं हैं।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय ने सभी केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों, राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों, भारत रत्न और पद्म विभूषण पुरस्कार विजेताओं, उत्कृष्टता संस्थानों से उन प्रतिभाशाली व्यक्तियों की पहचान करने के लिए ठोस प्रयास करने का अनुरोध किया है, जिनकी उत्कृष्टता और उपलब्धियां वास्तव में महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांगजनों के बीच सराहे जाने के योग्य हैं और जो नि:स्वार्थ भाव से समाज की सेवा कर रहे हैं। 800 शब्दों में भेजना है विवरण नामांकन/अनुशंसा में वे सभी संबंधित विवरण शामिल होने चाहिए जो उपर्युक्त पद्म पोर्टल पर उपलब्ध प्रारूप में निर्दिष्ट किए गए हैं, जिसमें एक विवरणात्मक या अनुशंसित उद्धरण (अधिकतम 800 शब्द) भी शामिल होना चाहिए। इसके साथ ही अनुशंसित व्यक्ति द्वारा अपने संबंधित क्षेत्र/विषय में हासिल की गई विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवा का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाना चाहिए। इस संबंध में विस्तृत विवरण गृह मंत्रालय की वेबसाइट https://mha.gov.in पर और पद्म पुरस्कार पोर्टल https://padmaawards.gov.in पर पुरस्कार और पदक शीर्षक के तहत उपलब्ध है।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

आतंकवाद विरोधी दिवस : नगराधीश अजय सिंह ने कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की दिलाई शपथ

सिरसा, 20 मई।

For Detailed News


आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर नगराधीश अजय सिंह ने शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय के प्रांगण में अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलवाई। उन्होंने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखने और किसी भी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लडऩे की शपथ दिलवाई।

https://propertyliquid.com


उन्होंने शपथ दिलवाने के उपरान्त कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र सेवा सबसे बड़ी सेवा होती है क्योंकि देश है तो हम सब है, अगर देश नहीं तो कोई नहीं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का राष्ट्र के प्रति नैतिक दायित्व बनता है कि वह किसी न किसी रूप में राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान देता रहे।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

साफ शहर-सुरक्षित शहर की दिशा में सार्वजनिक स्थलों व सरकारी कार्यालयों में की जाए पार्किंग विद मार्किंग : डा. कमल गुप्ता

– जिला में डी-प्लान के तहत किए जा रहे विकास कार्यो में तेजी लाए अधिकारी : डा. गुप्ता


सिरसा, 19 मई।

For Detailed News


स्थानीय शहरी निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने निर्देश दिए कि साफ शहर व सुरक्षित शहर बनानेे की दिशा में तेजी से कार्य करें और यातायात व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए हर सरकारी कार्यालयों, पार्कों, सामुदायिक केंद्रों, बैंकों के बाहर पार्किंग विद मार्किंग की जाए। शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति न बने, इसके लिए भी सड़क के किनारों पर बने फुटपाथों पर गाड़ी पार्किंग के लिए मार्किंग की जाए। मार्किंग के बाहर खड़ी गाडिय़ों के चालान भी किए जाए।


वे वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में जिला में डी प्लान के तहत किए जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला, विधायक डबवाली अमित सिहाग, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल, उपायुक्त अजय सिंह तोमर, जिला नगर आयुक्त गायत्री अहलावत, अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली उदय सिंह, एसडीएम डबवाली राजेश पूनिया, एसडीएम ऐलनाबाद वेद प्रकाश बेनीवाल, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद संदीप मलिक, ईओ सुरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


उन्होंने कहा कि अधिकारी जिला में डी प्लान के तहत किए जा रहे विकास कार्यो को प्राथमिकता से करवाते हुए निर्धारित समयावधि में पूरा करवाएं ताकि आमजन को इनका लाभ मिल सके। संबंधित विभाग के अधिकारी डी-प्लान के तहत करवाए जा रहे निर्माणाधीन कार्यो में तेजी लाएं और सकारात्मक सोच के साथ कार्य करते हुए निर्माण कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण करें और सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल स्थापित करते हुए डी प्लान के तहत किए जा रहे विकास कार्यो को गंभीरता से पूरा करवाए। अगर कहीं पर कोई समस्या आती है तो उनके संज्ञान में लाया जाए।


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने जिला विकास योजना के तहत वित्त वर्ष 2021-22 में स्वीकृत विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए बताया कि इस वित्त वर्ष में 279 विकास कार्य स्वीकृत किए गए थे। वित्त वर्ष 2022-23 जिला विकास योजना के तहत जिला में विभिन्न विकास कार्यों पर लगभग साढे 15 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी विकास कार्य स्वीकृत होते हैं, उन्हें समय अवधि में पूरा किया जाए। यदि किसी प्रकार की दिक्कत आती है, तो उस बारे अवगत करवाया जाए, ताकि समय रहते समाधान कर कार्यों को पूरा किया जा सके। उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त को कहा कि वे जिला विकास योजना के तहत होने वाले विकास कार्यों की मासिक बैठक कर समीक्षा करें और समय-समय पर संबंधित कार्यों को विकास कार्यों की फिजिकली निरीक्षण करने बारे दिशा-निर्देश दें।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

डीएसआर मशीन से करें धान की सीधी बिजाई, पानी एवं समय की होगी बचत

सिरसा, 19 मई।

For Detailed News


कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डा. बाबुलाल ने बताया कि किसानों को धान की रोपाई को लेकर बिल्कुल भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि धान की सीधी बिजाई से भी भरपूर उत्पादन मिलता है और इससे पैसे व पानी की बचत होती है। कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक इस तकनीक से धान बिजाई का उपयुक्त समय 20 मई से 31 मई तक है।


पानी की 30 फीसदी बचत :


सहायक कृषि अभियंता विजय कुमार ने बताया कि धान उगाने के लिए किसान रोपाई को प्राथमिकता देते है। पानी की ज्यादा मात्रा का प्रयोग होने से लगातार जल स्तर घटता जा रहा है। ऐसी स्थिति में आने वाले समय में धान की रोपाई बंद न करनी पड़े, इसको देखते हुए सीधी बिजाई का विकल्प तैयार किया गया है। सीधी बिजाई होने पर 30 फीसदी जल की बचत होगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होने बताया कि अगर किसान धान की रोपाई की जगह सीधी बिजाई करते है तो वे न केवल आगामी फसल की बेहतर उपज ले सकते है, साथ ही जमीन के स्वास्थ्य को गिरने से बचाया जा सकता है। सीधी बिजाई कर अन्य कई तरह की समस्याओं से छुटकारा पा सकते है। इतना ही नही कम पानी वाले क्षेत्रों में भी धान की सीधी बिजाई एक विकल्प हो सकती है। डीएसआर मशीन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए किसान कार्यालय सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट में दिव्यांग बच्चों व बुजुर्गों से की मुलाकात

– मुख्यमंत्री ने ट्रस्ट को 21 लाख रुपये देने की घोषणा की, इसके अतिरिक्त 11 लाख रुपये वार्षिक तौर पर भी दिए जाएंगे
– मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है और भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट को इस कार्य को बखूबी कर रही है : मुख्यमंत्री मनोहर लाल


सिरसा, 18 मई।

For Detailed News


हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बुधवार को भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में चलाए जा रहे भाई कन्हैया आश्रम में पहुंचे तथा बेसहारा बुजुर्गों व बच्चों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। इस अवसर पर उनके साथ उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, गुरदेव सिंह राही, रेणू शर्मा, अमन चोपड़ा मौजूद थे। साथ ही उपायुक्त अजय सिंह तोमर व पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन, ट्रस्ट के प्रधान गुरविंदर सिंह, उप प्रधान हरदेव सिंह, सचिव रिशिपाल, ट्रस्टी संजीव जैन, हरबंस लाल जिंदल, भूप सिंह सोनी व मेघनाथ शर्मा आदि उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री ने इस मौके पर भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट को 21 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त ट्रस्ट को वार्षिक तौर पर किसी ने किसी योजना के तहत 11 लाख रुपये की मदद देने का प्रावधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने भाई कन्हैया आश्रम के मुख्य सेवाकार गुरविंद्र सिंह व ट्रस्टी संजीव जैन के प्रयासों की सराहना की। इसके अलावा ट्रस्ट की ओर से अस्पताल केे लिए जमीन की मांग पर उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही जगह की पहचान कर ट्रस्ट को दी जाएगी।

मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है और भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट इस कार्य को बखूबी कर रही है। ट्रस्ट द्वारा जिस समर्पण भाव व तमन्यता से कार्य किया जा रहा है, यह बहुत ही सराहनीय है। सेवा का आनंद अलग ही प्रकार का होता है, केवल सेवा करने वाले व्यक्ति का मन ही जानता है कि उसे इसमें कितना आनंद मिलता है। उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा, मकान प्रत्येक व्यक्ति की आवश्यकता होती है, लेकिन मन की संतुष्टिï सर्वोपरि होती है। यदि व्यक्ति का मन संतुष्टï है तो दूसरी आवश्यकताओं की महत्ता कम पड़ जाती है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति सेवा भाव के काम में लगे रहते हैं, वे धन्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांग बच्चों को ढाई हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हमें प्रांतीय सीमाओं से उपर उठकर सोचना चाहिए, इसी धारणा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार दूसरे राज्यों के प्रदेश में रहने वाले दिव्यांगजनों की सहायता के लिए भी कुछ न कुछ प्रावधान अवश्य किया जाएगा, ताकि इस प्रकार के आश्रमों को परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में लाखों लोग ऐसे हैं जोकि जन्म या दुर्घटना वश अथवा मानसिक रुप से दिव्यांग हैं, ऐसे लोगों की सेवा करना बहुत बड़ा काम है। सेवा परमो धर्म के भाव से काम कर रहे हैं।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

डा. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित आवेदन 27 तक करवाएं अपलोड : सुशील कुमार

सिरसा, 17 मई।

For Detailed News


डा. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना वर्ष 2021-22 के तहत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डीएनटीएस, टपरीवास एवं पिछड़ा वर्ग (ब्लाक ए व बी) तथा अन्य समुदाय के छात्रों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों में से अधिकतर आवेदनों में दस्तावेजों की कमी पाई गई है। संबंधित छात्र अपने दस्तावेज पूर्ण करवाके 27 मई 2022 तक अपलोड करवा दें।

https://propertyliquid.com/


जिला समाज कल्याण अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि डॉ अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना के तहत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डीएनटीएस, टपरीवास एवं पिछड़ा वर्ग (ब्लाक ए व बी) तथा अन्य समुदाय के छात्र जिनके परिवार की आमदनी वार्षिक चार लाख रुपये से अधिक न हो, विभाग द्वारा ऐसे छात्रों के आवेदन गत 10 जनवरी से 10 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उन्होंने योजना के पात्र छात्रों के अभिभावकों व अध्यापकों से आह्वान किया है कि वे छात्रों के आवेदनों को 27 मई तक दुरुस्त करवाएं ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके।

https://youtu.be/cYf5lslGl9c
Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिरसा जिला को देंगे करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात

– 18 मई को सीडीएलयू के मल्टीपर्पज हॉल में करेंगे परियोजनाओं का शिलान्यास व उदï्घाटन


– उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री के सिरसा दौरे के मद्देनजर जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश


सिरसा, 16 मई।

For Detailed News


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के 18 मई के सिरसा दौरे के मद्देनजर सोमवार को अपने कैंप कार्यालय में जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली और जरूरी व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री इस दिन विभिन्न करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत निगम के अधिकारियों को सुचारु बिजली व्यवस्था, जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पीने के पानी की व्यवस्था एवं अन्य विभागों को भी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार, एसडीएम जयवीर यादव, नगराधीश अजय सिंह व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री 343 करोड़ 21 लाख के 42 प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 18 मई को चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के मल्टीपर्पज हॉल में करीब 343 करोड़ 21 लाख रुपये की 42 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिसमें 50 करोड़ 74 लाख रुपये के 15 प्रोजेक्ट का उदïï्घाटन करेंगे तथा 292 करोड़ 47 लाख रुपये के 27 प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। इसमें लोक निर्माण विभाग के 9 प्रोजेक्ट, जनस्वास्थ्य विभाग के 4, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 6, सिंचाई विभाग के 7, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के 9, शिक्षा विभाग का एक, चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय का एक तथा पंचायती राज विभाग के 5 प्रोजेक्ट शामिल हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिन 15 प्रोजेक्ट का उदïï्घाटन करेंगे, उनमें गांव मंगालिया में 394.53 लाख रुपये, गांव ममेरा में 462.86 लाख रुपये, गांव बकरियांवाली में 521.94 लाख रुपये तथा गांव अरनियांवाली में 311.20 लाख रुपये की लागत से बने 33 केवी सब स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसी प्रकार 397.36 लाख रुपये की लागत से गांव डिंग व 360 लाख रुपये की लागत से गांव कागदाना में बनी पीएचसी तथा 873.89 लाख रुपये की लागत से रानियां में बनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 680.85 लाख रुपये की लागत से गांव जंडवाला से नुहियांवाली व कालुआना से सहारणी तक बनी सड़क का उद्घाटन करेंगे। साथ ही 206.86 लाख रुपये की लागत से बनी नुहियांवाली से घुंकावाली-खाई शेरगढ़ लिंक रोड, 153.36 लाख रुपये की लागत से बनी गांव खोखर से हेबुआना लिंक रोड, 220 लाख रुपये की लागत से बनी गांव राजपुरा माजरा से लखुआना लिंक रोड, 143.38 लाख रुपये की लागत से गांव केवल में बने परचेज सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इसी प्रकार 100.94 लाख रुपये की लागत से राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल अबूबशहर में नए भवन, 149.20 लाख रुपये की लागत से गांव राजपुरा माजरा में बने स्वतंत्र केनाल बेस्ड वॉटर वक्र्स तथा 97.70 लाख रुपये की लागत से गांव मत्तड़ में जल जीवन मिशन के तहत पानी के कनेक्शन संबंधी कार्यों का उद्घाटन करेंगे।


मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिन 27 प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे, उनमें 1372.17 लाख रुपये की लागत से गांव पनिहारी से अलिकां रोड पर घग्गर नदी के दोनों और एचएल ब्रिज के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसी प्रकार 3145.73 लाख रुपये की लागत से गांव खारियां से ओटू तक सड़क निर्माण, 1433.38 लाख रुपये की लागत से जिला सिरसा में सात नई सड़कों के निर्माण 6059 लाख रुपये की लागत से 32 सड़कों के सुधारीकरण, 6800.26 लाख रुपये की लागत से सिरसा-ओटू-रानियां-डबवाली रोड के विस्तार व मजबूतीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 178.09 लाख रुपये की लागत से तरकांवाली से माखोसरानी लिंक रोड, 231.73 लाख रुपये की लागत से तरकावाली से कागदाना लिंक रोड, 127.06 लाख रुपये की लागत से तरकावाली से गिगोरानी लिंक रोड के लिए 277.15 लाख रुपये की लागत खारियां से ओढां वाया घुंकावाली लिंक रोड के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसी प्रकार 172.49 लाख रुपये की लागत से गांव धिंगतानियां से नेजियाखेड़ा सड़क के विस्तार व मजबूतीकरण, 519.10 लाख रुपये की लागत से गांव मौजदीन व 735.34 लाख रुपये की लागत से गांव गोरीवाला में 33केवी सब स्टेशन का शिलान्यास करेंगे। साथ ही 399.56 लाख रुपये की लागत से चोरमार माइनर, 343.86 लाख रुपये की लागत से ओढां माइनर, 180 लाख रुपये की लागत से मुन्नांवाली माइनर, 364.47 लाख रुपये की लागत से मैथ माइनर, 261.42 लाख रुपये की लागत से गुरुसर माइनर, 144.14 लाख रुपये की लागत से लोहगढ प्रथम डिस्ट्रीब्यूटरी, 134.53 लाख रुपये की लागत से जंडवाला सब माइनर के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे।

https://propertyliquid.com/


इसी प्रकार 198.65 लाख रुपये की लागत से गांव कुक्करथाना में वाटर वक्र्स, गांव झुट्ठीखेड़ा में 198.90 लाख रुपये की लागत से वाटर वक्र्स व एफएचटीसी कार्य, 1923.36 लाख रुपये की लागत से चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में टीचिंग ब्लॉक नंबर पांच, 3626.05 लाख रुपये की लागत से जिला परिषद भवन, 60.42 लाख रुपये की लागत से गांव तरकांवाली में तालाब, 217.49 लाख रुपये की लागत से गांव मटदादू से गंगा रोड तक गली निर्माण, 71.42 लाख रुपये की लागत से गांव लंबी में व 72.12 लाख रुपये की लागत से गांव लखुआना में ग्रे वाटर मैनेजमेंट कार्य का शिलान्यास करेंगे।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

श्री गुरदेव चेरिटेबल ट्रस्ट की हॉकी टीम में रचा इतिहास, हॉकी में पंजाब को हराकर हरियाणा की टीम ने जीता गोल्ड मेडल

सांसद सुनीता दुग्गल ने फोन के माध्यम से दी विशेष बधाई


रानियां, 13 मई।

For Detailed News


श्री गुरदेव चेरिटेबल ट्रस्ट की टीम ने बेंगलोर में चल रहे पैन इंडिया मास्टरर्स गेम फेडरेशन द्वारा आयोजित हॉकी गैम्स में हरियाणा की तरफ से अपना प्रतिनिधित्व करते हुए एवं शानदार खेलते हुए पंजाब को 4-3 से हराते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। जिसे रानियां क्षेत्र सहित पूरे हरियाणा में खुशी का माहौल है।


सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने फोन के माध्यम से बधाई देते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया है। टीम का फाइनल मैच पंजाब की टीम ने के साथ करवाया गया, जिसमें श्री गुरदेव चेरिटेबल ट्रस्ट की हॉकी की टीम ने दमखम दिखते हुए स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा टीम के खिलाड़ी जसपाल सिंह वैद्य ने 45 वर्ष आयु वर्ग में 400 मीटर की हर्डल रेस में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल जीता है। इस मौके पर टीम का नेतृत्व कर रहे श्री गुरदेव चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान हरपिन्द्र सिंह कूका ने बताया कि इस टूर्नामेंट में उनकी हॉकी की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए हरियाणा प्रदेश का नाम रौशन किया है। ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने टीम को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर गांव संतनगर के सभी ग्रामीणों ने टीम को बधाई देते हुए उन्हें और अधिक मेडल लाने का आहवान किया है।

https://propertyliquid.com/