Posts

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

गांव रोहिड़ांवाली व डबवाली के वार्ड नम्बर 3 में मिले कोरोना पॉजिटिव, प्रभावित क्षेत्र को बनाया कंटेनमेंट जोन

सिरसा, 30 जून।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि खंड ओढां के गांव रोहिड़ांवाली व डबवाली के वार्ड न बर 3 में कोरोना पॉजिटीव केस मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन बनाया गया हैं। एसडीएम कालांवाली व एसडीएम डबवाली संबंधित क्षेत्रों में कंटनमेंट व बफर जोन के ऑल ऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो कोविड-19 के फैलाव को रोकने आदि के सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।

For Detailed News-


गांव रोहिड़ांवाली के ग्राम सचिवालय में कंट्रोल रुम स्थापित (सरपंच 94660-58200, ग्राम सचिव 98126-06333):


उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर गांव रोहिड़ांवाली में राम प्रताप के घर से राय सिंह के घर तक (एक तरफ) व राजकीय मिडल स्कूल की दीवार तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व आसपास के क्षेत्र / वार्ड नंबर 4 को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी जसबीर सिंह (94161-56188) व पीटीजी सतनाम सिंह (96715-57968) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए ग्राम सचिवालय (सरपंच 94660-58200, ग्राम सचिव 98126-06333) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज हैडमास्टर कांती लाल (94164-14117) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. अमित व डब्ल्यूसीडीपीओ ओढां भी सहयोग करेंगी।

https://propertyliquid.com/


डबवाली के वार्ड नंबर 3 के आर्य विद्या मंदिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित (01668-222729):


उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर डबवाली के वार्ड नम्बर 3 में काला मित्तल के घर से एसके दूआ के घर तक (एक तरफ) व तरसेम के घर से भूषण मित्तल के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नंबर 4 में शिव चौक के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीजीटी चरणजीत सिंह (72774-00707) व टीटीजी सुभाष कुमार (94161-24620) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए आर्य विद्या मंदिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल (01668-222729) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज टीजीटी सुशील कुमार (86850-15770) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. गगनदीप सरां व डब्ल्यूसीडीपीओ डबवाली भी सहयोग करेंगी।


कंटेनमेंट जोन व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनेटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इस कार्य की निगरानी के लिए लेडी हैल्थ विजिटर की ड्यूटी रहेगी। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं।


उन्होंने गांव रोहिड़ांवाली के लिए बीडीपीओ ओढां व डबवाली के वार्ड न बर 3 के लिए कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिए हैं कि वे कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनेटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण अर्थात चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर, जूते उपलब्ध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन के निवासियों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त सं या में नाकों आदि की स्थापना करेगा।


उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील कर दिया गया है तथा पुलिस बल द्वारा नाके लगा कर आमजन के आने वाले पर पूर्णत: पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा आपातकालीन सेवाओं को छोड़ कर उक्त क्षेत्र में दी गई सभी प्रकार की छूट को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है तथा आवागमन पर भी रोक लगाई गई है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइर्यों व ए बुलेंस सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित हो।


उन्होंने बताया कि कंटनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों राशन, दूध, ग्रोसरी, दवाइयां व सब्जियों की आपूर्ति संबंधित क्षेत्र के एएफएसओ द्वारा तैयार की जाएगी। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही सब्जियों, राशन/किरयाणा की वस्तुओं, दूध आदि पहुंचे। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलिवरी ब्वाय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हो और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा।


उन्होंने कंटेनमेंट जोन में पशुओं के लिए हरे / सूखे चारे व पशुओं के लिए दवाइयों की व्यवस्था के लिए उप निदेशक पशुपालन विभाग, बिजली की आपूर्ति सुचारू के लिए बिजली विभाग तथा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित करने तथा सिविल सर्जन को कंटेनेमेंट जोन में एंबुलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि साथ ही कंटेनमेंट जोन निवासियों का शत प्रतिशत आरोग्य सेतू एप पर अपलोड करवाया जाएगा। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जि मेवारी के साथ करें। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

किसान सहायक कृषि अभियंता कार्यालय से ले सकते हैं मक्का बिजाई मशीन

सिरसा, 30 जून।

For Detailed News-


सहायक कृषि अभियंता डी.एस. यादव ने बताया कि सहायक कृषि अभियंता सिरसा के कार्यालय में मक्का बिजाई के लिए मुख्यालय द्वारा मशीन उपलब्ध करवाई गई है। जिला का कोई भी किसान मक्का बिजाई के लिए कार्यालय से मशीन प्राप्त कर सकता है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पानी बचत के लिए मेरा पानी-मेरी विरासत नामक महत्वाकांक्षी योजना चलाई हुई है। योजना का उद्ेश्य धान की बजाए कम पानी लागत वाली फसल बुआई के लिए किसानों को प्रेरित करना है। इसी कड़ी में मक्का बिजाई मशीन किसानों को उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिस किसान को इस मशीन की मक्का बिजाई हेतु जरूरत है, वह किसान सहायक कृषि अभियंताए सिरसा के कार्यालय में संपर्क कर सकता है।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

6वें पंचायत आम चुनाव के लिए खंड सिरसा के लिए सरपंच पद आरक्षित

सिरसा, 30 जून।

or Detailed News-

महिलाओं के लिए 15, अनुसूचित जाति महिलाओं के लिए 4, अनुसूचित जाति के लिए 8 तथा 31 पंचायतें सामान्य आरक्षित


एसडीएम जयवीर यादव की अध्यक्षता में सोमवार को 6वें पंचायत आम चुनाव 2021 के लिए खंड सिरसा की ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच पदों को लोट द्वारा आरक्षित किया गया। विभिन्न पंचायतों के सरपंच पद को आरक्षित गांव के विभिन्न सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com/


एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि खंड सिरसा में सरपंच पद के लिए 15 पंचायतों को महिलाओं, 4 को अनुसूचित जाति महिलाओं, 8 ग्राम पंचायतों को अनुसूचित जाति तथा 31 ग्राम पंचायतों को सामान्य आरक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए माधोसिघाना, नरेल खेड़ा, ढाणी रामपुरा, अल्लीपुर टिटू खेड़ा, भावदीन, बरूवाली, ढाणी खुहवाली, रंगडी खेड़ा, हांडी खेड़ा, खैरेकां, पनिहारी, थेहड़ी बाबा सावन सिंह, कवरपुरा, मोरीवालाव व भरोखां शामिल हैं। इसी प्रकार अनुसूचित महिलाओं के लिए ढाणी चन्नू शहीद, केलनियां, शहीदावाली व डिंग रोड़ को आरक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के लिए फूलकां, शाहसतनामपुर, मौजुखेड़ा, चामल, झोरडऩाली, ढाणी ख्योवाली, कोटली तथा कसुम्बी ग्राम पंचायत को सरपंच पद के लिए आरक्षित किया गया है।


उन्होंने बताया कि सामान्य पंचायतों में सुचान, सिकंदरपुर, चतरगढ पटटी, भंबूर, फरवाई खुर्द, बनसुधार, फतेहपुर वेदवाला, नटार, मोहम्मदपुर सल्लापुर, रसूलपुर, झौपड़ा, शाहपुर बेगु, सफंर सरिस्ता, मुसाबिवाला, दडबी, फरवाई कला, मीरपुर कालोनी, अहमदपुर, मंगाला, पतली डाबर, खाजा खेड़ा, अल्लापुर उर्फ नानकपुर, नेजडेला कलां, ढाणी भरोखां, बसवाली-1, ढाणी 400, धिंगतानियां, शमशाबाद पट्टी, कंगनपुर, मीरपुर व बाजेकां शामिल है।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

6वें पंचायत आम चुनाव के लिए खंड सिरसा के लिए सरपंच पद आरक्षित

सिरसा, 29 जून।

For Detailed News-


एसडीएम जयवीर यादव की अध्यक्षता में 6वें पंचायत आम चुनाव 2021 के लिए खंड सिरसा की ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच पदों को लोट द्वारा आरक्षित किया गया। विभिन्न पंचायतों के सरपंच पद को आरक्षित गांव के विभिन्न सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com/


एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि खंड सिरसा में सरपंच पद के लिए 15 पंचायतों को महिलाओं, 4 को अनुसूचित जाति महिलाओं, 8 ग्राम पंचायतों को अनुसूचित जाति तथा 31 ग्राम पंचायतों को सामान्य आरक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए माधोसिघाना, नरेल खेड़ा, ढाणी रामपुरा, अल्लीपुर टिटू खेड़ा, भावदीन, बरूवाली, ढाणी खुहवाली, रंगडी खेड़ा, हांडी खेड़ा, खैरेकां, पनिहारी, थेहड़ी बाबा सावन सिंह, कवरपुरा, मोरीवालाव व भरोखां शामिल हैं। इसी प्रकार अनुसूचित महिलाओं के लिए ढाणी चन्नू शहीद, केलनियां, शहीदावाली व डिंग रोड़ को आरक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के लिए फूलकां, शाहसतनामपुर, मौजुखेड़ा, चामल, झोरडऩाली, ढाणी ख्योवाली, कोटली तथा कसुम्बी ग्राम पंचायत को सरपंच पद के लिए आरक्षित किया गया है।


उन्होंने बताया कि सामान्य पंचायतों में सुचान, सिकंदरपुर, चतरगढ पटटी, भंबूर, फरवाई खुर्द, बनसुधार, फतेहपुर वेदवाला, नटार, मोहम्मदपुर सल्लापुर, रसूलपुर, झौपड़ा, शाहपुर बेगु, सफंर सरिस्ता, मुसाबिवाला, दडबी, फरवाई कला, मीरपुर कालोनी, अहमदपुर, मंगाला, पतली डाबर, खाजा खेड़ा, अल्लापुर उर्फ नानकपुर, नेजडेला कलां, ढाणी भरोखां, बसवाली-1, ढाणी 400, धिंगतानियां, शमशाबाद पट्टी, कंगनपुर, मीरपुर व बाजेकां शामिल है। 

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

हिदायतों के साथ एक जुलाई से प्रात: 9 बजे से रात 8 बजे तक खुलेेंगे शॉपिंग मॉल : उपायुक्त

सिरसा, 29  जून।

For Detailed News-

65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे तथा गर्भवती महिलाओं को नहीं होगी शॉपिंग मॉल में प्रवेश करने की अनुमति


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि आगामी एक जुलाई से शॉपिंग मॉल को हिदायतों के साथ खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। अब एक जुलाई से कोविड-19 से बचाव संबंधी उपायों व सावधानियों की अनुपालना करते हुए प्रात: 9 बजे से रात 8 बजे तक शॉपिंग मॉल खोले जा सकेंगे। शॉपिंग मॉल में 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे तथा गर्भवती महिलाओं को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

रात 9 से सुबह 5 बजे तक रहेगा कफर््यू जारी

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के फैलाव पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके और जनता को शॉपिंग मॉल की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा सके, इसके लिए सभी शॉपिंग मॉल को जारी निर्देशों की अनुपालना करनी होगी। उन्होंने बताया कि शॉपिंग मॉल मालिक इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मॉल में 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, दस वर्ष आयु तक के बच्चे तथा गर्भवती महिलाओं को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है।

https://propertyliquid.com/

कोविड-19 से बचाव के संबंध में गृह मंत्रालय (एमएचए) की जारी हिदायतों की कड़ाई से करनी होगी अनुपालना, उल्लंघना करने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत की जाएगी कार्रवाई


उपायुक्त ने बताया कि सरकार द्वारा ये निर्देश विशेषकर फरीदाबाद व गुरूग्राम जिला संचालित शॉपिंग मॉल के सम्बन्ध में दिए है। सिरसा जिला में भी कई शॉपिंग मॉल चल रहे है, इसलिए जारी ये सभी नियम यहां पर भी लागू रहेंगे। उन्होंने जिला के सभी शॉपिंग मॉल के मालिकों को निर्देश दिए है कि वे शॉपिंग मॉल को अच्छी तरह से सैनिटाईज करवाना सुनिश्चित करें। इन व्यवसायिक संस्थानों में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति थर्मल स्केनिंग होनी चाहिए। प्रवेश व निकासी द्वार पर आंगतुकों के हाथों को सैनिटाईज करवाएं, मास्क का प्रयोग अति आवश्यक किया गया है। शॉपिंग मॉल में निर्धारित मात्रा से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं हो सकते है। आंगतुकों के साथ- साथ कर्मियों को मास्क का प्रयोग करना होगा, उन्हें दस्ताने भी पहनने होंगे। शॉपिंग मॉल में हर व्यक्ति को कम से कम दो गज की दूरी बनाकर रखनी होगी। उन्होंने बताया कि शॉपिंग मॉल के दरवाजों ,खिड़की के हैंडल व  चाबियों समेत वह हर चीज सैनिटाईज होनी चाहिए जो वहां लोगों के सम्पर्क में आने की सम्भावना है। उन्होंने बताया कि शॉपिंग मॉल में आंगतुकों, कर्मियों व सामान सप्लायरों के लिए प्रवेश व निकासी द्वार अलग- अलग होना चाहिए।


हर आगुंतक के जाने के तुरंत बाद करना होगा टेबल को सेनेटाइज :


उन्होंने बताया कि एस्केलैटर के प्रयोग के दौरान भी व्यक्ति से व्यक्ति निर्धारित दूरी बनाए रखें। सभी शौचालय व स्नान घरों , बैंच, दरवाजे, बिजली के बटन की सफाई नियमित अन्तराल के बाद होनी चाहिए। शॉपिंग मॉल के अन्दर स्थित सिनेमाघर, बच्चों के खलने के क्षेत्र, गैमिंग आरकैडस बंद रहेंगे। शॉपिंग मॉल के अन्दर व बाहर के दूकानें, स्टालें, कॉफी स्टाल पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना आवश्यक है। इन स्थलों पर पचास प्रतिशत से अधिक लोगों की सीटे भरी हुई नहीं होनी चाहिए। यहां खाना बनाने वाले व परोसने वाले व्यक्तियों को मास्क, दस्ताने इत्यादि का प्रयोग करना बहुत आवश्यक है। यहां काम करने वाले सभी कर्मियों को यह भी निर्देश दिए गए है कि वे समय- समय पर हाथों को स्वच्छ करें और यहां आने वाले लोगों के हाथों को भी सैनिटाईजर से स्वच्छ करवाएं। आगुंतक के जाने के बाद टेबल को सेनेटाइज किया जाए। आंगतुकों के मोबाईल फोनों में आरोग्य सेतू एप्प डाउनलोड करवाएं। उन्होंने नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं को निर्देश दिए है कि वे इन नियमों की अनुपालना को सुनिश्चित करवाने के लिए नियमित रूप से शॉपिंग मॉल का निरीक्षण दौरा करते रहें। अगर कोई व्यक्ति बगैर मास्क के पाया जाता है तो उस पर 500 रूपये का चालान करना सुनिश्चित करें। यहीं नहीं अगर शॉपिंग मॉल में कोई व्यक्ति जारी नियमों की उल्लघंना करता है तो उसका भी चालान किया जाएगा। सुबह 9 बजे से सांय 8 बजे तक शॉपिंग मॉल खोले जा सकते है।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

एसडीएम -गौ रक्षा सेवा समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जयवीर यादव ने किया केलनियां नंदीशाला का दौरा, व्यवस्थाओं का लिया जाएजा 

सिरसा, 29 जून।

पशु पालक पशुओं को सड़क पर न छोड़े खुला, बेसहारा गौ वंश को नंदीशाला में भिजवाने में करें सहयोग :

एसडीएम -गौ रक्षा सेवा समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जयवीर यादव ने किया केलनियां नंदीशाला का दौरा, व्यवस्थाओं का लिया जाएजा 

For Detailed News-


पशु पालक अपने पशुओं को सड़क पर खुला छोडं़े। यदि कोई ऐसा करता है, तो संबंधित मालिक को जुर्माना किया जाएगा। जिलावासी गौ सरंक्षण की दिशा में सहयोग करते हुए बेसहारा पशुओं को नंदीशाला या किसी गौशाला में भिजवाने में प्रशासन का सहयोग करें। इसके साथ ही नंदीशाला में व्यवस्थाओं के विस्तार व सुविधाओं की उपलब्धता के लिए अधिक से अधिक दान करें, जिससे शहर को बेसहारा पशुओं से मुक्त कर स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके। यह बात एसडीएम जयवीर यादव ने केनियां नंदीशाला का दौरा करने के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने समिति के सदस्यों के साथ नंदीशाला की व्यवस्थाओं व सुविधाओं की उपलब्धता व जरूरतों के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि जितनी अधिक मजबूती इस नंदीशाला को मिलेगी, उतनी ही तेजी के साथ शहर को बेसहारा पशु मुक्त बनाने की दिशा में काम होगा। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला दानवीरों की नगरी है।

https://propertyliquid.com/

सिरसा को धर्म की नगरी भी कहा गया है। हमारे धर्म व संस्कृति में गाय को मां का दर्जा दिया गया है। इसलिए दानवीर लोग दिल खोलकर इस पुण्य कार्य में आगे आएं और नंदीशाला के लिए अपने साम्र्थय अनुसार सहयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि पशुपालक अपने पशुओं को सड़कों पर खुला न छोड़ें। देखने में आता है कि लोग दुधारू पशुओं को दूध निकालकर सड़कों पर खुला छोड़ देते हैं। पशुओं को सड़कों पर छोडऩे पर पशु मालिक पर पहली बार छह हजार रुपये का जुर्माना किया जागा। दूसरी बार पशु पकड़े जाने पर 12 हजार रुपये जुर्माना किया जाएगा और अगर तीसरी बार पशु मालिक का दुधारु पशु पकड़ा जाता है तो पशु को गौशाला भेज दिया जाएगा और मालिक को वापिस नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान के मार्गदर्शन में गौ वंश को गोद लेने की मुहिम चलाई गई है। जिला के कई लोग इस मुहिम से जुड़कर गौ वंश को गोद ले चुके हैं। स्वयं उपायुक्त व प्रशासनिक अधिकारीगण इस पुण्य कार्य से जुड़कर लोगों के लिए प्रेरक बने हैं। उन्होंने कहा कि नागरिक चारा, खाने-पीने की चीजें व पॉलिथीन को खुलें में न फैकें। सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा पशुओं को गौशाला पहुंचानें में प्रशासन का सहयोग करें, ताकि शहर को कैटल फ्री बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता शहर को कैटल फ्री करना है और इसके लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। शहर के कैटल फ्री होने से जहां सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, वहीं गौ वंश सरंक्षण व शहर की स्वच्छता की दिशा में बेहतर कदम होगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से लगातार आवारा गौवंश को नंदीशाला में भिजवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार के कार्यों में आमजन के सहयोग की जरूरत होती है। इस दौरान गौ रक्षा सेवा समिति के उपाध्यक्ष आनंद बियानी, सचिव हीरालाल शर्मा, कोषाध्यक्ष संजीव जैन सहित अन्य गौसेवक मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

सिरसा के एफ-ब्लॉक में मिला कोरोना पॉजिटिव, प्रभावित क्षेत्र को बनाया कंटेनमेंट जोन

सिरसा, 29 जून।

For Detailed News-


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि स्थानीय एफ-ब्लॉक निवासी की कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने पर प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन बनाया गया हैं। एसडीएम सिरसा को कंटनमेंट व बफर जोन के ऑल ऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो कोविड-19 के फैलाव को रोकने आदि के सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर एफ-ब्लॉक में मकान नंबर 344 से 351 तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व एफ-ब्लॉक के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया जाता है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी प्रेम कुमार (94166- 44032) व पीटीजी हरीश कुमार (99927-76177) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय (महिला) (01666-240724) स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज महाविद्यालय के फोरमैन इंस्ट्रक्टर हरीश शर्मा (94165-29987) होंगे।

इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट डा. संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनेटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इस कार्यकी निगरानी के लिए लेडी हैल्थ विजिटर की ड्यूटी रहेगी। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं। उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिए हैं कि वे कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनेटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण अर्थात चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर, जूते उपलब्ध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटेन जोन के निवासियों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त संया में नाकों आदि की स्थापना करेगा। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील कर दिया गया है तथा पुलिस बल द्वारा नाके लगा कर आमजन के आने वाले पर पूर्णत: पाबंदी लगाई गई है।

https://propertyliquid.com/

इसके अलावा आपातकालीन सेवाओं को छोड़ कर उक्त क्षेत्र में दी गई सभी प्रकार की छूट को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है तथा आवागमन पर भी रोक लगाई गई है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइर्यों व एंबुलेंस सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित हो। उन्होंने बताया कि कंटनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों राशन, दूध, ग्रोसरी, दवाइयां व सब्जियों की आपूर्ति एएफएसओ सिरसा द्वारा तैयार की जाएगी। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही सब्जियों, राशन/किरयाणा की वस्तुओं, दूध आदि पहुंचे। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलिवरी ब्वाय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हो और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा। उन्होंने कंटेनमेंट जोन में पशुओं के लिए हरे / सूखे चारे व पशुओं के लिए दवाइयों की व्यवस्था के लिए उप निदेशक पशुपालन विभाग, बिजली की आपूर्ति सुचारू के लिए बिजली विभाग तथा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित करने तथा सिविल सर्जन को कंटेनेमेंट जोन में एंबुलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि साथ ही कंटेनमेंट जोन निवासियों का शत प्रतिशत आरोग्य सेतू एप पर अपलोड करवाया जाएगा। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जि मेवारी के साथ करें। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

खंड नाथूसरी चोपटा के गांव जोगीवाला में मिला कोरोना पॉजिटिव, प्रभावित क्षेत्र को बनाया कंटेनमेंट जोन

सिरसा, 28 जून।

For Detailed News-


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि खंड नाथूसरी चोपटा के गांव जोगीवाला में कोरोना पॉजिटीव केस मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन बनाया गया हैं। उन्होंने बताया कि एसडीएम सिरसा कंटनमेंट व बफर जोन के ऑल ऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो कोविड-19 के फैलाव को रोकने आदि के सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।


गांव जोगीवाला के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित (सरपंच 80595-86275, ग्राम सचिव 85710-67002):


                उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर गांव जोगीवाला में कैलाश के घर के साथ लगती ढाणी, भादरा रोड़ पर बंटी व ज्वाला सिंह के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व इसके आसपास के क्षेत्र / वार्ड नम्बर 4 को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अध्यापक दिनकर (94161-53844) व डीपीई पृथ्वी सिंह (94168-48315) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल (सरपंच 80595-86275, ग्राम सचिव 85710-67002) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज अध्यापक भूप सिंह (90503-76698) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक व डब्ल्यूसीडीपीओ नाथूसरी चोपटा भी सहयोग करेंगी।


कंटेनमेंट जोन व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :

                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनेटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इस कार्य की निगरानी के लिए लेडी हैल्थ विजिटर की ड्यूटी रहेगी। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं।

https://propertyliquid.com/


                उन्होंने बीडपीओ नाथूसरी चौपटा को निर्देश दिए हैं कि वे कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनेटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण अर्थात चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर, जूते उपलब्ध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन के निवासियों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त सं या में नाकों आदि की स्थापना करेगा।


                उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील कर दिया गया है तथा पुलिस बल द्वारा नाके लगा कर आमजन के आने वाले पर पूर्णत: पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा आपातकालीन सेवाओं को छोड़ कर उक्त क्षेत्र में दी गई सभी प्रकार की छूट को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है तथा आवागमन पर भी रोक लगाई गई है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइर्यों व ए बुलेंस सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित हो।


                उन्होंने बताया कि कंटनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों राशन, दूध, ग्रोसरी, दवाइयां व सब्जियों की आपूर्ति एएफएसओ सिरसा द्वारा तैयार की जाएगी। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही सब्जियों, राशन/किरयाणा की वस्तुओं, दूध आदि पहुंचे। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलिवरी ब्वाय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हो और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा।


                उन्होंने कंटेनमेंट जोन में पशुओं के लिए हरे / सूखे चारे व पशुओं के लिए दवाइयों की व्यवस्था के लिए उप निदेशक पशुपालन विभाग, बिजली की आपूर्ति सुचारू के लिए बिजली विभाग तथा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित करने तथा सिविल सर्जन को कंटेनेमेंट जोन में एंबुलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि साथ ही कंटेनमेंट जोन निवासियों का शत प्रतिशत आरोग्य सेतू एप पर अपलोड करवाया जाएगा। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जि मेवारी के साथ करें। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

12800 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां व 200 नशीले कैप्सूलों सहित तीन लोग काबू

For Detailed News-

सिरसा, 28 जून ……… जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से गश्त व चैकिंग के दौरान 12800 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों व 200 नशीले प्रतिबंधित कैप्सूलों सहित तीन लोगों को काबू किया है । प्रथम घटना में जिला की कालांवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान मंडी कालावाली क्षेत्र से  एक युवक को 12000 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान दीपक कुमार उर्फ दीपू पुत्र विजय कुमार निवासी  सिंघपुरा हॉल वार्ड नंबर 15 मंडी  कालावाली के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए कालांवाली थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजाराम ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि कालांवाली थाना पुलिस के उप निरीक्षक दाता राम के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान मंडी कालांवाली क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 12000 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई ।

वहीं एक अन्य घटना में जिला की  कालांवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान मंडी कालावाली क्षेत्र से एक व्यक्ति को 800 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्तिय की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ बल्ली पुत्र दर्शन सिंह निवासी  तख्तमल के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए  कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजाराम ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना कालावाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि कालांवाली थाना पुलिस टीम के उप निरीक्षक जगदीश राज के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान मंडी कालावाली क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त  व्यक्ति को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 800 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई ।


  वहीं एक अन्य घटना में जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव फरवांई क्षेत्र से एक व्यक्ति को 200 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूलों के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान कुलवंत सिंह उर्फ कोटी पुत्र जगतार सिंह निवासी ढाणी फरवांई के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना सदर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक सोमित कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव फरवांई क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त व्यक्ति को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 200 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए । पकड़े गए लोगों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

कॉलोनी वासियों ने उठाया ट्रैफिक पार्क सौंदर्यकरण का जिम्मा

सिरसा 28 जून।

सामुहिक प्रयास से ट्रेफ्रिक पार्क में लगाए फलदार व छायादार पौधे

कॉलोनी वासियों ने उठाया ट्रैफिक पार्क सौंदर्यकरण का जिम्मा

For Detailed News-


                 गर्मी के मौसम व पिछले दिनों में लॉकडाउन के चलते देखभाल न होने के कारण स्थानीय लघु सचिवालय स्थित ट्रेफ्रिक पार्क में पौधे व घास सूख रहे थे, जिसके मद्देनजर कॉलोनी वासियों ने इस पार्क की दशा को सुधारने का जिम्मा उठाया।


                     उल्लेखनीय है कि ट्रेफ्रिक पार्क में साथ लगती कॉलोनी बाटा कॉलोनी, अग्रवाल कॉलोनी, प्रेम नगर, न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी व शक्तिनगर कॉलानेी से लोग घुमने आते हैं। लेकिन पिछले दिनों लॉकडाउन के चलते व गर्मी के मौसम में सही देखभाल ने होने के कारण पौधे व घास सूख गई थी।

https://propertyliquid.com/


                     इसी कड़ी में आज जुझारु सेवादार व समाजसेवी श्याम बजाज, संजय मेहता, तारा चंद, मक्खन सिंह, तेजा सिंह, नवदीश गर्ग, रिंकू फूटेला, सुलतान सिंह, देशराज कंबोज,  मांगेराम, ओम प्रकाश, मंगू राम, बृजलाल, विकास बेनीवाल, दर्शन सिंह द्वारा पार्क में पौधे लगाए गए। सभी ने सामुहिक प्रयास से ट्रैफिक पार्क में आम, किन्नू, अशोका, नीम, आवला, अमरुद आदि के फलदार व छायादार वृक्ष लगाए। कॉलोनी वासियों द्वारा इन पेड़ों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड भी लगाए गए हें। इसके अलावा पुराने लगे पेड़ों की भी लगातार देखभाल की जा रही है। पार्क में प्रात: 5 बजे से ही लोग निस्वार्थ भाव से पेड़ पौधों की देखभाल करते हैं। पार्क में महिलाओं द्वारा भी भरपूर सहयोग दिया जा रहा है।


                     वरिष्ठï भाजपा नेता श्याम बजाज ने बताया कि पौधे पर्यावरण के संरक्षक होते हैं। ये वातावरण को संतुलित रखने का काम करते हैं। उन्होंने आमजन, कर्मचारी, अधिकारियों व संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी अपील की है कि सभी मिलजुल कर जिले को हराभरा बनाने के लिए अपने घर के सामने या किसी खाली स्थान पर एक पौधा जरुर लगा कर उसकी देखरेख की जिम्मेवारी अपने बच्चों की तरह करें। उन्होंने कहा कि यदि एक व्यक्ति एक पौधा भी रोपित करेगा तो हरियाली की बहार आ जाएगी, इससे पर्यावरण भी शुद्ध होगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि खुशी के मौके पर तोहफे के रुप में एक पौधा अवश्य दें।

Watch This Video Till End….