उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सिरसा क्बल में नवनिर्मित मल्टीस्टोरी स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में बने बेडमिंटन हॉल का जायजा लिया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री व उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बेडमिंटन का आनंद लिया और युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित किया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल हमारी प्राचीन सभ्यता व संस्कृति का हिस्सा रहा है। खेलों के माध्यम से प्रदेश के युवाओं ने देश व विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई अहम निर्णय लिए हैं जिसके माध्यम से युवाओं को खेलों की दिशा में बढ़ावा मिला है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-05 13:42:182020-07-05 13:42:21उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने लिया बेडमिंटन का आनंद
भविष्य में अन्य जिलों में भी बनाए जाएंगे मल्टीस्टोरी स्पोटï्र्स कॉम्पलेक्स : उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को सिरसा क्लब में लगभग & करोड़ रुपये की लागत से बने नवनिर्मित मल्टीस्टोरी स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स का उद्घाटन किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स का जायजा लिया और अतिआधुनिक व सुविधाओं से लैस मल्टीस्टोरी कॉम्पलेक्स बनाने पर क्लब सदस्यों की सराहना की। इस दौरान उपायुक्त एवं सिरसा क्लब के चेयरमैन रमेश चंद्र बिढ़ान, सीनियर वाइस प्रेजिडेंट अनिल डुमरा, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, डा. आरएस सांगवान, वाइस प्रेजिडेंट सुरेश शर्मा व क्लब के सदस्य मौजूद रहे। उप मुख्यमंत्री ने सिरसा क्लब के लिए 25 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। क्लब के सदस्यों ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान व एसडीएम सिरसा को स्मृति चिह्नï देकर सम्मानित किया।
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने क्लब के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन सिरसा के लिए ऐतिहासिक है। सिरसा में मल्टीस्टोरी स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का बनाया जाना सराहनीय है जिससे भविष्य में युवाओं के लिए न केवल खेल आदि की सुविधाएं मिलेगी बल्कि खेलों में देश व प्रदेश का नाम रोशन करने की प्रेरणा भी मिलेगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा की सिरसा की तर्ज पर प्रदेश के अन्य जिलों में भी मल्टीस्टोरी स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि सिरसा में प्रदेश का पहला मल्टी स्टोरी स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स बना है। इसे जगह का सही इस्तेमाल हो पाएगा और खेल सुविधाओं को भी बढ़ावा मिलेगा। एक ही भवन में कई तरह की इंडोर गेम्स खेली जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि 1962 में सिरसा क्लब के बनने के बाद क्लब के एक-एक सदस्य की मेहनत का परिणाम है कि आज सिरसा क्लब इस मुकाम पर पहुंचा है। इसके लिए सभी क्लब सदस्य बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि सिरसा क्लब से उनके परिवार का पीढ़ी दर पीढ़ी संबंध रहा है और वे स्वयं भी सिरसा में रहने के दौरान क्लब में खेल सुविधाओं का लाभ उठाते हैं। योग व खेलों में भाग लेने से युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है।
पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के माध्यम से उज्जवल भविष्य बनाएं युवा : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि सिरसा क्लब में बने मल्टीस्टोरी स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स का उप मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन किया जाना बड़े गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री व्यक्तिगत रुप से खेलों में रुचि लेते हैं और ऐसे कार्यों के लिए सदैव अग्रणी रहते हैं। उन्होंने कहा कि आज पढ़ाई के साथ-साथ युवा खेल में भी अपना उज्जवल भविष्य बना सकते हैं। खेलों के माध्यम से युवा अपने परिवार के साथ-साथ जिला व प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं। खेलों से व्यक्ति का शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास में भी होता है।
इस अवसर पर डा. आरएस सांगवान ने उप मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि सिरसा क्लब के निर्माण में उप मुख्यमंत्री के परिवार का हमेशा सराहनीय योगदान रहा है। देश की सबसे बड़ी पंचायत का सबसे युवा सदस्य का गौरव दुष्यंत चौटाला को है। यह सिरसा वासियों के लिए बड़े हर्ष की बात है। उप मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास व युवाओं के हित में कई कारगर निर्णय लिए हैं और वे हमेशा से ही युवाओं को आगे बढऩे की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए शासन व प्रशासन द्वारा बड़ी गंभीरता से कार्य किए गए हैं जिससे आज सिरसा जिला अन्य जिलों से बेहतर स्थिति में है। इसके लिए उपायुक्त के नेतृत्व में सभी अधिकारीगण व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर जेजेपी जिलाध्यक्ष शहरी एवं सचिव सिरसा क्लब रोहित गनेरीवाला, जेजेपी ग्रामीण जिलाध्यक्ष कृष्ण कंबोज, राष्टï्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा. हरी सिंह भारी, योगेश शर्मा, सुखमिंद्र सिहाग, शगनजीत कुरंगावाली सहित जेजेपी के पदाधिकारी व क्लब सदस्य मौजूद थे।
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाना ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 से बचाव को लेकर सरकार पूरी तरह सजग है और लॉकडाउन के दौरान आमजन के हित में कई ऐतिहासिक व कारगर निर्णय लिए गए। सावधानी व आमजन के सहयोग से ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीती जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में लैब की स्थापना की जा रही है। हर जिले में कोरोना के टेस्टिंग लैब स्थापित होने से जांच यथाशीघ्र हो पाएगी। इसी के साथ प्रदेश के तीन जिलों में एंटी बॉडी टेस्ट की भी शुरूआत की जा चुकी है। आने वाले समय में प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण को हराने के लिए एंटी बॉडी टेस्ट की सुविधा शुरू की जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-05 13:36:352020-07-05 13:36:39उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किया सिरसा क्लब में बने मल्टीस्टोरी स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स का उद्घाटन
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि हर साल श्रावण मास में आयोजित होने वाले कावड़ मेले को इस वर्ष उत्तराखंड सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना के दृष्टिगत स्थगित कर दिया है। इसलिए जिला से कोई भी श्रद्धालु इस बार कावड़ मेले के लिए हरिद्वार न जाए।
उपायुक्त ने बताया कि कोरोना के संक्रमण पर रोक के लिए उत्तराखंड सरकार ने यह निर्णय लिया है कि इस बार हरिद्वार में कावड़ मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। उत्तराखंड सरकार ने हरियाणा सरकार को इस संबंध में आमजन को सूचित करने को कहा है ताकि लोग कावड़ मेले के लिए हरिद्वार न जाएं। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद यदि कोई व्यक्ति हरिद्वार जाता है तो वहां की सरकार व प्रशासन द्वारा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उसे वहां 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन कर दिया जाएगा जिसका खर्च भी उसी व्यक्ति से वसूल किया जाएगा।
इसलिए आमजन से अनुरोध है कि वे अपने व दूसरों के स्वास्थ्य को खतरे में न डालें और कावड़ मेले में जाने का कार्यक्रम न बनाएंं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भी राज्य की सीमा पर यह सुनिश्चित करेगी कि प्रदेश के किसी भी जिले का कोई व्यक्ति हरिद्वार न जाए। ऐसा प्रयास करने वालों से सरकार द्वारा सख्ती से निपटा जाएगा।
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार सायं मीडिया सैंटर में पत्रकारों के साथ किया जलपान
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से पूरा विश्व संकट के दौर से गुजर रहा है। कोविड-19 के बचाव का एक मात्र इलाज उपाय व सावधारी ही है। लॉकडाउन के दौरान नागरिकों को कोविड-19 से बचाव के लिए मीडिया कर्मियों की भूमिका अहम रही है, जो सराहनीय है। पत्रकार समाज का आइना है, जो समय-समय पर शासन व प्रशासन के बीच अहम कड़ी की भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि मीडिया बंधु भविष्य में भी इसी प्रकार समाज हित में शासन और प्रशासन का सहयोग करें।
पत्रकारों द्वारा मीडिया सैंटर में विभिन्न सुविधाओं की मांग को पूरा करवाने का दिया आश्वासन
वे शनिवार को स्थानीय मीडिया सैंटर में पत्रकारों के साथ जलपान कर रहे थे। इस दौरान पत्रकारों ने मीडिया सैंटर में विभिन्न सुविधाओं को लेकर मांग पत्र रखा, जिस पर उप मुख्यमंत्री ने पूरा करवाने का आश्वासन देते हुए संबंधित अधिकारी को इन सभी मांगों के एस्टीमेंट बनाकर मुख्यालय भिजवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर इलैक्ट्रोनिक व पिं्रट मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों के साथ मीडिया सैंटर का निरीक्षण भी किया। पत्रकारों ने उप मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया का कार्य बड़ा ही जोखिम भरा है। पत्रकारों को कवरेज के लिए अलग-अलग जगहों पर जाना पड़ता है। कोरोना वैश्विक महामारी में मीडिया कर्मी स्वयं का बचाव करते हुए कवरेज करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर मीडिया द्वारा की जा रही सकरात्मक कवरेज का ही परिणाम है कि लोगों में कोरोना को लेकर जागरूकता बढ़ी है और इसी कारण आज हरियाणा अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लोगों में स्वच्छता के प्रति सोच में बदलाव आया है। व्यक्ति बार-बार हाथ धोना, मॉस्क आदि को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सावधानी के साथ-साथ योग व आयुर्वेद औषधी का उपयोग भी बेहतर उपाय है। हम नित्य जीवन शैली में योग को अपनाकर अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढा सकते है। इसी प्रकार आयुर्वेद औषधि भी व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में कारगर है। उप मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि मीडिया बंधु कवरेज के दौरान स्वयं भी सुरक्षित रहें और अपना बचाव करते हुए मॉस्क और जरूरी उपकरणों का प्रयोग करें।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ जिला प्रधान ग्रामीण कृष्ण कंबोज, डा. हरी सिंह भारी, प्रवक्ता जेजेपी तरसेम मिढा, आकाश चावला, सरबजीत मसीता, सुखमंदर सिहाग, योगेश शर्मा, प्रेम कुकरेजा मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-05 12:58:462020-07-05 13:00:12कोरोना के प्रति जागरूकता लाने में मीडिया की अहम भूमिका : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
पुलिस विभाग की ओर से जून माह में जिला में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 428 विभिन्न अभियोग दर्ज किए गए हैं। विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 15 लाख 65 हजार 500 रुपये की चोरीशुदा संपति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है।
डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण नेहरा ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज 12 अभियोग दर्ज किए गए जिनमें 679.5 बोतल शराब ठेका देसी, 208.25 बोतल शराब नाजायज, 200 किलोग्राम लाहण व 20 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। जिला में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की और नारकोटिक अधिनियम के तहत 49 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें लगभग 78 किलो 900 ग्राम चूरापोस्त, 17.050 ग्राम स्मैक, 11 किलोग्राम अफीम, 382 ग्राम 160 मिली ग्राम हिरोईन बरामद की गई। उन्होंने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत दो अभियोग दर्ज किया गया जिसमें 6 पिस्तोल, एक रिवाल्वर व 7 कारतूस बरामद किए गए। जुआ अधिनियम के तहत 13 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से एक लाख 41 हजार 885 रुपये की राशि बरामद की गई है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-04 15:35:332020-07-04 15:35:36जून माह में विभिन्न चोरियों के आरोप में 428 पर केस
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि लोगों की सुविधा के मद्देनजर सरकार द्वारा विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिए अनलॉक में छूट प्रदान की गई है। लोग अनलॉक में मिली इस छूट के बीच कोरोना से बचाव संबंधी उपायों व सावधानियों के प्रति लापरवाही न बरतें। जिला में प्रशासनिक सजगता व लोगों की जागरूता से अभी स्थिति बेहतर है और जिलावासी इस स्थिति को और भी बेहतर बनाए रखने में अपना पूर्ण सहयोग व योगदान दें। नागरिक अनलॉक में भी लॉकडाउन की भांति सतर्कता बरतें और कोरोना से बचाव के उपायों को अपनी आदत बनाएं, ताकि जिला में कोरोना का फैलाव न हों।
उपायुक्त ने कहा कि अनलॉक का दूसरा चरण शुरू हो गया है। अनलॉक का उद्ेश्य आर्थिक गतिविधियों का संचालन कर आमजन को सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। आमजन अनलॉक में कोरोना वैश्विक महामारी के प्रति गंभीरता न भूलें और अनलॉक में भी लॉकडाउन की भांति कोविड-19 बचाव संबंधी नियमों व हिदायतों की अनुपालना करें। कोरोना से बचाव के लिए मॉस्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग व बार-बार हाथों को धोना आदि उपायों को अपनी आदत में शुमार करें, ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके। संक्रमण के प्रति छोटी सी लापरवाही स्वयं को और दूसरों को भी खतरे में डाल सकती है।
उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार उन्होंने लॉकडाउन में संक्रमण के प्रति सतर्कता दिखाते हुए प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया था, ठीक उसी प्रकार अनलॉक में भी करें। क्षेत्र के लोग संक्रमण के फैलाव की गंभीरता को समझें। इस बीमारी के फैलाव को उपाय व सावधानियां बरतकर ही रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि आमजन न केवल स्वयं बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाने बारे प्रेरित करें।
उपायुक्त ने कहा कि आमजन बाजार में हो या अन्य किसी भी कार्य क्षेत्र पर हों एक दूसरे से कम से कम दो गज की दूरी पर रहें। मुंह को मॉस्क या किसी कपड़े से ढकें। यदि हम मॉस्क, सोशल डिस्टेसिंग व बार-बार हाथ धोने जैसी सावधानियों व उपायों को अपनाते हैं तो काफी हद तक कोरोना से बच रह सकते हैं और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-04 15:31:162020-07-04 15:31:19नागरिक कोरोना के प्रति न बरतें लापरवाही : उपायुक्त
मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल 5 जुलाई को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश की व्यायामशालाओं का उद्घाटन करेंगे। इसी कड़ी में जिला के गांव दारियावाला की व्यायामशाला में प्रात: 11 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी ने बताया कि 5 जुलाई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिला के विभिन्न गांवों की 12 व्यायामशालाओं का उद्घाटन करेंगे, इनमें खंड नाथूसरी चोपटा का गांव रुपावास, खंड ऐलनाबाद का गांव जीवन नगर, खंड बड़ागुढा के गांव बड़ागुढा व भंगु, खंड रानियां का गांव नाइवाला, बाईया, मत्तुवाला, दारियावाला, मोहम्मदपुरिया, जोधपुरिया, बचेर व धोतड़ गांवों की व्यायामशालाएं शामिल है। उन्होंने बताया कि इन सभी गांवों में व्यायामशालाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, इन व्यायामशालाओं के निर्माण पर लगभग 4 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत आई है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-04 15:23:532020-07-04 15:23:55मुख्यमंत्री मनोहर लाल 5 मई को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से जिला की 12 व्यायामशालाओं का करेंगे उद्घाटन
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि खंड रानियां के गांव गिदड़ांवाली में कोरोना पॉजिटीव केस मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन बनाया गया हैं। एसडीएम ऐलनाबाद संबंधित क्षेत्र में कंटनमेंट व बफर जोन के ऑल ऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो कोविड-19 के फैलाव को रोकने आदि के सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।
गांव गिदड़ांवाली की चौपाल में कंट्रोल रुम स्थापित (सरपंच 94164-03661, ग्राम सचिव 97291-23057):
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर गांव गिदड़ांवाली में केशुपुरा टी-प्वाइट से वार्ड नम्बर 4 सतनाम के घर तक, साथ लगती गली में नरेश के घर से आत्मा राम के घर से (एक तरफ) तक, जोगिंद्र कुमार के घर से मुंशी राम के घर तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व आसपास के क्षेत्र / वार्ड नंबर 4 के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीजीटी जोगा सिंह (98964-21667) व टीटीजी सज्जन कुमार (94167-73205) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए चौपाल (सरपंच 94164-03661, ग्राम सचिव 97291-23057) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज हैडमास्टर ओम प्रकाश (70151-19332) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. साहिल दीप व डब्ल्यूसीडीपीओ रानियां भी सहयोग करेंगी।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनेटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इस कार्य की निगरानी के लिए लेडी हैल्थ विजिटर की ड्यूटी रहेगी। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं।
उन्होंने बीडीपीओ रानियां को निर्देश दिए हैं कि वे कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनेटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण अर्थात चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर, जूते उपलब्ध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन के निवासियों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त सं या में नाकों आदि की स्थापना करेगा।
उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील कर दिया गया है तथा पुलिस बल द्वारा नाके लगा कर आमजन के आने वाले पर पूर्णत: पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा आपातकालीन सेवाओं को छोड़ कर उक्त क्षेत्र में दी गई सभी प्रकार की छूट को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है तथा आवागमन पर भी रोक लगाई गई है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइर्यों व एम्बुलेंस सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित हो।
उन्होंने बताया कि कंटनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों राशन, दूध, ग्रोसरी, दवाइयां व सब्जियों की आपूर्ति संबंधित क्षेत्र के एएफएसओ द्वारा तैयार की जाएगी। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही सब्जियों, राशन/किरयाणा की वस्तुओं, दूध आदि पहुंचे। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलिवरी ब्वाय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हो और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा।
उन्होंने कंटेनमेंट जोन में पशुओं के लिए हरे / सूखे चारे व पशुओं के लिए दवाइयों की व्यवस्था के लिए उप निदेशक पशुपालन विभाग, बिजली की आपूर्ति सुचारू के लिए बिजली विभाग तथा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित करने तथा सिविल सर्जन को कंटेनेमेंट जोन में एंबुलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि साथ ही कंटेनमेंट जोन निवासियों का शत प्रतिशत आरोग्य सेतू एप पर अपलोड करवाया जाएगा। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जिम्मेवारी के साथ करें। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-04 15:23:242020-07-04 15:23:27खंड रानियां के गांव गिदड़ांवाली में मिला कोरोना पॉजिटिव, प्रभावित क्षेत्र को बनाया कंटेनमेंट जोन
उप कृषि निदेशक डॉ. बाबू लाल ने बताया कि जिला के सिरसा खंड के 29 गांवों में मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत 40 रिचार्ज बोरवेल लगाए जाएंगे। इसके लिए किसानों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। किसान मेरा पानी, मेरी विरासत पोर्टल पर रिचार्ज बोरवेल के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं।
उन्हेंने बताया कि उक्त गांवों में लगाए जाने वाले प्रत्येक बोरवेल पर 1.50 लाख का खर्च आएगा, जोकि सरकार की तरफ से वहन किया जएगा। किसान को 10 हजार रुपये की राशि सरकार को अदा करनी होगी। उन्होंने बताया कि उक्त गांवों में रिचार्ज बोरवेल के लिए इच्छुक किसान मेरा पानी मेरी विरासत पोर्टल पर जाकर रिचार्ज शाफ्ट के लिए आवेदन करें, के ऑप्शन को चुनकर निर्माण के प्रकार में सरकारी सहायता द्वारा विकल्प को चुनकर आवेदन करें। उन्होंने बताया कि रिचार्ज ढांचों का निमार्ण पहले आओ,पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। किसान को प्रत्येक बोरवेल पर 10000/-रू0 की राशि सरकार को अदा करनी होगी इसके उपरान्त जिसकी मुरम्मत व रख रखाव का जिम्मा सरकार का होगा। रिचार्ज बोर का कार्य सिंचाई विभाग द्वारा किया जाएगा।
लेखाकार मक्खन सिंह ने बेटी अरूणिमा के हाथों पौधारोपण करवा दिया पर्यावरण व बेटियों के सरंक्षण का संदेश
डीआईपीआरओ कार्यालय के लेखाकार मक्खन सिंह की पुत्री अरूणिमा ने शुक्रवार सायं को अपने 11वें जन्म दिन पर ट्रेफिक पुलिस पार्क में पौधारोपण किया। बेटी के जन्म दिन पर पौधारोपण करवाकर मक्खन सिंह ने पर्यावरण व बेटियों के सरंक्षण का संदेश दिया। उन्होंने बेटी के जन्म दिन पर दान स्वरूप पार्क में आमजन के बैठने के लिए दो कुर्सियां भी लगवाई। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य बेटी पूर्णिता, सौरव कुमार, नरेंद्र भाटिया, बबली रानी, अनीता रानी सहित परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
लेखाकार मक्खन सिंह ने अपनी बेटी के 11वें जन्म दिन पर ट्रेफिक पार्क में बैठने के लिए दान स्वरूप लगवाई दो कुर्सियां
मक्खन सिंह ने कहा कि पर्यावरण व बेटियों का सरंक्षण समय की जरूरत है और इस दिशा में हर किसी को जागरूकता के साथ अपना सहयोग करना चाहिए। स्वस्थ जीवन के लिए पर्यावरण सरंक्षण व एक सभ्य व सुदृढ समाज के लिए बेटियों का सरंक्षण जरूरी है। इसी संकल्प के साथ बेटी अरूणिमा के 11वें जन्म दिन पर उनके हाथों अशोका के पौधे लगवाएं हैं। उन्होंने कहा कि पौधों को लगाना ही मात्र पर्यावरण सरंक्षण के उद्ेश्य को सार्थक नहीं करेगा, बल्कि जो पौधा लगाया जाए उसका बच्चों की तरह बड़े होने तक देखभाल भी की जाए। बेटी अरूणिमा ने जो पौधे लगाए हैं, इनका भी और पार्क में दूसरे पौधों की बड़े होने तक देखभाल करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि आमजन अपने या बच्चों के जन्म दिन या शादी की सालगिराह आदि अवसरों पर पौधोरोपण कर पर्यावरण सरंक्षण में अपनी भूमिका निभाएं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-04 15:01:122020-07-04 15:01:15अरूणिमा ने अपने जन्म दिन पर पिता मक्खन सिंह के साथ किया पौधारोपण