Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

42 हजार से अधिक बच्चों के लिए घर-घर पहुंचाया पोषाहार : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 7 जुलाई।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोविड-19 के फैलाव के मद्देनजर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गत 19 मार्च के बाद माह में दो बार सूखा राशन (पूरक पोषाहार) घर-घर पहुंचाया जा रहा है। विभाग द्वारा जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के छह मास से लेकर 6 वर्ष तक की आयु के 42 हजार 43 बच्चों को पूरक पोषाहार उपलब्ध करवाया गया। इसके अतिरिक्त 12 हजार 143 गर्भवती एवं दूध पिलाने वाली माताओं को भी पूरक पोषाहार प्रदान किया गया।

For Detailed News-


                उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं क्रियांवित की गई है। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ एवं सामाजिक विकास करना, शिशु मृत्यु दर कम करना तथा बच्चों में कुपोषण की रोकथाम आदि करना है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जहां बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं दूध पिलाने वाली माताओं को पूरक पोषाहार उपलब्ध करवाया जाता है वहीं उनके स्वास्थ्य की देखभाल करने के साथ-साथ टीकाकरण भी करवाया जाता है। ये सभी सेवाएं नि:शुल्क प्रदान करवाई जाती है।


उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत तीन वर्ष से 6 वर्ष तक की आयु के 12 हजार 779 बच्चों को पूरक पोषाहार के साथ-साथ औपचारिक शिक्षा भी उपलब्ध करवाई जाती है। कोविड-19 के फैलाव को देखते हुए आंगनवाड़ी वर्कर घर-घर जाकर गर्भवति महिलाओं को पोषाहार के बारे में विस्तृत जानकारी दे रही हैं, इसके साथ-साथ माता व शिशु के स्वास्थ्य के बारे में भी जागरुक कर रही हैं।


बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए कारगर सिद्ध होगी आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना : उपायुक्त बिढ़ान


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लड़कियों एवं महिलाओं के उज्जवल भविष्य के लिए आपकी बेटी हमारी-बेटी योजना कारगर सिद्ध होगी। इसके अलावा वर्तमान सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2015 से मार्च 2020 तक 11 हजार 825 बेटियों को लाभांवित किया जा चुका है। गत वर्ष 2019-20 में एक हजार 690 बेटियों को योजना का लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का उद्देश्य भ्रूणहत्या पर अंकुश, लिंग अनुपात को बढ़ाना व बालिकाओं को शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान करना है। योजना के तहत अनुसूचित जाति व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों में 22 जनवरी 2015 से योजना शुरू होने या इसके पश्चात पैदा हुई पहली बेटी को इस योजना के अंतर्गत लाभविंत  किया गया है। इसके अलावा सामान्य वर्ग के परिवारों में पैदा होने वाली दूसरी व तीसरी बेटी को भी इस योजना से लाभांवित किया जा रहा है।


                उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के तहत लाभपात्र को 21 हजार रुपये प्रति के हिसाब से एलआईसी में निवेश किए किए जाते हैं और यह राशि लड़की के 18 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात लाभार्थी को उक्त राशि ब्याज सहित प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत जिले में चालू वित्त वर्ष में अब तक एक हजार 303 लड़कियों को लाभ दिया जा चुका है। योजना का लाभ लेने के लिए बेटी के माता-पिता हरियाणा के स्थाई निवासी हो।  इसके अलावा गर्भवती महिला को अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केन्द्र या स्वास्थ्य विभाग के केन्द्र में पंजीकरण करवाना आवश्यक है। इस योजना के अंतर्गत लड़कियों का जन्म पंजीकरण करवाना भी अनिवार्य है। पंजीकरण करवाने के लिए बेटी का आधार नम्बर मान्य होगा साथ ही माता का भी आधार नम्बर आवश्यक है। पंजीकरण के लिए आवेदन फार्म आंगनवाड़ी केन्द्र व स्वास्थ्य केन्द्र पर निशुल्क उपलब्ध करवाए जाते हैं।

https://propertyliquid.com/



कोविड-19 में आंगनवाड़ी वर्कर घर-घर पहुंचा रही है सूखा राशन : पीओ डा. दर्शना सिंह


                जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डा. दर्शना सिंह ने बताया कि कोविड-19 के फैलाव के मद्देनजर महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी वर्करों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना व मास्क लगा कर गत 19 मार्च 2020 से सूखा राशन सीधे लाभपात्रों के घरों में पर ही पहुंचाया जा रहा है। विभाग द्वारा माह में दो बार राशन वितरित किया जाता है। इसमें चावल, गेहूं, सोयाबीन, तेल, चीनी, मुरमुरे आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि विभाग लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अबतक 60 हजार मास्क जरुरतमंदों को वितरित किए जा चुके हैं, ये मास्क आंगनवाड़ी वर्करों व हैल्परों द्वारा तैयार किए गए थे। इसके अलावा 22 हजार 120 लोगों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप भी डाउनलोड करवाई गई है। कोरोना काल के चलते विभाग की डब्ल्यूसीडीपीओ व सुपरवाइजर द्वारा स्क्रीनिंग, सैंपलिंग संबंधी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसके अलावा उनके द्वारा सर्वे व जागरुकता का कार्य भी किया जा रहा है। विभाग द्वारा प्रवासी श्रमिकों के लिए लगाए गए राहत कैंपों में भी उनकी काउंसलिंग की गई है और इन केंपों में महिलाओं सैनेटरी पैड भी वितरित किए गए हैं।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

केलनियां नंदीशाला के प्रति समाजसेवी दिखा रहे हैं उत्साह : एसडीएम जयवीर यादव

सिरसा, 6 जुलाई।

केलनियां नंदीशाला के प्रति समाजसेवी दिखा रहे हैं उत्साह : एसडीएम जयवीर यादव


                गोरक्षा सेवा समिति के अध्यक्ष एवं उपमंडल अधिकारी (ना.) जयवीर यादव ने कहा कि जिला में गोवंश को बचाने और आसरा देने के लिए समाजसेवी व दानवीर सज्जन आगे आ रहे हैं, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि गोवंश को बचाने व नंदियों को नंदीशाला पहुंचाने के लिए प्रशासन व गो रक्षा सेवा समिति द्वारा गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। इस पुण्य कार्य में सभी नागरिकों को एकजुट होकर सहयोग करना चाहिए।

For Detailed News-


                उपमंडल अधिकारी (ना.) जयवीर यादव ने केलनियां नंदीशाला में समिति सदस्यों के साथ नंदीशाला का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ समिति उपाध्यक्ष आनंद बियानी व कोषाध्यक्ष संजीव जैन भी मौजूद थे। एसडीएम ने उपस्थित गोभक्तों से कहा कि सिरसा धर्म नगरी के नाम से प्रसिद्ध है, यहां दानदाताओं की कमी नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा गोवंश को खुला छोडऩे वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। गोवंश को खुला छोडऩे वाले पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ उसके विरुद्ध पशुक्रुरता एक्ट के तहत एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।
                एसडीएम यादव ने सभी दानवीरों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि नंदीशाला में अतिरिक्त शैड, ट्रैक्टर, ट्रॉली, फिटर रेहड़ा, एम्बुलेंस, सीसीटीवी कैमरे, बीमार पशु के उठाने के लिए मशीन, सोलर सिस्टम, जरनेटर, पंखे-कुलर की आवश्यकता है। उन्होंने दानवीरों से अपील की कि वे नंदीशाला में उक्त सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए आगे आएं और संभव दान कर इस पुण्य कार्य के भागी बनें। उन्होंने आह्वïान किया कि नंदीशाला का संचालन कर रही गोरक्षा सेवा समिति का आर्थिक व सामाजिक सहयोग करें। इस मौके पर दानवीर डा. राज कुमार गुप्ता, डा. सीपी बाना, दीन नरुला, आजाद केलनियां, अनुज गनेरीवाला, प्रेम कंदोई, सुभाष कंदोई आदि गौभक्त मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/



इन दानवीरों ने नंदीशाला के लिए दिया दान


                प्रवीण, महीपाल ने अपने पिता के नाम पर तथा डा. वीपी गोयल ने भी 50-50 हजार रुपये का शैड दान देने, केलनियां गांव के सरपंच सुभाष, शमशाबाद पट्टïी के सरपंच रामानंद ने 11-11 हजार रुपये की सदस्यता ग्रहण की और 6-6 हजार रुपये की एक-एक गोवंश गोद लिया। इसी प्रकार पूर्व चेयरमैन अशोक वर्मा, सुभाष वर्मा, अमित मंडानियां ने 11-11 हजार रुपये देकर आजीवन सदस्यता ग्रहण की। रमेश गोयल एडवोकेट ने दो गोवंश, श्रीमति विद्या बियानी ने 6-6 हजार रुपये की राशि देकर गोवंश गोद लिए। इस मौके पर महेंद्र बैनीवाल, ममता गर्ग, सरोज कंदोई, सुधा बियानी ने मासिक दान देने की घोषणा की।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

गांव धिकतानियां व गोसाइयांना को किया कंटेनमेंट जोन मुक्त

सिरसा, 6 जुलाई।


जिला के गांव धिकतानियां व गोसाइयांना में निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना फैलाव का कोई भी मामला न आने पर प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है।

For Detailed News-


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना मामला सामने आने पर गांव धिकतानियां व गोसाइयां के प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया था। अब प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित 28 दिन की अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर प्रभावित एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम 14 दिन तक यहां तैनात रहेगी और इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इं लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से 28 दिन की अवधि में आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें।

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नवम्बर तक नि:शुल्क मिलेगा गेहूं व दाल : डीसी रमेश चंद्र बिढान

सिरसा, 6 जुलाई।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नवम्बर 2020 तक पात्र परिवारों को नि:शुल्क राशन उपलब्ध करवाया जाएगा। योजना के तहत गुलाबी, पीले तथा खाकी राशन कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम गेहंू प्रति सदस्य तथा एक किलोग्राम दाल प्रति परिवार नवम्बर तक वितरित की जाएगी। राष्ट्रीय खादय सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत पात्र परिवारों को रियायती दरों पर राशन का वितरण पूर्व की भांति ही किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना लागू की थी, जिसके तहत जून माह तक गुलाबी व खाकी राशन कार्ड धारकों को गेहंू व दाल नि:शुल्क वितरित की गई थी। केंद्र सरकार द्वारा योजना को आगे बढाए जाने के मद्देनजर राज्य सरकार ने नवम्बर माह तक नि:शुल्क राशन वितरण करने का निर्णय लिया है, जबकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत गुलाबी, पीले व खाकी राशन कार्ड धारकों को पहले की भांति रियायती दरों पर राशन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए लागू की गई आत्म निर्भर भारत स्कीम के तहत अब राशन का वितरण नहीं किया जाएगा।


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत नि:शुल्क मिलेगा राशन :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गुलाबी, पीले व खाकी रंग के कार्डधारक को गेहंू व दाल नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। पहले योजना के तहत जून माह तक नि:शुल्क वितरण किया गया था, अब इसे बढाकर नवम्बर 2020 तक कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य व एक किलो दाल प्रति परिवार नवम्बर तक हर माह नि:शुल्क दी जाएगी।


राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पूर्व की भांति होगा राशन का वितरण :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पूर्व की भांति रियायती दरों पर पात्र परिवारों को राशन का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत गुलाबी राशन कार्ड धारकों को 35 किलोग्राम गेहूं 2 रुपये प्रति किलो, एक किलोग्राम चीनी 13 रुपये 50 पैसे प्रति किलो तथा दो लीटर सरसों का तेल 20 रुपये प्रति लीटर प्रति परिवार के हिसाब से दिया जएगा।


इसी प्रकार पीले रंग कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम गेहूं 2 रुपये प्रति किलो प्रति सदस्य, एक किलोग्राम चीनी 13 रुपये 50 पैसे प्रति किलो तथा दो लीटर सरसों का तेल 20 रुपये प्रति लीटर प्रति परिवार के हिसाब से दिया जएगा। उन्होंने बताया कि खाकी रंग के कार्डधारकों को केवल 5 किलोग्राम गेहूं 2 रुपये प्रति किलो प्रति सदस्य के हिसाब से वितरित किया जाएगा।

राशन वितरण के संबंध में टोल फ्री पर दर्ज करवा सकते हैं शिकायत :

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि राशन वितरण में कोई भी समस्या नहीं आनी चाहिए और सभी पात्र परिवारों को राशन का वितरण करना सुनिश्चित किया जाए। यदि कहीं पर राशन वितरण से संबंधित समस्या आती है तो लाभार्थी राज्य उपभोक्ता सहायता केंद्र के टोल फ्री नम्बर 1800-180-2087, 1967 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

12,460 रुपये की सट्टा राशि के साथ दो लोग काबू

सिरसा, जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से दो लोगों को 12,460 रूपये की सट्टा राशि के साथ काबू किया है । प्रथम घटना में जिला की सिविल लाईन थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान कंगनपुर रोड रेलवे फाटक,सिरसा क्षेत्र से महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर सार्वजनिक जगह पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक युवक को 10,860 रुपयों के साथ काबू किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल लाईन थाना प्रभारी इंस्पैक्टर अमित कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान सूरज कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी गली नं. 5, फ्रैंडस कालोनी, सिरसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना सिविल लाईन में गेम्बलिंग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है ।

For Detailed News-


  वही एक अन्य घटना में जिला की थाना शहर सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान आरे वाली गली, किर्ती नगर, सिरसा क्षेत्र से महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर सार्वजनिक जगह पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक व्यक्ति को 1600 रुपयों के साथ काबू किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना शहर सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर सुखबीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान दौलत राम पुत्र छज्जू राम निवासी गली नं. 1, भगत सिंह नगर, सिरसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ थाना शहर सिरसा में गेम्बलिंग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

युवक की हत्या मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार

For Detailed News-

सिरसा, 6 जुलाई…………जिला की डिंग थाना पुलिस ने बीती 1 जुलाई को गांव शेरपुरा क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक अनूप की हुई हत्या मामले में कारवाई करते हुए दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डिंग थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मंगल पुत्र हवा सिंह व दीपक उर्फ धोलू पुत्र रमेश कुमार निवासियान शेरपुरा के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि इस संबंध में मृतक अनूप के चाचा राजबीर की शिकायत पर इस संबंध में थाना डिंग में हत्या का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किए जाएंगे । उन्होंने बताया कि घटना के दो आरोपियों विजय और शंकर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और घटना के बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं और शीघ्र ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

चोरी के आरोप में पकड़े गए आरोपीयों की निशानदेही पर लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण बरामद

सिरसा 6 जुलाई-

For Detailed News-


जिला की सिविल लाइन थाना शहर पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए चोरी के आरोप में पकड़े गए आरोपीयों की निशानदेही पर करीब ढाई लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण,16 चोरीशुदा मोबाइल फोन व कुछ नगदी बरामद की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि शहर के खैरपुर क्षेत्र में चोरी व सेंधमारी की हुई वारदातों को सुलझाने के लिए महत्वपूर्ण सुराग जुटाए गए और ‌एक बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के सरगना सहित दो लोगों को काबू किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपीयों दीपक पुत्र वेदप्रकाश निवासी टोहाना व सरगना रिंकू पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी रतिया ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शहर सिरसा के खैरपुर, कीर्ति नगर व शहर के अन्य क्षेत्रों में करीब एक दर्जन चोरी की वारदातें तथा इसके अलावा करीब 13 वारदातें टोहाना क्षेत्र में की है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपीयों से पूछताछ कर उनके दस अन्य साथियों की तलाश जारी है और उन्हें गिरफ्तार कर बाकी चोरीशुदा सम्पत्ति बरामद की जाएगी।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने कहा कि अनलोक-2 के दौरान जिला के सभी नागरिकों को सार्वजनिक स्थलों एवं घर से निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य किया

पंचकूला 5 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने कहा कि अनलोक-2 के दौरान जिला के सभी नागरिकों को सार्वजनिक स्थलों एवं घर से निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। यदि कोई भी नागरिक बिना मास्क के घूमते पाया जाता है उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर भी प्रतिंबध लगाया गया है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को मास्क एवं ग्लबस का उपयोग करने के बाद उसका सही बायोमेडिकल तरीके से निस्पादन करना भी अनिवार्य है। यदि कोई भी व्यक्ति मास्क का उपयोग करके इधर उधर फेंक देता है तो उसके कीटाणु हवा में फैलते रहेंगे ओर कोई भी व्यक्ति या बच्चा उसे छू लेगा तो कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा अधिक बना रहता है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे घर से बाहर निकलते समय हमेशा मास्क का उपयोग करें और उसके बाद उपयोग किए मास्क का सही ढंग से निस्पादन करना भी सुनिश्चित करें ताकि जिला में कोरोना संक्रमण को फैलने पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा उपयोग किए गए मास्क का डिस्पोजल बायोमेडिकल तरीके से किया जाता है। इसलिए जनता घरों में उपयोग किए गए मास्क एवं ग्लबस को अलग अलग डस्टबीन में एकत्र करें और निगम की गाड़ी आते ही उसमें डाल दें। ताकि उनका व्यवस्थित तरीके से निस्पादान किया जा सके।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

योग व व्यायाम को जीवन शैली का हिस्सा बनाएं प्रदेशवासी : मुख्यमंत्री

सिरसा, 5 जुलाई।

For Detailed News-

योग व व्यायाम को जीवन शैली का हिस्सा बनाएं प्रदेशवासी  : मुख्यमंत्री


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेशवासी स्वस्थ जीवन के लिए योग व व्यायाम को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाएं। स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ व स्वच्छ समाज के साथ-साथ सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकता है। प्रदेश सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील है और इसी सोच के साथ हर गांव में पार्क एवं व्यायामशालाएं बनाए जाने का लक्ष्य रखा है। बच्चों से लेकर बड़े सभी इन व्यायामशालाओं का लाभ उठाते हुए अपने जीवन को स्वस्थ व समृद्ध बनाएं।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने किया 4 करोड़ रुपये से अधिक लागत की जिला की 12 पार्क एवं व्यायामशालाओं का उद्घाटन


मुख्यमंत्री रविवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में व्यायामशालाओं के उद्घाटन कार्यक्रम को वीडियो कांफेे्रंस के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। इसी कड़ी में जिला के गांव दारियावला में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने एक साथ 12 गांव की व्यायामशालाओं का उद्घाटन किया। लगभग 4 करोड़ 9 लाख रुपये की लागत से निर्मित इन व्यायामशाओं के उद्घाटन अवसर पर संबंधित गांव के सरपंच उपस्थित रहे। उद्घाटन कार्यक्रम में एसडीएम दिलबाग सिंह, सिटीएम कुलभूषण बंसल, डीएसपी जगत सिंह, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज भरत सिंह, जिला आयुष अधिकारी डा.गिरिश चौधरी सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीसी से किया प्रदेश की 110  पार्क एवं व्यायामशाओं के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीसी के माध्यम से उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग व व्यायाम हमारी प्राचीन पद्धति है। समय के साथ लोग इससे विमुख हो गए थे, लेकिन अब देश के साथ-साथ विदेशों ने भी योग के महत्व को समझते हुए अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाया है। प्रदेश सरकार ने लोगों को योग की ओर अग्रसर करने के उद्ेश्य से ही गांव-गांव में पार्क एवं व्यायामशालाएं खोलने का निर्णय लिया है। प्रथम चरण में रखे गये 1000 व्यायामशालाओं के लक्ष्य को जल्द ही पूरा किया जाएगा। सरकार ने अपने कार्यकाल में 410 व्यायामशालाओं का निर्माण किया थी और इसी कड़ी में आज 110 व्यायामशालाओं का और उद्घाटन किया है। इस प्रकार से प्रदेश में अब 511 व्यायामशालाएं बनकर तैयार हो गई हैं। उन्होंने कहा कि इन व्यायामशालाओं में एक-एक योग प्रशिक्षक भी रखे जा रहे हैं, ताकि लोग सही तौर-तरीकों के साथ व्यायाम कर सकें। व्यायामशालाओं को जिला परिषद को हैंडऑवर किया जाएगा ताकि इनके रखरखाव व अन्य व्यवस्थाओं की सुदृढता बनी रहे।


उन्होंने कहा कि इन व्यायामशालाओं के साथ वेलनेस सेंटर भी बनाएं जाएंगे, ताकि लोगों को आयुर्वेदिक ओषधियों के बारे में जानकारी हो और इनका लाभ उठा सकें। इसके लिए आयुष विभाग को इन व्यायामशालाओं के साथ जोड़ा गया है। आयुष विभाग के चिकित्सक लोगों को इन व्यायामशलाओं में आयुर्वेदिक औषधियों के बारे में न केवल जागरूक करेंगे, बल्कि इन औषधियों के उपयोग के बारे में भी जानकारीर देंगे। कोरोरा के इस दौर में योग व आयुर्वेद का महत्व और भी अधिक बढ गया है। योग व आयुर्वेद रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में सहायक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए प्रत्येक नागरिक अपना सहयोग करे। जब प्रत्येक व्यक्ति अपने-अपने क्षेत्र में ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करते हुए आगे बढेगा तो आत्मनिर्भर भारत का सपना अवश्य ही पूरा होगा।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण इन व्यायामशालाओं का पूरा लाभ उठाएं और योग को अपने जीवन शैली का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि जिला के किसी भी गांव की पंचायत 2 या 4 एकड़ भूमि देती है, तो उसके यहां व्यायामशाला का निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए पंचायत प्रस्ताव बनाकर विकास एवं पंचायत अधिकारी को भिजवाएं। उन्होंने कहा कि आनंद, खुशी व शांति से व्यक्ति का जीवन उन्नत बनता है और इनको अष्टांग योग से ही प्राप्त किया जा सकता है। अष्टांग योग के आठों नियम व्यक्ति के जीवन के हर पहलू का विकास करता है। यदि व्यक्ति इन आठों नियमों का पालन करता है, तो उसका सर्वांगीण विकास होता है और सुख व स्मृद्धि को प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि सत्य बोले, ईमानदार रहें और अपने गांव के विकास में योगदान दें।


उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के चलते इस बार शिव रात्रि पर कांवड़ लाने पर रोक लगाई गई है। ग्रामीण कांवड़ लेने न जाएं और घर पर ही रहकर शिवरात्रि पर पूजा-पाठ व प्रार्थना करें। उन्होंने कहा कि कोरोना के बचाव संबंधी नियमों की पालना करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि प्राय: देखने में आ रहा है कि लोग कोरोना की गंभीरता को भूल रहे हैं, लेकिन छोटी सी लापरवाही के गंभीर परिणाम हो सकते हैं, इसलिए आमजन सावधानी बरतें और संक्रमण बचाव के उपायों की पालना करें। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर अभी सिरसा में स्थिति बेहतर है, लेकिन इसे बनाएं रखने के लिए लोगों का सहयोग जरूरी है। लोग स्वयं भी मॉस्क, हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाएं और दूसरों को भी इसके लिए पे्ररित करें। स्वयं भी सुरक्षित रहें, दूसरों को भी सुरक्षित रखें।


इन गांव की व्यायामशाला का उद्घाटन :


जिला के 12 गांव में निर्मित व्यायामशालाओं का उद्घाटन किया गया। इनमें खंड नाथूसरी चोपटा का गांव रुपावास, खंड ऐलनाबाद का गांव जीवन नगर, खंड बड़ागुढा के गांव बड़ागुढा व भंगु, खंड रानियां का गांव नाइवाला, बाईया, मत्तुवाला, दारियावाला, मोहम्मदपुरिया, जोधपुरिया, बचेर व धोतड़ गांवों की व्यायामशालाएं शामिल है। इन सभी व्यायामशालाओं के निर्माण पर लगभग 4 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत आई है। उद्घाटन अवसर पर सरपंच अनिरूध ढिल्लों, जसवीर सिंह, उत्तम सिंह, विनोद सहारण, राजेन्द्र कुमार, सुखवीर सिंह, जुगलाल, श्रीमती धर्मा देवी, मदनलाल पचार, गीता, महेश कुमार व मनदीप सिंह उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सिरसा में आए नए 12 कोरोना पॉजिटिव केस

सिरसा, 5 जुलाई।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के अलग-अलग क्षेत्रों में 12 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं और तीन कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया है। सिरसा के कीर्ति नगर में 9 व जेजे कॉलानी वार्ड नम्बर 27 में तीन कोरोना संक्रमित मिले हैं। पहले से ही बने कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में कोरोना के नए केस सामने आए हैं, अब वार्ड नम्बर 27 के कुछ हिस्से को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

For Detailed News-


                उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 27 में दो कोरोना पॉजिटीव केस मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन बनाया गया हैं। एसडीएम सिरसा संबंधित क्षेत्र में कंटनमेंट व बफर जोन के ऑल ऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो कोविड-19 के फैलाव को रोकने आदि के सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।


                उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर वार्ड नम्बर 27 में जेजे कॉलोनी के साथ लगती मै. आरके इलेक्ट्रिकल स्टोर से शमशेर सिंह के घर तक (एक तरफ) व मै. बालाजी मोबाइल शॉप से सुभाष के घर तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी शेर चंद (94160-11394) व लैक्चरर ओम प्रकाश (99919-28623) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/


                इसके अलावा इसी वार्ड में गली डा. अमरजीत वाली गुरु तेग बहादुर नगर में जेजे कॉलोनी के साथ लगती मनोज की सब्जी की दुकान से जुगनु किरयाणा स्टोर (एक तरफ) व परमजीत के घर से सतपाल नाथ के घर तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को भी कंटेनमेंट जोन व जेजे कॉलोनी के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीजीटी जितेंद्र कुमार (98131-81063) व टीटीजी रुपिंद्र सिंह (78761-00009) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।


                कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय (महिला) (01666-240724) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज महाविद्यालय के फोरमैन इंस्ट्रक्टर हरीश शर्मा (94165-29987) होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट डा. संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी।


कंटेनमेंट जोन व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनेटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इस कार्य की निगरानी के लिए लेडी हैल्थ विजिटर की ड्यूटी रहेगी। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं।


                उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिए हैं कि वे कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनेटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण अर्थात चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर, जूते उपलब्ध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन के निवासियों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त संख्या में नाकों आदि की स्थापना करेगा।


                उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील कर दिया गया है तथा पुलिस बल द्वारा नाके लगा कर आमजन के आने वाले पर पूर्णत: पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा आपातकालीन सेवाओं को छोड़ कर उक्त क्षेत्र में दी गई सभी प्रकार की छूट को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है तथा आवागमन पर भी रोक लगाई गई है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइर्यों व एम्बुलेंस सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित हो।

               उन्होंने बताया कि कंटनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों राशन, दूध, ग्रोसरी, दवाइयां व सब्जियों की आपूर्ति एएफएसओ  सिरसा द्वारा तैयार की जाएगी। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही सब्जियों, राशन/किरयाणा की वस्तुओं, दूध आदि पहुंचे। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलिवरी ब्वाय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हो और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा।


                उन्होंने कंटेनमेंट जोन में पशुओं के लिए हरे / सूखे चारे व पशुओं के लिए दवाइयों की व्यवस्था के लिए उप निदेशक पशुपालन विभाग, बिजली की आपूर्ति सुचारू के लिए बिजली विभाग तथा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित करने तथा सिविल सर्जन को कंटेनेमेंट जोन में एंबुलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि साथ ही कंटेनमेंट जोन निवासियों का शत प्रतिशत आरोग्य सेतू एप पर अपलोड करवाया जाएगा। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जिम्मेवारी के साथ करें। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Watch This Video Till End….