Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला में किसानों व युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है मत्स्य पालन व्यवसाय

जिला में किसानों व युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है मत्स्य पालन व्यवसाय

सिरसा, 11 जुलाई।

जिला में किसानों व युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है मत्स्य पालन व्यवसाय


            जिला में मत्स्य पालन व्यवसाय किसानों व बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है।  जिन क्षेत्रों में खारे पानी की समस्या है, वहां पर झींगा पालन बहुत ही कारगर है। जिला के सैंकड़ों किसानों ने मत्स्य विभाग की योजनाओं का लाभ उठाते हुए मत्स्य पालन अपनाया है। जिला के गांव गुडियाखेड़ा में किसान कृष्ण कुमार व भारत भूषण, कालांवाली के किसान जसवीर सिंह, रिसालियाखेड़ा के किसान रणजीत सिंह, खैरेकां के किसान राकेश कुमार झींगा पालन के माध्यम से न केवल अपनी आमदनी बढ़ा रहे हैं बल्कि दूसरों को भी मत्स्य पालन अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

For Detailed News-


            किसान कृष्ण कुमार व भारत भूषण का कहना है कि वे खेतों में खारे पानी की समस्या से काफी परेशान थे। इस कारण उन्होंने खेती के साथ-साथ अन्य व्यवसाय अपनाने का निर्णय लिया। मत्स्य पालन व्यवसाय के बढ़ावे को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा क्रियांवित योजनाओं के लाभ की बदौलत झींगा पालन का कार्य शुरु किया। मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य पालन पर अनुदान के साथ-साथ प्रशिक्षण भी दिलवाया जाता है जो मछली पालन के दौरान बहुत उपयोगी साबित होता है। उन्होंने योजनाओं के माध्यम से 30 एकड़ में झींगा पालन का कार्य किया हुआ है जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ हुई है। झींगा पालन के लिए विभाग द्वारा अच्छा अनुदान भी दिया जाता है और बाजार में झींगा की मांग भी ज्यादा है।

            इसी प्रकार किसान जसवीर सिंह, रणजीत सिंह व राकेश कुमार ने बताया कि आधुनिक समय में खेती के साथ-साथ बागवानी, पॉल्ट्री फार्म, मछली पालन आदि व्यवसाय अपना कर किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। सरकार द्वारा क्रियांवित योजनाओं के माध्यम से लाभार्थी को काफी अनुदान मिलता है जो व्यवसाय शुरु करने में सहायक है। विशेषकर बेरोजगार युवा इस तरह के व्यवसाय अपना कर अपनी परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते हैं। स्वरोजगार अपना कर युवा दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करवा सकते हैं। इनका कहना है कि झींगा पालन से उनकी आमदनी में इजाफा हुआ जिससे उनके परिवार की तस्वीर ही बदल गई।

https://propertyliquid.com/



खेती के साथ-साथ मत्स्य पालन व्यवसाय आमदनी बढ़ाने में कारगर : उपायुक्त बिढ़ान


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि मत्स्य पालन को अपनाकर न केवल लोग अपने आपको आर्थिक रूप से सुदृढ बना रहे हैं, बल्कि पंचायतों को भी इससे राजस्व प्राप्त हो रहा है। किसानोंं को मत्स्य पालन के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्ïेश्य से नीली क्रांति योजना के तहत अनेक लाभकारी अनुदान दिए जाने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि मत्स्य विभाग द्वारा को मत्स्य पालन के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएं क्रियांवित की गई है। जिससे किसानों व बेरोजगार युवाओं को न केवल रोजगार के अवसर मिलते हैं बल्कि आर्थिक रुप से भी सुदृढ होते हैं। विभाग द्वारा तालाबों की पट्टïे की धनराशि पर 50 हजार रुपये प्रति हैक्टेयर अधिकतम या पट्टïा राशि का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। इसके अलावा जाल खरीदने पर अधिकतम 15 हजार रुपये प्रति व्यक्ति पर 50 प्रतिशत, मछली बेचने की थोक व अन्य दुकानों के किराये भी विभाग द्वारा 50 प्रतिशत राशि विभाग द्वारा वहन की जाती है।


            उन्होंने बताया कि अधिसूचित पानियों की नीलामी में 25 प्रतिशत पट्टïा राशि अधिकतम 4 लाख रुपये, खाद्य खुराक के लिए 60 प्रतिशत की दर से 90 हजार रुपये प्रति हैक्टेयर राशि विभाग द्वारा वहन की जाती है। विभाग द्वारा मत्स्य पालन के लिए प्रशिक्षण की सुविधा भी प्रदान की जा रही है, हिसार स्थित प्रशिक्षण संस्थान में 10 दिनों की ट्रेनिंग दी जाती है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भत्ता दिया जाता है तथा उनके आने-जाने का खर्च भी विभाग द्वारा वहन किया जाता है।

पहले आओ-पहले पाओं के आधार पर किया जाता है पात्र आवेदकों का चयन : अनिल गाबा


            जिला मत्स्य अधिकारी अनिल गाबा ने बताया कि विभाग द्वारा किसानों व युवाओं को मत्स्य पालन के लिए प्रोत्साहित व प्रेरित करने के लिए समय-समय पर जागरुक किया जाता है और योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जाता है। मत्स्य पालन के लिए आवेदन करने वाले पात्रों के चयन के लिए उप निदेशक मत्स्य की अध्यक्षता में जिला मत्स्य अधिकारी, जिला कल्याण अधिकारी व मत्स्य अधिकारी की कमेटी बनाई हुर्ई है, जो प्राप्त आवेदनों पर विचार विमर्श करके आमजन को योजनाओं का लाभ पहुंचाती है। उन्होंने बताया कि मत्स्य पालन के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को अनुदान योजना का लाभ पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मत्स्य विभाग के माध्यम से दिया जाता है। योजना से न केवल पात्र व्यक्तियों को व्यक्तिगत रूप से लाभ पहुंच रहा है अपितु ग्राम पंचायतें को अपना राजस्व बढाने में मदद मिल रही है। ग्राम पंचायतों को किराये पर दिए गए तालाब से आर्थिक लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि जिला के गांव ओटू में स्थापित राजकीय मत्स्य बीज फार्म से उत्तम क्वालिटी का 17 लाख फिगर्लिंग व 20 लाख फ्राई अर्थात 54 लाख मत्स्य फ्राई उत्पादित कर किसानों को सप्लाई किया जा चुका है। विभाग को मत्स्य फ्राई की सप्लाई से 4 लाख 70 हजार रुपये की आय हुई है।

जलीय कृषि प्रणाली (आरएएस) है मछली पालन का अनोखा तरीका


            जलीय कृषि प्रणाली में पानी का पुन: उपयोग (आरएएस) मछली पालन के लिए एक नया और अनोखा तरीका है, खुले तालाबों और बहते हुए पानी में मछली पालने की पारंपरिक पद्धति के बजाय, यह प्रणाली नियंत्रित वातावरण के साथ इनडोर टैंकों में उच्च घनत्व पर मछली का पालन करती है इस जलीय कृषि प्रणाली में मछली पालन टैंकों के माध्यम से पुनर्चक्रण के लिए पानी को फिल्टर और साफ किया जाता है, इस जलीय कृषि प्रणाली में मूल रूप से उत्पादन में पानी का पुन: उपयोग करके मछली या अन्य जलीय जीवों की खेती के लिए एक तकनीक है प्रौद्योगिकी यांत्रिक और जैविक फिल्टर के उपयोग पर आधारित है।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

एनटीजी से संबंधित कार्यों को जिम्मेवारी के साथ करें पूरा : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 10 जुलाई।

राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण के तहत समीक्षा बैठक का आयोजन


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) से संबंधित कार्यों को गंभीरता से लें और समयबद्ध अवधि में पूरा करें। एनजीटी से संबंधित अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी व जिम्मेवारी के साथ करें। एनजीटी से संबंधित कार्यों में ढिलाई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

For Detailed News-


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने शुक्रवार को उपायुक्त कैंप कार्यालय में जिला में राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण के तहत विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, नगराधीश कुलभूषण बंसल, क्षेत्रिय अधिकारी हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आरके भौसले, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल, कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग आरएस मलिक, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज भरत सिंह, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सुमित मलिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/


                उपायुक्त बिढ़ान ने नगर परिषद / नगर पालिकाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कचरा एकत्रित करने वाले कर्मचारी डोर टू डोर जाकर मकान मालिक से गीला व सूखा अलग-अलग कूड़ा एकत्रित करें और मकान मालिक को अलग-अलग कूड़ा ही देने की अपील करें। मकान मालिक द्वारा अलग-अलग कचरा न देने पर उन पर जुर्माना किया जाए। इसके अलावा डंपिंग साइट पर प्लास्टिक, कांच, पॉलीथिन व अन्य कचरे के लिए अलग-अलग हिस्से बना कर रखे जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन डंपिंग साइटों पर चार दीवारी नहीं है, वहां पर चार दीवारी बनाई जाए और कूड़ा कर्कट पर दवा का छिड़काव भी करवाएं। इसके साथ-साथ डंपिंग साइटों पर स्वच्छता के दृष्टिïगत पौधारोपण भी करवाया जाए, क्योंकि यह मौसम पौधे लगाने के लिए उचित है। उन्होंने कहा कि डंपिंग प्वाइंटों से लगते 2 किलोमीटर के दायरे में पानी की सैंपलिंग की जाए और पाइपलाइन लीकेज हो तो उसे तुरंत दुरुस्थ किया जाए। इन कार्यों की सभी एसडीएम स्वयं निगरानी करें और किसी प्रकार की कोई कमी नजर आती है तो उसे तुरंत पूरा करवाया जाए। इसके अलावा उन्होंने सभी एसडीएम को ये भी निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में प्रात: के समय दौरा करें और सफाई व्यवस्था का पूरा जायजा लें।
                उन्होंने कहा कि शहर में स्वच्छता अभियान को और गति प्रदान करते हुए दिन के साथ-साथ रात्रि में भी सफाई कार्य करवाया जाए और वार्ड वाइज योजनाबद्ध तरीके से सफाई करवाई जाए ताकि शहर का सौंदर्यकरण बेहतर हो और वातावरण भी प्रदूषण रहित हो सके। राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण के तहत घग्घर एक्शन प्लान व कचरा प्रबंधन के संबंध में कार्य करने वाले सभी विभागाध्यक्षों को ये निर्देश दिए कि जिला में स्वच्छता के लिए संबंधित सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें, इससे काम में तेजी आएगी और कार्य समयबद्ध अवधि में पूर्ण होंगे।
                उपायुक्त ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित करे कि जिला के गांवों में चयनित किए गए तालाबों में दूषित पानी न जाए और तालाबों के जीर्णाेद्वार के लिए एस्टीमेट बना कर 7 दिनों के अंदर-अंदर उपायुक्त कार्यालय में भिजवाए जाएं। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्यावरण में स्वच्छता बनाए रखने के दृष्टिïगत नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से सोलिड वेस्ट, प्लास्टिक वेस्ट, बॉयो मैडिकल वेस्ट, ई-वेस्ट तथा कंस्ट्रक्शन आदि के प्रबंधन के लिए जो नियम बनाए गए है उनका सफल तरीके से क्रियांवयन करना सुनिश्चित करें।

दुकानों के बाहर रखवाएं डस्टबीन


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने नगर परिषद को निर्देश दिए कि जिला के कॉमर्शियल एरिया में दुकानों के बाहर डस्टबिन रखवाए जाएं और दुकानदारों से कूड़ा आदि डस्टबिन में ही डालने की अपील करें। इसके बावजूद भी अगर दुकान के सामने कूड़ा-कर्कट मिलता है तो नगर परिषद / नगर पालिका के अधिकारी दुकानदार का चालान करें। इसके अलावा होटलों, रेस्टोरेंट व मैरिज पैलेस / बैंक्वटहॉल मालिकों से सात दिनों में वेस्ट कंपोस्ट बनवाने के लिए दिशा निर्देश दें।

पार्कों, स्कूलों व शिक्षण संस्थानों में कंपोस्ट पिट बनाए जाएं


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि जिला के पार्कों, स्कूलों व शिक्षण संस्थानों में कंपोस्ट पिट बनाए जाएं ताकि पार्कों व शिक्षण संस्थानों में स्वच्छ वातावरण बना रहे और गंदगी न फैले। कंपोस्ट पिट के माध्यम से तैयार खाद का स्वयं इस्तेमाल कर सकते हैं और जरुरतमंद को यह खाद बेची भी जा सकती हैं। इसके अलावा संस्थान जिसे भी खाद उपलब्ध करवाएं तथा उसका पूरा रिकॉर्ड रखें और नगर परिषद / नगर पालिका को भी जानकारी दें।

सार्वजनिक स्थलों का चयन कर जागरुकता फï्लेक्स भी लगाए


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए डोर टू डोर पंफलेट वितरित किए जाएं और जिला में सार्वजनिक स्थलों का चयन कर जागरुकता फï्लेक्स भी लगाए जाए। विभाग यह सुनिश्चित करें कि कचरा एकत्रित करने वाली सभी गाडिय़ों में स्पीकर के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता का महत्व बताया जाए और गीला व सूखा कचरा अलग-अलग देने के लिए जागरुक किया जाए। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बरसात का मौसम है इसलिए सीवरेज की सफाई व्यवस्था का उचित ध्यान रखें और इसमें किसी प्रकार की बाधा न आने पाए। इसके अलावा सीवरेज से निकलने वाले अवरोधकों को तुरंत उठवाएं ताकि सड़कों पर गंदगी न फैले और सफाई व्यवस्था कायम रहे।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

230200 रुपए की जुआ राशि के साथ छः लोग गिरफ्तार

For Detailed News-

सिरसा,10 जुलाई…………जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान आर.एस.डी कालोनी सिरसा क्षेत्र से महत्वपुर्ण सुचना के आधार पर सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे छः लोगों को 230200 रु की जुआ राशि व ताश के पत्तों के साथ काबू किये है। पकड़े गये लोगों की पहचान विजय कुमार पुत्र गुरदयाल निवासी मुलतानी कालोनी सिरसा, अनिल कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी भादरा बाजार सिरसा, विक्की पुत्र विजय कुमार निवासी इंद्रपुरी मोहल्ला, चंद्र प्रकाश पुत्र गोपी राम निवासी बेगु रोड सिरसा, प्रवीण कुमार पुत्र साधू राम निवासी डी ब्लाक इंद्रपुरी मोहल्ला सिरसा व दिनेश कुमार पुत्र खलींदा राम निवासी आर.एस.डी. कालोनी सिरसा के रुप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में गेम्बलिंग एक्ट व भा.द.स. की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

5 ग्राम 15 मिलीग्राम हेरोइन सहित मोटरसाइकिल सवार युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा,10 जुलाई……….जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान शिव नगर सिरसा क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार एक युवक को 5 ग्राम 15 मिलीग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान कृष्ण कुमार पुत्र मुखराम निवासी नेजिया खेड़ा हाल भारत नगर सिरसा के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस के सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान शिव नगर सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटरसाइकिल सवार युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 5 ग्राम 15 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा । रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कारवाई की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

लाखों रूपये की 63 ग्राम 68 मिलीग्राम हेरोइन व 100 नशीली प्रतिबंधित गोलियां सहित महिला गिरफ्तार

For Detailed News-

सिरसा,20 जुलाई……… जिला भर में पुलिस अधीक्षक सिरसा उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरुण सिंह के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की बडागुढा थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान रघुआना क्षेत्र से एक महिला को करीब साढ़े छ: लाख रूपये की 63 ग्राम 68 मिलीग्राम हेरोइन व 100 नशीली प्रतिबंधित गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए बडागुढा थाना प्रभारी इंस्पैक्टर मनदीप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला की पहचान सयोप्यारी पत्नी बूध राम निवासी रघुआना के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना बडागुढा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि बडागुढा थाना पुलिस  के सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान बडागुढा क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रही महिला ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त महिला को रोककर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 63 ग्राम 68 मिलीग्राम हेरोइन व 100 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला को अदालत में पेश किया जाएगा ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कल से विशेष अभियान

For Detailed News-

सिरसा 10 जुलाई…… जिला पुलिस द्वारा मास्क पहनने वालों के खिलाफ  कल से विशेष अभियान चलाया जाएगा । इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि कोविड-19 के चलते जिला प्रशासन के आदेशों की अनदेखी  कर नियमों की अवहेलना कर मास्क ने पहनने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर उनके चालान काटे जाएंगे । उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों व यातायात थाना प्रभारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं । डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सार्वजनिक स्थलों बाजारों व आमजन के आवागमन वाले मार्गों व रास्ते पर नाकाबंदी कर इस संबंध में विशेष अभियान चलाया जाए और मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर उनके चालान काटे जाएं  ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कोरोना संक्रमित प्रभावित क्षेत्रों में नए मामले आने पर कंटेनमेंट जोन की समयावधि बढाई व कुछ नए कंटेनमेंट जोन भी बनाए

सिरसा, 9 जुलाई।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि बुधवार को सिरसा के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया हैं। इनमें से कुछ क्षेत्रों मेें कोरोना के मामले मिलने के बाद पहले से ही कंटेनमेंट जोन बनाया हुआ था, अब कुछ और कोरोना के मामले मिलने के बाद उन क्षेत्रों की समय अवधि के साथ-साथ क्षेत्र का दायरा भी बढ़ाया गया है।

For Detailed News-


कीर्ति नगर में नया मामला आने पर कंटेनमेंट जोन की बढ़ाई अवधि


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि स्थानीय वार्ड नम्बर 9 व 10 कीर्ति नगर की राम गली में कंवर चौहान प्रोपर्टी डिलर से सनातन स्वीट्स से रियल शुट फोटोग्राफी (एक तरफ) व श्री बुटिक से प्रेम गली के की शुरुआत तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि कीर्ति नगर में गत 2 जुलाई को कोरोना संक्रमण के मामले आने से पहले ही कंटेनमेंट जोन बनाया जा चुका है। अब नए मामले सामने आने पर उक्त क्षेत्र की अवधि बढ़ा दी गई है। कंटेनमेंट व बफर जोन में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कीर्ति नगर में चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में पहले से बनाए गए कंट्रोल रुम की अवधि बढ़ा दी गई है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज पीजीटी देवेंद्र कुमार (98121-65035) हैं।


सिरसा की अग्रसैन कॉलानी में बने कंटेनमेंट जोन की बढाई अवधि


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 14 में अग्रसैन कॉलानी की गली नम्बर 8 में कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने पर विनोद के घर से राजीव के घर तक (एक तरफ) व रवि के घर से देशराज के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए सेठ तुला राम धर्मशाला (01666-237908) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज पीजीटी नरेश कुमार ग्रोवर (70153-65827) होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट डा. संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ईएसएचएम रावेल सिंह (94164-75520) व ईएसएचएम राजेश कुमार (94165-30149) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/


सिरसा के वार्ड नम्बर 15 भादरा बाजार में बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 15 भादरा बाजार में कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने पर कालू चाय वाला की दुकान से दिनेश गुजरानी के प्लॉट तक (एक तरफ) व मै. सुरेश ट्रेडिंग कंपनी से मै. बाला जी ट्रेडर्स के गौदाम तक दोनों तरफ 80 फिट साथ लगती बंद गली तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व गली नम्बर 3 के साथ वार्ड नम्बर 15 क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए एसएस जैन गल्र्स स्कूल नोहरिया बाजार (01666-220815) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज सहायक प्रोफेसर कृष्ण गोपाल (94163-83541) होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट डा. संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अध्यापक रविदास (94666-87378) व अध्यापक भूप राम (94166-42245) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

सिरसा के वार्ड नम्बर 6 बरनाला रोड़ में बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 6 गली गुरुद्वारा वाली नजदीक मिलन पैलेस में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने पर इंद्रजीत के घर से चंदन के घर तक (एक तरफ) व रंजीत सिंह के घर से डा. सीपी बावा (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व गली गुरुद्वारा वाली वार्ड नम्बर 6 के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए रैडक्रॉस कार्यालय कॉम्पलेक्स सिरसा (01666-247300) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज सचिव रैडक्रॉस लाल बहादुर बेनीवाल (94163-44862) होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट डा. संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अध्यापक सुशील कुमार (94169-44107) व अध्यापक विजय मोहन (98131-38786) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।


सिरसा के वार्ड नम्बर 30 ई-ब्लॉक में बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 30 ई-ब्लॉक राजीव पार्क के सामने वाली गली में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने पर राजीव पार्क के साथ लगते बिट्टïु मेहता के घर से मोहन लाल सलुजा के घर तक (एक तरफ) व राजीव पार्क की दूसरी तरफ की दीवार (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नम्बर 30 में राजीव पार्क के आसपास के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय (महिला) (01666-240724) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज महाविद्यालय के फोरमैन इंस्ट्रक्टर हरीश शर्मा (94165-29987) हैं। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट डा. संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अध्यापक अजीत कुमार (93542-22301) व अध्यापक इकबाल सिंह (94160-28614) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


                कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसक अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिवधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हैल्थ बुलेटिन : जिला में 13 नए कोरोना संक्रमित मिले

सिरसा, 9 जुलाई।

For Detailed News-


                सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि वीरवार को जिला में 13 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें 5 मामले कीर्ति नगर में मिले हैं। साथ ही कोरोना के 2 मामले अग्रसेन कॉलोनी, 2 मामले डीसी कॉलोनी से मिले हैं। इसके अलावा जेजे कॉलोनी, गांव पनीहारी, डबवाली व सुलतानपुरिया से एक-एक मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 174 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 102 ने रिकवर कर लिया है। अब जिला में 72 एक्टिव केस है। जिला से टेस्ट के लिए 9695 सैंपल भेजे गए थे जिनमें से 9092 व्यक्तियोंं की रिपोर्ट नेगिटिव आई है तथा 352 व्यक्तियों की रिपोर्ट अभी लंबित है। जिला में बाहर से आए सभी 6167 व्यक्तियों को ट्रेस कर लिया गया है तथा 4066 ने अपना 28 दिनों को क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है।

https://propertyliquid.com/


                सीएमओ सुरेंद्र नैन ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की मुहिम में जिलावासी प्रशासन का सहयोग करें व सजग रहते हुए बाहर से आने वाले अपने रिश्तेदारों व परिचितों की जानकारी जरूर दें। सजगता व जागरूकता से ही कोरोना वायरस प्रकोप को हराया जा सकता है। कोरोना वायरस के फैलाव व इसकी रोकथाम के लिए अब दूसरे जिला से आने वाले रिश्तेदारों व परिचितों की जानकारी देना अनिवार्य है। इस कार्य में गांव में सरपंच व शहरी क्षेत्र में संबंधित पार्षद सहयोग करें और बाहर से आने वालों की सूचना दें। दूसरे जिला से किसी के घर उसका कोई रिश्तेदार या कोई परिचित आता है, तो उसकी जानकारी या सूचना के लिए स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित जानकारी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 01666-248882, 98123-00947 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अब स्मार्ट सोलर तारबंदी से होगी बागों की सुरक्षा : डीएचओ डा. रघुबीर सिंह

सिरसा, 9 जुलाई।

For Detailed News-


                     बागवानी विभाग द्वारा बागों की आवारा पशुओं से रक्षा के लिए स्मार्ट सोलर तारबंदी योजना शुरु गई है। योजना के तहत पात्र किसानों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर लाभ दिया जाएगा। योजना के तहत लाभार्थियों को 50 प्रतिशत अनुदान दिए जाने का प्रावधान है।

https://propertyliquid.com/


                      जिला उद्यान अधिकारी डा. रघुबीर सिंह झोरड़ ने बताया कि आए दिन आवारा पशुओं के कारण किसान परेशान रहेते हैं और आवारा पशु बागवानी को नष्टï कर देते हैं जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान होता है। उन्होंने बताया कि बागवानी को बढावा देने के लिए वर्ष 2020-21 में बागवानी विभाग द्वारा स्मार्ट सोलर तारबंदी स्कीम लागू की गई है। इनके माध्यम से बागों की आवारा पशुओं से रक्षा की जाएगी। इसमें आवारा पशु बाग के अंदर घुसते ही हल्का करंट लगेगा। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक किसान का कम से कम एक एकड़ में बाग होना आवश्यक है। इसमें जैसे ही पशु बाग के अंदर घुसने का प्रयास करेंगा उसे हल्का करंट लगेगा लेकिन पशु को कोई नुकसान नहीं होगा बल्कि पशु दोबारा बाग में घुसने का प्रयास नहीं करेगा। साथ ही तार से टकराने पर हुटर भी बजेगा। उन्होंने बताया कि पात्र किसानों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर योजना का लाभ दिया जाएगा। 

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जागरूकता वाहन के माध्यम से जिला के शहर में किया जा रहा है प्रचार प्रसार

सिरसा, 9 जुलाई।

For Detailed News-


                      उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के आदेशानुसार जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जागरूकता वाहन के माध्यम से जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों से आह्वान किया जा रहा है कि वे कोरोना वायरस को लेकर घबराएं नहीं बल्कि कुछ सावधानियां बरतें। कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाथ मिलाने से परहेज करें और बिना धोए हाथों से नाक व आंखों को न छूएं। इसके अलावा यह भी अपील की जा रही है कि आमजन अपने हाथों को दिन में कई बार अच्छी तरह से साबुन या हैंड वॉश से साफ करें। इसके साथ ही जागरूकता वाहन के माध्यम से प्रचार प्रसार करते हुए नागरिकों से लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील की जा रही है।

https://propertyliquid.com/


                      उपायुक्त ने नागरिकों अपील की है कि कोरोना वायरस के फैलाव के मद्देनजर सावधानी बहुत जरुरी है। इसके लिए अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें और जरुरी होने पर घर से निकलते समय मास्क, अंगोछा या रुमाल से अपना मुंह जरुर ढकें। इसके अलावा भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से परहेज करें और दूसरे व्यक्ति से कम से कम 2 गज की दूरी बना कर रखें। वे कोरोना वायरस के संबंध में किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार व अफवाहों से बचें और दूसरों को भी अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए प्रेरित करें। उन्होने कहा कि नागरिक अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ करते समय हाथोंं की उंगलियों के दोनों तरफ बीच में व नाखुन, हथेली को अच्छी प्रकार से साफ करें। छिंकते व खांसते समय रूमाल या टिशू पेपर का प्रयोग करने के उपरांत उसे खुले में न फैंके। सार्वजनिक स्थलों व भवन आदि पर लगे दरवाजे, रेलिंग आदि को न छूएं तथा अनावश्यक यात्रा करने से बचें।


पार्षद व सरपंच लोगों को कोरोना बचाव के उपाय अपनाने के लिए करें प्रेरित : उपायुक्त बिढ़ान


                      उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना के फैलाव के मद्देनजर सावधानी बेहद जरुरी है। नागरिक लापरवाही न बरतें और प्रशासन की हिदायतों व कोरोना से बचाव के उपायों को गंभीरता से अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। शहरी क्षेत्र में पार्षद और गांव में सरपंच आमजन को कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन की हिदायतों की पालना व मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। गांवों में मुनादी करवा कर ग्रामीणों को जागरुक करें कि बिना वजह घर से न निकलें और अतिआवश्यक होने पर ही घर से निकलते समय अपनी मुंह को मास्क, अंगोछा या रुमाल से जरुर ढकें। इसके साथ-साथ हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं और दूसरे व्यक्ति से कम से कम 2 गज की दूरी की पालना करें। उन्होंने कहा कि पार्षद व सरपंच दूसरे जिलों से आने वालों की सूचना सिविल सर्जन को जरुर दें।

Watch This Video Till End….