Posts

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

उपायुक्त ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा पंचकूला के अनुसूचित जाति के किसानों को कृषि यंत्र 50 प्रतिशत अनुदान पर देने के लिए 31 जुलाई तक आवेदन मांगे गए है।

For Detailed News-

पंचकूला 13 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा पंचकूला के अनुसूचित जाति के किसानों को कृषि यंत्र 50 प्रतिशत अनुदान पर देने के लिए 31 जुलाई तक आवेदन मांगे गए है।


उपायुक्त ने बताया कि जिला के किसानों को बैटरी संचालित स्प्रे पम्प 50 प्रतिशत अनुदान या अधिकतम 2500 रुपए या जो भी कम हो अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला के 7 किसानों को स्प्रे पम्प देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसलिए किसानों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्प्रे पम्प दिए जाएगें। इच्छुक किसान आधार कार्ड, पैन कार्ड, अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र, बैंक पास की प्रति के साथ निश्चित तिथि तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए सहायक कृषि अभियंता राजीव गोयल के कार्यालय के दूरभाष 0172-5270801 से सम्पर्क स्थापित कर सकते है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

रोडी गांव में हुई हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार

For Detailed News-

 सिरसा।   जिला की रोड़ी थाना पुलिस ने बीती रात कस्बां रोडी में हुई हत्या के मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रोड़ी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान बलविंदर सिंह पुत्र दुल्ला सिंह निवासी रोड़ी के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते गुरप्रीत सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी रोड़ी बीती रात बलविंदर सिंह के घर में घुस गया था। बलविंदर सिंह ने जैसे ही गुरप्रीत सिंह को अपने घर में देखा तो उसने गुस्से में आकर तेजधार हथियार कसिया व गंडासा से गुरप्रीत उर्फ गोरा की हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्या आरोपी बलविंदर को काबू कर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है । थाना प्रभारी ने बताया कि गुरप्रीत के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है । थाना प्रभारी ने बताया कि बलविंदर सिंह को अदालत में पेश किया जाएगा ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

सिरसा के मौहल्ला थेहड़ व गांधी कॉलोनी में कोरोना संक्रमण के केस आने पर प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन

सिरसा, 13 जुलाई।

उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए संबंधित क्षेत्र को सैनिटाइज करने के आदेश


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि रविवार को सिरसा के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया हैं। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर आमजन सजगता के साथ-साथ पूरी सावधानी बरतें और भीड़ में जाने से परहेज करें। इसके साथ-साथ अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न जाएं, जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं। कंटेनमेंट जोन में जिला प्रशासन की हिदायतों की गंभीरता से पालना व कंटेनमेंट जोन में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों का स्वास्थ्य जांच कार्य में सहयोग करें।

For Detailed News-


सिरसा के वार्ड नम्बर 23 थेहड़ मौहल्ला में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 23 थेहड़ मौहल्ला गली रामजी लाल पहलवान वाली में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर मदन लाल के घर से भूप सिंह के घर तक (एक तरफ) व प्रिंस के घर से सोहन लाल के घर तक के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व गली रामजी लाल पहलवान वाली के आसपास के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए महावीर दल स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर अमित (98122-75988) होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट डा. संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीजीटी कुलदीप सिंह (94678-04169) व टीजीटी दीपक कुमार (98123-92001) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।


सिरसा के वार्ड नम्बर 25 गांधी कॉलोनी में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 25 गांधी कॉलोनी बंद गली में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर कॉलानी में राज कुमार के घर से विनय कुमार के घर तक (एक तरफ) व पवन कुमार के घर से मास्टर हरजिंद्र सिंह के घर तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व गांधी कॉलोनी के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए महावीर दल स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर अमित (98122-75988) होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट डा. संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीजीटी ललित कुमार (94161-66648) व पीजीटी मनीष (99960-30547) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :

                  कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसक अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिवधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हैल्थ बुलेटिन : जिला में 7 नए कोरोना संक्रमित मिले, अबतक 124 ने किया रिकवर

सिरसा, 13 जुलाई।

For Detailed News-


                  सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि सोमवार को जिला में 7 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं तथा 4 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 204 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 124 ने रिकवर कर लिया है, अब जिला में 79 एक्टिव केस है। जिला से टेस्ट के लिए 11784 सैंपल भेजे गए थे जिनमें से 10396 व्यक्तियोंं की रिपोर्ट नेगिटिव आई है तथा 180 व्यक्तियों की रिपोर्ट अभी लंबित है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सोशल डिस्टेंस व मास्क का बताया महत्व

सिरसा, 13 जुलाई।

For Detailed News-


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के निर्देशानुसार कोविड-19 से बचाव के मद्देनजर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जागरुकता वाहनों द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों तथा जिला के गांव बनवाला, रत्ताखेड़ा, रामगढ़, चकजालु, मुन्नांवाली, मोडी, गंगा, गिदडख़ेड़ा, सुखेराखेड़ा, अबुबशहर, तेजाखेड़ा, चौटाला, आशाखेड़ा, भारुखेड़ा, जंडवाला बिश्रोईयां आदि गांवों में प्रचार प्रसार किया।

https://propertyliquid.com/


                  प्रचार वाहन गांव – गांव जाकर आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के तहत दो गज की दूरी और मास्क लगाना जरुरी के लिए प्रेरित कर रहे हैं। प्रचार के दौरान आमजन को बिना वजह घर से बाहर न निकलने व भीड़ से बचने के लिए जागरुक किया जा रहा है। इसके अलावा जिला प्रशासन की हिदायतों अनुसार रात्रि 10 बजे से प्रात: 5 बजे तक कफ्र्यू के दौरान बाहर न जाने के लिए भी कहा जा रहा है। वाहनों के माध्यम से प्रचार के दौरान नागरिकों को न केवल कोरोना से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग अनिवार्य बताया जा रहा है बल्कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने की अपील भी की जा रही है।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कंटेनमेंट जोन में सभी आवश्यक इंतजामों को करें पुख्ता : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 13 जुलाई।


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोविड-19 के फैलाव के मद्देनजर सभी विभाग आपसी तालमेल गंभीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य, स्क्रिनिंग, खाद्य आपूर्ति के अलावा प्रशासन की हिदायतों की पालना भी सुनिश्चित की जाए।

For Detailed News-


                  उपायुक्त बिढ़ान ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वे संबंधित उपमंडल अधिकारी (ना.) से तालमेल करें तथा कोविड-19 के मद्देनजर सभी आवश्यक इंतजामों को पुख्ता करें। उन्होंने कहा कि कोई भी संक्रमित मरीज  टैस्टिंग व उपचार से वंचित न रहे। सभी क्वारंटाइन / आइसोलेशन सैंटर व सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अलावा होम क्वारंटाइन / आइसोलेशन में संक्रमित मरीजों की लगातार चिकित्सकों द्वारा निगरानी रखी जाए तथा उनका सही रिकार्ड भी रखने के निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com/


                  उन्होंने कहा कि अन्य बीमारियों विशेषकर मलेरिया से पीडि़त मरीजों का भी सही ढंग से इलाज किया जाए। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गांे व 10 वर्ष से कम आयु के बच्चें जोकि इंफ्लुंजा, गंभीर श्वसन संक्रमण, टीबी, मधुमेह / उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों से पीडि़त हैं उनका भी विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अलावा कोविड-19 सैंटर, मैनेजमेंट व एम्बुलेंस जैसे आवश्यक इंतजाम करें। साथ ही जिन मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है उन्हें क्वारंटाइन सैंटर में शिफ्ट करना, कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मेडिकल स्टॉफ की सुरक्षा व ट्रेनिंग करवाना, कंटेनमेंट जोन में डोर टू डोर स्क्रिनिंग, मनीजों की नियमित जांच करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त हाई रिस्क ग्रुप जैसे रेहड़ीवालों व रिक्शावालों की भी स्क्रिनिंग करने निर्देश दिए।


                  उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे जिला में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन की जांच करें और रात्रि कफ्र्यू की भी कड़ाई से पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं की घर द्वार पर उपलब्धता, कोनटैक्ट ट्रेसिंग व होम आइसोलेशन में लोगों की नियमित मोनेटरिंग जैसे कार्यों में संबंधित विभाग अपनी ड्यूटी की पालना गंभीरता से करें।


                  उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके स्वयं के व अपने अधिनस्थों के मोबाइलों में आरोग्य सेतु एप, इतिहास एप, फैसिलिटी एप इंस्टॉल करें। इसके अलावा जल्द ही ई-सचिवालय एप लांच की जाएगी, इस एप का प्रयोग सभी विभागों में पब्लिक डिलिंग के लिए किया जाएगा।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

डीएसपी व थाना प्रभारी ने बैठक लेकर नशे के खिलाफ किया जागरूक:

For Detailed News-

सिरसा,13 जुलाई – थाना सदर डबवाली मे नशा मुक्ति मुहिम के तहत कुलदीप बैनिवाल उप पुलिस अधीक्षक डबवाली राजकुमार प्रबन्धक अफसर थाना सदर डबवाली द्वारा थाना परिसर मे बने पार्क मे सोशल डिस्टैन्सींग का पालन करते हुये सन् 2015 से 2020 तक NDPS Act के तहत दर्ज हुये अभियोगो मे माननीय अदालत से जमानत पर रिहा हुये आरोपियो व थाना के गांवो के मोजजीन व्यक्तियों की गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे शामिल व्यक्तियो को भारतवर्ष मे फैली कोराना वायरस संक्रमण बिमारी से सावधानी पुर्वक बचाव करते हुये घरो से बाहर जाते समय मास्क प्रयोग करने व कम से कम घरो से बाहर निकलने और आपस मे उचित दूरी का प्रयोग करते हुये काम करने समझाया गया ।नशीली वस्तुओ के प्रयोग से होने वाले दुषप्रभावो के बारे समझाया गया व समझाया गया कि नशा आर्थिक स्थित कमजोर व शरीर को भी नुकसान पहुंचाता है। जो गोष्ठी में हाजिर व्यक्तियो को बतलाया गया कि वा ईलाका थाना  मे कोई व्यक्ति जो नशा करता है अगर वह नशा छोडना चाहाता है उसका बिना किसी खर्च के नशा मुक्ति केन्द्र से ईलाज करवाया जाएगा औऱ कोई भी व्यक्ति जो नशे की खरीद फरोख्त का धंधा करता है तो इसके बारे पुलिस के टोल फ्री नम्बरो (88140-11605,88140-11610,88140-11640) पर सुचित करे और पुलिस का सहयोग करे ताकि इलाके में नशा तस्करो के नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके । जो सुचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखकर उसे ऊचित ईनाम भी दिया जाएगा ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अवैध शराब की चलती भट्टी,25 लीटर लाहन व 6 बोतल अवैध शराब सहित व्यक्ति काबू

For Detailed News-

सिरसा,13 जुलाई ……जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की रानियां थाना पुलिस ने गश्त में चेकिंग के दौरान वार्ड नंबर 14 रानियां क्षेत्र से एक व्यक्ति को 25 लीटर लहान 6 बोतल अवैध शराब व अवैध शराब की चलती भट्टी के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान प्रेम सिंह पुत्र बाज सिंह निवासी वार्ड नंबर 14 रानियां के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए रानियां थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ थाना रानियां में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है । उन्होंने बताया कि रानियां थाना की एक पुलिस टीम गश्त चेकिंग के दौरान रानियां क्षेत्र में मौजूद थी इसी दौरान सूचना मिली कि वार्ड नंबर 14 में एक व्यक्ति अपने घर में अवैध रूप से शराब निकाल रहा है । पुलिस ने उक्त सूचना को पाकर व्यक्ति को 25 लीटर लहान 6 बोतल अवैध शराब व अवैध शराब की चलती भट्टी के साथ काबू कर लिया ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अवैध पिस्तौल व जिंदा कारतूस सहित युवक काबू

For Detailed News-

  सिरसा,13 जुलाई ……जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस टीम ने गश्त में चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर शाह सतनाम सिंह चौक सिरसा क्षेत्र से एक युवक को 315 बोर अवैध पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस सहित काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान श्रवन पुत्र सुबे सिंह निवासी सेहवा पानीपत के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है । उन्होंने बताया कि नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस की एक टीम गश्त में चेकिंग के दौरान शाह सतनाम सिंह चौक सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देख कर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक की बिनाह पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 315 बोर अवैध पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी   ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के अनुकूल माहौल- स्पीकर

सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के अनुकूल माहौल- स्पीकर

पंचकूला 12 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सरकार के प्रयासों से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में काफी सुधार हुआ है और विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का परीक्षा परिणाम का ग्राफ 65 प्रतिशत से अधिक हो गया है। यह विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का उत्साहवर्धन करने वाला है।

For Detailed News-


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड दसवीं की परीक्षा में जिला में अव्वल रहने वाले तीन छात्रों को घर घर जाकर मुबारकवाद दे रहे थे। उन्होंने खड़क मंगौली के शुभम, पंचकूला सैक्टर 16 की मनीषा व बरवाला की शुभा को उनके घर जाकर मिठाई खिलाकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा में गरीबी कभी बाधा नही बनेगी। इसके लिए अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को किताबें आदि लेखन सामग्री की आवश्यकता होगी तो उनकी एक लाख रुपए तक की मदद करने के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई विद्यार्थी बाहर भी शिक्षा ग्रहण चाहेगा तो भी वे इसके लिए तैयार हैं। शिक्षा हेतू ऐसे विद्यार्थियों के लिए उन्हें धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि खड़क मंगौली का गरीब छात्र पंचकूला जिले में अव्वल रहा है। यह जिलावासियों के लिए गौरव की बात है। इस छात्र ने अभिभावकों के साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि बच्चों में अपार प्रतिभा छिपी हुई। विद्यार्थियों को सही प्लेटफार्म एवं माहौल प्रदान कर निखारा जा सकता है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब बहुत ही अच्छा माहौल विद्यार्थियों को मिल रहा है। इसलिए प्रदेश के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र के साथ अन्य प्रतिस्र्पधाओं में भी आगे आ रहे है।

https://propertyliquid.com/

बरवाला की सुभा को किया सम्मानित

श्री गुप्ता ने बरवाला की छात्रा से बातचीत करते हुए कहा कि यदि विद्यार्थी लक्ष्य बनाकर शिक्षा ग्रहण करें तो अवश्य की मुकाम हासिल कर सकते है। उन्होंने कहा कि बेंटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। सरकार ने बेटी पढाओ बेटी बचाओ अभियान चलाकर उनके लिए ओर अधिक अवसर प्रदान किए है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी भी शिक्षा में वर्चस्व हासिल कर रहे है। सुभा की माता सुदेश कुमारी का कहना है उनकी दो बेटियां हैं। दोनों ही पढाई में अव्वल है। बेटियों ने उन्हे कभी बेटे की कमी को महसुस नहीं होने दिया और आज उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। जिसने पूरे जिले में दूसरा स्थान हासिल कर उनका गौरव बढाया है। सुभा का कहना है कि वह आईएएस की परीक्षा करके समाज सेवा करना चाहती है। इसके लिए वह निरन्तर अग्रणी रहने का प्रयास करेगी। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक, चेयरमैन बलंिसहं, सुशील सिंगल, सरंपच बलजिन्द्र गोयल, गौतम, जगदीश, अमरिक सिंह, वाईस चेयरमैन देवीचंद, नरेश कुमार, मिंटु, रविकेश सहित कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….