Posts

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

6 ग्राम 5 मिलीग्राम हेरोइन सहित युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा, 18 जुलाई ……… जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान मंडी कालांवाली क्षेत्र से एक युवक को 6 ग्राम 5 मिलीग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान रवि कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी वार्ड नं. 5, कालांवाली के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली की एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान मंडी कालांवाली क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को रोक कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 6 ग्राम 5 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जायेगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह 20 को सीडीएलयू में पौधारोपण कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

सिरसा, 18 जुलाई।

For Detailed News-


हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह 20 जुलाई को चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे अपने हाथों से पौधा भी लगाएंगे।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि बिजली मंत्री 20 जुलाई को प्रात: 11.00 बजे सीडीएलयू में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंचेगे। उन्होंने बताया कि बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह इस दिन पौधारोपण कार्यक्रम के माध्यम से जिलावासियों के साथ-साथ प्रदेशवासियों को पेड़ों के महत्व बारे संदेश देंगे और पौधा लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। 

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

महाशिवरात्री पर्व 17 ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त, एसडीएम होंगे ऑल ऑवर इंचार्ज : उपायुक्त

सिरसा,18 जुलाई।


गृह विभाग हरियाणा सरकार के निर्णय अनुसार महाशिवरात्रि पर्व पर रविवार को प्रात: 5 से रात 10 बजे तक मंदिर खुले रहेंगे। जिलाधीश रमेश चंद्र बिढान ने मंदिरों में कोविड-19 संबंधी नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए 17 ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। नियमों की अनुपालना के साथ डयूटी मजिस्ट्रेट पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने की भी जिम्मेवारी रहेगी।

For Detailed News-


जिलाधीश ने बताया कि श्रीनिवास तहसीलदार सिरसा को थाना शहर क्षेत्र सिरसा, विशंभर सिंह एजीएम मिल्क प्लांट को थाना सदर क्षेत्र सिरसा, अनिल कुमार जिला मछली पालन अधिकारी को थाना सिविल लाइन सिरसा क्षेत्र, सीडीपीओ शुचि बजाज अर्बन सिरसा को पुलिस महिला थाना सिरसा, तरुण गर्ग कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को थाना शहर डबवाली, डीआर वर्मा कार्यकारी अभियंता डीएचबीवीएन को थाना सदर डबवाली,  सीडीपीओ कविता रानी डबवाली को थाना महिला डबवाली, बीडीपीओ ओढा बलराज सिंह को थाना ओढा, ओम प्रकाश बीडीपीओ बडा गुडा को थाना बड़ागुढ़ा क्षेत्र के लिए ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।


उन्होंने बताया कि भुवनेश कुमार तहसीलदार कालावाली को थाना कालावाली, भरत सिंह कार्यकारी अभियंता पंचायती राज को थाना ऐलनाबाद, रामनिवास तहसीलदार कालावाली को थाना रोड़ी क्षेत्र,  अनिल कुमार बीडीपीओ रानियां को थाना रानियां, महेंद्र कुमार नायब तहसीलदार चोपटा को थाना चौपटा तथा संदीप कुमार जिला प्रबंधक हैफेड सिरसा को थाना डींग क्षेत्र के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इन सभी ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट के साथ संबंधित थाना एसएचओ की ड्ïयूटी रहेगी। उन्होंने बताया कि पशु पालन विभाग के उप निदेशक डा. सुखविंद्र सिंह व आईटीआई सिरसा के प्रिंसिपल लालचंद को रिजर्व रखा गया है।

https://propertyliquid.com/


जिलाधीश ने सभी ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट को निर्देश जारी किए हैं कि गृह विभाग की हिदायतों के अनुसार मंदिर परिसर में मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग आदि सभी संक्रमण बचाव संबंधी उपायों की पालना सुनिश्चित करवाई जाए। इसके साथ ही एमएचए द्वारा जारी कोविड-19 की हिदायतों की पालना करवाना भी सुनिश्चित किया जाए।  उन्होंने बताया कि मंदिर परिसरों में लंगर, प्रसाद, पुष्प, चढ़ावे व पवित्र जल का छिड़काव मना है। जनता रसोई जो पहले से चालू है उसको सामाजिक दूरी का पालन करते हुए चलाने की अनुमति है। मंदिर परिसर का सेनेटाईजेशन मंदिर प्रबंधन द्वारा समय-समय पर किया जाएगा। मंदिरों में किसी भी सूरत में भीड़ को एकत्र न होने दिया जाए। इसके लिए मंदिर प्रबंधन को सलाह दी जाती है कि वह श्रद्धालुओं को इस तरह के टोकन वितरित करे कि किसी भी समय पांच से ज्यादा व्यक्ति पूजा अर्चना के लिए मंदिर में जमा न हो सकें।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला में होगा साढे पांच लाख से अधिक पौधों का रोपण : रमेश चंद्र विढ़ान

सिरसा, 18 जुलाई।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि वन विभाग द्वारा चालू वित्त वर्ष में जिला में  5 लाख 79 हजार 527 पौधों का रोपण किया जाएगा। पौधों के निर्धारित लक्ष्य को जिला के सभी खंडों में पौधा रोपण कर पूरा किया जाएगा।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि अब पौधारोपण के लिए अनुकूल समय है। जिला को हरा-भरा बनाने के उद्ïेश्य से पौधा रोपण किया जाएगा। विभिन्न स्कीमों व अभियान के तहत सभी खंडों में पौधा रोपण होगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित लक्ष्य में से 3 लाख 15 हजार 780 पौधों को  जिला के सभी खंडों में रोपित किए जाएगा। इनमें खंड सिरसा में 20 हजार 250, खंड डबवाली में 74 हजार 530, खंड रानियां में 46 हजार 900, खंड बड़ागुढा में 57 हजार 150, खंड ऐलनाबाद में 33 हजार 150, खंड नाथूसरी चौपटा में 49 हजार तथा खंड ओढ़ां में 34 हजार 800 पौधे रोपित किए जाएंगे।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि इस पौधा रोपण अभियान के दौरान वर्ष 2018-19 व 2019-20 में लगाए गए पौधों में अनुमानित आधार पर नष्टï हुए पौधों के स्थान पर दोबारा पौधों का रोपण किया जाएगा। इसके लिए 33 हजार 747 नए पौधे भी रोपित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि जल शक्ति अभियान /पौधगिरी अभियान के तहत जिला में 2 लाख 30 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है जिनमें से एक लाख 10 हजार पौधे स्कूलों व एक लाख 20 हजार पौधे ग्राम पंचायतों के माध्यम से लगवाए जाएंगे। ये पौधे निशुल्क मुहैया करवाए जाएंगे।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे एक-एक पौधा जरूर लगाएं। पेड़ों का सरंक्षण भी आज की सबसे बड़ी जरूरत है। जितने अधिक पेड़-पौधे होंगे उतना ही वातावरण शुद्घ होगा। स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ जीवन का आधार है। इसलिए पौधा रोपण अभियान से जुड़कर पौधे लगाएं और जिला को हरा-भरा बनाने में सहयोग करें।


जिला सिरसा में वन विभाग की 11 नर्सरियां हैं जिनमें गांव नाथूसरी, नहराणा, भावदीन, डबवाली, खुईयां, ओटू, जीवन नगर, उमेदपुरा, कालांवाली, खैरेकां व दौलतपुर खेड़ाकी नर्सरियां शामिल हैं। इन नर्सरियों से पौधे प्राप्त किये जा सकते हैं। वन विभाग द्वारा सड़कों, राजमार्गों, स्कूलों, ग्राम पंचायतों में भी मॉनसून सीजन के दौरान पौधारोपण करवाया जा रहा है।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

महाशिवरात्रि पर प्रात: 5 से रात 10 बजे तक खुलेंगे मंदिर : डीसी

सिरसा 18 जुलाई।

कोविड-19 हिदायतों की अनुपालना के तहत कर सकेंगे प्रार्थना व जलाभिषेक


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि महाशिवरात्रि पर मंदिरों को प्रात: 5 से रात 10 बजे हिदायतों के साथ खोले जाने की अनुमति दी गई है। इस दौरान मंदिरों में प्रार्थना व जलाभिषेक के दौरान सोशल डिस्टेसिंग, मॉस्क आदि नियमों की अनुपालना करनी होगी। हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए संबंधित एसडीएम व पुलिस विभाग को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि गृह विभाग हरियाणा सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार 19 जुलाई को महाशिवरात्री पर्व के अवसर पर जिला के सभी शिव मंदिरों को प्रात : 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि यह अनुमति कुछ हिदायतों के साथ दी गई है। इनमें मंदिर परिसर में उपस्थित सभी द्वारा अनिवार्य रूप से मास्क पहना जाए व दो गज की दूरी का पालन किया जाए।


उन्होंने बताया कि मंदिर परिसरों में लंगर, प्रसाद, पुष्प, चढ़ावे व पवित्र जल का छिड़काव मना है। जनता रसोई जो पहले से चालू है उसको सामाजिक दूरी का पालन करते हुए चलाने की अनुमति है। मंदिर परिसर का सेनेटाईजेशन मंदिर प्रबंधन द्वारा समय-समय पर किया जाएगा। मंदिरों में किसी भी सूरत में भीड़ को एकत्र न होने दिया जाए। इसके लिए मंदिर प्रबंधन को सलाह दी जाती है कि वह श्रद्धालुओं को इस तरह के टोकन वितरित करे कि किसी भी समय पांच से ज्यादा व्यक्ति पूजा अर्चना के लिए मंदिर में जमा न हो सकें। संबंधित एसडीएम व पुलिस विभाग इन आदेशों व हिदायतों की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करेंगे। 

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने दक्ष प्रजापति संगठन व ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की

सिरसा, 17 जुलाई।


                हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने शुक्रवार को लक्ष्मी सिंह के प्रतिष्ठïान पर दक्ष प्रजापति संगठन व ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों व वरिष्ठï कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और पिछड़ा वर्ग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक के दौरान कोरोनाकाल में प्रदेश की मौजूदा स्थिति को लेकर भी विस्तार से बातचीत की गई। इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से आह्वïान किया है कि वे कोरोना के संकट को मुसीबत नहीं बल्कि अवसर के रूप में बदलें।

For Detailed News-


                उन्होंने कहा कि हाथ के कार्यों में दक्ष लोगों की मांग इस दौर में बढ़ी है। पिछड़ा वर्ग के लोग अपने जन्म के बाद से ही हाथ के कामों में निपुण होते हैं। कोरोना संकट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है। यह पैकेज हाथ के कामगारों के लिए एक बड़ा अवसर पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समाज के विभिन्न वर्गों विशेषकर वंचित वर्गों के लोगों को आगे बढऩे का अवसर मिला है। विशेषकर सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता के चलते वंचित वर्गों के पढ़े-लिखे व काबिल युवाओं को नौकरी के समान अवसर हासिल हुए हैं। गरीब से गरीब के बच्चों को भी आगे बढऩे के अवसर उपलब्ध करवाए गए हैं।

https://propertyliquid.com/


                डिप्टी स्पीकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो विभिन्न वर्गों को आगे बढऩे के समान अवसर उपलब्ध करवाती है। हरियाणा सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्घांत को सही मायने में प्रदेश में लागू किया है। इसके अंतर्गत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के पिछड़े व दलित वर्ग तक पहुंचाया गया है।


                उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाली सभी वर्ग की विधवाओं को उनकी लड़कियों की शादी में 51 हजार रुपये की शगुन राशि दी जाती है। इस योजना के तहत अब तक 1,56,928 व्यक्ति लाभांवित हुए हैं। इसी प्रकार अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति एवं टपरीवास जाति के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को उनकी लड़की की शादी के लिए दी जानी वाली शगुन राशि 25 दिसंबर 2019 से 41 हजार रुपये सेे बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दी गई है जोकि 18 दिसंबर, 2017 से लागू की गई।
           

    श्री गंगवा ने कहा कि हरियाणा में सभी वर्ग की विधवाओं, तलाकशुदा, निराश्रित महिलाएं तथा अनाथ, बेसहारा बच्चों जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम हो, को शादी के लिए 51 हजार रुपये की शगुन राशि दी जाती है। किसी भी जाति एवं आय वर्ग से संबन्धित महिला खिलाड़ी को उसकी स्वयं की शादी के लिये 31 हजार रुपये की शगुन राशि दिए जाने का प्रावधान है। सामान्य एवं पिछड़े वर्ग से संबंधित गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को उनकी लड़की की शादी के लिए 11 हजार रुपये दिए जाते हैं। समाज के सभी वर्ग के परिवार जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम या ढाई एकड़ कृषि भूमि हो, को उनकी लड़की की शादी के लिए 11 हजार दिए जाने का प्रावधान है।


                    इस अवसर पर दलीप वर्मा, हरदयाल सिंह, रामेश्वर सिंह, सुरेंद्र आर्य, नरेंद्र आर्य, दलीप घोड़ेला, दलीप छपोला, कालुराम, मदन वर्मा, डॉ. भानु पाल, रामकुमार सिंह, अरुण सिंह, उमेश वर्मा, डॉ. नौरंग, विरेंद्र मलेठिया, राजेंद्र सांगवान, जगदीश सांचला सहित बड़ी संख्या में संगठन के लोग व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

अपहरण व हत्या मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार

For Detailed News-

सिरसा, 17 जुलाई…………. जिला की सदर डबवाली थाना पुलिस ने बीती 9 जुलाई को गांव मौजगढ़ निवासी जितेन्द्र उर्फ मोनू का अपहरण व हत्या के मामले में महत्तवपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर डबवाली थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि इस संबंध में नौ आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं जबकि सदर डबवाली थाना पुलिस ने दबिश देते हुए दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । इस संबंध में उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान वकील पुत्र सोहनलाल निवासी दीवानखेड़ा व नवदीप पुत्र सुखराम उर्फ सुखनाम निवासी सुकेरा खेड़ा के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि घटना के बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और शीघ्र ही घटना के बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और  रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार व वाहन बरामद किए जाएंगे । गौरतलब है कि बीती 9 जुलाई को जितेंद्र उर्फ मोनू गांव अबूबशहर में स्थित एक होटल में अपने एक अन्य दोस्त अरूण कुमार के साथ बैठा था तो उसी समय मोटरसाइकिलों व अन्य वाहनों पर सवार करीब 15/16 लोगों ने जितेंद्र उर्फ मोनू का अपहरण कर लिया था और उसे तलवार व लाठी-डंडों से पूरी तरह घायल कर उसे गांव सुखेरा खेड़ा की एक गली में फेंककर मौका से फरार हो गए, जिसकी बाद में मौत हो गई थी ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

मोटरसाइकिल चोरी की गुत्थी सुलझी, युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा,17 जुलाई…….जिला की सिविल लाईन थाना पुलिस ने महत्वपुर्ण सुराग जुटाते हुए बीती 26 जनवरी, 2020 को चतरगढ़ पट्टी, सिरसा क्षेत्र से हुई मोटरसाइकिल चोरी की गुत्थी को सुलझा लिया है । इस संबंध में जानकारी देते हए सिविल लाईन थाना प्रभारी इंस्पैक्टर अमित कुमार ने बताया है कि इस संबंध में घटना के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान भूपिंद्र उर्फ पिंदा पुत्र गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरमीत निवासी कुरंगावाली के रुप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है । थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायतकर्ता विकास पुत्र बलवंत सिंह निवासी चतरगढ़ पट्टी, सिरसा की शिकायत पर थाना सिविल लाईन, सिरसा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान चोरी की अन्य वारदातों के बारे में खुलासा होने से इंकार नहीं किया जा सकता ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

कोरोना संबंधी उपायों व सावधानियों का पालन कर स्वयं व दूसरों को रखें सुरक्षित : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 17 जुलाई।


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि वीरवार को जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित केस सामने आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाए गया हैं। इसके अलावा प्रभावित क्षेत्र वासियों की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा हैल्पलाइन नम्बर भी जारी किए गए हैं तथा संबंधित विभागों को हिदायत दी गई है कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी जिम्मेवारी के साथ करें। उपायुक्त ने आमजन से आह्वïान किया है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर आमजन सजगता के साथ-साथ पूरी सावधानी बरतें और भीड़ में जाने से परहेज करें। इसके साथ-साथ अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न जाएं, जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं।

For Detailed News-


सिरसा की हुड्डïा कॉलोनी में नया मामला आने पर बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन :


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा की हुड्डïा कॉलोनी सैक्टर-20 में कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आने पर कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया है। हुड्डïा कॉलोनी सैक्टर-20 में श्रवण कुमार गोयल के घर (मकान नम्बर 1603) से सुरेश सिंगला के घर (म.न. 1607) तक (एक तरफ) व योगेश गर्ग के घर (म.न.101) से दिनेश कुमार के घर (म.न. 99) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व कंटेनमेंट जोन के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हुड्डïा कार्यालय (01666-247135) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज सहायक प्रोफेसर अनिल कुमार (80595-04134) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. नीरज व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीटीजी रोहित मेहता (80598-33027) व पीटीजी सूरज भान (94163-51206) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

खंड सिरसा के गांव शाह सतनामपुरा में मामला आने पर बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन :


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि खंड सिरसा के गांव शाह सतनामपुरा में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया है। क्षेत्र में खुशहाल सिंह के घर से जगदीश शर्मा (एक तरफ) व लाल चंद के घर से रामानंद के घर तक (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व गांव शाह सतनामपुरा एमएसजी कॉम्प्लेक्स के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए कंटेनमेंट जोन के समीप एक भवन (97292-77700) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर भारत भूषण (94660-00045) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. सुनिल व डब्ल्यूसीडीपीओ माधोसिंघाना सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीटीजी दर्शन लाल (94663-30545) व अध्यापक जांडु राम (94160-02770) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/

खंड रानियां के गांव बणी-प्रथम में मामला आने पर बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन :


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि खंड रानियां के गांव बणी-प्रथम के वार्ड नम्बर 4 में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया है। क्षेत्र में हरपाल सिंह, रिछपाल सिंह, लीलु राम, सतपाल व विजय कुमार के घर के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व गांव बणी-प्रथम के वार्ड नम्बर-4 के सम्पूर्ण क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए प्राइमरी हैल्थ सैंटर (01698-277717) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज अध्यापक संदीप कुमार होंगे। इसके अलावा डा. अभिजीत व डब्ल्यूसीडीपीओ रानियां सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीटीजी धर्मपाल (94161-08512) व पीटीआई कुलदीप सिंह (94666-84573) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


                 उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसक अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिवधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

जल का संरक्षण सबकी सामूहिक जिम्मेवारी : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 17 जुलाई।

जल का व्यर्थ न बहाएं इसका सदुपयोग करें और दूसरों को भी प्रेरित करें


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि जल संरक्षण को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर है। मुख्यमंत्री स्वयं जल बचाओ अभियान की मोनिटरिंग कर रहे हैं। इसलिए अधिकारी जल सरंक्षण की दिशा में चलाई जा रही गतिविधियों व कार्यों को प्राथमिकता के आधार पूरा करें।

For Detailed News-

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने की जल संरक्षण कार्यों की प्रगति की समीक्षा


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान वीरवार को देर सांय अपने कैंप कार्यालय कक्ष में जल संरक्षण को लेकर आयोजित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में नगराधीश कुलभूषण बंसल, कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग आरएस मलिक, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज भरत सिंह, जिला सलाहकार राकेश सोगलान, पर्यावरणविद् रमेश गोयल सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों से जल संरक्षण बारे सुझाव भी लिये और इस दिशा में ठोस कदम उठाने के भी निर्देश दिए।


                  उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार जल संरक्षण को लेकर काफी गंभीर है। जल संरक्षण को लेकर सरकार द्वारा जल शक्ति अभियान भी चलाया जा रहा है और इस अभियान के तहत भूजल स्तर सुधार व वर्षा जल संचय को लेकर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग ग्राउंड वाटर लेवल को बढ़ाने के लिए प्रयास करें। उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिये कि अब बरसाती मौसम शुरु हो गया है, वे दिए गए लक्ष्य के अनुरुप जिला में पौधारोपण करें। बैठक में जल संरक्षण और वर्षा जल संचय, पारंपरिक और अन्य जल निकायों तथा टैंकों का नवीकरण, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के तालाबों का जीर्णोद्धार / गहरीकरण / डिसिल्टिंग का कार्य, सार्वजनिक निर्माण और निजी भवन पर छत के शीर्ष जल संचयन, माईक्रो इरिगेशन आदि विषयों पर चर्चा की गई।

https://propertyliquid.com/



जल संरक्षण सबकी सामूहिक जिम्मेवारी :


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने आमजन अपील करते हुए कहा है कि कभी भी नल को खुला न छोडें़, जब पानी की आवश्यकता न हो तो नल को बंद अवश्य कर दें। यह हम सभी का दायित्व बनता है कि पानी की नलों को खुला न छोड़े, आवश्कता अनुसार ही पानी का उपयोग करें। जल सरंक्षण करना सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि पानी को व्यर्थ न बहनें दें और दूसरो को भी इसके लिए प्रेरित करें। भूजल स्तर बढ़ाने के लिए वाटर रिचार्जर लगाएं व सिंचाई के लिए सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली (ड्रिप तकनीक) का प्रयोग करें। इन छोटे-छोटे उपायों को अपना कर हम जल संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।

Watch This Video Till End….