Posts

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

कोरोना संक्रमण के केस आने पर प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 21 जुलाई।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सोमवार को जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया हैं। एसडीएम सिरसा कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर आमजन सजगता के साथ-साथ पूरी सावधानी बरतें और भीड़ में जाने से परहेज करें। इसके साथ-साथ अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न जाएं, जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं।

सिरसा के वार्ड नम्बर 13 में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित (01666-246001):


                उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 13 मेला ग्राउंड नजदीक प्रतापगढ़ पार्क गली छोटे गेट वाली में कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आने पर संबंधित क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया हैं। गली छोटे गेट वाली में राजेश के घर से राजू जांगड़ा के घर तक (एक तरफ) व ओम प्रकाश के घर से मै. विजय करियाणा स्टोर तक (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नम्बर 13 मेला ग्राउंड के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नजदीक मेला ग्राउंड (01666-246001) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर राज कुमार (87084-41077) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. संजमप्रीत व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी शमशेर सिंह (94161-08275)व पीटीजी राजेंद्र प्रशाद (94165-43321) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

For Detailed News-

सिरसा की कपास मंडी वार्ड नम्बर 30 में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित (01666-220613) :


                उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा की कपास मंडी वार्ड नम्बर 30 में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर संबंधित क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया हैं। क्षेत्र में मै. मदन लाल नवीन कुमार की दुकान नम्बर 29 से मै. जेके पेस्टीसाइड दुकान नम्बर 32 तक (दोनों तरफ पीछे व सामने) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व कपास मंडी के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए मार्केट कमेटी सिरसा कार्यालय (01666-220613) में कंट्रोल रुम पहले से ही स्थापित है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज सहायक सचिव मार्केट कमेटी संदीप कुमार (78097-70009) हैं। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. प्रिंस व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य कर रहे हैं। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अध्यापक प्रेम चंद (95885-31463, 94670-29436) व अध्यापक छोटू राम (94167-37618) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/

कालांवाली के मॉडल टाउन में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित (01696-222018/223789) :


                उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि कालांवाली के मॉडल टाउन फेज आर-1 में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर संबंधित क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया हैं। क्षेत्र में सुरेंद्र के घर से ईश्वर के घर तक (एक तरफ) व पवन के घर से मनीष गोयल के घर तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व मॉडल टाउन फेज आर-1 के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए मार्केट कमेटी कालांवाली कार्यालय (01696-222018/223789) में कंट्रोल रुम पहले से ही स्थापित है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज सहायक सचिव मार्केट कमेटी हेतराम (94660-02308) हैं। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. अजीत व डब्ल्यूसीडीपीओ ओढां सहायक के तौर पर कार्य कर रहे हैं। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी विनोद कुमार (98781-86513) व पीजीटी प्रवीन जैन (93502-37702) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

गांव खारियां में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित :


                उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि खंड रानियां के गांव खारियां के वार्ड नम्बर 11 मुख्य चौक गली बेनीवाल वाली में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर संबंधित क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया हैं। क्षेत्र में हेत राम के घर से बनवारी लाल के घर तक (एक तरफ) व सुरेंद्र के घर से शिशपाल के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व गांव खारियां के वार्ड नम्बर 11 के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खारियां में कंट्रोल रुम पहले से ही स्थापित है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज टीजीटी भाल सिंह (94163-73214) हैं। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील व डब्ल्यूसीडीपीओ रानियां सहायक के तौर पर कार्य कर रहे हैं। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी राम पाल (94163-73258) व पीजीटी सतीश कुमार (99920-18425) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


               उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसक अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिवधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

गांव फतेहपुर नियामत खां व मंडी डबवाली की गली बाबा रामदेव मंदिर वाली हुए कंटेनमेंट जोन व बफर जोन मुक्त, ऐहतियात के लिए मेडिकल टीम रहेगी तैनात

सिरसा, 21 जुलाई।


                खंड बड़ागुढा का गांव फतेहपुर नियामत खां मंडी डबवाली के वार्ड नम्बर 14 में गली बाबा रामदेव मंदिर वाली में निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना फैलाव का कोई भी मामला न आने पर प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है।

For Detailed News-


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी 14 दिनों तक एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से 28 दिन की अवधि में आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें, मास्क जरुर लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

इच्छुक किसान 31 जुलाई तक करवाएं अपनी फसल का बीमा : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 21 जुलाई।

किसान संबंधित बैंक शाखा या सीएससी / अटल सेवा केंद्र से करवा सकते हैं फसल बीमा


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जो किसान अपनी फसल का बीमा करवाना चाहते हैं वे 31 जुलाई तक अपनी बैंक शाखा व सीएससी/अटल सेवा केंद्र के माध्यम से अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं। इसके अलावा ऋणी किसान जो योजना में शामिल नहीं होना चाहते वे 24 जुलाई तक स्वयं हस्ताक्षरित घोषणा पत्र संबंधित बैंक शाखा में जमा करवाएं।

For Detailed News-


                उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कंपनी को तीन वर्ष खरीफ 2020 से रबी 2022-23 तक के लिए फसल बीमा को लेकर अधिकृत किया गया है, जिसमें खरीफ फसलों के लिए कपास, धान, मक्का व बाजरा को शामिल किया गया है। इसमें किसान को बीमा करवाने के लिए प्रति हेक्टेयर निर्धारित राशि वहन करनी होगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 की खरीफ की देय राशि में कपास फसल के लिए 4077.25, धान 1680.30, बाजरा 790.72 व मक्का 840.16 प्रति हेक्टेयर किसान द्वारा बीमा करवाने के लिए वहन करना होगा। उन्होने बताया कि किसान अपनी-अपनी फसलों को बीमा 31 जुलाई 2020 तक करवा सकते हैं तथा ऋणी किसान जो योजना में शामिल नहीं होना चाहते वे 24 जुलाई 2020 तक स्वयं हस्ताक्षरित घोषणा पत्र अपने संबंधित बैंक शाखा में जमा करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा किसान बुआई की गई फसल का विवरण भी संबंधित बैंक शाखा में दें। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए किसान एग्रीकल्चर इन्श्योरेंस कम्पनी से भी सम्पर्क कर सकते हैं।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

नशा प्रवृति के खिलाफ लड़ाई में सबकी सामूहिक भागीदारी जरूरी: उपायुक्त

सिरसा, 20 जुलाई।


                जिला से नशे को समाप्त करने तथा नशा तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन पुलिस के साथ मिलकर गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है। नशा प्रवृति के खिलाफ हर वर्ग एकजुट होकर लड़े और प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें, ताकि जिला से नशा को जड़मूल से समाप्त किया जा सके।

For Detailed News-


                यह बात उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान सोमवार को सिंगीकाट मोहल्ले में बाल कल्याण परिषद की ओर से बनाए गए नशा मुक्ति केंद्र(आऊटरिच एंड ड्रोप इन सैंटर) का उद्घाटन करने उपरांत कही। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव, मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर, जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल, परिषद के आजीवन सदस्य भूपेश महता, आनंद बियानी, दिलीप जैन आदि उपस्थित थे। बाल कल्याण परिषद ने उपायुक्त को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। उपायुक्त ने केंद्र का निरीक्षण किया।

https://propertyliquid.com/


                उपायुक्त ने कहा कि युवा शक्ति को सही दिशा प्रदान करके उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाकर उन्हें नशे से दूर रखा जा सकता है। नशा एक ऐसी प्रवृति है जो व्यक्ति के साथ-साथ परिवार के सभी सदस्यों को भी प्रभावित करती है। उन्होंने कहा कि  प्रारंभ में युवाओं द्वारा शौकिया तौर पर नशे की शुरुआत होती है और धीरे-धीरे यह लत बन जाती है और बाद में उसे छोडऩा मुश्किल हो जाता है। नशा को समाप्त करने के लिए प्रशासन व पुलिस मिलकर तालमेल के साथ कार्य कर रहा है। इसके लिए अनेक गतिविधियां क्रियान्वित की जा रही है। इसी कड़ी में बाल कल्याण परिषद द्वारा जिला में दो नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इनमें से सिंगीकाट मोहल्ला के नशा मुक्ति केंद्र का आज उद्घाटन किया गया है। जल्द ही दूसरे नशा मुक्ति केंद्र को बाल भवन में स्थापित किया जाएगा। ये नशा मुक्ति केंद्र जिला के युवाओं को नशे से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित होंगे।


                उन्होंने कहा कि सिरसा जिला प्रदेश के अंतिम छोर पर है और इसके साथ राजस्थान तथा पंजाब राज्य  की सीमाएं लगती हैं इस वजह से प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में यहां नशा तस्करी की प्रबल सम्भावनाएं रहती हैं। इसके चलते सिरसा जिला में नशा की प्रवृति बढी है, जो सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय है। इसीलिए प्रशासन ने जिला में नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना की गई है। जिला से नशा को समाप्त करने के लिए हर वर्ग को प्रशासन का सहयोग करना होगा। कोई भी नशा करता है या नशीले पदार्थों की तस्करी करता है तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि नशे के दुष्प्रभाव के बारे में युवाओं को जागरूक कर एक स्वच्छ व सभ्य समाज बनाने में अपनी सकारात्मक भूमिका अदा करें। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा शक्ति का उपयोग सकरात्मक कार्यों में लगाएं, ताकि खुशहाल समाज व सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सके। उन्होंने लॉकडाउन में नशे के खिलाफ की गई कार्रवाई के लिए पुलिस विभाग की सराहना भी की।


नशा मुक्ति केंद्र इस प्रकार करेंगे काम :


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि राज्य बाल कल्याण परिषद की सिरसा शाखा द्वारा जिला में स्थापित किए जा रहे नशा मुक्ति केंद्रों का उद्ेश्य नशा से पीडि़त लोगों को नशे की लत से छुटकारा दिलाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोडऩा है। उन्होंने बताया कि केंद्र के स्टाफ द्वारा नशा से पीडि़त लोगों को चिन्हित करके उन्हें काउसलिंग के माध्यम से नशे की लत से छुटकारा दिलवाया जाएगा। केंद्र में नशे से प्रभावित व्यक्ति का प्राथमिक उपचार भी किया जएगा और अगर जरूरत पडऩे पर उक्त व्यक्ति को अस्पताल में दाखिल करवाकर उपचार करवाया जाएगा। इसके अलावा स्टाफ के सदस्यों द्वारा युवाओं को नशा से दूर रहने के लिए भी जागरूक किया जाएगा।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

जिला में बागवानी विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी दस करोड़ की राशि : उत्तम सिंह

सिरसा, 20 जुलाई।

अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने ली वार्षिक कार्य योजना बारे अधिकारियों की बैठक


अतिरिक्त उपायुक्त रमेश उत्तम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में गंभीरता के साथ कार्य कर रही है। किसानों को परंपरागत खेती के साथ-साथ बागवानी की ओर अग्रसर करने के उद्ेश्य से विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान प्रदान किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला सिरसा को बागवानी विभाग की ओर से वर्ष 2020-21 के लिए राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत 10 करोड़ रुपये अनुमोदित किए हैं। कोई भी किसान 31 जुलाई तक जिला उद्यान अधिकारी के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं। अनुदान का लाभ पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।

For Detailed News-


अतिरिक्त उपायुक्त सोमवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में बागवानी विभाग की वार्षिक कार्य योजना बारे अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी डा. रघुबीर सिंह झोरड सहित संबंंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत जिला सिरसा में बागवानी विकास कार्यों के लिए वार्षिक कार्य योजना (एनुअल एक्शन प्लान) के तहत 10 करोड़ रुपये की राशि का अनुमोदन हुआ है। उन्होंने बताया कि इस राशि को इस वर्ष बागवानी विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा, जिसमें विभिन्न बागवानी योजनाओं के तहत पात्र किसानों को अनुदान दिया जाएगा। बागवानी विभाग द्वारा पहले आओ-पहले पाओ नीति के आधार पर आवेदकों को लाभ दिया जाएगा। जिला का कोई भी किसान 31 जुलाई तक आवेदन कर स्कीम का लाभ ले सकते हैं। अनुदान राशि सीधे किसान के बैंक खाते में डाली जाएगी।

किसान खेती के साथ-साथ बागवानी कर उठाएं आर्थिक लाभ :


अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि किसान परंपरागत खेती के साथ-साथ बागवानी को भी अपनाएं। बागवानी करके किसान आर्थिक लाभ उठा सकता है। बागवानी विभाग की ओर से विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान दिया जाता है। किसानों को चाहिए कि वे इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं और सरकार के किसानों की आय दोगुनी के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला को बागवानी में अग्रणी माना जाता है। यहां के किसानों ने बागवानी में एक मिसाल पेश की है। जिला के ऐसे किसानों से प्रेरित होते हुए दूसरे किसान भी बागवानी को अपनी खेती का हिस्सा बनाएं।  


बागवानी विभाग इन योजनाओं के तहत देता है अनुदान :


जिला उद्यान अधिकारी डॉ रघुबीर सिंह झोरड़ ने बताया कि योजना के अंतर्गत जिला के किसानों को सांझा तालाब बनाने हेतु अधिकतम 20 लाख रुपए, नया बाग लगाने के लिए अधिकतम 48 हजार रुपये की सहायता किसान को दी जाती है। बाग के रखरखाव के लिए अधिकतम 16 हजार रुपये, शंकर सब्जी पर अधिकतम अनुदान राशि 40 हजार रुपये, संरक्षित खेती पर अधिकतम अनुदान राशि एक लाख 42 हजार रुपये, हाई वैल्यू सब्जी प्लांटिंग मेटेरियल पर अधिकतम अनुदान राशि 2 लाख 70 हजार रुपये, आईएनएम/आईपीएल के अंतर्गत अधिकतम अनुदान राशि 4 हजार 800 रपुये, मधुमक्खी पालन मद में अधिकतम अनुदान राशि 80 हजार रुपये, पैक हाउस पर अधिकतम अनुदान राशि 2 लाख रुपये, प्री कूलिंग यूनिट पर अधिकतम अनुदान राशि 28 लाख रुपए, प्याज भंडारण कक्ष पर अधिकतम अनुदान राशि 87 हजार 500 रुपये तथा सौलर तारबंदी पर अधिकतम अनुदान राशि 8 लाख 9 हजार 325 रुपये की सहायता किसान को दी जाती है। उन्होंने बताया कि जिला का किसान जो अनुदान प्राप्त करना चाहता है, वह जिला उद्यान अधिकारी के कार्यालय में 31 जुलाई तक अपना आवेदन जमा करवा दें। अनुदान का लाभ पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। अनुदान बारे अधिक जानकारी के लिए जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने लिए सशक्त निर्णय, देशवासियों ने भी दिया पूरा समर्थन : बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह

सिरसा, 20 जुलाई।


              बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दूरगामी सोच व सशक्त निर्णय के दृष्टिïगत लॉकडाउन लागू किया और इसका देशवासियों ने भी पूरा-पूरा सहयोग दिया। इसी कारण हमारे देश में ये महामारी दूसरे देशों के मूकाबले कम प्रभावी रही। जनसंख्या के हिसाब से हमारे देश की स्थिति दूसरे देशों के मुकाबले कोरोना बचाव में बेहतर है।

For Detailed News-


              वे आज स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल के परिसर में पौधारोपण करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान, चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति राजबीर सिंह सोलंकी, एसडीएम जयवीर यादव, रजिस्ट्रार राकेश वधवा, कार्यकारी अभियंता एसके विज आदि मौजूद थे। बिजली मंत्री ने सिल्वर ऑक के पौधे परिसर में लगाए।

https://propertyliquid.com/


              बिजली मंत्री ने कहा कि जब-जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को लेकर देशवासियों को कोई भी संदेश दिया तो देशवासियों के प्रधानमंत्री के आह्वान पर अपना पूर्ण सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा कृषि प्रधान प्रदेश है, लॉकडाउन के बावजूद कृषि उपज की समय पर बुआई हुई और प्रदेश सरकार ने भी समय पर किसान वर्ग को सभी सुविधाएं समय पर उपलब्ध करवाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने समय-समय पर किसानों के हितार्थ अनेक निर्णय लिए है।


              बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने पेड़ पौधों का मानव जीवन में विशेष महत्व है, यदि हम आने वाली पीढिय़ों को समृद्घ देखना चाहते हैं और उन्हें स्वस्थ रखना चाहते हैं तो हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों का भी सोच समझ कर इस्तेमाल करना होगा। अनेक औषधीय पौधे मानव जीवन को सर्वश्रेष्ठï बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व की सर्वश्रेष्ठï संस्कृति है और इस संस्कृति में पेड़ पौधों को देवी देवता की संज्ञा दी गई है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों व गैर सरकारी संगठनों को पौधारोपण के कार्य में बढचढ कर भाग लेना चाहिए ताकि स्वस्थ वातावरण कायम रह सके। उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय प्रशासन इस कार्य के लिए बधाई का पात्र है और उम्मीद जाहिर की कि विश्वविद्यालय परिसर की हरियाली न केवल विश्वविद्यालय के सौदर्यकरण में वृद्घि करेगी बल्कि स्वच्छ वातावरण भी बना रहेगा।

              बिजली मंत्री ने कहा कि युवाओं को पौधारोपण जैसे नेक कार्य में बढचढ कर भाग लेना चाहिए और हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा जरुर लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने बच्चों का पालन पोषण करते हैं, उसी प्रकार हमें पौधों की भी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पीपल, बड़ व नीम जैैसे वृक्ष न केवल हमें छांव देते हैं बल्कि दिन व रात में भी ऑक्सिजन प्रदान करते हैं। ये हमारे शरीर को रोगमुक्त बनाते हैं और इसीलिए अनेक पुराणों में भी वृक्षों के महत्व को अंकित किया गया है।


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि पेड़ पौधों से न केवल हमारी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति होती है बल्कि जीवन से लेकर अंतिम क्षणों तक ये मानव का साथ देते हैं। उन्होंने कहा कि कई ऐसे वृक्ष हैं जिनमें ईश्वर का निवास स्थान माना गया है। नीम, पीपल, आंवला, बरगद आदि के वृक्ष शास्त्रों के अनुसार पूजनीय है। आदीकाल में वृक्ष से ही मनुष्य की भोजन की पूर्ति होती थी और वृक्ष के आसपास रहने से जीवन में मानसिक संतुलन और संतुष्टिï मिलती थी। इसके अलावा औषधीय पौधों से अनेक रोगों का उपचार भी होता है। उन्होंने कहा कि जिला को हराभरा बनाने, स्वच्छ वातावरण व सौदर्यकरण के लिए पौधारोपण बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि बरसाती मौसम के चलते आमजन अधिक से अधिक पौधारोपण करें, यह मौसम पेड़-पौधों के बढऩे के लिए बहुत ही उपयुक्त है।


              सीडीएलयू के कुलपति राजबीर सिंह सोलंकी ने बिजली मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के विकास में समय-समय पर चौ. रणजीत सिंह का सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली मंत्री समाजसेवा, जनहित कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि सीडीएलयू के सौंदर्यकरण को बढ़ाने व हरियाली के लिए समय-समय पर पौधारोपण किया जाता है। पौधारोपण के साथ-साथ पौधों की देखभाल व स्वच्छता का विशेष ध्यान भी रखा जाता है। पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं।


              बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने आह्वïान किया कि नागरिक कोरोना वायरस से घबराए नहीं बल्कि सजगता और सावधानी बरतें। कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में मीडिया बंधुओं की अहम भूमिका है और आमजन को जागरुक करने में मीडिया ने अपना दायित्व बखूबी निभाया है जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते लोगों के व्यवहार में बदलाव आया है और उन्होंने कोरोना से बचाव व सावधानियों को जागरुकता के साथ अपनी जीवन शैली का हिस्सा बना लिया है। उन्होंने कहा कि नागरिक बिना वजह घर से बाहर न निकलें, अति जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क जरुर लगाएं और दूसरों से कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखें। इसके अलावा अधिक भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। उन्होंने कहा कि दिन कई बार अपने हाथों को साबुन से कम से कम 2 मिनट तक अच्छी प्रकार से धाएं या सैनिटाइज करें।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

रविवार को कोरोना के आए 5 मामले, 7 को किया डिस्चार्ज

सिरसा, 19 जुलाई।


सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि रविवार को सिरसा में 5 नये कोरोना मामले आए हैं, जबकि आज ही स्वस्थ होने पर 7 को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 257 हो गई है। इनमें से 171 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 85 मामले एक्टिव हैं। जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि 12 हजार 268 के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 11 हजार 652 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है, जबकि 240 की रिपोर्ट लंबित है। उन्होंने बताया कि 45 सैंपल रिजेक्ट भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि 4296 ने अपने क्वारंटाइन की 28 दिन की अवधि को पूरा कर लिया है। बाहर से आए अभी तक सभी 7271 को ट्रेस कर लिया गया है। 

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

गांव अहमदपुर दारेवाला व सावंतखेड़ा हुए कंटेनमेंट जोन व बफर जोन मुक्त, ऐहतियात के लिए मेडिकल टीम रहेगी तैनात

सिरसा, 19 जुलाई।


खंड डबवाली का गांव अहमदपुर दारेवाला व खंड ओढां का गावं सावंतखेड़ा में निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना फैलाव का कोई भी मामला न आने पर प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है।

For Detailed News-


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी 14 दिनों तक एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से 28 दिन की अवधि में आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें, मास्क जरुर लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

Watch This Video Till End….

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

कोरोना संक्रमण चक्र को रोकने में आमजन निभाए सामाजिक जिम्मेवारी : उपायुक्त

सिरसा 19 जुलाई।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए शासन-प्रशासन की ओर से निर्बाध रूप से अपनी जिम्मेवारी निभाई जा रही है। सामाजिक रूप से इस वैश्विक महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अब सभी आमजन को भी सजगता का परिचय देते हुए आगे आना होगा।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में घर पर सुरक्षित रहते हुए जिस प्रकार सिरसा जिला की जनता ने कोरोना पर अंकुश लगाया है ठीक उसी प्रकार अब अनलॉक प्रक्रिया में भी सभी सजगता व सतर्कता का परिचय दें। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला में कोरोना पीडि़त व्यक्तियों के इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है। कोरोना संक्रमण को रोकने में जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर सक्रिय कदम उठा रहा है और कोरोना से बचाव बारे लोगों को जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिस किसी को भी कोरोना से संबंधित कुछ लक्षण दिखाई दें तो वे तुरंत प्रभाव से स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें ताकि समय रहते उसका इलाज किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए उपाय ही इसका समाधान है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन इससे बचाव के लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरतनी जरूरी है। कोरोना के संबंध में थोड़ी असावधानी भी स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकती है। जिलावासी यह ध्यान रखें कि वे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं। यदि बहुत जरूरी है तो ही घर से बाहर निकलें और बाहर जाते समय मूंह पर मॉस्क अवश्य लगाएं। मॉस्क लगाते समय ध्यान रखें कि नाक व मूंह पूरी तरह से ढका हुआ हो। किसी के संपर्क में आने से बचें और दूसरों से कम से कम दो गज की दूरी जरूर रखें। घर हों या बाहर थोड़े-थोड़े अंतराल पर हाथों को साबुन से धोते रहें अथवा सेनेटाइज करते रहें। यदि हम अपना बचाव करेंगे तो हमारे साथ-साथ हमारे परिजन व अन्य लोग भी कोरोना से बचे रहेंगे।

Watch This Video Till End….

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

कंटेनमेंट जोन में आयुर्वेदिक औषधियां बांटी- मिश्रा

पंचकूला 18 जुलाई- जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष विभाग कंटेंनमेंट जोन में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए अभयपुर स्थित कंटनेमंेट जोन में आयुष क्वाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण करवाया गया।

For Detailed News-


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिला पंचकूला में बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए त्वरित गति से आयुष क्वाथ का वितरण करने के लिए टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें जिला के कंटेनमेंट क्षेत्रों में विशेषकर बुजुर्गो को आयुष क्वाथ आयुर्वेदिक औषधियों का वितरिण कर रहे है।

https://propertyliquid.com/


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि डाॅ तरुण प्रेमी , डा. शिल्पा चावला व जतिंदर की टीमों ने कनटेंन्मैंट जोन में नागरिकों व नागरिकों को आयुष कवाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण किया गया। नागरिकों एंव वरिष्ठ नागरिकों की रोगों से लडने की क्षमता को बढाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व हलदी मिले हुए गोल्डन मिल्क के सेवन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एंव योेगाभ्यास के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। इन औषधियों के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी।

Watch This Video Till End….