Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

लोगों के सहयोग से सिरसा में लाइन लोस हुआ कम, राजस्व में भी हुई बेहतर बढ़ोतरी : रणजीत सिंह

सिरसा 27 जुलाई।


हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि सिरसा जिला में लाइन लोस 34.25 से घटकर 22.17 हो गया है। इसके अलावा राजस्व में भी बढोतरी हुई है। यह सब जिलावासियों के सहयोग से ही संभव हुआ है, इसके लिए जिला के उपभोक्ता बधाई के पात्र हैं।

For Detailed News-


बिजली मंत्री सोमवार को अपने निवास पर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक-एक कर लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर अधिकारियों को फोन पर समाधान के दिशा-निर्देश दिए। जिला के विभिन्न गांवों से ग्रामीण सार्वजनिक व निजी समस्याएं लेकर मंत्री के निवास पर पहुंचे थे।
सोशल डिस्टेंस व मॉस्क आदि सभी बचाव के उपायों के तहत मंत्री ने एक-एक कर समस्याओं को बड़े ही ध्यानपूर्वक सुना। बिजली मंत्री हर समस्या को सुनने के दौरान ही बीच-बीच में संबंधित अधिकारी को समस्या के समाधान बारे दिशा-निर्देश भी दे रहे थे, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो और समस्या का समाधान त्वरित हो। उन्होंने कहा कि गांवों में जहां भी सामुहिक रूप से विकास कार्यों की आवश्यकता हो वह उन्हें बताएं इन्हें तुरंत पूरा करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अपनी बेहतर बिजली आपूर्ति व्यवस्था और लोगों के सहयोग के चलते हमने लाईन लास 13.2 प्रतिशत कम कर करके दो हजार करोड़ रुपये का फायदा किया है। जहां सिरसा जिला की बात की जाए तो  लाइन लोस 34.25 से घटकर 22.17 है। उन्होंने कहा कि निगम के बेहतर प्रबंधन व सुविधाओं के चलते बिजली राजस्व में भी बेहतर बढोतरी हुई है, जिससे निगम को लाभ हुआ है। पूर्व की सरकारें निगम को घाटे में छोड़कर गई थी। वर्तमान समय में हरियाणा के बिजली निगम 452 करोड़ रुपये के लाभ में चल रहे हैं और पिछली सरकार इन पर 33 हजार 500 करोड़ रुपये का घाटा छोड़कर गई थी। बिजली के बेहतर प्रबंधन व सुविधाओं के चलते ही आज हम प्रदेश के हजारों गांवों को 24 घंटे बिजली दे पा रहे हैं।

https://propertyliquid.com/


बिजली मंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य प्रदेश के लोगों को बेहतर बिजली आपूर्ति देना है और इसके लिए हम बिजली वितरण के बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रहे हैं। हमारे पास बिजली की कोई कमी नहीं है और उपभोक्ताओं तक बिजली आपूूर्ति के लिए हमें जहां भी पावर हाउसों को अपग्रेड करने की जरूरत होगी वहां करेंगे।


आईपीडीएस के तहत रानियां व कालांवाली में खर्च हुए 5.29 करोड :


बिजली मंत्री ने बताया कि आईपीडीएस स्कीम के तहत जिला के रानियां व कालांवाली शहर को चिन्हित किया गया था। स्कीम के तहत दोनों शहरों में बिजली की विभिन्न सुविधाओं पर 5.29 करोड़ रुपये की राशि खर्च हुई है। उन्होंने कहा कि इस स्कीम के तहत शहरों में बिजली गुणवत्ता के लिए कंडक्टर की जगह केबल लगाना, नये मीटर लगाना, मीटरों बाहर लगाना, नये ट्रास्फार्मर आदि कार्य करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि रानियां व कालांवाली में 38 नये ट्रांस्फार्म लगाए गए हैं। इसी प्रकार 20.5 किलोमीटर की लो टेंशन लाइन व 7.88 किलोमीटर हाई टेंशन लाइन पर कंडक्टर की जगह केबल लगाई गई है, जिससे बिजली गुणवत्ता में बढोतरी हुई है।


पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत जिला में खर्च हुए 20.12 करोड़ की राशि :  


बिजली मंत्री ने कहा कि सिरसा जिला में पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 20.12 करोड़ रुपये राशि खर्च हुई है। योजना के तहत कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत जिला के विभिन्न गांवों में 1830 नये मीटर लगाए गए हैं। इसी प्रकार 11 केवी के 39 नये फीडर तथा 113 नये ट्रांस्फार्मर लगाए गए हैं। इन सब कार्यों से लाइन लॉस 34.25 से घटकर 22.17 हुआ है और राजस्व में भी बढोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि सिरसा जिला में बिजली बिलों की रिकवरी में भी इजाफा हुआ है, इससे निगम का राजस्व में बढोतरी हुई है।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

सीआरपीएफ के 82वें स्थापना दिवस पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कर्मियों को दी शुभकामनाएं

सिरसा, 27 जुलाई।


                     हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 82वें स्थापना दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ कर्मियों को शुभकामनाएं दी हैं।

For Detailed News-


                      उपमुख्यमंत्री ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि इस असाधारण बल के 82वें स्थापना दिवस पर सीआरपीएफ के सभी कर्मियों को शुभकामनाएं। हमारे राष्ट्र को सुरक्षित रखने में सीआरपीएफ की अहम भूमिका है। इस बल के साहस और कुशलता की प्रशंसा सर्वत्र होती है।

https://propertyliquid.com/


                          श्री दुष्यंत चौटाला ने एक अन्य ट्वीट में मिसाइल-मैन कहे जाने वाले भारत के महान वैज्ञानिक एवं भूतपूर्व राष्टï्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्य तिथि पर उनको याद किया। उन्होंने कहा कि मिसाइल-मैन ने समाज को सिखाया कि जीवन में परिस्थिति कैसी भी प्रतिकूल हो, पर जब आप अपने सपने को पूरा करने की ठान लेते हैं तो उन्हें पूरा करके ही रहते हैं। अब्दुल कलाम के विचार आज भी युवा पीढ़ी को आगे बढऩे के लिए प्रेरित करते हैं।


                          उपमुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में मिसाइल-मैन के उस सूत्र-वाक्य का जिक्र किया है जिसमें उन्होंने कहा था,’सपने वो नहीं होते जो आप सोने के बाद देखते हैं, सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते।Ó  डिप्टी सीएम ने स्वर्गीय कलाम को श्रद्घांजलि देते हुए कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम को बैलेस्टिक मिसाइल और प्रक्षेपण यान प्रौद्योगिकी के विकास के कार्यों के लिए भारत में ‘मिसाइल-मैनÓ के रूप में जाना जाता है।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

जिला में आए 31 कोरोना संक्रमण के नए केस, एक को किया डिस्चार्ज

सिरसा, 26 जुलाई।

For Detailed News-


सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि जिला में रविवार 31 नए कोरोना के केस मिले हैं तथा एक मरीज को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 322 हो गई है। इनमें से 204 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 116 मामले एक्टिव हैं। जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण से दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 हजार 861 सैंपल लिए गए हैं।

https://propertyliquid.com/

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

सीडीएलयू के सामने बनेगा मेडिकल कॉलेज, कृषि विभाग की भूमि उपलब्ध करवाने के लिए भेजा प्रस्ताव : डिप्टी सीएम

सिरसा 26 जुलाई।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सिरसा निवास पर सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश


उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के सामने कृषि विभाग की भूमि पर मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। कृषि विभाग को भूमि उपलब्ध करवाने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। मेडिकल कॉलेज बनने पर सिरसा जिला स्वास्थ्य सुविधाओं के तौर पर विकसित होगा और रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे।


उप मुख्यमंत्री रविवार को सिरसा में अपने निवास पर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक-एक कर लोगों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना और अधिकारियों को इनके समाधान बारे दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिरसा में लंबे समय से क्षेत्रवासियों की मांग रही है कि जिला में मेडिकल कॉलेज बनें। सरकार द्वारा प्रदेश में जिन तीन मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की मंजूरी दी गई है, उनमें सिरसा भी शामिल है। उन्होंने बताया कि सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के सामने कृषि विभाग की भूमि पर मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। भूमि उपलब्ध करवाने के लिए कृषि विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है। यह भूमि शहर के बीच में पड़ती है, इसलिए यहां पर मेडिकल कॅालेज बनने पर शहर के लोगों को फायदा मिलेगा और जिला स्वास्थ्य सुविधाओं के रूप में विकसित होगा।


उन्होंने कहा कि जिला में मेडिकल कॉलेज बनने से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूसरे जिलों में जाने से निजात मिलेगी और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। इसके साथ ही जिला व आस-पास के क्षेत्र के युवा यहां पर मेडिकल की शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि जिला की सभी मौलिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकास किया जाए और समाज के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर नीतियों को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाए।


उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और वो दिन दूर नहीं है जब प्रदेश देश में सड़कों के मामले में अग्रणी राज्य होगा। उन्होंने बताया कि हाल ही में प्रदेश को सड़कों के रूप में केद्र से मिली सौगात की कड़ी में ही केंद्र को फाजिल्का से लेकर कलकता तक ग्रीन फिल्ड प्रोजेक्ट के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, जो इस्ट-वेस्ट कोरिडोर का और अमृतसर कलकत्ता इंडस्ट्रियल कोरिडोर का हिस्सा बने। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हरियाणा की नोर्थ-साउथ केनेक्टिवीटि को ईस्ट-वेस्ट की ओर ले जा जाए। इसके लिए केंद्र को दो प्रोजेक्ट भेजे जा रहे हैं। इनमें एक प्रोजेक्ट डबवाली से लेकर वाया जींद व पानीपत से होते हुए उत्तर प्रदेश के आगरा तक तथा दूसरा हिसार से तोशाम होते हुए महेंद्रगढ़-रेवाड़ी व तावडु होते हुए केएमपी से जोडऩे का है।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

कोरोना संक्रमण के नए केस आने पर प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 26 जुलाई।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि शनिवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया हैं। एसडीएम सिरसा कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। इसके अलावा गत दिनों नोहरिया बाजार स्थित गली मस्जिद वाली में पुन: नया मामला सामने आने पर कंटेनमेंट जोन का विस्तार किया गया है।

For Detailed News-


                उन्होंने आमजन से आह्वïान किया है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर आमजन सजगता के साथ-साथ पूरी सावधानी बरतें और भीड़ में जाने से परहेज करें। इसके साथ-साथ अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न जाएं, जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि दिन में कई बार अपने हाथों को साबुन से अच्छी प्रकार से धोएं या सैनिटाइज करें।

https://propertyliquid.com/

सिरसा की जेजे कॉलोनी में नया मामला आने पर बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन :


                उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि स्थानीय वार्ड नम्बर 27, जेजे कॉलोनी की गली नम्बर 2 में कोरोना संक्रमण का एक नया मामला सामने आने पर कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया है। जेजे कॉलोनी की गली नम्बर 2 नजदीक ट्यूबवेल वाली दरगाह में खुशहाल चंद के घर से प्रेम सिंह के घर तक (एक तरफ) व श्रीमती शांति देवी के घर से तारा चंद के घर तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व जेजे कॉलोनी के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया जाता है। नए कंटेनमेंट जोन के लिए राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय (महिला) (01666-240724) में ही कंट्रोल रुम रहेगा। कंट्रोल रूम के इंचार्ज ड्राइंग अध्यापक बलराम (94671-31089) है। इसके अलावा चिकित्या अधिकारी डा. प्रिंस ग्रोवर व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अध्यापक रितेश कुमार (98963-77969) व पीजीटी कृष्ण कुमार (98123-70083) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

सिरसा के वार्ड नम्बर 15 नोहरिया बाजार में किया कंटेनमेंट जोन का विस्तार :


                उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 15 नोहरिया बाजार गली मस्जिद वाली में कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आने पर कंटेनमेंट जोन का विस्तार किया गया है। अब कंटेनमेंट जोन का विस्तार राम किशन अग्रवाल के घर तक (एक तरफ) व प्रदीप जैन के घर तक (दूसरी तरफ) किया गया है। उल्लेखनीय है कि पहले ही कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए वर्धमान जैन धर्मशाला (01666-220815) में कंट्रोल रुम स्थापित किया जा चुका है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज सहायक प्रोफेसर गोपाल कृष्ण (94163-83541) हैं। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. संजमप्रीत व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीपीई सुधीर कौशिक (94162-16286) व ईएसएचएम मोहिंद्र सिंह (94165-89896) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


               उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है।इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

धनखड़ के नेतृत्व में हरियाणा भाजपा संगठन छुएगा नई ऊंचाइयां : सांसद दुग्गल

सिरसा, 25 जुलाई।


              सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी। भाजपा नव निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ शनिवार को सांसद सुनीता दुग्गल के दिल्ली आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद दुग्गल ने संगठन को और ज्यादा मजबूत करने व प्रदेश में विकास कार्यों को ओर गति देने पर गहनता से विचार विमर्श किया।


              सांसद दुग्गल ने कहा है कि श्री धनखड़ को संगठन में कार्य करने का लम्बा अनुभव रहा है निश्चित रूप से उनकी नियुक्ति से पार्टी को एक नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि श्री धनखड़ जमीनी नेता हैं, जिनके नेतृत्व मेंं निश्चित रूप से भाजपा को हरियाणा में नई मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि वे किसान मोर्चा की कमान भी संभाल चुके हैं और वे किसान, मजदूर, गरीब व आम जन के नेता हैं, जिन्होंने इनके हितों को सदैव प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि औमप्रकाश धनखड़ के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में एक नए उत्साह का संचार हुआ।

For Detailed News-


             सांसद ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि औम प्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में हरियाणा भाजपा संगठन नई ऊंचाइयों को छुएगा। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास के नारे को चरितार्थ करते हुए जनता की भलाई के कार्य कर रही है। नागरिकों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सरकार ने अनेक जनहित के कल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं को क्रियांवित किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा एक-हरियाणवी एक के नारे को चरितार्थ करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सिरसा लोकसभा क्षेत्र को भी विकास के मामले में अग्रणीय बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगठनात्मक रूप से प्रखर व्यक्ति को अध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि श्री धनखड़ के राजनीतिक कैरियर की शुरूआत संगठन से ही हुई थी और वे लम्बे समय तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहें है। इसके अलावा श्री धनखड़ हिमाचल प्रदेश तथा मध्य प्रदेश राज्यों के प्रभारी के रूप में भी अपनी सेवाएं दें चुके है। 

https://propertyliquid.com/

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए उठाए जा रहे ठोस कदम : दुष्यंत चौटाला

सिरसा, 25 जुलाई।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को दिए शहर के विभिन्न स्थानों पर पांच पंप सैट लगवाने के निर्देश

 जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए उठाए जा रहे ठोस कदम : दुष्यंत चौटाला


प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शहर में बारिश के मौसम में जभराव की समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शहर के जलभराव संभावित स्थानों पर पांच पंप सैट लगवाए जाएंगे। इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।

For Detailed News-


उप मुख्यमंत्री शनिवार को सिरसा में अपने निवास पर लोगों की समस्या सुनने उपरांत पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। पत्रकारों द्वारा शहर में बारिश से होने वाले जलभराव बारे पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने शहर का रिव्यू किया है। सिरसा शहर में जलभराव की समस्या बहुत पुरानी है। शहर में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। अधिकारियों को शहर के विभिन्न स्थानों पांच पंपिंग मोटर लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं। इनके लगने के बाद त्वरित पानी की निकासी हो सकेगी और जलभराव की समस्या नहीं होगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि अमृत योजना (शहरों में जलापूर्ति, सीवरेज कनैक्शन व साफ-सफाई) के तहत शहर के आधे एरिया को कवर कर लिया गया है। अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि शेष बचे एरिया को स्टेट शेयर से कवर किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए गंभीरतापूर्वक कार्य किया जा रहा है। शहर में बरसाती मौसम में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए जितनी राशि की आवश्यकता होगी उसे स्टेट शेयर से मुहैया करवा दिया जागा।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

6600 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों सहित व्यक्ति काबू

For Detailed News-

सिरसा, 25 जुलाई………… जिला भर में पुलिस अधीक्षक उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरूण सिंह के नेतृत्व में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की कालांवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव खोखर क्षेत्र से एक व्यक्ति को 6600 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए कालांवाली थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर सत्यवान ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान राम सिंह पुत्र नछतर सिंह निवासी खोखर के रुप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि कालांवाली थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक आत्मा राम के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव खोखर क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त व्यक्ति को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 6600 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए । पकड़े गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कारवाई की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

अवैध पिस्टल व एक अवैध जिंदा कारतूस सहित युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा, 25 जुलाई……….जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए सामान्य हस्पताल सिरसा रोड क्षेत्र से एक युवक को 312 बोर अवैध पिस्टल व एक अवैध जिंदा कारतूस के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान नवीन कुमार उर्फ गोलू पुत्र पूर्ण चंद निवासी जे.जे. कालोनी, सिरसा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली पुलिस की एक टीम गस्त व चैकिंग के दौरान सामान्य हस्पताल सिरसा रोड क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 312 बोर अवैध पिस्टल व एक अवैध जिंदा कारतूस बरामद हुआ । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

एक किलो 250 ग्राम अफीम सहित ट्राला सवार दो व्यक्ति काबू

For Detailed News-

सिरसा, 25 जुलाई………..जिला भर में पुलिस अधीक्षक उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरूण सिंह के नेतृत्व में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुऐ जिला की सदर डबवाली थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव मौजगढ़ क्षेत्र से ट्राला सवार दो व्यक्तियों को करीब तीन लाख रुपये की एक किलो 250 ग्राम अफीम के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बैनीवाल व सदर डबवाली थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजकुमार ने संयुक्त रुप से बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान अमरजीत पुत्र सतनाम सिंह निवासी प्रताप नगर ऐलनाबाद व राजकुमार उर्फ राजू पुत्र निहाल चंद निवासी वार्ड नं. 3, गोलूवाला (राजस्थान) के रुप में हुई है । उन्होंने ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । डीएसपी डबवाली ने बताया कि सदर डबवाली थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक ईश्वर सिंह के नेतृत्व में एक टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव मौजगढ़ क्षेत्र में मौजूद थी । इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों को चैक किया जा रहा था, इसी दौरान ऐलनाबाद की तरफ से आ रहे चूने से भरा हुए ट्राला आया जो कि उदयपुर क्षेत्र से चलकर पंजाब के अमृतसर क्षेत्र में जाना था । उन्होंने बताया कि उक्त ट्राले को रोककर उसकी तलाशी लेने पर ट्राला सवार दो व्यक्तियों के कब्जा से एक किलो 250 ग्राम अफीम बरामद हुई । प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह अफीम राजस्थान से लेकर आए थे और पंजाब क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी । पकड़े गए व्यक्तियों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी । 

https://propertyliquid.com/