सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल ने स्थानीय रेस्ट हाऊस में पौधारोपण कर जिलावासियों को दिया पर्यावरण सरंक्षण का संदेश
पर्यावरण की स्वच्छता व संरक्षण के लिए पौधा रोपण बहुत जरूरी है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपना योगदान देना चाहिए। पौधारोपण करना हर व्यक्ति का सामाजिक दायित्व है।
यह बात सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने स्थानीय रेस्ट हाऊस में पौधारोपण करने के दौरान कही। सांसद ने रेस्ट हाऊस में त्रिवेणी में बड़ का पौधा लगाया, जबकि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने पीपल व अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने नीम का पौधा लगाया। सांसद ने उपस्थित लोगों को पौधे भी वितरित किए। उन्होंने चंचल जांगड़ा, प्यारे लाल, नवदीप सिरसा, राजेंद्र सहित 15 से 20 लोगों को फलदार व छायादार पौधों का वितरण किया और उन्हें पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक करते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए पे्ररित किया। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
सांसद ने कहा कि पौधे न केवल पर्यावरण को शुद्ध करते है बल्कि हमे जीवनदायिनी स्वच्छ आक्सीजन भी देते है। जब तक इस धरती पर पौधों का अस्तित्व है तभी तक धरती पर जीवन है। इसलिए हमें पौधारोपण जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदुषण से धरती का तापमान लगातार बढ रहा है जिससे मानव जीवन, जीव-जंतुओं पर बुरा असर पड़ रहा है। हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग, वातावरण का बदलना जैसी गंभीर समस्याओं से पौधारोपण द्वारा ही पर्यावरण को संतुलित रखा जा सकता है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखना चाहिए ताकि पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा को बढाया जा सके तथा पर्यावरण की हानिकारक गैसों को नियंत्रित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संकट से निपटने के लिए जरूरी है कि अभियान के रूप में पौधारोपण किया जाए। इसमें हर व्यक्ति अपना सहयोग करें। पौधारोपण का कार्य भी एक जिम्मेवारी का कार्य होता है, जिसे हमें सामाजिक सरोकार की भावना के साथ निभाना चाहिए। केवल मात्र पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण की औपचारिकता न की जाए अपितु जब तक पौधा पेड़ का स्वरूप न ले ले तब तक उसके संरक्षण व संवर्धन में भी निरंतर सहयोग प्रदान किया जाना आवश्यक है।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए पौधरोपण जरूरी है। जिस तरह का वातावरण बनता जा रहा है, वह संकेत दे रहा है कि हमें पर्यावरण सरंक्षण के लिए अभी से सजग होगा। यदि अब भी हम सचेत नहीं हुए तो आने वाली पीढियों के लिए इसके लिए भयंकर परिणाम भुगतने पड़ेंंगे। उन्होंने लोगो को भी आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पौधरोपण के लिए लोगों को प्रेरित करें। पौधारोपण द्वारा ही प्रदूषित पर्यावरण से समाज को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से वन विभाग के माध्यम से बरसात के मौसम के मद्देनजर विभिन्न योजनाओं व स्कीमों के तहत पौधारोपण कार्यक्रम चलाया हुआ है। जिलावासी इस पौधारोपण अभियान में सहयोगी बनें और अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण सरंक्षण के भागीदार बनें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-29 15:25:232020-07-29 15:25:27पर्यावरण सरंक्षण के लिए पेड़-पौधे जरूरी, पौधारोपण हर व्यक्ति का सामाजिक दायित्व : सुनीत दुग्गल
सहायक कृषि अभियन्ता इंजीनियर डी0 एस0 यादव ने बताया है कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा समैम स्कीम के तहत आवेदित किसानों में से जिन किसानों द्वारा कृषि यंत्र खरीदे गए है, उनका खण्ड स्तर पर भौतिक सत्यापन का कार्य किया जा रहा है, जिसका आज समापन होगा। भौतिक सत्यापन का कार्य ब्लॉक स्तर पर किया गया है। रानिया ब्लॉक से कृशि यंत्रों की भौतिक सत्यापन की प्रकिया शुरू की गई थी, जिसका आज अंतिम दिन है।
उन्होंने बताया कि ब्लॉक सिरसा, डबवाली, औढां, बडागुढा, नाथुसरी चौपटा व ऐलनाबाद का भौतिक सत्यापन का कार्य पूर्ण हो चूका है। भौतिक सत्यापन का कार्य 29 जून को शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा वर्र्ष 2019-20 के दौरान लेजर र्लैड लेवलर को छोडकर अन्य सभी कृषि यंत्रों के सभी आवेदित किसानों को अनुदान का लाभ देने का निर्णय लिया गया है, जबकि पिछले वर्षो में लाभार्थियों का चयन ड्रा/लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया जाता था।
उन्होंने बताया कि भौतिक सत्यापन के दौरान किसान का यन्त्र के साथ फोटो, यंत्र पर खुदे हुए सीरियल नम्बर एव यंत्र पर लगी नम्बर प्लेट का फोटो जी0पी0एस0 कैमरे से लिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त सभी फोटो तथा किसान का अन्य विवरण विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन उपलोड किया जाएगा। उसके उपरान्त अनुदान राशि की अगली प्रक्रिया शुरू होगी।
इंजीनियर डी0 एस0 यादव ने बताया कि कोरोना महामारी के सकं्रमण के चलते भौतिक सत्यापन के लिए खण्ड अनुसार सीमित संख्या में किसानों को बुलाया गया तथा मौके पर ही सहायक कृशि अभियन्ता के कर्मचारियों ने किसानों के सभी दस्तावेज जैसे आवेदन फर्म,बिल, ई-वे बिल, पटवारी की रिपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड तथा किसान के बैंक का खाता संख्या की जांच की।
उन्हेंने बताया कि स्मैम स्कीम की गाईडलाईन के अनुसार जिन किसानों के पास कृषि योग्य 5 एकड़ से कम जमीन हो या महिला किसान हो या अनुसूचित जाति से सम्बधिन्त हो तो ऐसे किसानों को कृषि यंत्र की कीमत का 50 प्रतिषत अथवा निर्धारित अधिकतम अनुदान राशि से जो भी कम होगी, वह अनुदान स्वरुप दी जाएगी। जिन किसानों के पास कृषि योग्य 5 एकड़ से अधिक जमीन हो तो ऐसे किसानों को कृषि यंत्र की कीमत का 40 प्रतिशत अथवा निर्धारित अधिकतम अनुदान राशि से जो भी कम होगी। वह अनुदान स्वरुप दी जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-29 15:16:492020-07-29 15:16:52कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन कार्य के साथ वैरिफिकेशन का पहला चरण पूरा
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि मंगलवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उपायुक्त ने आमजन से आह्वïान किया है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर आमजन सजगता के साथ-साथ पूरी सावधानी बरतें और भीड़ में जाने से परहेज करें। इसके साथ-साथ अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न जाएं, जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि दिन में कई बार अपने हाथों को साबुन से अच्छी प्रकार से धोएं या सैनिटाइज करें।
सिरसा के वार्ड नम्बर 10 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 10, कीर्ति नगर, बेगू रोड़, गली नम्बर 5 में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गली में भरतरी राज सौलंकी के घर से बब्बर बेकरी की दुकान तक (एक तरफ) व अजय कुमार के मकान नम्बर 418/5 से राजीव के घर 418/1 तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नम्बर 10 के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नजदीक मेला ग्राउंड (01666-246001) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर राज कुमार (87084-41077) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. संजमप्रीत व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी मिलख राज (98125-67082) व ड्राइंग अध्यापक रविंद्र सिंह (94673-47080) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
सिरसा के वार्ड नम्बर 19 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 19 नोहरिया बाजार सत नारायण डेयरी के सामने वाली 10 फिट गली में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गली में प्रवीन के घर से संजय बागड़ी के घर तक (एक तरफ) व गंगा बिशन के घर से अशोक कुमार के घर तक (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नम्बर 19 गली 10 फिट वाली के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए श्री वर्धमान जैन धर्मशाला (01666-220815) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज सहायक प्रोफेसर कृष्ण गोपाल (94163-83541) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. संजमप्रीत व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीपीई सुधीर कोशिक (94162-16286) व ईएसएचएम मोहिंद्र सिंह (94165-89896) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
सिरसा के वार्ड नम्बर 2 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 2 प्रेम नगर गली सैनी धर्मशाला वाली गली नम्बर-एक में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गली में राहुल के घर से अमित के घर तक (एक तरफ) व इन घरों के सामने खाली प्लाट (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नम्बर 2 के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय सीनियर सैंकेंडरी स्कूल चत्तरगढ़ पट्टïी में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज पीजीटी सतबीर सिंह (94165-09482) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. नीरज व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीजीटी खरैती लाल (99921-35983) व डीपीई बलबीर सिंह (94165-31010) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
सिरसा के वार्ड नम्बर 16 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 16 गली तेलियां वाली गली नम्बर-एक में कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गली में गुरनाज ब्यूटी पार्लर से हनुमान के घर तक (एक तरफ) व दुकान बाला जी कम्प्यूटर्स से कोने पर एलईडी की दुकान तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व गली तेलियांवाली के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए सदर गेट के पास आर्य प्राइमरी स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज पीजीटी हरपाल (94665-57085) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. संजमप्रीत व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी सुभाष चंद्र (94164-13994) व पीजीटी जुझार सिंह (98134-40948) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
खंड नाथूसरी चोपटा के गांव कागदाना में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि खंड नाथूसरी चोपटा के गांव कागदाना में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गांव में रोहताश के घर से रविंद्र के घर तक (एक तरफ) व नरेंद्र के घर से राजेंद्र के घर तक (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व गांव में पुरानी हाथल के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए गांव के सब हैल्थ सैंटर में कंट्रोल रुम (सरपंच 94667-33864/ग्राम सचिव 94164-13280) स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज अध्यापक बलवंत सिंह (94168-07877) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक व डब्ल्यूसीडीपीओ नाथूसरी चोपटा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी राम कुमार (94160-28208) व पीजीटी फकीर चंद (80598-53011) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-29 15:15:112020-07-29 15:15:17कोरोना संक्रमण के नए केस आने पर प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कैंप कार्यालय में सिरसा जिला के गांव मैहना खेड़ा की पूनम रानी पुत्री हरद्वारी को राज्य स्तरीय लेखन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल करने पर 11 हजार रुपये का चैक प्रदान कर सम्मानित किया। पूनम रानी ने अपने भाई के साथ उपायुक्त से चैक प्राप्त किया। उपायुक्त ने दोनों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर चुनाव तहसीलदार हनुमानदास भी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि लोकसभा आम चुनाव-2019 में आम जनता को मत डालने हेतु जागरूक करने के लिये लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस लेखन प्रतियोगिता में जिला सिरसा की पुनम रानी पुत्री हरद्वारी लाल गांव मैहना खेड़ा ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया था। इसी कड़ी में उपायुक्त ने मंगवाल को लेखन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 11000/- रुपये का चैक ईनाम स्वरूप पूनम को प्रदान किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-28 14:58:452020-07-28 14:58:47लेखन प्रतियोगिता विजेता पूनम रानी को उपायुक्त ने प्रदान किया 11 हजार रुपये का चैक
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि डबवाली के वार्ड नम्बर 3 के शिव चौक व गांव रोहिरनांवाली में निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना फैलाव का कोई भी नया मामला न आने पर प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है।
उपायुक्त ने बताया कि डबवाली के वार्ड नम्बर 3 के शिव चौक व गांव रोहिरनांवाली में गत 29 जून को कोरोना संक्रमण के केस सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए थे। अब स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी 14 दिनों तक एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।
उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से 28 दिन की अवधि में आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें, मास्क जरुर लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-28 14:50:462020-07-28 14:50:49डबवाली के वार्ड नम्बर 3 का शिव चौक व गांव रोहिरनांवाली कंटेनमेंट मुक्त, साथ लगता क्षेत्र भी हुआ बफर जोन मुक्त
सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि सोमवार को सिरसा में 15 नये कोरोना मामले आए हैं, जबकि आज ही स्वस्थ होने पर 6 को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 337 हो गई है। इनमें से 216 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 119 मामले एक्टिव हैं। जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण से दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि 17 हजार 569 के सैंपल लिए गए हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-27 16:26:172020-07-27 16:26:29सोमवार को कोरोना के आए 15 मामले, 6 को किया डिस्चार्ज
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि विभाग सक्षम युवा योजना के तहत शतप्रतिशत युवाओं को भर्ती करें। सक्षम युवाओं का विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए सर्वे कार्य में इस्तेमाल किया जाए। संबंधित विभागाध्यक्ष रोजगार अधिकारी के साथ तालमेल कर सक्षम युवाओं की विभाग में रखने की मांग भिजवाएं।
उपायुक्त सोमवार को लघुसचिवालय के सभागार में सक्षम युवा योजना के तहत जिला स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जिला रोजगार अधिकारी से सुक्षम युवा योजना की प्रगति बारे विस्तृत जानकारी ली। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, एसडीएम निर्मल नागर, सिटीएम कुलभूषण बंसल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि सक्षम युवा योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाएं। अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाना ही इस योजना का मुख्य ध्येय है। सभी विभाग आवश्यकतानुसार सक्षम युवाओं की मांग को रोजगार विभाग को भिजवाएं। उन्होंने कहा कि सक्षम युवाओं से विभाग के अंतर्गत प्रदेश व केंद्र की विभिन्न योजनाओं के तहत सर्वे कार्य करवाया जा सकता है। इससे जहां अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा, वहीं योजनाओं को बेहतर व पारदर्शी तरीके से क्रियान्वित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सक्षम युवाओं का इस्तेमाल एएनएम के साथ तैनाती करके जिला में जांच का कार्य करवा सकता है। इससे अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य टीम की पहुंच बढेगी और जांच का कार्य भी व्यापक रूप से होगा। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग भी सक्षम युवाआ का प्रयोग अपने विभाग में कर सकता है। सक्षम युवाओं को गांव में खेतों में बरसाती पानी की स्थिति की निगरानी कार्य में लगा सकते हैं। नशा मुक्ति अभियान में भी सक्षम युवाओं का सही से इस्तेमाल किया जा सकता है। यदि एक सक्षम युवा पांच व्यक्तियों को भी चिन्हित कर उनका नशा छुड़वाता है, तो यह बहुत बड़ी उपब्धि होगाी। इसलिए संबंधित विभाग इस के लिए सक्षम युवाओं की अपने विभाग में भर्ती करें।
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करना व बीमारी से बचाव के लिए उपायों की अनुपालना करवाना बहुत ही जरूरी है। इस कार्य में भी सक्षम युवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है। बैंक व ई-दिशा केंद्रों पर सक्षम युवाओं की तैनाती कर कोरोना से बचाव संबंधी उपायों व सावधानियों की अनुपालना सुनिश्चित करवाई जा सकती है। सक्षम युवा बैंक में लाइन में लगे लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना करवा सकते हैं। इसी प्रकार चुनाव कार्यालय नये वोटर बनवाने, जन स्वास्थ्य विभाग जल शक्ति अभियान के तहत सर्वे करने, श्रम विभाग बाल श्रम रोकने, भट्ठों पर निगरानी आदि कार्यों के लिए सक्षम युवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है।
29 को सायं तक दें सीएम घोषणा कार्यों की अपडेट रिपोर्ट :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि सभी विभाग अपने विभाग से संबंधित सीएम घोषणा कार्यों की प्रगति रिपोर्ट को अपडेट करें। अपडेट रिपोर्ट 29 जुलाई को शाम तक भिजवाई जाए। इससे संबंधित अधिकारी यदि इस कार्य में ढिलाई बरतता है तो उसके खिलाफ सख्ती से पेश आया जाएगा। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग में इस कार्य को देख रहे संबंधित अधिकारी या कर्मचारी को सीएम घोषणा कार्यों की अपडेशन के लिए सख्त हिदायत दें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-27 16:21:022020-07-27 16:21:05सक्षम युवाओं की शतप्रतिशत तैनाती कर इनका करें व्यापक इस्तेमाल : उपायुक्त
विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत दिए जाने वाले कृषि अनुदान का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने किसी भी स्कीम के कृषि यंत्र व मशीनों पर अनुदान के लिए पोर्टल पर अपनी फसल का ब्यौरा दर्ज करवाना जरूरी कर दिया है।
सहायक कृषि अभियन्ता इंजीनियर डी0 एस0 यादव ने बताया कि महानिदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की ओर से हिदायत जारी की गई है कि किसी भी स्कीम के कृषि यंत्र व मशीनों पर अनुदान प्राप्त करने के पोर्टल पर फसल का ब्यौरा दर्ज करना अनिवार्य कर दिया गया है।
इंजीनियर डी0 एस0 यादव ने बताया कि किसान यदि पोर्टल पर अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन दर्ज नही करवाता है तो उसे अनुदान के लाभ से वंचित होना पड़ेगा। उन्होंने किसानों से आह्नान किया है कि वे अपना रजिस्टेशन मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर समय रहते करवालें, ताकि वे कृषि यंत्रों व मशीनों पर अनुदान राशि का लाभ उठा सकें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-27 13:11:502020-07-27 13:11:52कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य : डी.एस यादव
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि खंड नाथूसरी चोपटा के गांव जोगीवाला में निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना फैलाव का कोई भी नया मामला न आने पर प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है।
उपायुक्त ने बताया कि खंड नाथूसरी चोपटा के गांव जोगीवाला में गत 28 जून को कोरोना संक्रमण के केस सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए थे। अब स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी 14 दिनों तक एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।
उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से 28 दिन की अवधि में आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें, मास्क जरुर लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-27 13:07:422020-07-27 13:07:45गांव जोगीवाला हुआ कंटेनमेंट जोन मुक्त, साथ लगता क्षेत्र भी हुआ बफर जोन मुक्त
भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत ऋण आवेदन पत्र आमत्रिंत किए गए हैं। योजना के तहत उद्योग लगाने पर 25 लाख और सेवा क्षेत्र में निवेश करने पर 10 लाख रुपये कर्ज मिलता है।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के माध्यम से सूक्ष्म इकाईयों (उद्यम) को बढावा देने रोजगार के नये अवसर सृजित करने के उद्देेश्य से ऋण दिया जाता है। इसके तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पादन क्षेत्र से संबंधित अधिकतम 25 लाख रुपये व सेवा क्षेत्र से संबंधित अधिकतम 10 लाख रुपये तक की परियोजना लागत के आवेदन स्वीकार किये जाते है। इसमें 15 से 35 प्रतिशत सब्सिडी/मार्जिन मनी का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर पर इस योजना के क्रियांवयन के लिए नोडल अभिकरण है। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग तथा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड कार्यालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एवं जिला उद्योग केन्द्र द्वारा ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए आवेदन ऑनलाईन प्रकिया के माध्यम से स्वीकार किये जाते है।
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया गया कि वर्ष 2019-2020 के प्राप्त लक्ष्यों एवं प्रगति के आधार पर जिला सिरसा को प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि वित्तिय वर्ष 2020-2021 के तहत उपरोक्त तीनों एजेंसियों का 338.52 लाख मार्जिन मनी राशि एवं 109 सूक्ष्म उद्यम स्थापित करने का लक्ष्य प्राप्त हो चुका है एवं ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त आवेदन आवश्यक जांच उपरांत संबंधित बैंकों को भेजे जा रहे है। अब तक 282.24 लाख मार्जिन मनी के 65 ऋण आवेदन पत्र बैंकों को भेजे जा चुके है, जिसमें से 46.49 लाख मार्जिन मनी राशि के 11 आवेदन स्वीकृत हो चुके है।
योजना के अन्तर्गत सरकारी सब्सिडी का स्तर:
उप निदेशक जिला उद्योग केंद्र गुर प्रताप सिंह ने बताया कि योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में सामान्य के लिए 15 प्रतिशत तथा ग्रामीण के लिए 25 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि आरक्षित वर्ग (एससी/एसटी/ ओबीसी/ अल्पसंख्यक/ महिला/ एक्स सर्विसमेन/ दिव्यांग) के लिए शहरी क्षेत्रों में 25 प्रतिशत व ग्रामीण के लिए 35 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। सामान्य वर्ग के लाभार्थियों द्वारा 10 प्रतिशत तथा आरक्षित वर्ग के लाभार्थियों द्वारा 5 प्रतिशत अंशदान का प्रावधान है। मांसाहार एवं मादक पदार्थों के उत्पादन एवं प्रोसेसिंग से जुड़े उद्योग एवं प्रदूषण से संबंधित इकाईयों को इस स्कीम के तहत लाभ प्राप्त करने के उदेश्य से निषिद कार्यों की सूची में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए इच्छुक आवेदक स्थानीय लघु सचिवालय स्थित जिला उद्योग केन्द्र सिरसा कार्यालय, दूरभाष: 01666-247650 या ईमेल [email protected] पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा जिला खादी एवं ग्रामोद्योग कार्यालय बेगू रोड, सिरसा कार्याय या दूरभाष 01666-221052 या राज्य निदेशक, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग हरियाण अम्बाला कैन्ट कार्यालय या दूरभाष 0171-2643688, 2630334 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
योजना के लिए कैसे करें आवेदन :
इच्छुक प्रार्थी अपना आवेदन केवीआईसी की वैबसाईट www.kviconline.gov.in पर लॉगईन करके ऑनलाईन फार्म भर सकते है। आवेदन के लिए वैबसाईट पर मांगे जाने वाले जरूरी दस्तावेज अपलोड जैसे फोटो, आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र (जहां लागू हो), परियोजना लागत, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, आरक्षित एवं जाति प्रमाण पत्र, उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण प्रमाण पत्र (केवल प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों के लिए) व ग्रामीण क्षेत्र में उद्यम स्थापित करने के लिए ग्राम पंचायत से जनसंख्या प्रमाणपत्र (गांव की आबादी 20 हजार से कम हो) आदि की आवश्यकता रहेगी।
लाभार्थियों का चयन:
लाभार्थियों का चयन उनके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज एवं जानकारी के अनुसार स्कोर बोर्ड के माध्यम से प्राप्त अंकों के आधार किया जाता है एवं तकनीकी-आर्थिक व्यवहार्यता के अनुसार बैंको की वित्तपोषक शाखाएं परियोजना का मंजूरी देती है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-27 13:02:572020-07-27 13:02:59पीएमईजीपी के क्रियांवयन में जिला सिरसा प्रदेश में दूसरे स्थान पर: उपायुक्त बिढ़ान