उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि रक्तदान करना मानवता की सबसे बड़ी सेवा है क्योंकि इससे लाखों लोगों की जान बचती है। रक्तदान एक ऐसा दान है जिसमें दान देने व लेने वाले दोनों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। जो व्यक्ति इस पुणित कार्य में आहूति डालता है वह पुण्य का भागी होता है।
वे आज शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर गांव संगर सरिस्ता स्थित डेरा बाबा भूमण शाह में आयोजित रक्तदान शिविर उद्घाटन अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त बिढ़ान ने गुरुघर में जाकर आशीर्वाद लिया और शहीद उधम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर डेरा भूमण शाह के गद्दीनशीन बाबा ब्रह्मदास जी, उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी भी मौजूद थे।
https://propertyliquid.com/
उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि आज शहीद उधम सिंह का शहीदी दिवस है और इस मौके पर डेरा बाबा भूमण शाह में रक्तदान शिविर का आयोजन करके एक बहुत ही सराहनीय कार्य किया है और मैं इस कार्यक्रम में आकर अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने युवाओं को आह्वïान किया कि वे शहीद उधम सिंह के जीवन से प्रेरणा लें और उनके पदचिह्नïों पर चलते हुए देश व राष्टï्र को मजबूत करने में अपना अतुलनीय योगदान दें। उन्होंने कहा कि शहीद उधम सिंह जैसे असंख्य महान शहीदों ने अपने प्राण न्यौछावर करके हमें आजादी दिलाई। ऐसे शहीदों एवं देशभक्तों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता और इन्हें हमेशा नमन करना चाहिए।
उपायुक्त बिढ़ान ने शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर उपस्थित रक्तदाताओं से कहा कि कोरोना महामारी के दौर में इस नेक काम में अधिक से अधिक लोगों, विशेष कर युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि संसार में वैज्ञानिक आजतक रक्त का पर्याय नहीं खोज पाएं हैं, यह केवल एक व्यक्ति ही दूसरे व्यक्ति को दे सकता है। केवल रक्तदाताओं के सहयोग से ही मरीजों-घायलों और थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों तथा अन्य जरुरतमंदों को रक्त मुहैया करवाया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़ा परोपकार का कार्य है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अवश्य रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से व्यक्ति में किसी प्रकार की कोई कमजारी नहीं आती व स्वास्थ्य पर किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ता। आप द्वारा किया हुआ रक्तदान मृत्यु शैया पर जुझ रहे अनेक व्यक्तियों की जिन्दगी को बचाने में कारगर सिद्ध हो रहा है। उपायुक्त ने युवाओं से आह्वïान किया कि उन्हें हर छह महिने बाद रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति द्वारा किए गए रक्तदान को स्टोर करके रक्तकोष में रखा जाता है, जिसे जरुरतमंद व्यक्ति के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह एक सराहनीय कार्य तथा निस्वार्थ सेवा है। निस्वार्थ भावना से की गई सेवा ही सच्ची जनसेवा है। जिस व्यक्ति को अपने जीवन में ऊंचा उठना हो उसे गरीबों व बेसहारा लोगों की निस्वार्थ भावना से सेवा करनी चाहिए। निस्वार्थ भाव से की गई सेवा का फल मनुष्य को जीवन में अवश्य मिलता है।
इससे पूर्व उपायुक्त ने डेरा बाबा भूमणशाह में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी किया। उपायुक्त ने कहा कि पौधारोपण का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने के साथ-साथ अपने बच्चों की तरह देखभाल भी करनी चाहिए। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि यह पौधारोपण का अनुकूल समय है, इसलिए अधिक से अधिक पौधारोपण करें, क्योंकि यह प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य व पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए बेहद जरुरी है।
इस अवसर पर डेरा भूमण शाह के गद्दीनशीन बाबा ब्रह्मदास जी, उपायुक्त के गनमैन हंसराज सहित अनेकों रक्तदानियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने 66 यूनिट रक्त दान किया। उपायुक्त ने बाबा ब्रह्मïादास सहित सभी रक्तदाताओं बैज लगा कर उन्हें प्रोत्साहित किया। डेरा भूमण शाह के गद्दीनशीन बाबा ब्रह्मदास जी ने उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़़ान व उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी को शॉल व स्मृति चिह्नï प्रदान कर सम्मान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा. अश्विनी शर्मा, डा. हरजिंद्र कंबोज, ओम प्रकाश, गीता रानी, जिला रैडक्रॉस के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-31 16:41:032020-07-31 16:41:07शहीद उधम सिंह की शहादत से प्रेरणा लें राष्टï्र को मजबूत करने में अपना योगदान दें युवा: उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान
सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि वीरवार को सिरसा में कोरोना के 7 नये मामले आए हैं, जबकि 7 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 366 हो गई है। अभी तक 233 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 131 मामले एक्टिव हैं। जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण से दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि 20017 के सैंपल लिए गए हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-30 17:38:282020-07-30 17:38:31जिला में आए 7 नये कोरोना मामले, संक्रमितों का आंकड़ा बढकर हुआ 366
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जिला के किसी भी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद ऐहतियात के तौर पर बनाए जाने वाले कंटेनमेंट व बफर जोन की समयावधि में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि अब कंटेनमेंट व बफर जोन की अवधि को 28 दिनों से कम करके 14 दिन कर दिया गया है लेकिन सरकार व जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के तहत जारी हिदायतें लागू रहेंगी। इन 14 दिनों की अवधि में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र में अगर कोरोना संक्रमण का कोई भी नया केस नहीं आता है तो उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रभावित एरिया को भले ही 14 दिनों में कंटेनमेंट जोन मुक्त किया जाएगा, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। यदि क्षेत्र में फिर से कोई कोरोना संक्रमण का केस सामने आता है तो उस क्षेत्र को जिला प्रशासन द्वारा पुन: कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा तथा हिदायतों के अनुसार क्षेत्र में सर्विलांस, कोन्टेक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग, होम आइसोलेशन आदि कार्य किए जाएंगे।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। नई गाइडलाइन के अनुसार रात्रि में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध हटा दिया गया है। नए दिशानिर्देशों के मुताबिक स्कूल, कॉलेव अन्य शिक्षण संस्थान अब 31 अगस्त 2020 तक बंद रहेंगे तथा योग संस्थानों और जिम को पांच अगस्त से खोलने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि उक्त गतिविधियों के संचालन के दौरान शारीरिक दूरी समेत अन्य निर्देशों व कोरोना बचाव उपायों का सख्ती के साथ पालन करना होगा।
अनलॉक-3 में क्या मिली है राहतें और किन पर जारी रहेंगी पाबंदियां :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि स्कूल कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान 31 अगस्त 2020 तक बंद रहेंगे। सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, एंटरटेनमेंट पार्क को खोलने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि कंटनेमेंट जोनों में पूर्व की तरह ही लॉकडाउन जारी रहेगा। धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक या मनोरंजन से जुड़े आयोजनों, रैलियों और कार्यक्रमों पर पाबंदी रहेगी जिनमें भीड़ जमा होती है।
उन्होंने बताया कि नई गाइडलाइन में रात्रिकालीन कफर््यू को हटा दिया गया है। अब रात में लोगों के आवागमन पर पाबंदी नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि पांच अगस्त से योग संस्थान, जिम खोलने की मंजूरी दी गई है। हालांकि इस दौरान शारीरिक दूरी समेत अन्य नियमों की पालन करना अनिवार्य होगा। नई गाइडलाइन के अनुसार अबकी बार स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रमों (राष्ट्रीय, राज्य, जिला, उप मंडल, नगर पालिका व पंचायत स्तर पर) को शारीरिक दूरी, मॉस्क एवं अन्य स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ आयोजन की अनुमति रहेगी।
उपायुक्त ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा। वैवाहिक कार्यक्रमों में 50 से ज्यादा लोगों को जमा होने की इजाजत नहीं होगी। अंतिम संस्कार में भी 20 लोगों से ज्यादा के शामिल होने पर पाबंदी रहेगी। कोविड-19 के बचाव के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए दुकानों के सामने पर्याप्त शारीरिक दूरी बनाए रखनी होगी। सार्वजनिक स्थान पर थूकना गैर कानूनी है, इसके साथ-साथ सार्वजनिक जगहों पर पान, गुटखा, तंबाकू खाने पर प्रतिबंधित होगा। उन्होंने बताया कि पहले की तरह इस बार भी 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों, गंभीर बीमीरियों से जूझ रहे लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर में रहने की सलाह दी गई है। ये लोग बहुत जरूरी होने या स्वास्थ्य समस्या पर ही घर से बाहर जा सकते हैं। सभी को आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करना अनिवार्य है और इसका उपयोग करें। कार्यालयों, कार्य स्थल में अधिकारियों व कर्मचारियों के मोबाइल में आरोग्य सेतू एप डाऊनलोड होना चाहिए। रोजाना एप पर अपने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी अपडेट करें।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक सख्त लॉकडाउन लागू रहेगा। हालांकि इस दौरान आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं को मंजूरी दी जाएगी। इन सेवाओं से जुड़े लोगों को कोविड-19 से बचाव के उपायों के साथ आवाजाही पर रोक नहीं रहेगी। इसके लिए अलग से ई-परमिट या इजाजत लेने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि गाइड लाइन के अनुसार जारी दिशा-निर्देशों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ आपदा अधिनियम 2005 की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-30 17:14:452020-07-30 17:14:49अनलॉक-3 : 31 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज व शिक्षण संस्थान, अब नहीं लगेगा रात्रि कफर््यू
अब जिला के गांव रत्ताखेड़ा में बॉयोगैस से न केवल रसोई के चुल्हे जलेंगे बल्कि खेतों को जहर मुक्त गोबर से बनी जैविक खाद भी मिलेगी। केंद्र सरकार द्वारा मॉडल गोवर्धन परियोजना के तहत सिरसा जिला के गांव रत्ताखेड़ा का चयन किया गया है। रत्ताखेड़ा गांव की गौशाला में गोवर्धन परियोजना के तहत प्लांट बनाया जाएगा। प्लांट के बनने से गोबर का सही प्रबंधन के साथ-साथ गांव में स्वच्छता मिशन को भी गति मिलेगी।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि गोवर्धन योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है और यह योजना स्वच्छ भारत अभियान की तरफ बढ़ता हुआ एक कदम है। योजना के तहत जिला के गांव रत्ताखेड़ा में 62 लाख 72 हजार रुपये की लागत से गोवर्धन परियोजना के तहत प्लांट बनाया जाएगा, परियोजना के तहत 50 लाख रुपये स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा खर्च किए जाएंगे और शेष 16 लाख 72 हजार रुपये की राशि मनरेगा व 15वें वित्तीय आयोग तथा पंचायत के फंड से खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि परियोजना की शुरुआत में पाइप लाइन के माध्यम से 70 घरों में बॉयोगैस पहुंचाई जाएगी। इसके अलावा खेतों के लिए गोबर से बेहतर जैविक खाद भी बन पाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों मेंं रहने वाले लोगों को धुएं वाले ईंधन से छुटकारा मिलेगा।
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि मॉडल गोवर्धन परियोजना का उद्देश्य गांवों में गोबर कचरा आदि का सही प्रबंधन करना है। गोवर्धन परियोजना के क्रियांवयन से एक ओर जहां गांवों में स्वच्छता के साथ-साथ गोबर से आने वाली दुर्गंध से भी मुक्ति मिलेगी वहीं ग्रामीणों को अपनी रसोई के लिए बॉयोगैस मिलेगी और खेतों के लिए जैविक खाद भी उपलब्ध होगी। गोबर से तैयार होने वाली जैविक खाद से भूमि की उपजाऊ शक्ति बढऩे के साथ-साथ फसल, फल-सब्जी की गुणवत्ता भी बेहतर होगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-30 17:08:172020-07-30 17:08:22मॉडल गोवर्धन परियोजना के तहत गांव रत्ताखेड़ा में बनेगा बॉयोगैस प्लांट : उपायुक्त बिढ़ान
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 14 की गली डा. जीके अग्रवाल वाली में निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना फैलाव का कोई भी नया मामला न आने पर प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है।
उपायुक्त ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 14 की गली डा. जीके अग्रवाल वाली में गत 25 जून को कोरोना संक्रमण के केस सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए थे। अब स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी 14 दिनों तक एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।
उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से 28 दिन की अवधि में आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें, मास्क जरुर लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-30 16:59:032020-07-30 16:59:07सिरसा के वार्ड नम्बर 14 की गली डा. जीके अग्रवाल वाली कंटेनमेंट मुक्त, साथ लगता क्षेत्र भी हुआ बफर जोन मुक्त
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि बुधवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उपायुक्त ने आमजन से आह्वïान किया है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर आमजन सजगता के साथ-साथ पूरी सावधानी बरतें और भीड़ में जाने से परहेज करें। इसके साथ-साथ अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न जाएं, जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि दिन में कई बार अपने हाथों को साबुन से अच्छी प्रकार से धोएं या सैनिटाइज करें।
सिरसा के वार्ड नम्बर 31 में बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन :
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि स्थानीय वार्ड नम्बर 31, लॉर्ड शिवा फार्मेसी महाविद्यालय रोड़ शमशाबाद पट्टïी में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं। क्षेत्र में राजेश के क्वार्टर से इंद्रदेव के क्वार्टर तक साथ लगते क्षेत्र व एमसीसीएल मैट फैक्ट्री कैंपस के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व एमसीसीएल मैट फैक्ट्री के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय (महिला) (01666-240724) स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज ड्राइंग अध्यापक बलराम (94671-31089) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी प्रिंस ग्रोवर व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी राजेश कुमार (94164-03111) व पीटीजी सुनील कुमार (94164-03269) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
सिरसा के वार्ड नम्बर 9 कीर्ति नगर में नए मामले सामने आने पर बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 9 कीर्ति नगर गली गंगोत्री स्कूल वाली बेगू रोड़ में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया है। इस क्षेत्र में अशोक कुमार के मकान नम्बर 323 से मोहन लाल के मकान नम्बर 319 तक (एक तरफ) व राम प्रसाद के मकान नम्बर 11/305-बी से मंगल सिंह के मकान नम्बर 11/309 तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व गली गंगोत्री स्कूल वाली के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय (01666-246001) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर राज कुमार (87084-41077) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. बोबी व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी राजेश कुमार (94161-06446) व पीजीटी अमनदीप (90500-90026) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
सिरसा के ग्लोबल स्पेस हुड्डïा में नए मामले आने पर बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा की ग्लोबल स्पेस हुड्डïा में कोरोना संक्रमण का नया मामला सामने आने पर कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया है। कॉलोनी में मकान नम्बर 312 से 314 (एक तरफ) व इन मकानों के सामने खाली प्लॉटों तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व ग्लोबल स्पेस के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हुड्डïा कार्यालय (01666-247135) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज सहायक प्रोफेसर अनिल कुमार (80595-04134) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. नीरज व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लैक्चरर राज कुमार (94665-48074) व पीजीटी शीशपाल (94162-84525) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
सिरसा के वार्ड नम्बर 24 में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित :
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 24 गली कंचन एमसी वाली में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर संबंधित क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया हैं। क्षेत्र में रोहताश के घर से संदीप के घर तक (एक तरफ) व पलविंद्र कौर के घर से कृष्ण कुमार के घर तक (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व गली एमसी वाली के आसपास के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए महावीर दल स्कूल रानियां रोड़ सिरसा में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर सोमेश कुमार (94161-07504) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. प्रिंस ग्रोवर व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीएंडवी मुकेश मोहन (98132-00180) व सीएंडवी जनक राज (94164-02037) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
सिरसा के वार्ड नम्बर 5 में बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन:
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 5 गली गर्ग किरयाणा स्टोर वाली गली नम्बर 3 बरनाला रोड़ में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने पर संबंधित क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया हैं। क्षेत्र में एसपी जैन के मकान (14/90) से अनंत राम के मकान (14/91) (एक तरफ) व दर्शन सिंह के मकान (14/100) से मै. श्री साईं हैडलूम तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व बरनाला रोड़ पर गली नम्बर 3 के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए रैडक्रॉस कार्यालय कॉम्पलेक्स सिरसा (01666-247300) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज सचिव रैडक्रॉस लाल बहादुर बेनीवाल (94163-44862) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. नीरज व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अध्यापक सुशील कुमार (94169-44107) व अध्यापक विजय मोहन (98131-38786) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
सिरसा के वार्ड नम्बर 6 कोर्ट कॉलोनी में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नंबर 6 कोर्ट कॉलोनी गली डा. भारद्वाज वाली में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने संबंधित क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया हैं। क्षेत्र में पार्षव के घर से अंकुश सचदेवा के मकान तक (एक तरफ) व पार्षव जैन के निर्माणाधीन मकान तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व कोर्ट कॉलोनी के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए नगर परिषद सिरसा (01666-220525) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज एमई श्रवण कुमार (94161-36242) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. नीरज व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहायक प्रोफेसर शेर सिंह (80538-43982) व सहायक प्रोफेसर रमेश कुमार (94165-42925) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
सिरसा के वार्ड नम्बर 11 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 11 प्रीत नगर, बेगू रोड़, गली नम्बर 9 में कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गली में नीलम के मकान से बहादुर शर्मा के मकान तक (एक तरफ) व इन मकानों के सामने खुले प्लॉट तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नम्बर 11 के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नजदीक मेला ग्राउंड (01666-246001) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर राज कुमार (87084-41077) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. संजमप्रीत व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी बलबीर सिंह (99963-24011) व पीजीटी मनीश कुमार (94165-45500) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
सिरसा के वार्ड नम्बर 1 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 1 चत्तरगढ़ पट्टïी नजदीक राजकीय स्कूल, सीडीएलयू कैंपस के पीछे कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गली में श्रीमती चरणजीत के मकान से खाली प्लॉट तक (एक तरफ) व खाली प्लॉट से करनेल सिंह के मकान तक (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व चत्तरगढ़ पट्टïी वार्ड नम्बर 1 के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय सीनियर सैंकेंडरी स्कूल चत्तरगढ़ पट्टïी में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज पीजीटी सतबीर सिंह (94165-09482) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. नीरज व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीजीटी खरैती लाल (99921-35983) व डीपीई बलबीर सिंह (94165-31010) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
मंडी डबवाली के वार्ड नम्बर 13 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि मंडी डबवाली के वार्ड नम्बर 13 गली गुरविंद्र पटवारी वाली में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गली में सतपाल के घर के साथ लगती गली (एक तरफ) व मदन लाल अनेजा के घर से विपिन शर्मा के घर तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नम्बर 13 के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए धमिजा शिशु वाटिका (94162-78708) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज पीजीटी डा. अवतार चंद (97794-43111) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. विजय कुमार व डब्ल्यूसीडीपीओ डबवाली सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी धर्मपाल (81990-53207) व पीजीटी देवेंद्र कुमार (94165-82217) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
मंडी डबवाली के वार्ड नम्बर 13 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि मंडी डबवाली के वार्ड नम्बर 13 गली गुरविंद्र पटवारी वाली में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गली में सतपाल के घर के साथ लगती गली (एक तरफ) व मदन लाल अनेजा के घर से विपिन शर्मा के घर तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नम्बर 13 के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए धमिजा शिशु वाटिका (94162-78708) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज पीजीटी डा. अवतार चंद (97794-43111) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. विजय कुमार व डब्ल्यूसीडीपीओ डबवाली सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी धर्मपाल (81990-53207) व पीजीटी देवेंद्र कुमार (94165-82217) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
कालांवाली के वार्ड नम्बर 8 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि कालांवाली के वार्ड नम्बर 8 गली सतपाल वाली में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गली में रमेश कुमार के घर से धर्मपाल के घर तक (एक तरफ) व सुभाष बंसल के घर से पवन कुमार के घर तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नम्बर 8 के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए मार्केट कमेटी कालांवाली (01696-222018) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज सहायक सचिव हेत राम (94660-02308) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. अजीत व डब्ल्यूसीडीपीओ ओढां के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी रोहित राय (98550-91369) व पीजीटी बलजीत सिंह (98138-95108) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-30 16:58:592020-07-30 16:59:01कोरोना संक्रमण के नए केस आने पर प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान
सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि उनका प्रयास है कि सिरसा की दिल्ली से अधिक से अधिक कनेक्टिविटी हो, ताकि क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके। केंद्र सरकार रेलवे सुविधाओं के विस्तार पर तेज गति के साथ कार्य कर रही है और इस दिशा में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए जा रहे हैं। सांसद वीरवार को सिरसा रेलवे स्टेशन का निरक्षण कर रही थी। उन्होंने पूरे रेलवे स्टेशन परिसर के साथ-साथ विभिन्न रेलवे शाखाओं का बारिकी से जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। सांसद ने अधिकारियों व उपस्थित लोगों से रेलवे स्टेशन पर किन आवश्यक सुविधाओं की जरूरत है, उसके बारे में जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि वे रेलवे विभाग की कार्य प्रणाली को काफी नजदीक से जानती हैं और रेलवे मंत्रालय भी रेलवे स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाओं को बढाने की दिशा में रूचि के साथ कार्य कर रहा है। सांसद सुनीता दुग्ग्गल ने कहा कि यदि यहां पर वॉशिंग यार्ड बन जाए तो लंबी दूरी की गाडिय़ों का यहां पर ठहराव होने की संभावनाएं बढ जाएंगी। जब भी यहां पर रेल के ठहराव व नई रेल गाडिय़ों के विस्तार की बात आती है तो वॉशिग यार्ड न होने के चलते ऐसा नहीं हो पाता है। इसलिए मेरा प्रयास है कि यहां पर वॉशिंग यार्ड बनें और इसके लिए वे रेलवे मंत्रालय से लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि सिरसा में रेलवे के संबंध में विभिन्न सुविधाओं को लेकर उन्हें सरकार को पहले ही लिखा हुआ है, जिसमें रेल गाडिय़ों के विस्तार व ठहराव करवाना भी शािमल है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सांसद होने के नाते उन्होंने यहां पर रेलवे सुविधाओं के विस्तार को लेकर संसद में भी पुरजोर से अपनी बातें रखी हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-30 12:04:552020-07-30 16:45:23सिरसा की दिल्ली से रेलवे कनेक्टिविटी बढ़ाने का किया जा रहा प्रयास : दुग्गल
सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि निरोग जीवन के लिए स्वच्छता का होना जरूरी है और आज कोरोना काल में स्वच्छता का महत्व और भी बढ़ गया है। यदि हम अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तो हम कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से भी बचे रहेंगे। इसलिए लोगों को चाहिए कि वे स्वच्छ रहें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। सांसद वीरवार को चौधरी देवीलाल पार्क में शहरवासियों के साथ योग व प्राणायाम किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को मॉस्क भी वितरित करते हुए उन्हें कोरोना बचाव के उपायों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के साथ पार्क में सफाई की और स्वच्छता के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अमन चौपड़ा, पूर्व वाइस चेयरमैन मार्केट कमेटी कृष्ण मेहता, सुनील बहल, मुकेश मेहता, तरूण गुलाटी, सुनील बामनिया, कर्मजीत, भावना शर्मा, राजेंद्र लोहिया, मंडल अध्यक्ष विनोद बामनियां आदि उपस्थित थे।
सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि स्वच्छता हमारी प्राचीन संस्कृति का हिस्सा रही है। हमारे ऋषि मुनियों ने भी समय-समय पर आमजन को स्वच्छता का महत्व बताते हुए साफ-सफाई का संदेश दिया। वेदों में भी कहा गया है जहां स्वच्छता होती हैं वहीं देवी-देवता वास करते हैं। सरकार द्वारा भी स्वच्छता को लेकर गंभीरता से कार्य किए जा रहे हैं और लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिसके दृष्टिगत हर घर में शौचालय बनवाने के साथ-साथ सार्वजनिक शौचालय भी बनाए जा रहे हैं। नागरिक भी आज स्वच्छता का महत्व समझते हुए खुद आगे आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के साथ जुड़ रहे है। स्वच्छता मिशन के तहत ही सरकार द्वारा न केवल पार्कों का सौंदर्यकरण किया जा रहा है, बल्कि वातावरण को शुद्ध व स्वच्छ बनाने के लिए पौधारोपण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का प्रभाव स्वास्थ्य और संस्कार पर पड़ता है। जहां साफ-सुथरा वातावरण होगा वहां पर बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों तक का माहौल खुशमिजाज होगा। आज कोरोना वैश्विक महामारी से पूरा विश्व संकट के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में स्वच्छता का महत्व और भी अधिक बढ़ गया है। यदि हम योग करेंगे व अपने आस-पास स्वच्छता को बनाए रखेंगे तो कोरोना जैसी महामारी से अपना बचाव कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि लोग कोरोना से बचाव के उपायों की गंभीरता से पालना करें। सावधानियों व उपायों को अपनाकर हम न केवल स्वयं को बल्कि दूसरे लोगों को भी सुरक्षित कर सकते हैं। सांसद सुनीता दुग्गल ने चौधरी देवीलाल पार्क में लोगों के साथ पार्क की साफ-सफाई की और इस दौरान पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल की प्रतिमा व प्रतिमा स्थल को भी साफ किया। उन्होंने बताया कि चौधरी देवीलाल सर्वसमाज मान्य नेता थे। उन्होंने समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं लागू की।
सांसद सुनीता दुग्गल ने बुधवार देर सायं रेस्ट हाऊस में लोगों की शिकायतें सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता व तत्परता से करें। इसके अलावा केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। कोई भी पात्र योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्ेश्य बिना भेदभाव के सभी क्षेत्रों में विकास के साथ-साथ पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें किसानों, मजदूरों व पात्र व्यक्तियों को सुविधाओं व योजनाओं का लाभ सरलता से मिलें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-30 12:02:572020-07-30 12:03:00सांसद सुनीता दुग्गल ने लोगों को किए मॉस्क वितरित, स्वच्छता के लिए किया प्रेरित
सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि भारतीय सेना में राफेल लड़ाकू विमान का शामिल होना केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धि है। बुधवार का दिन सभी भारतीयों के लिए गौरमयी दिन है। वायुसेना में राफेल लड़ाकू विमान के शामिल होने से सेना की ताकत कई गुणा बढी है।
सांसद बुधवार को सीडीएलयू के ऑडिटोरियम में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक उपरांत पत्रकारों से रूबरू हो रही थी। इस दौरान जिला बीजेपी अध्यक्ष यतिन्द्र सिंह एडवोकेट, श्याम बजाज, भूपेश महता, अमन चौपड़ा, सुमन शर्मा, जिला परिषद सदस्य नक्षत्र सिंह सहित अन्य बीजेपी नेता भी उपस्थित थे।
सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि देश की सुरक्षा व संप्रभूता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि विशेष अवसरों पर प्रधानमंत्री सैनिकों के बीच जाकर उनका हौसल बढाते रहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होली हो या दीवाली सैनिकों के बीच जाकर ही मानते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभालते ही देश की सुरक्षा व विकास पर ध्यान देना शुरू कर दिया था। सेना की क्षमता बढाने की दिशा में अनेक एतिहासिक निर्णय लिए और भारतीय सेना को रॉफेल लड़ाकू विमान मिलना केंद्र सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि देश नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है और नित रोज नई बुलंदियों को छू रहा है।
सिरसा के किसानों ने धान की बजाए दूसरी फसलों को महत्व देकर मुख्यमंत्री के जल बचाओ अभियान में निभाई सार्थक भूमिका
उन्होंने कहा भूमि का गिरता भू-जल स्तर ङ्क्षचता का विषय है। इस दिशा में केंद्र सरकार के साथ-साथ प्रदेश सरकार भी अनेक योजनाएं व कार्यक्रम चला रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में जल बचाओ अभियान चलाया है, जिसमें मेरा जल-मेरी विरासत योजना के तहत किसानों को धान की फसल की बजाए दूसरी फसल बोने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने सिरसा जिला में योजना के तहत एक लाख हेक्टेयर भूमि में धान की बजाए दूसरी फसल लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन यह सिरसा के किसानों का जल बचाने के प्रति जागरूकता का ही परिणाम है कि यहां के किसानों ने धान की बजाय दूसरी फसलों को महत्व देते हुए लक्ष्य से ऊपर दूसरी फसलों को बोने का काम किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जल बचाओ अभियान को भी सार्थक बनाने में अपनी भूमिका निभाई है।
पत्रकारों द्वारा नशे के बारे में पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सिरसा जिला पंजाब व राजस्थान राज्य की सीमाओं के साथ लगता है, जिसके कारण यहां पर नशा आसानी से पनपता है। सिरसा से नशा प्रवृति को समाप्त करना उनकी प्राथमिकताओं में है और इस दिशा में कार्य भी किया है, जिसके चलते नशा पर काफी हद तक काबू पाया गया है। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति बल्कि पूरे समाज के लिए घातक है। इसलिए जब तक नशा पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता है, वे इसके लिए पूरी दृढता के साथ प्रयासरत रहेंगी। उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ-2 प्रशासन को सख्त हिदायत दी गई है कि नशा कारोबार में लिप्त किसी को भी छोड़ा न जाए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने जिलावासियों से भी आह्वान किया कि वे नशा को दूर करना सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है, इसलिए नशा करने वालों व इसके कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई में सरकार व प्रशासन का सहयोग करें।
मेडिकल कॉलेज व एक साथ 11 सड़कों का अपग्रेड होना जिला के लिए सौगात :
सांसद सुनीता दुग्गल ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सिरसा जिला की 131 किलोमीटर लंबाई की 11 सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा। सिरसा अकेला जिला है जिसकी सबसे अधिक 11 सड़कों को योजना के तहत अपग्रेड किया जाएगा। इन सड़कों के अपग्रेड (मजबूतीकरण व चौड़ाकरण) पर 84 करोड़ 93 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। इन सड़कों अपग्रेड होने से आमजनता को लंबी अवधि तक इनका लाभ मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस कार्य के जल्द से जल्द एस्टीमेट तथा टैंडरिंग प्रक्रिया आदि औपचारिकताओं को पूरा किया जाए ताकि विकास कार्य को गति मिल सके। उन्होंने कहा कि जिला में मेडिकल कॉलेज बनना सिरसा के साथ-साथ पड़ोसी जिलों के लिए भी फायदेमंद होगा। मेडिकल कॉलेज बनने से यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा होगा और युवाओं को मेडिकल की शिक्षा के लिए दूसरे जिला में नहीं जाना पड़ेगा। मेडिकल कॉलेज बनने से सिरसा के विकास को नई गति मिलेगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-29 15:27:212020-07-29 15:27:26राफेल का भारतीय सेना में शामिल होना भारत सरकार की बड़ी उपलब्धि : सांसद सुनीत दुग्गल