Posts

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

जिला के गांव गोरीवाला को आज मिलेगी राजकीय महाविद्यालय की सौगात : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 2 अगस्त।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से करेंगे घोषणा


             हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रक्षाबंधन के अवसर पर 03 अगस्त को प्रात: 11:00 बजे वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से जिला के उपमंडल डबवाली के गांव गोरीवाला को नए राजकीय महाविद्यालय की सौगात देंगे। इस अवसर पर गांव गोरीवाला के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

For Detailed News-


                 उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल राजकीय महाविद्यालय पंचकूला से वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 10 महाविद्यालयों का तोहफा देंगे। इसी कड़ी में जिला के गांव गोरीवाला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक नये राजकीय महाविद्यालय की शुरूआत की जाएगी। जिले में इस महाविद्यालय के शुभारंभ होने पर गांव गोरीवाला के साथ-साथ आसपास के इलाके कि बेटियां दूसरी जगह की बजाय अब अपने घर के नजदीक रहकर ही उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेगी।

https://propertyliquid.com/

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों के बौद्धिक विकास व मनोबल को मिलता है बढ़ावा : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 2 अगस्त।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न कलात्मक अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का न केवल बौद्धिक विकास होता है बल्कि उनमें नए जोश व मनोबल को भी बढ़ावा मिलता है। प्रतियोगिताएं बच्चे को निरंतर भविष्य में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करती है और अपने जीवन में कुछ नया कर दिखाने का जज्बा पैदा करती है। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों को समय-समय पर शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बच्चे शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाना बहुत ही सार्थक रहा है और बच्चों के लिए भी यह बिल्कुल नया अनुभव रहा है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वïान किया कि वे अपने बच्चों की देखभाल बेहतर ढंग से करें और उन्हें बेहतर नागरिक बनने के लिए प्रेरित करें।

For Detailed News-


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान रविवार को स्थानीय बाल भवन में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा लॉकडाउन के दौरान करवाई गई विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों व उनके अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने लॉकडाउन के दौरान आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व नगद राशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/


                उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि बच्चों में नया कुछ सीखने की बहुत ज्यादा क्षमता होती है। अगर बच्चों को सही मार्गदर्शन व प्रोत्साहन मिले तो वे अपनी प्रतिभा को निखार कर हर मंच पर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं जिससे देश व प्रदेश के नाम के साथ-साथ उनके अभिभावकों का भी नाम रोशन होता है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वïान किया कि वे बच्चों की इच्छा अनुसार शिक्षा के साथ अन्य विकल्प चुनने के लिए स्वतंत्र रखें और किसी भी तरह का बच्चों पर दबाव न बनाएं। अभिभावक बच्चों से संवाद करें और उनकी अगर कोई समस्या है तो उसे विनम्रता से समाधान करें। उपायुक्त ने कहा कि अभिभावक बच्चों को अपने बुजुर्गों व बड़ों का सम्मान करने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए समय-समय पर बच्चों को संस्कारी पुस्तकें पढऩे के लिए कहें। इसके अलावा बच्चों की शिक्षा व पोष्टिïक आहार का भी विशेष ध्यान रखें। कोरोना महाकाल के चलते अभिभावक यह भी ध्यान दें कि बिना वजह घर से बाहर न निकलें और सामाजिक दूरी बना कर रखते हुए मास्क आदि का प्रयोग अवश्य करें।


                जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा 3 वर्ष से 14 वर्ष तक बच्चों की ऑनलाइन प्रतियोगिताएं गायन, नृत्य, निबंध लेखन, कविता, कहानी, मिमिक्री, खराब सामान से कलात्मक कृति बनाना, पेपर क्राफट तथा फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिताएं करवाई गई थी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान परिषद द्वारा 8 मई से 15 मई तक बच्चों की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था ताकि बच्चे घर बैठे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।


ये बच्चे हुए सम्मानित


               उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने पुरस्कार वितरण समारोह में जिन विजेता बच्चों को सम्मानित किया उनमें नव्या, कृतिका, पलक कंबोज, दिव्यांशी, वेदांशी नागपाल, यक्षिका, नमन, सतवीर, अक्षिता अरोड़ा, प्रांजल, अक्षिता अरोड़ा, शिवांश शर्मा, शिवांशी, प्रगति, दिव्यां जैन, हरमन, लवनीश, ईशा, सूरत बब्बर, गौरी गुप्ता, साश्वत, सिया, जयश्री, पाावनी, कमलप्रीत, आरव गुप्ता, नवनीत, अक्षिता, तेजस, सात्विक, शकुंतला, पृथ्वी, प्रांजल को प्रमाण पत्र व नगद राशि से सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

जलघरों की सफाई के साथ-साथ करवाएं पेयजल शुद्धता की जांच : बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह

सिरसा, 2 अगस्त।

नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना सरकार की पहली प्राथमिकता : बिजली मंत्री


                   बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने कहा कि लोगों को स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल सुविधा उपलब्ध कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से गर्मी के मौसम में पेयजल आपूर्ति में कोई कमी नहीं होनी चाहिए और लोगों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो।


                    उन्होंने ये निर्देश रविवार को लघु सचिवालय जलघर, हुड्डïा सैक्टर-19 जलघर व गांव पंजुआना जलघर का निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। इस दौरान उनके साथ उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान, कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग आरएस मलिक व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।


                    बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों से जिला में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए विभाग द्वारा बनाई गई विस्तृत योजना की भी जानकारी ली। उन्होंने पंजुआना जलघर में बन रहे अतिरिक्त टैंक के निर्माण का कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस टैंक का निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा करवाएं ताकि लोगों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिलना शुरु हो। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता की निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जाए जिससे लंबे समय तक लोग इससे लाभांवित हो सके। इसके लिए अधिकारी निर्माण अवधि के दौरान समय-समय पर जलघर का निरीक्षण कर निर्माण सामग्री की जांच करें। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति के लिए समय-समय पर जलघरों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और पानी को स्वच्छ बनाने के लिए दवा आदि का भी प्रयोग करें। इसके अलावा कॉलोनियों में पहुंच रहे पानी की भी जांच करवाएं और संबंधित विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि लोगों को हर हाल में स्वच्छ पानी उपलब्ध होना चाहिए।

For Detailed News-


                    बिजली मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जलघरों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और अनावश्यक घास, फूस तथा झाडिय़ों की साफ-सफाई करवाते रहें। इसके अलावा जलघर में समय-समय पर काई की सफाई अच्छे ढंग से करवाई जाए ताकि आमजन का स्वच्छ व शुद्ध पेयजल मिल सके। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जलघरों में स्वच्छता व हरियाली का विशेष ध्यान रखते हुए बेहतर किस्म की घास लगाई जाए और जलघरों के सौंदर्यकरण के लिए फलदार व छायादार पौधे भी लगाए जाए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण व घास लगाने के लिए यह मौसम बेहद अनुकूल है। उन्होंने कहा कि फिलहाल गर्मी का मौसम है और अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि नागरिकों को समुचित मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके।

                    चौ. रणजीत सिंह ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की पेयजल से संबंधित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें और निर्धारित समय अनुसार पेयजल की सप्लाई की जाए। अधिकारी कॉलोनियों में पहुंच रहे पानी की समय-समय पर सैंपलिंग करें ताकि लोगों को स्वच्छ पेयजल मिले। उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इस बात पर भी नजर रखें कि कोई व्यक्ति पानी व्यर्थ न बहाए। यदि कहीं भी पाइप लाइन लीकेज है तो उसे तुरंत दुरुस्थ करवाएं ताकि अनावश्यक जल न बहे।

https://propertyliquid.com/


                    उन्होंने कहा कि विभाग समय-समय पर लोगों को जल बचाव के लिए भी जागरुक करें और पानी का सही इस्तेमाल के बारे में प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मानव जीवन के लिए जल अमूल्य है और जल का और कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इसलिए पानी की एक-एक बूंद को बचाना हम सबका दायित्व है, विभाग गांव स्तर पर अभियान चलाकर व जागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को अधिक से अधिक जल बचाओ मुहिम से जोड़ें। उन्होंने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जल का संरक्षण करना बेहद जरुरी है। इसके लिए गांव-गांव में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जल का महत्व समझाएं और पानी की एक-एक बूंद का सही इस्तेमाल करने के लिए भी प्रेरित करें।


                    उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 तक हर घर नल के साथ जल पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है। इसके लिए संबंधित विभाग योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें ताकि कोई भी घर स्वच्छ पेयजल मिलने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि नागरिकों को समुचित पेयजल व नहरी पानी मिले इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई कारगर योजनाएं क्रियांवित की गई हैं और इस दिशा में कई अहम निर्णय भी लिए गए हैं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

राकेश खुराना जी (Rakesh Khurana ji) को जन्मदिन की शुभकामनाएँ

सिरसा:01-08-2020

News 7 World

For Detailed News-

राकेश खुराना जी (Rakesh Khurana ji) को न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिला के गांव गोरीवाला को देंगे राजकीय महाविद्यालय की सौगात : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 1 अगस्त।


           हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रक्षाबंधन के अवसर पर 03 अगस्त को प्रात: 11:00 बजे वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से जिला के उपमंडल डबवाली के गांव गोरीवाला को नए राजकीय महाविद्यालय का तोहफा देंगे। इस अवसर पर गांव गोरीवाला के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

For Detailed News-


               उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने शनिवार को अपने कैंप कार्यालय में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और कार्यक्रम को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, डीआईओ रमेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश, नायब तहसीलदार राम निवास, बीडीपीओ ओम प्रकाश, प्रिंसिपल कृष्ण कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


               उपायुक्त बिढ़ान ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम में कोविड-19 से बचाव के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क आदि उपायों का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि एसडीएम कार्यक्रम स्थल पर जाकर तैयारियों का जायजा लें और यह सनिश्चित करें कि कार्यक्रम की तैयारियां तय समय पर पूरी हो। उन्होंने जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पंचकूला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करने के लिए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्थ करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता, पेयजल आदि व्यवस्थाओं के लिए भी संबंधित अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई।

https://propertyliquid.com/

               उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल राजकीय महाविद्यालय पंचकूला से वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 10 महाविद्यालयों का तोहफा देंगे। इसी कड़ी में जिला के गांव गोरीवाला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक नये राजकीय महाविद्यालय की शुरूआत की जायेगी। जिले में इस महाविद्यालय के शुभारंभ होने पर गांव गोरीवाला के साथ-साथ आसपास के इलाके कि बेटियां दूसरी जगह की बजाय अब अपने घर के नजदीक रहकर ही उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेगी।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

315 बोर अवैध पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस सहित दो युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा, 31 जुलाई……….जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए गांव पीपली क्षेत्र से दो युवकों को 315 बोर अवैध पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ काली पुत्र विकर सिंह निवासी पीपली व गुरविंद्र सिहं उर्प  गिंदा पुत्र तरसेम सिंह निवासी माखा पंजाब के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली पुलिस की एक टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव पिपली क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त दोनों युवकों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 315 बोर अवैध पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

संगठित व असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत अनुबंधित कर्मियों ने तहसीलदार को अपना मांगपत्र सौंपा

सिरसा – 31 जुलाई।


                 भारतीय मजदूर संघ द्वारा समय-समय पर संगठित असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, अनुबंधित कर्मचारियों, प्रवासी मजदूरों, योजना कर्मियों नियमित कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं को लेकर भारत सरकार को अवगत करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला प्रधान जुगल किशोर के नेतृत्व में विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों ने तहसीलदार सिरसा श्री निवास को अपना ज्ञापन सौंपा।

For Detailed News-


                  जिला प्रधान जुगल किशोर ने बताया कि कई राज्य सरकारों ने श्रम कानूनों को निलंबित किया है व आवश्यक बदलाव भी किए हैं। कोविड-19 के दौरान लंबित मजदूरी व वेतन कटौती इत्यादि को लेकर 24 जुलाई से 30 जुलाई 2020 तक सम्पूर्ण देश में सरकार जगाओं सप्ताह अभियान चलाया गया है। इसी कड़ी में विभिन्न सरकारी क्षेत्रों रेलवे, डिफैंस, केंद्रीय संस्थान, स्थानीय निकाय, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रोद्योगिकी विभाग व राज्य सरकार के कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री हरियाणा में सूचना प्रोद्यौगिकी सोसायटी कर्मियों के लिए सर्विस बॉय लॉ लागू करने की घोषणा की थी लेकिन अभी तक लागू नहीं हुए हैं। इसके अलावा समान काम-समान वेतन देने, करनाल में कम्प्यूटर प्रोफेशनल पर दर्ज मुकदमे वापिस लिए जाने, विभिन्न विभागों में हटाए गए कम्प्यूटर प्रोफेशनल को वापिस लिया जाए तथा वर्ष 2019 में होने वाली वेतनमान बढोतरी जोकि आईटी विभाग एक वर्ष देरी से की गई 35 प्रतिशत की बढोतरी को तुरंत प्रभाव से हारट्रोन / आईटी सोसायटी पर लागू किए जाने की अपील की गई है। इस अवसर पर नेटवर्क एडमनिस्ट्रेटर प्रवेश, हरपाल, राजेश कामरा, धर्मपाल, मुकेश, अजय, सूर्या, संदीप, दीपक व महावीर मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

कोरोना संक्रमण के नए केस आने पर प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 31 जुलाई।


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि वीरवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। एसडीएम सिरसा व ऐलनाबाद संबंधित कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उपायुक्त ने आमजन से आह्वïान किया है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर आमजन सजगता के साथ-साथ पूरी सावधानी बरतें और भीड़ में जाने से परहेज करें। इसके साथ-साथ अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न जाएं, जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि दिन में कई बार अपने हाथों को साबुन से अच्छी प्रकार से धोएं या सैनिटाइज करें।

For Detailed News-


सिरसा के वार्ड नम्बर 7 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :


                    उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 7, एमसी कॉलोनी नजदीक दास क्लॉथ हाउस मुख्य गली में कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गली में राम ङ्क्षसह के घर से श्रीमती अनुदीप के घर तक (एक तरफ) व दुकान सत्ता एसडीटी  से सुमन कुमार के घर तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व एमसी कॉलोनी के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए भारत सैनिक स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज बिजेंद्र कुमार (94162-47987) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. बोबी व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अध्यापक रोहताश कुमार (90503-82922) व अध्यापक अजय शर्मा (99915-32428) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/


सिरसा के वार्ड नम्बर 12 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :


                    उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 12 प्रीत नगर, बेगू रोड़, गली नम्बर 1 में कोरोना संक्रमण के चार मामलें सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गली में मोहन लाल के घर से मै. प्रवीन किरयाणा स्टोर तक (एक तरफ) व दूसरी तरफ मै. दास 86 आयरन फैक्ट्री तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व प्रीत नगर वार्ड नम्बर 12 के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नजदीक मेला ग्राउंड (01666-246001) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर राज कुमार (87084-41077) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. संजमप्रीत व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी बलबीर सिंह (99963-24011) व पीजीटी मुनीश कुमार (94165-45500) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

सिरसा के वार्ड नम्बर 28 में बने कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित :


                    उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 28, बी-ब्लॉक में एक मामला सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। क्षेत्र में रुप चंद मेहता के मकान नम्बर 182/1 से अशोक कुमार वर्मा के मकान नम्बर 184 तक एक तरफ व इन घरों के सामने पार्क तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन तथा बी-ब्लॉक के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए सीएमके नेशनल कन्या महाविद्यालय सिरसा (01666-240289, 240091) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर कुंदन राम होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. प्रिंस ग्रोवर व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ईएसएचएम गोपाल कृष्ण (94166-45655) व ईएसएचएम राम सिंह (98965-18290) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।


रानियां के वार्ड नम्बर 6 में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित :


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि रानियां के वार्ड नम्बर 6 नजदीक राजकीय प्राइमरी स्कूल में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा हिमांशु के घर से खाली प्लॉट तक एक तरफ व बंगा के खाली प्लॉट से विद्याधर के खाली प्लॉट तक दूसरी तरफ तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन तथा वार्ड नम्बर 6 के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए फायर ब्रिगेड कैंपस रानियां (01698-250316) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज प्रिंसिपल विजय कुमार (94160-76246) होंगे। इसके अलावा डेंटल सर्जन डा. अजय गुप्ता व डब्ल्यूसीडीपीओ रानियां सरोज कंबोज सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी ओम प्रकाश (94660-92545) व पीजीटी सुरेश कुमार (93556-56318) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

एक साथ 4 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट मुक्त, साथ लगता क्षेत्र भी हुआ बफर जोन मुक्त

सिरसा, 31 जुलाई।


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के शिव चौक वार्ड नम्बर 16 व वार्ड नम्बर 24, गांव नटार के वार्ड नम्बर 6 व 8 में निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना फैलाव का कोई भी नया मामला न आने पर प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है।

For Detailed News-


                    उपायुक्त ने बताया कि  सिरसा के शिव चौक वार्ड नम्बर 16, वार्ड नम्बर 24 गली उधम सिंह स्कूल वाली, गांव नटार के वार्ड नम्बर 6 व वार्ड नम्बर 8 में गत 2 जुलाई को कोरोना संक्रमण के केस सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए थे। अब स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी 14 दिनों तक एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।

https://propertyliquid.com/


                    उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से 28 दिन की अवधि में आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें, मास्क जरुर लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

आमजन धार्मिक स्थलों के संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की करें अनुपालना : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 31 जुलाई।

For Detailed News-


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों के संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुपालना में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने संबंधित विभाग को जिला में कानून और व्यवस्था, शांति, सद्भाव बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक सावधानी बरतें को कहा है। इसके अलावा संबंधित विभाग को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी गाइडलाइन व राष्ट्रीय दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करनी होगी।

https://propertyliquid.com/


                    उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी आपत्तिजनक सामग्री के प्रचलन/अपलोड पर सख्त सतर्कता बरती जाएं, जो ईद-उल-अजहा/बकरी-ईद के अवसर पर सार्वजनिक सद्भाव और शांति को भंग कर सकती है। सोशल मीडिया पर ऐसी किसी भी आपत्तिजनक सामग्री को रोकने/हटाने के बारे में त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएं।