कोरोना के बचाव के मद्देनजर नहीं होगा पीटी शो व सांस्कृतिक कार्यक्रम, सीमित दायरे में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि हर वर्ष की भांति जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह व जोश के साथ मनाया जाएगा, लेकिन कोविड-19 के बचाव के मद्देनजर समारोह का दायरा समिति रहेगा और एमएचए की गाइडलाइन की पालना के साथ समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह के दौरान कोविड-19 के बचाव संबंधी सभी हिदायतों व उपायों को की दृढता के साथ अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी।
उपायुक्त मंगलवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में एसडीएम जयवीर यादव, सिटीएम संदीप कुमार, डीएसपी आर्यन चौधरी, जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यअतिथि द्वारा ध्वजारोहण, भाषण के अलावा परेड व मार्च पास्ट किया जाएगा, लेकिन कोविड-19 से बचाव के मद्देनजर इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम व पीटी शो का आयोजन नहीं किया जाएगा। समारोह में जिला प्रशासन द्वारा आमंत्रित लोग ही शिरकत करें, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह में शिरकत करने वाले अतिथियों व नागरिकों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कम से कम 6 फुट की दूरी रखी जाएगी व मॉस्क लगाना अनिवार्य होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहीदी स्मारक व स्वतंत्रता सेनानी स्मारक को भव्य रूप से सजाया जाए।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रतस दिवस समारोह के अवसर पर कोविड-19 के नियंत्रण को लेकर सराहनीय भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। संबंधित विभागाध्यक्षा 10 अगस्त तक ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची उपायुक्त कार्यालय में भिजवाएं। निर्धारित तिथि उपरांत किसी भी भेजे गए नामों पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समारोह स्थल पर सफाई व्यवस्था पुख्ता की जाए तथा स्थल को सेनेटाइज भी करवाया जाए। समारोह स्थल पर एम्बुलेंस, सेनेटाइजर व मास्क आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा जन स्वास्थ्य विभाग समारोह स्थल पर पीने के पानी की पुख्ता व्यवस्था करेगा और लोकनिर्माण विभाग समारोह स्थल के साथ-साथ शहीदी स्मारक व स्वतंत्रता सेनानी स्थल की मरम्मत व रंग-रोगन का कार्य करवाएंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है उसे पूर्ण रुप से तय समय सीमा में पूरा करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-04 16:42:362020-08-04 16:42:42कोविड-19 से बचाव की हिदायतों की अनुपालना के तहत आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह : उपायुक्त
पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) वितरण कार्यक्रम मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने की शिरकत
प्रदेश के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, इसी ध्येय के साथ प्रदेश सरकार ई-गवर्नेंस की दिशा में आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने मेरा परिवार-समृद्ध परिवार के तहत प्रत्येक परिवार का पहचान पत्र बनाने की अनूठी पहल की है। परिवार पहचान पत्र सरकारी योजनाओं का सरलता व पारदर्शिता से पात्र परिवार तक सीधे लाभ पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनेगा।
बिजली मंत्री मंगलवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में परिवार पहचान पत्र वितरण कार्यक्रम उपरांत संबोधित करते हुए कही। जिलास्तरीय कार्यक्रम में बिजली मंत्री ने पात्र परिवारों को परिवार पहचान पत्र वितरित किए। इस दौरान उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान, एसडीएम जयवीर यादव, जिला राजस्व अधिकारी बिजेंद्र भारद्वाज, डीआईओ रमेश शर्मा सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। नागरिक संसाधन सूचना विभाग के माध्यम से मेरा परिवार-समृद्ध परिवार के तहत परिवार पहचान पत्र वितरण योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की उपस्थिति में पंचकूला में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम से किया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में परिवार पहचान पत्र के लिए 1 करोड़ 94 लाख आबादी को कवर करते हुए 56 लाख 19 हजार 362 परिवारों का डाटा उपलब्ध हुआ है। इनमें से 18 लाख 81 हजार 291 परिवारों का डाटा पुष्ट किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि बाकी बचे डाटा की पुष्टि की प्रक्रिया जारी है और अगले 3 माह तक इस कार्य को पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही परिवार पहचान पत्र के साथ विभिन्न योजनाओं को जोडऩे का कार्य भी अगले 4 माह में पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि एक बार परिवार पहचान पत्र डेटा में सत्यापित डेटा को अंतिम रूप देने के बाद इसे हरियाणा सरकार की सभी योजनाओं के लिए उपयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नागरिकों से आह्वान किया है कि वे आगे बढकर अपने परिवार का डाटा उपलब्ध करवाने व अपडेट करवाएं और अपना परिवार पहचान पत्र बनवाकर प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।
प्रदेश के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री ने परिवार पहचान पत्र वितरित करते हुए कहा कि प्रदेश परिवार पहचान पत्र लोगों के लिए सुख का आधार बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की यह पहल कल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शी व सरलता से पात्र व्यक्ति तक पहुंच को मजबूती प्रदान करेगी। परिवार पहचान पत्र से नागरिक की हर जगह पहचान सुनिश्चित हो सकेगी, जिससे पात्र व्यक्ति कहीं पर भी सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकेगा। उन्होंने कहा कि नागरिकों को अब योजनाओं के लाभ के लिए अलग-अलग दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी और न ही उसका समय बर्बाद होगा।
उन्होंने कहा कि आगामी समय में सरकार की विभिन्न योजनाओं को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ा जाएगा, जिससे पात्र व्यक्ति को अलग-अलग दस्तावेजों की जरूरत नहीं होगी। केवल परिवार पहचान पत्र से ही विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ उठा सकेगा। उन्होंने कहा कि ट्रायल के तौर पर कुछ योजनाओं को ही परिवार पहचान पत्र से जोड़ा गया है। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि अगले तीन महीनों में लगभग सभी योजनाओं को इसके साथ जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पात्र लोगों का डाटा एकत्रित किया जा रहा है ताकि अंत्योदय की भावना से अंतिम पंक्ति के हर पात्र व्यक्ति तक को सरकार की योजना का लाभ प्रभावी रूप से मिल सके। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से सरकार की ओर से डिजिटल स्वरूप के साथ जरूरतमंद लोगों को लाभांवित कर रही है और मुख्यमंत्री की सकारात्मक सोच के परिणामस्वरूप खुशहाल हरियाणा बनता जा रहा है।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि मेरा परिवार समृद्ध परिवार योजना के तहत परिवार पहचान के लिए 2 लाख 27 हजार 810 परिवारों का डाटा एकत्रित करते हुए रजिस्ट्रेशन किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला में 995 कमेटियां उक्त डाटा की जांच का कार्य करेंगी और डाटा को घर के मुखिया के अनुसार अपडेट करेंगी। इसके अलावा कोई भी नागरिक सामान्य सेवा केंद्र(सीएससी) पर जाकर भी अपना डाटा अपडेट करवा सकता है। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेवार नागरिक के तौर पर आगे आएं और अपना परिवार पहचान पत्र बनवाएं ताकि प्रदेश सरकार की योजनाओं का उन्हें सरलता व सुगमता के साथ लाभ मिल सके।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-04 16:27:182020-08-04 16:27:21सरकारी योजनाओं का सरलता व पारदर्शिता से पात्र तक सीधे लाभ पहुंचाने में परिवार पहचान पत्र बनेगा सशक्त माध्यम : रणजीत सिंह
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से बनाई गई रूपरेखा अनुसार आगामी 27,28,29 व 30 अगस्त को झज्जर जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें परिवार पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी विभागों की योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से दिया जाएगा ताकि पूरी तरह से पारदर्शिता बनी रहे और हर पात्र व्यक्ति सरकार की योजना का लाभ सही तरीके से उठा सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासनिक टीम प्रभावी रूप से लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृत संकल्प है। सभी प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी सुशासन संकल्प वर्ष में जनसेवा को समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं ताकि पात्र लोगों को किसी भी प्रकार से असुविधा न हो।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-04 16:27:142020-08-04 16:27:1727, 28,29 व 30 अगस्त को लगेंगे जिला में विशेष कैंप :
हरियाणा के बिजली, जेल, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह 5 अगस्त को प्रात: 10 बजे हिसार के लोक निर्माण विश्राम गृह में आमजन की समस्याएं सुनेंगे और मौके पर ही अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश देंगे। इसके उपरांत बिजली मंत्री सांय 4.30 बजे हिसार जिला के गांव फ्रांसी में सज्जन सिंह दुली व पूर्व सरपंच दलीप सिंह के आवास पर व 5 बजे गांव सीसवाल में राम चंद्र बागड़ी के आवास पर जलपान कार्यक्रम में भाग लेंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-04 16:10:332020-08-04 16:11:47बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह 5 अगस्त को हिसार के लोक निर्माण विश्राम गृह में सुनेंगे जन समस्याएं
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 5 अगस्त को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से महिलाओं, किशोरियों व बच्चों के लिए दो नई योजनाओं महिला एवं किशोरी सम्मान योजना व मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना का शुभारंभ करेंगे। इसी कड़ी में स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में 5 अगस्त को प्रात: 11 बजे जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिलास्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डा. दर्शना सिंह ने दी।
डीपीओ डा. दर्शना सिंह ने बताया कि जिलास्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि महिला एवं किशोरी सम्मान योजना के तहत जिला में बीपीएल परिवारों की लगभग एक लाख महिलाओंं को सैनिटरी नेपकिन पैड नि:शुल्क दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना के तहत 6 वर्ष तक के लगभग 25 हजार बच्चों तथा गर्भवति व दूध पिलाने वाली महिलाओं को फोर्टिफाइड स्किम्ड मिल्क पाउडर दिया जाएगा। यह मिल्क पाउडर स्थानीय वीटा प्लांट से उपलब्ध करवाया गया है। कैल्शियम और मैग्नीशियम, विटामिन ए, डी व बी-12 से युक्त यह दूध पाउडर बच्चों में न्यूट्रिशन की कमी पूरी करेगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-04 16:06:462020-08-04 16:06:50उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में आयोजित किया जाएगा
हर परिवार की अपनी विशेष पहचान होगी, प्रदेश सरकार ने हर परिवार को फैमिली आईडी देने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में 4 अगस्त को प्रात: 11 बजे स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष कमरा नम्बर 63 में परिवार पहचान पत्र कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र कार्ड वितरण समारोह में हरियाणा के बिजली, जेल, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-03 16:40:162020-08-03 16:40:18परिवार पहचान पत्र कार्ड वितरण समारोह 4 अगस्त को
सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि सोमवार को सिरसा में 7 नये कोरोना मामले आए हैं तथा 9 को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 426 हो गई है, इनमें से 261 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 159 मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 22 हजार 760 के सैंपल लिए गए हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-03 16:18:462020-08-03 16:18:48सोमवार को कोरोना के आए 7 मामले, स्वस्थ होने पर 9 किया डिस्चार्ज
बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार कृतसंकल्प : बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह
बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लड़कियों के उत्थान व विकास के लिए अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, जिसके फलस्वरूप लड़कियों को उनकी योग्यता साबित करने के अवसर प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व की वर्तमान सरकार बेटियों की शिक्षा, सवास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए कृतसंकल्प है।
बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह सोमवार को गांव गोरीवाला में राजकीय महाविद्यालय की घोषणा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सोमवार को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से रक्षाबंधन के पर्व पर एक साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों में 11 राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा कर प्रदेशवासियों को सौगात दी। इस अवसर पर सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल, उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान, पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, जिला परिषद सदस्य आदित्य देवीलाल, जेजेपी हलका अध्यक्ष एवं डबवाली जेजेपी प्रत्याशी सर्वजीत, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, गगनदीप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी संत लाल, प्रिंसिपल डा. केएल गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार लड़कियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में नित नये कदम उठा रही है। लड़कियों को सरलता व सुगमता के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त हो, इसी उद्ेश्य के साथ प्रदेश सरकार ने 15 किलोमीटर पर महिला कॉलेज खोले जाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में आज प्रदेश के अलग-अलग जिला में 11 राजकीय महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि पहले इन कॉलेजों की संख्या 86 थी, जो बढकर अब 97 हो गई है। इन 11 कॉलेजों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में निजी व सरकारी कॉलेजों की संख्या 357 हो गई है जबकी पहले 346 थी। उन्होंने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व रक्षा कवच के रूप में संकल्प लेने का पर्व है। जिस प्रकार एक सैनिक देश की सुरक्षा का संकल्प लेता है, इसी प्रकार हर नागरिक भी संकल्प ले कि वह प्रदेश व देश के विकास में योगदान करें। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासी रक्षा बंधन पर वृक्ष बंधन का संकल्प लेते हुए पर्यावरण सरंक्षण में सहयोग करें। इसके लिए हर नागरिक अधिक से अधिक पेड़ लगाए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने म्हारा हरियाणा-हरा भरा हरियाणा मुहिम का भी शुभारंभ किया।
बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि गांव गोरीवाला में खुलने वाला राजकीय महाविद्यालय सिरसा जिला के लिए शिक्षा के क्षेत्र में विकास की एक नई शुरूआत है और आने वाले वर्षों में सिरसा जिला शिक्षा हब के रूप में पहचाना जाएगा। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के पर्व पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से गांव गोरीवाला में राजकीय महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा सिरसावासियों के लिए सौगात से कम नहीं है। अब लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। यहां पर महाविद्यालय होने से अधिक से अधिक लड़कियां उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने सपनों को साकार कर सकेंगी।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना मानव विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। एक सभ्य व सुदृढ समाज के लिए व्यक्ति का शिक्षित होना बहुत ही जरूरी है। वर्तमान सरकार का भी यही ध्येय है कि हर छात्र-छात्रा को उच्च शिक्षा मिले ताकि उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का ध्यान युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ रोजगारपकर बनाने पर भी है। नई शिक्षा नीति इसी उद्ेश्य को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। नई शिक्षा नीति शिक्षा विकास के साथ-साथ रोजगार की दिशा में एक बड़ा बदलाव लाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार देश व प्रदेश के विकास के लिए नीत नये फैसले ले रही है और जिसका परिणाम सार्थक रूप में लोगों के सामने आ रहा है।
बिजली मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार बालिका शिक्षा व नारी सुरक्षा के प्रति कटिबद्ध है। बीते पांच वर्षों में बेटियों के प्रति सोच में सकारात्मक परिवर्तन आया है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान ने बेटियों के मान-सम्मान में वृद्धि व सुरक्षा के साथ सामाजिक दृष्टिकोण को भी बदला है। बेटियों ने भी हर क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति पूज्यनीय होती है। जहां नारी की पूजा होती है वहां देवताओं का वास होता है, यही हमारी संस्कृति है। अब सिरसा में विकास का पहिया दौडऩे लगा है, जिसे अब रूकने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा। प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के उत्थान के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। लोगों को चाहिए कि वे इन योजनाओं के प्रति जागरूक हों और इनका लाभ उठाकर प्रदेश के विकास में अपन योगदान दें। उन्होंने प्रदेशवासियों व जिलावासियों को रक्षाबंधन के पर्व पर शुभकामनाएं भी दी।
सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि गांव गोरीवाला में राजकीय महाविद्यालय मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से रक्षाबंधन पर्व पर बेटियों के लिए सबसे बड़ा उपहार है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार बेटियों के शिक्षा एवं सर्वांगिण विकास के लिए गंभीर है और इस दिशा में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों को पहले उच्च शिक्षा के लिए दूर जाना पड़ता था परंतु अब हर 15 किलोमीटर पर लड़कियों के महाविद्यालय बनाए गए हैं जिनमें बेटियां उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में 11 राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है, जो प्रदेशवासियों के लिए गौरव की बात है।
सांसद दुग्गल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं प्रदेश के जिला पानीपत की धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान की शुरूआत की थी। इस अभियान को जनता की ओर से पूरा सहयोग मिला। अभियान की सफलता का ही परिणाम है कि वर्तमान में प्रदेश का लिंगानुपात 923 है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब सत्ता में आई थी, उस दौरान प्रदेश का लिंगानुपात 871 था। इस अभियान के तहत लड़कियों के कल्याणार्थ अनेक योजनाएं क्रियान्वित की गई, जिसके सार्थक परिणाम मिले। उन्होंने कहा कि महिलाएं जागरूक हों और लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करें, शिक्षा ही आगे बढने का मूल मंत्र है। शिक्षा के बिना सफल जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने महिलाओं व लड़कियों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं। इन योजनाओं का लाभ उठाएं और देश व प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह को शॉल व स्मृति चिह्नï तथा सांसद सुनीता दुग्गल को उपमंडलाधीश निर्मल नागर ने शॉल व स्मृति चिह्नï देकर सम्मानित किया।
रक्षाबंधन के पर्व पर वृक्षाबंधन का भी लें संकल्प
हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने कहा कि वृक्ष व मानव जाति का गहन रिश्ता है। जिस प्रकार वृक्ष हमें जीने के लिए ऑक्सिजन देते हैं, उसी प्रकार हमें भी वृक्षों की देखभाल व रक्षा कर उन्हें जीवन देना चाहिए। अगर पर्यावरण सुरक्षित है तो ही मानव जाति का भविष्य भी सुरक्षित रहेगा।
बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह सोमवार को खंड डबवाली के गांव गोरीवाला में राजकीय महाविद्यालय के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल, उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने भी पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, जिला परिषद सदस्य आदित्य देवीलाल, जेजेपी हलका अध्यक्ष एवं डबवाली जेजेपी प्रत्याशी सर्वजीत, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, गगनदीप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी संत लाल, प्रिंसिपल डा. केएल गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बिजली मंत्री ने कहा कि गोरीवाला के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है, क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने क्षेत्र की बेटियों के लिए रक्षाबंधन के त्योंहार पर तोहफे के रुप में राजकीय महाविद्यालय की सौगात दी है। इसके साथ-साथ हमें भी रक्षाबंधन के साथ-साथ वृक्षाबंधन का संकल्प लेना चाहिए और प्रत्येक ग्रामीण के साथ-साथ विद्यार्थी भी एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल का संकल्प लेकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें।
रक्षाबंधन के त्योहार पर गोरीवाला गांव को मिली राजकीय महाविद्यालय की सौगात, बेटियों को किया सम्मानित
बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर सांसद सुनीता दुग्गल के साथ हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड वर्ष 2019-20 की सीनियर सैकेंडरी की परीक्षाओं में उत्कृष्टï प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया। इस मौके पर आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल लखुआना की छात्रा अमनदीप पुत्री पाल सिंह ने 500 में से 497 अंक अर्जित कर जिला में प्रथम व राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान, आरोही सीनियर सैकेंडरी स्कूल मोहम्मदपुरिया की छात्रा खुशबू पुत्री रघुबीर सिंह ने 500 में से 494 अंक प्राप्त करने जिला में द्वितीय तथा संत किशन सिंह मैमोरियल सीनियर सैकेंडरी स्कूल मसीतां की छात्रा परनीत कौर पुत्री जसविंद्र सिंह ने 500 में से 493 अंक प्राप्त कर जिला में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-03 16:14:002020-08-03 16:14:04मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने पंचकूला से वीडियो कॉन्फ्रेंस से की सिरसा के गांव गोरीवाला में राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा
सिरसा 2 अगस्त। नगराधीश कुलभूषण बंसल ने कहा कि 15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस भव्य रुप से मनाने के लिए इंतजामों को लेकर 4 अगस्त को सायं 3.30 बजे लघु सचिवालय के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बैठक में सभी विभागाध्यक्ष निश्चित तिथि व समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-02 16:06:522020-08-02 16:06:55स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर 4 अगस्त को होगी बैठक
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार अब प्रभावित क्षेत्र की में कोई भी नया कोरोना संक्रमण का केस न आने की स्थिति में कंटेनमेंट जोन की अवधि को 28 दिनों की बजाय 14 दिन कर दिया गया है। इसी कड़ी में जिला के विभिन्न 39 प्रभावित क्षेत्रों को निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना फैलाव का कोई भी नया मामला न आने पर कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है।
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के कीर्ति नगर के वार्ड नम्बर 9 व 10 राम गली, जेजे कॉलोनी वार्ड नम्बर 27 गली डा. अमरजीत वाली, गली शिव मंदिर वाली व सिगलीगर गुरुद्वारा वाली गली, भादरा बाजार गली नम्बर 3 गली सिखयां वाली, बरनाला रोड़ स्थित मिलन पैलेस गुरुद्वारा वाली गली, बी-ब्लॉक गली राजीव पार्क वाली, अग्रसेन कॉलोनी, वार्ड नम्बर 5 डीसी कॉलोनी गली नम्बर एक व गली नम्बर 3 (दो कंटेनमेंट जोन), वार्ड नम्बर 15 भादरा बाजारा गली खजांचियों वाली, वार्ड नम्बर 12 मेला ग्राउंड, वार्ड नम्बर 4 फ्रेंड्स कॉलोनी गली शनि देव मंदिर वाली, वार्ड नम्बर 30 ई-ब्लॉक अतिरिक्त अनाजमंडी, वार्ड नम्बर 15 बेगू रोड़ लोहारी बस्ती गली नम्बर 2, वार्ड नम्बर 28 सी-ब्लॉक नजदीक आनंदपुर कुटिया, वार्ड नम्बर 25 गांधी कॉलोनी बंद गली, वार्ड नम्बर 23 मोहल्ला थेहड़ गली रामजी लाल पहलवान वाली, भादरा गेट कस्सी मार्केट नजदीक प्रभात पैलेस, वार्ड नम्बर 19 नोहरिया बाजार गली मस्जिद वाली, वार्ड नम्बर 5 गुरु नानक नगर नजदीक गुरुद्वारा साहिब गली नम्बर 1, हुड्डïा सैक्टर-20 (2 कंटेनमेंट जोन), वार्ड नम्बर 26 कांडा कॉलोनी रानियां रोड़ गली नम्बर 5, एफ-ब्लॉक (कंटेनमेंट जोन – 2), वार्ड नम्बर 23 रानियां गेट गली नामधारी वाली, वार्ड नम्बर 6 कोर्ट कॉलोनी गली नम्बर 3, वार्ड नम्बर 28 सी-ब्लॉक, वार्ड नम्बर 21 नोहरिया गेट गली ट्यूबवेल वाली, खंड सिरसा का गांव शाह सतनाम पुरा एमएसजी कॉम्प्लेक्स, रानियां वार्ड नम्बर 6 नजदीक सीएससी, खंड रानियां का गांव बणी-प्रथम वार्ड नम्बर 4, गांव गिदड़ांवाली वार्ड नम्बर 4, गांव सुलतानपुरिया वार्ड नम्बर 2, गांव मोजदीन के वार्ड नम्बर 6, खंड बड़ागुढा का गांव पनिहारी ढाणी बब्बु सरपंच वाली, खंड नाथूसरी चौपटा का गांव जोधकां, खंड डबवाली का गांव लोहगढ़ गली सोहन लाल साइकिल वाले की, मंडी डबवाली के वार्ड नम्बर 21 बठिंडा रोड़ गली नम्बर 2 में कोरोना संक्रमण के केस सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए थे। अब स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी 14 दिनों तक एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।
उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें, मास्क जरुर लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-02 16:03:332020-08-02 16:03:36एक साथ 39 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट मुक्त, साथ लगता क्षेत्र भी हुआ बफर जोन मुक्त