Posts

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

स्ट्रीट वैंडर्स के लिए एसडीएम करें वेंडिग जोन चिन्हित : उपायुक्त

सिरसा, 10 अगस्त।

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने ली स्ट्रीट वैंडर्स कमेटी की बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


जिला के शहरों की साफ-सफाई व्यवस्था व आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्ट्रीट वैंडर्स के लिए स्थान निर्धारित किए जाएंगे। इसके लिए शहर में वेडिंग जोन बनाए जाएंगे। संबंधित एसडीएम अगले एक सप्ताह में अपने शहर में बनाए जाने वाले वेडिंग जोन के लिए स्थान चिन्हित कर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इस कार्य को व्यक्तिगत रूचि लेकर किया जाए ताकि इस कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा सके।

For Detailed News-


ये निर्देश उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने सोमवार को स्थानीय पंचायत भवन में स्ट्रीट वेंडर्स कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए दिए। बैठक में उपायुक्त ने जिला के सभी शहरों के स्ट्रीट वेंडर्स के सर्वे इत्यादि बारे विस्तार से जानकारी ली। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव, एसडीएम दिलबाग सिंह, एसडीएम अश्वनी कुमार, एसडीएम निर्मल नागर, सिटीएम संदीप कुमार सहित नगर परिषद व नगर पालिका के सचिव व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने कहा कि जिला के शहरों में रेहड़ी, ठेला आदि लगाकर सामान बेचने वालों के लिए स्थाई समाधान करते हुए वेडिंग जोन बनाया जाएंगे। वेडिंग जोन में वेंडर्स के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करते हुए उनके लिए लोकेशन निर्धारित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी वेडर्स को सर्टिफिकेट व आई कार्ड भी दिया जाएगा ताकि वेंडर्स को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि नगर परिषद/नगर पालिका में वेडिंग जोन बनाए जाएंगे, इसके लिए सभी एसडीएम अगले एक सप्ताह में वेडिंग जोन के लिए स्थान चिन्हित करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

प्राचीन सभ्यता व ग्रंथों में गऊ पूजा का विशेष महत्व : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

सिरसा, 10 अगस्त।

गाय का दूध स्वास्थ्य के लिए सर्वाेत्तम व गौ-मूत्र कई रोगों के निदान में बेहद कारगर : रणजीत सिंह

प्राचीन सभ्यता व ग्रंथों में गऊ पूजा का विशेष महत्व : बिजली मंत्री रणजीत सिंह


            बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि गौ सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है, इसलिए गऊमाता की सेवा व देखभाल करना हम सबका नैतिक दायित्व है। हमारी प्राचीन सभ्यता व ग्रंथों में भी गऊ पूजा व सेवा का विशेष महत्व बताया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य की दृष्टिï से भी गाय का दूध किसी औषधि से कम नहीं है और विभिन्न रोगों के उपचार में भी गौ मूत्र का प्र्रयोग प्राचीन काल से किया जा रहा है। धार्मिक कार्यक्रम मनुष्य को सेवा भाव के लिए प्रेरित करते है, जिससे समाज में अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। गौशाला के प्रति मेरा व मेरे परिवार का हमेशा से ही श्रद्धा भाव रहा है।

For Detailed News

धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने से सेवा भाव की मिलती है प्रेरणा : रणजीत सिंह


            बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने सोमवार को गांव पन्नीवाला मोटा की श्री कृष्ण गौशाला में गऊमाता व मां यशोधा की मूर्ति स्थापना के अवसर पर उपस्थित गौभक्तों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने अपने पौत्र सूर्य प्रकाश के साथ गौशाला में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और हवन यज्ञ में आहूति दी।


            बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा की एक तिहाई गौशाला सिरसा में हैं। इससे यह सिद्ध होता है कि सिरसा के लोगों में धर्म के प्रति कितनी श्रद्धा और विश्वास है। गौ सेवा से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है, इसलिए व्यक्ति को अपने सामर्थय अनुसार गौशाला में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम लोगों को जहां धर्म के प्रति आकर्षित करते हैं, वहीं समाज में अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं। धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत करने से सेवा भाव बढता है।

https://propertyliquid.com/

            उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गौशालाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेकों योजनाएं क्रियांवित की गई हैं जिनके सराहनीय परिणाम सामने आ रहे हैं और दानी सज्जन भी गौसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं जो प्रशंसनीय हैं। प्रदेश सरकार गौशालाओं में सुधार के प्रति गंभीरता से कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार तो अपने स्तर पर कार्य कर ही रही है, लेकिन लोगों को भी चाहिए कि वे गौशाला में अपने सामर्थय अनुसार आर्थिक सहयोग करें। उन्होंने कहा कि गाय की सेवा पुण्य का कार्य है और व्यक्ति को इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग करना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि गौशाला की सेवा व सहयोग के लिए वे हमेश तैयार हैं, गौशाला में जरुरी सुविधाओ की कमी नहीं रहने दी जाएगी। कार्यक्रम में बिजली मंत्री रणजीत सिंह को गौशाला के प्रतिनिधियों ने स्मृति चिह्नï भेंट कर सम्मानित किया।


            इस अवसर पर संत परमात्मा जी, प्रधान कृष्ण कुमार, रुप सिंह कस्वां, विक्रम नेहरा, प्रमोद कस्वां, लाला राम डुडी, प्रदीप बेनीवाल, श्रवण डुडी, प्रहलाद कस्वां, संदीप नांदल, इंद्रपाल कस्वां, कृष्ण खिचड़, खेल क्लब, गौशाला कमेटी युवा क्लब के सदस्यों सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

बिजली मंत्री ने सुनी जनसमस्याएं और मौके पर समाधान के लिए दिए दिशा निर्देश


            बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने गांव पन्नीवाला मोटा स्थित श्री कृष्ण गौशाला में ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं क्रियांवित की गई है और बिना भेदभाव के सभी क्षेत्रों में समान रुप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सबका साथ-सबका विकास नीति के तहत प्रदेश सरकार द्वारा पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। कोरोना के बचाव के मद्देनजर लॉकडाउन में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कई एतिहासिक निर्णय लिए गए और आमजन को सुविधाएं सरलता से मिले इसका विशेष ध्यान रखा गया। प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों को घर-घर सूखा राशन वितरित करवाया गया। उन्होंने कहा कि जिला के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने गांव पन्नीवाला मोटा की श्री कृष्ण गौशाला में अपने पौत्र सूर्य प्रकाश के साथ की गऊमाता व मां यशोधा की मूर्ति की स्थापना व पूजा अर्चना


            बिजली मंत्री ने कहा कि बेहतर बिजली आपूर्ति व्यवस्था और लोगों के सहयोग के चलते हमने लाईन लोस 13.2 प्रतिशत कम कर करके दो हजार करोड़ रुपये का फायदा किया है। उन्होंने कहा कि निगम के बेहतर प्रबंधन व सुविधाओं के चलते बिजली राजस्व में भी बेहतर बढोतरी हुई है, जिससे निगम को लाभ हुआ है। बिजली के बेहतर प्रबंधन व सुविधाओं के चलते ही आज हम प्रदेश के हजारों गांवों को 24 घंटे बिजली दे पा रहे हैं। बिजली मंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य प्रदेश के लोगों को बेहतर बिजली आपूर्ति देना है और इसके लिए हम बिजली वितरण के बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रहे हैं। बिजली विकास की धूरी है, जिसके चलते हमने जहां निगम को लाभ में पहुंचाया है वहीं निगम के पास पर्याप्त मात्रा में बिजली भी है। आज के समय प्रदेश में कहीं भी बिजली की कोई कमी नहीं है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कोरोना से बचाव के लिए और अधिक सजगता व सावधानी जरुरी : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 9 अगस्त।

नागरिक मास्क का प्रयोग व सामाजिक दूरी का दृढ़ता से करें पालन


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से पूरी दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है। अनलॉक-3 के दौरान आर्थिक गतिविधियां व आवागमन बढऩे से जिला में कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़ रहे हैं। जिला सिरसा राजस्थान व पंजाब की सीमाओं से सटा होने के कारण बाहर से आने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। इसलिए आमजन को ओर अधिक सजगता व सावधानी से कोरोना से बचाव करना होगा, क्योंकि इससे बचाव के लिए उपाय ही इसका इलाज है। नागरिक मास्क को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और सामाजिक दूरी का दृढ़ता से पालन करें। इसके अलावा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से परहेज करें।

For Detailed News-


              उपायुक्त ने कहा कि जिला के नागरिकों की जागरूकता का ही परिणाम रहा है कि लॉकडाउन में कोरोना के संक्रमण फैलाव की रोक पर नियंत्रण रहा। लेकिन प्राय: देखने में आ रहा है कि उस प्रकार की जागरूकता अब आमजन नहीं दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में कोरोना को लेकर यह गलत धारणा बन रही है कि रिकवरी रेट बढ रहा है तो इसका ज्यादा प्रभाव नहीं है, ऐसा सोचना बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि यह सही है कि रिकवरी रेट बढ़ रहा है, लेकिन इसका जितना अधिक फैलाव होगा, उतना ही हम सबके लिए चिंता का विषय बनेगा। इसलिए आमजन कोरोना को गंभीरता से लें और सभी सावधानियों व उपायों की कड़ाई से पालना करें। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि कोरोना मामले में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें, विशेषकर बुजुर्ग, बीमार, गर्भवती महिला व दस वर्ष से कम आयु के बच्चों को बिना वजह घर से बाहर न जाने दें। अति जरूरी होने पर ही मॉस्क या गमच्छे से अपने मुंह को अवश्य ढकें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

nbf

https://propertyliquid.com/



कोरोना से घबराए नहीं, लक्षण दिखने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें नागरिक : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि आमजन कोरोना संक्रमण के बचाव के साथ-साथ सजगता व जागरुकता का परिचय देते हुए संयम रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराएं नहीं और कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर अपनी स्वास्थ्य जांच करवाएं। इसके अलावा जो कोरोन संक्रमित होम आइसोलेट किए गए हैं वे विशेष ध्यान रखें कि अपने घर में भी दूसरे सदस्यों से दूरी बना कर रखें और निर्धारित समयावधि तक घर से बाहर न निकलें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में अपना पूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि कोरोना से संबंधित लक्षण मिलने पर नागरिक स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित जानकारी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 01666-248882, 98123-00947 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने रजिस्ट्री करने की एवज में रिश्वत मांगने के आरोप सिद्ध होने पर पूर्व में उप तहसील गोरीवाला में कार्यरत रजिस्ट्री क्लर्क रण सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

सिरसा, 9 अगस्त।


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने रजिस्ट्री करने की एवज में रिश्वत मांगने के आरोप सिद्ध होने पर पूर्व में उप तहसील गोरीवाला में कार्यरत रजिस्ट्री क्लर्क रण सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

For Detailed News-


उल्लेखनीय है कि उक्त रजिस्ट्री क्लर्क पर रजिस्ट्री करने की एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। उपायुक्त द्वारा एसडीएम कालांवाली को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए थे। एसडीएम कालांवाली द्वारा पूरे मामले की जांच की गई और प्राथमिक जांच में उक्त रजिस्ट्री क्लर्क दोषी पाया गया। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने एसडीएम कालांवाली की रिपोर्ट के आधार पर रजिस्ट्री क्लर्क रण सिंह को निलंबित कर उसका मुख्यालय कालांवाली कर दिया है।

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

बिजली मंत्री रणजीत सिंह 10 अगस्त को जिला में विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

सिरसा, 9 अगस्त।

For Detailed News-


                हरियाणा के बिजली, जेल, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह 10 अगस्त को जिला में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि बिजली मंत्री रणजीत सिंह 10 अगस्त को प्रात: 9.30 बजे गांव पन्नीवाला मोटा में भगवान श्री कृष्ण व गऊमाता की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसी दिन सांय 5 बजे रानियां के गाबा रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत गांव को बनाएं स्वच्छ व बढ़ाएं सौंदर्यकरण : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 9 अगस्त।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि स्वच्छता हमारी जीवन शैली का विशेष हिस्सा है, इसलिए स्वच्छता को लेकर सभी नागरिकों को सकारात्मक दृष्टिïकोण अपनाना होगा। जिन क्षेत्रों में स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया जाता या ज्यादा गंदगी होती है वहां पर अनेक बीमारियों के फैलने की संभावना रहती है। दूषित वातावरण से व्यक्ति को स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक रुप से भी नुकसान होता है। इसके अलावा गांवों में दूषित हो रहा तालाब का पानी भी आज चिंता का विषय है, यह दूषित पानी व्यक्ति को शारीरिक रुप से तो नुकसान पहुंचाता ही है वहीं पशुधन के लिए भी बेहद घातक है। सभी सरपंच व पंच गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत ग्रामीणों के सहयोग से अपने गांवों को स्वच्छ, साफ सुथरा व पॉलिथीन मुक्त बनाने में अपना पूर्ण योगदान दें।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान शनिवार को देर सांय अपने कैंप कार्यालय में ई-चौपाल के माध्यम से जिला के सरपंचों से रुबरु हो रहे थे। ई-चौपाल में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, जिला सलाहकार सुखविंद्र सिंह, समाज शिक्षा  एवं पंचायत विकास अधिकारी दिनेश मेहता ने भी उपस्थिति थे।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि आज पॉलिथीन का बढ़ता उपयोग भविष्य के लिए घातक संकेत है। अगर समय रहते हमने इस पर अंकुश नहीं लगाया तो आने वाले समय में भावी पीढ़ी को भयंकर परिणाम भुगतने होंगे। पॉलिथीन के माध्यम से मानव शरीर अनेक गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं और पॉलिथीन से सीवरेज आदि भी जाम होने की स्थिति में दूषित वातावरण हो जाता है। इसके अलावा पॉलिथीन भूमि के अंदर जा कर भूमि की उपजाऊ शक्ति को खत्म करता है, क्योंकि यह जल्दी से नष्टï नहीं होता। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अपने गांव को स्वच्छ व कचरा मुक्त बनाने के साथ-साथ पॉलिथीन मुक्त बनाने का भी संकल्प लें और पॉलिथीन की जगह कपड़े या जूट से बने बैग का प्रयोग करें। सरपंच गांव स्तर पर विशेष जागरुकता मुहिम के माध्यम से लोगों को पॉलिथीन का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि शादी या अन्य समारोह में सिंगल यूज प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करें और कार्यक्रम के उपरांत सिंगल यूज प्लास्टिक का सही ढंग से निष्पादन करें।

For Detailed News-


                उन्होंने ने कहा कि 15 अगस्त तक इस अभियान के दौरान गांवों को स्वच्छ व सुंदर बनाने का कार्य करें।  इसके लिए सरपंच गांव के मुख्य चौराहों, स्कूल, पीएचसी या अन्य सार्वजनिक भवनों की दीवारों पर प्रेरणादायी संदेश वाली चित्रकारी करवाएं जिससे महिलाएं व युवा वर्ग भी प्रेरित हों। इसके अलावा बरसाती मौसम को देखते हुए अपने – अपने गांव में अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी देखभाल करने की भी जिम्मेदारी लें। उन्होंने आह्वïान किया कि नागरिक अपने बच्चों के जन्मदिन, शादी समारोह या अन्य यादगार अवसरों पर पौधारोपण जरुर करें, क्योंकि जहां हरियाली होती है वहां स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ बारिश भी अधिक होती है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया इस चौपाल का मुख्य उदेश्य 15 अगस्त तक जिले में चल रहे स्वच्छता के प्रयासों को गति देना है। इस गतिविधि से गांव में स्वच्छता की स्थिति में सुधार के साथ-साथ प्लास्टिक कचरे के सही निपटान में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। सभी सरपंच 15 अगस्त तक अपने गांव में गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत की गई गतिविधियों की फोटोग्राफ इस व्हाट्सएप ग्रुप में जरुर भेजें।


                उपायुक्त ने कहा कि सबसे स्वच्छ व कचरा मुक्त तीन गांवों को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतें विशेष अभियान के दौरान पूरी लगन व निष्ठïा से काम करें ताकि गांव स्वच्छ व सुंदर नजर आए ताकि दूसरे गांवों को भी स्वच्छता की प्रेरणा मिले। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस अभियान में जिला सिरसा प्रदेश भर में अग्रणीय रहेगा।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

छीनी गई इनोवा गाड़ी मात्र 48 घंटे में बरामद, घटना के तीन आरोपी काबू

सिरसा, 8 अगस्त………….. जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए बीती 6 अगस्त, 2020 को कालांवाली थाना के गांव तारूआना क्षेत्र से हथियारों के बल पर छीनी गई इनोवा गाड़ी की घटना को 48 घंटों में सुलझा लिया है । पुलिस ने इस संबंध में घटना के तीन आरोपियों को काबू कर छीनी गई इनोवा गाड़ी भी बरामद कर ली है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कालांवाली के डीएसपी श्री नरसिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रवि सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी माडी, हरजिन्द्र उर्फ हैप्पी पुत्र कुलवंत सिंह व हरप्रीत उर्फ गग्गू पुत्र राम सिंह निवासियान जग्गाराम तीर्थ जिला बठिंडा (पंजाब) के रूप में हुई है ।

For Detailed News-

उन्होंने बताया कि इस घटना को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के लिए उप पुलिस महानिरीक्षक एंवम पुलिस अधीक्षक सिरसा डॉ. अरूण सिंह ने सीआईए कालांवाली व कालांवाली थाना की पुलिस टीमों का गठन किया था । सीआईए कालांवाली के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रेम कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के तीन आरोपियों को पंजाब के गांव जग्गाराम तीर्थ जिला बठिंडा क्षेत्र से काबू कर छीनी गई इनोवा गाड़ी बरामद कर ली है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान कई अन्य अपराधिक वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता । डीएसपी कालांवाली नरसिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान वारदात में प्रयुक्त हथियार व वाहन बरामद किए जाएंगे । गौरतलब है कि बीती 6 अगस्त को जिला मानसा के गांव गग्गोवाल निवासी ज्ञान चंद पुत्र विलायती राम गांव तारूआना क्षेत्र में नहर किनारे अपनी इनोवा गाड़ी को खड़ी कर नहर में नहा रहा था । उसी दौरान मोटरसाइकिल सवार चार युवक आए और हथियारों की नोक पर उक्त इनोवा गाड़ी को छीनकर मौका से फरार हो गए । इस संबंध में ज्ञानचंद पुत्र विलायती राम निवासी गग्गोवाल जिला मानसा की शिकायत पर कालांवाली थाना में विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी ।

https://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों को मिलती है जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान

सिरसा, 8 अगस्त।

उपायुक्त बिढ़ान ने बाल कल्याण परिषद द्वारा लॉकडाउन के दौरान आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया पुरस्कृत


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और जीवन में कुछ नया व बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वïान किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें और निरंतर बच्चों से संवाद कर उनका हौसला बढाएं।

For Detailed News-


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान शनिवार को स्थानीय बाल भवन के प्रांगण में लॉकडाउन के दौरान बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत कर बच्चों का हौसला बढाया। इस अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर, जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल, समाजसेवी भूपेश मेहता, आनंद बियानी, प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह, कोच राकेश दहिया व कुनाल गोयल सहित स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/


              उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न कलात्मक व अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का न केवल बौद्धिक विकास होता है बल्कि उनमें नए जोश व मनोबल को भी बढ़ावा मिलता है। प्रतियोगिताएं बच्चे को निरंतर भविष्य में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करती है और अपने जीवन में कुछ नया कर दिखाने का जज्बा पैदा करती है। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों को समय-समय पर शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से आह्वïान किया कि वे अपने बच्चों की देखभाल बेहतर ढंग से करें और उन्हें सभ्य व संस्कारी नागरिक बनने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए अभिभावक पूरी सावधानी व सजगता बरते। उन्होंने कहा कि बिना वजह घर से बाहर न निकलें और अति जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क व सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा मास्क व निरंतर हाथ धोने को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

nbf


              जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान का स्वागत करते हुए बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा 3 वर्ष से 14 वर्ष तक बच्चों की ऑनलाइन प्रतियोगिताएं गायन, नृत्य, निबंध लेखन, कविता, कहानी, मिमिक्री, खराब सामान से कलात्मक कृति बनाना, पेपर क्राफट तथा फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिताएं करवाई गई थी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान परिषद द्वारा 8 मई से 15 मई तक बच्चों की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था ताकि बच्चे घर बैठे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।



              ये बच्चे हुए सम्मानित :


             उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने पुरस्कार वितरण समारोह में जिन विजेता बच्चों को सम्मानित किया उनमें नवेरा सेठी, अजय सिंह, कीर्ति चुघ, आर्यन सिंह, पंथनी शर्मा, ख्वाहिश कामरा, शोभा रानी, अनन्या, अभय सिंह, मोक्ष, मिष्ठïी, कात्या, हर्षवर्धन नेओल, अलिशा गोयल, तृशा गोयल को तृतीय व हानवी, सांची, आशना, अक्षिता अरोड़ा, शिवेश शर्मा, भूमि, दिव्यांश शर्मा, पवनदीप कौर, सीरत बब्बर, हरमन, नमन, जन्नत, विहान सिंह, सारा चाहर, राकेश, पंशुल, महक, आयुष अरोड़ा, कीर्ति चुघ, पंथनी शर्मा को चतुर्थ स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र व नगद राशि से सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

तीरंदाजी में दक्षता के लिए कड़ी मेहनत व मनोबल का होना जरुरी : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 8 अगस्त।


              जिला उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि तीरंदाजी भारत का बहुत पुराना खेल है और विश्व भर में भारत का नाम अग्रणीय देशों में शुमार है। हमारे दो महान ग्रंथ रामायण व महाभारत में भी तीरंदाजी पर विशेष बल दिया गया है, उस समय बेहतरीन तीरंदाजी करना एक अच्छे सैनिक की पहचान होती थी और सेना में भी जो तीरंदाजी कला में दक्ष होता था उसे ही भर्ती किया जाता था। तीरंदाजी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ मनोबल का होना भी बहुत जरुरी है। इसलिए खिलाड़ी इस मंच का अच्छे तरीके से प्रयोग करें और तीरंदाजी में राष्टï्रीय व अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर नाम कमाएं ताकि सिरसा जिला का नाम भी राष्टï्रीय स्तर पर रोशन हो।

For Detailed News-


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान शनिवार को स्थानीय प्रयास मेंटली चैलेंज्ड चिल्ड्रन स्कूल के प्रांगण में महाराजा अग्रसेन तीरंदाजी एकेडमी की शुरुआत के अवसर पर उपस्थितजनों व तीरंदाजों को संबोधित कर रहे थे। यह एकेडमी जिला बाल कल्याण परिषद के सहयोग से संचालित की जाएगी। इस अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर, जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल, समाजसेवी भूपेश मेहता, आनंद बियानी, प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह, कोच राकेश दहिया व कुनाल गोयल सहित स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/


                  उन्होंने कहा कि अच्छे खिलाड़ी बनने के लिए बच्चों को समय-समय पर उचित मंच व प्रोत्साहन के साथ सुविधाएं भी मिलनी चाहिए। अगर बच्चों को सही मंच और प्रोत्साहन मिले तो वे किसी भी स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा और खेल में आगे बढऩे के लिए बच्चे अपना लक्ष्य निर्धारित करें और लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कड़ी मेहनत के साथ अपनी तैयारी करें, क्योंकि शिक्षा और खेल में की गई मेहनत ही आपकों सफलता के शिखर तक पहुंचाती है। उपायुक्त ने कहा कि उन्हें आशा है कि बच्चे इस एकेडमी के माध्यम से तीरंदाजी में कड़ा अभ्यास करते हुए जिला का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में तीरंदाजी एकेडमी द्वारा उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान व जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल को स्मृति चिह्नï भेंट कर सम्मानित किया।


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने खुद तीरंदाजी करते हुए एकेडमी में अभ्यासरत खिलाडिय़ों का हौसला बढाया और उन्हें भविष्य में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। उपायुक्त ने कहा कि एक अच्छे तीरंदाज को हमेशा अपना ध्यान सही निशाने पर रखना चाहिए ताकि एक बार नहीं बल्कि बार – बार आपका निशान अचूक हो। इसके साथ-साथ खिलाडिय़ों को अपनी शिक्षा व खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए और पोष्टिïक आहार पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी योग को भी अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं, योग करने से न केवल मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है और योग हमें अनेक रोगों से बचाने के साथ-साथ रोगों से लडऩे की क्षमता को भी बढ़ाता है। इस दौरान खिलाडिय़ों ने उपायुक्त के समक्ष तीरंदाजी का प्रदर्शन किया। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने तीरंदाजी में बच्चों की मेहनत व लगन को सराहा और उनके सुखद भविष्य की शुभ कामना दी।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

स्वच्छ भारत मिशन के तहत 15 अगस्त तक चलाया जाएगा गंदगी मुक्त भारत अभियान : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 8 अगस्त।


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गंदगी मुक्त भारत अभियान का आगाज किया गया है।

For Detailed News

            उन्होंने बताया कि पूरे देश में एक साथ आज से 15 अगस्त तक इस साप्ताहिक अभियान के तहत सभी जिलों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यमों से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा और स्वच्छता के प्रति सकारात्मक व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सिरसा जिला में इस अभियान के तहत आमजन को स्वच्छता के महत्व के साथ-साथ कोविड-19 से बचाव के संबंध में उपायों के बारे में भी जागरुक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान जिला में सप्ताह भर शहरों व गांवों में प्रदर्शनियां व विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी और इनके माध्यम से लोगों को स्वच्छता बारे जागरुक किया जाएगा। अभियान की सफलता के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी लगा दी गई है। गांवों में ग्राम सचिव व सरपंचों द्वारा विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाएगा।

https://propertyliquid.com/



गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत साप्ताहिक गतिविधियों की रुपरेखा


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत 8 अगस्त से 15 अगस्त तक सप्ताहिक गतिविधियों की रुपरेखा तैयार की गई है। इस दौरान 8 अगस्त को ई-रात्रि चौपाल के माध्यम से सरपंचों से गंदगी मुक्त भारत अभियान के बारे में चर्चा करेंगे। इसी प्रकार 9 अगस्त को गांव के मुखिया व सरपंचों के नेतृत्व में सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त को सभी पंचायतों में श्रमदान के जरिए सरकारी भवनों की सफाई व सफेदी-रंगरोगन किया जाएगा, 11 अगस्त को स्वच्छता को जन-आंदोलन का रूप देने के लिए गांवों में उचित स्थानों पर दीवारों पर चित्रकारी की जाएगी, 12 अगस्त को ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमदान व पौधारोपण, 13 अगस्त को गंदगी मुक्त मेरा गांव विषय पर स्कूली स्तर पर कक्षा 6 से 8 व कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पेंटिग प्रतियोगिता, 14 अगस्त को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की साफ-सफाई होगी तथा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर आम सभा में खुले में शौच मुक्त गांव की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस साप्ताहिक अभियान के दौरान कोरोना संकट को देखते हुए कोविड-19 के तहत जारी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।