उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि जिला के किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके लिए कृषि विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित किए हैं। किसान आगामी 21 अगस्त तक अपना आवेदन ऑनलाइन विभाग के पोर्टल एग्रीहरियाणासीआरएमडोटकोम पर कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि किसान इन कृषि यंत्रों का उपयोग कर फसल अवशेषों का बेहतर प्रबंधन कर सकते हैं। फसल अवशेष का प्रबंधन कर न केवल चारे की कमी को पूरा किया जा सकता है बल्कि इससे भूमि की ऊपजाऊ शक्ति भी बढ़ेगी। किसानोंं द्वारा फसल अवशेषों का सही प्रबंधन पर्यावरण की स्वच्छता बनाए रखने की दिशा में अहम कदम होगा।
उप कृशि निदेशक डॉ0 बाबू लाल ने बताया कि विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 के दौरान केन्द्र सरकार की इन-सीटू क्रॉप रेजीडयू मैनेजमेंट स्कीम के तहत किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए अनुदान पर कृषि यंत्र दिए जाएंगे। इन यंत्रों में सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम (एस एम एस), हैप्पी सीडर, पैडी स्ट्रा चोपर/शेडर/मल्चर,शर्व मास्टर/रोटरी स्लेशर, रिवर्सिवल एम.बी.प्लों, सूपर सीडर, जीरो टिल ड्रील मशीन, बेलर और रेक, क्रॉप रीपर, (ट्रेक्टर चालित, स्वंय चालित, रीपर कम बाईडर) शामिल है। किसान अनुदान के लिए ऑनलाईन आवेदन विभागीय पोर्टल एग्रीहरियाणासीआरएमडोटकोम पर 21 अगस्त तक कर सकते हैं।
उन्होंने बताया है कि लक्ष्यों से अधिक आवदेन प्राप्त होने पर लाभर्थियों का चयन ड्रा/लाटरी के माध्यम से किया जाएगा। एक किसान लाभार्थी अधिकतम 3 विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र (प्रत्येंक 1) के लिए अनुदान का पात्र होगा। प्रत्येक कृषि यंत्र पर उपलब्ध अनुदान भारत सरकार द्वारा निर्धारित किए गए अधिकतक मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा भारत सरकार द्वारा निर्धारित अधिकतम अनुदान राशि (जो भी कम हो) देय होगी। इन उपकरणों की खरीद कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा अधिकृत तथा सूचिबद्ध कृषि यंत्र निर्माताओं से करनी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी विभागीय वैबसाईट एग्रीहरियाणासीआरएमडोटकोम से ली जा सकती है। इसके अलावा उप-कृषि निदेषक/सहायक कृषि अभियन्ता सिरसा के कार्यालय से भी जानकारी ले सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-12 16:30:002020-08-12 16:30:05फसल अवशेष प्रबंधन के लिए अनुदान पर दिए जाएंगे कृषि यंत्र : उपायुक्त
कोरोना के बचाव के मद्देनजर नहीं होगा पीटी शो व सांस्कृतिक कार्यक्रम, सीमित दायरे में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि हर वर्ष की भांति जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में पूरे उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मंडल आयुक्त विनय सिंह ध्वजारोहण करेंगे तथा मार्चपास्ट की सलामी लेंगे।
13 अगस्त को होगी फाइनल रिहर्सल, समारोह के दौरान की जाएगी एमएचए की गाइडलाइन की अनुपालना
उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यअतिथि द्वारा ध्वजारोहण, भाषण के अलावा परेड व मार्च पास्ट किया जाएगा, लेकिन कोविड-19 से बचाव के मद्देनजर इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम व पीटी शो का आयोजन नहीं किया जाएगा। समारोह में जिला प्रशासन द्वारा आमंत्रित लोग ही शिरकत करें, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह में शिरकत करने वाले अतिथियों व नागरिकों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कम से कम 6 फुट की दूरी रखी जाएगी व मॉस्क लगाना अनिवार्य होगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-12 16:23:062020-08-12 16:23:09हर्षोल्लास से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, मंडल आयुक्त विनय सिंह करेंगे ध्वजारोहण
प्रदेश के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास में सड़कों की अहम भूमिका होती है। बेहतर सड़कों के बनने से आवागमन सुगम होता है, जिससे आमजन के समय व धन की भी बचत होती है।
बिजली मंत्री मंगलवार को रानियां हलका के विभिन्न गांवों में धन्यवादी दौरा कर रहे थे। उन्होंने गांव बालासर में ग्रामीणों की ओर से रखी गई मांगों पर बोलते हुए कहा कि रानियां से खारिया होते हुए बालासर से नकोड़ा जाने वाली सड़क पर 7 करोड़ 20 लाख रुपये व बालासर से रानियां अपरोच रोड़ के चौड़ाकरण पर 2 करोड़ 30 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। उन्होंने कहा कि इन सड़क परियोजनाओं के कार्य पूर्ण होने पर क्षेत्र के लोगों को इसका दीर्घकालीन लाभ होगा और समय की भी बचत होगी। इसके अलावा जो मांगे गांव की ओर से रखी गई हैं, उन सभी को पूरा करवाया जाएगा, जिन पर करीब 90 लाख रुपये की धन राशि खर्च होगी। इस प्रकार से अकेले बालासर गांव के लिए 11 करोड़ रूपये की राशि विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी। उन्होंने गांव बालासर की लड़कियों के राष्ट्रीय स्तर पर खेलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारे बच्चे आगे बढ रहे हैं, जोकि जिला के लिए गर्व की बात है। हाल ही में आईएएस की परीक्षा में हमारे प्रदेश के प्रदीप सिंह ने पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल किया है, जोकि समाज व प्रदेश के लिए गौरवमयी बात है। उन्होंने गांव की लड़कियों व लड़कों के खेलने के लिए विभिन्न सुविधाओं की उपलब्धता के लिए 5 लाख व गांव की गौशाला के लिए भी 5 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे हल्के की हर समस्या से भलिभांति वाकिफ हैं और आपकों विश्वास दिलाता हूं कि उन समस्याओं को एक-एक करके दूर करने के लिए दिन-रात एक कर दूंगा।
उन्होंने क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। रानियां में पेयजल की समस्या को दूर करने के उद्ेश्य से 50 करोड़ रुपये की परियोजना तैयार की गई है, जिसे जल्द ही मूरत रूप दे दिया जाएगा। परियोजना के पूरा होने के पश्चात रानियां क्षेत्र वासियों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि मेरा हर संभव प्रयास है कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों, ताकि क्षेत्र की विकास के मामले में अपनी एक अलग पहचान बनें। अब क्षेत्र में निरंतर हो रहे विकास से क्षेत्रवासियों को सरकार के साथ हिस्सेदारी में होने वाले लाभ का अहसास होने लगा है और मुझे विश्वास है कि अब आगे भी अपनी इस हिस्सेदारी की ताकत को बरकरार रखेंगे।
बिजली मंत्री ने रानियां विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हीं के समर्थन और सहयोग से वे विधायक और प्रदेश सरकार में बिजली मंत्री बने, जिसके फलस्वरूप प्रदेश सरकार में रानियां क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित हुई है। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ क्षेत्र के लोगों ने मुझपर भरोसा जताया है मैं भी आप लोगों के इस भरोसे को बरकरार रखूंगा और लोगों की आशांओं व आंकाक्षाओं के अनुरूप कार्य करूंगा। वर्तमान सरकार सबका साथ-सबका विकास नीति के तहत प्रत्येक क्षेत्र में समान रूप से विकास कार्य करवा रही है।
उन्होंने गांव हारणी खुर्द, संतोखपुरा, धर्मपुरा, शहीदांवाली थैड, बुढाणिया थैड में धन्यवादी दौरा करते हुए लोगों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से रखी गई मांग व समस्याओं समाधान के लिए मौके पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव की ओर से रखी गई मांगों पूरा करवाने का आश्वासन देते हुए ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने देने का भरोसा भी दिलाया। मंत्री के दौरे दौरान उनके साथ दीपक गाबा, राज गाबा, बूटा सिंह प्राचार्य, अश्वनी मिढा, बूटा सिंह सरपंच करीवाला, कुलदीप, नरेंद्र गाबा, मलकीत सिंह, सुखबीर सिंह सरपंच, गुरमीत सिंह सरपंच, नंबरदार कश्मीर चंद, पूर्व सरपंच हरनेक सिंह, कुलवंत सिंह, बलदेव सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-12 16:18:112020-08-12 16:18:20विकास के साथ-साथ आपस में जोडऩे का काम करती हैं सड़कें : बिजली मंत्री रणजीत सिंह
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि जिला के विभिन्न 9 प्रभावित क्षेत्रों को निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना फैलाव का कोई भी नया मामला न आने पर कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार अब प्रभावित क्षेत्र की में कोई भी नया कोरोना संक्रमण का केस न आने की स्थिति में कंटेनमेंट जोन की अवधि को 28 दिनों की बजाय 14 दिन कर दिया गया है।
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नंबर 19 नोहरिया बाजार सत नारायण डेयरी के सामने वाली 10 फिट गली, वार्ड नंबर 10 कीर्ति नगर बेगू रोड़ गली नंबर 5, वार्ड नंबर 6 कोर्ट कॉलोनी गली डा. भारद्वाज वाली, हुड्डïा ग्लोबल स्पेस, वार्ड नंबर 31 शमशाबाद पट्टïी नजदीक लॉर्ड शिवा फार्मेसी महाविद्यालय रोड़, डबवाली के वार्ड नंबर 13 गली गुरविंद्र पटवारी वाली, खंड नाथूसरी चोपटा के गांव कागदाना, रानियां के वार्ड नंबर 5 गली हरीश एडवोकेट वाली तथा कालांवाली के वार्ड नंबर 7 गली महाजन धर्मशाला में कोरोना संक्रमण के केस सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए थे। अब स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी 14 दिनों तक एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।
उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें, मास्क जरुर लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-11 16:46:152020-08-11 16:46:179 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट व बफर जोन मुक्त, ऐहतियात के तौर पर मेडिकल टीम रहेगी तैनात
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि रविवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित करवाई जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।
नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नंबर जारी :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में हुड्डïा सैक्टर-20 पार्ट-3 (01666-247135), वार्ड नंबर 17 जनता भवन रोड़ अतिरिक्त अनाज मंडी नजदीक एचपी गैस एजेंसी (01666-220613) व नए माल गोदाम रोड़ (01666-220613), वार्ड नंबर 25 गांधी कॉलोनी गली शिव मंदिर के सामने वाली (01666-240624), खंड सिरसा के गांव कंगनपुर के वार्ड नंबर 5 गली नंबर 2 बड़े गुरुद्वारे के पीछे (सरपंच 93542-12623, ग्राम सचिव 94679-59 711), खंड ऐलनाबाद के गांव केहरवाला वार्ड नंबर 2 व 12 (सरपंच 89014-27060, ग्राम सचिव 94164-02692), ऐलनाबाद के वार्ड नंबर 9 गली राकेश बब्बर वाली (98125-78460), कालांवाली के वार्ड नंबर 1 व 15 (01696-222018) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-11 16:37:412020-08-11 16:37:49कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान
प्रदेश के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि रानियां विधानसभा क्षेत्र को विकास कार्य तथा जन सुविधाएं प्रदान करने में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा और इस समय लगभग एक सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत के विकास कार्य तथा जन सुविधाएं विस्तार की योजनाएं जारी हैं। इन योजनाओं के पूर्ण होने के पश्चात रानियां हलके में विकासात्मक रूप से बदलाव नजर आएगा।
बिजली मंत्री ने मंगलवार को गांव गोबिंदपुरा, गांव नगराना, फकीरावाली थेहड़ी, रणजीतपुर थेहड़ी, संतावाली, जीवन नगर बालासर, अमृतसर खुर्द आदि गांवों में धन्यवादी दौरा कर ग्रामीणों का आभार जताया। दौरे के दौरान बिजली मंत्री का ग्रामीणों ने जोरदार अभिनंदर व स्वागत किया। मंत्री के धन्यवादी कार्यक्रमों में कोविड-19 के बचाव के मद्देनजर मॉस्क तथा सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। मंत्री के दौरे दौरान उनके साथ दीपक गाबा, राज गाबा, बूटा सिंह प्राचार्य, अश्वनी मिढा, बूटा सिंह सरपंच करीवाला, कुलदीप, नरेंद्र गाबा, मलकीत सिंह, सुखबीर सिंह सरपंच, गुरमीत सिंह सरपंच, नंबरदार कश्मीर चंद, पूर्व सरपंच हरनेक सिंह, कुलवंत सिंह, बलदेव सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के साथ-साथ मूलभूत व बुनियादी सुविधाओं में रानियां हलके को पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। रानियां शहरी क्षेत्र के साथ-साथ हलके के प्रत्येक गांवों में भी समान रूप से विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण गांव में विकास कार्यों के लिए आपसी सहयोग व तालमेल के साथ कार्य करें ताकि क्षेत्र के विकास कार्यों को और अधिक तेज गति मिल सके। ग्रामीण सार्वजनिक कार्यों को प्राथमिकता दें, इसके लिए एकजुटता से भाईचारा बनाते हुए इस दिशा में आगे बढें। प्रदेश सरकार के पास विकास कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं है, गांव को कोई भी कार्य हो उसे प्राथमिकता के साथ करवाया जाएगा।
बिजली मंत्री ने कहा कि जिस विश्वास व भरोसे के साथ आप लोगों ने मुझे अपना जनप्रतिनिधि चुना है। इसके लिए मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा और इस भरोसे व विश्वास पर खरा उतरते हुए क्षेत्र के विकास के लिए 24 घंटे तत्परता से कार्य करवाऊंगा। उन्होंने कहा कि यह आप लोगों का आशीर्वाद ही है कि रानियां रैली में भीड़ देखकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने क्षेत्र के विकास के लिए दिल खोलकर विकास कार्यों व जन सुविधाओं की सौगातें दी। कोरोना काल के चलते पूरा विश्व इस संकट के दौर से गुजर रहा है। लॉकडाउन के दौरान आर्थिक गतिविधियों का संचालन न होने के कारण विकास कार्य भी रूके हुए थे। अब सरकार ने निर्णय लिया है कि कोविड-19 से बचाव के लिए उपाय व सावधानियों को अपनाते हुए आगे बढा जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी और विकास रूपी इस पहिए को अब रूकने नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि रानियां क्षेत्र सरकार में हिस्सेदारी न होने के चलते विकास के मामले में अपेक्षाकृत आगे नहीं बढ पाया था। आप लोगों के सहयोग व आशीर्वाद से हम सरकार में भागीदार बने हैं। अब रानियां हलका के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पांच वर्षों में समान रूप से रिकॉर्ड विकास कार्य करवाए जांएगे और कोई भी गांव विकास के मामले में अछूता नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि आपने मुझे विधायक बनाकर विधानसभा में भेजकर अपना काम कर दिया है और अब हलके का जनप्रतिनिधि एवं सरकार में केबिनेट मंत्री होने के नाते हलके का विकास करवाना में मेरी जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि रानियां शहर के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से से 100 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। आज से पहले रानियां हलके के लोग पेयजल के लिए टयूब्वैल पर निर्भर थे। इसके लिए रानियां शहर में नया जल घर बनाया जाएगा, जिस पर 50 करोड़ के करीब राशि खर्च होगी। जल घर के बनने के बाद लोगों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। इसके साथ-साथ हलके गांवों में भी बिजली, पानी, बरसाती पानी निकासी की सुविधा के साथ-साथ सभी गलियों को पक्का करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव ग्रामीण क्षेत्र कोई गली कच्ची नहीं रहने दी जाएगी।
बिजली मंत्री ने कहा कि बिजली संबंधी कोई भी समस्या नहीं रहने दी जाएगी। गांवों में जरूरत अनुसार नये ट्रांस्फार्मर लगवाने के साथ-साथ ढीली तारें बदली जाएंगी और नई तारे भी लगाई जाएंगी। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली मंत्री के समक्ष गलियों को पक्की करने, ट्रांस्फार्मर लगवाने, ढाणियों में बिजली की लाइन लगवाने, सीवरेज आदि बारे अपनी मांगे रखी। इन पर बिजली मंत्री ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि गांव के जो भी विकास कार्य होंगे उन्हें प्राथमिकता से पूरा करवाया जाएगा। बिजली मंत्री ने मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को इन समस्याओं के निदान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-11 16:09:292020-08-11 16:09:32रानियां हलके के गांवों में भी शहरी तर्ज पर होंगे विकास कार्य : रणजीत सिंह
शहर के विकास कार्यों के लिए बजट की नहीं कमी, अब नहीं रूकेगा विकास का पहिया : बिजली मंत्री
प्रदेश के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण आर्थिक गतिविधियां रूकी हुई थी, जिसके चलते विकास कार्यों को गति नहीं मिल पाई। अब अगले छह माह में रानियां में विकास कार्यों की गति को तेज किया जाएगा, जिससे रानियां की तस्वीर बदली नजर आएगी। उन्होंने कहा कि रानियां शहर के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। शहर के सौंदर्यकरण व सुविधाओं के मद्देनजर यदि कोई भी सुझाव हो तो नागरिक बेहिचक उनसे या संबंधित एसडीएम को दे सकते हैं।
बिजली मंत्री सोमवार को रानियां के स्थानीय गाबा रिसोर्ट में शहर के विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान, डीआईजी डॉ. अरूण नेहरा, एसडीएम दिलबाग सिंह, गगनदीप, सूर्य प्रकाश, प्रधान आढती एसोसिएशन रानियां दीपक गाबा, नगर पालिका चेयरमैन सीता रानी, मास्टर बूटा सिंह, सुखविंद्र बाजवा, काका सरपंच, बूटा सिंह करीवाला, गुरनाम खिंडा, राजकुमार राजा, नरेंद्र गाबा, गुरमेल सिंह, मुख्तीयार सिंह, चरण खिचड़, स्वर्ण जज, रामचंद्र जनेजा सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। तरण कल्ब की ओर से सुरेश सिंगला ने बिजली मंत्री को सम्मान सूचक पगड़ी पहनाई। दीपक गाबा ने उपायुक्त रमेश चंद बिढान को स्मति चिन्ह देकर सम्मानित किया व रानियां के विकास कायों का मांग पत्र भी बिजली मंत्री को सौंपा। नगर पालिका चेयरमैन सीता रानी ने डीआईजी एवं सिरसा पुलिस अधीक्षक डा. अरूण नेहरा को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। तरन कल्ब रानियां द्वारा कोविड-19 में सराहनीय भूमिका निभाने वाले एसएमओ नरेश सहारण, पत्रकार संजय सैनी को सम्मानित किया। इनको बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उन द्वारा लोकडाउन के दौरान किए सेवाभाव कार्यों की सराहना की। बिजली मंत्री ने लोगों को इस कोरोनाकाल में एक-दूसरे का सहयोग करते हुए इस चुनौती से निपटने का आह्वान किया।
शहर की 200 गलियों का जीर्णोद्धार, स्ट्रीट लाइट, सीवर व्यवस्था, चौकों व पार्कों का सौदर्यकरण से चमकेगा रानियां
बिजली मंत्री ने कहा कि रानियां में नये जल घर के निर्माण कार्य की योजना पाइप लाइन में है। इस पर 50 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च होगी। इसके बनने से शहरवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। शहर में एक मल्टीपर्पज हाल का निर्माण करवाया जाएगा, ताकि आमजन शादी समारोह आदि कार्यक्रमों के लिए इसका उपयोग कर सकें और इसमें इंडोर खेलों के लिए भी व्यवस्था की जाएगी ताकि युवा टेबल टेनिस आदि खेल सकें। उन्होंने कहा कि इस मल्टीपर्पज हाल को वातानुकूलित बनाया जाए और इसके लिए जो भी धन राशि की जरूरत होगी वो उपलब्ध करवाएंगे। शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए पार्किंग बनाई जाएगी। यह पार्किंग अपने आप में अनूठी होगी, जोकि अभी तक किसी दूसरे शहर में नहीं बनी है। इसके साथ-साथ शहर के सभी चौराहों व पार्कों का सौंदर्यकरण किया जाएगा। शहरवासियों की वर्षों की मांग को देखते हुए मुख्य बाजार व गलियों में स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएंगी। साथ ही डिवाइडर भी बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर में बरसात ेके दिनों में जल भराव या दूषित पानी का जमा न हो इसके लिए पूरे शहर की सीवर व्यवस्था को सुदृढ किया जाएगा। इसके साथ ही शहर की लगभग 200 गलियों का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से पूरी दुनियां संकट के दौर से गुजर रही है। इस बीमारी के चलते आर्थिक गतिविधियों का संचालन न होने के कारण विकास कार्यों की गति भी रूक गई थी। लेकिन अब फिर से विकास कार्यों को तेजी से करवाया जाएगा और विकास के पहिये को अब रूकने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगरपालिका में 18 करोड़ रुपये विकास कार्यों के लिए उपलब्ध है। अब एमई की नियुक्ति करवा दी गई है। अब नगर पालिका के विकास कार्यों में तेजी आएगी। उन्होंने बैठक में एमई को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि कोरोना महामारी से पूरी दुनियां संकट के दौर से गुजर रही है। अभी तक इस बीमारी की कोई दवाई भी नहीं बनी है। इससे हम सावधानी व बचाव उपाय अपनाकर ही बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचाव के लिए दो सावधानियां बहुत ही जरूरी है, एक मॉस्क व दूसरा दो गज की दूरी। यदि इन दो बातों को हम आत्मसात कर लें तो काफी हद तक इस बीमारी से बच सकते हैं। उन्हाने कहा कि रानियां शहर को लेकर जो भी विकास कार्यों के संबंध में मांग रखी है, उन विकास योजनाओ पर सभी अधिकारी गंभीरता व ईमानदारी से अपना दायित्व निभाएंगे। उन्होंने बिजली मंत्री को विश्वास दिलाया कि रानियां शहर के विकास को गति देेने में कोई ढील नहीं बरती जाएगी और निर्धारित समय अवधि में विकास कायों को पूरा करवाया जाएगा। उपायुक्त ने आह्वान किया कि सभी नगरवासी शहर को गंदगी मुक्त व कचरा मुक्त बनाने में अधिकारियों व कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग करें और पोलिथीन का प्रयोग न करके कपड़े व जूट से बने थैले का ही प्रयोग करें।
डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरूण नेहरा ने कहा कि युवाओं में बढती नशा की प्रवृति बेहद चिंता का विषय है। ऐसे युवाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आकर अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि युवा अपनी ऊर्जा को नशे की बजाए देश व समाज हित में लगाएं। कोई भी नशा बेचता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें ताकि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-10 17:12:452020-08-10 17:12:48विकास कार्यों को दी जाएगी गति, अगले छह माह में बदलेगी रानियां की तस्वीर : रणजीत सिंह
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आगामी 15 अगस्त से देशभर में नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की जाएगी, यह अभियान 31 मार्च 2021 तक चलेगा। अभियान के तहत देश में नशे से प्रभावित 272 जिले चुने गए हैं जिसमें जिला सिरसा भी शामिल किया गया है।
उपायुक्त बिढ़ान सोमवार को अपने कैंप कार्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान की तैयारियों के मद्देनजर अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में एसडीएम जयवीर यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश कुमार बत्रा, पीओआईसीडीएस डा. दर्शना सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, उप सिविल सर्जन डा. रोहताश, मनोचिकित्सक डा. पंकज शर्मा सहित विभिन्न एनजीओ के सदस्य मौजूद थे।
उपायुक्त बिढ़ान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला को नशा मुक्त करने के लिए एक्शन प्लान बनाया जाए और 10 गांवों का कलस्टर बना कर योजनाबद्ध तरीके नशा मुक्ति के लिए कार्य किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ब्यूटी पार्लर का सर्वे किया जाए तथा उनका पूरा डाटा एकत्रित किया जाए। ब्यूटी पार्लरों के सर्वे का कार्य महिला एवं बाल विकास विभाग, बीडीपीओ तथा नगर परिषद एवं नगर पालिका के माध्यम से करवाया जाएगा। इसके अलावा जिला के सभी सैलून व ऑरकेस्ट्रा ग्रुपों का भी डाटाबेस तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय-समय पर मेडिकल की दुकानों पर छापामारी की जाए ताकि नशे की सप्लाई चैन को तोड़ा जा सकेे और नशे पर रोक लग सके। यदि कोई मेडिकल की दुकान नशे की बिक्री में संलिप्त पाई जाती है तो उसे सील किया जाए। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंपों के माध्यम से भी लोगों को जागरुक किया जाएगा तथा नशा ग्रस्त लोगों की मनोचिकित्सकों द्वारा काउंसलिंग भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान युवाओं को नशा न करने व अन्यों को भी न करने देने की शपथ दिलवाई जाए।
उपायुक्त ने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि जिला के सभी 1377 आंगनवाड़ी केंद्रों की आंगनवाड़ी वर्करों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जाएगा। ये आंगनवाड़ी वर्कर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से व अपने-अपने क्षेत्रों में डोर टू डोर पहुंच कर लोगों को नशा न करने के लिए जागरुक करेंगी। इसके अतिरिक्त अभियान के तहत अभिभावकों व शिक्षकों की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी ताकि वे बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाएं और जिला में नशे पर लगाम लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि अभियान में ऐसे लोगों को भी शामिल किया जाएगा जो पहले नशे में संलिप्त थे और अब पूरी तरह नशा छोड़ चुके हैं। ये लोग नशा छोडऩे पर अपने जीवन में आए बदलाव के बारे में अपने अनुभव सांझा करेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि अभियान के दौरान लोगों को बताया जाएगा कि नशा उनकी सेहत, परिवार व सामाजिक जीवन पर क्या बुरा प्रभाव डालते हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है। इसी तरह सामाजिक संस्थाओं, नेहरु युवा केंद्रों व युवा क्लबों को भी मुहिम में जोड़ा जाएगा ताकि जन-जन तक नशा से दूर रहने का संदेश दिए जा सके। इसके दौरान लोग नशे से पीडि़त लोगों को ईलाज के लिए प्रेरित करके अस्पताल तक लाया जाएगा और इस तरह उनको समाज की मुख्य धारा में शामिल किया जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-10 16:49:462020-08-10 16:49:5215 अगस्त को नशा मुक्त भारत अभियान का होगा लांच : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि जिला के विभिन्न 24 प्रभावित क्षेत्रों को निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना फैलाव का कोई भी नया मामला न आने पर कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार अब प्रभावित क्षेत्र की में कोई भी नया कोरोना संक्रमण का केस न आने की स्थिति में कंटेनमेंट जोन की अवधि को 28 दिनों की बजाय 14 दिन कर दिया गया है।
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के नोहरिया बाजार गली मस्जिद वाली, वार्ड नंबर 6 बंसल कॉलोनी गली डा. तलवाड़ अस्पताल के पीछे वाली, वार्ड नंबर 13 मेला ग्राउंड नजदीक प्रतापगढ़ पार्क गली नंबर 1 व रिद्धी सिद्धी रिजोर्ट के सामने गली नंबर 1, वार्ड नंबर 15 हिसारिया गेट गली नंबर 2 गली खाइवाली वैद कालू राम, वार्ड नंबर 7 एमसी कॉलोनी नजदीक भारत सैनिक स्कूल गली, वार्ड नंबर 25 गुरुनानक नगरी रानियां रोड़ नजदीक गुरुद्वारा दसवी पातशाही व वाल्मीकि चौक चंडीगढिया मौहल्ला गली नंबर 2, वार्ड नंबर 27 गली ढाणी तेजा सिंह वाली व गली राजकीय बहुतकनीकी संस्थान (महिला) के साथ वाली, जेजे कॉलोनी गली नंबर दो नजदीक ट्यूूबवेल वाली दरगाह, वार्ड नंबर 29 ए-ब्लॉक सीएमके महाविद्यालय के सामने वाली गली, एफ-ब्लॉक (कंटेनमेंट जोन-2), वार्ड नंबर 30 ई-ब्लॉक गली रोहित पार्क वाली में कोरोना संक्रमण के केस सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए थे। इसके अलावा खंड सिरसा के गांव शाहसतनामपुरा ब्लॉक-ए, गांव शाह सतनाम पुरा रहमत कॉलोनी बेगू रोड़ गली नंबर 8, गांव चामल वार्ड नंबर 1 नजदीक गुरुनानक पब्लिक स्कूल व वार्ड नंबर 8 खैरेकां रोड़, गांव दड़बी गली बस स्टेंड के सामने वाली, खंड ऐलनाबाद के गांव बुढीमेड़ी, खंड ओढां के गांव नुहियांवाली वार्ड नंबर 6, गांव असीर, खंड बड़ागुढा के गांव मौजूखेड़ा (डीसी कॉलोनी) व मंडी डबवाली के वार्ड नंबर 8 एकता नगरी गली नंबर 6 में कोरोना संक्रमण के केस सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए थे। अब स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी 14 दिनों तक एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।
उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें, मास्क जरुर लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-10 16:35:282020-08-10 16:35:3124 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट व बफर जोन मुक्त, ऐहतियात के तौर पर मेडिकल टीम रहेगी तैनात
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि रविवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित करवाई जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।
नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर 7 नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में ऑफिसर कॉलोनी कोर्ट कॉम्प्लेक्स बरनाला रोड़ (01666-247300), सर्कूलर रोड़ धानक धर्मशाला के सामने (01666-220613), ईरा फेज-1 बरनाला रोड़ (01666-247300), वार्ड नंबर 28 नजदीक नागरिक अस्पताल गेट नम्बर 3 व वार्ड नंबर 31 गली नंबर 1 ठाकरों वाली गली (01666-240724), खंड नाथूसरी चोपटा के गांव बरुवाली-॥ वार्ड नंबर 6 (सरपंच 94667-32020, ग्राम सचिव 94666-39369) व खंड ओढ़ां के गांव रोहिड़ांवाली वार्ड नंबर 5 (सरपंच 94660-58200, ग्राम सचिव 98126-06333) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-10 16:35:092020-08-10 16:35:13कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान