Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने स्वतंत्रता सेनानियों की वीरांगनाओं को घर पर जाकर किया सम्मानित

सिरसा, 14 अगस्त।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानियों की वीरांगनाओं को उनके घर द्वार पर जाकर सम्मानित किया। उन्होंने वीरांगनाओं को शॉल भेंट किया और उनके कुशलक्षेम जाना।

For Detailed News-


उपायुक्त ने कहा कि देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की एकता व अखण्डता और सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। आज उन्हीं के बलिदानों के कारण हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने स्वतंत्रता सैनानियों की वीरांगनाओं से विचार सांझा किए और उनका कुशलक्षेम जाना।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने कांडा कालोनी स्थित स्वतंत्रता सेनानी शहीद राम कुमार की पत्नी इंद्रा देवी व फे्रंडस कालोनी स्थित स्वतंत्रता सेनानी शहीद निहाल सिंह की धर्मपत्नी रेशमा देवी को उनके निवास स्थान पर जाकर शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा सिरसा उप मंडल की अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की वीरांगनाओं को भी घर पर जाकर ही सम्मानित किया गया। सिटीएम संदीप कुमार ने जलकौर पत्नी जीत सिंह निवासी गांव मल्लेकां, माडी देवी पत्नी सुरजा राम निवासी ढुकड़ा, पार्वती पत्नी बिशन सिंह निवासी गांव जमाल, संतोष देवी पत्नी कृष्ण कुमार निवासी गांव तरकांवाली व मामकौर पत्नी धनराज निवासी कुम्हारियां को उनके धर पर जाकर सम्मानित किया।

nbf


उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के चलते इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह को सीमित दायरे में मनाने का निर्णय लिया है। कोरोना की इस वैश्विक महामारी को हम सभी को मिलकर हराना है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर ही अबकी बार सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों को घर द्वार पर जाकर ही सम्मानित का निर्णय लिया। इसी कड़ी में स्वयं उन्होंने व प्रशासनिक अधिकारियों ने जिला के स्वतंत्रता सेनानियों की वीरांगनाओं को उनके घर जाकर शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

रानियां हलके के गांवों की सभी गलियां होंगी पक्की : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

सिरसा, 14 अगस्त।


               प्रदेश के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि रानियां हलके के सभी गांव मेरे हैं और आपका प्रतिनिधि होने के नाते हलके के प्रत्येक गांव का विकास करवाना मेरा दायित्व है और मैं अपना ये दायित्व पूरी ईमानदारी से निभाते हुए विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि गांव कुत्ताबढ में पुल बनाने की मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही इस पर कार्य शुरू हो जाएगा। पुल के निर्माण होने से कई गांवों का आपस में जुड़ाव होगा, जिससे लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी।

For Detailed News-


                बिजली मंत्री रणजीत सिंह शुक्रवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में रानियां हलका के कार्यकर्ताओं से हलके के विकास के बारे में चर्चा कर रहे थे। इस दौरान गगनदीप सहित हलके कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

गांव की सांझी मांगों के लिए कमेटी बनाकर करें खाका तैयार, विकास कार्यों के लिए नहीं बजट कोई कमी


                उन्होंने कहा कि गांवों की सभी सांझी मांगे पूरी की जाएंगी और ऐसा कोई गांव नहीं रहेगा जहां की गलियां कच्ची हों। योजनाबद्ध तरीके से गांव की गलियों को पक्का करवाने के साथ-साथ बिजली संबंधी सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि गांव के सरपंच, पंच तथा मौजिज व्यक्ति एक कमेटी बनाकर गांव के सार्वजनिक विकास कार्यों की सूची बनाकर उन्हें अवगत करवाएं। ग्रामीण सार्वजनिक विकास कार्यों को प्राथमिकता दें, ताकि गांव का संपूर्ण विकास हो सके।  

https://propertyliquid.com/


                उन्होंने कहा कि रानियां विधानसभा क्षेत्र को विकास कार्य तथा जन सुविधाएं प्रदान करने में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा और इस समय लगभग एक सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत के विकास कार्य तथा जन सुविधाएं विस्तार की योजनाएं जारी हैं। इन योजनाओं के पूर्ण होने के पश्चात रानियां हलके में विकासात्मक रूप से बदलाव नजर आएगा। रानियां शहरी क्षेत्र के साथ-साथ हलके के प्रत्येक गांवों में भी समान रूप से विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रानियां शहर में लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से जल घर का निर्माण करवाया जाएगा। इसके बनने से पूरे रानियां शहर के लोगों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। इसके अलावा रानियां में एक वातानुकूलित मल्टीपर्पज हाल भी बनवाया जाएगा, ताकि गरीब व्यक्ति को शादी व अन्य समारोह के लिए मंहगे रिसोर्ट बुक न करने पड़ें। शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए पार्किंग बनाई जाएगी। यह पार्किंग अपने आप में अनूठी होगी, जोकि अभी तक किसी दूसरे शहर में नहीं बनी है। इसके साथ-साथ शहर के सभी चौराहों व पार्कों का सौंदर्यकरण किया जाएगा। शहरवासियों की वर्षों की मांग को देखते हुए मुख्य बाजार व गलियों में स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएंगी। साथ ही डिवाइडर भी बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर में बरसात ेके दिनों में जल भराव या दूषित पानी का जमा न हो इसके लिए पूरे शहर की सीवर व्यवस्था को सुदृढ किया जाएगा। इसके साथ ही रानियां हलके के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी सड़क व गली कच्ची नहीं रहने दी जाएगी।

nbf


                उन्होंने कहा कि रानियां क्षेत्र सरकार में हिस्सेदारी न होने के चलते विकास के मामले में अपेक्षाकृत आगे नहीं बढ पाया था। आप लोगों के सहयोग व आशीर्वाद से हम सरकार में भागीदार बने हैं। अब रानियां हलका के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पांच वर्षों में समान रूप से रिकॉर्ड विकास कार्य करवाए जांएगे और कोई भी गांव विकास के मामले में अछूता नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि आपने मुझे विधायक बनाकर विधानसभा में भेजकर अपना काम कर दिया है और अब हलके का जनप्रतिनिधि एवं सरकार में केबिनेट मंत्री होने के नाते हलके का विकास करवाना में मेरी जिम्मेवारी है। इस दौरान बिजली मंत्री ने कार्यकर्ताओं की समस्याएं भी सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। 

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 14 अगस्त।

कोरोना के नए केस मिले, प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि वीरवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।

For Detailed News-


नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर 9 नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में राम कॉलोनी गली नंबर 1 वेलकम पैलेस वाली गली बरनाला रोड़ (01666-247300), मुख्य गली अतिरिक्त मंडी सिरसा (01666-220613), डी-ब्लॉक सीएमके महाविद्यालय वाली गली (01666-240289, 240091), कोर्ट कॉलोनी वार्ड नंबर 6 (01666-220525), अग्रवाल कॉलोनी मैन गली बरनाला रोड़ (01666-247300), खैरपुर गली जंडी वाली (94161-06637), हुड्डïा सैक्टर-19 एचएसवीपी (01666-247135), ऐलनाबाद वार्ड नंबर 3 हनुमानगढ़ रोड़ (01698-220352, 93066-78952) व ऐलनाबाद के वार्ड नंबर 8 गली गिगल किड्स केयर स्कूल वाली (01698-220352, 93066-78952) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।


मुल्तानी कॉलोनी में कंटेनमेंट जोन का किया विस्तार :


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि गत 12 अगस्त को स्थानीय मुल्तानी कॉलोनी में कोरोना संक्रमण का मामला आने पर कंटेनमेंट जोन बनाया गया था। अब इसी क्षेत्र में नया मामला सामने आने पर कंटेनमेंट जोन का विस्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन का विस्तार डा. राज मेहता से माही स्पोर्टस (एक तरफ) से राजेंद्र सरपंच के घर से प्रदीप मेेहता के घर तक गुरु कृपा गली तक (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

https://propertyliquid.com/


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


               उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

सीवर में गिरे व्यक्ति के लिए जिला प्रशासन व आर्मी का सर्च ऑपरेशन जारी

सिरसा, 13 अगस्त।

For Detailed News-


सिरसा के गांव नटार के पास सीवरेज में गत रात्रि गिरे व्यक्ति की तलाश के लिए जिला प्रशासन की मौजूदगी में सर्च अभियान जारी है। इस दौरान उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान डीआईजी डॉ. अरूण सिंह सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान तथा डीआईजी डॉ. अरूण सिंह बुधवार रात को ही मौके पर पहुंचे और बचाव दल की टीम से पूरी जानकारी हासिल की। उपायुक्त ने बचाव दल को लापता व्यक्ति के तलाश अभियान को ओर तेज करने तथा किसी प्रकार की ढील न बरतने के निर्देश दिए। देर रात को ही उपायुक्त ने लापता व्यक्ति की तलाश के लिए सेना के उच्च अधिकारियों से बातचीत कर हिसार कैंट से आर्मी की टीम को बुला लिया गया। आर्मी की टीम ने अल सुबह ही मोर्चा संभालते हुए पूरी टीम के साथ व्यक्ति की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया। सर्च अभियान अभी भी जारी है।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान व डीआईजी डॉ. अरूण सिंह वीरवार सुबह भी मौके पर पहुंचे और सेना के अधिकारियों से बातचीत की तथा वस्तुस्थिति की पूर्ण जानकारी ली और बताया कि लापता व्यक्ति की तलाश में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है। प्रशासन व आर्मी द्वारा सीवरेज में फंसे व्यक्ति की तलाश के लिए पूरी तत्परता से जुटे हुए हैं। उपायुक्त ने सीवर में गिरे व्यक्ति के परिजनों व उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि वे संयम रखें, बचाव दल द्वारा जल्द ही सीवरेज में फंसे व्यक्ति को निकाल लिया जाएगा। जिस व्यक्ति को बचाया गया था वह निजी अस्पताल में उपचाराधीन है।

https://propertyliquid.com/


गौरतलब है कि कल रात को गांव नटार निवासी पूर्ण सिंह व 25 वर्षीय काला सिंह खेतों में पानी लगाने गए थे। इस दौरान पैर फिसलने से पूर्ण सिंह सीवर लाइन में गिर गया। उसे बचाने के लिए काला सिंह ने प्रयास किया तो वह पानी के बहाव में बह गया। पूर्ण सिंह को रात को ही बचा लिया गया, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करा दिया गया। काला सिंह की तलाश के लिए सर्च अभियान जारी है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

आईएएस कंचन का अभिभावदन करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता।

पंचकूला 13 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि ’’जीवन में गलत काम करों नहीं-अच्छे कार्य को रोको नहीं’’- के सिद्वांत को लेकर चलना चाहिए। इसी तरह चलते हुए समाज सेवा ही नहीं बल्कि राष्ट्र के प्रति भी समर्पित होकर उत्कृष्ट कार्य किये जा सकते है।

For Detailed News-


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष सैक्टर 10 निवासी कंचन को आईएएस में चयनित होने पर मुबारकवाद देने उनके निवास पर पहुंचेे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवाओं का रूझान उच्च स्तरीय सेवाओं की ओर बढ रहा है। इसी कारण कई सालों से प्रदेश के अधिकांश युवा आईएएस की सर्वोच्च सेवा में चयनित हो रहे है। इसमें अधिकांश लड़कियां अग्रणीय भूमिका निभा रही है। इसके लिए उनके अभिभावक विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं।


उन्होंने कहा कि वर्तमान में पंचकूला क्षेत्र युवाओं के लिए शिक्षा के हब के रूप में विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि पंचकूला ट्राई सिटी में ओर अधिक शिक्षा के रूप में उभर कर आए। इसके लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो नई शिक्षा नीति लागू की है, प्रत्येक युवा को तकनिकीयुक्त एवं रोजगारपरक बनाने वाली है। नई शिक्षा नीति से ओर अधिक बेहतर परिणाम आएगें।

https://propertyliquid.com/


श्री गुप्ता ने कहा कि अब वे पंचकूला के सरकारी स्कूलों मंे विशेष स्मार्ट कलास रूम बनाने के लिए कार्य करेंगें। इन कक्षों में किसी भी कक्षा के विद्यार्थी उच्च स्तर की परीक्षाओं के लिए कक्षा लगाकर लाभ उठा सकेंगे। इसके लिए स्कूलों में नेटवर्क सिस्टम को दुरूस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला के प्रत्येक गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्ति को उच्च स्तर की शिक्षा मिले, इसके लिए उन्हें पैसे की कोई दिक्कत पेश नहीें दी जाएगी। इस प्रकार जिला के हर युवा को बेहतर शिक्षा मुहैया करवाने के लिए कार्य कर रहे है।


उल्लेखनीय है कि कंचन ने यूपीएससी की परीक्षा में 35वां रैंक हासिल कर जिला का गौरव बढाया है। सीए अनिल सिंगला की पुत्री कंचन ने 24 साल की आयु में दूसरी बार में यह रैंक प्राप्त किया है। इससे पहले 2019 मे युपीएससी परीक्षा में भारतीय रेलवे पर्सनल सर्विस में उनका चयन हुआ था। इसके बाद उन्होंने कठोर मेहनत व लगन के साथ इस परीक्षा की तैयारी की और बेहतर रैंक पर पहंुची। कंचन ने मिडल तक की पढाई सिरसा से की और उसके बाद चण्डीगढ व पंचकूला से 12 परीक्षा पास की। स्नातक परीक्षा में कंचन ने नेशनल लाॅ युनिवर्सिटी से टाॅप किया ओर सात गोल्ड मैडल हासिल किए। इसका श्रेय व अपने अभिभावकों को दे रही है।

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक, सी बी गोयल, सुभाष जिन्दल, संदीप यादव, उनके पिता अनिल सिंगला, माता प्रवीण सिंगला सहित कई गणमान्य हस्तियों ने कचंन को अभिवादन किया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अतिरिक्त अनाज मंडी में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह : दिलबाग सिंह

ऐलनाबाद, 13 अगस्त।

कोरोना के चलते समारोह का सीमित दायरे में होगा आयोजन, आमंत्रित व्यक्ति ही होंगे समारोह में शामिल


उप मंडलस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह अतिरिक्त अनाज मंडी में मनाया जाएगा। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने व इससे बचाव के मद्देनजर समारोह का आयोजन सीमित दायरे में होगा। समारोह में आमंत्रित व्यक्ति ही शािमल होंगे।

For Detailed News-

कोविड-19 से बचाव के मद्देनजर नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, समारोह स्थल पर मॉस्क पहनना होगा अनिवार्य

एसडीएम दिलबाग सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। कोरोना संक्रमण मामलों व बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए इस बार उप मंडलस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की बजाए स्थानीय अतिरिक्त अनाज मंडी में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान कोविड-19 से बचाव संबंधी नियमों की अनुपालना की जाएगी। संक्रमण के फैलाव के चलते समारोह का आयोजन सीमित दायरे में होगा। समारोह में केवल आमंत्रित व्यक्तियों को ही शामिल होने के लिए निमंत्रित किया जाएगा। कोरोना के फैलाव को देखते हुए इस बार सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि समारोह स्थल पर सभी के लिए मॉस्क पहनना अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेसिंग की दृढता से अनुपालना की जाएगी। समारोह स्थल को 14 अगस्त को शाम व समारोह की सुबह को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा। उन्होंने उप मंडलवासियों का आह्वान किया कि वे कोरोना के फैलाव को रोकने व इससे बचाव के लिए प्रशासन का सहयोग करें। प्रशासनिक हिदायतों व नियमों का अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि लोग घर पर रहें, जरूरी होने पर घर से बाहर निकलते समय मूंह पर मॉस्क अवश्य पहनें। भीड़-भाड़ से बचें और एक दूसरे से दो गज की दूरी पर रहें। 

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

13 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट व बफर जोन मुक्त, ऐहतियात के तौर पर मेडिकल टीम रहेगी तैनात

सिरसा, 13 अगस्त।


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि जिला के विभिन्न 13 प्रभावित क्षेत्रों को निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना फैलाव का कोई भी नया मामला न आने पर कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार अब प्रभावित क्षेत्र की में कोई भी नया कोरोना संक्रमण का केस न आने की स्थिति में कंटेनमेंट जोन की अवधि को 28 दिनों की बजाय 14 दिन कर दिया गया है।

For Detailed News-


              उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के हुड्डïा पार्ट-3 सैक्टर-20, वार्ड नंबर 24 गली कंचन एमसी वाली, वार्ड नंबर 11 प्रीत नगर बेगू रोड़ गली नंबर 9, वार्ड नंबर 5 गली किरयाणा स्टोर वाली बरनाला रोड़ गली नंबर 3, वार्ड नंबर 1 सीडीएलयू कैंपस के पीछे नजदीक राजकीय स्कूल चत्तरगढ़ पट्टïी, कालांवाली के वार्ड नंबर 8 गली सतपाल वाली, वार्ड नंबर 7 एमसी कॉलोनी नजदीक दास क्लॉथ हाउस मुख्य गली मुख्य गली, वार्ड नंबर 28 बी-ब्लॉक, वार्ड नंबर 30 ई-ब्लॉक गली रोहित पार्क वाली, वार्ड नंबर 12 प्रीत नगर गली नंबर 1 बेगू रोड़, वार्ड नंबर 6 नजदीक राजकीय प्राइमरी स्कूल, वार्ड नंबर 2 प्रेम नगर गली नंबर 1 गली सैनी धर्मशाला वाली व वार्ड नंबर 16 गली नंबर 1 गली  तेलियांवाली में कोरोना संक्रमण के केस सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए थे। अब स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी 14 दिनों तक एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।

https://propertyliquid.com/


              उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें, मास्क जरुर लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 13 अगस्त।

For Detailed News-

कोरोना केस प्रभावित क्षेत्रों को बनाया गया कंटेनमेंट व बफर जोन


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि बुधवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।


नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :

For Detailed News-


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर 14 नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में वार्ड नंबर 3 बरनाला रोड़ पुलिस लाइन (01666-247300), वार्ड नंबर 7 एमसी कॉलोनी गली सवेरा वाली (94162-47987), वार्ड नंबर 8 खन्ना कॉलोनी गली पुरानी पुलिस चौकी वाली (93557-96000), हुड्डïा पार्ट-2 सैक्टर-20 व हुड्डïा पार्ट-2 सैक्टर-20 गली कम्यूनिटी सैक्टर वाली (01666-247135), डबवाली रोड़ गली आरएसडी सीनियर सैकेंडरी स्कूल वाली (01666-220613), रेलवे ओवरब्रिज के नीचे गली डा. फैक्टो वाली (01666-220525), शाह सतनाम सिंह चौक कंगनपुर रोड़ (01666-246248), मुल्तानी कॉलोनी (01666-220613), नजदीक वाल्मीकि चौक (01666-240624), नजदीक मिनरवा हाई स्कूल रानियां रोड़ (01666-240624), मंडी कालांवाली वार्ड नंबर 4 नजदीक मस्जिद (01696-222018), खंड नाथूसरी चौपटा के गांव रंधावा वार्ड नंबर 1 (सरपंच 94681-02142, ग्राम सचिव 94161-42887) तथा गांव नुहियांवाली के वार्ड नंबर 1 व 22 (सरपंच 94161-11239, ग्राम सचिव 98126-06333) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com/


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल आयोजित, उपायुक्त ने किया ध्वजारोहण

सिरसा, 13 अगस्त।

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह करेंगे बतौर मुख्य अतिथि शिरकत


                 जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए वीरवार को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। फाइनल रिहर्सल में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह व नगराधीश संदीप कुमार भी मौजूद थे। फाइनल रिहर्सल के अवसर पर परेड एवं मार्च पास्ट की टुकडिय़ों में महिला पुलिस बल, हरियाणा पुलिस बल, गृह रक्षी बल, राजकीय नेशनल महाविद्यालय की एनसीसी की परेड की टीमों ने भाग लिया। इसके साथ-साथ महाराजा अग्रसेन स्कूल सिरसा का बैंड भी शामिल रहा। कार्यक्रम के अंत में न्यू सतलुज स्कूल के बच्चों ने राष्टï्रीय गान प्रस्तुत किया।

For Detailed News-


                     इस जिला स्तरीय समारोह को भव्य ढंग से मनाने के लिए इस फाइनल रिहर्सल का अवलोकन कर उपायुक्त ने संबंधित कार्यक्रमों के इंचार्जों एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर मुख्यअतिथि परेड व मार्च पास्ट की सलामी लेंगे और उपस्थितजनों को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के मद्देनजर इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम व पीटी शो का आयोजन नहीं किया जाएगा। समारोह में जिला प्रशासन द्वारा आमंत्रित लोग ही शिरकत करें, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह में शिरकत करने वाले अतिथियों व नागरिकों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कम से कम 6 फुट की दूरी रखी जाएगी व मॉस्क लगाना अनिवार्य होगा।

https://propertyliquid.com/



समारोह स्थल को किया जाएगा सैनिटाइज : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान


                     उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोविड-19 के बचाव के मद्देनजर समारोह का दायरा समिति रहेगा और एमएचए की गाइडलाइन की पालना के साथ समारोह का आयोजन किया जाएगा। 14 अगस्त को समारोह स्थल को सैनिटाइज करवाएं और समारोह स्थल पर सोशल डिस्टेंसिग का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के बचाव के मद्देनजर इस बार जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता सैनानियों को 14 अगस्त को उनके घर द्वार पर ही जाकर सम्मानित किया जाएगा। समारोह में कोरोना काल के दौरान उत्कृष्टï कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं, सामाजिक संस्थाओं, चिकित्सकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ठï कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

बुधवार को कोरोना के आए 11 मामले, स्वस्थ होने पर 6 किया डिस्चार्ज

सिरसा, 12 अगस्त।

For Detailed News-


सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि बुधवार को सिरसा में 11 नये कोरोना मामले आए हैं तथा 6 को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 686 हो गई है, इनमें से 344 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 336 मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 27 हजार 504 के सैंपल लिए गए हैं।

https://propertyliquid.com/