Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

निर्धारित अवधि पूरी होने पर पांच क्षेत्र हुए कंटेनमेंट व बफर जोन मुक्त, ऐहतियात के तौर पर मेडिकल टीम रहेगी तैनात

सिरसा, 17 अगस्त।

For Detailed News-


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि जिला के विभिन्न 5 प्रभावित क्षेत्रों को निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना फैलाव का कोई भी नया मामला न आने पर कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार अब प्रभावित क्षेत्र की में कोई भी नया कोरोना संक्रमण का केस न आने की स्थिति में कंटेनमेंट जोन की अवधि को 28 दिनों की बजाय 14 दिन कर दिया गया है।

https://propertyliquid.com/

              उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा नत्थूश्री चौपटा भट्टू रोड, कीर्ति नगर बेगू रोड़ रती राम पैट्रोल के सामने, गांव मालेवला नजदीक बस स्टैंंड, वार्ड नम्बर-28 सी ब्लॉक नजदीक सनातन जैन भवन व वार्ड नम्बर 19 सुरतगढिया बाजार गली बेरी वाली मेंं कोरोना संक्रमण के केस सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए थे। अब स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी 14 दिनों तक एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

मॉस्क न पहनने वालों के चालान कार्य में और लाएं तेजी : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान

सिरसा 17 अगस्त।

चालान अभियान तथा सोशल डिस्टेंसिंग की गंभीरता से पालना के लिए दस टीमें गठित


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि सिरसा में कोरोना के फैलाव को रोकने के मद्देनजर मॉस्क न लगाने वालों के खिलाफ गंभीरता से निपटा जाएगा। बिना मॉस्क के लोगों का चालान के लिए एसडीएम व डीएसपी दस टीमों का गठन कर निरंतर शहर के विभिन्न क्षेत्र व बाजारों में गश्त कर बिना मॉस्क पहने व्यक्तियों के चालान करने के साथ-साथ बाजार व अन्य में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाना सुनिश्चित करें।

For Detailed News-


उपायुक्त सोमवार को लघुसचिवालय के वीडियो कॉफ्रेंस हाल में कोरोना को लेकर मुख्य सचिव हरियाणा श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा की वीडियो कॉफ्रेंस उपरांत जिला में कोरोना की स्थिति को नियंत्रित करने के मद्देनजर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। इस अवसर पर डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अरूण सिंह, नगर परिषद कमिश्नर संगीता तेतरवाल, एसडीएम जयवीर यादव, सीएमओ सुरेंद्र नैन, डिप्टी सीएमओ डा. वीरेश भूषण उपस्थित थे।


उपायुक्त ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में कोरोना के बढते मामले चिंता का विषय है, चूंकि जिला में कोरोना के फैलाव का मुख्य कारण बाहर से आने वाले व्यक्तियों का रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि सैंपलिंग कार्य में और अधिक तेजी लाई जाए और कॉट्र्रेक्ट ट्रेसिंग कार्य भी तेज किया जाए, ताकि कोरोना मामलों अंकुश लग सके। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मिलने वाले क्षेत्रों की सौ प्रतिशत सैंपलिंग करें। इसके अलावा रेहड़ी चालकों व उनके परिवारों की भी सैंपलिंग करवाई जाए। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जिन बैंकों में कोरोना संक्रमित के केस मिले हैं, उन बैंकों के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को सैंपलिंग करवाएं व बैंक को पूरी तरह से सेनेटाइज करवाया जाए। बैंक में आने वाले सभी के लिए मॉस्क पहनें होनो व सेनेटाइज होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन में अधिक भीड़ जमा न हो, इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएं और धरना प्रदर्शन में भाग लेने वाले लोगों की सैंपलिंग करवाएं और उन्हें कोरोना के प्रति सावधानियों बारे जागरूक करें।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि जिला में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कोरोना बचाव संबंधी उपायों व सावधानियों की गंभीरता से अनुपालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि विशेषकर बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। बाजार व सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग व मॉस्क आदि कोरोना बचाव संबंधी सावधानियों व उपायों की अनुपालना करवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बिना मॉस्क वालों के खिलाफ कड़ाई से निपटने के लिए पुलिस व प्रशासन आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। एसडीएम व डीएसपी चालान के लिए जिन टीमों का गठन करें, वे टीमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों व बाजार में गश्त करते हुए बिना मॉस्क वालों का तुरंत चालान करें।


इससे पहले उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा को जिला में कोरोना स्थिति बारे अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। प्रतिदिन सैंपलिंग कार्य में तेजी के साथ-साथ मॉस्क न पहनने वालों के चालान भी किए जा रहे हैं। कोविड-19 के हिदायतों की पालना के तहत एसडीएम व डीएसपी के नेतृत्व में दस टीमों को गठन के निर्देश दिए गए हैं। ये टीमें मॉस्क न पहनने वालों के खिलाफ चालान करने कार्य में तेजी लाएगी और सोशल डिस्टेेंसिंग की अनुुपालना करवाना भी सुनिश्चित करेंगे। ये टीमें मॉस्क न पहनने वालों के चालान करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने की जिम्मेवारी भी निभाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में आज तक कोरोना संंक्रमण के मामलों की संख्या 782 हो गई है। अभी तक 417 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार जिला में कोरोना संक्रमण के 357 मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक कुल 289 कंटोनमेंट जोन बनें हैं। इनमें से 183 को नियमानुसार कंटनेमेंट मुक्त किया जा चुका है। अब जिला में 106 कंटनेमेंट जोन एक्टिव हैं। एक्टिव कंटोनमेंट जोन में कोविड-19 की हिदायतों की गंभीरता से पालना की जा रही है और कंटेनमेंट जोन में लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अमर शहीद मदन लाल ढींगरा थे महान देशभक्त व धर्मनिष्ठ क्रांतिकारी : चोपड़ा

सिरसा 17 अगस्त।


अमर शहीद मदनलाल ढींगरा का शहीदी दिवस आज सिरसा में दिल्ली पुल स्थित मदन लाल ढींगरा चौक पर श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन नागरिक परिषद सिरसा द्वारा किया गया था। इस अवसर पर नागरिक परिषद के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा व सचिव सुरेंद भाटिया सहित उपस्थित सभी लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उनकी शहादत को याद किया।

For Detailed News-


जगदीश चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने कहा कि अमर शहीद मदन लाल ढींगरा महान देशभक्त, धर्मनिष्ठ क्रांतिकारी थे। वे भारत मां की आजादी के लिए जीवन पर्यन्त कष्ट सहन किए परंतु अपने मार्ग से विचलित नहीं हुए। उन्होंने कहा कि ढींगरा के बलिदान ने भारत को नवजीवन दिया। ऐसे शहीदों के बलिदान का देश सदा ऋणि रहेगा। सिरसा के लिए सौभाग्य की बात है कि यहां पर अमर शहीद मदन लाल ढींंगरा की स्मारक स्थापित हैं, जिससे हम प्रेरणा लेते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे दिवस राष्ट्रीय पर्व होते हैं, जिनसे समुचा देश प्रेरणा लेता है। अमर शहीद मदन लाल ढींगरा एक ऐसा नाम है, जिनके साथ मां भारती का स्वाभिमान जुड़ा हुआ है। ऐसे अमर शहीद के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेते हुए देश की बेहतरी का संकल्प लेना चाहिए।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के क्रम में शहीद मदन लाल ढींगरा का बलिदान स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है तथा उनके बलिदान को सदियों तक याद किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि मदन लाल धींगड़ा को उनकी उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैंड में भेजा गया परन्तु उनके मन में भारत भूमि के प्रति अत्यन्त प्यार था तथा वे अंग्रेजों की गुलामी से बहुत दुखी थे। उन्होंने बाल्यावस्था में ही इन्कलाब व दूसरे शहीदी परवानों से लगातार सम्पर्क जारी रखा तथा भारत माता को आजाद करवाने में अपना सब कुछ अर्पण करने का मन बनाया। इसी के मद्देनजर उन्होंने अंग्र्रेजी शासकों से बदला लेने के लिए अंग्रेज अधिकारी विलियम हट कर्जन वायली को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। शहीद ढींगरा गोली मारने के बाद भागे नहीं। 23 जुलाई को ढींगरा के प्रकरण की सुनवाई लंदन में हुई और 17 अगस्त को उन्हें फांसी दे दी गई।


नागरिक परिषद के सचिव सुरेंद्र भाटिया ने शहीद मदन लाल ढींगरा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने उपरांत कहा कि शहीद मदन लाल ढींगरा जैसे अनेक क्रांतिकारियों के बलिदान के स्वरूप हमें आजादी मिली, जिसके कारण आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान को समुचा राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता है। शहीद मदन लाल ढींगरा ने छोटी सी अल्पआयु में ही देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए देश की आजादी को बनाए रखने की दिशा में अपना योगदान देना चाहिए, यही शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि शहीद ढींगरा का जीवन युवा पीढी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि मदनलाल ढींगरा भारत माता के महान सपूत थे। उनकी कुर्बानी को देश के लोग कभी भुला नहीं सकेंगे।


इस अवसर पर रतनलाल बामनिया, प्रदीप सचदेवा, रमेश मेहता, जी.एस.मान,दिलीप बिश्नोई, सुनील बहल पार्षद नगर, नारायण पाल सिंह नगर पार्षद, कौशल्या वर्मा नगर पार्षद, सुनील बामनिया, कर्म दुग्गल नगर, मुकेश मेहता जिला पार्षद, संदीप दुग्गल, ललित छिंपा, भवनजीत, निशांत, विक्रम बाल्मीकि, शाम बजाज,रेणु शर्मा,गुरदेव राही, तरुण गुलाटी, भावना शर्मा, सुखविंदर दुग्गल,दिनेश टाटिया, कृष्ण मेहता, हरपिंदर शर्मा, मुकेश मेहता सहित उपस्थित सभी ने शहीद मदन लाल ढींगरा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

रविवार को कोरोना के आए 5 मामले, स्वस्थ होने पर 26 को किया डिस्चार्ज

सिरसा, 16 अगस्त।

For Detailed News-


सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि रविवार को सिरसा में 5 नये कोरोना मामले आए हैं तथा 26 को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 765 हो गई है, इनमें से 413 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 344 मामले एक्टिव हैं। जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण से 8 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 30 हजार 310 के सैंपल लिए गए हैं।

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

23 अगस्त तक चल रहे जैन पयूर्षण पर्व के दौरान मीट विक्रेताओं से दुकानें बंद रखने की अपील

सिरसा, 16 अगस्त।

For Detailed News-


                जैन समाज का महत्वपूर्ण दिगंबर जैन पयूर्षण पर्व 23 अगस्त तक मनाया जा रहा है। महानिदेशक शहरी स्थानीय निकाय, हरियाणा पंचकूला के आदेशानुसार उक्त अवधि में सिरसा नगरपरिषद की सीमा में मीट की दुकानें बंद रखने की अपील की गई है।

https://propertyliquid.com/


                सचिव नगर परिषद गुरशरण सिंह ने जिला के सभी मीट विक्रेताओं ने अपील की कि जैन पयूर्षण पर्व के अवसर पर 23 अगस्त तक मीट की दुकानें बंद रखें व पशुवध का कार्य न करें। उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति उपरोक्त अवधि में पशुवध का कार्य करता पाया गया तो नगरपरिषद सिरसा उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार की हिदायतों के अनुसार जिला की सीमा में इस अवधि के दौरान सलाटर हाउस बंद रहेंगे तथा किसी भी प्रकार के पशुओं के वध किए जाने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा व मीट की दुकानें बंद रहेगी।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 16 अगस्त।

कोरोना के नए केस मिले, प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि शनिवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।


नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर 10 नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में वार्ड नंबर 5 डीसी कॉलोनी वाली मुख्य गली बरनाला रोड़ (01666-247300), वार्ड नंबर 6 बरनाला रोड़ ब्रह्मïा कुमारी वाली गली (01666-247300), हुड्डïा सैक्टर-20 (98123-46067), वार्ड नंबर 29 ए-ब्लॉक न्यू अनाज मंडी वाली गली (01666-240289, 240091), ऐलनाबाद के वार्ड नंबर 15 हुड्डïा (01698-220352, 93066-78952), खंड ऐलनाबाद के गांव कर्मसाना के वार्ड नंबर 9 (सरपंच 94660-51217 व 95188-42209/ग्राम सचिव 98130-92371), गांव मिठनपुरा के वार्ड नंबर 5 (सरपंच 94163-55388/ग्राम सचिव 94164-91487), रानियां के वार्ड नंबर 6 नजदीक राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय (01698-250316), मंडी कालांवाली के वार्ड नंबर 8 22-पंथी जैन सभा वाली गली (01696-222018) व खंड सिरसा के गांव मंगाला वार्ड नंबर 8 जंडी वाली गली (सरपंच 97299-73999, ग्राम सचिव 86859-00019) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।

For Detailed News-


ऐलनाबाद के वार्ड नंबर 9 में कंटेनमेंट जोन का किया विस्तार :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि गत 8 अगस्त को ऐलनाबाद के वार्ड नंबर 9 में कोरोना संक्रमण का मामला आने पर कंटेनमेंट जोन बनाया गया था। अब इसी वार्ड की गली श्याम मंदिर वाली में नया मामला सामने आने पर कंटेनमेंट जोन का विस्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन का विस्तार सतलुज स्कूल से सुभाष की दुकान (एक तरफ) से सतलुज स्कूल की पार्किंग से नंद लाल अग्रवाल की दुकान तक गली श्याम सुंदर वाली में (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नशा त्याग कर युवा सजग प्रहरी बनकर राष्टï्र के विकास व स्वस्थ समाज के निर्माण में दें योगदान : आयुक्त विनय सिंह

सिरसा 15 अगस्त।

आयुक्त विनय सिंह ने किया नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ


                        आयुक्त विनय सिंह ने कहा कि देश को हमारे ज्ञात-अज्ञात शहीदों स्वतंत्रता सैनानियों ने अंग्रेजों की गुलामी से आजाद करवाया। 15 अगस्त के इस पावन पर्व पर युवा पीढ़ी देश व प्रदेश को नशे की गर्त से आजाद करवाने का संकल्प लें और इस पुण्ति कार्य में अपना अमूल्य योगदान दें, क्योंकि नशा मुक्त युवा ही सजग प्रहरी बनकर राष्टï्र के विकास व स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी सार्थक भूमिका निभा सकता है।

For Detailed News-


                        आयुक्त विनय सिंह शनिवार को स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह में उपस्थिजनों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर आयुक्त विनय सिंह, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल, उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान, डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह, सीडीएलयू के उप कुलपति प्रो. राजबीर सिंह सोलंकी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कियाा। इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश कुमार बत्रा, जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल, सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन, पीओआईसीडीएस डा. दर्शना सिंह, वरिष्ठï भाजपा नेता श्याम बजाज, भूपेश मेहता, सुरेंद्र वैदवाला सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


                        आयुक्त विनय सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज रहने के लायक तभी बनेगा जब हम एकजुट होकर नशे का जड़ मूल से मिटाने का संकल्प लेंगे। उन्होंने कहा कि युवा ऐसे कार्यों में अपनी सकारात्मक ऊर्जा लगाएं जिससे सभ्य समाज का सृजन हो और राष्टï्र सुदृढ बन सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पड़ोसी राज्यों की सरकारों के सहयोग से नशे पर पूर्ण अंकुश के लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों को सार्थक बनाने में सरकार व प्रशासन के साथ-साथ नागरिकों को भी अपनी अहम भूमिका निभाते हुए पूर्ण योगदान देना होगा तभी हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का सपना साकार होगा। आयुक्त ने अभिभावकों से भी आह्वïान किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का भी ज्ञान दें और बच्चों से निरंतर संवाद के साथ-साथ उनकी रुचि व देखभाल का भी ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि जिला में नशे से पीडि़तों को चिह्निïत किया जाए और उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए गंभीरता से कार्य करें। इसके साथ-साथ गांवों में जागरुकता कार्यक्रमों के अलावा नशे पर आधारित बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्में व नाटक भी दिखाए जाए, क्योंकि जो बातें शब्द बयां नहीं कर पाते वो चित्र बोल देते हैं, जिसका सीधा असर व्यक्ति की सोच पर पड़ता है और मानसिकता मे परिवर्तन आता है। उन्होंने नशे की गिरफ्त से निकलने वाले चाचा भतीजा बलविंद्र व महंगा सिंह को बधाई दी। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बलविंद्र व महंगा सिंह को 5100 रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर उन्हें नशा छोडऩे पर बधाई दी। इस अवसर पर आयुक्त विनय सिंह ने उपस्थित जनों को नशा न करने और दूसरों को भी न करने देने की शपथ भी दिलवाई।

https://propertyliquid.com/


                        उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि जीवन में ऊर्जा का बड़ा ही महत्व है, युवा नशे को त्याग कर अपनी ऊर्जा देश व प्रदेश हित में लगाएं। नशे का जहर कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है, क्योंकि नशे से ग्रस्त व्यक्ति के कारण पूरा परिवार ही बिखर जाता है। उन्होंने कहा कि आज नशा व्यक्तिगत समस्या नहीं है बल्कि इसके  सामाजिक, आर्थिक व राष्ट्रीय दुष्प्रभाव है, इसलिए समाज के साथ-साथ हम सबको इस पर गहन विचार करना चाहिए और इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने चाहिए। उन्होंने युवाओं से खुद नशे से दूर रहने के अलावा अन्य लोगों को भी नशे के खिलाफ जागरूक करने तथा नशे के विरुद्ध अभियान में सक्रिय भागीदारी करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी अपने परिवार व समाज की मर्यादाओं, विश्वास व सम्मान को बनाए रखे तथा नशे से दूर रहे। उन्होंने कहा नशा न केवल युवा पीढ़ी को शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर करता है बल्कि यह देश को कमजोर करने का प्रयास है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहे और खेलों तथा शिक्षा की तरफ अग्रसर होकर देश की मजबूती में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि मुनष्य को नियमित रुप से योगा, दौड़ जैसी शारीरिक गतिविधियां करते रहना चाहिए ताकि स्वास्थ्य अच्छा बना रहे। उपायुक्त ने कहा कि जो व्यक्ति नशे में लिप्त पांच व्यक्तियों को नशे की गिरफ्त से निकालेगा उसे 15 अगस्त के अवसर पर 5100 रुपये की राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महंगा सिंह द्वारा दो लोगों को नशे की लत छुड़ाने का सराहनीय कार्य किया गया है, इसके लिए महंगा सिंह को विशेष रुप से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नेहरु युवा क्लब भी नशा मुक्ति अभियान से जुड़ें। उन्होंने कहा कि शहर में वार्ड तथा गांवों में पंचायतें निगरानी समिति बनाएं और अपने-अपने क्षेत्रों में नशा संबंधी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें तथा नशे में लिप्त लोगों के नशे छुड़वाएं। उन्होंने कहा कि जो पंचायत अपने गांव को पूर्णत: नशा मुक्त बनाएगी उसे विकास व अन्य कार्यों के लिए 10 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान को हमें प्रत्येक गांव, समूह, एनजीओ, स्कूल, महाविद्यालय तक लेकर जाना है ताकि जन-जन तक नशा मुक्ति का संदेश पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन अनमोल है, इसका अंत तो हम कभी भी कर सकते हैं लेकिन व्यस्नों / नशों से बचते हुए सकारात्मक सोच के साथ स्वस्थ रहते हुए जीवन जीना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त करने के लिए जो शपथ दिलाई गई है उसे शपथ न समझे बल्कि वह एक सुगंध है, इस सुगंध को हमें हर ओर फैलाना है ताकि हम प्रदेश, समाज व जिला को नशा मुक्त बना सकें।


                        हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने कहा कि समाज में नशे की बढ़ती प्रवृति आज बेहद चिंता का विषय है। नशे का जड़ मूल से समाप्त करने के लिए हमें अपनी मानसिकता के साथ-साथ सकारात्मक दृष्टिï को अपनाते हुए समाज हित में जिला प्रशासन का सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागर किसी न किसी रुप में हर मौहल्ले, हर गली में मिलेंगे। समाज को बिगाडऩे व भटकाने वाले ऐसे सौदागरों से युवाओं को सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि नशा धीरे-धीरे व्यक्ति की सोच व मानसिकता को ही बदल देता है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में हरियाणा की पहचान  दूध दही का खाना के रुप में होती है। इसके अलावा आज भी हमारी सशस्त्र सेनाओं में औसतन हर दसवां जवान हरियाणा से है और खेलों में अंतर्राष्टï्रीय व राष्टï्रीय स्तर पर भी मेडल हासिल करने में प्रदेश हमेशा अग्रणीय रहता है, फिर भी आज युवाओं का नशे की ओर बढऩे के कारणों पर हमें गंभीरता से चिंतन करना होगा। इसके लिए सभी समाज के लोग आगे आकर सामाजिक सरोकार व सेवा भाव से युवाओं को इस दलदल से निकालने में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने बताया कि सिरसा जिला के कालांवाली में स्थित नशा मुक्ति केंद्र के माध्यम से पिछले पांच वर्षों के दौरान 8200 परिवारों को नशे की लत से मुक्त करवा कर मुख्यधारा में लाने का काम किया है, लेकिन इसमें ओर सुधार की जरुरत है। भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा देशभर में नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई है, यह अभियान 31 मार्च 2021 तक चलेगा। अभियान के तहत देश में नशे से प्रभावित 272 जिले चुने गए हैं, इनमें हरियाणा के 10 जिलों को शामिल किया गया है, जिसमें जिला सिरसा भी शामिल है।

                        डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह ने कहा कि जिला में नशे पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन, समाजसेवी संस्थाओं व जागरुक नागरिकों के सहयोग से काफी गंभीरता से प्रयासरत है लेकिन सिरसा को नशामुक्त बनाने में और तेजी से कार्य करने की जरुरत है। उन्होंने समारोह में कलाकारों द्वारा ‘नशा एक अभिशापÓ का उदाहरण देते हुए कहा कि नाटक में तो नशे से एक परिवार के टूटने का संदेश दिखाया गया है लेकिन धरातल पर न जाने कितने परिवार नशे का दंश झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिरसा पुलिस प्रशासन द्वारा नशा बेचने वालों के खिलाफ पिछले एक साल के दौरान दोगुना एफआईआर दर्ज की गई है और नशा तस्करी रोकने के लिए रेड भी बढाई गई है। उन्होंने कहा कि आमजन के सुझाव पर सिरसा में पुलिस प्रशासन द्वारा तीन टोल फ्री नंबर 88140-11620, 88140-11624 व 88140-11675 जारी किए गए हैं जिनके माध्यम से सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है और सूचना पर तत्परता से कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त बनाने के लिए जिला के 336 गांवों व 360 पंचायतों से तीन बार बातचीत की है। प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री व डीजीपी गंभीर हैं और इसके लिए पड़ोसी राज्यों के साथ कई बार बैठकें की जा चुकी हैं। पुलिस प्रशासन जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए पुरी निष्ठïा से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रखना है तो इस ओर ध्यान देना बहुत जरुरी है।


                        सीडीएलयू के उप कुलपति प्रो. राजबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय से 200 महाविद्यालय से जुड़े हैं। अगस्त माह के अंत तक प्रत्येक महाविद्यालय और इनके शिक्षक व छात्र इस मुहिम में पूर्णत: भागीदार बनेंगे और नशा मुक्त अभियान को जन-जन तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे इस कार्यक्रम में आकर बहुत खुशी हुई है और मैं विश्वास दिलाता हूं कि सीडीएलयू प्रशासन का नशा मुक्त भारत अभियान में हर प्रकार का योगदान देगी। उन्होंने कहा कि नशा करने वाला व्यक्ति सामाजिक तौर पर चेतना शुन्य हो जाता है तथा समाज में अपराध व घरेलू हिंसा जैसी गैर कानूनी हरकतों को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों के उपयोग से न सिर्फ व्यक्ति के मानसिक संतुलन पर प्रभाव पड़ता है बल्कि उसको भयंकर बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि नशे से जन व धन की दोनों की हानी होती है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

आयुक्त विनय सिंह ने कुष्टï आश्रम में रोगियों को फल व मिठाइयों की वितरित

सिरसा, 15 अगस्त।


                 हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह ने शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय कुष्टï आश्रम में रह रहे लोगों को फल वितरित किए। इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान, डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह, उपमण्डलाधीश सिरसा जयवीर यादव, सीएमजीजीए सुकन्या जनार्धनन, जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल भी मौजूद थे।

For Detailed News-


                  आयुक्त विनय सिंह ने इस कुष्टï आश्रम में रहने वाले कुष्ट रोगियों को 100 पैकेट फल व मिठाईयां वितरित किए। इस आश्रम में 22 परिवार रहते हैं। यह कार्यक्रम रैडक्रॉस की शाखा अस्पताल कल्याण अनुभाग सिरसा की ओर से आयोजित किए गया था।

https://propertyliquid.com/


                  आयुक्त विनय सिंह ने कुष्ट आश्रम सिरसा में रहने वाले कुष्ट रोगियों को भविष्य में भी हर संभव सहायता प्रदान करने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग एक मामूली बीमारी है, यह जीवाणु लेप्रा बेसिली के कारण होती है। यह एक छुआछूत रोग नहीं है। इसकी जांच और इलाज सभी सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त की जाती है। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग की शुरुआत में पहचान और जांच एवं पूरा इलाज करा लिया जाए तो अंग विकृति से बचा जा सकता है। इसके इलाज की अवधि 6 माह या 12 माह होती है। उन्होंने कहा कि एमडीटी कुष्ठ रोग की शर्तिया दवा है, जो सभी सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि वे अपने पड़ोस के किसी व्यक्ति को इस तरह के दाग धब्बे हो तो आशा/आंगनवाड़ी/स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से संपर्क करें इसकी जांच करवा कर इलाज करवाएं।

nbf


                  उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा से उत्तम कोई सेवा नहीं है। आज के युग में मानवीय मूल्यों को जागरूक करने के लिए दया, सहानुभूति के गुणों को पैदा करने होंगे। उन्होंने कहा कि जिंदगी में नेक काम कीजिए, विनम्र होकर रहिए और दयालु बने।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

देश को आजादी दिलाने में शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुला सकते : दिलबाग सिंह

ऐलनाबाद,15 अगस्त।

74वें स्वतंत्रता दिवस पर उप मंडलस्तरीय समारोह में एसडीएम दिलबाग सिंह ने किया ध्वजारोहण

देश को आजादी दिलाने में शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुला सकते : दिलबाग सिंह


एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त करवाने में हमारे पूर्वजों ने जो बलिदान कुर्बानियां दीं उन्हें हम कभी भी भुला नहीं सकते हैं। हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को दिल से नमन करना चाहिए जिनके साहस की बदौलत हम आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
एसडीएम दिलबाग सिंह ने यह बात आज अतिरिक्त अनाज मंडी में आयोजित 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर चेयरमैन नगरपालिका रविंद्र लढा, तहसीलदार हरकेश गुप्ता, तहसीलदार रानियां जितेंद शर्मा, बीडीपीओ अनिल बिश्नोई, बीईओ ऋषि शर्मा, एसएचओ औमप्रकाश, नगर पालिका सचिव संदीप सोलंकी, सचिव मार्केट कमेटी रानियां चरण सिंह, एसएमओ हरप्रीत कौर, एसएमओ रानियां नरेश सहारण, नरेश कटारिया भी मौजूद थे। मुख्यातिथि ने कोविड-19 में लोकडाउन के दौरान सराहनीय योगदान देनी वाली संस्थाओं व व्यक्तियों को सम्मानित किया। मंच संचालन सेवानिवृत नायब तहसीलदार बी.एम नागर ने किया।

कोविड-19 में लॉकडाउन के दौरान सराहनीय योगदान के लिए संस्थाओं को किया सम्मानित

For Detailed News-


एसडीएम ने कहा कि तिरंगा फहराकर मुझे बड़े गर्व और खुशी का अनुभव हो रहा है। आजादी के इस पावन पर्व पर  सभी ऐलनाबाद वासियों को हार्दिक बधाई देता हूं। सभी की सुख समृद्धि के लिए मंगल कामना करता हूं। आजादी बड़ा ही प्यारा शब्द है। इस बात का ख्याल आते ही मन में जो भाव उत्पन्न होता है। उसे शब्दों में व्यक्त करना नामुमकिन है। आजादी को वह पंछी महसूस कर सकता है जो बरसों से पिंजरे में कैद रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी ईश्वर का दिया एक बेशकीमती तोहफा है। उन्होंने कहा कि आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले सभी ज्ञात व अज्ञात शहीदों को नमन करता हूं, इसके साथ ही मैं उन बहादुर सैनिकों को भी सलाम करता हूं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस  हम कोविड- 19 जैसी महामारी के साए में मना रहे हैं। इस महामारी ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है।

https://propertyliquid.com/


एसडीएम ने कहा कि कोरोना महामारी से पूरा विश्व संकट के दौर से गुजर रहा है। इस महामारी से हम सबको मिलकर लडऩा है। संक्रमण के चलते ही समारोह का दायर सीमित रखा गया है, ताकि संक्रमण का फैलाव न हो और इसे बचा जा सके। उन्होंने कहा कि आपसी सहयोग के साथ ही हमें आगे बढते हुए इस बीमारी पर विजय प्राप्त करनी है। इस अवसर पर उन्होंने लॉकडाउन के दौरान सराहनीय योगदान करने वाली संस्थाओं व व्यक्ति को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना की इस लड़ाई में डॉक्टरों, नर्सों, पुलिस कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों, आंगनवाड़ी वर्कर आदि ने कोरोना योद्धा के रूप में मानवता की महान सेवा की है। इसके साथ ही पत्रकार बंधुओं ने अपनी लेखनी के माध्यम से कोरोना के प्रति लोगों को जागृत करने में अहम भूमिका निभाई है।


ये संस्थाएं हुई सम्मानित :


एसडीएम दिलबाग सिंह ने श्री श्याम बाबा मंदिर ट्रस्ट, शहीद भगत सिंह वैलफेयर ट्रस्ट, भाई कन्हैया ट्रस्ट, भारत विकास परिषद, मां दुर्गा भजन मंडली, मिशन ग्रीन संस्था, बाबा दीप सिंह गुरूद्वारा समिति, दि लक्कड़ मंडी भाईचारा एसोसिएशन, हैल्पिंग हैंड ग्रुप, अरोड़वंश युवा सेवा समिति, नामधारी गुरूद्वारा समिति, हरियाणा नर्सिंग कॉलेज, दि भाईचारा केंटर यूनियन लक्कड मंडी, सीआरडीएवी कॉलेज, सिंह सभा गुरूद्वारा समिति, आरआर मैमोरियल कॉलेज, अजीत प्रताप सिंह खोसा फाउंडेशन व गांव नीमला के रणबीर नम्बरदार को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

आजादी के भाव को शब्दों में व्यक्त करना नामुकिन : आयुक्त विनय सिंह

सिरसा 15 अगस्त।

शहीद भगत सिंह स्टेडियम में बड़े हर्षाेल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह, आयुक्त विनय सिंह ने किया ध्वजारोहण

For Detailed News-


                74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थानीय भगत सिंह स्टेडियम में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह ने मुख्यअतिथि के रुप में शिरकत की और ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पहले आयुक्त विनय सिंह ने शहीद स्मारक व स्वतंत्रता सैनानी स्थल पर जाकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

https://propertyliquid.com/


                आयुक्त विनय सिंह ने अपने संबोधन में शहीदों व स्वतंत्रता सैनानियों को नमन करते हुए कहा कि आजादी बड़ा ही प्यारा शब्द है। इस शब्द का ख्याल आते ही मन में जो भाव उत्पन्न होता है उसे शब्दों में व्यक्त करना नामुमकिन है। यह जताने की नहीं बल्कि महसूस करने की चीज है और इसे वही व्यक्ति या प्राणी महसूस कर सकता है जिसने कभी न कभी किसी न किसी रूप में गुलामी का दंश झेला हो। उन्होंने कहा कि मैं देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सभी ज्ञात व अज्ञात शहीदों को नमन करता हूं और उन बहादुर सैनिकों को भी सलाम करता हूं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता और सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। आज उन्हीं के बलिदानों के कारण हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

कोरोना काल में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले समाजसेवी, सामाजिक संस्थाएं, अधिकारियों व कर्मचारियों को किया सम्मानित


                उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लोगों को भ्रष्टाचार-मुक्त व बाधा-रहित सेवाएं प्रदान करने के लिए परिवार पहचान पत्र कार्यक्रम शुरू किया गया है। सभी तहसीलों व उप-तहसीलों में पारदर्शी सेवाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ई-रजिस्ट्रेशन और ई-स्टाम्प प्रणाली शुरू की गई है। प्रदेश में 115 अंत्योदय एवं सरल केंद्रों और 6 हजार से अधिक अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से 39 विभागों की 542 योजनाएं और सेवाएं एक क्लिक पर ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती हैं। राज्य की 127 तहसीलों व उप-तहसीलों में वैब-हैलरिस के नाम से क्लाउड आधारित समेकित सम्पत्ति पंजीकरण एवं भू-अभिलेख प्रबंधन प्रणाली लागू की गई है। भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सहयोग से समूचे ग्रामीण, शहरी और आबादी देह क्षेत्रों की बड़े पैमाने पर जीआईएस मैपिंग की परियोजना शुरू की गई है।

                उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सबको 24 घंटे बिजली मुहैया करवाने और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की स्थिति में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में वितरण नेटवर्क को सुदृढ़ करने के लिए लगभग 6,772 करोड़ रुपये खर्च किए गए। आगामी 5 वर्षों में इस कार्य के लिए 10,253 करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है। ‘म्हारा गांव-जगमग गांवÓ योजना के तहत 10 जिलों के सभी गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश में 4600 से अधिक गांव ऐसे हो गए हैं जिनमें 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। कृषि उपभोक्ताओं को बिल जुर्माना माफी योजना के तहत बकाया बिल राशि एकमुश्त जमा करवाने पर सरचार्ज राशि में शत-प्रतिशत की छूट दी गयी है।
             

  उन्होंने कहा कि प्रदेश में 400 मोबाइल डिस्पेंशरी शुरू की गई हैं। चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के उद्देश्य से सिरसा, यमुनानगर और कैथल जिलों में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। नागरिक अस्पतालों तथा चिकित्सा महाविद्यालयों में सार्वजनिक-निजी भागीदारी से एमआरआई एवं सिटी स्कैन मशीनें उपलब्ध करवाई जा रही हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय व 5 एकड़ से कम भूमि जोत वाले परिवारों को मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने का निर्णय लिया गया है।


                उन्होंने कहा कि प्रदेश में 11 सरकारी अथवा सहायता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों में केवल कोरोना के मरीजों के लिए अलग से वार्ड अथवा ब्लॉक बनाए गए हैं। इसके अलावा, 40 अस्पतालों को कोविड अस्पताल बनाया गया है। सरकारी, सहायता प्राप्त और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में कम से कम 25 प्रतिशत बेड आरक्षित किए गए हैं। प्रदेश में 13 सरकारी व 6 प्राइवेट टेस्टिंग लैब बनाई गई हैं। सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में 11 हजार 587 आइसोलेशन बैड की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, कोविड केयर सेंटर्स में 41,171 बैड की व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना वायरस का टेस्ट अब 2400 रुपये में करवाने का निर्णय लिया है। सभी निजी अस्पतालों में दैनिक कोविड-19 उपचार शुल्क निर्धारित किये गए हैं। ऑनलाइन प्लाज्मा दान करने के लिए पोर्टल लांच किया गया है। वर्तमान में गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक व पंचकूला में प्लाज्मा बैंक खोले गए हैं।
               

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के Óबेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओÓ अभियान को आगे बढ़ाते हुए रक्षाबंधन के मौके पर 11 नए कॉलेज खोलने की घोषणा की है। इसके साथ ही हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां 15 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज होगा। इसके अलावा प्रदेश में 98 संस्कृति मॉडल स्कूल भी खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने युवा शक्ति को सही दिशा देने के लिए उनके चौतरफा विकास पर बल दिया है। एक तरफ जहां उन्हें रोजगारोन्मुखी शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ खेलों में भविष्य बनाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।


                उन्होंने कहा कि आज औद्योगिक क्षेत्र में भी हरियाणा की अपनी अलग पहचान है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हम उत्तर भारत में पहले और देश में तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। उद्यमियों को एक ही छत के नीचे स्वीकृतियां प्रदान करने के लिए हरियाणा उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र की स्थापना तथा ई-बिल पोर्टल की शुरुआत की गई है। प्रदेश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अलग से विभाग का गठन किया गया है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 176 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से 23 बड़े व मध्यम उद्योग लगे और इनमें 1315 लोगों को रोजगार मिला। इसके अतिरिक्त, 2016 करोड़ रुपये के निवेश से 14804 सूक्ष्म एवं लघु उद्योग लगे तथा इनमें 94,261 लोगों को रोजगार मिला। प्रदेश में 3 लाख गरीब लोगों को छोटा-मोटा काम शुरू करने के लिए 15 हजार रुपये तक का ऋण केवल 2 प्रतिशत ब्याज पर देने का निर्णय लिया गया।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि वर्ष 2022 तक हर परिवार के पास अपना घर हो। उनके इस सपने को हकीकत में बदलने की दिशा में राज्य सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 56 हजार 400 से अधिक मकान और 19 हजार 600 से अधिक फ्लैट्स बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना ‘मिशन सभी के लिए घर 2022Ó के तहत शहरी गरीबों के लिए आवासीय ऋणों पर ब्याज दरों में 6.5 प्रतिशत रियायत दी जा रही है।


                इस अवसर पर उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण, जिला एवं सत्र न्यायधीश राजेश मल्होत्रा, डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, नगराधीश संदीप कुमार, वरिष्ठï भाजपा नेता प्रदीप रातुसरिया, श्याम बजाज सहित कई गणमान्य व्यक्ति व विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद थे। इसके साथ-साथ आज उपमंडल ऐलनाबाद, कांलावाली व डबवाली में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया तथा मुख्य अतिथियों ने ध्यजारोहण कर अपना संबोधन दिया।


                समारोह में मुख्यअतिथि मंडलायुक्त विनय सिंह व उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कोरोना महामारी से बचाव कार्य व लॉकडाउन के दौरान सराहनीय योगदान करने वाले सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं, कोरोना योद्धाओं, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परेड एवं मार्च पास्ट की टुकडिय़ों में हरियाणा पुलिस बल की टूकड़ी प्रथम, महिला पुलिस बल की टूकड़ी द्वितीय तथा गृह रक्षी बल की टुकड़ी तृतीय तथा राजकीय नेशनल महाविद्यालय सिरसा की एनसीसी की टुकड़ी चतुर्थ स्थान पर रही। परेड में विजेता टुकडिय़ों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ महाराजा अग्रसेन स्कूल का बैंड भी शामिल रहा।



यूपीएससी में 35वीं रैंक हासिल करने वाली कंचन को किया सम्मानित


               मंडल आयुक्त विनय सिंह ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 35वीं रैंक हांसिल करने वाली सिरसा की कंचन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मंडलायुक्त ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में हरियाणा प्रदेश का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा है, प्रदेश के सोनीपत जिला के प्रदीप सिंह ने देशभर में प्रथम स्थान हासिल कर तथा कंचन ने 35वां रैंक हासिल कर प्रदेश व जिला का नाम रोशन किया है।