Posts

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 25 अगस्त तक दर्ज करवाएं खरीफ फसलों का विवरण : उपायुक्त

सिरसा, 20 अगस्त।

For Detailed News-


                       उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि सरकार ने प्रत्येक किसान की फसल का पंजीकण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाना अनिवार्य किया है । इसका उद्ेश्य किसानों फसल बेचने में सुविधा पहुंचाने के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं का सीधे लाभ भी देना है। उन्होंने कहा कि जिला के किसान 25 अगस्त तक खरीफ फसल का विवरण अपलोड करवा दें।

https://propertyliquid.com/


                       उन्होंने बताया कि कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस समय फसलों के पंजीकरण के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल खुला है और किसानों द्वारा पंजीकरण करवाया जा रहा है। किसान अपने मोबाइल से भी घर बैठे अपनी फसलों का पूर्ण ब्यौरा ”मेरी फसल मेरा ब्यौराÓÓ के तहत फसलडोटहरियाणाडोटजीओडोटइन पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके अलावा नजदीकी सी.एस.सी. सैन्टर (अटल सेवा केन्द्र) या नजदीकी मार्केट कमेटी कार्यालय में करवा सकते है।
उपायुक्त ने बताया कि पंजीकरण से संबंधित यदि कोई कठिनाई आती है तो नजदीकी मार्केट कमेटी कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। सभी किसान भाई फसलों का पंजीकरण आवश्यक रूप से करवाए ताकि फसल बेचने में व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में किसी प्रकार की कठिनाई ना हो।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

वीरवार को कोरोना के आए 36 मामले, स्वस्थ होने पर 6 किया डिस्चार्ज

सिरसा, 20 अगस्त।

For Detailed News-


              सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि वीरवार को सिरसा में 36 नये कोरोना मामले आए हैं तथा 6 को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 866 हो गई है, इनमें से 460 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 397 मामले एक्टिव हैं। जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण से 9 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 32 हजार 789 के सैंपल लिए गए हैं।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 20 अगस्त।

कोरोना केस प्रभावित क्षेत्रों को बनाया गया कंटेनमेंट व बफर जोन


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि वीरवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।

For Detailed News-


नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर 12 नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में वार्ड नंबर 5 डीसी कॉलोनी गली नंबर 6 सैंट्रल स्कूल के सामने वाली गली (01666-247300), वार्ड नंबर 6 कोर्ट कॉलोनी नजदीक हरियाणा गेस्ट हाउस (01666-220525), खैरपुर कॉलोनी नजदीक दुर्गा मंदिर डा. शंकर वाली गली (94161-06637), जीटीएम कॉलोनी नजदीक प्रीतम पैलेस वाली गली (01666-243459), न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी वाली गली बरनाला रोड़ (01666-247300), हुड्डïा सैक्टर-19 (85728-78206), हुड्डïा सैक्टर 20 नजदीक सिंह साहब गुरुद्वारा (01666-247135 ), नजदीक जेसीडी महाविद्यालय बरनाला रोड़ (01666-247300), मंडी डबवाली के वार्ड नंबर 15 नजदीक नेहरु सीनियर सैकेंडरी स्कूल (01666-222784) व नजदीक बत्रा अस्पताल (01666-222784), खंड नाथूसरी चौपटा के गांव मोचीवाली (सरपंच 98020-64444, ग्राम सचिव 94669-13008) व रानियां के वार्ड नंबर 13 नकोड़ा बाजार (01698-250316) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

किड्स प्ले स्कूल संचालक स्कूलों के रजिस्ट्रेशन के लिए 30 अगस्त तक करें आवेदन

सिरसा, 20 अगस्त।

For Detailed News-


                       भारत सरकार व राष्टï्रीय बाल अधिकारी संरक्षण आयोग के निर्देशानुसार सभी प्ले स्कूल संचालकों को अपने स्कूलों का रजिस्ट्रेशन करवाना अतिआवश्यक है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए फाइल जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 अगस्त निर्धारित की गई है।

https://propertyliquid.com/


                       महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी (शहरी) सरोज कंबोज ने बताया कि भारत सरकार व राष्टï्रीय बाल अधिकारी संरक्षण आयोग द्वारा प्ले स्कूल संचालकों के लिए मापदंड निर्धारित किए गए हैं, सभी प्ले स्कूल संचालक इन मापदंडों को पालना अवश्य करें। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पहले भी सभी प्राइवेट स्कूलों को महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में आवेदन करने के संबंध में जानकारी दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिन प्राइवेट स्कूलों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे 30 अगस्त तक अपने सम्पूर्ण दस्तावेजों सहित कार्यालया में अपनी फाइल जमा करवाएं ताकि निरीक्षण उपरांत रजिस्ट्रेशन करवाने की प्रक्रिया शुरु की जा सके। उन्होंने बताया कि सभी स्कूलों को एनसीपीसीआर रेगुलेटरी गाइड लाइन फॉर प्राइवेट स्कूल के सभी मापदंडों को पूरा करवा अत्यंत आवश्यक है। 

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे जाएंगे दिव्यांगजन, 31 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 20 अगस्त।


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भारत सरकार द्वारा अब बेहतर काम करने वाले दिव्यांगजनों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। ऐसा दिव्यांगजनों को उत्साहवर्धन के लिए किया जा रहा है। पुरुस्कार के लिए आगामी 31 अगस्त 2020 तक जिला समाज कल्याण अधिकारी के पास आवेदन पत्र जमा करना होगा। पुरस्कार का वितरण 9 सितंबर 2020 को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग भारत सरकार द्वारा किया जाएगा।

For Detailed News-


                       उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कार से संबंधित विस्तृत जानकारी तथा आवेदन वेबसाइट डिसेब्लिटीअफेयरडॉटजीओवीडॉटइन से प्राप्त किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए कई श्रेणिया निर्धारित की गई हैं जिसमें सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी / सैल्फ इंप्लाइज, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ताओं तथा प्लेसमेंट अधिकारी, दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति या संस्था, विकलांग व्यक्तियों के जीवन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उत्पाद बनाने वाले सर्वोत्तम अनुसंधान, दिव्यांग व्यक्यिों के लिए बाधामुक्त वातावरण के लिए काम करने वाले सर्वश्रेष्ठ युवा, पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने में सर्वश्रेष्ठ जिला, राष्ट्रीय विकलांग वित्त और विकास निगम की सर्वश्रेष्ठ राज्य चैनेलाइजिंग एजेंसियां, रचनात्मक कार्यों में शानदार प्रदर्शन करने वाले सर्वश्रेष्ठï दिव्यांग व्यक्ति व बच्चे, सर्वश्रेष्ठ ब्रेल लिपि पढ़ाने वाले, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी व दिव्यांगजन के सशक्तिकरण के लिए काम करने वालों भी शामिल हैं। उपायुक्त ने कहा कि सरकार का मानना है कि ऐसा करने से दिव्यांगों के हौसले बढ़ेगे और उनमे समाज में आगे बढऩे का जज्बा पैदा होगा।

https://propertyliquid.com/

विभिन्न श्रेणी के दिव्यांग कर सकते हैं आवेदन :


                       उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि राष्टï्रीय पुरस्कार के लिए दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम 2016 के अनुसार विभिन्न श्रेणियों के विशेषजन दिव्यांग माने जाएंगे जिनमें मांसपेशियों की विकलांगता, बौनापन, तेजाब के हमले से अंग प्रभावित, कुष्ठ रोग से पीडि़त व्यक्ति, सेरेब्रल पाल्सी, अंधापन, कम दृष्टि, भय, सुनने में कठिनाई और भाषा की विकलांगता, ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकार, बौद्धिक विकलांगता, मानसिक व्यवहार, रक्त विकार के कारण विकलांगता, हीमोफिलिया, थैलेसीमिया, सिकल सेल रोग, क्रोनिक न्यूरोलॉजिकल स्थितियां मल्टीपल स्केलेरोसिस, पार्किंसंस रोग शामिल है। इसके अलावा उपरोक्त व्यापक श्रेणियों में से किसी भी व्यक्ति में दो या अधिक रोग से पीडि़त व्यक्ति भी दिव्यांग की श्रेणी में शामिल होंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

होम क्वारंटाइन व्यक्ति परिवारजनों की सुरक्षा का रखें विशेष ध्यान : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 20 अगस्त।


                   उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से होम क्वारंटाइन में रह रहे कोरोना संक्रमितों व संदिग्ध लोगों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है परंतु संदिग्ध लोगों को होम क्वारेंटाइन के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों से अपील की है कि वे स्वयं के साथ-साथ अपने परिवारजनों को सुरक्षित रखें और हिदायतों की गंभीरता से पालना करें।

For Detailed News-


होम क्वारंटाइन व्यक्ति इन बातों का रखें ध्यान  :


                       उपायुक्त बिढ़ाण ने बताया कि होम क्वारंटाइन व्यक्ति को साफ हवादार कमरे में रखें जिसमें अटेच्ड शौचालय उपलब्ध हो। स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करें कि होम क्वारंटाइन व्यक्ति के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हो। होम क्वारंटाइन व्यक्ति के घर के द्वार पर होम क्वारंटाइन पोस्टर (हरे रंग का) लगाना आवश्यक है। होम क्वारंटाइन व्यक्ति व उसके परिवार के सभी सदस्यों का डाटा आरोग्य सेतू एप पर अपलोड किया जाए। स्वास्थ्य विभाग की टीम होम क्वारंटाइन व्यक्ति व उसके सम्पर्क में आए व्यक्ति लोगों की स्वास्थ्य जांच नियमित तौर पर करेगी। संक्रमित व्यक्ति के घर में होम आइसोलेशन के दौरान परिवार में बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों व अन्य लोगों को संक्रमित व्यक्ति से आवश्यक दूरी बना कर रखनी होगी। होम क्वारंटाइन में रह रहा व्यक्ति किसी भी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक व अन्य पारिवारिक कार्यक्रमों में भाग नहीं ले सकता। इसके अलावा बार-बार अपने मुंह को न छूएं, खांसते या छींकते समय मुंह और नाक को टिशू / रूमाल से ढकें यदि टिशू/रूमाल उपलब्ध नहीं है तो बांह का प्रयोग करें। घर में इधर-उधर थूकें नहीं, अपने निजी सामान को किसी भी व्यक्ति के साथ सांझा न करें।

https://propertyliquid.com/


                       इसके अतिरिक्त मरीज को होम आइसोलेशन के दौरान हर समय तीन लेयर वाला फेसमास्क पहने रहना चाहिए। हर 8 घंटे में इस मास्क को बदल दें। पसीने के कारण मास्क गीला होने या धूप-मिट्टी के कारण गंदा होने पर इसे तुरंत बदल लें। मास्क को एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइडड के साथ डिसइंफेक्ट करने के बाद ही कूड़ेदान में फेंका जाना चाहिए। रोगी अपने शरीर में पानी की कमी न होने दें और स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताई गई मात्रा में तरल पदार्थों और भोजन का सेवन करें। रोगी दस्ताने उतारने के बाद व पहनने से पहले हाथों को अच्छे से साफ करें। डॉक्टर द्वारा सुझाए गए दिशा निर्देशों का पालन करें। साथ ही नियमित रूप से अपने शरीर का तापमान चेक करते रहें और तबीयत में किसी भी तरह की दिक्कत महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

करीब दस लाख रुपये की 100 ग्राम ह्रेरोइन सहित तीन युवक काबू

सीआईए सिरसा पुलिस की बड़ी सफलता

सिरसा,19 अगस्त ………. जिला भर में पुलिस अधीक्षक सिरसा उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरुण सिंह के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने करीब दस लाख रूपये की हेरोइन के साथ तीन युवकों काबू कर बड़ी सफलता हासिल की है । सीआईए पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए शेरपुरा मोड NH-9 क्षेत्र से तीन युवकों को करीब 10 लाख रुपये की 100 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया गया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान सतीश कुमार पुत्र रामस्वरुप निवासी खैरेकां,राहुल पुत्र रामजी लाल निवासी पन्नीवाला मोटा व चन्द्र किशन उर्प मुना निवासी केलनिया सिरसा के रूप में हुई है । उन्होने बताया कि पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर चार लोगों के खिलाफ थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । इस संबंध में उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस के उप निरीक्षक सतबीर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान शेरपुरा मोड़ NH-9 क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सरकारी गाड़ी को देखकर तीन युवक अचानक भागने लगे तो शक के बिनहा पर उक्त तीनों युवकों को काबू कर  तलाशी लेने पर उक्त युवकों से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । प्रारंम्भिक पूछताछ में पता चला है  कि यह हेरोइन आरोपी द्वारा दिल्ली क्षेत्र से लाई गई थी और सिरसा क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी । उन्होंने बताया कि पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 10 लाख रुपए आंकी गई है । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/


*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

युवा नशे को नहीं शिक्षा व खेल को बनाएं जीवन का लक्ष्य : सुनीता दुग्गल

सिरसा, 19 अगस्त।


सिरसा लोकसभा सासंद सुनीता दुग्गल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहली ऐसी सरकार है, जिसने सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर चलते हुए बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए हैं। विकास के इस मूल मंत्र को अपनाते हुए क्षेत्र के लोगों ने भी 70 साल बाद यहां पर कमल खिलाने का काम किया है, इसके लिए क्षेत्र के लोग बधाई के पात्र हैं। लोगों ने सांसद बनाकर जिस आशा व उम्मीद के साथ उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी, वो उस पर खरा उतरेंगी और क्षेत्र में विकास करवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी।

For Detailed News-


सांसद सुनीता दुग्गल बुधवार को सायं गांव नरेल खेड़ा में गुरू ग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश पर्व पर नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन करने उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों की प्रकाश पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी। फिरनी से लेकर रणदीप सिंह ढिल्लो के आवास तक निर्मित इस सड़क के निर्माण पर 27 लाख रुपये धनराशि खर्च हुई है। इंटर लोकिंग ब्लॉक से बनी यह सड़क 2200 फुट लंबी व 14 फुट चौड़ी है। सांसद के यहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। उपस्थित सभी ने मॉस्क आदि लगाकर कोरोना बचाव संबंधी नियमों की पूर्ण पालना की।

https://propertyliquid.com/


सांसद ने कहा कि पूर्व की विपक्षी की सरकारों में यह क्षेत्र विकास के मामले में उपेक्षा का दंश झेल रहा था और जितना विकास होना चाहिए था, वो नहीं हो पाया। यहां के लोगों ने 70 साल में पहली बार विकास को मुद्दा बनाते हुए भारतीय जनता पार्टी को जिताकर कमल का फूल खिलाया और उन्हें सांसद बनाकर इस क्षेत्र की सेवा करने का मौका दिया है। इसके लिए क्षेत्र के सभी लोगों की मैं तहेदिल से शुक्रगुजार हूं। मैं लोगों को पूर्ण विश्वास दिलाती हंू कि क्षेत्र में विकास करवाने में कोई कोर कसर नहीं रहने दूंगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का सबका साथ-सबका विकास मूल मंत्र है और सरकार ने पूरे प्रदेश में समान विकास करवाकर इसको सार्थक भी किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार से संबंधित कोई भी विकास कार्य हो, उसके बारे में केंद्र व प्रदेश सरकार के मंत्री से बात करके उसे पूरा करवाने का भरसक प्रयास करेंगी।
उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढने के लिए किसी भी व्यक्ति व समाज के लिए शिक्षा का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने विशेषक युवाओं का आह्वान किया कि वे नशे की बजाए शिक्षा व खेलों को अपने जीवन का लक्ष्य बनाएं। शिक्षा व्यक्ति का वो हथियार जिसके बल पर वो जीवन की ऊंचाईयों को छू सकता है। उन्होंने अभिभावकों का भी आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं और रूचि अनुसार उनको खेलोंं में जाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुई क्षेत्र की बेटी कंचन सिंगला व इससे पहले सचिन गुप्ता आईएएस के लिए चयनित हो चुके हैं। युवाओं को चाहिए कि वे ऐसे युवाओं से प्रेरणा लेते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि उनकी हाल ही में प्रदेश के खेल मंत्री से बात हुई हैं। मंत्री ने उन्हें विश्वास दिलाया कि यदि कोई पंचायत सरकार की हिदायत अनुसार दो या ढाई एकड़ जमीन उपलब्ध करवाती है तो वहां पर खेल स्टेडियम व जिम आदि खेल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

nbf


उन्होंने कहा कि लड़कियों को सरलता व सुगमता के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त हो, इसी उद्ेश्य के साथ प्रदेश सरकार ने 15 किलोमीटर पर महिला कॉलेज खोले जाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में गत दिनों रानियां के गांव गोरीवाला में राजकीय महाविद्यालय खोला गया है। यह महाविद्यालय गांव के साथ आस-पास के क्षेत्र की लड़कियों को उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने में अहम कड़ी साबित होगा। सांसद ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं भी सुनी और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने सांसद के समक्ष बिजली,पानी,सड़क आदि से संबंधित समस्याएं रखी।


इस अवसर पर पूर्व विधायक बलकोर सिंह, सरपंच नरेलखेड़ा कुलवंत सिंह, बग्गुवाली सरपंच लखवीर सिंह, नायब सिंह ढिल्लो, रणदीप सिंह ढिल्लो, मंडल अध्यक्ष गुरपाल सिंह, रणवीर बागंड़वा आदि उपस्थित थे। प्रशासन की ओर से बीडीपीओ अनिल बिश्रोई, डिंग मार्केट कमेटी सचिव मनोज दहिया, कार्यकारी अभियंता आर.एस मलिक, एएसडीओ प्रमोद जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 19 अगस्त।


                   उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि बुधवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।


For Detailed News-

नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :


                       उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर 3 नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मारुती पार्क वाली गली (01666-247300), हुड्डïा सैक्टर-19 (85728-78206) तथा मंडी कालांवाली के वार्ड नंबर 9 वाटर वर्कर रोड़ (01696-222018) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com/


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


                       उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

18 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट व बफर जोन मुक्त, ऐहतियात के तौर पर मेडिकल टीम रहेगी तैनात

सिरसा, 19 अगस्त।


                       उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि जिला के विभिन्न 18 प्रभावित क्षेत्रों को निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना फैलाव का कोई भी नया मामला न आने पर कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार अब प्रभावित क्षेत्र की में कोई भी नया कोरोना संक्रमण का केस न आने की स्थिति में कंटेनमेंट जोन की अवधि को 28 दिनों की बजाय 14 दिन कर दिया गया है।

For Detailed News-


                       उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि पुलिस लाइन वार्ड नंबर 3 बरनाला रोड़, जीटीएम कॉलोनी वार्ड नंबर 4 हिसार रोड़, वार्ड नंबर 14 गली नंबर 2 नजदीक शर्मा होटल शिव मंदिर वाली गली व गली चिराग स्कूल डे्रस वाली, वार्ड नंबर 16 स्काउट चोक पुरानी सब्जी मंडी व गली चोपड़ा वाली, वार्ड नंबर 17 जनता भवन रोड़ घोट क्लीनिक के पीछे, वार्ड नंबर 28 सी-ब्लॉक, बी-ब्लॉक (सी जोन-2), खंड सिरसा के गांव कोटली गली आत्मा राम सेठी किरयाणा वाली, गांव कंगनपुर वार्ड नंबर 2 व 7, खंड ऐलनाबाद के गांव करीवाला के वार्ड नंबर 4, मंडी डबवाली के वार्ड नंबर 2 नजदीक पुराना पोस्ट ऑफिस गली पीपल वाली, मंडी डबवाली वार्ड नंबर 9 एकता नगरी, गली राम छोले वाली व वार्ड नंबर 17 गली पूनम इनवर्टर वाली, खंड रानियां के गांव बचेर, गांव सादेवाला गली सोसायटी वाली व रानियां के वार्ड नंबर 4 में कोरोना संक्रमण के केस सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए थे। अब स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी 14 दिनों तक एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।

https://propertyliquid.com/


                       उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें, मास्क जरुर लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

nbf