Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कोरोना से स्वयं का बचाव करके संक्रमण फैलाव रोकने में बनें सहयोगी : उपायुक्त

सिरसा, 27 अगस्त।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि नागरिकों को जिला में कोरोना संक्रमण फैलाव को गंभीरता से लेना होगा और कोविड-19 के नियमों व सावधानियों की अनुपालना सख्ती से करनी होगी, तभी संक्रमण के फैलाव को रोकने में सफल हो सकते हैं। कोरोना के प्रति हमारे द्वारा बरती गई लापरवाही स्वयं व दूसरों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। इसलिए जिलावासी कोरोना से स्वयं का बचाव करते हुए कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने में सहयोगी बनें।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर लोगों में यह धारणा की संक्रमण का ज्यादा प्रभाव नहीं है, बिल्कुल गलत है। जिला में बढ रहे कोरोना के मामले आज बेहद चिंता का विषय है। लॉकडाउन में जब कोरोना का फैलाव नहीं था, उस समय लोग स्वयं के बचाव के प्रति गंभीर थे। लेकिन जब से अनलॉक के दौरान लोगों ने संक्रमण से बचाव संबंधी लापरवाही बरतनी शुरू की है, कोरोना का फैलाव में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना मामलों का आंकड़ा हजार की संख्या को पार गया है। हालांकि राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट अच्छा है और लोग स्वस्थ हो रहे हैं। लोगों को रिकवरी रेट अच्छा होने के मतलब को कोरोना के कम प्रभाव होने के साथ जोड़कर नहीं देखना चाहिए।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने कहा कि कोरोना का जितना फैलाव होगा, वह उतना ही घातक सिद्ध होगा। चंूकि ज्यादा मामले बढने के साथ मृत्यु दर भी बढेगी। इसलिए लोग लापरवाह न हों और कोरोना के लिए जो भी बचाव के उपाय व सावधानी हैं, उन्हें ईमानदारी व कर्तव्यपालना के साथ अपनाएं। कोरोना फैलाव को रोकने के संबंध में प्रशासन द्वारा जो भी हिदायत दी जाती हैं, उनका पालन करें। यदि हम कोरोना से स्वयं का बचाव करके रखेंगे, तो जिला में कोरोना का फैलाव नहीं होगा। बेवजह भीड़ वाले क्षेत्रों में जाना, बिना काम के भी बाजार में घुमना, एक दूसरे से मिलते समय सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करना, मॉस्क न लगाना आदि लापरवाहियां ही कोरोना संक्रमण के फैलाव का मुख्य कारण बन रही है। यदि संक्रमण से बचाव के लिए उक्त नियमों व सावधानियों को अपनाया जाए तो जिला में कोरोना फैलाव को रोका जा सकता है। कोरोना के खिलाफ इस जंग को हम सबको मिलकर जितना है।


उन्होंने कहा कि बिना मॉस्क वालों के चालान किए जा रहे हैं। यह भी देखने में आ रहा है कि लोग मॉस्क कोरोना से बचाव के लिए नहीं बल्कि चालान न हो जाए इस डर के मारे मॉस्क लगा लेते हैं, जोकि बहुत ही गलत सोच है। उन्होंने कहा कि लोगों को चालान से नहीं कोरोना से डरने की जरूरत है और मॉस्क को संक्रमण से बचाव के मकसद से अनिवार्य रूप से लगाएं। उपायुक्त ने कहा कि जहां तक संभव हो सके घर पर रहने की कौशिश करें और यदि कोई आवश्यक काम हो भी जाता है तो बाहर निकलते समय मॉस्क अवश्य लगाएं। स्वयं को सुरक्षित रखते हुए जिला में कोरोना संक्रमण फैलाव पर लगाम लगाने में सहयोगी बनें।


बिना मॉस्क वालों के तेजी से चालान करने के निर्देश :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने जिला में कोरोना बचाव कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कोविड-19 के उपायों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने के साथ-साथ बिना मॉस्क वालों के तेजी के साथ चालान किए जाएं। उन्होंने संबंधित एसडीएम, उप पुलिस अधीक्षक व नगर परिषद/मार्केट कमेटी सचिवों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति बिना मॉस्क न हो। कहीं पर भी बिना मॉस्क के मिले तुरंत उसका चालान किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों से चालान की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा में फसल रजिस्ट्रेशन के लिए तिथि बढ़ी : उपायुक्त

सिरसा, 26 अगस्त।

For Detailed News-


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि किसान अब मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन 31 अगस्त तक करवा सकते हैं। उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा है कि वे बढ़ाई गई तिथि 31 अगस्त तक किसानों का रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें ताकि किसान को फसल बेचने और सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस समय फसलों के पंजीकरण के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल खुला है और किसानों द्वारा पंजीकरण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फसल का रजिस्ट्रेशन करवाना बहुत आसान है। किसान अपने मोबाइल से भी घर बैठे अपनी फसलों का पूर्ण ब्यौरा ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौराÓ के तहत फसलडोटहरियाणाडोटजीओडोटइन पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके अलावा नजदीकी सी.एस.सी. सैन्टर (अटल सेवा केन्द्र) या नजदीकी मार्केट कमेटी कार्यालय में करवा सकते है।
उपायुक्त ने बताया कि पंजीकरण से संबंधित यदि कोई कठिनाई आती है तो नजदीकी मार्केट कमेटी कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। सभी किसान भाई फसलों का पंजीकरण आवश्यक रूप से करवाए ताकि फसल बेचने में व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में किसी प्रकार की कठिनाई ना हो।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अधिकारी एक-एक गांव को गोद लेकर नशा मुक्त अभियान को दें मजबूती : उपायुक्त

सिरसा, 26 अगस्त।


               उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि नशा मुक्त अभियान के तहत सभी विभागाध्यक्ष एक-एक गांव को गोद लेकर लोगों को नशा के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाते हुए उन्हें जागरूक करेंगे। इस कार्य को सामाजिक सरोकार की भावना के साथ करें, ताकि जिला को नशा मुक्त बनाया जा सके। इस सामाजिक दायित्व को जिम्मेवारी के साथ निभाते हुए नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाएं।

For Detailed News-


                उपायुक्त बुधवार को लघुसचिवालय के बैठक कक्ष में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त अभियान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जोकि 31 मार्च 2021 तक चलेगा। अभियान को सफल बनाने के उद्ेश्य से हररोज विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोगों को नशा से दूर रहने के लिए अधिक से अधिक जागरुक किया जा सके और हमारा जिला नशा मुक्त बन सके। इसी कड़ी में सभी विभागाध्यक्ष जिला के एक-एक गांव को गोद लेकर ग्रामीणों को नशा के जीवन पर पडऩे वाले प्रभावों व इससे मुक्त होने बारे जागरूक करेंगे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनबाद दिलबाग सिंह, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, एसडीएम डबवाली अश्वनी कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

nbf


                उपायुक्त ने कहा कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा देशभर में नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत देश में नशे से प्रभावित 272 जिले चुने गए हैं जिसमें जिला सिरसा भी शामिल किया गया है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नशा मुक्त अभियान के तहत 28 अगस्त से प्रिंसिपल एवं मुख्य अध्यापक हरियाणा रोडवेज की बसों में लोगों को नशा न करने की अपील करेंगे तथा इसका वीडियो व ऑडियो संदेश जिला समाज कल्याण अधिकारी को भेजेंगे। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांवों में पुलिस प्रतिनिधियों भेजें, जो लोगों को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत लोगों को जागरुक करेंगे।

https://propertyliquid.com/


                उन्होंने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरपंच अपने-अपने गांवों में नशा मुक्त जागरुकता गतिविधियों का आयोजन करें, जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में नगर परिषद/नगर पालिका वार्डों में नगर पार्षदों के सहयोग से लोगों को जागरुक करें। जिला को नशा मुक्त बनाने में सभी को अपना सहयोग देना होगा, तभी नशा मुक्त अभियान को सफल बनाया जा सकेगा। इसके अलावा जिला सूचना एवं जनस पर्क अधिकारी को निर्देश दिए कि भजन पार्टियों, वीडियो शो, केबल टीवी, जिंगल, ऑडिया, वीडियो, सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को नशा न करने बारे जागरुक करेंगे और इसके साथ-साथ नशे से परिवार व समाज पर होने वाले दुष्प्रभावों बारे जानकारी देकर जागरुक करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जागरूक कार्यक्रमों के दौरान कोविड-19 के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त ने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि प्रत्येक गांव में 11 सदस्यीय महिला कमेटी का गठन किया जाए और ये महिलाएं अपने-अपने क्षेत्र में नशा मुक्त अभियान के तहत परिवारों विशेषकर महिलाओं को नशा के दुष्प्रभावों के बारे में जागरुक करेंगी। उन्होंने कहा कि जिला के सभी 1377 आंगनवाड़ी केंद्रों की आंगनवाड़ी वर्करों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 30 तक करें सौ प्रतिशत रजिस्ट्रेशन : उपायुक्त

सिरसा, 26 अगस्त।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्ेश्य से मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसलों का रजिस्ट्रेशन कार्य किया जा रहा है। संंबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि 30 अगस्त तक जिला की फसल का सौ प्रतिशत रजिस्ट्रेशन मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर हो जाना चाहिए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही के लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेवार होगा और उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

For Detailed News-


उपायुक्त बुधवार को लघुसचिवालय के बैठक कक्ष में अधिकारियों के साथ मासिक बैठक कर रहे थे। बैठक में उन्होंने सीएम घोषणा, सीएम विंडो, सक्षम योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, परिवार पहचान पत्र आदि योजनाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उपायुक्त ने जिला में कोरोना की स्थिति व इसके फैलाव को नियंत्रित करने बारे सीएमओ से विस्तार से जानकारी लेेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम दिलबाग सिंह, एसडीएम निर्मल नागर, एसडीएम अश्वनी कुमार, सीएमजीजीए सुकन्या सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर फसलों का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। सरकार ने किसानों की सुविधा के मद्देनजर अब 31 अगस्त तक फसल का रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिला में फसल रजिस्ट्रेशन का कार्य अगले तीन दिन के अंदर सौ प्रतिशत पूरा हो जाना चाहिए। इसके लिए मार्केट कमेटी पटवारियों के सहयोग से कार्य को समयवधि में पूरा करें। पोर्टल के बारे में डीआरओ व डीआईओ से प्रशिक्षण लें। उन्होंने कहा कि 30 अगस्त तक इस कार्य को सौ प्रतिशत पूरा कर लिया जाए, इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी अधिकारी से संबंधित देरी या लापरवाही मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए उप निदेशक कृषि को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
उपायुक्त ने मुख्यमंत्री घोषणा के तहत जिला में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम घोषणा व विभिन्न योजनाओं के तहत होने वाले विकास कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। उन्होंने गांवों में बनाई जा रही व्यायामशालाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित पंचायत से रेज्यूलेशन लिया जाए और इस दिशा में तेजी से कार्य किया जाए, ताकि ग्रामीणों को इन व्यायामशालाओं का लाभ मिल सके। यदि किसी विकास कार्य में मुख्यालय स्तर की कोई दिक्कत आती है तो उसके बारे में अवगत करवया जाए, ताकि उसका समाधान करवाया जा सके। न्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं को गंभीरता से लें और निर्माण कार्य मेें तेजी लाएं, ताकि होने वाले विकास कार्यों से लोग लाभांवित हो सकें।

nbf


उन्होंने कहा कि कार्य की सभी औपचारिक प्रक्रिया पूरी होते ही टेंडर लगवाकर उस कार्य को समयवधि में पूरा करवाना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार सीएम घोषणा से संबंधित जो भी विकास कार्य हैं, उन्हें प्राथमिकता के साथ पूरा करवाया जाए। कार्य पूरा होने की अवधि, उसकी खर्च राशि, लंबित होने का कारण आदि की स्टेटस रिपोर्ट भिजवाते हुए पोर्टल पर इसे अपडेट करवाएं। सक्षम युवा योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने रोजगार अधिकारी को निर्देश दिए कि विभागों से तालमेल बनाकर अधिक से अधिक युवाओं को विभागों में नियुक्त करवाने का काम करें। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को भी निर्देश दिए कि वे अपने विभाग में सक्षम युवाओं को रखने की डिमांड रोजगार अधिकारी को तुरंत भिजवाएं।

उपायुक्त ने जिला में कोरोना स्थिति की जानकारी लेते हुए सीएमओ को निर्देश दिए कि जिला में कोरोना फैलाव को रोकने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि अगले तीन दिन में संबंधित एसडीएम, डीएसपी व नगर परिषद/नगर पालिका सचिव एक-एक हजार चालान करके रिपोर्ट देंगे। उन्होंने पुलिस अधिकारी से कहा कि कंटेनमेंट जोन में सख्ती बरती जाए। यदि कोई ड्यूटी पर लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। सीएमओ ने उपायुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि जिला में बुधवार दोपहर तक कुल 1143 कोरोना मामले हो गए हैं। इनमें से 511 ने रिकवर कर लिया है। कोरोना से जिला में अब तक 11 मृत्यु हुई हैं। उन्होंने बताया कि औसतन हर रोज 1100 सैंपलिंग हो रही है। उपायुक्त ने सैंपलिंग में ओर तेजी लाने के निर्देश देते हुए सुझाव दिया कि किसी भी कोरोना प्रभावित क्षेत्र का रेपिड टेस्ट करवाया जाए। उन्होंने विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि अपने कार्यालयों को सेनेटाइज करवाएं व कोविड-19 बचाव संबंधी नियमों की अनुपालना सख्ती से हो। इसके अलावा नगर परिषद व नगर पालिका सचिवों को भी निर्देश दिए कि मार्केट, सार्वजनिक स्थलों, बस स्टैंड आदि को एक दिन में दो बार सेनेटाइज करवाएं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक व्यक्ति के मोबाइल में आरोग्य सेतू एप डाउनलोड हो और जो होम आइसोलेशन व कोरोना पोजिटीव के मोबाइल में विशेष रूप से आरोग्य सेतू एप डाउनलोड हो। 

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 26 अगस्त।

कोरोना के नए केस मिले, प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि मंगलवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।

For Detailed News-


नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में ईरा ग्रुप फेज-1 बरनाला रोड़ व मुख्य बरनाला रोड़ (01666-247300), नोहरिया बाजार जैन हाई स्कूल वाली गली व वार्ड नंबर 26 नोहरिया बाजार शनि देव मंदिर वाली गली (01666-220815), वार्ड नंबर 5 डीसी कॉलोनी बरनाला रोड़ (01666-247300), वार्ड नंबर 7 गली सवेरा वाली हिसार रोड़ (01666-222626), अग्रसेन कॉलोनी गली नंबर 10 (01666-237908), भादरा बाजार गली मोमन नंबरदार वाली (01666-220815), न्यू ग्रेन मार्केट नेहरु पार्क वाली गली मार्केट कमेटी रोड़ (01666-220613), मोहता गार्डन स्वामी पीसीओ वाली गली बेगू रोड़ (01666-246001), आरएसडी कॉलोनी डबवाली रोड़ (91044-42444) व खंड रानियां के गांव पीरखेड़ा (सरपंच 99914-80040/ग्राम सचिव 80592-63700) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com/


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

राज्य स्तरीय आनलाईन प्रतियोगिता ‘जय हिन्दÓ में पंथनी शर्मा ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

सिरसा, 25 अगस्त।


                हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् द्वारा बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए आयोजित प्रतियोगिता में  इंडो अमेरिकन मोंटेसरी स्कूल की छात्रा पंथनी शर्मा पुत्री अभिनव ने 3 से 5 वर्ष आयु वर्ग की नृत्य प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

For Detailed News-


                हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् के अवैतनिक महासचिव कृष्ण ढुल ने बताया कि जयहिंद राज्य स्तरीय ऑनलाईन प्रतियोगिता में 8 लाख से ज्यादा लोगों ने जुड़कर विजेताओं के वीडियो को लाईक करने का रिकार्ड बनाया। उन्होंने सभी विजेता बच्चों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने के बेहतर अवसर प्रदान होते हैं। उन्होंने पंथनी शर्मा द्वारा राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अभिभावकों को भी बधाई दी।

https://propertyliquid.com/


                जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि पंथनी शर्मा ने राज्य स्तर पर नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके जिला सिरसा का नाम रोशन किया है। उसकी इस कामयाबी के लिए अभिभावक बधाई के पात्र हैं। पंथनी शर्मा की इस उपलब्धि पर स्कूल से प्रिंसिपल सुदेश बतरा, वाईस प्रिंसिपल किरण कोशिक तथा अध्यापिका निकिता वतराना, शिवांगी बजाज तथा शैफाली अरोड़ा ने भी बधाई

दी। 

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

सभ्य व सुदृढ समाज के लिए व्यक्ति का शिक्षित होना बेहद जरुरी : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

सिरसा, 25 अगस्त।


              बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि शिक्षा के बिना मानव विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। एक सभ्य व सुदृढ समाज के लिए व्यक्ति का शिक्षित होना बहुत ही जरूरी है। वे सिरसा के गांव खारियां स्थित डा. एपीजे अब्दुल कलाम एजुकेशन सोसायटी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।

For Detailed News-


              बिजली मंत्री ने कहा कि डा. एपीज अब्दुल कलाम का सम्पूर्ण जीवन प्रेरणादायक है। हमें उनके जीवन के हर क्षण से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि उनका जीवन हमें ईमानदारी, संयम और परिश्रम सिखाता है जो कि इस क्षेत्र में कार्यरत या इस क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए बेहद जरूरी है। उन्होने कहा था कि सपने वे नहीं जो हम सोते हुए देखते हैं, सपने वे हैं जो हमें सोने नहीं देते। जीवन के अंतिम क्षणों में भी वे एक सभा को संबोधित कर रहे थे। वे सदा बच्चों के साथ और उनके आसपास रहना चाहते थे।

https://propertyliquid.com/


              बिजली मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार का भी ध्येय है कि प्रत्येक विद्यार्थी को उच्च शिक्षा मिले ताकि उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर अवसर प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का ध्यान युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ रोजगारपकर बनाने पर भी है। नई शिक्षा नीति इसी उद्ेश्य को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। नई शिक्षा नीति शिक्षा विकास के साथ-साथ रोजगार की दिशा में एक बड़ा बदलाव लाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार देश व प्रदेश के विकास के लिए नीत नये फैसले ले रही है और जिसका परिणाम सार्थक रूप में लोगों के सामने आ रहा है।

nbf

              उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने युवा शक्ति को सही दिशा देने के लिए उनके चौतरफा विकास पर बल दिया है। एक तरफ जहां उन्हें रोजगारोंमुखी शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भविष्य बनाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा में प्रदेश व जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लड़कियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में नित नये कदम उठा रही है। लड़कियों को सरलता व सुगमता के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त हो, इसी उद्ेश्य के साथ प्रदेश सरकार ने 15 किलोमीटर पर महिला कॉलेज खोले जा रहे हैंै ताकि लड़कियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए बाहर न जाना पड़े।


              उन्होंने कहा कि सोसायटी द्वारा बनाया गया पुस्तकालय गांव खारियां व उसके आसपास के बच्चों के लिए वरदान साबित होगा। इस पुस्तकालय के माध्यम से छात्र गांव में ही उच्च शिक्षा की तैयारी के साथ-साथ विभिन्न स्तर की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा सोसायटी द्वारा बच्चों को उनके भविष्य के संदर्भ में दिया जा रहा मार्गदर्शन भी प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा तथा रोजगार परक शिक्षा के लिए अनेकों कारगर योजनाएं क्रियांवित की गई है। इसके साथ-साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत विशेष नीति के तहत बेटियों की शिक्षा पर बल दिया जा रहा है।


              इस अवसर पर सोसायटी के सचिव राज कुमार भादर, कोषाध्यक्ष होश्यिार सिंह, विकास, संतराम मंगालिया, राजेश मांगलिया, राजेश कासनियां, विनोद कासनियां आदि उपस्थित थे। 

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

कुष्ठï रोग का इलाज संभव, आमजन पीडि़त को इलाज के लिए करें प्रेरित : उपायुक्त

सिरसा, 25 अगस्त।

लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करें सभी पार्षद, कूड़ा फैलाने वाले दुकानदार व लोगों के चालान करे अधिकारी


                       नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल ने कहा कि शहर की स्वच्छता व सौंदर्यकरण की दिशा में अधिकारी गंभीरता से कार्य करें और आमजन को स्वच्छता का महत्व बताते हुए सड़कों पर कचरा आदि न फैलाने के लिए जागरुक करें। उन्होंने कहा कि सभी पार्षद अपने-अपने वार्डों में दुकानदारों व लोग अपने घरों में डस्टबिन रखें, जिसमें गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग रखें और नगर परिषद के वाहनों में बने अलग-अलग कंपार्टमेंट में डालें।

For Detailed News-


                       नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल शहर की स्वच्छता को लेकर सभी पार्षदों व नगर पारिषद के अधिकारियों की अध्यक्षता कर रही थी। नगर आयुक्त ने कहा कि विशेष प्रचार अभियान के तहत दुकानदारों व आमजन को खुले में कचरा न फैंकने व पॉलिथीन का प्रयोग न करने के बारे में प्रेरित करें। आमजन द्वारा कूड़े का अलग-अलग निस्तारण न करने पर नगर परिषद कर्मचारी ऐसे नागरिकों से कूड़ा एकत्रित करना बंद करें और जुर्माना लगाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि अपने दूधारु पशुओं को सड़क पर छोडऩे वालों पर जुर्माना करें, इसके अलावा पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले दुकानदार व मास्क न लगाने वाले लोगों का चालान किया जाए।

https://propertyliquid.com/


                       बैठक में सिरसा शहर के पार्कों के सौंदर्यकरण व रख रखाव के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। उन्होंने पार्कों में लाईट, शौचालय, पैदल पथ इत्यादि जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने व सौंदर्यकरण में आमजन प्रशासन का सहयोग करते हुए अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाना हम सबका दायित्व है। गंदगी से जहां वातावरण प्रदूषित होता है वहीं कई प्रकार की बीमारियां फैलने का अंदेशा रहता है। इसलिए आमजन स्वच्छ वातावरण व गंदगी मुक्त शहर बनाने में अपना पूर्ण योगदान दें। 

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

कुष्ठï रोगियों के प्रति सकारात्मक सोच रखें नागरिक : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 25 अगस्त।

कुष्ठï रोग का इलाज संभव, आमजन पीडि़त को इलाज के लिए करें प्रेरित : उपायुक्त


                   उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने सोमवार को देर सांय अपने कैंप कार्यालय में जिला में कुष्ठï रोग मरीजों के इलाज कार्य व सुविधाओं के संदर्भ में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से कुष्ठï रोगियों के इलाज प्रक्रिया व योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग गांव स्तर पर कुष्ठï रोग के इलाज के लिए सरकार की योजनाओं व सुविधाओं के बारे में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि आमजन इलाज सुविधा का लाभ उठा सके।

For Detailed News-


                       उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी समाज में कुष्ठï रोगियों के प्रति सोच में बदलाव के लिए गंभीरता से कार्य करें और लोगों को जागरुक करें कि कुष्ठरोग लाइलाज बीमारी नहीं है बल्कि नियमित इलाज से कुष्ठ रोग को पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाज के लोग कुष्ठ रोगियों के प्रति सकारात्मक सोच रखें और उन्हें इलाज के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सही इलाज और संयम के साथ इस बीमारी का इलाज संभव है। पीडि़त व्यक्ति फिर से स्वस्थ जीवन जी सकता है। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग को लेकर काफी भ्रम है। इसे आज भी छुआछूत की बीमारी माना जाता है, जबकि ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग एक जीवाणु के संक्रमण से होती है। ऐसे में दवा के उपयोग से इसका इलाज हो सकता है। उन्होंने कहा कि पीडि़त व्यक्ति के परिजनों को चिंता न करते हुए व्यक्ति को इलाज के स्वास्थ्य केंद्र लाना चाहिए, ताकि समय पर उसका इलाज हो सके।

https://propertyliquid.com/


                       डा. रोहताश ने बताया कि गत 4 जून को कुष्ठï रोग का एक केस सामने आया था, जिसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्परता से उक्त मरीज का इलाज करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केस सामने आने में बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र का सर्वे भी किया जा चुका है। एफएलसी फोक्स लैप्रोसी कैंटेन के तहत आसपास के क्षेत्र का सर्व भी करवाया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुष्ठï रोगियों को इलाज के लिए नियमित तौर पर दवाइयां व एनसीआर फुटवियर उपलब्ध करवाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि जिला में कुष्ठï रोगियों के इलाज के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जिले में कुष्ठ रोगियों का सफल इलाज किया जा रहा है। इस दिशा में जिले में कामयाबी मिल रही है। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोगियों का इलाज संभव है। लेकिन, इसके लिए समाज के लोगों को आगे आना होगा। उन्होंने बैठक में कुष्ठï रोग उन्मूलन को लेकर जिला में की जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

व्यवस्था परिवर्तन के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा प्रदेश : दुष्यंत चौटाला

सिरसा, 24 अगस्त।


हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश ग्रामीण आंचल से लेकर शहरी क्षेत्र तक व्यवस्था परितर्वन के साथ निरंतर आगे बढ रहा है। वर्तमान प्रदेश सरकार ने पिछले 9 महीनों में लगातार प्रदेश में व्यवस्था सुधार के साथ-साथ विकास की दिशा में अहम निर्णय लिए है, जिसके फलस्वरूप हरियाणा राज्य आज प्रत्येक क्षेत्र में विकास व उन्नति के नए आयाम स्थापित कर रहा है।  

For Detailed News-


उप मुख्यमंत्री सोमवार को सिरसा के खंड बड़ागुढा में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय(बीडीपीओ) व विभिन्न सड़कों का उद्घाटन उपरांत लोगों को संबोधित कर रहे थे। नवनिर्मित बीडीपीओ कार्यालय के निर्माण पर एक करोड़ 72 लाख रुपये व सड़कों पर 3 करोड़ 32 लाख रुपये की राशि खर्च हुई है। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने कालांवाली में बनने वाले सामुदायिक केंद्र की आधारशिला भी रखी, जिस पर एक करोड़ 26 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ नवनिर्मित बीडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण, जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल, एसडीएम निर्मल नागर, बीडीपीओ औमप्रकाश, जेजेपी नेता निर्मल मल्हड़ी, हल्का अध्यक्ष कालांवाली भरपूर सिंह गदराना, युवा हल्का अध्यक्ष सुनील अहलावत, जगतार सिंह रघुआना, जसवीर सिंह सरपंच बडागुढा,नरदेव सिंह रोड़ी, हरजिंद्र सिंह, विनोद मित्तल, पाला सिंह, साधू सिंह, प्रहलाद सिंह, जीवाराम, वाईस चेयरमैन बलकौर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।  

https://propertyliquid.com/


उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बडागुढा में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुस्ज्जित बीडीपीओ कार्यालय की तर्ज पर प्रदेश के अन्य खंडों में भी इस तरह के भवन बनाए जाएंगे। जिससे स्थानीय लोगों को अपने आस-पास ही सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ सरलता से मिल सके। इसके अलावा बीडीपीओ कार्यालय में ही युवाओं के लिए एक लाईब्रेरी भी स्थापित की जाएगी, जिसमें युवा पढाई के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी  परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकेंगे।

nbf

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों की सुविधाओं, मांग व सुझावों के मद्देनजर पंचायती राज संस्थाओं में व्यवस्था परितर्वन करने के साथ-साथ उन्हें मजबूत करने का काम किया है। आगामी विधानसभा सत्र में हमारा प्रयास रहेगा कि राईट टू रि कॉल की व्यवस्था पंचायत राज में लागू हो। पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल का सपना था कि पंचायत राज में राईट टू रि-कॉल व्यवस्था हो, जिससे जनता के पास काम न करने वाले प्रतिनिधि को हटाने का अधिकार भी हो। इसके साथ-साथ सरकार द्वारा पंचायत राज संस्थाओं में महिलाओं को आरक्षण ही नहीं अपितु बराबर की भागीदारी देने की व्यवस्था करने का काम करेगी, जिसके तहत पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं की 50 फीसदी हिस्सेदारी होगी।


उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगारपरक बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में निजी क्षेत्र में युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण के लिए आगामी विधानसभा सत्र में बिल पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को कौशल विकास केंद्रों के माध्यम से विभिन्न विधाओं में दक्ष बनाया जा रहा है, ताकि युवा अपने हुनर से न केवल स्वयं का रोजगार स्थापित करें बल्कि दूसरों को भी रोजागार देने में काबिल हो सके।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने रजिस्ट्री प्रक्रिया में अहम बदलाव करते हुए इसे पारदर्शी बनाया है, जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। अब आमजन को रजिस्ट्री व अन्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए किसी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ते बल्कि घर बैठे ही मोबाइल के माध्यम से ई-बुकिंग करवा सकते हैं, जिससे व्यक्ति समय अनुसार कार्यालय में पहुंचकर हाथों -हाथ रजिस्ट्री करवा सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के छोटे-छोटे बदलाव के साथ प्रदेश सरकार आगे बढ रही है। व्यवस्थाओं के इस परिवर्तन से उन लोगों को ही तकलीफ होती है, जो बदलाव के लिए कभी हिम्मत भी नहीं जुटा सके। जो लोग इस व्यवस्था को कामयाब न होने और इसमें भ्रष्टाचार की बात करते हैं, जबकि इस प्रक्रिया के माध्यम से एक दिन में ही प्रदेश में 224 रजिस्ट्रीयां हुई है।  


उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी प्रदेश सरकार ने पूरी व्यवस्था के साथ किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदा और 15 दिन के अंदर-2 उनके खाते में फसल की राशि डाली गई, इसके लिए व्यवस्था में सुधार किया गया है जो अपने आप में एक अभूतपूर्व कार्य है। उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर हमारा प्रयास होगा कि धान की खरीद की राशि भी 15 दिन की बजाए महज पांच दिनों के अंदर किसान के खाते में पहुंचे।  इसके लिए भी उच्च अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहे हैं।


उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश देश में दूसरे नम्बर पर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि शहरों की स्वच्छता के साथ-साथ गांवों को भी स्वच्छता के मामले में मॉडल के रूप में विकसित बनाया जाएगा, इसके लिए गांव में सोशल ऑडिट करवाया जाएगा। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा और इस अभियान के तहत ब्लॉक स्तर पर स्वच्छता को लेकर की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में आमजन से सुझाव लिए जाएंगे। ग्रामीण भी इसके लिए आगे आकर अपने गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाने में न केवल सरकार का सहयोग करें बल्कि अपने सुझाव भी दें।