Posts

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

21 जून तक जमा करवाएं मुख्याध्यापक के हस्ताक्षर व मोहर वाले प्रवेश पत्र

सिरसा, 18 जून।

For Detailed News


जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा गत 30 अप्रैल को जिला सिरसा के विभिन्न स्कूलों में आयोजित की गयी थी। कई परीक्षार्थियों ने हस्ताक्षर व स्कूल की मोहर वाला प्रवेश पत्र परीक्षा केंद्र पर जमा नहीं करवाया, जिस वजह से परीक्षा परिणाम घोषित होने में देरी हो रही है। अभिभावक 21 जून तक जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां में अपने बच्चे के संबंधित स्कूल के मुख्याध्यापक के हस्ताक्षर व मोहर वाला प्रवेश पत्र जमा करवाएं।


जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां के प्राचार्य ललित कालड़ा ने बताया कि परीक्षा की तिथि से पहले सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया गया था कि सभी परीक्षार्थियों को अपने प्रवेश पत्र पर, जिस विद्यालय से परीक्षार्थी ने कक्षा 5वीं पास की है, उस विद्यालय के मुख्याध्यापक के हस्ताक्षर व स्कूल की मोहर होना अनिवार्य है। इस हस्ताक्षरित प्रवेश पत्र को अपने परीक्षा केंद्र पर जमा करना था, परंतु कई परीक्षार्थियों ने हस्ताक्षर व स्कूल की मोहर वाला प्रवेश पत्र परीक्षा केंद्र पर जमा नहीं करवाया, जिस वजह से परीक्षा परिणाम घोषित होने में देरी हो रही है। उन्होंने बताया कि अभिभावक जिन्होने मुख्याध्यापक के हस्ताक्षर व मोहर वाला प्रवेश पत्र जमा नहीं करवाया है तो वे तुरंत जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां में 21 जून तक जमा करें।

https://propertyliquid.com/

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

शहीद भगत सिंह स्टेडियम में मनाया जाएगा जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह

सिरसा, 18 जून।

For Detailed News


आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जिला में जिला में उपमंडल व खंड स्तर पर योग दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में मनाया जाएगा।


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला सिरसा में उपमंडल स्तर व खंड स्तर पर योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इन स्थानों पर योग शिक्षकों व नोडल अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रम प्रातः: 6 बजे से प्रातः: 8 बजे तक होंगे, तथा योग प्रोटोकॉल के तहत योग की विभिन्न क्रियाएं करवाई जाएगी तथा योग शिक्षक योग के महत्व बारे लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि कालांवाली में पुरानी अनाज मंडी में खंड स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार डबवाली में बी ब्लॉक अनाज मंडी में खंड स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा।

https://propertyliquid.com/

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

स्वस्थ जीवन के लिए योग जरूरी, योग दिवस पर करें भागीदारी : डा. एस.पी जोशी

-योग दिवस पर अनाज मंडी में आयोजित होगा खंड स्तरीय योग कार्यक्रम


ऐलनाबाद, 17 जून।

For Detailed News


अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 21 जून को ऐलनाबाद की अनाज मंडी में खंड स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। योग कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के उद्ïेश्य से 20 जून को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस परिसर में योग रिहर्सल की जाएगी।

https://propertyliquid.com/


यह जानकारी आयुर्वेदिक मेडिकल अधिकारी डा. एस.पी जोशी ने दी। उन्होंने बताया कि 8वें अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस कार्यक्रम को खंड स्तर पर बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए पंचमुखी नजदीक अनाज मंडी में खंड स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वस्थ जीवन के लिए योग बहुत ही जरूरी है। योग से जहां व्यक्ति शारीरिक रूप से स्वस्थ होता है, वहीं मानसिक तौर पर भी मजबूती प्रदान होती है। इसलिए हर व्यक्ति को चाहिए कि वह योग की कोई न कोई क्रिया जरूर करें। 

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

प्रशिक्षित चालक सहित ट्रेक्टर हायर के लिए निविदा आमंत्रित : विजय कुमार

-बंद लिफाफे में 20 जून तक सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में जमा करवाई जाएंगी निविदा


सिरसा, 17 जून।

For Detailed News


सहायक कृषि अभियंता विजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2022-23 हेतू न्युमैटिक प्लांटर, मल्टी क्रोप मशीन, वैजिटेबल वाशर और डीएसआर (धान की सीधी बिजाई मशीन) के लिए 2 ट्रेक्टर (50 हॉर्स पावर से अधिक एवं मॉडल 2016 के बाद) प्रशिक्षित चालक सहित हायर करने के लिए निविदा आमंत्रित की गई हैं। इच्छुक व्यक्ति 180 दिन के लिए दस घंटे प्रतिदिन की दर की निविदा सील बंद लिफाफों में निर्धारित प्रपत्र में किसी भी कार्यदिवस को सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में जमा करवा सकता है। कार्यालय से प्रपत्र किसी भी कार्य दिवस में नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है।


उन्होंने बताया कि निविदा के लिफाफे पर नाम, पता एवं मोबाइल नंबर साफ-साफ  लिखा हो व टै्रक्टर की आर सी की प्रति संलग्न हो। निविदा 180 दिन के लिए (दस घण्टे प्रतिदिन) के लिए वैध होगी। ट्रेक्टर 50 हॉर्स पावर से अधिक एवं मॉडल 2016 के बाद का होना चाहिए। सर्विस प्रदाता को प्रशिक्षित ऑपरेटर उपलब्ध करवाना होगा। इसके अलावा सर्विस प्रदाता को अनुबंध अवधि के दौरान अपने ट्रैक्टर की मेंटेनेंस खुद करनी होगी। बिजाई/अन्य कार्य के दौरान ट्रेक्टर के लिए डीजल लाभार्थी किसान द्वारा दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि चयनित सर्विस प्रदाता को दस हजार की प्रतिभूति राशि विभाग के पास जमा करवानी होगी जो 180 दिन की सफल अनुबंध अवधि के उपरांत वापिस कर दी जाएगी। सभी निविदाएं अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी के समक्ष 20 जून को सहायक कृषि अभियंता सिरसा के कार्यालय में सुबह 11:00 बजे खोली जाएंगी। विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस को सहायक कृषि अभियंता सिरसा के कार्यालय में संपर्क कर सकते है। निविदायें कार्यालय सहायक कृषि अभियंता, ज्वाईट डारेक्टर (कपास) बिल्डिंग, आफिॅसर क्वॉटर, सिरसा के पते पर 20 जून 2022 को सुबह 10 बजे तक पहुंच जानी चाहिए। इसके अलावा नागरिक 8059005408, 9416152252 व 8920622108 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

किसानों को धान की सीधे बीजाई के लिए करें जागरूक : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

-किसानों को सब्सिडी पर उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न खरीफ मशीनरी, किसान उठाएं योजना का लाभ


-खरीफ यंत्रीकरण स्कीम को लेकर जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक का आयोजन


सिरसा, 17 जून।

For Detailed News


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से खरीफ फसलों की बीजाई व अन्य कार्यों के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत सब्सिडी पर मशीन उपलब्ध करवाई जा रही है। इन्हीं मशीनों में धान की सीधी बिजाई(डीएसआर) मशीन बहुत ही महत्वपूर्ण है, जिसके माध्यम से किसान धान की सीधे बीजाई करके न केवल पानी की बल्कि लेबर लागत की बचत कर सकते हैं। किसानों को इस मशीन के महत्व बारे जागरूक करते हुए इसके इस्तेमाल के लिए प्रेरित करें।


उपायुक्त वीरवार को खरीफ यंत्रीकरण स्कीम को लेकर जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने स्कीम के तहत विभिन्न मशीनों के लिए आए आवेदनों की एक-एक कर समीक्षा करते हुए, उनके निपटान बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से किसानों को 40 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर विभिन्न कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। अधिकारी किसानों को न केवल इन योजनाओं बारे किसानों को जागरूक करें, बल्कि सब्सिडी पर उपलब्ध करवाई जा रहे कृषि यंत्रों के महत्व बारे भी बताएं, ताकि अधिक से अधिक किसान योजनाओं का लाभ उठाते हुए इनका इस्तेमाल करने बारे प्रेरित हो सकें। उन्होंने कहा कि जो भी किसान योजना के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी करता है, उसे नियमानुसार जल्द से जल्द योजना का लाभ दिया जाए।

https://propertyliquid.com/


सहायक कृषि अभियंता विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि खरीफ यंत्रीकरण स्कीम के तहत विभिन्न दस कृषि यंत्रों पर 40 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि इन कृषि यंत्रों में बीटी कॉटन सीड ड्रील, ट्रेक्टर मांउटेड स्प्रे पंप, ट्रेक्टर मांउटेड रोटरी वीडर, पावर टीलर आदि शामिल हैं। बैठक में उपनिदेशक कृषि बाबूलाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

मेहनत, लग्न व सकारात्मक सोच से किए गए हर कार्य में मिलती है सफलता : सांसद सुनीता दुग्गल

राजकीय नेशनल महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन, सांसद सुनीता दुग्गल ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत


सिरसा, 16 जून।

For Detailed News


राजकीय नेशनल महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम में 2020-21 व 2021-22 के पुरस्कार वितरित किए गए।


सांसद सुनीता दुग्गल ने विद्यार्थियों को एकजुट हो कर नशे के खिलाफ लडऩे का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मेहनत, लग्न व सकारात्मक सोच से किए गए हर कार्य में सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति से अपने दायित्व व कर्तव्यों का निर्वहन करके विद्यार्थी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। यदि सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें, तो कोई भी काम करना मुश्किल नहीं है। हमेशा अपनी सोच को पॉजिटिव रखें और अपने कार्य पर पूरी तरह से केंद्रित रहें, इससे न केवल आपकी विश्वसनीयता बढ़ती है, बल्कि समाज में एक नई पहचान भी कायम होती है।


इस अवसर पर एकेडमिक पुरस्कारों में रोल ऑफ आनर अभय सिंह, विश्वास, नवनीत कौर, नरिंदर कुमार व पूजा, खेलकूद में प्रमोद, रोहित, हेरिंद्र व मनिंदर, न.स.स में राजेंद्र व अमरजीत, सांस्कृतिक गतिविधियों में धर्मेंद्र, प्रताप सिंह व कुलदीप राम को दिए गए। 58 विद्यार्थियों को रोल ऑफ ऑनर व 10 विद्यार्थियों को कॉलेज कलर दिए गए। 230 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल व मेरिट सर्टिफिकेट दिए गए।


इस अवसर पर महाविद्यालय मित्र के रूप में समाज के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। इन में प्राचार्य महेंद्र प्रदीप, प्राचार्य राम कुमार, एडवोकेट संजीव जैन व आशीष सिंगला, डॉक्टर गार्गी मुंजाल और डॉक्टर अंजली नारंग , समाजसेवी चंद्रशेखर मेहता, डॉक्टर गुलाब सिंह आदि शामिल हुए। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना से हुआ। प्राचार्य डॉ संदीप गोयल ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और कॉलेज की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। विभिन्न विद्यार्थियों को रोल ऑफ ऑनर, कॉलेज कलर, गोल्ड एंड सिल्वर मेडल और मेरिट सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक गतिविधि के रूप में  गिद्दा, कव्वाली व भंगड़े का भी आयोजन किया गया।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर प्रिंसिपल डा. संदीप गोयल, डा. अविनाश,डा. सत्यपाल, डा. मीत, डा. विवेक, डा. स्मृति, राम कुमार जांगडा, महेंद्र, प्रदीप, यादवेंद्र, विनोद नागर, कर्ण जागंडा, अविनाश सिंगला एडवोकेट सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी मौजूद थे।

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

जिला स्तरीय अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार ने ली बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

सिरसा, 15 जून।

For Detailed News


अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार ने कहा कि आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों का आयोजन कोविड नियमों की पालना के साथ किया जाएगा। योग दिवस कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर जिला व ब्लॉक स्तर पर योग प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। उन्होंने बताया कि 20 जून को फाइनल रिहर्सल व मैराथन का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस कार्यक्रम स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।


अतिरिक्त उपायुक्त ने बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला स्तरीय अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली राजेश पूनिया, नगराधीश अजय सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, ईओ नगर परिषद संदीप मलिक, जिला बागवानी अधिकारी रघुबीर झोरड़, उप सिविल सर्जन बुधराम, डा. सुरेंद्र पाल नागर मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को सरकार की हिदायतों के अनुरूप जिला स्तर व खंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि योग दिवस कार्यक्रम सुबह सात बजे से 7.45 बजे तक किया जाएगा। कार्यक्रम में आयुष विभाग, शिक्षा विभाग और खेल विभाग की मुख्यतया भूमिका रहेगी। उन्होंने शिक्षा विभाग, आयुष विभाग और खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सभी तैयारियां निर्धारित समय सीमा में पूरा करें। इसके अलावा जिस भी विभाग को जो जिम्मेवारी दी गई है, उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाएं। अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन करवाना सुनिश्चित करेंगे।

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

नगर निकाय चुनाव : राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया ईवीएम का रेंडमाइजेशन

सिरसा, 15 जून।

For Detailed News


नगर परिषद डबवाली, नगर पालिका ऐलनाबाद रानियां चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष संपन्न करवाने के उद्देश्य से क्षेत्र के लिए ईवीएम के आवंटन बारे रेंडमाइजेशन किया गया। मशीनों का रेंडमाइजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय सिंह तोमर व चुनाव पर्यवेक्षक आर.के सिंह की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लघु सचिवालय के सभागार में किया गया। इस अवसर पर आरओ डबवाली राजेश कुमार, आरओ रानियां सुरेश कुमार, आरओ ऐलनाबाद सुशील कुमार, नगराधीश अजय सिंह, तहसीलदार चुनाव हनुमानदास, डीआईओ सिकंदर उपस्थित थे। ईवीएम के रेंडमाइजेशन को एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया और सभी राजनीतिक दलों की उपस्थिति में रेंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया को किया गया।

https://propertyliquid.com/


जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि वे चुनाव आचार संहिता की दृढ़ता से पालना करें। इसलिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि ऐसी कोई भी गतिविधि ना करें, जिससे चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना हो। इसके अलावा सामान्य पर्यवेक्षक व उपायुक्त की मौजूदगी में नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष करवाने के उद्देश्य से रेंडमाइजेशन के माध्यम से कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई।

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लगाया गया मेगा सर्विस कैंप

सिरसा, 14 जून।

For Detailed News


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में स्थानीय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में मेगा सर्विस कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में जिला प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने बताया कि शिविर में राशन कार्ड, पेंशन संबंधी समस्याओं का मौके पर ही निदान किया गया और सिविल अस्पताल द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की गई तथा उन्हें नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरसा द्वारा लोगों को नि:शुल्क कानूनी सहायता के बारे में बताया गया। पैनल अधिवक्ताओं ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा महिलाएं व बच्चे, वृद्ध पुरुष, जिसकी आय 3 लाख रुपये से कम हो उन्हें नि:शुल्क कानूनी सहायता दी जाती है।

https://propertyliquid.com/

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

प्रशिक्षित चालक सहित ट्रेक्टर हायर के लिए निविदा आमंत्रित : विजय कुमार

-बंद लिफाफे में 20 जून तक सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में जमा करवाई जाएंगी निविदा


सिरसा, 14 जून।

For Detailed News


सहायक कृषि अभियंता विजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2022-23 हेतू न्युमैटिक प्लांटर, मल्टीक्रॉप मशीन, वेजिटेबल वाशर और डीएसआर (धान की सीधी बिजाई मशीन) के लिए 2 ट्रैक्टर (50 हॉर्स पावर से अधिक एवं मॉडल 2016 के बाद) प्रशिक्षित चालक सहित हायर करने के लिए निविदा आमंत्रित की गई हैं। इच्छुक व्यक्ति 180 दिन के लिए दस घंटे प्रतिदिन की दर की निविदा सील बंद लिफाफों में निर्धारित प्रपत्र में किसी भी कार्यदिवस को सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में जमा करवा सकता है। कार्यालय से प्रपत्र किसी भी कार्य दिवस में नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है।


उन्होंने बताया कि निविदा के लिफाफे पर नाम, पता एवं मोबाइल नंबर साफ-साफ  लिखा हो व टै्रक्टर की आर सी की प्रति संलग्न हो। निविदा 180 दिन के लिए (दस घण्टे प्रतिदिन) के लिए वैध होगी। ट्रेक्टर 50 हॉर्स पावर से अधिक एवं मॉडल 2016 के बाद का होना चाहिए। सर्विस प्रदाता को प्रशिक्षित ऑपरेटर उपलब्ध करवाना होगा। इसके अलावा सर्विस प्रदाता को अनुबंध अवधि के दौरान अपने ट्रैक्टर की मेंटेनेंस खुद करनी होगी। बिजाई/अन्य कार्य के दौरान ट्रैक्टर के लिए डीजल लाभार्थी किसान द्वारा दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि चयनित सर्विस प्रदाता को दस हजार की प्रतिभूति राशि विभाग के पास जमा करवानी होगी जो 180 दिन की सफल अनुबंध अवधि के उपरांत वापिस कर दी जाएगी। सभी निविदाएं अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी के समक्ष 20 जून को सहायक कृषि अभियंता सिरसा के कार्यालय में सुबह 11:00 बजे खोली जाएंगी। विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस को सहायक कृषि अभियंता सिरसा के कार्यालय में संपर्क कर सकते है। निविदायें कार्यालय सहायक कृषि अभियंता, ज्वाइंट डायरेक्टर(कपास) बिल्डिंग, ऑफिसर क्वॉटर, सिरसा के पते पर 20 जून 2022 को सुबह 10 बजे तक पहुंच जानी चाहिए। इसके अलावा नागरिक 8059005408, 9416152252 व 8920622108 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।