प्रदेश के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह कोरोना पोजिटीव पाए गए हैं। इसकी जानकारी स्वयं मंत्री ने अपने टवीट्र से दी है। उन्होंने बीते कुछ दिनों के दौरान संपर्क में आने वालों को आईसोलेट होकर जांच करवाने की सलाह दी है। कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो इसके मद्देनजर बिजली मंत्री ने अपने सितंबर माह के सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है।
यह जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह का विधानसभा सत्र के दौरान कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसमें वे नेगिटीव पाए गए थे। अब मंत्री ने आज फिर से ऐहतियातन के तौर पर कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पोजिटीव पाई गई है। चिकित्सकों की सलाह अनुसार मंत्री क्वारंटाइन हो गए हैं। कोरोना का फैलाव न हो, इसलिए समाज हित में उन्होंने अपने सितंबर माह में होने वाली सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। मंत्री के परिवार के दूसरे सभी सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट नेगिटीव आई है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-29 16:33:582020-08-29 16:34:01कोरोना पोजिटीव पाए जाने पर बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने सितंबर माह के सभी कार्यक्रम किए स्थगित
यदि मन में दृढ इच्छा शक्ति हो तो किसी भी बुराई पर विजय पाई जा सकती है, चाहे फिर वह नशा की लत भी क्यूं न हो। ऐसी ही दृढ इच्छा शक्ति के बल पर कुलदीप, बलविंंद्र सिंह व मेंगा सिंह नशे की दलदल से बाहर निकले। नशे के कारण इनके परिवार के हालात खराब हो गए थे, लेकिन अब नशे की लत से छुटकारा पाकर अपने परिवार के साथ खुशनुमा जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
इन तीनों के साथ नशा को लेकर बातचीत की गई तो इन्होंने अपने अनुभव सांझा किए। कुलदीप सिंह ने अपने अनुभव सांझे करते हुए बताया कि नशा की लत से मैं गलत संगत में फंस गया था। नशे के कारण मेरा काम भी छूट गया, जिसके कारण परिवार के आर्थिक हालात खराब हो गए। घर में कलह रहने लगा और परिवार में रोजाना झगड़ा होता था। ये सब देखकर मैं अंदर से बिल्कुल टूट गया और मैंने प्रण लिया कि मुझे नशा की दलदल से बाहर निकलना है। इसी दृढ इच्छा के साथ मैं कालांवाली के नशा मुक्ति केंद्र में गया। कुछ दिन वहां पर इलाज चला और मैं नशे की लत से बाहर आ गया। आज मैं नशे से पूरी तरह से छुटकारा पा चुका हूं। अब मैं मेरे परिवार के साथ सुखी जीवन व्यतीत कर रहा हंू।
इसी तरह से बलविन्द्र सिंह ने भी अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि वह सेलून चलाता था। नशे की लत लग गई, जिसके कारण दुकान पर कम नशे की तरफ ध्यान रहने लगा। धीरे-धीरे नशे की लत में मैं पूरी तरह से फंस गया, जिसके कारण दुकान बंद हो गई। दुकान बंद होने से मेरे आर्थिक हालात खराब हो गए। नशा मेरे लिए आदत बन गया। नशा खरीदने के लिए परिवार वालों को परेशान करने लगा, जिसके कारण मेरा परिवार दुखी रहने लगा। मेरा नशा छुड़वाने के लिए परिवार ने मुझे नशा मुक्ति केंद्र कालांवाली भेेजा। मैंने भी मन में ठान लिया था कि मुझे इस दलदल से बाहर निकलना है। नशा मुक्ति केंद्र में मेरा इलाज चला और मैंने नशा छोड़ दिया। नशा छोडऩे के बाद दोबारा सेलून चलाना शुरू किया। धीरे-धीरे मेरा जीवन पटरी पर आ गया। आज मैं और मेरा परिवार खुश हैं।
ऐसे ही मेंगा सिंह ने बताया कि वे पिछले 15 सालों से नशे की लत से परेशान था। उन्होंने भी नशा से किस प्रकार उसका परिवार बर्बादी के कागार पर चला गया और कैसे उसने नशा को छोड़ा, इस बारे अपने अनुभव सांझा किए। इन्होंने दूसरों को भी सलाह दी कि नशे से छुटकारा पाया जा सकता है, बस मन में दृढ इच्छा शक्ति हो और अपना इलाज करवाएं।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने बताया कि प्रशासन की ओर से जिला को नशा मुक्त करने की दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला में तीन नशा मुक्ति केंद्र चल रहे हैं। इनमें एक कालांवाली तथा दो सिरसा शहर में चल रहे हैं। इन नशा मुक्ति केंद्रों में नशा प्रभावित व्यक्तियों की कांउसलिंग करने के साथ-साथ उनका इलाज भी किया जाता है। यदि कोई नशा से ग्रस्त है, तो वह इन नशा मुक्ति केंद्रों में आकर अपना इलाज करवा सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-29 16:28:012020-08-29 16:28:04नशे ने किए परिवार के हालात खराब, लेकिन अब दूसरों को दिखा रहे नशा मुक्ति की राह
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सुशासन सहयोगी के रूप में महाराष्ट्र निवासी सुकन्या जनार्दन्न ने सिरसा में अपना कार्य भार संभाल लिया है। सीएमजीजीए ने बताया कि उनका उद्ेश्य प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के धरातल स्तर पर पारदर्शी रूप से पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाने में प्रशासन के बीच एक कड़ी के रूप में काम करने का रहेगा। जिला में वन स्टॉप सैंटर व सक्षम युवा योजना के सफलापूर्वक क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने असहाय व पीडि़त महिलाओं को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्ेश्य से हर जिला में वन स्टॉप सेंटर बनाए हैं। यहां पर हिंसा से पीडि़त कोई भी महिला सभी तरह का सहयोग एक ही छत के नीचे मिलता है। उन्होंने बताया कि जिला में वन स्टॉप सेंटर पहले महिला थाना के अंदर चलाया जा रहा था। अब अलग से सरकारी आवास कालोनी के बी-20 में स्टॉप सैंटर खोला गया है। सितंबर माह से यहां पर संचालन शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि वन स्टॉप सैंटर की गतिविधियों का क्रियान्वयन और अधिक बेहतर तरीके से किया जाए, ताकि पीडि़त महिलाओं को समय पर व सहज रूप से मदद मिल सकें।
सीएमजीजीए ने बताया कि उनकी दूसरी प्राथमिकता प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना सक्षम(शिक्षा ) के सफल क्रियान्वयन का रहेगा, ताकि कक्षा के अनुसार बच्चों के ज्ञान में वृद्धि हो सके। उन्होंने बताया कि योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए शिक्षा विभाग के साथ सामजस्य स्थापित कर कार्य किया जाएगा। कोरोना के चलते अब घर से बच्चों को टीवी व एप के माध्यम से पढाई करवाई जा रही है। स्टेट बोर्ड ने दिशा एप पर पूरा सिलेब्स डाला है। टी.वी व ऑनलाइन शिक्षा का उद्ेश्य बच्चों के ग्रेड लेवल को बरकरार रखना है ताकि वो जिस भी कक्षा में दाखिला लें तो उस कक्षा स्तर का ज्ञान उसे हो। उन्होंने कहा ऑनलाइन पढाई में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए अध्यापकों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। कोरोना की इस आपदा को हमें अवसर में बदलते हुए आगे बढना है।
सीएमजीजीए ने कहा कि उक्त के अलावा अंत्योदय सरल के माध्यम से ई-सेवा का विस्तार, महिला सुरक्षा के साथ साथ बेटी बचाओ बेटी पढाओ आदि के लिए प्रशासन के साथ तालमेल स्थापित कर कार्य किया जाएगा, ताकि योजनाओं का धरातल स्तर पर पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचे। उन्होंने बताया कि वे सरकार की योजनाओं और उनकी स्थिति के बारे में विभागों के अधिकारियों से मिलकर जानकारी ले रही हैं। उन्होंने कहा कि वे उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त के दिशा-निर्देशन में जिला में प्रदेश सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कार्य करेंगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-29 16:27:342020-08-29 16:27:37वन स्टॉप सैंटर व सक्षम (शिक्षा)योजना का सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता : सुकन्या जनार्दन्न
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार अब शहरी क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सोमवार और मंगलवार को सभी शॉपिंग मॉल व दुकानें बंद रहेंगी जबकि शनिवार और रविवार को दुकानें और शॉपिंग मॉल खोले जा सकेंगे। उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए ये आदेश केवल शहरी क्षेत्र के इलाकों के लिए अगले आदेशों तक लागू रहेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार ने इससे पहले सभी सार्वजनिक और निजी कार्यालयों को बंद करने से संबंधित जारी किया गया था, जिसके तहत केवल आवश्यक सेवाओं से संबंधित और शॉपिंग मॉल और दुकानों को छोड़कर हरियाणा के पूरे क्षेत्र में शनिवार और रविवार को बंद किए गए थे। उन्होंने बताया कि हरियाणा की मुख्य सचिव एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आदेशानुसार हरियाणा में आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं को छोड़कर सोमवार और मंगलवार को बाजार बंद रहेंगे। हरियाणा के शहरी क्षेत्रों मे शनिवार और रविवार को दुकानें और शॉपिंग मॉल खोलने पर कोई रोक नहीं है। संबंधित उपमंडल अधिकारी नागरिक व पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में आदेशों की पालना सुनिश्चित करेंगे। आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 की धारा 51 से 60 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-28 16:37:552020-08-28 16:37:59अब शनिवार व रविवार की बजाय सोमवार और मंगलवार को दुकाने रहेंगी बंद, शहरी क्षेत्रों में रहेंगे नियम लागू : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि जिला को नशा मुक्त करने के लिए अभियान के रूप में कार्य किया जाएगा। इसके लिए नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें से बहुत सी गतिविधियां शुरू भी कर दी हैं। इस अभियान का उद्ेश्य जिला से नशे को जड़मूल से खत्म कर नशा पीडि़त लोगों को समाज की मुख्यधारा में जोड़कर एक सभ्य समाज का निर्माण करना है।
उन्होंने कहा कि नशा को खत्म करने के उद्ेश्य से सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर नशा मुक्त भारत अभियान की शुरूआत की थी, जोअगले वर्ष मार्च तक चलेगा। अभियान के तहत देश के जिन 272 जिलों को चिन्हित किया गया है, उनमें सिरसा जिला भी शामिल है। इसी कड़ी में अभियान के तहत जिला में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान में सभी का सहयोग लिया जाएगा ताकि जिला से नशा को जड़मूल से खत्म किया जा सके। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा नशा मुक्ति की दिशा में गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। इसी उद्ेश्य के तहत पिछले एक वर्ष में नशा सप्लाई से जुड़े 500 से अधिक लोगों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है। जिला प्रशासन पुलिस के साथ मिलकर नशा के खिलाफ पूरी तन्मयता के साथ कार्य कर रहा है। सिरसा को नशा मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
युवा क्लबों की टीमें की जाएंगी गठित :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि सिरसा जिला पंजाब सीमा के साथ लगता है, जिसके कारण यहां पर नशे की तस्करी होती है। नशा तस्करों व इसकी सप्लाई करने वालों लगाम लगाना बेहद जरूरी है। इसके लिए युवा क्लबों को नशा मुक्ति अभियान के साथ जोड़ा जाएगा। युवा क्लबों की टीमें बनाई जाएंगी। ये टीमें नशे का व्यापार करने या नशा सप्लाई करने वाले लोगों के बारे में सीधे पुलिस व जिला प्रशासन को सूूचित करेंगी ताकि ऐसे लोगों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके और नशा की सप्लाई पर पूर्णत: रोक लगाई जा सके। सूचना देने वाला का नाम गुप्त रखा जाएगा।
नशा के प्रति जागरूकता के लिए अधिकारी गांव को लेेंगे गोद :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि प्रशासन के अधिकारी एक-एक गांव गोद लेंगे और ग्रामीणों को नशे के प्रति जागरूक करेंगे। इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जिला का कोई भी एक गांव गोद लें और समय-समय पर वहां पर जाकर ग्रामीणों को नशा प्रवृति के नुकसान व इसकी दलदल से निकलने बारे जागरूक करें।
ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं की कमेटी होगी गठित :
उपायुक्त ने कहा कि नशा मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए महिलाओं को इस मुहिम से जोड़ा जाएगा। इसके लिए प्रत्येक गांव में महिलाओं की कमेटी गठित की जाएगी। कमेटी में केवल महिला सदस्य ही शामिल होंगी। कमेटी महिला सदस्य गांव में उन घरों के परिवारों को जागरूक करेंगी, जिस परिवार का कोई सदस्य नशे का शिकार है, जिसके कारण पूरा परिवार परेशान है और दिक्कतों का सामना कर रहा है। ऐसे परिवारों को महिलाएं जागरूक करेंगी और नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करेंगी। इसके अलावा आंगनवाड़ी वर्कर का भी सहयोग लिया जाएगा, जो गांव में लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगी।
अध्यापक व स्काउट गाइड बसों में यात्रियों को देंगे नशा न करने का संदेश :
उपायुक्त ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान में मुख्याध्यापकों व स्काउट गाइड को भी जोड़ा गया है। इनका कार्य बसों में यात्रियों को नशा के दुष्प्रभावों व इसकी लत से बाहर निकलने के लिए जागरूक करना है। प्रत्येक दिन प्रशासन द्वारा अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में आज स्कूलों व महाविद्यालयों प्रिंसिपल, मुख्यध्यपकों व स्काउट गाइड द्वारा हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रियों को नशे से परिवार, समाज व देश पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाया गया है। इसी प्रकार सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को नशा न करने के लिए जागरुक किया जा रहा है।
नशा मुक्त अभियान में लिया जाएगा सभी का सहयोग :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि नशा को जड़मूल से खत्म करने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। इसलिए अभियान के साथ सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि अभियान में जिला के सभी सरपंचों, नंबरदारों, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं व युवा क्लबों को जोड़ा जा रहा है। इस मुहिम में समाज के प्रत्येक वर्ग का सहयोग लिया जा रहा है।
50 बिस्तर वाले सैंटर के लिए सरकार को भेजा प्रस्ताव :
उपायुक्त ने बताया कि नशा छुड़वाने के उद्देश्य से दो सैंटर शुरु किए गए हैं। इनमें एक सैंटर में नशा के बारे में जागरूक किया जाता है। एक सैंटर में नशा ग्रस्त लोगों को नशा छुड़वाने के साथ उन्हें नशा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में एक 50 बिस्तर का सैंटर बनाने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है, ताकि उसमें ड्रग्स ग्रसित लोगों का इलाज करवाया जा सके।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-28 16:24:522020-08-28 16:24:55जिला को नशा मुक्त करने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध : उपायुक्त
कोरोना के नए केस मिले, प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि वीरवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।
नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में एमसी मार्केट रिटेल सब्जी मंडी नजदीक कंठ सेवा समिति (01666-220613), डीसी कॉलोनी न्यासा कॉसमेटिक वाली गली (01666-247300), शांति नगर गली नंबर 4 यूनियन बैंक वाली गली अरोड़ा डिपार्टमेंटल स्टोर के सामने (01666-246001), केलनियां रोड़ नजदीक खाटू श्याम मंदिर एचपी गैस एजेंसी गौदाम के सामने (94671-33344), न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नजदीक डीएवी स्कूल बरनाला रोड़ (01666-247300), फुटेला कॉटन फैक्ट्री सुखिजा पैट्रोल पंप से आगे रानियां चुंगी रानियां रोड़ (01666-240555), खंड सिरसा के गांव वैदवाला फौजियों वाली गली (98965-29131), रानियां के वार्ड नंबर 5 व 6 (94164-91123), खंड रानियां के गांव चक्कां वार्ड नंबर 13 (सरपंच 94666-97053 / ग्राम सचिव 94164-02692), गांव भड़ोलांवाली भड़ोलांवाली ढाणी (सरपंच 98129-80002 / ग्राम सचिव 80592-63700), गांव भून्ना वार्ड नंबर 4 (सरपंच 94161-85471 / ग्राम सचिव 94164-02692), गांव ढाणी प्रताप सिंह वार्ड नंबर 4 (सरपंच 94660-50413 / ग्राम सचिव 97291-23057), खंड नाथूसरी चौपटा के गांव गुडियाखेड़ा के वार्ड नंबर 7 (सरपंच 94681-02400 / ग्राम सचिव 94669-13008), खंड ऐलनाबाद के गांव धर्मपूरा (सरपंच 94162-78350 / ग्राम सचिव 94672-96467), मंडी डबवाली में जवाहर कॉलोनी गली नंबर 4 (01668-223719) व मंडी कालांवाली के वार्ड नंबर 7 रेलवे स्टेशन रोड़ (01696-222014) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-28 16:23:522020-08-28 16:23:55अध्यापक व स्काउट टीमों ने बस स्टैंड पर यात्रियों को दिया नशा मुक्ति का संदेश
यात्रियों को करवाया नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत, पंपलेट भी बांटे
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार को हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रियों को शिक्षा विभाग, स्काउट, एनसीसी व रैडक्रॉस की टीमों ने संदेश दिया। इन टीमों में लगभग 80 अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमें शामिल रही। इनमें जिला एसोसिएशन भारत स्काउट एवं गाइड सिरसा के स्काउट मास्टर, स्काउट रोवर भी शामिल थे। जिला उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण व डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह के दिशा निर्देश में जिला में नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है।
नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को जिला स्काउट इंचार्ज सुखदेव सिंह ढिल्लो व उनकी टीम ने शुक्रवार को हरियाणा रोडवेज की बसों में जिला के सिरसा, ओढां, डबवाली, रानियां, नाथूसरी चौपटा, बड़ागुढा, कालांवाली, जीवन नगर व डिंग बस स्टेंड पर यात्रियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया और दूसरों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करने का आह्वïान किया। इन टीमों ने बस स्टैंड पर आने-जाने वाली सभी बसों में यात्रियों को नशा न करने का संदेश दिया और पंपलेट भी बांटे।
उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार व सेवा भाव से युवाओं को भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा देशभर में नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई है, यह अभियान 31 मार्च 2021 तक चलेगा। अभियान के तहत देश में नशे से प्रभावित 272 जिले चुने गए हैं, इनमें हरियाणा के 10 जिलों को शामिल किया गया है, जिसमें जिला सिरसा भी शामिल है। उन्होंने यात्रियों से कहा कि समाज में नशे की बढ़ती प्रवृति आज बेहद चिंता का विषय है। नशे का जड़ मूल से समाप्त करने के लिए हमें अपनी मानसिकता के साथ-साथ सकारात्मक दृष्टिï को अपनाते हुए समाज हित में जिला प्रशासन का सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए लोगों को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृति आज गंभीर विषय है और हमें भावी पीढ़ी को नशे के जाल से बचाने के लिए आज ही संभलना होगा, क्योंकि नशा मुक्त युवा ही स्वस्थ राष्टï्र के निर्माण में अपना योगदान दे सकता है।
स्थानीय बस स्टैंड सिरसा पर डीओसी गाइड ऊषा गुप्ता, बीओसी पवन कुमार, सुशील पूरी, जीसी सर्वजीत कौर, निधी, ज्वाइंट सैक्रेट्री अजय सिंह भाटी, अनिल सिंगला, बिजेंद्र सिंह ने लोगों को नशा मुक्ति का संदेश दिया।
नशा त्याग कर देश हित में सकारात्मक योगदान दें युवा : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य देश को नशा मुक्त बनाना है ताकि हर नागरिक स्वस्थ रहते हुए देशहित में अपना सकारात्मक योगदान दें। जिला सिरसा में इस अभियान के तहत विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत करवाया जा रहा है। इस अभियान में जिला प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक, धार्मिक व स्वयं सेवी संस्थाओं का योगदान भी बेहद जरुरी है। इस पुण्ति कार्य में हर जिलावासी अपना अमूल्य योगदान दें क्योंकि नशा एक ऐसा जहर है जिससे एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि पूरा परिवार तबाह हो जाता है। इस मुहिम में महिलाएं व युवा भी आगे आएं और घर-घर जाकर जिला को नशा मुक्त बनाने की अलख जगाएं। उन्होंने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य नशे के दुष्प्रभावों के प्रति युवा पीढ़ी को जागरूक करते हुए, नशे की लत के शिकार लोगों को नशा मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि यदि आपके आस पड़ोस में कोई भी व्यक्ति नशे की बिक्री करता है तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन के हैल्पलाइन नंबर 88140-11620, 88140-11626 व 88140-11675 अथवा जिला प्रशासन के नंबर 01666-248890 पर दें। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-28 15:57:172020-08-28 15:57:20अध्यापक व स्काउट टीमों ने बस स्टैंड पर यात्रियों को दिया नशा मुक्ति का संदेश
सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि वीरवार को सिरसा में 44 नये कोरोना मामले आए हैं। जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 1209 हो गई है, इनमें से 757 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 440 मामले एक्टिव हैं। जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण से 12 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 40251 लोगों की सैंपलिंग की गई है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-27 17:05:572020-08-27 17:05:59वीरवार को आए कोरोना के 44 मामले
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने नशा मुक्त अभियान को लेकर सभी खंडों के खंड एवं बाल विकास अधिकारियों की बैठक ली। बैठक का आयोजन गत दिनों नशा मुक्त अभियान को लेकर उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण द्वारा दिए गए निर्देशानुसार के तहत किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दर्शना ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के उद्ïेश्य से गांव में महिलाओं की कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी में 11 महिला सदस्य होंगी, इनमें महिला सरपंच, पंच, आंगनवाड़ी वर्कर, हेल्पर, गांव स्तरीय कमेटी की महिला प्रधान, गांव की गणमान्य महिला, आशा वर्कर शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये कमेटियां गांव में लोगों विशेषकर युवाओं को नशा के दुष्प्रभाव बारे जागरूक करते हुए नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करेंगी। उन्होंने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने ब्लॉक में कमेटी के लिए महिला सदस्यों को चिन्हित करें, ताकि जल्द से जल्द कमेटी का गठन किया जा सके। जितनी जल्दी कमेटियों का गठन होगा, उतनी तत्परता के साथ ही अभियान की मजबूती की दिशा में आगे बढा जाएगा।
उन्होंने बताया कि कमेटी सदस्य गांव के उन घरों में विशेष रूप से जाएंगी, जो नशे की वजह से या तबाह हो गए हैं या तबाह होने की कगार पर हैं। कमेटी सदस्य इन घरों के सदस्यों को नशा के दुष्प्रभावों व इससे निकलने बारे जागरूक करेंगी। उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक गांव में कमेटी नशा मुक्ति अभियान के लिए कार्य करेंगी। सीडीपीओ व सुपरवाईजर अपने अपने क्षेत्रों के गांवों में समय समय पर दौरा कर लोगों को स्वयं भी जागरूक करेंगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि नशा धीरे धीरे दीमक की तरह समाज को खोखला बना देता है, क्योंकि नशे एक व्यक्ति ही प्रभावित नहीं होता बल्कि पूरा परिवार ही नशे से बर्बाद हो जाता है। नशे से जिला को मुक्त बनाने में हर वर्ग के लोगों का एकजुटता से अपना योगदान देना होगा, विशेषकर महिला इस मुहिम में अहम भूमिका निभा सकती है। क्योंकि इतिहास गवाह है कि जब जब देश या समाज में कोई संकट आया है तो महिलाओं ने उससे निपटने में अपना संपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को डराने धमकाने की अपेक्षा उनसे निरंतर संवाद करें और उसकी बातों को समझते हुए साकारात्मक ढंग से उनकी समस्याओं का समाधान करें। इसके अलावा बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संस्कारी ज्ञान भी दें और उनकों नशे के दुस्प्रभावों के बारे में बताएं और उज्जवल भविष्य बनाने के लिए प्रेरित करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-27 16:57:362020-08-27 16:57:39ग्रामीणों को नशा के प्रति जागरूक करेंगी महिलाएं, गांव स्तर पर किया जाएगा महिला कमेटियों का गठन : डा. दर्शना सिंह
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि कोरोना प्रभावित क्षेत्र में निर्धारित अवधि में संक्रमण का कोई नया मामला सामने न आने पर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है। जिला में एक साथ 8 प्रभावित क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से मुक्त हुए हैं। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र के साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन से मुक्त किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि कंटेनमेंट जोन से मुक्त हुए क्षेत्र में अभी ऐहतियात के तौर पर मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार अब प्रभावित क्षेत्र की में कोई भी नया कोरोना संक्रमण का केस न आने की स्थिति में कंटेनमेंट जोन की अवधि को 28 दिनों की बजाय 14 दिन कर दिया गया है।
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि हुडा के सैक्टर-19, बरनाला रोड स्थित रामकालोनी गली नम्बर-1, अतिरिक्त मंडी सिरसा मेन गली, डी ब्लॉक सीएमके कॉलेज वाली गली, वार्ड नम्बर-6 कोर्ट कालोनी, बरनाला रोड स्थित अग्रवाल कालोनी मेन गली व खैरपुर जांडी वाली गली क्षेत्र को कंटनेमेंट जोन से मुक्त किया गया है। इनके साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी 14 दिनों तक एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-27 16:41:272020-08-27 16:41:30एक साथ आठ क्षेत्रों को किया गया कंटेनमेंट जोन से मुक्त : उपायुक्त